Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 6 उष्मा can serve as a valuable review tool before exams.
उष्मा Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
उष्मा एक प्रकार की –
(a) वस्तु है
(b) प्रतिक्रिया है
(c) शक्ति है
(d) ऊर्जा है
उत्तर :
(d) ऊर्जा है
प्रश्न 2.
उष्मा की वह मात्रा जिसके आदान-प्रदान से पदार्थों के तापमान में परिवर्तन होता है, उसे कहते हैं –
(a) गुप्त उष्मा
(b) विकरित उष्मा
(c) बोचगम्य उष्मा
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) बोधगम्य उंष्मा
प्रश्न 3.
किसी वस्तु द्वारा त्यागी गयी या ग्रहण की गई उष्मा निर्भर करती है –
(a) वस्तु की विशिष्ट उष्मा पर
(b) वस्तु की मात्रा पर
(c) तापान्तर पर
(d) तीनों पर
उत्तर :
(a) वस्तु की विशिष्ट उष्मा पर
प्रश्न 4.
बर्फीले क्षेत्र में ऊपर से जम गयी झील में तलछटी का तापमान –
(a) 0° से कम होता है।
(b) 4°C होता है।
(c) 0° C होता है।
(d) 4°C से अधिक होता है।
उत्तर :
(b) 4°C होता है।
प्रश्न 5.
किसी गर्म वस्तु को स्पर्श करने से क्या महसूस होगा ?
(a) गर्म
(b) ठंडा
(c) हल्का गर्म
(d) कुछ नहीं
उत्तर :
(a) गर्म
प्रश्न 6.
किसी ठंडी वस्तु को स्पर्श करने से क्या महसूस होगा ?
(a) गर्म
(b) ठंडा
(c) हल्का गर्म
(d) कुछ नहीं
उत्तर :
(b) ठंडा
प्रश्न 7.
तापमान की S.I. इकाई है :
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) 0°C
(d) कैल्विन
उत्तर :
(d) कैल्विन
प्रश्न 8.
उष्मा की मात्रा की इकाई C.G.S. पद्धति में होती है ?
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) कैलोरी
(d) किलोकैलोरी
उत्तर :
(c) कैलोरी
प्रश्न 9.
C.G.S. System में विशिष्ट उष्मा की इकाई होती है ?
(a) Cal/gm/°C
(b) Joule/kg/°C
(c) Cal /sc/°C
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) Cal/gm/°C
प्रश्न 10.
वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं –
(a) का वेग बढ़ जायेगा
(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) का भार घट जाएगा
उत्तर :
(a) का वेग बढ़ जायेगा
प्रश्न 11.
1 जूल का मान होता है –
(a) 224 कैलोरी
(b) 52 कैलोरी
(c) 0.24 कैलोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12.
पदार्थों के अवस्था परिवर्तन के समय उष्मा ग्रहण करने पर उनका तापमान –
(a) घटता है।
(b) स्थिर रहता है।
(c) बढ़ता है
(d) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(b) स्थिर रहता है।
प्रश्न 13.
C.G.S. पद्धति में उष्मा की इकाई है :
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) न्यूटन
(d) अर्ग
उत्तर :
(a) कैलोरी
प्रश्न 14.
वायु में उपस्थित जलवाष्प जिस तापमान पर वायु को संतुप्त कर देता है उसे –
(a) क्वथनाक कहते हैं।
(b) जमनाक कहते हैं।
(c) ओसांक कहते हैं।
(d) गलनांक कहते हैं।
उत्तर :
(c) ओसांक कहते हैं।
प्रश्न 15.
‘तापमान’ की वृद्धि करने पर जल का आयतन –
(a) 0°C से 4°C तक घटता है फिर 4°C के बाद बढ़ने लगता है।
(b) 0°C से 100°C तक बढ़ता है।
(c) 0°C से 4°C तक घटता है फिर घटने लगता है।
(d) इनमें से कोई भी सत्य नहीं।
उत्तर :
(a) 0°C से 4°C तक घटता है फिर 4°C के बाद बढ़ने लगता है।
प्रश्न 16.
किसी वस्तु की विशिष्ट उष्मा कहते हैं –
(a) वस्तु की सम्पूर्ण मात्रा का ताप 1°C वृद्धि करने में लगी उष्मा को
(b) वस्तु के पदार्थ की इकाई मात्रा का तापमान 1°C वृद्धि करने में लगी उष्मा को
(c) वस्तु के m मात्रा का तापमान 1°C बढ़ाने में लगी उष्मा को
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(b) वस्तु के पदार्थ की इकाई मांत्रा का तापमान 1°C वृद्धि करने में लगी उष्मा को
प्रश्न 17.
100°C पर उबलतें 1 gm. पानी को 100°C पर 1 gm. वाष्प में बदलने में लगी गुप्त उष्मा –
(a) 80 cal/gm होती है
(b) 540 cal/gm होती है।
(c) 100 cal/gm होती है
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(b) 540 cal/gm होती है।
प्रश्न 18.
वाष्प के द्रवण (संघनन) में होता है –
(a) उष्मा का अवशोषण
(b) उष्मा का उत्सर्जन
(c) ताप का बढ़ना
(d) ताप्र का घटना
उत्तर :
(b) उष्मा का उत्सर्जन
प्रश्न 19.
जब किसी वस्तु को ठण्डा किया जाता है तब उसके अणुओं –
(a) को ऊर्जा बढ़ जाती है
(b) का वेग घट जाता है
(c) का द्रव्यमान बढ़ जाता है
(d) का भार बढ़ जाता है
उत्तर :
(b) का वेग घट जाता है
प्रश्न 20.
जिस ताप पर किसी वस्तु का ताप सेल्सियस तथा फारेनहाइट तापक्रमों पर समान होता है, वह है –
(a) 0°
(b) -20°
(c) -30°
(d) -40°
उत्तर :
(d) -40°
प्रश्न 21.
किसी ठोस के दो टुकड़ों में एक का भार दूसरे से दो गुना है और दोनो का ताप 50°C है। भारी तथा हल्के ठोसों में उष्मा का अनुपात होगा –
(a) 1: 2
(b) 1: 3
(c) 2: 1
(d) 3: 1
उत्तर :
(c) 2: 1
प्रश्न 22.
1 kg पानी को यदि 4200 J उष्मा दी जाए तो पानी के ताप में वृद्धि होगी –
(a) 1°C
(b) 1.5°C
(c) 2°C
(d) 42°C
उत्तर :
(a) 1°C
प्रश्न 23.
यदि 15 gm पानी को 60 कैलोरी उष्मा दी जाए तो पानी का ताप बढ़ेगा –
(a) 1°C
(b) 2°C
(c) 3°C
(d) 4°C
उत्तर :
(d) 4°C
प्रश्न 24.
कैलोरी मात्रक है –
(a) ताप का
(b) द्रव्यमान का
(c) उष्मा का
(d) भार का
उत्तर :
(c) उष्मा का
प्रश्न 25.
1 ग्राम शुद्ध जल का ताप 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक उष्मा का परिमाण होता है –
(a) 1 कैलोरी
(b) 1/2 कैलोरी
(c) 2 कैलोरी
(d) 5 कैलोरी
उत्तर :
(a) 1 कैलोरी
प्रश्न 26.
0.1kg पानी का ताप 5°C से 85°C तक बढ़ाने के लिए आवश्यक उष्मा का परिमाण होगा (पानी की विशिष्ट उष्मा 420 J/ Kg°C
(a) 4200 J
(b) 3200J
(c) 33600 J
(d) 8000 J
उत्तर :
(c) 33600 J
प्रश्न 27.
बर्फ के पिघलने की गुप्त उष्मा का मान है –
(a) 0.8 कैलोरी/ग्राम
(b) 8 कैलोरी/ग्राम
(c) 80 कैलोरी /ग्राम
(d) 536 कैलोरी/ग्राम
उत्तर :
(c) 80 कैलोरी /ग्राम
प्रश्न 28.
सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आती हैं –
(a) संवन के माध्यम से
(b) संचालन के माध्यम से
(c) विकिरण के माध्यम से
(d) इनमें सभी से
उत्तर :
(c) विकिरण के माध्यम से
प्रश्न 29.
उष्मा की बड़ी इकाई है –
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) किलोकैलोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) किलोकैलोरी
प्रश्न 30.
उष्मा को मापा जाता है –
(a) थर्मामीटर द्वारा
(b) कैलोरी मीटर द्वारा
(c) किलोकैलोरी मीटर द्वारा
(d) इनमें से सभी के द्वारा
उत्तर :
(b) कैलोरी मीटर द्वारा
प्रश्न 31.
गुप्त उष्मा की इकाई C.G.S. पद्धति में –
(a) कैलोरी / ग्राम
(b) जूल / kg
(c) जूल
(d) कैलोरी
उत्तर :
(a) कैलोरी / ग्राम
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. तापमान किसी वस्तु की तापीय अवस्था है जो उष्मा के प्रवाह की ____________ निर्धारित करती है।
उत्तर : दिशा।
2. किसी वस्तु को उष्मा देने पर उसका तापमान____________ है।
उत्तर : बढ़ता।
3. उष्मा एक प्रकार की ____________है।
उत्तर : ऊर्जा।
4. किसी वस्तु द्वारा ग्रहण या त्यागी गयी उष्मा ____________के बराबर होती है।
उत्तर : उसके सम्पर्क में दूसरी वस्तु द्वारा त्यागी गयी या ग्रहण की गयी उष्मा।
5. किसी वस्तु द्वारा उष्मा त्यागने पर उसका तापमान ____________है।
उत्तर : घटता।
6. उष्मा का SI मात्रक ____________है।
उत्तर : जूल।
7. उष्मा वह____________ है जो गरमाहट की अमुभूति देती है।
उत्तर : ऊर्जा।
8. पदार्थों के अवस्था परिवर्तन के समय उनका तापमान ____________ रहता है।
उत्तर : स्थिर।
9. उष्मा की इकाई C.G.S. पद्धति में ____________होती है।
उत्तर : कैलोरी।
10. उष्मा को ____________नामक यंत्र से मापा जाता है।
उत्तर : कैलोरीमीटर।
11. गुप्त उष्मा ____________परिवर्तन के लिये काम में आती है।
उत्तर : अवस्था।
12. बर्फ के गलन की गुप्त उष्मा ____________कैलोरी/ gm होती है।
उत्तर : 80
13. कैलोरीमिति के सिद्धान्त के अनुसार ____________उष्मा।
उत्तर : ग्रहण की गयी उष्मा = त्यागी गयी उष्मा।
14. शुद्ध जल का 4°C तापमान पर घनत्व ____________होता है।
उत्तर : 1g/c.c.
15. वाष्पन से ___________उत्पन्न होती है।
उत्तर : ठंडक।
16. किसी पदार्थ को गर्म करने पर उसके ___________की ऊर्जा बढ़ जाती है।
उत्तर : अणुओं।
17. 4°C से 0°C तक जल का ___________आयतन के बदले ___________है।
उत्तर : घटने/बढ़ता।
18. किसी पदार्थ द्वारा ली गई उष्मा = पदार्थ की मात्रा x___________x___________
उत्तर : विशिष्ट उष्मा, ताप में अन्तर।
19. कार्य (w) और उससे उत्पन्न उष्मा (H) का ___________एक स्थिरांक होता है जिसे J से व्यक्त किया जाता है।
उत्तर : अनुपात।
20. ___________°C पर जल का घनत्व महत्तम होता है।
उत्तर : 4
21. 10 gm जल का ताप 10°C से बढ़ाने के लिए ___________ कैलोरी उष्मा की आवश्यकता होगी।
उत्तर : 100
22. पानी के वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा का मान ___________cal/gm होता है।
उत्तर : 537
23. गुप्त उष्मा का S.I. मात्रक ___________होता है।
उत्तर : जूल/किलोग्राम।
24. ओस प्रकृति में ___________आधारित घटना है।
उत्तर : संघनन पर ।
25. सूर्य की उष्मा पृथ्वी पर ___________माध्यम से पहुँचती है।
उत्तर : विकिरण।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. कार्य करने से उष्मा उत्पत्न होती है।
उत्तर : True
2. कैल्विन तापमान की S.I. इकाई है।
उत्तर : True
3. जल की विशिष्ट उष्मा सबसे कम होती है।
उत्तर : False
4. जूल तापमान की इकाई है।
उत्तर : False
5. गुप्त उष्मा थर्मामीटर से मापी जाती है।
उत्तर : False
6. संतृप्त वाष्प बॉयल के नियम को मानता है।
उत्तर : False
7. इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने को अधिक से अधिक शुष्क रखा जाता है।
उत्तर : True
8. असंतृप्त वाष्प का तापक्रम कम करने पर संतृप्त वाष्प में बदल जाता है।
उत्तर : True
9. S.I. पद्धति में J का मान 4.2 Joule/Cal है।
उत्तर : False
10. 0°C पर तालाब का समस्त जल जम कर बर्फ बन जाता है।
उत्तर : False
11. सूर्य की गर्मी हमलोगों तक संवहन के माध्यम से पहुँचती है।
उत्तर : False
12. कार्य, ऊर्जा, उष्मा की इकाई जूल है।
उत्तर : True
13. साम्यावस्था में यह पाया जाता है । गर्म वस्तु द्वारा त्यागी गयी उष्मा = ठण्डी वस्तु द्वारा ग्रहण की गयी उष्मा।
उत्तर : True
14. यांत्रिक ऊर्जा को पूर्णरूप से उष्मा ऊर्जा में बदल जा सकता है।
उत्तर : False
15. C.G.S. पद्धति में यांत्रिक तुल्यांक का मान 4.2 × 107 Erg/Cal
उत्तर : True
16. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है।
उत्तर : True