WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

Well structured WBBSE 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद can serve as a valuable review tool before exams.

औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रान्ति के चिह्न कब दिखाई देने लगे थे ?
(a) 1750-1870 ई० में
(b) 1830-1870 ई०
(c) 1870-1890 ई० में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) 1750-1870 ई० में

प्रश्न 2.
“दास कैपिटल” पुस्तक का प्रकाशन कब हुआ –
(a) 1867
(b) 1860
(c) 1890
(d) 1850
उत्तर :
(a) 1867

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 3.
औद्योगिक क्रान्ति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
(a) बिंटन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) आस्ट्रिया
उत्तर :
(a) बिंटेन

प्रश्न 4.
किस देश को ‘विश्व की उद्योगशाला” कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैण्ड
(c) इटली
(d) जर्मनी
उत्तर :
(b) इंग्लैण्ड

प्रश्न 5.
औद्योगिक क्रान्ति शब्द का उपयोग किस अंग्रेजी इतिहासकार ने पहले किया?
(a) दांते
(b) अर्नाल्ड टॉयनबी
(c) हेगल
(d) मार्क्स
उत्तर :
(b) अर्नाल्ड टॉयनबी

प्रश्न 6.
मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ कब प्रकाशित हुई थी?
(a) 1804 ई०
(b) 1815 ई०
(c) 1848 ई०
(d) 1867 ई०
उत्तर :
(d) 1867 ई०

प्रश्न 7.
बेल्जियम में रेल निर्माण का कार्य कब प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1834
(b) 1830
(c) 1820
(d) 1815
उत्तर :
(a) 1834

प्रश्न 8.
समस्त बेल्जियम में रेल लाइन कब स्थापित हो गई –
(a) 1844
(b) 1820
(c) 1822
(c) 1819
उत्तर :
(a) 1844

प्रश्न 9.
इंग्लैण्ड के औद्योगिक क्रान्ति को कितने भागों में विभाजित किया जाता है ?
(a) दो भागों में
(b) तीन भागों में
(c) चार भागों में
(d) पाँच भागों में
उत्तर :
(a) दो भागों में

प्रश्न 10.
घेराबन्दी प्रथा किस महादेश में हुई थी ?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) यूरोप
उत्तर :
(d) यूरोप

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 11.
बेल्जियम कब यूरोफ्ट का प्रमुख औद्योगिक देश बन गया।
(a) 1870
(b) 1860
(c) 1855
(d) 1865
उत्तर :
(a) 1870

प्रश्न 12.
सर्वप्रथम राष्ट्रीय बैंक की स्थापना कहां हुई ?
(a) बेल्जियम में
(b) फ्रांस में
(c) इंग्लैण्ड में
(d) जर्मनी में
उत्तर :
(b) फ़ांस में

प्रश्न 13.
बुनाई मशीन का आविष्कार किसने किया ?
(a) जेनी
(b) जेम्स हारग्रीब्ज
(c) आर्कराइट
(d) हिटने
उत्तर :
(b) जेम्स हारग्रीब्ज

प्रश्न 14.
औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम संगठित हुई –
(a) फ्रांस में
(b) इंगलैण्ड में
(c) जर्मनी में
(d) रूस में
उत्तर :
(b) इंगलैण्ड में

प्रश्न 15.
बुर्जुआ वर्ग ज्यादा कहाँ रहते हैं ?
(a) ग्राम में
(b) जंगल में
(c) शहरों में
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(c) शहरों में

प्रश्न 16.
मार्क्सवाद के जन्मदाता कौन थे ?
(a) एंजिल्स और मार्क्स
(b) हेगेल
(c) टॉयनबी
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर :
(a) एंजिल्स और मार्क्स

प्रश्न 17.
पावरलूम मशीन का आविष्कार किसने किया था ?
(a) जॉन के
(b) जेम्स हार ग्रीब्स
(c) सैम्युअल
(d) एडमंड कार्टराइट
उत्तर :
(d) एडमंड कार्टराइट

प्रश्न 18.
इंग्लैण्ड में औद्योगिक कान्ति किसके समय हुई थी ?
(a) जार्ज तृतीय
(b) एलिजाबेथ
(c) टियून एलिजाबेथ
(d) मेरी
उत्तर :
(a) जार्ज तृतीय

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 19.
रेलगाड़ी का पहला इंजन कब बना ?
(a) 1789 A.D
(b) 1809 A.D
(c) 1814 A.D
(d) 1830 A.D
उत्तर :
(c) 1814 A.D

प्रश्न 20.
त्रिटेन में पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
(a) 1789 A.D
(b) 1809 A.D
(c) 1815 A.D
(d) 1830 A.D
उत्तर :
(d) 1830 A.D

प्रश्न 21.
कार्ल मार्क्स ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ?
(a) उदारवाद
(b) समाजवाद
(c) मार्क्सवाद
(d) फासिज्मवाद
उत्तर :
(c) मार्क्सवाद

प्रश्न 22.
स्वेज नहर का निर्माण किसने किया ?
(a) फर्डिनेण्ड लेस्सैप
(b) रॉबर्ट कुल्टन
(c) सिरिअस
(d) इयूक ऑफ बिजवादर
उत्तर :
(d) ड्यक ऑफ ब्रिजवाटर

प्रश्न 23.
विद्युतीय टेलीग्राफ यंत्र का आविष्कार कब हुआ था ?
(a) 1800 A.D
(b) 1804 A.D
(c) 1815 A.D
(d) 1837 A.D
उत्तर :
(d) 1837 A.D

प्रश्न 24.
“दास कैपिटल” नामक ग्रन्य के लेखक कौन थे –
(a) मावर्स
(b) रूसो
(c) लुई ब्ला
(d) सेण्ट साइमन
उत्तर :
(a) मार्क्स

प्रश्न 25.
1870 ई० में किन देशों को छोड़कर सारा यूरोप कृषि प्रधान हो गया था –
(a) इग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनो
(d) सभी तीनों
उत्तर :
(a) इंग्लैण्ड

प्रश्न 26.
जॉर्ज स्टीफेन्सन ने अपने प्रसिद्ध भाप इंजन रॉकेट का आविष्कार कब किया –
(a) 1830
(b) 1835
(c) 1833
(d) 1836
उत्तर :
(a) 1830

प्रश्न 27.
पुरानी, धीमी, महैंगी और अविश्वस्त डाक व्यवस्था को किसने बद्ल डाला-
(a) रोलेंड हिल
(b) जॉर्ज स्टीफेन्सन
(c) टलफोर्ड
(d) मैंक स्डम
उत्तर :
(a) रोलैंड हिल

प्रश्न 28.
रूसी कान्ति कब हुई थी ?
(a) 1815 ई०
(b) 1830 ई。
(c) 1840 ई。
(d) 1917 ई०
उत्तर :
(d) 1917 ई०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 29.
भारत में पहली ट्रेन कब चली थी ?
(a) 1853 ई०
(b) 1867 ई०
(c) 1894 ई。
(d) 1917 ई०
उत्तर :
(a) 1853 ई०

प्रश्न 30.
यातायात में जलमार्ग और रेलमार्ग का विकास किस देश में सबसे पहले हुआ-
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) जर्मनी
उत्तर :
(a) इंग्लैण्ड

प्रश्न 31.
अंतर्राष्ट्रीय डाक संघ की स्थापना कब हुई –
(a) 1874
(b) 1880
(c) 1890
(d) 1900
उत्तर :
(a) 1874

प्रश्न 32.
सड़क निर्माण प्रणाली का आविष्कार किसने किया ?
(a) मैकडम
(b) टेलफ़ेड एवं मैकाइड
(c) विण्डले
(d) स्टीफेन्सन
उत्तर :
(b) टेलफेड एव मैकाइड

प्रश्न 33.
पहला वाष्प इंजन किसने बनाया –
(a) टॉमस न्युकॉम ने
(b) जॉन के ने
(c) माइटले ने
(d) जेम्सवाद ने
उत्तर :
(d) जेम्सबाट ने

प्रश्न 34.
जर्मनी और आस्टिया-हंगली के मध्य एक गुप्त संधि कब हुई ?
(a) 1879
(b) 1870
(c) 1890
(d) 1900
उत्तर :
(a) 1879

प्रश्न 35.
डाक टिकट का प्रयोग कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1840
(b) 1860
(c) 1850
(d) 1855
उत्तर :
(a) 1840

प्रश्न 36.
1830 ई० के सुधारवादी आंदोलन में किस वर्ग ने भाग लिया –
(a) पूँजीपतियों ने
(b) मजदूरों ने
(c) विचारकों ने
(d) सैनिकों ने
उत्तर :
(b) मजदूरों ने

प्रश्न 37.
‘आर्गोनाइ़र ऑफ लेबर’ नामक पुस्तक की रचना किसने की?
(a) लुई ब्ला
(b) मार्क्स
(c) सेण्ट साइमन
(d) रूसो
उत्तर :
(a) लुई ब्ला

प्रश्न 38.
औद्योगिक क्रांति कब हुई थी –
(a) 16 वीं सदी में
(b) 17 वीं सदी में
(c) 18 वौं सदी में
(d) 19 वी सदी में
उत्तर :
(c) 18 वौं सदी में

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 39.
वाष्प इंजन का आविष्कार हुआ –
(a) 1684 ई. में
(b) 1685 ई. में
(c) 1886 ईं में
(d) 1888 ई. में
उत्तर :
(d) 1888 ई. में

प्रश्न 40.
लौह गलाने की भड्डी का आविष्कार हुआ
(a) 1760 ई. मे
(b) 1762 ई, में
(c) 1765 ई, में
(d) 1770 ई, में
उत्तर :
(a) 1760 ई. में

प्रश्न 41.
विद्युत शक्ति का आविष्कार किया –
(a) आर्कराइट ने
(b) आइजक न्यूटन ने
(c) माइकेल फैराडे ने
(d) जेम्सवाट ने
उत्तर :
(c) माइकेल फैराडे ने

प्रश्न 42.
जर्मनी में औद्योगिक क्रांति का विकास हुआ-
(a) 1840 ई के बाद
(b) 1855 ई, के बाद
(c) 1865 ई. के बाद
(d) 1870 ई. के बाद
उत्तर :
(d) 1870 ई. के बाद

प्रश्न 43.
फ्रांस में औद्योगिक क्रांति से प्रगति हुई –
(a) 1818 ई. के बाद
(b) 1820 ई. के बाद
(c) 1845 ई. के बाद
(d) 1848 ई. के बाद
उत्तर :
(d) 1848 ई. के बाद

प्रश्न 44.
औय्योगिक क्रांति का प्रभाव सबसे अधिक पड़ा –
(a) एशिया में
(b) अफ्रोका में
(c) यूरोप में
(d) आस्ट्रेलिया में
उत्तर :
(c) यूरोप में

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 45.
कार्ल मार्क्स एक सुप्रसिद्ध दार्शानिक थे –
(a) रूस के
(b) अमेरिका के
(c) ब्रिटेन के
(d) जर्मनी के
उत्तर :
(d) जर्मनी के

प्रश्न 46.
एशिया में सबसे पहले उपनिवेश बनाया –
(a) पुर्तगाल ने
(b) फ्रांस ने
(c) ब्रिटेन ने
(d) रूस ने
उत्तर :
(a) पुर्तगाल ने

प्रश्न 47.
प्रथम विश्वयुद्ध का प्रमुख कारण था –
(a) धर्म
(b) आजादी
(c) गुलामी
(d) साम्माज्यवाद
उत्तर :
(d) साम्राज्यवाद

प्रश्न 48.
फ्रेडरिक एंगेल्स का जन्म हुआ –
(a) 1812 ई. में
(b) 1815 ई, में
(c) 1818 ई. में
(d) 1820 ई. में
उत्तर :
(d) 1820 ई. में

प्रश्न 49.
कार्ल मार्क्स तथा फ्रेडरिक एंगेल्स मिले थे –
(a) 1844 ई, में
(b) 1843 ई. में
(c) 1845 ई. में
(d) 1846 ई. में
उत्तर :
(b) 1843 ई. में

प्रश्न 50.
औद्योगिक क्रांति के कारणों से समाज कितनी श्रेणियों में बँट गया –
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
उत्तर :
(c) 2

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 51.
कार्ल मार्क्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ बनाया गया –
(a) 1860 ई. में
(b) 1862 ई. में
(c) 1864 ई. में
(d) 1865 ई. में
उत्तर :
(c) 1864 ई. में

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. क्रान्ति का अर्थ _________ से है।
उत्तर : अकस्मात् परिवर्तन।

2. औद्योगिक क्रान्ति का सम्बन्ध _________से था।
उत्तर : मानव शिल्प ज्ञान।

3. _________ने वस्त्र उद्योग में क्रान्ति ला दिया।
उत्तर : उद्योगों।

4. _________में लोहे का पहला पुल और_________ में लोहे का पहला जहाज बना।
उत्तर : हडसन नदी, 1838 ई०।

5. जर्मनी में _________के बाद _________तीव्रता आई।
उत्तर : 1870 ई० के एकीकरण, औद्योगिक क्षेत्र में।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

6. मार्क्स का सिद्धान्त _________पर आधारित है।
उत्तर : वैज्ञानिक समाजवाद।

7. _________और _________के बीच प्रथम विश्वयुद्ध लड़ा गया।
उत्तर : सर्विया, आस्ट्रिया, हंगरी।

8. _________ने ‘औद्योगिक क्रांति’ शब्द को लोकप्रिय बनाया।
उत्तर : अर्नाल्ड टोयनबी।

9. इंगलैण्ड का _________मौसम कपड़ा उद्योग का सहायक था।
उत्तर : नम।

10. हरग्रीब्स ने _________का आविष्कार किया।
उत्तर : स्पिनिंग जेनी।

11. कोयला एवं चूना-पत्थर जलाकर लोहा गलाने की पद्धति का आविष्कार ने _________किया।
उत्तर : अबाहम उर्बि।

12. डेविड सेफ्टीलैम्प का व्यवहार _________में होता था।
उत्तर : खनन-उद्योग।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

13. _________के शासन में फ्रांस में वास्तविक औद्योगिक क्रांति की सूचना हुई।
उत्तर : लुई फिलीप।

14. 1870 ई. के बाद आल्सास-लोरेन अंचल की खनिज सम्पदा _________औद्योगिक विकास में सहायता करती है।
उत्तर : जर्मनी के।

15. रूस के औद्योगिक विकास में के शासनकाल में_________ तेजी आई।
उत्तर : अलेक्जेण्डर द्वितीय।

16. औद्योगिक विकास से निर्मित सभ्यता_________ सभ्यता के नाम से परिचित है।
उत्तर : उद्योग-आधरित।

17. _________के उद्भव के कारण औद्योगिक क्षेत्र में श्रम विभाजन नीति लागू हुई।
उत्तर : फैक्ट्री प्रथा।

18. _________में पूँजी विनियोग के माध्यम से पूंजीपति वर्ग मुनाफा पहाड़ बनाता है।
उत्तर : उद्योगों।

19. _________की मांगें ‘जनगण का सनद’ नाम से परिचित है।
उत्तर : चार्टिस्ट आन्दोलन।

20. ‘क्रिटिक ऑफ पॉलिटिकल इकोनोमी’ पुस्तक की रचना _________ने की।
उत्तर : कार्ल मार्क्स।

21._________ ने ‘साम्राज्यवाद : एक समीक्षा’ ग्रन्य की रचना की।
उत्तर : हब्सन।

22. इंगलैण्ड का श्रेष्ठ उपनिवेश_________ था।
उत्तर : भारत।

23. _________ने अफ्रीका के ट्यूनिसिया में उपनिवेश स्थापित (1881 ई.) किया।
उत्तर : फ्रांस।

24. _________ई. के बाद उपनिवेश दखल को लेकर नव्य साम्राज्यवाद शुरु हुआ।
उत्तर : 1870

25. नानकिंग संधि ( 1842 ई) के पहले विदेशी व्यापारी चीन के एकमात्र बन्दरगाह _________से व्यापार कर सकते थे।
उत्तर : कैण्टन।

26. नानकिंग समझौते द्वारा चीन_________ बन्दरगाह खोल देने को बाध्य हुआ।
उत्तर : 5

27. तियेनसिन समझौते द्वारा चीन और भी _________ बन्दरगाह खोलने के लिये बाध्य हुआ।
उत्तर : 11

28. _________ को अन्धेरा महादेश कहा जाता था।
उत्तर : अफ्रीका।

29. अल्जीरिया _________ का उपनिवेश था।
उत्तर : फ्रांस।

30. अफ्रीका का _________ बेल्जियम का उपनिवेश था।
उत्तर : कांगो।

31. पुर्तगाल ने_________ दखल करके इसका नाम ‘पोर्तुगीज पश्चिम अफ्रीका’ रखा।
उत्तर : अंगोला।

32. पुर्तगाल _________ दखल करके इसका नाम ‘पोर्तुगीज़ पूर्व अफ्रीका’ रखा।
उत्तर : मोजम्बिक।

33. पलासी के युद्ध में अंग्रेज सेनापति _________ था।
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव।

34. अंग्रेज कम्पनी ने बंगाल, _________ बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त की।
उत्तर : 1765 ई. में।

35. द्विशक्ति समझौता (1879 ई.) जर्मनी एवं _________ के बीच हुआ।
उत्तर : ऑस्ट्रिया।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

36. 1894 में _________ एवं रूस के बीच मैत्री समझौता हुआ।
उत्तर : फ्रांस।

37. 1904 ई._________ एवं इंगलैण्ड के बीच मैत्री समझौता हुआ।
उत्तर : फ्रांस।

38. प्रथम विश्वयुद्ध का प्रत्यक्ष कारण _________ था।
उत्तर : सेराजेवो हत्याकाण्ड।

39. पहली रेललाइन 1830 ई. में मैनचेस्टर से _________ तक बैठायी गयी थी।
उत्तर : लिबरपुल।

40. जेम्सवाट ने _________ में वाष्प-इंजन का आविष्कार किया था।
उत्तर : 1769 ई.।

41. _________ मानवता के इतिहास में एक अकल्पनीय घटना है।
उत्तर : औद्योगिक क्रांति।

42. प्रथम लोकोमोटिव कारखाना 1823 ई. में _________ में स्थापित हुआ।
उत्तर : न्यूकैसल।

43. हरंग्रिब्स ने 1767 ई. में _________ नामक यंत्र का आविष्कार किया।
उत्तर : स्पिनिंग जेनी।

44. टेलफोर्ड एवं _________ ने पक्की सड़क बनाने की विधि का आविष्कार किया था।
उत्तर : मैकाइड।

45. _________ ने फ्लाइंग शटल नामक मशीन का आविष्कार किया।
उत्तर : जॉन के.।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. इतिहासकार हेज, हैजेन आदि ने ‘औद्योगिक क्रांति’ शब्द के बदले शब्द के ‘औद्योगिक विवर्तन’ व्यवहार के पक्षपाती थे।
उत्तर : True

2. इंगलैण्ड के टूटे समुद्रतट पर बन्दरगाह निर्मित नहीं हुआ था, इसी से समुद्री पथ से परिवहन में समस्या पैदा हुई।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

3. मैथ्यू बोल्टेन नामक एक व्यक्ति जार्ज स्टीफेन्सन के वाष्प रेल इंजन का निर्माण करके बिक्री किया करता था।
उत्तर : False

4. बैंक ओं फ्रांस का पुनर्गठन फ्रांसीसी सम्राट नेपोलियन तृतीय ने किया।
उत्तर : True

5. 1834 ई. में सर्वप्रथम 18 जर्मन राज्यों को लेकर ‘कनफेडरेशन ऑफ राइन’ की स्थापना हुई।
उत्तर : False

6. बिस्मार्क कार्टेल ट्रस्ट कम्बाइन आदि संगठन की मदद से जर्मनी में वृहत उद्योगों का प्रसार हुआ।
उत्तर : True

7. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप पूंजीपति श्रेणी एवं श्रमिक श्रेणी के बीच अर्थनैतिक संतुलन स्थापित हुआ।
उत्तर : False

8. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप यूरोप का व्यापार-मूलधन उद्योग-मूलधन में बदल गया।
उत्तर : True

9. इंगलैण्ड में श्रमिक आन्दोलन के पक्ष में हयूग दल था।
उत्तर : False

10. चार्टिस्ट आंदोलन में अर्थनैतिक संतुलन की मांग की गयी।
उत्तर : False

11. 1875 ई. में जर्मन सोशल डमोक्रैटिक पार्टी की स्थापना हुई।
उत्तर : True

12. न्यू लैनार्क शहर में एक आदर्श समाजतांत्रिक औद्योगिक कारखाने की स्थापना शार्ल फूरियर ने की।
उत्तर : False

13. आधुनिक समाजतंत्र की प्रथम वैज्ञानिक व्याख्या कार्ल मार्क्स एवं फ्रेडरिक एगेल्स रचित कम्युनिस्ट मेनीफेस्टो में मिलती है।
उत्तर : True

14. कार्ल मार्क्स ‘कम्युनिज्म’. या साम्यवाद शब्द के बदले ‘सोशलिज्म’ या समाजतंत्र शब्द व्यवहार करते थे।
उत्तर : False

15. कार्ल मार्क्स ने श्रेणीहीन समाज प्रतिष्ठा की बात कही है जहाँ व्यक्तिगत सम्पत्ति या आर्थिक विषमता जैसा कुछ नहीं रहेगा।
उत्तर : True

16. हब्सन एवं लेनिन ने आधुनिक साम्राज्यवाद या उपनिवेशवाद की सामाजिक व्याख्या दी है।
उत्तर : False

17. लेनिन की राय में पूंजीवादी अर्थनीति की अन्तिम परिणति युद्ध है।
उत्तर : True

18. डेनियल हेडरिक ने कहा है कि अन्तिम चरण में स्वेज नहर के खनन, टेलीग्राफ एवं रेलपथ के म्रसार ने उपनिवेश स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
उत्तर : True

19. 1895 ई. में अफ्रीका का एकमात्र स्वाधीन देश यूथोपिया एवं लाइबेरिया था।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

20. 19 वी सदी के प्रथम चरण में ही यूरोप के विभिन्न देश अफ्रीका महादेश के साथ परिचित हो गये थे।
उत्तर : False

21. बेल्जियम के राजा द्वितीय लिओपोल्ड ने अफ्रीका के बारे में परिचित कराने में उल्लेखनीय भूमिका निभई।
उत्तर : True

22. स्वेज नहर अंचल में 1876 ई. में इंग-फ्रांसिसी युग्म कन्डोभिनियन गठित हुआ।
उत्तर : True

23. फ्रांस दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न क्षेत्रों को एक करके 1910 ई. में ‘यूनियन ऑफ साउथ अफ्रीका’ गठित किया।
उत्तर : False

24. प्राय: 1985 ई. में अफ्रीका के आबिसिनिया, लिबिया एवं ट्रान्सवाल प्रजातंत्र स्वाधीन थे, शेष अफ्रीका यूरोपीय देशों के दखल में था।
उत्तर : True

25. भारत में उद्योग-धंधे नष्ट होने पर भारत निर्यातक देश से आयातक देश में बदल गया।
उत्तर : True

26. इंगलैण्ड, रूस एवं जर्मनी में त्रिशक्ति गुट बना था।
उत्तर : False

27. सेराजेवो हत्याकाण्ड की घटना को लेकर ऑस्ट्रिया ने सर्विया की राजधानी बेलग्रेड पर आक्रमण (28 जुलाई, 1914 ई.) किया।
उत्तर : True

28. कारखाने के मालिक औरतों और बच्चों को काम पर नहीं रखते थे।
उत्तर : False

29. औद्योगिक क्रांति के कारण पुराने उद्योग का स्थान नये उद्योगों ने ले लिया।
उत्तर : True

30. औद्योगिक क्रांति के अन्तर्गत मशीनों के क्षेत्र में बहुत से आविष्कार हुए।
उत्तर : True

31. मशीनों के आ जाने से उद्योगों में मंदी छा गयी।
उत्तर : False

32. दैनिक जीवनोपयोगी आविष्कारों से इंगलेण्ड ने औद्योगिक क्रांति को गौरवान्वित किया।
उत्तर : True

33. इंगलैण्ड 1850 ई. तक विश्व के कारखाने, भट्ठियाँ, बैंक तथा मालवाही गढ़ मान लिया गया था।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

34. औद्योगिक क्रांति के द्वितीयार्द्ध में दैनिक जीवन के उपयोगी सामानों के उद्योग निर्मित होने लगे थे।
उत्तर : True

35. अन्य यूरोपीय देशों में एक साथ औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हुई।
उत्तर : False

36. यूरोप में औद्योगिक कांति ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक जीवनचर्या में अभूतपूर्व बदलाव लाया।
उत्तर : True

37. कपड़ा उद्योग से लेकर विभिन्न कल-कारखाने ब्रिटेन में निर्मित हुए।
उत्तर : True

38. सबसे पहले फ्रांस में औद्योगिक क्रांति हुई।
उत्तर : False

39. वाष्प इंजन का आविष्कार जेम्स वाट ने किया था।
उत्तर : False

40. औद्योगिक क्रांति के पश्चात् का इतिहास साम्नाज्यवाद एवं समाजवाद के विकास का इतिहास है।
उत्तर : True

41. उपनिवेश बनाने की होड़ में सभी यूरोपीय देश एक साथ थे।
उत्तर : True

42. विभिन्न देशों के आपसी संघर्ष के कारण ही प्रथम विश्वयुद्ध आरंभ हुआ था।
उत्तर : True

43. उपनिवेशों का निर्माण दोस्ती की वजह से हुई थी।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

44. अंग्रेज सबसे पहले भारत में आये।
उत्तर : False

45. एशिया, अमेरिका एवं अफ्रीका में उपनिवेश बने।
उत्तर : True

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) औद्योगिक क्रांति की सूचना (1) फ्रांस
(B) पेरियर ब्रदर्स (2) इंगलैण्ड
(C) जोल्वेरिन (3) रूस
(D) भूमिदास प्रथा (4) जर्मनी

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) औद्योगिक क्रांति की सूचना (2) इंगलैण्ड
(B) पेरियर ब्रदर्स (3) रूस
(C) जोल्वेरिन (4) जर्मनी
(D) भूमिदास प्रथा (1) फ्रांस

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जॉन के (1) मिऊल
(B) हरग्रीब्स (2) वाटर फ्रेम
(C) आर्कराइट (3) स्पिनिंग जेनी
(D) क्रम्पटन (4) फ्लाइंग शटल

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जॉन के (4) फ्लाइंग शटल
(B) हरग्रीब्स (3) स्पिनिंग जेनी
(C) आर्कराइट (2) वाटर फ्रेम
(D) क्रम्पटन (1) मिऊल

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) कार्टराइट (1) ब्लास्ट फर्नेस
(B) जेम्स वाट (2) वाष्प शक्ति
(C) जार्ज स्टीफेन्सन (3) पावर लूम
(D) जॉन स्मिटन (4) वाष्पचालित रेलइंजन

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) कार्टराइट (3) पावर लूम
(B) जेम्स वाट (2) वाष्प शक्ति
(C) जार्ज स्टीफेन्सन (4) वाष्पचालित रेलइंजन
(D) जॉन स्मिटन (1) ब्लास्ट फर्नेस

प्रश्न 4.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) हम्फ्रेडेवि (1) पीच का रास्ता
(B) टेलफोर्ड एवं मैकाउम (2) जिन कपड़ा बनाने की कारीगरी
(C) फुल्टन (3) सेफ्टी लैंप
(D) ली व्हीटन (4) वाष्प जहाज

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) हम्फ्रेडेवि (3) सेफ्टी लैंप
(B) टेलफोर्ड एवं मैकाउम (1) पीच का रास्ता
(C) फुल्टन (4) वाष्प जहाज
(D) ली व्हीटन (2) जिन कपड़ा बनाने की कारीगरी

प्रश्न 5.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) क्लेदि मोबिलिए (1) चीन
(B) चार्टिस्ट आन्दोलन (2) रूस
(C) इक्कीस सूत्री मांगें (3) फ्रांस
(D) भूमिदासों की मुक्ति (4) इंगलैण्ड

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) क्लेदि मोबिलिए (3) फ्रांस
(B) चार्टिस्ट आन्दोलन (4) इंगलैण्ड
(C) इक्कीस सूत्री मांगें (1) चीन
(D) भूमिदासों की मुक्ति (2) रूस

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 6.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) लुडाइट दंगा (1) इंगलैण्ड
(B) राष्ट्रीय कर्मशाला (2) अमेरिका
(C) मुक्तद्वार नीति (3) फ्रांस
(D) कांगों फ्री स्टेट (4) बेल्जियम

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) लुडाइट दंगा (1) इंगलैण्ड
(B) राष्ट्रीय कर्मशाला (3) फ्रांस
(C) मुक्तद्वार नीति (2) अमेरिका
(D) कांगों फ्री स्टेट (4) बेल्जियम

प्रश्न 7.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) पिटरलू हत्याकाण्ड (1) फ्रांस
(B) खूनी मई सप्ताह (2) ऑस्ट्रया
(C) सेराजेवो हत्याकाण्ड (3) भारत
(D) दीवानी प्राप्त (4) इंगलेण्ड

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) पिटरलू हत्याकाण्ड (4) इंगलेण्ड
(B) खूनी मई सप्ताह (1) फ्रांस
(C) सेराजेवो हत्याकाण्ड (2) ऑस्ट्रया
(D) दीवानी प्राप्त (3) भारत

प्रश्न 8.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) इंगलैण्ड के श्रमिक नेता (1) फर्डिनान्ड लैसेल
(B) जर्मनी के श्रमिक नेता (2) ओ ब्लायेन
(C) चार्टिस्ट आन्दोलन के नेता (3) नेड लूड
(D) अमेरिकी विदेश सचिव (4) सर जॉन हे

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) इंगलैण्ड के श्रमिक नेता (3) नेड लूड
(B) जर्मनी के श्रमिक नेता (1) फर्डिनान्ड लैसेल
(C) चार्टिस्ट आन्दोलन के नेता (2) ओ ब्लायेन
(D) अमेरिकी विदेश सचिव (4) सर जॉन हे

प्रश्न 9.

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(A) कांगो की खोज (1) रबार्ट बेन
(B) सेराजेवो हत्याकाण्ड (2) कार्ल मर्क्स
(C) वैज्ञानिक समाजविद् (3) नेवेरिलो प्रिन्सेष
(D) आदि समाजविद् (4) र्टेनली

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(A) कांगो की खोज (4) र्टेनली
(B) सेराजेवो हत्याकाण्ड (3) नेवेरिलो प्रिन्सेष
(C) वैज्ञानिक समाजविद् (2) कार्ल मर्क्स
(D) आदि समाजविद् (1) रबार्ट बेन

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 10.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1757 ई. (1) बवसर का युद्ध
(B) 1764 ई. (2) बंगाल के 76 का मतांतर
(C) 1765 ई. (3) पलासी का युद्ध
(D) 1770 ई. (4) बंगाल की दीवानी प्राप्ति

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1757 ई. (3) पलासी का युद्ध
(B) 1764 ई. (1) बवसर का युद्ध
(C) 1765 ई. (4) बंगाल की दीवानी प्राप्ति
(D) 1770 ई. (2) बंगाल के 76 का मतांतर

प्रश्न 11.

स्तम्भ ‘क’ स्ता्भ ‘ख’
(A) 1832 ई (1) प्यूर लों
(B) 1833 ई (2) प्रथम फैक्ट्री कानून
(C) 1834 ई (3) इंगलैण्ड का सुधार कानून
(D) 1838 ई (4) जनगण का सनद प्रचार

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्ता्भ ‘ख’
(A) 1832 ई (3) इंगलैण्ड का सुधार कानून
(B) 1833 ई (2) प्रथम फैक्ट्री कानून
(C) 1834 ई (1) प्यूर लों
(D) 1838 ई (4) जनगण का सनद प्रचार

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 4 औद्योगिक क्रांति, उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद

प्रश्न 12.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1839 ई. (1) द्वितीय इंग-चीन युद्ध
(B) 1842 ई. (2) इंगलैण्ड में मताधिकार कानून
(C) 1856 ई. (3) प्रथम इंग-धीन युद्ध
(D) 1867 ई. (4) इंगलेण्ड में खनिज कानून

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1839 ई. (3) प्रथम इंग-धीन युद्ध
(B) 1842 ई. (4) इंगलेण्ड में खनिज कानून
(C) 1856 ई. (1) द्वितीय इंग-चीन युद्ध
(D) 1867 ई. (2) इंगलैण्ड में मताधिकार कानून

 

Leave a Comment