WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा

Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा can serve as a valuable review tool before exams.

कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
कार्य की –
(a) केवल दिशा होती है।
(b) केवल परिमाण होता है।
(c) न दिशा होती है न परिमाण।
(d) परिमाण और दिशा दोनों होती हैं।
उत्तर :
(b) केवल परिमाण होता है।

प्रश्न 2.
जूल (J) मात्रक है –
(a) कार्य और ऊर्जा का
(b) कार्य और शक्ति का
(c) शक्ति और ऊर्जा
(d) बल और कार्य का
उत्तर :
(a) कार्य और ऊर्जा का

प्रश्न 3.
स्थितिज ऊर्जा का उदाहरण है –
(a) चलता हुआ आदमी
(b) गतिशील कार
(c) जलाशय में एकत्रित जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जलाशय में एकत्रित जल

प्रश्न 4.
गतिज ऊर्जा का मान होता है –
(a) mgh
(b) 1/2 mv2
(c) v2-u2
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) 1/2 mv2

प्रश्न 5.
यदि किसी गतिमान वस्तु की चाल को दुगुना कर दिया जाए तो –
(a) उसका त्वरण दुगुना हो जाएगा
(b) उसका भार दुगुना हो जाएगा
(c) उसकी गतिज ऊर्जा दुगुनी हो जाएगी
(d) उसकी गतिज ऊर्जा चौगुनी हो जाएगी
उत्तर :
(d) उसकी गतिज ऊर्जा चोगुनी हो जाएगी

प्रश्न 6.
कार्य का मात्रक इकाई है :
(a) न्यूटन
(b) न्यूटन-मीटर
(c) जूल/ सेकेण्ड
(d) जूल / मीटर
उत्तर :
(b) न्यूटन-मीटर।

प्रश्न 7.
निम्न में से कौन ऊर्जा का मात्रक (इकाई) नहीं है?
(a) जूल
(b) किलोवाट-घण्टा
(c) न्यूटन मीटर
(d) मेगावट
उत्तर :
(d) मेगावट।

प्रश्न 8.
बराबर द्रव्यमान के दो पिंड क्रमश : 3v और 2v के वेग से चल रहे हैं। उनकी गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा –
(a) 9: 4
(b) 3: 2
(c) 4: 9
(d) 2: 3
उत्तर :
(a) 9: 4

प्रश्न 9.
किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है –
(a) आधी
(b) दोगुनी
(c) चौगुनी
(d) चौथाई
उत्तर :
(d) चौथाई

प्रश्न 10.
जूल और अर्ग में सम्बन्ध है –
(a) 1 Jule =10-7 Erg
(b) 1 Jule =107 Erg
(c) 1 Jule =1014 Erg
(d) 1 Jule =10-14 Erg
उत्तर :
(b) 1 Jule =107 Erg

प्रश्न 11.
ऊर्जा एक राशि है –
(a) अदैशिक
(b) दैशिक
(c) मूल
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(a) अदैशिक

प्रश्न 12.
1 जूल बराबर होता है –
(a) 105 अर्ग
(b) 10-0 अर्ग
(c) 107 अर्ग
(d) 10-7अर्ग
उत्तर :
(a) 105 अर्ग

प्रश्न 13.
किसी गतिमान पिण्ड में उसकी गति के कारण ऊर्जा को कहते हैं –
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) गतिज ऊर्जा

प्रश्न 14.
शक्ति की इकाई है –
(a) जूल
(b) वाट
(d) अर्ग
(d) मी०/सेकेण्ड
उत्तर :
(b) वाट

प्रश्न 15.
कार्य करने की क्षमता को कहते हैं –
(a) ऊर्जा
(b) शक्ति
(c) बल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) ऊर्जा

प्रश्न 16.
मुक्त रूप से गिरते एक पिंड की स्थितिज ऊर्जा में लगातार होता है –
(a) कमी
(b) अधिकता
(c) बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) कमी

प्रश्न 17.
किए गए कार्य का परिमाण शून्य होता है, जब वस्तु का विस्थापन और लगने वाले बल के बीच कोण का मान होता है –
(a) θ=0°
(b) θ=90°
(c) θ=1350
(d) θ=35°
उत्तर :
(b) θ=90°

प्रश्न 18.
g का मान होता है –
(a) 9.80 cms-2
(b) 9.80 ms-2
(c) 0.98 ms-2
(d) कोई भी नहीं
उत्तर :
(b) 9.80 ms-2

प्रश्न 19.
किसी ठोस की गतिज ऊर्जा है :
(a) mv2
(b) \(\frac{V^2}{2 m}\)
(c) mv
(d) \( \frac{1}{2} \)mv2
उत्तर :
(d) 1/2 v2

प्रश्न 20.
पृथ्वी की ओर गिरते हुए ठोस का स्थितिज ऊर्जा :
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) स्थिर रहेगी
(d) कभी बढ़ेगी कभी घटेगी
उत्तर :
(b) घटेगी

प्रश्न 21.
शक्ति का इकाई होता है :
(a) वाट
(b) न्यूटन-मीटर
(c) जूल / सेकेण्ड
(d) किलोवाट घंटा
उत्तर :
(c) जूल / सेकेण्ड

प्रश्न 22.
कौन-सा कथन अशुद्ध है ?
(a) शक्ति = कार्य / समय
(b) कार्य = बल x विस्थापन
(c) कार्य = बल x दूरी
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) कार्य = बल x दूरी

प्रश्न 23.
इनमें से कौन कार्य की इकाई नहीं है ?
(a) जूल
(b) न्यूटन-मीटर
(c) वाट
(d) किलोवाट-घण्टा
उत्तर :
(c) वाट

प्रश्न 24.
किसी वस्तु के पृथवी की ओर गिरने पर उसकी गतिज ऊर्जा :
(a) स्थिर रहती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) घटती है

प्रश्न 25.
कार्य तथा शक्ति में सम्बन्य होता है –
(a) कार्य = शक्ति x समय
(b) कार्य = शक्ति + समय
(c) कार्य = समय / शक्ति
(d) कार्य = शक्ति / समय
उत्तर :
(a) कार्य = शक्ति x समय

प्रश्न 26.
एक मशीन 200 जूल कार्य 8 सेकेण्ड में करती है तो मशीन की शक्ति होगी :
(a) 25 वाट
(b) 25 जूल
(c) 1600 जूल – सेकेण्ट
(d) 25 जूल-सेकेण्ड
उत्तर :
(a) 25 वाट

प्रश्न 27.
ऊर्जा की इकाई C.G.S. पद्धति में है –
(a) cm gram
(b) gram cm
(c) kg\m
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28.
वह भौतिक राशि जिसकी इकाई BOT है –
(a) विद्युत ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) प्रकाश ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा
उत्तर :
(a) विद्युत ऊर्जा

प्रश्न 29.
बल द्वारा किया गया कार्य कब कहा जाता है ?
(a) वस्तु में स्थान परिवर्तन हो
(b) परिवर्तन न हो
(c) वस्तु में बल की दिशा में परिवर्तन हो
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(c) वस्तु में बल की दिशा में परिवर्तन हो

प्रश्न 30.
कार्य को मापा जाता है –
(a) शक्ति/ समय से
(b) शक्ति + समय से
(c) कार्य + शक्ति से
(d) इनमें से सभी से
उत्तर :
(a) शक्ति/ समय से

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. किसी पिंड का विस्थापन शून्य है, तो बल द्वारा उस पिंड पर किया गया कार्य_________ होगा।
उत्तर : शून्य।

2. यदि किसी वस्तु में कार्य करने की क्षमता हो, तो यह कहा जाता है कि उसमें _________है।
उत्तर : ऊर्जा।

3. शून्य कार्य में W का मान _________होता है।
उत्तर : शून्य (0)।

4. सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के परिभ्रमण करने में कार्य _________ होता है।
उत्तर : नहीं।

5. किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल _________ऊर्जा कहते हैं।
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा।

6. 1 जूल _________ अर्ग के बराबर होता है।
उत्तर : 10-7

7. एक जूल प्रति सेकेण्ड कार्य करने की दर को _________ कहते हैं।
उत्तर : 1 वाट।

8. 1 H.P. = _________ वाट होता है।
उत्तर : 746

9. C.G.S. पद्धति में शक्ति की इकाई _________होती है।
उत्तर : erg/sec

10. कार्य करने की दर को _________कहते हैं।
उत्तर : शक्ति।

11. शक्ति का SI मात्रक _________है।
उत्तर : Joule/sec

12. कार्य का SI मात्रक_________ है।
उत्तर : जुल

13. ऊर्जा की S.I. इकाई _________है।
उत्तर : erg

14. किलोवाट घंटा _________की इकाई है।
उत्तर : शक्ति।

15. कार्य करने की _________को शक्ति कहते हैं।
उत्तर : दर को।

16. C.G.S. पद्धति में ऊर्जा की इकाई _________होती है।
उत्तर : अर्ग।

17. 1 kg = _________जूल होता है।
उत्तर : 9.81

18. कार्य करने की _________को ऊर्जा कहते हैं।
उत्तर : क्षमता

19. ऊपर की ओर फेंकी गई वस्तु की गतिज ऊर्जा, जैसे-जैसे ऊपर जाती है, _________होती जाती है।
उत्तर : कम।

20. गतिज ऊर्जा का मान _________होता है।
उत्तर : \(\frac{1}{2}\) mv2

21. 1 हार्स पावर (H.P.) ____________= वाट (Watt).
उत्तर : 746 वाट के बराबर।

22. किसी वस्तु का विस्थापन तथा बल एक दूसरे के लम्बवत् हो तो कार्य ____________होता है।
उत्तर : नहीं।

23. वृत्ताकार पथ पर घूमती हुई वस्तु एक चक्कर में ____________कार्य करेगी।
उत्तर : शून्य।

24. कार्य एक ____________राशि है।
उत्तर : अदैशिक।

25. स्थितिज ऊर्जा का मान ____________होता है।
उत्तर : mgh

26. 1 जूल = ____________होता है।
उत्तर : 107 अर्ग

 

Leave a Comment