WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

Well structured WBBSE 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल can serve as a valuable review tool before exams.

वायुमण्डल Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
घूमकेतु जलकर राख बन जाती है निम्नलिखित स्तर में :
(a) आयनमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) बहिर्मण्डल
उत्तर :
(a) आयनमण्डल

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न2.
पृथ्वी का सर्वाधिक विनाशकारी चक्रवात टारनेडो को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इस नाम से जाना जाता है :
(a) साइक्लोन
(b) द्विस्टर
(c) टाइफून
(d) हरीकेन
उत्तर :
(b) टिवस्टर

प्रश्न 3.
हेट्रोस्फीयर की सबसे ऊपरी सतह है –
(क) आणविक हाइड्रोजन स्तर
(ख) हीलियम स्तर
(ग) परमाणविक आव्सीजन स्तर
(घ) आणविक नाइट्रोजन स्तर
उत्तर :
(क) आणविक हाइड्रोजन स्तर

प्रश्न 4.
जिस यंत्र से वायु की आर्द्रता मापी जाती है –
(क) थर्मामीटर
(ख) बैरोमीटर
(ग) हाइग्रोमीटर
(घ) अनीमोमीटर
उत्तर :
(ग) हाइग्रोमीटर

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 5.
‘जेट स्ट्रीम’ दिखाई देती है :
(a) क्षोम मण्डल में
(b) समताप मण्डल में
(c) मध्य मण्डल में
(d) अयन मण्डल में
उत्तर :
(a) क्षोम मण्डल में।

प्रश्न 6.
पृथ्वी का एल्बिडो का इकाई का प्रतिशत है :
(a) 32 %
(b) 34 %
(c) 34 %
(d) 38 %
उत्तर :
(c) 34 %

प्रश्न 7.
ऋतु परिवर्तन देखने में नहीं मिलता है :
(a) उष्णकटिबन्धीय मानसूनी जलवायु में
(b) भूमध्य रेखीय जलवायु में
(c) उष्ण मरूस्थलीय जलवायु में
(d) चीन तुल्य जलवायु में
उत्तर :
(c) उष्ण मरूस्थलीय जलवायु में।

प्रश्न 8.
समुद्र तल पर वायुमण्डीय दाब हैं :
(a) 1013.14 Mb
(b) 1013.25 Mb
(c) 1024.56 Mb
(d) 996.04 Mb
उत्तर :
(b) 1013.25 Mb

प्रश्न 9.
भूमध्य सागरीय क्षेत्र में शीत कालीन वर्षा होती है :
(a) व्यापारिक पवन से
(b) पछुवा पवन से
(c) ध्रुवीय पवन से
(d) स्थानीय पवन से
उत्तर :
(b) पछुवा पवन से।

प्रश्न 10.
वायु के उत्तरी गोलार्द्ध में दायीं ओर एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में बाई ओर मुड़ने के कारण हैं :
(a) बायज बैलट का नियम
(b) फार्टिन्स नियम
(c) फेरल का नियम
(d) कोरियालिस निमय
उत्तर :
(c) फेरल का नियम।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 11.
एलनिनो (EI NINO) पाया जाता है :
(a) अफ्रीका के पश्चिमी घाट में
(b) पेरू एवं इक्वेडोर के पश्चिमी तट में
(c) मडागास्कर के तट में
(d) आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट में
उत्तर :
(b) पेरू एवं इक्वेडोर के पश्चिमी तट में।

प्रश्न 12.
रेडियोधर्मी अपशिष्ट का उदाहरण है :
(a) कृषिगत अपशिष्ट
(b) CFC
(c) थोरियम
(d) जैविक अपशिष्ट
उत्तर :
(c) थोरियम।

प्रश्न 13.
वायु का अवतलन देखने को मिलता है :
(a) विभुवतरेखीय निम्न वायुदाब क्षेत्र में
(b) उपोष्ण उच्च वायुदाब क्षेत्र में
(c) आर्कटिक निम्न वायुदाब क्षेत्र में
(d) अण्टार्कटिक निम्न वायुदाब क्षेत्र में
उत्तर :
(b) उपोष्ण उच्च वायुदाब क्षेत्र में।

प्रश्न 14.
मौसमी घटनाएँ घटित होती हैं :
(a) क्षोभ मण्डल में
(b) समताप मण्डल में
(c) मध्य मण्डल में
(d) ओजोन मण्डल में
उत्तर :
(a) क्षोभ मण्डल में।

प्रश्न 15.
वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा है :
(a) 78.1%
(b) 78.9%
(c) 20.99%
(d) 23.2.1%
उत्तर :
(c) 20.99%

प्रश्न 16.
पूर्वी भारत का एक वृष्टिछाया प्रदेश है :
(a) देहरादून
(b) गोवा
(c) मौसिनराम
(d) शिलांग
उत्तर :
(d) शिलांग।

प्रश्न 17.
नमी की मात्रा सर्वाधिक रहती है :
(a) क्षोभमण्डल में
(b) समताप मण्डल में
(c) मध्यमण्डल में
(d) अयनमण्डल में
उत्तर :
(a) क्षोभमण्डल में

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 18.
जापान सागर के उष्णा चक्रवात को कहते हैं :
(a) टाइफून
(b) हरिकेन
(c) फॉन
(d) टारनेडो
उत्तर :
(a) टाइफृन

प्रश्न 19.
ग्लोबल वार्मिग (Global Warming) के लिए उत्तरदायी ग्रीन हाउस गैस है :
(a) CFC
(b) CO2
(c) CH4
(d) NO2
उत्तर :
(b) CO2

प्रश्न 20.
फ्रांस की रोन घाटी में प्रवाहित होने वाली स्थानीय पवन है :
(a) फॉन
(b) चिनूक
(c) मिस्टूल
(d) बोरा
उत्तर :
(c) मिस्ट्रल।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 21.
एक हरित गृह गैस है :
(a) CO2
(b) O2
(c) H2O
(d) N2
उत्तर :
(a) CO2

प्रश्न 22.
कौन प्राकृतिक सौर आवरण है :
(a) हीलियम
(b) ओजोन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन पटल
उत्तर :
(b) ओजोन।

प्रश्न 23.
किस जलवायु क्षेत्र में तापमान की विविधता नहीं पायी जाती है ?
(a) भूमध्यरेखीय
(b) भूमध्यसागरीय
(c) टुण्ड्रा
(d) मरुस्थलीय
उत्तर :
(a) भूमध्यरेखीय।

प्रश्न 24.
सामयिक पवने हैं :
(a) दो
(b) चार
(c) सात
(d) पाँच प्रकार के
उत्तर :
(d) पाँच प्रकार के।

प्रश्न 25.
आल्पस पर्वत के उतरी ढाल पर नीचे उतरती हवा को कहते हैं।
(a) फोन
(b) रवार्मसिन
(c) बोरा
(d) चिनूक
उत्तर :
(a) फोन (Fohn)

प्रश्न 26.
जेट स्ट्रीम का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(a) ए०जी० टान्सले
(b) एम०टी० यीन
(c) सी०जी० रॉसबी
(d) टी० पी० नन
उत्तर :
(c) सी०जी० रॉंसबी।

प्रश्न 27.
मानचित्र पर समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाने वाली कल्पित रेखा को कहते हैं :
(a) समभार
(b) समताप
(c) समवर्षा
(d) समोच रेखा
उत्तर :
(a) समभार।

प्रश्न 28.
पछुआ हवाएँ प्रवाहित होती हैं-
(a) उपोष्ण क्षेत्र की ओर
(b) ध्रुवीय क्षेत्र कि ओर
(c) भूमध्यरेखीय क्षेत्र की ओर
(d) उपध्रुवीय क्षेत्र की ओ
उत्तर :
(d) उपधुवीय क्षेत्र की और

प्रश्न 29.
निम्नलिखित में से कन हवाओं की दिशा ऋतु परिवर्तन के साथ बदल जाती है-
(a) स्थानीय हवाओं की
(b) स्थायी हवाओं की
(c) मानसूनी हवाओं की
(d) उपरोक्त सभी की
उत्तर :
(c) मानसूनी हवाओं की

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 30.
चक्रवात में वायु के चलने की दिशा उतरी गोलार्द्व में होती है :
(a) घड़ी की सुई की दिशा में
(b) घड़ी को सुई की शिरिर दिश में
(c) उत्तरी दिशा में
(d) दक्षिणी दिशा में
उत्तर :
(a) घड़ी की सुई की दिशा में।

प्रश्न 31.
40° दक्षिणी अक्षांश पर चलने वाली पछुवा पवन को क्या कहा जाता है ?
(a) भयंकर पचासा
(b) घीखता साठा
(c) काल वैशाखी
(d) गरजती घालीसा
उत्तर :
(d) गरजती चालीसा

प्रश्न 32.
एनाबेटिक वायु (Anabatic Wind) भी कहते हैं ?
(a) पर्वतीय समीर को
(b) घाटी समीर को
(c) समुद्री समीर को
(c) स्थलीय समीर को
उत्तर :
(b) घाटी समीर को।

प्रश्न 33.
CO2 का वायुमण्डलीय वाष्प में घुलकर वर्षा के रूप में गिरने को कहा जाता है :
(a) खूनी वर्षा
(b) आग्र वर्षा
(c) अम्ल वर्षा
(d) ओला वृष्टि
उत्तर :
(c) अम्ल वर्षा।

प्रश्न 34.
वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस का परिमाण है :
(a) 99 %
(b) 78.4 %
(c) 0.03 %
(d) 20.99 %
उत्तर :
(b) 78.4 %

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 35.
क्षोभमण्डल एवं समतापमण्डल के बीच परत पायी जाती है :
(a) समताप सीमा
(b) ओजोनमण्डल
(c) क्षोभ सीमा
(d) अयनमण्डल
उत्तर :
(c) क्षोभ सीमा।

प्रश्न 36.
वायुमण्डल का प्रमुख संघटन नहीं है :
(a) गैस
(b) जलवाष्प
(c) धूलकण
(d) अक्षांश
उत्तर :
(d) अक्षांश।

प्रश्न 37.
उत्तर ध्रुवीय प्रकाश और दक्षिण धवरीय प्रकाश पूँज वायुमण्डल की परत में पायी जाती है :
(a) अयनमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) वाह्य मण्डल
उत्तर :
(a) अयनमण्डल।

प्रश्न 38.
रासायनिक संघटन की दृष्टि से वायुमण्डल को मुख्य रूप से निम्न भागों में बाँटा गया है :
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
उत्तर :
(c) दो।

प्रश्न 39.
मौसम, जलवायु तथा अन्य प्राकृतिक परिवर्तनों की दृष्टि से परत बहुत ही महत्वपूर्ण है :
(a) क्षोभपरत
(d) समताप परत
(c) आयनपरत
(d) मध्यपरत
उत्तर :
(a) क्षोभपरत।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 40.
विषुवत रेखा पर क्षोभमण्डल की ऊँचाई पायी जाती है।
(a) 8 कि०मी०
(b) 12 कि० मी०
(c) 18 कि०मी०
(d) 10 कि०मी०
उत्तर :
(c) 18 कि०मी०।

प्रश्न 41.
वायुमण्डल के निचली परतों के अध्ययन को कहते हैं :
(a) वायु विज्ञान
(b) जन्तु विज्ञान
(c) पाराबैगनी किरण
(d) ऋतु विज्ञान
उत्तर :
(d) ॠतु विज्ञान।

प्रश्न 42.
जीवनदायिनी गैस कहा जाता है :
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) नियान
उत्तर :
(a) ऑक्सीजन।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 43.
वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा कुल आयतन का परिमाण है :
(a) 90%
(b) 4-5%
(c) 10-15%
(d) 50%
उत्तर :
(b) 4-5%

प्रश्न 44.
व्रायुमण्डल में कार्बन डाइ-आक्साइड की मात्रा है :
(a) 0.01%
(b) 20.99%
(c) 0.03%
(d) 0.005%
उत्तर :
(c) 0.03%

प्रश्न 45.
ओजनमण्डल को अधिक क्षति होने का प्रमुख कारण है :
(a) CFC
(b) O2
(c) N2
(d) Ar
उत्तर :
(a) CFC

प्रश्न 46.
किस गैस के कारण पराबैंगनी किरणों (Ultra Violet Rays) से जीवों की रक्षा होती है ?
(a) हीलियम
(b) आर्गन
(c) ओजोन
(d) नियोन
उत्तर :
(c) ओजोन।

प्रश्न 47.
सूर्य तल का औसत तापमान है :
(a) 5700° K
(b) 1.5 करोड़ डिग्री
(c) 2000° C
(d) 6000° C
उत्तर :
(d) 6000° C

प्रश्न 48.
किस मण्डल की सहायता से बेतार का तार संचार व्यवस्था संभव हो सकती है ?
(a) क्षोभ मण्डल
(b) ओजन मण्डल
(c) अयन मण्डल
(d) समताप मण्डल
उत्तर :
(c) अयन मण्डल।

प्रश्न 49.
तापमान मापने वाले यंत्र का नाम है :
(a) बैरोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) रेंजगेज
(d) हाइयोमीटर
उत्तर :
(b) थर्मामीटर।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 50.
पृथ्वी को प्राप्त होने वाली सौर्यिक उर्जा को कहते हैं :
(a) सूर्याताप
(b) प्रकाश-पुंज
(c) अपसौर
(d) उपसौर
उत्तर :
(a) सूर्यांताप।

प्रश्न 51.
पृथ्वी सौर्धिक उर्जा का कितना प्रतिशत भाग प्राप्त करती है :
(a) 16%
(b) 34%
(c) 51%
(d) 14%
उत्तर :
(c) 51%

प्रश्न 52.
पृथ्वी के ताप कटिबन्ध को निम्न भागों में बाँटा गया है :
(a) चार
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन
उत्तर :
(d) तीन।

प्रश्न 53.
वायुमण्डल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेण्टीमीटर पर कैलोरी उष्मा प्राप्त होती है :
(a) 1.96
(b) 1.94
(c) 1.90
(d) 1.92
उत्तर :
(b) 1.94

प्रश्न 54.
गैसीय अथवा तरल पदार्थ के एक भाग से दूसरे भाग की ओर उसके तत्वों द्वारा उष्मा के संचा को कहते हैं :
(a) संचालन
(b) अभिवहन
(c) विकिरण
(d) संवहन
उत्तर :
(d) संवहन।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 55.
मानचित्र पर समान ताप वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को कहते हैं :
(a) समताप रेखा
(b) समभार रेखा
(c) समवृद्धि रेखा
(d) समोच्व रेखा
उत्तर :
(a) समताप रेखा।

प्रश्न 56.
23° से 66° 30‘ अक्षांशों के बीच प्रत्येक गोलार्द्ध में स्थित ताप कटिबन्ध है :
(a) उष्ण ताप कटिबन्ध
(b) शीतोष्ण ताप कटिबन्ध
(c) शीत ताप कटिबन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) शीतोष्ण ताप कटिबन्ध।

प्रश्न 57.
जिस तापमान पर पानी जमने लगता है उसे कहते हैं :
(a) हिमांक
(b) उबालांक
(c) गलांक
(d) मध्यांक
उत्तर :
(a) हिमांक।

प्रश्न 58.
सेण्टीग्रेड धर्मामीटर का अविष्कार किया था :
(a) जे. सिक्स
(b) टोरीसीली
(c) एण्डर्स सेल्सियस
(d) रियूमर
उत्तर :
(c) एण्डर्स सेल्सियस।

प्रश्न 59.
सिक्स का अधिकतम एवं न्यूनतम थर्मामीटर का अविष्कार किया था :
(a) जे० सिक्स
(b) एम० सिक्स
(c) एस० सिक्स
(d) जेड सिकस
उत्तर :
(a) जे० सिक्स।

प्रश्न 60.
फारनेहाइट थर्मामीटर पर हिमांक तथा क्वथनांक के बीच अन्तर होता है :
(a) 32°
(c) 212°
(c) 180°
(d) 100°
उत्तर :
(c) 180°

प्रश्न 61.
पृथ्वी के उच्चतम वार्षिक तापक्रम वाले स्थानों को मिलाते हुए जो समताप रेखा खींची गयी है उसे कहते हैं :
(a) शीत प्रेरित रेखा
(b) तापीय भूमध्य रेखा
(c) समताप रेखा
(d) समदाब रेखा
उत्तर :
(b) तापीय भूमध्य रेखा।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 62.
दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के अन्तर को कहते हैं :
(a) वार्षिक तापान्तर
(b) मासिक तापान्तर
(c) दैनिक तापान्तर
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(c) दैनिक तापान्तर।

प्रश्न 63.
भूमध्य रेखा पर समुद्री जल का वार्षिक औसत तापमान होता है :
(a) 23°C
(b) 14°C
(c) 35°C
(d) 26°C
उत्तर :
(d) 26°C

प्रश्न 64.
निम्नलिखित में वह कौन-सा तत्व है जो किसी स्थान की तापमान को प्रभावित नहीं करता है :
(a) अक्षांश
(b) समुद्र तल की दूरी
(c) समुद्र की गहराई
(c) वनस्पति
उत्तर :
(c) समुद्र की गहराई।

प्रश्न 65.
सूर्याताप का कितना प्रतिशत उर्जा परावर्तित होकर अन्तरिक्ष में विलीन हो जाता है :
(a) 35%
(b) 14%
(c) 51%
(d) 65%
उत्तर :
(a) 35%

प्रश्न 66.
शीत प्रदेशों में फूल तथा सब्जी आदि उगाने के लिए बनाये जाने वाले घर कहलाता है :
(a) मिन हाउस या शीशे का घर
(b) लकड़ी का घर
(c) इैट का घर
(d) बांस का घर
उत्तर :
(a) ग्रीन हाउस या शीशे का घर।

प्रश्न 67.
अल-नीनों की शुरूआत होनेवाली महासागर है :
(a) अन्ध महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) पूर्वी प्रशांत महासागर
(d) लाल सागर
उत्तर :
(c) पूर्वी प्रशांत महासागर।

प्रश्न 68.
पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचाने के लिए विश्वव्यापी सम्मेलन का आयोजन होनेवाला वर्ष था :
(a) 1997 ई०
(b) 1987 ई०
(c) 1985 ई०
(d) 1992 ई०
उत्तर :
(a) 1997 ई०।

प्रश्न 69.
वायुदाब मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
(a) सिस्मोग्राफ
(b) बैरोमीटर
(c) हाइमोमीटर
(d) थर्मामीटर
उत्तर :
(b) बैरोमीटर।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 70.
वायुदाव को प्रभावित करने वाले सबसे प्रमुख कारक हैं :
(a) समुद्र
(b) बादल
(c) जलवाष्ष
(d) वर्षा
उत्तर :
(c) जलवाष्म।

प्रश्न 71.
शांत पेटी या डोलड्रम किन अक्षांशों के बीच स्थित है ?
(a) 10°NS से 20°NS
(b) 0° से 5°NS
(c) 15°NS से 20°NS
(d) 30°NS से 35°NS
उत्तर :
(b) 0° से 5°NS

प्रश्न 72.
समुद्र तल पर औसत वायु दाब कितना सेण्टीमीटर माना जाता है ?
(a) 1013.25 से॰मी०
(b) 1034 से॰मी०
(c) 76 से॰मी०
(d) 29.92 से॰मी०
उत्तर :
(c) 76 से॰मी०

प्रश्न 73.
अश्व अक्षांश (Horse Latitude) किन दो अक्षांशों के बीच पाया जाता है ?
(a) 0° से 10° उ०/द०
(b) 60° से 65°उ०/द०
(c) 30° से 35° उ०/द०
(d) 40° से 50° उ०/द०
उत्तर :
(c) 30° से 35° उ०/द०

प्रश्न 74.
40° दक्षिणी अक्षांश पर चलने वाली पछुवा पवन को क्या कहा जाता है ?
(a) भयकर पचासा (Furious Fifties)
(b) चीखता साठा (Shrieking Sixties)
(c) काल वैशाखी (Norwester)
(d) गरजती चालीसा (Roaring Forties)
उत्तर :
(d) गरजती चालीसा (Roaring Forties)

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 75.
ग्लोब पर वायुदाब की कुल पेटियाँ पायी जाती है :
(a) सात
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन
उत्तर :
(a) सात।

प्रश्न 76.
बहादुर पछुवा (Brave Westerlies) पवन है :
(a) अप्रचलित पवन
(b) प्रचलित पवन
(c) मानसूनी पवन
(d) स्थानीय पवन
उत्तर :
(b) प्रचलित पवन।

प्रश्न 77.
आस्ट्रेलिया में चलने वाली स्थानीय ठण्डी पवन का नाम है :
(a) बोरा
(b) सिरोक्को
(c) विलि-विलि
(d) हबूल
उत्तर :
(c) विलि-विलि।

प्रश्न 78.
किस स्थानीय पवन को डॉक्टर वायु (Doctor Wind) कहा जाता है ?
(a) हरमट्टन
(b) सिमूम
(c) फॉन
(d) लू
उत्तर :
(a) हरमट्टन।

प्रश्न 79.
चिनूक (Chinook) किस देश का स्थानीय पवन है ?
(a) संयुक्त रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर :
(b) सयुक्त राज्य अमेरिका।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 80.
‘उत्तरी गोलर्द्ध में हवाएँ दायीं और दक्षिणी गोलार्द्ध में बायीं ओर मुड़ जाती हैं” इस नियम के प्रतिपादक कौन हैं ?
(a) बाइज बैलट
(b) कुम
(c) हैडली
(d) फेरल
उत्तर :
(d) फेरल।

प्रश्न 81.
फॉन (Fohn) कहाँ का स्थानीय पवन है ?
(a) एशिया
(b) अफ़िका
(c) यूरोप
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर :
(c) यूरोप।

प्रश्न 82.
जेट स्ट्रीम (Jet Stream) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया ?
(a) सी॰ जी० रॉसबी
(b) फेरल
(c) हेडली
(d) बाइज बैलेट
उत्तर :
(a) सी० जी० रॉसबी।

प्रश्न 83.
क्षोभमण्डल की ऊपरी परतों में अत्यन्त तीव्र गति से चलने वाली पवन धारा को क्या कहते हैं?
(a) पूर्वी हवा
(b) पहुवा हवा
(c) धुवीय हवा
(d) जेट स्ट्रीम
उत्तर :
(d) जेट स्ट्रीम।

प्रश्न 84.
बालू के कणों से युक्त वर्षा की बूदों को इटली में क्या कहा जाता है ?
(a) डॉक्टर वायु
(b) खूनी वर्षा
(c) आयला
(d) केष डॉक्टर
उत्तर :
(b) खूनी वर्षा।

प्रश्न 85.
किस स्थानीय पवन को हिम भक्षी (Snow eater) कहा जाता है ?
(a) चिनूक
(b) लू
(c) बर्ग
(d) ब्लैकरोलर
उत्तर :
(a) चिनूक।

प्रश्न 86.
एनाबेटिक वायु (Anabatic Wind) भी कहते हैं ?
(a) पर्वत्तीय समीर को
(b) घाटी समीर को
(c) समुद्री समीर को
(c) स्थलीय समीर को
उत्तर :
(b) घाटी समीर को।

प्रश्न 87.
चीन सागर में उत्पन्न होने वाली उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात को क्या कहते हैं ?
(a) टोरनेडो
(b) हरीकेन
(c) चक्रवात
(d) टाइफून
उत्तर :
(d) टाइफून।

प्रश्न 88.
उष्ग कटिबन्धीय चक्रवातों को क्या कहा जाता है ?
(a) तारों का चक्रवात
(b) बादलों का चक्रवात
(c) बक्रवात का आँख
(d) चक्रवात का सागर
उत्तर :
(c) बक्रवात का आँख।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 89.
प्रति-चक्रवात (Anti-Cyclone) के केन्द्र में पाया जाता है :
(a) उच्च दाब
(b) निम्न दाब
(c) मध्य दाब
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) उच्च दाय।

प्रश्न 90.
शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की उत्पत्ति दोनों गोलाद्धों में किन दो अक्षांशों के मध्य होती है ?
(a) 6° से 15°
(b) 35° से 65°
(c) 0° से 5°
(d) 65° से 80°
उत्तर :
(b) 35° से 65°

प्रश्न 91.
युगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट की ओर चलने वाली ठण्डी वायु का नाम है :
(a) मिस्ट्र
(b) नार्दर
(c) बोरा
(d) बाइज
उत्तर :
(c) बोरा।

प्रश्न 92.
उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात के चलने की दिशा होती है :
(a) उत्तर से दबिण को ओर
(b) पशिचम से पूर्व की ओर
(c) दब्बिण से उत्तर की ओर
(d) पूल से पश्चिन की ओर
उत्तर :
(d) पूरब से पश्चिम की ओर।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 93.
ठण्डी स्थानीय हवा मिस्ट्रल किस देश में प्रवाहित होती है ?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) बंगलादेश
(d) ब्राजील
उत्तर :
(a) फ्रांस।

प्रश्न 94.
एनीरायड बैरोमीटर का अविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था ?
(a) लूसियन विडाई
(b) फोर्टिन
(c) ब्यूफोर्ट
(d) इवानगेलिस्टा टोरीसीली
उत्तर :
(a) लूसियन विडाई।

प्रश्न 95.
आर्द्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) हाइमोमीटर
(c) रेनगेंज
(d) थर्मामीटर
उत्तर :
(c) रेनगेंज।

प्रश्न 96.
सापेक्ष आर्द्रता को किसमें व्यक्त किया जाता है ?
(a) ग्राम प्रति घन
(b) ग्राम प्रति कि० प्रा०
(c) ओसांक विन्दु
(d) प्रतिशत
उत्तर :
(d) प्रतिशत।

प्रश्न 97.
सबसे अधिक वर्षा किस बादल से होती है ?
(a) बर्षी मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) पक्षाभ मेघ
(d) स्तरी मेघ
उत्तर :
(a) वर्षी मेघ।

प्रश्न 98.
चार बजे वाली वर्षा (4 O’Clock Rainfall) किस वर्षा को कहा जाता है ?
(a) चक्रवाती वर्षा
(b) संवहनीय वर्षा
(c) पर्वतीय वर्षा
(d) ओला वृष्टि
उत्तर :
(b) संवहनीय वर्षा।

प्रश्न 99.
भारत के पश्चिमी घाट में वृष्टिछाया प्रदेश का नाम क्या है ?
(a) पूना
(b) महाबलेश्वर
(c) गोवा
(d) मुम्बई
उत्तर :
(a) पूना।

प्रश्न 100.
भारत में अधिकतर वर्षा किस प्रकार की होती है ?
(a) संवहनीय वर्षा
(b) पर्वतीय वर्षा
(c) चक्रवातीय वर्षा
(d) वर्षी मेघ
उत्तर :
(b) पर्वतीय वर्षा।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 101.
भूमध्यरेखीय वर्षा वन क्षेत्र पाया जाने वाला सदाबहार वन को ब्राजील के आमेजन घाटी में क्या कहा जाता है ?
(a) सेल्वा
(b) पम्पास
(c) प्रेयरी
(d) वेल्ड
उत्तर :
(a) सेल्वा।

प्रश्न 102.
रूढ़ चिन्ह =Δ किसे प्रर्दशित करता है :
(a) ओला
(b) वृष्टि
(c) हवा
(d) इन्द्रधनुष
उत्तर :
(a) ओला।

प्रश्न 103.
भूमध्य सागरीय जलवायु प्रदेश में वर्षा होती है –
(a) ग्रीष्म ॠतु में
(b) शीत ॠतु में
(c) बसंत ॠतु में
(d) शरद ऋतु में
उत्तर :
(b) शीत ॠतु में।

प्रश्न 104.
AW जलवायु को किस प्रदेश के नाम से जाना जाता है ?
(a) सवाना
(b) स्टेपी
(c) टुड्रा
(d) चीन तुल्य
उत्तर :
(a) सवाना ।

प्रश्न 105.
सालों भर वर्षा किस जलवायु क्षेत्र में होती है ?
(a) भूमध्यसागरीय जलवायु क्षेत्र में
(b) उष्ण मानसूनी जलवायु क्षेत्र में
(c) शुष्क जलवायु क्षेत्र में
(d) भूमध्य रेखीय जलवायु क्षेत्र में
उत्तर :
(d) भूमध्यरेखीय जलवायु क्षेत्र में।

प्रश्न 106.
आर्द्रता कितने प्रकार का होता है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :
(c) तीन।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 107.
जलवाष्प के जल रूप में बदलने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) संघनन
(b) तापमान
(c) पवन
(d) चक्रवात
उत्तर :
(a) संघनन

प्रश्न 108.
जल के जलवाष्प में परिणत होने में लगने वाली ऊर्जा को कहते हैं –
(a) आर्द्रता
(b) गुप्त उर्जा
(c) संघनन
(d) वर्षा
उत्तर :
(b) गुप्त उर्जा।

प्रश्न 109.
जलवायु का कौन-सा घटक निम्न में से नहीं है ?
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) वायुदाब
(d) स्थल
उत्तर :
(d) स्थल।

प्रश्न 110.
जलवायु वर्गीकरण के आधार पर वनस्पति मण्डल को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
उत्तर :
(a) पाँच।

प्रश्न 111.
धरातल एवं जलवायु के बीच जलवाष्प एवं जल के लगातार आदान-प्रदान को क्या कहा जाता है ?
(a) तापीय चक्र
(b) अपरदन चक्र
(c) वायु चक
(d) जलीय चक्र
उत्तर :
(d) जलीय चक्र।

प्रश्न 112.
किस जलवायु वैज्ञानिक ने सबसे पहले विश्व के जलवायु का वर्गीकरण किया था ?
(a) ब्लाडीमीर कोपेन
(b) फेरल
(c) धार्नथ्वेट
(d) कैण्डोलिल
उत्तर :
(a) ब्लाडीमीर कोपेन।

प्रश्न 113.
ग्रीनलैंड किस जलवायु क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
(a) उपधुवीय जलवायु
(c) टुण्डा जलवायु
(d) शुष्क जलवायु
उत्तर :
(c) टुण्ड्रा जलवायु।

प्रश्न 114.
संतृप्त वायु की सापेक्षिक आर्द्रता होती है –
(a) 100%
(b) 50%
(c) 80%
(d) 75%
उत्तर :
(a) 100%

प्रश्न 115.
वायुमण्डल के ऊपरी तह में रहती हैं –
(a) भारी गैसें
(b) जेनान
(c) निष्किय गैसें
(d) हल्की गैसें
उत्तर :
(d) हल्की गैसे

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 116.
सूर्य से आने वाली पराबैगनी विकिरण को अवशोषित करती है –
(a) N2 गैस
(b) CO2 गैस
(c) O3 गैस
(d) धूल कण
उत्तर :
(c) O3 गैस

प्रश्न 117.
बर्हिमण्डल में तापमान पाया जाता है-
(a) 1000°C
(b) 3000°C
(c) 2000°C
(d) 500°C
उत्तर :
(c) 2000°C

प्रश्न 118.
सिक्स थर्मामीटर है-
(a) वायुतापमापी
(b) वायु दाब मापी
(c) वर्षा मापी
(d) इनमें से कुछ भी नहीं
उत्तर :
(a) वायुतापमापी

प्रश्न 119.
समताप रेखायें हैं –
(a) समुद्र तल से समान तापमान को मिलानेवाली रेखा
(b) समुद्री गहराई
(c) तापमान में तोब्रता का लक्षण
(d) तापमान का स्थिरीकरण
उत्तर :
(a) समुद्र तल से समान तापमान को मिलानेवाली रेखा

प्रश्न 120.
क्लोरो-फ्लोरो कार्बन है –
(a) एक ग्रीन हाउस गैस
(b) एक प्रकार का जलवाष्ष
(c) कार्बन का प्रतिशत
(d) एक स्वास्थायवर्धक गैस
उत्तर :
(a) एक ग्रीन हाउस गैस

प्रश्न 121.
एलनीनो है –
(a) समुद्री ऊर्जा
(b) पध्धिमी प्रशान्त महासागर के वायु की गर्मी
(c) मानसूनी वर्षा
(d) वृष्टिछाया
उत्तर :
(b) पथिमी प्रशान्त महासागर के वायु की गर्मी

प्रश्न 122.
जेट स्ट्रीम है –
(a) भारत-तिब्यत सीमा पर चलनेवाली उच्चवायु
(b) एक प्रकार का विमान
(c) एक प्रकार का विमान
(d) एक प्रकार की वर्षा
उत्तर :
(a) भारत-तिब्यत सीमा पर चलनेवाली उच्चवायु

प्रश्न 123.
जलवायु है –
(a) किसी भी स्थान के 12 वर्षो के मौसमी दशा का औसत
(b) वर्षा की स्थिति
(c) तापमान की स्थिति
(d) वायुमण्डलीय दाब की दशा
उत्तर :
(a) किसी भी स्थान के 12 वर्षो के मौसमी दशा का औसत

प्रश्न 124.
वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है –
(a) नाइट्रोजन
(b) आक्सीजन
(c) कार्बन डाई आक्साइड
(d) आर्गन
उत्तर :
(a) नाइट्रोजन

प्रश्न 125.
किस परत में आँधी, तूफान, मेघ आदि क्रियाएं होती हैं ?
(a) परिवर्तन मण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) आयनमण्डल
उत्तर :
(a) परिवर्तन मण्डल

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 126.
किस परत को रक्षा परत कहते हैं ?
(a) आयनमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) ओजोन परत
(d) समतापमण्डल
उत्तर :
(c) ओजोन परत

प्रश्न 127.
शीतोष्ण कटिबंघ की स्थिति है-
(a) विषुवत रेखा से 5° दक्षिण
(b) 23 1/2°  से 66 1/2° उत्तरी अक्षांश
(c) 23 1/2° से 66 1/2° दक्षिणी अक्षांश
(d) 23 1/2° से 66 1/2° त्तरी एवं दक्षिणी अक्षांश
उत्तर :
(d) 23 1/2° से 66 1/2° त्तरी एवं दक्षिणी अक्षांश

प्रश्न 128.
निम्नलिखित में कौन भूमण्डलीय उष्मन का प्रभाव नहीं है ?
(a) हिमनदों का पिघलना
(b) समुद्र सर का बढ़ना
(c) फस्लों का कम-अविक हेमा
(d) उत्पादन में कमी होना
उत्तर :
(d) उत्पादन में कमी होना

प्रश्न 129.
निम्नलिखित में कौन स्थायी पवन है ?
(a) मानसून वायु
(b) पर्वतीय समीर
(c) समुद्री समीर
(d) धुवीय पवन
उत्तर :
(d) धुवीय पवन

प्रश्न 130.
वायुमण्डलमें हल्की गैसों की मात्रा है –
(a) 10 %
(b) 0.1 %
(c) 0.01 %
(d) 1.0 %
उत्तर :
(c) 0.01 %

प्रश्न 131.
वायुमण्डल की सबसे निचली परत है –
(a) समाताप मण्डल
(b) ओजोन मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) आयन मण्डल
उत्तर :
(c) क्षोभ मण्डल

प्रश्न 132.
सूर्य की पराकासनी किरणों को धरातल पर पहुँचने से रोककर रक्षा कवच का काम करता है-
(a) ओजोन मण्डल
(b) मध्य मण्डल
(c) आयन मण्डल
(d) क्षोभ मण्डल
उत्तर :
(a) ओजोन मण्डल

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 133.
सबसे अधिक सूर्याताप प्राप्त होता है-
(a) उपोष्ण मरूस्थलों पर
(b) सागरों पर
(c) धुवीय क्षेतों पर
(d) उपधुवीय क्षेत्रों पर
उत्तर :
(a) उपोष्ण मरूस्थलों पर

प्रश्न 134.
भूमध्य रेखा पर वर्ष भर अधिक गर्मी पड़ने का कारण है-
(a) वर्ष भर सूर्य की लम्बवत् किरणों का बमकना
(b) निम्न धरातल
(c) गर्म महासागरीय धाराओं का चलना
(d) गर्म हवाओं का चलना
उत्तर :
(a) वर्ष भर सूर्य की लम्बवत् किरणों का चमकना

प्रश्न 135.
सामान्य ताप पतन दर है-
(a) 200 मी० की ऊँचाई पर 1ºC
(b) 165 मी० की ऊँचाई पर 1ºC
(c) 100 मी० की ऊँचाई पर 1ºC
(d) 50 मी० की ऊँचाई पर 1ºC
उत्तर :
(b) 165 मी० की ऊँचाई पर 1ºC

प्रश्न 136.
सागर तल पर वायु दबाव इन्च में रहता है –
(a) 29.92 इंच
(b) 76 इंच
(c) 1011.3 इंच
(d) 1013.25 इंच
उत्तर :
(a) 29.92 इंब

प्रश्न 137.
किन्हीं दो स्थानों के बीच वायु दबाव के अन्तर को कहते हैं-
(a) ताप प्रवणता
(b) दाब म्रवणता
(c) ढाल प्रवणता
(d) निम्न वायु दाब
उत्तर :
(b) दाब प्रवणता

प्रश्न 138.
शान्त पेटी या डोलड़म कहते है-
(a) विषुवत रेखीय क्षेत्र को
(b) उपोष्ण क्षेत्र को
(c) उपधुवीय क्षेत्र को
(d) धुवीय क्षेत्र को
उत्तर :
(a) विषुवत रेखीय क्षेत्र को

प्रश्न 139.
घरातल पर चलने वाली हवाओं की दिशा में विचलन का कारण है-
(a) पृथ्वी का परिक्रमण
(b) पृथ्वी का आवर्तन
(c) बन्द्रमा का परिक्रमण
(d) सूर्य की आभासीय गति
उत्तर :
(b) पृथ्वी का आवर्तन

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 140.
ग्रहीय पवन कहते हैं-
(a) मानसूनी हवाओं को
(b) चक्रवातों को
(c) स्थायी हवाओं को
(d) स्थानीय हृवाओं को
उत्तर :
(c) स्थायी हवाओं को

प्रश्न 141.
व्यापारिक हवाएँ वर्षा करती है-
(a) महादेशों के पध्विमी भाग में
(b) महादेशों के पूर्वी भाग में
(c) महादेशों के उत्तरी-पधिमी भाग में
(d) महादेशों के किसी भी भाग में
उत्तर :
(b) महादेशों के पूर्वी भाग में

प्रश्न 142.
जलकणों या हिमकणों के धरातल पर गिरने की क्रिया को कहते है-
(a) वर्षण
(b) वर्षा
(c) ओलावृष्टि
(d) हिमपात
उत्तर :
(c) ओलावृष्टि

प्रश्न 143.
संवाहनीय वर्षा मुख्यरूप से होती है-
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश में
(b) धुवीय प्रदेश में
(c) भूमध्यरेखीय प्रदेश में
(d) आयनवर्ती जलवायु क्षेत्र में
उत्तर :
(c) भूमध्यरेखीय प्रदेश में

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. वायुमण्डल में ऊँचाई के बढ़ने के साथ-साथ उष्णता के वृद्धि को कहा …………. जाता है।
उत्तर : तापमान की विलोमता।

2. किसी स्थान के वर्षा-तापक्रम ग्राफ में यदि तापक्रम रेखा वर्षा के मध्य में नीचे की तरफ हो जाय तो वह स्थान………….. गोलार्द्ध में स्थित है।
उत्तर : उत्तरी।

3. पृथ्वी का ………….बल के प्रभाव से द्वितीयक उच्चज्वार होता है।
उत्तर : द्वितीयक।

4. शीत-ताप नियंत्रक यन्त्र वातावरण में ………….गैस छोड़ता है।
उत्तर : हाइड्रोफ्लोरो कार्बन।

5. ध्रुवीय ज्योति की सृष्टि में ………….होती है।
उत्तर : अयनमण्डल।

6. ………….उष्मा से जलवाष्प संघनन में बदलता है।
उत्तर : गुप्त।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

7. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में होने वाले अन्तर को …………….. कहा जाता है
उत्तर : तापान्तर।

8. सौर विकिरण की ……………..कहा जाता है। जाती है। मात्रा वायुमण्डल द्वारा परावर्तन के रूप में पुनर्विकरित की
उत्तर : 35%

9. समताप मण्डल के ऊपरी अस्थाई सीमा को ……………..कहते हैं।
उत्तर : समताप सीमा (Tropopause).

10. उष्ण एवं आर्द्र तथा शीतल एवं शुष्क वायु राशियों के मिलने से ………………..वर्षा होती है।
उत्तर : चक्रवातीय।

11. पर्वतों के ऊपरी भागों से घाटी की ओर बहने वाली हवा को ………………..कहते हैं।
उत्तर : पर्वतीय हवा।

12. तापमान-वर्षा ग्राफ में यदि किसी स्थान की औसत मासिक तापमान रेखा वर्ष के मध्य में निम्नमुखी है तो वह स्थान ………………..गोलार्द्ध में स्थित होगा।
उत्तर : दक्षिणी।

13. यदि वायु का तापमान बढ़ता है तो उसकी नमी धारण क्षमता भी ………………..है।
उत्तर : बढ़ती।

14. रेफ्रिजरेटर तथा एयरकंडीशनर के उद्योग से ………………..गैस का उत्सर्जन होता है।
उत्तर : क्लोरो-फ्लोरो कार्बन (CFC)

15. सागर तल पर औसत वायु दबाव ………………..मिलीबार रहता है।
उत्तर : 1013.25

16. चक्रवात के केन्द्र को ………………..के नाम से जाना जाता है।
उत्तर : चक्रवात चक्षु।

17. क्षोम मंडल की सबसे ऊपरी सीमा ………………..को के नाम से जानते हैं।
उत्तर : ट्रोपोपाज।

18. स्थलीय समीर और सागरीय समीर ………………..पवन के उदाहरण हैं।
उत्तर : सामयिक।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

19. पृथ्वी के चारों तरफ कई सौ किलोमीटर की मोटाई में व्याप्त गैसीय आवरण को ………………..कहा जाता है।
उत्तर : वायुमण्डल

20. वायुमण्डल में ऑक्सीजन ………………..प्रतिशत है।
उत्तर : 20.99

21. समताप मण्डल की ऊपरी सीमा पर ………………..की संक्रमण पेटी स्थित है।
उत्तर : समताप मंडल सीमा

22. वायुमण्डल के निचले भाग को ………………..कहते हैं।
उत्तर : सम मण्डल

23. क्षोभमण्डल की परत में प्रति 165 मीटर की ऊँचाई पर ………………..तापमान कम हो जाता है।
उत्तर : 1°C

24. सूर्य से निकलने वाली अत्यन्त गर्म किरण को ………………..कहते हैं।
उत्तर : पराबैगनी किरण (Ultraviolet Rays)

25. वायुमण्डल की गैसों में……………….. प्रधान है।
उत्तर : नाइट्रोजन।

26. नीचे से ऊपर जाने पर ताप की कमी की दर को ………………..कहते हैं।
उत्तर : तापमान की लम्बवत् द्वाल या लैप्स रेट (Lapse Rate)

27. वर्ष के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के अन्तर को ………………..कहते हैं।
उत्तर : वार्षिक तापान्तर।

28. विषुवत रेखा और उसके आस-पास सालों भर सूर्य की किरण ………………..पड़ती है।
उत्तर : सीधी या लम्बवत्।

29. ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचने के लिए दिसम्बर 1997 ई० में ………………..में एक विश्वव्यापी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उत्तर : जपान के क्योटो शहर।

30. सूर्यताप एवं भौतिक विकिरण में संतुलन को ही पृथ्वी का ………………..कहा जाता है।
उत्तर : उष्मा बजट।

31. सिक्स के अधिकतम तथा न्यूनतम थर्मामीटर में प्रयोग किए जाने वाले दो द्रव्य पदार्थे ………………..हैं।
उत्तर : पारा तथा अल्कोहल।

32. ऊँचाई के साथ तापमान के बढ़ने को ……… कहते हैं।
उत्तर : तापमान का व्युत्क्रमण या प्रतिलोम अथवा विलोम।

33. विघुवत रेखा से 23 1/2° उत्तर एवं दक्षिण अक्षांशों के बीच ………स्थित है।
उत्तर : उष्ण कटिबन्ध।

34. सूर्य से निकलने वाली सौर उर्जा या उष्मा को ………कहते हैं।
उत्तर : सौर विकिरण (Solar Rodiation)

35. जिस तापमान पर पानी जमने लगता है उसे ………कहते हैं।
उत्तर : हिमांक (Freezing Point) ।

36. सागरतल पर वायुदाब……… होता है।
उत्तर : अधिकतम

37. प्रति इकाई क्षेत्रफल पर वायु के स्तम्भ के ……… कहते हैं।
उत्तर : वायुदाब।

38. वायुमण्डल में ……… की मात्रा बढ़ने पर वायुदाब में कमी आ जाती है।
उत्तर : जलवाष्प और तापमान।

39. सागर तल पर सामान्यत: ………। वायुमण्डलीय दाब वायु भार 1013.25 मिलीबार के 76 से॰मी० बराबर होता है
उत्तर : 76 से॰मी॰।

40. मानचित्र पर समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाने वाली कल्पित रेखा ……… को कहते हैं।
उत्तर : समदाब रेखा (Isobar)।

41. भूमध्य रेखा या विधुवत रेखा पर ……… वायुदाब की पेटी पायी जाती है।
उत्तर : निम्न।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

42. समुद्रतल से हम ज्यों-ज्यों ऊँचाई पर जाते हैं त्यों-त्यों वायुभार ……… जाता है।
उत्तर : घटता।

43. दो स्थानों के बीच वायुदाब के अन्तर को ……… कहते हैं।
उत्तर : दाब-प्रवणता (Pressure Gradient)।

44. ‘ट्रेड’ (Trade) एक जर्मन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ ……… होता है।
उत्तर : निश्चित मार्ग या निर्दिष्ट पथ।

45. पछुवा पवनों का सर्वोत्तम विकास ……… अक्षांशों के बीच होता है।
उत्तर : 40° से 65° दक्षिणी।

46. उत्तरी गोलार्द्ध में धुवीय पवन उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में ……… की ओर प्रवाहित होती है।
उत्तर : दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम।

47. इवानगेलिस्टा टोरीसीली (Evangelesta Torricelli) ने ……… यंत्र की खोज किया था।
उत्तर : पारद वायुदाबमापी (Mercury Barometer)।

48. क्षोभमण्डल की ऊपरी परतों में अत्यंत तीव्र गति से चलने वाली जेट स्ट्रीम (Jet Stream) की दिशा ……… की ओर होती है।
उत्तर : पश्चिम से पूरब।

49. चक्रवात में वायु के चलने की दिशा उत्चरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के …………..दिशा में होती है।
उत्तर : विपरीत (Anti)।

50. 60° दक्षिणी अक्षांश पर चलने वाली बहादुर पछुवा पवन को ………….. कहते हैं।
उत्तर : बीखता साठा (Shreiking Sixties)।

51. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात दोनो गोलार्द्धों में ………….. के मध्य पाए जाते हैं।
उत्तर : 5° से 30° अक्षांशों।

52. शीतोष्ण कटिबन्यकीय चक्रवात ………….. दिशा में प्रवाहित होती है।
उत्तर : पश्चिम से पूरब।

53. पृथ्वी की दैनिक गति के कारण हवाओं की दिशा में ………….. हो जाता है।
उत्तर : विक्षेपण (Deflection) ।

54. समदाब रेखाओं के समानान्तर गतिशील वायु को कहा जाता है।
उत्तर : भू-विक्षेप पवन (Geostrophic Wind)।

55. पर्वत से घाटी की ओर चलने वाली वायु को भी ………….. कहा जाता है।
उत्तर : गुरुत्वाकर्षण या उत्रेक्षक पवन (Gravity or Catabatic Wind)।

56. समुद्र तटों के समीप सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलने वाली हवा को …………..कहते हैं।
उत्तर : जलीय समीर (Sea Breeze)।

57. सहारा मरुस्थल से इटली में प्रवाहित होने वाली स्थानीय गर्म वायु को …………..कहते हैं।
उत्तर : सिरोक्को (Sirocco)।

58. जब समदाब या समभार रेखाएँ दूर-दूर तक खींची होती हैं तो दाब प्रवणता (Pressure Gradient) …………..होता है।
उत्तर : कम।

59. शान्त कटिबन्थ या डोलड्रम में वायु का प्रवाह …………..होता है।
उत्तर : ऊपर की ओर या लम्बवत् (Vertical)।

60. मैक्सिको की खाड़ी में उत्पन्न होने वाली उष्पा कटिबन्धीय चक्रवात को …………..कहते हैं।
उत्तर : टोरनेडो (Tornado)।

61. उष्ण मानसूनी जलवायु क्षेत्र में वर्षा …………..ॠतु में होती है।
उत्तर : म्रीष्म

62. पर्वतों के …………… ढाल पर वर्षा अधिक होती है।
उत्तर : पवना भिमुख।

63. वर्षा मापने वाले बंत्र को …………..कहते हैं।
उत्तर : रेंगेज।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

64. निरपेक्ष आर्द्रता को ग्राम प्रति …………..में व्यक्त किया जाता है।
उत्तर : घन मीटर।

65. गोभी के फूल जैसे दिखने वाला मेघ …………..है।
उत्तर : कपासी।

66. उष्णार्द्र एवं ठंडी वायु के संमिश्रण से उत्पन्न कोहरे को …………… कहते हैं।
उत्तर : अभिवहन कोहरा अथवा सम्पर्कीय कोहरा।

67. वायु के प्रति क्षण बदलने वाली भौतिक दशाओं को …………..कहते हैं।
उत्तर : मौसम।

68. समुद्र के निकट सापेक्ष आर्द्रता …………..पाया जाता है।
उत्तर : अधिक।

69. जिस ताप मान पर वायु संतुप्त हो जाती है उसे …………..कहते हैं।
उत्तर : ओसांक बिंदु (Dew Point)!

70. मौसम मानचित्र पर (ख.ढ़ चिन्ह)………….. का संकेत करता है।
उत्तर : चमक (Lightening)।

71. वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत …………..है।
उत्तर : क्षोभ मण्डल (Troposphere)

72. ओजोन गैस की रचना आक्सीजन के तीन …………..के संयोगों से होती है।
उत्तर : अणुओं

73. …………..परत को पृथ्वी का छाता कहा जाता है।
उत्तर : ओजोन

74. …………. एक प्रकार की ऊर्जा है।
उत्तर : ताप।

75. वायुमण्डल के गर्म होने की विधियाँ हैं।
उत्तर : तीन।

76. सिक्स थर्मामीटर का आकार अंग्रेजी के अक्षर की तरह होता ………….है।
उत्तर : U

77. ………….की विलोमता के लिए साफ आकाश जरूरी है।
उत्तर : तापमान।

78. पर्वतीय वर्षा का दूसरा नाम ………….वर्षा है।
उत्तर : धरातलीय।

79. जिस दिशा से ………….चलती है उसके अनुसार ही पवन का नामकरण होता है।
उत्तर : वायु।

80. बोरा एक ………….हवा है।
उत्तर : स्थानीय ठण्डी।

81. वायुमण्डल में पायी जाने वाली भारी गैसों में सबसे हल्की गैस ………….है।
उत्तर : हाइड्रोजन।

82. ………….गैस सूर्य की गर्म पराकासनी किरणों की गर्मी अवशोषित करती है।
उत्तर : ओजो।

83. वायुमण्डल में ………….की ऊँचाई तक आते-आते ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है।
उत्तर : 120 कि०मी०/ 90 कि०मी०।

84. आयन मण्डल को…………. मण्डल भी कहते हैं।
उत्तर : ताप।

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

85. पृथ्वी के उष्मा बजट का ………….प्रतिशत भाग वाष्पीकरण पर खर्च होता है।
उत्तर : 23/23

86. सूर्याभिताप का ………….भाग ही धरातल पर पहुँच पाता हैं।
उत्तर : 51%

87. सूर्य की किरणों से विमुख पर्वतीय ढाल को ………….कहते हैं।
उत्तर : तापछाया प्रदेश।

88. वायुदाब तथा तापमान में ………….सम्बन्ध है।
उत्तर : विपरीत।

89. दोनो-गोलाद्धो में 30° 35° अक्षांशों को ………….कहते हैं।
उत्तर : अश्च अक्षांश।

90. दोनों ध्रुवों पर…………. भार पाया जाता है।
उत्तर : उच्च।

91. उत्तरी गोलार्द्ध में हवाओं की दिशा में विचलन ………….ओर होती है।
उत्तर : दाएँ।

92. …………. उपोष्ण उच्च वायुदाब से अध्रुवीय निम्न वायुदाब की ओर चलती हैं।
उत्तर : पछुआ।

93. सूर्य के उत्तरायण की स्थिति में वायुदाब पेटियाँ ………….की ओर खिसकती हैं।
उत्तर : उत्तर।

94. चक्रवातों के केन्द्र में ………….भार रहता है।
उत्तर : निम्न।

95. शीत ऋतु में एड्रियाटिक सागर के पूर्वी तट पर चलने वाली स्थानीय हवा को…………. कहते हैं।
उत्तर : बोरा।

96. जलवाष्प की मात्रा स्थिर पर सापेक्षिक आर्द्रता का तापमान के साथ ………….सम्बन्ध है।
उत्तर : विक्षोभ।

97. जलवाष्प का जलकणों एवं हिमकणों में रूपान्तरण …………. कहलाता है।
उत्तर : संघनन।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. फोर्टिन बैरोमीटर द्वारा वायुदाब मापा जाता है।
उत्तर : True

2. ओजोन स्तर को प्राकृतिक सौर पर्दा कहा जाता है।
उत्तर : True

3. सेल्सियस थर्मामीटर में हिमांक तापमान 32° है।
उत्तर : False

4. उष्ग मरूस्थलीय जलवायु प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 75 से. मी. है।
उत्तर : False

5. मिस्ट्रल एक स्थानीय पवन है।
उत्तर : True

6. भूमध्यसागरीय जलवायु क्षेत्र में मीष्मत्रतु आर्द्र होती है।
उत्तर : False

7. मानसूनी जलवायु क्षेत्र में शीत ऋतु आर्द्र होती है।
उत्तर : False

8. कोहरा वृष्टि का रूप नहीं है।
उत्तर : False

9. धरातल से 90 कि॰मी० तक की ऊँचाई का वायुमण्डल विषममण्डल कहलाता है।
उत्तर : False

10. मानसून एक स्थनीय पवन है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

11. मोनाडनाक शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
उत्तर : False

12. मानसून पवन का एक अन्य नाम व्यापारिक पवन है।
उत्तर : False

13. ‘लू’ एक शीतल प्रकार की वायु है।
उत्तर : False

14. प्रतिचक्रवातों में आसमान स्वच्छ एवं बादल रहित दिखाई देता है।
उत्तर : True

15. सामान्यतः प्रति 1000 मीटर अथवा 1 कि०मी० की ऊँचाई पर $6.4^{\circ} \mathrm{C}$ तापमान कम हो जाता है।
उत्तर : True

16. विषम मण्डल वायुमण्डल का निचला भाग है।
उत्तर : False

17. मध्य मण्डल की ऊपरी सीमा को मष्य सीमा (Mesopause) कहा जाता है।
उत्तर : True

18. नवीनतम खोजों के आधार पर वायुमण्डल की अनुमानत: ऊँचाई 32000 कि॰मी॰ तथा इससे भी अधिक आँकी गई है।
उत्तर : True

19. ऊँचाई में वृद्धि के साथ-साथ जलवाष्प की मात्रा में अधिकता पायी जाती है।
उत्तर : False

20. समताप रेखायें कल्पित रेखाएँ होती हैं।
उत्तर : True

21. पार्थिव विकिरण की 51 इकाइयाँ हैं।
उत्तर : True

22. शीत कटिबन्ध दोनों गोलार्दों में 23 1°/2  से 66 1°/2 अक्षांशों के बीच स्थित है।
उत्तर : False

23. एक माह के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के अन्तर को दैनिक तापान्तर कहते हैं।
उत्तर : False

24. अल-नीनो (El-Nino) की घटनाओं के बीच एक विपरीत एव पूरक घटना देखने को मिलती है जिसे ला-नीनो (La-Nino) कहते हैं।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

25. ‘ग्रीन हाउस सम्मेलन’ में म्रीन हाउस प्रभाव (Green House Effects) के लिए आक्सीजन O2 को जिम्मेदार माना गया है।
उत्तर : False

26. वायुदाब और तापमान में घनिष्ठ सम्बन्ध है।
उत्तर : True

27. वायुदाब को प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्व पृथ्वी की दैनिक गति है।
उत्तर : True

28. साधारणंतः 300 मीटर की ऊँचाई पर 34 मिलीबार वायुदाब अधिक हो जाता है।
उत्तर : False

29. फ्लोन के अनुसार डोलड्रम की पेटी में अत्यंत तेज गति से पवन पश्चिम से पूरब की ओर चला करती है।
उत्तर : False

30. सूर्य के उत्तरायण की एवं दक्षिणायन होने के कारण वायुदाब की पेटियाँ क्रमशः उत्तर एवं दक्षिण की ओर स्थानांतरण हो जाता है।
उत्तर : True

31. उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्ध से उपधुवीय निम्न वायुदाब कटिबन्ध की ओर बहने वाली पवन व्यापारिक या वाणिज्य या पूर्वी पवन कहलाती है।
उत्तर : False

32. वायुमण्डलीय दाब में भूमध्य रेखा पर निम्न दाब कटिबन्ध तथा धुवों पर उच्च दाब कटिबन्ध ताप प्रेरित कटिबन्ध (Thermally Induced Belts) हैं।
उत्तर : True

33. एनीरायड बेरोमीटर (Aneroid Barometer) द्रवसहित तथा आकृति में घड़ीनुमा होता है।
उत्तर : False

34. फोर्टिन बैरोमीटर (Fortins Barometer) की खोज फोर्टिन महोदय ने किया था।
उत्तर : True

35. वायुभार को मीटर, कि०मी० की इकाई में दिखाया जाता है।
उत्तर : False

36. अधिक दाब-प्रवणता (Pressure Gradient) में समभार रेखाएँ पास-पास खींची जाती है।
उत्तर : True

37. 50° दक्षिणी अक्षांश के समीप चलने वाली प्रचण्ड पहुवा पवन को गरजने वाली चालीसा (Roaring Forties) कहते हैं।
उत्तर : False

38. समुद्र तटों के समीप रात्रि को स्थल भाग से समुद्रों की ओर चलने वाली हवाओं को स्थलीय समीर (Land Breeze) कहते हैं।
उत्तर : True

39. उत्तरी भारत एवं पाकिस्तान के मैदानी भागों में मई एवं जून में प्रवाहित होने वाली गर्म शुष्क हवा को लू (Loo) कहते हैं।
उत्तर : True

40. चक्रवात की आँख (Eye of Cyclone) में उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात का वायु भार केन्द्र में अधिक होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

41. शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की उत्पत्ति समुद्र एवं स्थल भागों में समान रूप से होती है।
उत्तर : True

42. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात को पश्चिमी द्वीप समूह मे ‘हरीकेन’ (Hurricane) कहते हैं।
उत्तर : True

43. चक्रवात (Cyclone) में वायु की चलने की दिशा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के विपरीत (Anti-clockwise) में होती है।
उत्तर : False

44. सालोंभर एक दिशा में सुनिश्चित पेटियों में प्रवाहित होने वाली पवन को स्थानीय पवन्Local Wind) कहते हैं।
उत्तर : False

45. जेट स्ट्रीम (Jet Sream) की गति 120-150 कि०मी॰ प्रति घण्टा से भी अधिक होती है।
उत्तर : True

46. विशिष्ट आर्द्रता (Specific Humidity) को ग्राम प्रति किलोग्राम की इकाई में व्यक्त किया जाता है।
उत्तर : True

47. पक्षाभ मेघ वायुमण्डल में निचले भाग पर पाया जाता है।
उत्तर : False

48. उष्ण मरूस्थलीय जलवायु प्रदेश में औसत वर्षा 75 से॰मी० होती है।
उत्तर : False

49. मानचित्र पर समान वर्षा वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा समताप रेखा (Isotheren) कहलाती है।
उत्तर : True

50. ‘Am’ को उष्ण तथा उपोष्ण स्टेपी जलवायु कहा जाता है।
उत्तर : False

51. सापेक्ष आर्द्रता को शुष्क एवं आर्द्र बल्ब थर्मामीटर से मापा जाता है।
उत्तर : True

52. चेरापूँजी की औसत वार्षिक वर्षा प्राय: 2,207 कि०मी० होती है।
उत्तर : False

53. मौसम मानचित्र पर (•) रूढ़ चिन्ह के धीमी वर्षा का संकेत है।
उत्तर : True

54. धार्नथ्वेट का जलवायु वर्गीकरण संभाव्य वाष्मोत्सर्जन की संकल्पना पर आधारित है।
उत्तर : True

55. चक्रवातीय वर्षा को सहिम वृष्टि कहते हैं।
उत्तर : False

56. जलवाष्प जलवायु को सबसे अधिक प्रभावित करता है।
उत्तर : False

57. ओजोन सूर्य के पराबैगनी विकिरण को सोख लेता है।
उत्तर : True

58. उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवीय प्रकाश शान्तमण्डल में दिखता है।
उत्तर : True

59. किसी स्थान के 12 घंटे के सबसे कम तापमान को न्यूनतम तापमान कहते हैं।
उत्तर : False

60. महाद्वीपीय जलवायु 80° से 90° अक्षांशों के बीच मिलती है।
उत्तर : False

61. नगरों के विनाश से वैश्विक उष्मन बढ़ रहा है।
उत्तर : False

62. मीथेन महत्वपूर्ण ग्रीन हाउस गैस है।
उत्तर : True

63. वैश्विक उष्मन का खतरा समुद्र तटवर्ती प्रदेशों को है।
उत्तर : True

64. टॉरिसेली बैरोमीटर से वायु की आर्द्रता मापी जाती है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

65. चिनूक को हिम भक्षी (Snow Eater) कहा जाता है। [F]
उत्तर : True

66. 40° दक्षिणी अक्षांश पर वायु का वेग इतना अधिक एवं गरजने वाला होता है कि इसे अन्च अक्षांश कहते हैं।
उत्तर : False

67. प्रति 1000 मीटर की ऊँचाई पर तापमान 5.4°C की दर से कम होता है।
उत्तर : False

68. समाताप मण्डल में ओजोन गैसों का जमाव सबसे अधिक होता है।
उत्तर : False

69. दो पछुआ पवने अन्तरा उष्ण कटिबन्धीय अभिसरण (ITC) क्षेत्र में मिलती हैं।
उत्तर : False

70. पृथ्वी के वायुमण्डल का 66% भाग प्रवेशी सौर्यिक विकिरण से गर्म होता है।
उत्तर : True

71. पारा का हिमांक बिन्दु 4°C है।
उत्तर : False

72. वायुमण्डल की सबसे निचली परत को समताप मण्डल कहते हैं।
उत्तर : False

73. सूर्यताप धरातल पर आने वाली सौर्यिक ऊर्जा है।
उत्तर : True

74. एनीमोमीटर से पवन का वेग मापा जाता है।
उत्तर : True

75. मानसून एक सामयिक पवन है।
उत्तर : True

76. पृथ्वी की आकर्षण शक्ति के कारण वायुमण्डल घरातल से सटा रहता है।
उत्तर : True

77. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा ऑक्सीजन गैस की है।
उत्तर : False

78. वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा परिवर्तित होती रहती है।
उत्तर : True

79. मौसमी घटनाएँ समताप मण्डल में घटित होती रहती हैं।
उत्तर : True

80. नायुमण्डल 20-35 कि०मी०ऊँचाई के मध्य है।
उत्तर : False

81. ताप को मापने के लिए बैरोमीटर का उपयोग किया जाता है।
उत्तर : False

82. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर तापमान बढ़ता जाता है।
उत्तर : False

83. सागरतटीय क्षेत्रों की जलवायु सम होती है।
उत्तर : True

84. धुव वृत्तों एवं धुवों के बीच का क्षेत्र शीतोष्ण कटिबंध कहलाता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

85. ऊँचाई के साथ तापमान में वृद्धि को ऋणात्मक ताप पतन दर कहते हैं।
उत्तर : True

86. मानचित्र पर समवायुभार रेखाओं की निकट स्थित उच्च वायुभार ढाल प्रवणता को दर्शाती है।
उत्तर : True

87. ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ वायुदबाव भी बढ़ता जाता है।
उत्तर : False

88. व्यापाररिक हवाओं के मार्ग में महादेशों के पश्चिमी भाग शुष्क रहते हैं।
उत्तर : True

89. सागरतटीय क्षेत्रों में स्थलीय समीर दिन के समय प्रवाहित होते हैं।
उत्तर : False

90. चक्रवातों में वायु केन्द्र की ओर घड़िवत दिशा में चलती है।
उत्तर : True

91. मानसूनी हवाओं की उत्पत्ति का सम्बन्ध पूर्वी जेट धारा से है।
उत्तर : True

92. धरातल एवं वायुमण्डल के बीच जलवाष्प एवं जल के आदान-प्रदान को जलीय चक्र कहते हैं।
उत्तर : True

93. निरपेक्ष आर्द्रता को प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।
उत्तर : False

94. विशिष्ट आर्द्रता पर वायु दबाव एवं तापमान परिवर्तन का प्रभाव नहीं पड़ता।
उत्तर : True

95. ओस निर्माण के लिए तापमान हिमांक से ऊपर होना चाहिए।
उत्तर : False

96. संवाहनिक वर्षा गरज एवं चमक के साथ मूसलाधार रूप में होती है।
उत्तर : True

स्तम्भ ‘अ’ को स्तम्भ ‘ब’ से सुमेलित कीजिए : (1 Mark)

प्रश्न 1.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. सममण्डल (i) आर्गन
B. हीलियम परत (ii) धूलकण
C. भारी गैस (iii) 1100-3500 कि०मी०
D. धुँधलापन (iv) क्षोभमण्डल
E. विकिरण (v) समतापमण्डल
F. चिनक (vi) हिम भक्षि

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. सममण्डल (v) समतापमण्डल
B. हीलियम परत (iii) 1100-3500 कि०मी०
C. भारी गैस (i) आर्गन
D. धुँधलापन (ii) धूलकण
E. विकिरण (iv) क्षोभमण्डल
F. चिनक (vi) हिम भक्षि

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 2.

बायां स्तम्भें दायां स्तम्भ
1. TISCO 1. धान्द
2. धूपगढ़ 2. कुल्टी बर्नपुर
3. छिद्र का निर्माण वायु संचालन से 3. सतपुड़ा
4. कपास की खेती 4. उष्ण प्रदेश
5. लैटराइट मिट्टी 5. बाल विविल

उत्तर :

बायां स्तम्भें दायां स्तम्भ
1. TISCO 2. कुल्टी बर्नपुर
2. धूपगढ़ 3. सतपुड़ा
3. छिद्र का निर्माण वायु संचालन से 1. धान्द
4. कपास की खेती 5. बाल विविल
5. लैटराइट मिट्टी 4. उष्ण प्रदेश

प्रश्न 3.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. ग्रीन हाउस गैस (i) 66 1°/2 से 90° N/S
B. सूर्य के सतह पर तापमान (ii) 95°F
C. शीत कटिबन्ध (iii) CO2
D. 35°C तापमान बराबर (iv) 6000°C
E. थर्मामीटर (v) 1742 ई०
F. सेण्टीग्रेड थर्मामीटर का आविष्कार (vi) तापमान
G. सूर्याताप (vii) कैलोरी

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. ग्रीन हाउस गैस (iii) CO2
B. सूर्य के सतह पर तापमान (iv) 6000°C
C. शीत कटिबन्ध (i) 66 1°/2 से 90° N/S
D. 35°C तापमान बराबर (ii) 95°F
E. थर्मामीटर (vi) तापमान
F. सेण्टीग्रेड थर्मामीटर का आविष्कार (v) 1742 ई०
G. सूर्याताप (vii) कैलोरी

प्रश्न 4.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. वायुदाब का घटना-बढ़ना (i) 22 दिसम्बर को
B. उपोष्ण उच्च दाब पेटियाँ (ii) प्रचण्ड पचासा
C. कॉरिआलिस बल का प्रभाव (iii) क्षोभमण्डल के ऊपर
D. सन्मार्गी पवन (iv) 1835 ई०
E. मकर रेखा पर सूर्य की किरण (v) वायुदाब उच्चावचन
F. जेट प्रवाह (vi) पूर्वी पवन
G. अंतरा उष्णकटिबन्धीय अभिसरण (vii) मिस्र में
H. खमसिन (Khamsin) (viii) अश्व अक्षांश
I. चक्रवात (Cyclone) (ix) टोरीसीली ने
J. पारा बैरोमीटर की खोज (x) बंगाल की खाड़ी
K. बहादुर पछुवा (Brave Westerlies) (xi) समभार रेखा
L. दाब प्रवणता (Pressure Gradient) (xii) भू-मध्य रेखा

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. वायुदाब का घटना-बढ़ना (v) वायुदाब उच्चावचन
B. उपोष्ण उच्च दाब पेटियाँ (viii) अश्व अक्षांश
C. कॉरिआलिस बल का प्रभाव (iv) 1835 ई०
D. सन्मार्गी पवन (vi) पूर्वी पवन
E. मकर रेखा पर सूर्य की किरण (i) 22 दिसम्बर को
F. जेट प्रवाह (iii) क्षोभमण्डल के ऊपर
G. अंतरा उष्णकटिबन्धीय अभिसरण (xii) भू-मध्य रेखा
H. खमसिन (Khamsin) (vii) मिस्र में
I. चक्रवात (Cyclone) (x) बंगाल की खाड़ी
J. पारा बैरोमीटर की खोज (ix) टोरीसीली ने
K. बहादुर पछुवा (Brave Westerlies) (ii) प्रचण्ड पचासा
L. दाब प्रवणता (Pressure Gradient) (xi) समभार रेखा

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 5.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. वर्षामापी यंत्र (i) विषुवत रेखीय वर्षा
B. समान वर्षा वाले क्षेत्र (ii) 23 1°/2 उ०/द० से 66 1°/2 उ०/द०
C. संवहनीय वर्षा (iii) कुहासा
D. रूढ़ चिन्ह तट (iv) रेंजगेज
E. जेरोथर्म (v) समवर्षण (Isohyte)
F. शीतोष्ण कटिबन्ध (vi) लम्बे समय तक
G. वृष्टि (vii) BW
H. पक्षाभ मेघ (viii) हाइग्रोमीटर
I. आर्द्रता (ix) घोड़े.का पूँछ (Horse Tail)
J. जलवायु (x) बदलों की गरजना

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. वर्षामापी यंत्र (iv) रेंजगेज
B. समान वर्षा वाले क्षेत्र (v) समवर्षण (Isohyte)
C. संवहनीय वर्षा (i) विषुवत रेखीय वर्षा
D. रूढ़ चिन्ह तट (x) बदलों की गरजना
E. जेरोथर्म (vii) BW
F. शीतोष्ण कटिबन्ध (ii) 23 1°/2 उ०/द० से 66 1°/2 उ०/द०
G. वृष्टि (iii) कुहासा
H. पक्षाभ मेघ (vi) लम्बे समय तक
I. आर्द्रता (viii) हाइग्रोमीटर
J. जलवायु (ix) घोड़े.का पूँछ (Horse Tail)

प्रश्न 6.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. N2 गैस (i) 20.94 %
B. वायुमण्डल में CO2 की मात्रा (ii) अधिकतम और न्यूनतम थर्मामीटर
C. वायुमण्डल में O2 की मात्रा (iii) औसत तापमान
D. सिक्स थर्मामीटर (iv) 78.04 %
E. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के अन्तर (v) टुण्ड्रा वनस्पति
F. ऊँचाई के साथ तापमान बढ़ना (vi) भारतीय मानसून के उत्पत्ति की व्याख्यय
G. लाइकेन कार्ड घासें (vii) ग्रीन हाउस प्रभाव
H. जेट स्ट्रीम (viii) 0.03%
I. वषुवतीय शान्त मण्डल (ix) डोलड्रम
J. CO2 एवं मीथेन गैस (x) तापमान की बिलोमता

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
A. N2 गैस (iv) 78.04 %
B. वायुमण्डल में CO2 की मात्रा (iii) औसत तापमान
C. वायुमण्डल में O2 की मात्रा (i) 20.94 %
D. सिक्स थर्मामीटर (ii) अधिकतम और न्यूनतम थर्मामीटर
E. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के अन्तर (iii) औसत तापमान
F. ऊँचाई के साथ तापमान बढ़ना (x) तापमान की बिलोमता
G. लाइकेन कार्ड घासें (v) टुण्ड्रा वनस्पति
H. जेट स्ट्रीम (vi) भारतीय मानसून के उत्पत्ति की व्याख्यय
I. वषुवतीय शान्त मण्डल (ix) डोलड्रम
J. CO2 एवं मीथेन गैस (vii) ग्रीन हाउस प्रभाव

प्रश्न 7.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
1. वायुमण्डल क , गठन (a) आयनमण्डल
2. वायुमण्डल की परत (b) अक्षांश
3. वायुमण्डल क गर्म होने की विधि (c) गैस, जल वाष्प
4. वायुमण्ड नोय तापक्रम में परिवर्तन का कारण (d) संचालन, संवहन

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
1. वायुमण्डल क गठन (c) गैस, जल वाष्प
2. वायुमण्डल की परत (a) आयनमण्डल
3. वायुमण्डल क गर्म होने की विधि (d) संचालन, संवहन
4. वायुमण्ड नोय तापक्रम में परिवर्तन का कारण (b) अक्षांश

WBBSE Class 10 Geography MCQ Questions Chapter 2 वायुमण्डल

प्रश्न 8.

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
1. अधोम ग्डल (a) बीच के माध्यम को गर्म किए बिना ताप का स्थानान्तरण
2. अभि, वहन (b) वायु की क्षैतिज गति का मूल कारण
3. र्वि करण (c) क्षैतिज वायु प्रवाह के कारण ताप का स्थानान्तरण
4. ता पीय भूमध्यरेखा (d) ॠणात्मक ताप पतन दर
5. नपक्रम की विलोमता (e) वायुमण्डल की सबसे निचली परत
6. वायुभार ढाल (f) सभी देशान्तर रेखाओं के सबसे गर्म स्थानों को मिलांनेवाली कल्पित रेखा
7. गरजती चालीसा (g) क्षोभ मण्डल की ऊपरी परतों में तीव्र गित से चलनेवाली परिध्रुवीय पवन
8. जेट धारा (h) 40° दक्षिण अक्षांश के पास प्रवाहित होनेवाली पछुआ वायु

उत्तर :

बायां स्तम्भ दायां स्तम्भ
1. अधोम ग्डल (e) वायुमण्डल की सबसे निचली परत
2. अभि, वहन (c) क्षैतिज वायु प्रवाह के कारण ताप का स्थानान्तरण
3. र्वि करण (a) बीच के माध्यम को गर्म किए बिना ताप का स्थानान्तरण
4. ता पीय भूमध्यरेखा (f) सभी देशान्तर रेखाओं के सबसे गर्म स्थानों को मिलांनेवाली कल्पित रेखा
5. नपक्रम की विलोमता (d) ॠणात्मक ताप पतन दर
6. वायुभार ढाल (b) वायु की क्षैतिज गति का मूल कारण
7. गरजती चालीसा (h) 40° दक्षिण अक्षांश के पास प्रवाहित होनेवाली पछुआ वायु
8. जेट धारा (g) क्षोभ मण्डल की ऊपरी परतों में तीव्र गित से चलनेवाली परिध्रुवीय पवन

 

Leave a Comment