Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 ध्वनि can serve as a valuable review tool before exams.
ध्वनि Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
वायु में ध्वनि-तरंगें होती हैं –
(a) अनुपस्थ
(b) अनुदैर्ष्य
(c) अंशत: अनुप्रस्थ एवं अंशतः अनुदैर्ष्य
(d) कभी अनुप्रस्थ एवं कभी अनुर्दर्ध्य
उत्तर :
(b) अनुदैर्ष्य
प्रश्न 2.
आवृत्चि (n) तथा आवर्तकाल (T) का गुणनफल होता है –
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 8
उत्तर :
(a) 1
प्रश्न 3.
ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता है –
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) ठोस
प्रश्न 4.
ध्वनि की तीव्रता अधिक होने पर ध्वनि की प्रबलता होती है –
(a) कम
(b) अधिक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) अधिक
प्रश्न 5.
श्रव्यता के निम्नतम परास से कम आवृत्ति की तरंगों को कहते हैं –
(a) पराश्रव्य
(b) अवश्रव्य
(c) सोनार
(d) अनुपस्थ
उत्तर :
(b) अवश्रव्य
प्रश्न 6.
अनुप्रस्थ तरंग में माध्यम के कणों का कंपन होता है –
(a) तरंग की दिशा के समानान्तर
(b) तरंग की दिशा के लंबवत्
(c) तरंग की दिशा में विपरीत एवं लंबवत्
(d) तरंग की दिशा के विपरीत एवं समानान्तर
उत्तर :
(b) तरंग की दिशा के लंबवत्
प्रश्न 7.
अनुदैर्ध्य तरंग के कणों का केपन –
(a) तरंग की दिशा के समानान्तर
(b) तरंग की दिशा के लंबवत्
(c) कंपन नहीं होता
(d) तरंग की दिशा के विपरीत होता है
उत्तर :
(a) तरंग की दिशा के समानान्तर
प्रश्न 8.
श्रव्यता परास से अधिक आवृत्ति की तरंगों को कहते हैं –
(a) अवश्रव्य
(b) पराश्रव्य
(c) अनुदैर्ष्य
(d) अनुप्रस्थ
उत्तर :
(b) पराश्रव्य
प्रश्न 9.
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकेंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा को कहते हैं-
(a) ध्वनि का तारत्व
(b) छ्वनि की तीव्रता
(c) पराष्वनि
(d) सोनार
उत्तर :
(b) ष्वनि की तीवता
प्रश्न 10.
ध्वनि किस प्रकार की ऊर्जा है ?
(a) उष्मीय ऊर्जा
(b) प्रकाशीय ऊर्जा
(c) विद्युत ऊर्जा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें कोई नहीं
प्रश्न 11.
ध्वनि का गमन किस माध्यम में हो सकता है ?
(a) ठोस माध्यम
(b) द्रव माध्यम
(c) गैस माध्यम
(d) इनमे से सभी में
उत्तर :
(d) इनमे से सभी में
प्रश्न 12.
मनुष्य में ध्वनि उत्पन्न होती है –
(a) जीभ से
(b) ओठ से
(c) कण्ठ से
(c) इनमें से सभी से
उत्तर :
(c) कण्ठ से
प्रश्न 13.
ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में माध्यम की आवश्यकता –
(a) नहीं पड़ती है
(b) पड़ती है
(c) आवश्यकता ४ड़नेपर पड़ती है
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(b) पड़ती है
प्रश्न 14.
आवृति की इकाई होती है –
(a) हदर्ज (Hz)
(b) मीटर
(c) वाट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) हटर्ज (Hz)
प्रश्न 15.
इकोकार्डियोग्राफी से शरीर के किस अंग की जानकारी मिलती है –
(a) इदय की
(b) आँत की
(c) जीभ की
(d) नांक की
उत्तर :
(a) हुय की
प्रश्न 16.
सुरीली ध्वनि होती है –
(a) उच्च आवृत्ति की
(b) निम्न आवृत्ति की
(c) 80 Hz
(d) मान परिमाप योग्य नहीं
उत्तर :
(a) उच्च आवृत्ति की
प्रश्न 17.
मनुष्य में सुनने की सीमा है –
(a) 0-120 decibels
(b) 5-3 db
(c) 60-80 db
(d) 120 db से ज्यादा
उत्तर :
(c) 60-80 db
प्रश्न 18.
मनुष्य के कर्ण के मुख्यत: भाग होते हैं –
(a) 30
(b) 03
(c) 02
(d) 40
उत्तर :
(b) 03
प्रश्न 19.
विभिन्न स्वरों का तरंग रूप होता है –
(a) एक समान
(b) भिन्न-भिन्न
(c) एक से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) भिन्न-भित्र
प्रश्न 20.
तरंग दैर्घ्य की S.I. इकाई है –
(a) cm
(b) m
(c) km
(d) Hm
उत्तर :
(b) m
प्रश्न 21.
आवर्तकाल T तथा आवृत्ति n के बीच संबंध है –
(a) n= \(\frac{1}{\mathrm{~T}^2}\)
(b) n2 = \(\frac{1}{\mathrm{~T}}\)
(c) n = \(\frac{1}{\mathrm{~T}}\)
(d) n2 = \(\frac{1}{T^2}\)
उत्तर :
(c) n = \(\frac{1}{\mathrm{~T}}\)
प्रश्न 22.
एक घड़ी में सेकेण्ड वाली सुई का आवर्तकाल है –
(a) 1 दिन
(b) 1 घंटा
(c) 1 मिनट
(d) 1 सेकेण्ड
उत्तर :
(c) 1 मिनट
प्रश्न 23.
तरग वेग v, आवृत्ति n तथा तरंग दैर्घ्य \lambda में संबंध है –
(a) v=\(\frac{n}{\lambda}\)
(b) v = \(\mathrm{n \lambda}\)
(c) λ = \(\frac{\mathrm{v}}{\mathrm{n}}\)
(d) λ = \(\frac{\mathrm{n}}{\mathrm{v}}\)
उत्तर :
(b) v = \(\mathrm{n \lambda}\)
प्रश्न 24.
अनुप्रस्थ तरंग के दो क्रमिक शीर्षों के बीच की दूरी को कहते हैं –
(a) आयाम
(b) अर्द्र आयाम
(c) तरंग दैर्ध्य
(d) अर्द्ध तरंग देर्ध्य
उत्तर :
(c) तरंग दैर्ष्य
प्रश्न 25.
जल में पत्थर फेंकने पर जल की सतह पर उत्पन्न तरंगों की प्रकृति होती है –
(a) अनुपस्थ
(b) अनुदैर्घ्य
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अनुप्रस्थ
प्रश्न 26.
तरंग वेग (v), आवर्तकाल (I) तथा तरंगदैर्घ्य (λ) में संबंघ है –
(a) v =λT
(b) V=\(\frac{\lambda}{\mathrm{T}}\)
(c) λ=\(\frac{\mathrm{v}}{\mathrm{T}}\)
(d) T=\(\frac{v}{\lambda}\)
उत्तर :
(b) V=\(\frac{\lambda}{\mathrm{T}}\)
प्रश्न 27.
प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता तथा परावर्तक तल के बीच कम से कम दूरी होनी चाहिये –
(a) 166 m
(b) 16.6 m
(c) 1.66 m
(d) 0.166 m
उत्तर :
(b) 16.6 m
प्रश्न 28.
मानव कान की श्रव्यता की सीमा है –
(a) 20 Hz से 200 Hz तक
(b) 20 Hz से 2000 Hz तक
(c) 20 Hz से 20,000 Hz तक
(d) 20 Hz से 200,000 Hz तक
उत्तर :
(c) 20 Hz से 20,000 Hz तक
प्रश्न 29.
अवश्रव्य ध्वनि की आवृत्ति होती है –
(a) 2 Hz से कम
(b) 20 Hz से कम
(c) 200 Hz से कम
(d) 2000 Hz से कम
उत्तर :
(b) 20 Hz से कम
प्रश्न 30.
पराश्रव्य ध्वनि की आवृत्ति होती है –
(a) 200 Hz से अधिक
(b) 2000 Hz से अधिक
(c) 20,000 Hz से अधिक
(d) 200,000 Hz से अविक
उत्तर :
(c) 20,000 Hz से अधिक
प्रश्न 31.
एक घड़ी में घंटा बताने वाली सूई का आवर्त्तकाल है –
(a) 1 मिनट
(b) 1 सेकेण्ड
(c) 1 घंटा
(d) 12 घटे
उत्तर :
(a) 1 मिनट
प्रश्न 32.
किसी गैस या वायु में किस प्रकार की ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती है?
(a) केवल अनुपस्थ
(b) केवल अनुदैर्ध्य
(c) अनुपस्थ तथा अनुदैर्ध्य दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) केवल अनुदैर्ध्य
प्रश्न 33.
ध्वनि का वेग हवा में होता है –
(a) 364 मी०/से०
(b) 32.2 मी०/से०
(c) 16.6 मी॰/से०
(d) 332 मी॰/से०
उत्तर :
(d) 332 मी०/से०
प्रश्न 34.
C.G.S. या S.I. पद्धति में आवृत्ति की इकाई –
(a) Cycle/sec
(b) Cycle/m
(c) Cycle/cm
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) Cycle/sec
प्रश्न 35.
C.G.S. System में तरंग की लम्बाई –
(a) सेण्टीमीटर
(b) किलोमीटर
(c) मी०/से० .
(d) सेमी०/से०
उत्तर :
(a) सेण्टीमीटर
प्रश्न 36.
ध्वनि का वेग –
(a) V=nλ
(b) V= \(\frac{1}{\lambda}\)
(c) V = \(\frac{1}{\mathrm{n}}\)
(d) V = \(\frac{1}{\mathrm{~T}}\)
उत्तर :
(a) V=nλ
प्रश्न 37.
ध्वनि में परावर्तन –
(a) नही होता
(b) कभी-कभी होता है
(c) होता है
(c) इनमें से सभी
उत्तर :
(c) होता है
प्रश्न 38.
प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक सतह की दूरी –
(a) 1.66 मी०
(b) 332 मी०
(c) 16.6 मी०
(d) 33.2 मी०
उत्तर :
(c) 16.6 मी०
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. वायु में ध्वनि-तरंगें ___________होती हैं।
उत्तर : अनुदेर्ष्य तरंग।
2. आवृत्ति का SI मात्रक ___________है।
उत्तर : C/s या Hz।
3. ध्वनि का वायु में गमन ___________के रूप में होता है।
उत्तर : अनुदैर्घ्य तरंग।
4. अनुप्रस्थ ध्वनि तरंगें ___________माध्यम में उत्पन्न नहीं की जा सकती है।
उत्तर : गैसीय।
5. तरंग की चाल, ___________तथा तरंगदैर्घ्य का गुणनफल होता है।
उत्तर : अनार्वृत्ति।
6. 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति का वाली तरंगों को ___________तरंगें कहते हैं।
उत्तर : पराश्रव्य।
7. एक ध्वनि-तरंग की चाल 350 m/s है और इसकी आवृत्ति 104 Hz है तो उसका तरंगदैर्घ्य ___________है।
उत्तर : 3.5 × 10-4 मी०।
8. किसी वस्तु के ___________ध्वनि की उत्पत्ति होती है।
उत्तर : कम्पन से।
9. घ्वनि तरंग के ___________का उपयोग कर समुद्र की गहराई मापी जा सकती है।
उत्तर : परावर्तन।
10. मोटरगाड़ियाँ ___________ का एक मुख्य कारक है।
उत्तर : शोर, प्रदुवण।
11. ध्वनि एक प्रकार की ___________ऊर्जा है।
उत्तर : अदृश्य।
12. श्रव्य ध्वनि में कम्पन की आवृत्ति ___________से ___________बीच होती है।
उत्तर : 20 C/s, 20,000C/s.
13. मनुष्य की श्रव्य क्षमता ___________से० तक होती है।
उत्तर : 20 c/s, 20,000 C/s
14. ध्वनि की तीव्रता ___________में मापते हैं।
उत्तर : Decibal (dB).
15. ध्वनि का स्रोत और श्रोता के बीच की दूरी ___________होता है।
उत्तर : 16.6 m
16. V = ___________
उत्तर : ns
17. सुरीली ध्वनि ___________होती है।
उत्तर : कर्णमिय।
18. ध्वनि के ___________के कारण सुनाई पड़नेवाली ध्वनि को प्रतिध्वनि कहते है।
उत्तर : परावर्तन।
19. मनुष्य ___________तथा ___________तरंगें नहीं सुन सकता है।
उत्तर : अवश्रव्य, पराश्रव्य।
20. ध्वनि तरंग के परावर्तन में आपतन कोण ___________और परावर्तन कोण होते हैं।
उत्तर : बराबर।
21. ___________ध्वनि तरंगें ठोस, द्रव तथा गैस तीनों माध्यम में उत्पन्न की जा सकती है।
उत्तर : अनुदैर्ध्य।
22. ध्वनि का स्रोत सभी ___________वस्तु है।
उत्तर : कम्पित।
23. शेर तथा मच्छर द्वारा उत्पन्न ध्वनियों में अन्तर ___________के कारण होती है।
उत्तर : आवृतियों
24. ध्वनि का वेग ___________माध्यम में सबसे अधिक होता है।
उत्तर : ठोस।
25. सोनार द्वारा ___________की गहराई मापी जाती है।
उत्तर : समुद्र।
26. ध्वनि प्रदूषण से मनुष्य के रक्त-चाप में ___________पायी जाती है।
उत्तर : वृद्धि।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. ध्वनि एक प्रकार की उष्मीय ऊर्जा है।
उत्तर : False
2. ध्वनि का गमन सभी माध्यमों में सम्भव है।
उत्तर : True
3. प्रतिध्वनि के माध्यम से चमगादड़ अपना रास्ता बदल देता है।
उत्तर : True
4. ध्वनि का वेग 338 मी०/से० होता है।
उत्तर : False
5. श्रव्य ध्वनि की आवृत्ति 20 Cycle/sec से कम होती है।
उत्तर : False
6. तरंग की लम्बाई को λ से व्यक्त करते हैं।
उत्तर : True
7. आवर्त काल को x से व्यक्त करते हैं।
उत्तर : False
8. ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा है इसका प्रभाव कानो पर पड़ता है।
उत्तर : True
9. ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
उत्तर : False
10. ध्वनि सदा कम्पनों के कारण उत्पत्र होती है।
उत्तर : True
11. ताप बढ़ने से ष्वनि का वेग बढ़ता है।
उत्तर : True
12. किसी माध्यम में ध्वनि का वेग ध्वनि की आवृत्ति पर निर्भर करता है।
उत्तर : True