WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण can serve as a valuable review tool before exams.

पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
कैथोड किरणों में क्या उपस्थित रहते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) पंरमाणु
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 2.
कैथोड किरणों में विद्यमान होता है
(a) केवल द्रव्यमान
(b) केवल आवेश
(c) आवेश और द्रव्यमान दोनों में कोई नहीं
(d) आवेश तथा द्रव्यमान दोनों ही
उत्तर :
(b) केवल आवेश

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता ?
(a) हीलियम
(b) ट्राइटियम
(c) हाइड्रोजन
(d) ड्यूटीरियम
उत्तर :
(c) हाइड्रोजन

प्रश्न 4.
कैथोड किरणे हैं –
(a) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(b) गतिशील इलेक्ट्रॉन समूह
(c) विकल्प
(d) इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है
उत्तर :
(b) गतिशील इलेक्ट्रॉन समूह

प्रश्न 5.
एक मोल परमाणु में कितना परमाणु होता है?
(a) 6.033 × 1023 आयन
(b) 6.023 × 1023 आयन
(c) 6.023 × 1023 कण
(d) 6.023 × 1023 परमाणु
उत्तर :
(d) 6.023 × 1023 परमाणु

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 6.
एवागाड्रो संख्या की सकेत चिह्न हैं –
(a) nA
(b) Na
(c) NA
(d) NA
उत्तर :
(c) NA

प्रश्न 7.
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का मोलर आयतन क्या है?
(a) 23.4 लीटर
(b) 22.4 लीटर
(c) 2.34 लीटर
(d) 2.24 लीटर
उत्तर :
(b) 22.4 लीटर

प्रश्न 8.
किसी तत्व की परमाणु संख्या उसके में उपस्थित प्रोटान एवं न्यूट्रॉन की संख्या के योग को कहते हैं।
(a) नाभिक
(b) कक्षाओं
(c) k शेल
(d) सबसे बाहरी कक्षा
उत्तर :
(a) नाभिक

प्रश्न 9.
नाभिकीय संलयन में –
WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण 1 खाली जगह भरें।
उत्तर :
न्यूट्रॉन

प्रश्न 10.
Cd का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ।
(a) 2, 8, 8, 2
(b) 2, 8, 2, 8
(c) 8,2,2,8
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) 2,8,8,2

प्रश्न 11.
N. T. P. पर सभी गैसों के 1 मोल का आयतन होता है –
(a) 20 ली०
(b) 18.3 ली०
(c) 21.2 ली०
(d) 22.4 ली०
उत्तर :
(d) 22.4 ली०

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 12.
कैथोड से निकलने वाले किरण के कण का नाम –
(a) इसेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रान
(c) न्यूट्रॉन
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन

प्रश्न 13.
एनोड से निकलने वाले किरण के कण का नाम –
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रान
(c) न्यूट्रॉन
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) प्रोट्रान

प्रश्न 14.
एवोगाड्रो संख्या प्रस्तुत की जा सकती है –
(a) केवल परमाणुओं के लिए
(b) केवल अणुओं के लिए
(c) केवल आयनों के लिए
(d) सभी प्रकार के कणों के लिए
उत्तर :
(d) सभी प्रकार के कणों के लिए

प्रश्न 15.
12 ग्राम कार्बन – 12 में परमाणुओं की संख्या है –
(a) 6
(b) 12
(c) 6.023 × 1023
(d) 12 × 6.023 × 1023
उत्तर :
(c) 6.023 × 1023

प्रश्न 16.
परमाणु का इकाई है :
(a) ग्राम प्रति लीटर
(b) ग्राम
(c) किलाग्राम
(d) कुछ नही
उत्तर :
(d) कुछ नही

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 17.
कक्षों के ऊर्जा स्तर –
(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं
(b) नाभिक से दूर जाने पर समान रहते हैं
(c) नाभिक से दूर जाने पर घटते हैं
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं

प्रश्न 18.
एक कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या दी जाती है।
(a) 2 n2 द्वारा
(b) n2 द्वारा
(c) n2/2 द्वारा
(d) n2+1 द्वारा-
उत्तर :
(a) 2 n2 द्वारा

प्रश्न 19.
\({ }_6^{14} \mathrm{C}\) के एक परमाणु में मूलभूत कणों की कुल संख्या है
(a) 6
(b) 8
(c) 14
(d) 20
उत्तर :
(c) 14

प्रश्न 20.
कोलाइडल घोल में कोलाइड का व्यास –
(a) 10-4cm
(b) 10-4cm या उससे अधिक
(c) 10-5cm से 10-7cm
(d) इसमें से कोई सत्य नहीं
उत्तर :
(c) 10-5cm से 10-7cm

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 21.
आशिक आसवन विधि का प्रयोग –
(a) समान क्वथनांक वाले दो द्रव के मिश्रण को पृथक करने में होता है
(b) असमान क्वथनांक वाले दो द्रव के मिश्रण को पुथक करने में होता है
(c) असमान घनत्व वाले दो द्रव के मिश्रण को पृथक करने में होता है
(d) समान घनत्व वाले दो द्रव के मिश्रण को पृथक करने में होता है
उत्तर :
(b) असमान क्वथनांक वाले दो द्रव के मिश्रण को पृथक करने में होता है

प्रश्न 22.
मनुष्य के शरीर में जल की मात्रा है –
(a) 50%
(b) 60 %
(c) 70 %
(d) 80 %
उत्तर :
(d) 80 %

प्रश्न 23.
पौघों में जल की मात्रा होती है करीब –
(a) 40 %
(b) 70%
(c) 80%
(d) 90% के आसपास
उत्तर :
(d) 90% के आसपास

प्रश्न 24.
जल कितनी अवस्थाओं में पाया आतता है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :
(c) तीन

प्रश्न 25.
पेय जल में आर्सेनिक की मात्रा ग्राम प्रति लीटर कितनी हो सकती है ?
(a) .07
(b) .05
(c) .08
(d) 09
उत्तर :
(b) .05

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 26.
जल में मानक कैल्सियम की मात्रा कितनी है ?
(a) 75 PPM
(b) 80 PPM
(c) 90 PPM
(d) 100 PPM
उत्तर :
(a) 75 PPM

प्रश्न 27.
जल में लौह तत्व की मानक मात्रा कितनी है ?
(a) 01 PPM
(b) 02 PPM
(c) 03 PPM
(d) 04 PPM
उत्तर :
(c) .03 PPM

प्रश्न 28.
विध्ध स्वास्थ्य संगठन ने जल में छुलित क्लोराइड की मात्रा कितनी मानी है ?
(a) 1500 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर
(b) 1700 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर
(c) 1800 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर
(d) 1900 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर
उत्तर :
(a) 1500 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर

प्रश्न 29.
α कण किसके समान होता है ?
(a) प्रोटॉन
(b) न्वूरौम
(c) हीलियम नाभिक
(d) इलेक्ट्रॉन
उत्तर :
(c) हीलियम नाभिक

प्रश्न 30.
परमाणु के नाभिक के नजदीक कौन-सी कक्षा होती है ?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) N
उत्तर :
(a) K

प्रश्न 31.
किस कक्षा या सेल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है ?
(a) K कक्षा
(b) L कब्षा
(c) M कक्षा
(d) N कक्षा
उत्तर :
(a) K कक्षा

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 32.
जल और चीनी के विलयन में किलेब पदार्थ है –
(a) जल
(b) चीनी
(c) जल और चीनी
(d) एक मी नहीं
उत्तर :
(b) चीनी

प्रश्न 33.
गैस में ठोस के घोल का उदाहरण है –
(a) दूष
(b) धुओ
(c) शरबत
(d) बदी का जल
उत्तर :
(b) धुआँ

प्रश्न 34.
रेत के सूक्ष्म कणों का जल में मिश्रण निम्नलिखित में किसका उदाहरण है ?
(a) कोलाइड
(b) संतृप्त घोल
(c) निलम्बन
(d) घोल
उत्तर :
(c) निलम्बन

प्रश्न 35.
कोलायडी घोल में कणों का टेढ़े-बेढ़े घार्गों से गमन कहलाता है –
(a) टिंडल प्रभाव
(b) पेल्टियर प्रभाव
(c) ब्राऊनी गति
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) ब्राऊनी गति

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में से किस पदार्थ को जीवन कहा गया है ?
(a) वायु
(b) मिट्टी
(c) दूच
(d) जल
उत्तर :
(a) वायु

प्रश्न 37.
निम्नलिखित में से पेय जल में औक्सीजन की न्यूतम मात्रा कितनी होनी घाहिए ?
(a) 1mg/L
(b) 2m g/L
(c) 4mg/L
(d) mg/L
उत्तर :
(c) 4mg/L

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 38.
WHO के अनुसार पेयजल में आर्सीनिक की अधिकतम मात्रा कितनी होनी चाहिए जिसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े?
(a) 10 mg/L
(b) 8 mg/L
(c) 12 mg/L
(d) 6 mg/L
उत्तर :
(a) 10 mg/L

प्रश्न 39.
कोई विलयन लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ?
(a) 11
(b) 8
(c) 5
(d) 10
उत्तर :
(b) 8

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में कौन भस्म नहीं है ?
(a) KOH
(b) NaCl
(c) Al OH3
(d) ZnO
उत्तर :
(b) NaCl

प्रश्न 41.
निम्न में से ठोस का ठोस में घोल का उदाहरण है –
(a) बोरॉन
(b) पीतल
(c) बेरिलियम
(d) फिटकिरी
उत्तर :
(b) पीतल

प्रश्न 42.
परमाणु मॉडल की प्रथम कल्पना किसने की ?
(a) नीलबोर
(b) ड्डाल्टन
(c) एवोगैड्रो
(d) जे जे थामसन
उत्तर :
(b) डाल्टन

प्रश्न 43.
निम्नलिखित भस्मों में कौन प्रबल भस्म है ?
(a) NH4 OH
(b) NaOH
(c) Mg(OH)2
(d) Cu(OH)2
उत्तर :
(b) NaOH

प्रश्न 44.
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलय में क्या होगा ?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCl
(d) KCL
उत्तर :
(b) HCl

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 45.
निम्नलिखित में किसका गलनांक निश्चित होता है ?
(a) विभिन्न पदार्थो के मिश्रण का
(b) ठोस शुद्ध पदार्थों का
(c) नमक एवं चीनी के मिश्रण का
(d) बारूद का
उत्तर :
(b) ठोस शुद्ध पदार्थों का

प्रश्न 46.
लोहे एवं गंधक के मिश्रण से लोहे को अलग करेंगे –
(a) निथारना विधि से
(b) छानकर
(c) सुम्बकीय बिधि से
(d) आसवन से
उत्तर :
(c) चुम्बकीय बिधि से

प्रश्न 47.
पेट्रोलियम से इसके विभित्र उत्पादों को अलग करेंगे –
(a) आसबन विधि से
(b) भंजक आसवन से
(c) पुथक्कारी कीप द्वारा
(d) छानकर
उत्तर :
(b) भंजक आसबन से

प्रश्न 48.
जल एवं किरासन तेल के मिश्रण से इनके अवयवों को अलग करेंगे –
(a) आसवन से
(b) मंजक आसवन से
(c) पुथक्कारी कीप से
(d) छानकर
उत्तर :
(c) पृथक्कारी कीप से

प्रश्न 49.
S.T.P पर हाइड्रोजन के एक नमूने का आयतन होता है –
(a) 22.4 लीटर
(b) 11.2 लीटर
(c) 224 लीटर
(d) 2.24 लीटर
उत्तर :
(a) 22.4 लीटर

प्रश्न 50.
एक मोल इलेक्ट्रॉन में इलेक्ट्रान होते हैं –
(a) 6.022 x 1023
(b) 6.022 x 1023
(c) 60.22 x 1023
(d) 602.3 x 1023
उत्तर :
(b) 6.022 x 1023

प्रश्न 51.
S.T.P. पर आक्सीजन के एक मोल में अणुओं की संख्या होती है –
(a) 60.22 x 1023
(b) 6.022 x 1023
(c) 6.022 x 1023
(d) 602.2 x 1023
उत्तर :
(b) 6.022 x 1023

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 52.
S.T.P. पर 28 ग्राम कार्बन मोनो आक्साइड का आयत्तन होगा –
(a) 22.4 लीटर
(b) 224 लीटर
(c) 2.24 लीटर
(d) 11.2 लीटर
उत्तर :
(a) 22.4 लीटर

प्रश्न 53.
निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है –
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(d) सल्प्यूरिक अम्ल
उत्तर :
(d) सल्प्ययरिक अम्ल

प्रश्न 54.
नाइट्रोजन का ग्राम-अणुभार होता है –
(a) 14 ग्राम
(b) 28 ग्राम
(c) 42 ग्राम
(d) 56 ग्राम
उत्तर :
(b) 28 ग्राम

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ तीन अवस्थाओं में पाया जाता है?
(a) लोहा
(b) मिट्टी
(c) दूर
(d) जल
उत्तर :
(d) जल

प्रश्न 56.
निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ सार्वत्रिक विलायक कहा जाता है?
(a) एल्कोहल
(b) केरोसिन
(c) मीथेन
(d) जल
उत्तर :
(d) जल

WBBSE Class 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 पदार्थ : संरचना, पदार्थ के भौतिक तथा रासायनिक गुण

प्रश्न 57.
निम्नलिखित में से किस तापमान पर जल का घनत्व सबसे अधिक होता है?
(a) 0° C
(b) 2° C
(c) 3° C
(d) 4°C
उत्तर :
(d) 4°C

प्रश्न 58.
किसी पदार्थ की विशिष्ट उष्मा सबसे अधिक होती है?
(a) एल्कोहल
(b) केरोसिन
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) जल
उत्तर :
(d) जल

प्रश्न 59.
इनमें किस युग्म की मात्रा उदासीन परमाणु के समान होती है ?
(a) इलेक्ट्रॉन-प्रोटॉन
(b) न्यूट्रान-प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन-न्यूट्रॉन
(d) किसी की नहीं।
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन-प्रोटॉन

प्रश्न 60.
O2 की मोलर ग्राम मात्रा है –
(a) 44 gm
(b) 32.5 gm
(c) 32 gm
(d) 35.5 gm
उत्तर :
(c) 32 gm

प्रश्न 61.
हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या –
(a) दो है
(b) तीन है
(c) चार है
(d) एक है
उत्तर :
(b) तीन है

प्रश्न 62.
कार्बन 12 के आयार पर आक्सीजन का परमाणु भार होता है –
(a) 12
(b) 16
(c) 14
(d) 8
उत्तर :
(b) 16

प्रश्न 63.
निलंबन में निलबित कणों का आकार होता है –
(a) 10-6 सेमी०
(b) 10-3 सेमी०
(c) 10-6 सेमी०
(d) 10-4 सेमी०
उत्तर :
(d) 10-4 सेमी०

प्रश्न 64.
एसीटोन का सूत्र है –
(a) CHCl3
(b) CH3 OH
(c) CH3 COCH3
(d) C2H8
उत्तर :
(c) CH3 COCH3

प्रश्न 65.
आर्सीनिक है एक विषैला –
(a) द्रव
(b) धातु
(c) अधातु
(d) उपधातु
उत्तर :
(d) उपधातु

प्रश्न 66.
परमाणु के मौलिक कणों की संख्या है –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर :
(c) 3

प्रश्न 67.
प्रोटॉन के आविष्कारक हैं –
(a) जॉन डाल्टन
(b) चैडविक
(c) गोल्ड स्टीन
(d) थॉमसन
उत्तर :
(c) गोल्ड स्टीन

प्रश्न 68.
मात्रा संख्या का अर्थ है –
(a) (पोटॉन + इलेक्ट्रॉन) की संख्या
(b) (इलेक्ट्रॉन + न्यूट्रॉन) की संख्या
(c) (मोटॉन + न्यूट्रॉन) की संख्या
(d) (इलेक्ट्रॉन + प्रोटॉन + न्यूट्रॉन) की संख्या
उत्तर :
(c) (मोटॉन + न्यूट्रॉन) की संख्या

प्रश्न 69.
भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है लेकिन प्रोट्रॉन की संख्या असमान होती है वह है –
(a) आइसोटोप
(b) आइसोटोन
(c) आइसोबार
(d) केन्द्रक
उत्तर :
(b) आइसोटोन

प्रश्न 70.
एवोगैड्रो संख्या प्रदर्शित करती है –
(a) 6.023 × 1022 परमाणु
(b) 6.023 × 1023 अणु
(c) 6.023 × 1023 आयन
(d) 6.023 × 1023 कण
उत्तर :
(d) 6.023 × 1023 कण

प्रश्न 71.
CO2 के 1 मोल में होते हैं –
(a) CO2 के 6.023 × 1023 अणु
(b) 0 के 6.023 × 1023 परमाणु
(c) CO2 के 18.1 × 1023 अणु
(d) CO2 के 3 ग्राम अणु
उत्तर :
(a) CO2 के 6.023 × 1023 अणु

प्रश्न 72.
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है –
(a) कार्बन-12
(b) ऑक्सीजन – 16
(c) हाइड्रोजन – 1
(d) नाइट्रोजन – 14
उत्तर :
(a) कार्बन-12

प्रश्न 73.
अमोनिया का अणु द्रव्यमान है –
(a) 16
(b) 15
(c) 17
(d) 18
उत्तर :
(c) 17

प्रश्न 74.
हाइड्रोजन से अधिक विद्युत धनात्मक तत्व है –
(a) Ag
(b) Au
(c) Zn
(d) Na
उत्तर :
(d) Na

प्रश्न 75.
बाक्साइट से प्राप्त धातु का नाम –
(a) Al
(b) Cu
(c) Zn
(d) Mg
उत्तर :
(a) Al

प्रश्न 76.
स्वचालित वाहनों के रेडिएटरों में जल का प्रयोग होगा हैं क्योंकि –
(a) घनत्व अधिक है
(b) तरल अधिक है
(c) विशिष्ट उष्मा अंिक है
(d) विद्युत कुचालक अधिक है
उत्तर :
(c) विशिष्ट उष्मा अधिक है

प्रश्न 77.
निम्नलिखित में अम्ल नहीं है –
(a) NaHSO4
(b) HCl
(c) H3SO4
(d) HNO3
उत्तर :
(a) NaHSO4

प्रश्न 78.
भस्म नहीं है –
(a) कैलसियम आक्साइड
(b) जिंक आक्साइड
(c) सोडियम मोनो आवसाइड
(d) सोडियम क्लोराइड
उत्तर :
(d) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 79.
अम्लीय लवण है –
(a) सोडियम बाई कार्बेनेट
(b) सोडियम क्लारोइड
(c) बेसिक लेड क्लोराइड
(d) सोडियम हाइड्रो आक्साइड
उत्तर :
(a) सोडियम बाई कार्बेनेट

प्रश्न 80.
परमाणु संरचना के प्रमुख मूल कण हैं –
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटान
(c) न्यूट्रान
(d) सभी
उत्तर :
(d) सभी

प्रश्न 81.
इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?
(a) हेनरी बैकुरल
(b) जॉन डाल्टन
(c) जे॰जे॰ टॉमसन
(d) नील बोर
उत्तर :
(c) जे॰जे॰ टॉमसन

प्रश्न 82.
न्यूट्रान कण क्या है ?
(a) धनात्मक कण
(b) उदासीन कण
(c) त्रणात्मक कण
(d) सभी
उत्तर :
(b) उदासीन कण

प्रश्न 83.
परमाणु की त्रिज्या है –
(a) 10-6m
(b) 10-5 m
(c) 10-10m
(d) 10-9 m
उत्तर :
(c) 10-10 m

प्रश्न 84.
नाभिक की त्रिज्या है –
(a) 10°
(b) 10-14
(c) 103
(d) 109
उत्तर :
(b) 10-14

प्रश्न 85.
नाभिक की खोज का श्रेय जाता है –
(a) रदरफोर्ड
(b) चाविक
(c) हेनरी बेकुलर
(d) जे॰जे॰ थामसन
उत्तर :
(a) रदरफोर्ड

प्रश्न 86.
नाभिक में धनाबेशित कणों को कहा जाता है –
(a) इलेक्ट्रान
(b) न्यूट्रान
(c) प्रोटान
(d) सभी
उत्तर :
(c) मोटान

प्रश्न 87.
C-12 समस्थानिक के 1 मोल की मात्रा कितना ग्राम होती है ?
(a) 18 ग्राम
(b) 14 ग्राम
(c) 12 ग्राम
(d) 10 ग्राम
उत्तर :
(c) 12 ग्राम

प्रश्न 88.
6.023 × 1023 हाइड्रोजन परमाणु का भार क्या होगा ?
(a) 1.008 ग्राम
(b) 10008 × 10-8 ग्राम
(c) 100.8 ग्राम
(d) 0.1008 ग्राम
उत्तर :
(a) 1.008 ग्राम

प्रश्न 89.
हाइड्रोजन के एक परमाणु का भार कितना ग्राम होता है ?
(a) 16.7 × 1024 ग्राम
(b) 1.67 × 10-24
(c) 1.76 × 1024 ग्राम
(d) 1.76 × 1023 ग्राम
उत्तर :
(b) 1.67 × 10-24

प्रश्न 90.
मोलर मात्रा की इकाई व्यक्त की जाती है –
(a) लीटर/मोल
(b) किलोग्राम/मोल
(c) ग्राम/मोल
(d) घन/मोल
उत्तर :
(c) ग्राम/मोल

प्रश्न 91.
लिटमस का स्वाभाविक रंग होता है –
(a) लाल
(b) नारगी
(c) बैंगनी
(d) पीला
उत्तर :
(c) बैंगनी

प्रश्न 92.
शुद्ध जल का pH मान है –
(a) 5.5
(b) 3.4
(c) 7
(d) 9
उत्तर :
(c) 7

प्रश्न 93.
मनुष्य के आमाशय में अम्ल होता है –
(a) H2SO4
(b) KNO3
(c) H3O4
(d) HCl
उत्तर :
(d) HCl

प्रश्न 94.
अम्ल और क्षार हाथों से उपयोग करते समय व्यवहार करना चाहिए –
(a) क्रीम लगाकर
(b) विनाइल दस्ताना
(c) भौंगे हाथ से
(d) सूखे हाथ से
उत्तर :
(b) विनाइल दस्ताना

प्रश्न 95.
एक पदार्थ जिसका तापक्रम बढ़ाने पर घुलनशीलता में परिवर्तन नहीं होता है –
(a) CaSO4
(b) CaCl2
(c) NaCl
(d) MgSO4
उत्तर :
(d) MgSO4

प्रश्न 96.
अधिकतर ठोस पदार्थ की घुलनशीलता बढ़ती है –
(a) सामान्य तापक्रम
(b) तापक्रम बढ़ने पर
(c) तापक्रम घटने पर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :
(b) तापक्रम बढ़ने पर

प्रश्न 97.
साधारण जल में साधारण नमक घुलने पर जल को कहते हैं –
(a) घुलित
(b) घोलक
(c) घोल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :
(b) घोलक

प्रश्न 98.
…… में द्रव का घोल है –
(a) जल + अल्कोहल
(b) चीनी + पानी
(c) कॉपर + जिक
(d) CO2 पानी
उत्तर :
(a) जल + अल्कोहल

प्रश्न 99.
टू घोल के कण का व्यास होता है –
(a) 10-5cm से 10-3cm
(b) 10-5 से 10-7
(c) 10-8 से 10-7
(d) 10-3 से 10-4
उत्तर :
(c) 10-6 से 10-7

प्रश्न 100.
पोटैशियम नाइट्रेट 700°C पर जल में घुलता है –
(a) 45 ग्राम
(b) 65 ग्राम
(c) 85 ग्राम
(d) 138 ग्राम
उत्तर :
(d) 138 ग्राम

प्रश्न 101.
वायु में कणों की उपस्थिति कहलाती है –
(a) टू घोल
(b) कोलाइडल घोल
(c) आलम्बन
(d) घोलक
उत्तर :
(c) आलम्बन

प्रश्न 102.
आसवन में कितनी क्रियाएं सम्पन्न होती हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :
(b) दो

प्रश्न 103.
किसी वाष्प को ठण्डा कर गैसीय अवस्था से द्रव अवस्था में बदलने को कहते हैं –
(a) छानना
(b) निथारना
(c) वाष्पीकरण
(d) संघनन
उत्तर :
(d) संघनन

प्रश्न 104.
कच्चे तेल के अवयवों को किस विधि द्वारा अलग किया जा सकता है ?
(a) छानना
(b) निथारना
(c) आसवन
(d) आंशिक आसवन
उत्तर :
(d) आंशिक आसवन

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. परमाणु का नाभिक प्रोटॉन और______________ के बने होते हैं।
उत्तर : न्यूट्रॉन।

2. हाइड्रोजन परमाणु को _____________नहीं होते।
उत्तर : न्यूट्रॉन।

3. जे० जे० थॉमसन ने _____________की खोज किये थे।
उत्तर : इलेक्ट्रॉन

4. β किरणों पर _____________
उत्तर : ॠण आवेश

5. घुलनशीलता दबाव और ____________पर निर्भर करती है।
उत्तर : तापक्रम।

6. जल एक ____________पारदर्शी द्रव है।
उत्तर : रंगहीन।

7. किसी तत्व की परमाणु संख्या उसके नाभिक में उपस्थित ____________की संख्या होती है।
उत्तर : प्रोटॉन।

8. परमाणु का द्रव्यमान ____________में केन्द्रित होता है।
उत्तर : नाभिक।

9. ____________परमाणु के ऊर्जा कक्षों में अवस्थित होता है।
उत्तर : इलेक्ट्रॉन।

10. जल उष्मा तथा ____________का कुचालक है।
उत्तर : विद्युत।

11. जल ____________पदार्थ में उपस्थित रहता है।
उत्तर : लगभग सभी।

12. PVC से __________बनता है।
उत्तर : पानी का पाइप।

13. pH एक शुद्ध __________है।
उत्तर : स्केल।

14. KCl एक __________लवण है।
उत्तर : सामान्य।

15. 1 मोल हाइड्रोजन में हाइड्रोजन के__________ परमाणु होते है।
उत्तर : 6.023 ×1020

16. हाइड्रोजन का परमाणु भार ________है।
उत्तर : 1.008

17. निलम्बन को ________द्वारा देखते हैं।
उत्तर : नगन आँखों।

18. पानी तथा अल्कोहल का मिश्रण ________घोल का उदाहरण है।
उत्चर : द्रव में द्रव।

19. एवोगैड्रो संख्या का मान ________होता है।
उत्तर : 6.022 × 1023

20. वर्षा जल पीने योग्य ________होता है।
उत्तर : नहीं।

21. विश्र स्वास्थ्य संगठन ने पेय जल में घुलित क्रोमियम की मात्रा ________माइक्रो ग्राम प्रति लीटर मानी है।
उत्तर : 50 ।

22. धातुएं गर्म जल से प्रतिक्रिया करके अपने ________बनाती हैं।
उत्तर : ऑक्साइड।

23. जल में अघुलनशील कार्बनिक घोलक ________है।
उत्तर : बलोरोफार्म CHI

24. log10 का मान ________होता है।
उत्तर : 1

25. जल का घनत्व ________पर सबसे अधिक होता है
उत्तर : 4°C

26. एक हल्की धातु बेरिलयम का संकेत ________है।
उत्तर : \({ }_4^9 \mathrm{Be}\)

27. प्रोट्रॉन पर ________आवेश रहता है।
उत्तर : धन।

28. सन् 1906 ई० में ________को नोबल पुरस्कार मिला था।
उत्तर : J.J.Thomson.

29. कार्बन तथा ऑक्सीजन के ________आइसोटोप होते हैं।
उत्तर : तीन-तीन।

30. जल में तेल की बूँदें ________घोल हैं।
उत्तर : पायस (इमल्सन)।

31. घोल के अवयव घोलक और ________होते हैं।
उत्तर : घुलित।

32. मिश्रण जिन तत्वों या यौगिकों से बनता है, उसे उसका ________कहते हैं।
उत्तर : अवयव।

33. 0.5 मोल कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा ________ग्राम होती है।
उत्तर : 22

34. S.T.P. पर आक्सीजन के एक नमूने का आयतन
उत्तर : 6.022 × 1023

35. एक मोल हाइड्रोजन का द्रव्यमान ________होगा।
उत्तर : 2 ग्राम।

36. कक्षों में इलेक्ट्रॉन की संख्या का सूत्र ________है।
उत्तर : 2n2

37. 1 मोल कार्बन में कार्बन के ________परमाणु होते हैं।
उत्तर : 6.023 × 1020

38. 12C का परमाणु द्रव्यमान (Atomic mass) amu ________होता है।
उत्तर : 12.0001

39. लेड संचयित बैटरी में उषयोग किया आने वाला अम्ल है।
उत्तर : H2SO4

40. एक अम्लीय लवण का निर्माण ________द्वारा होता है।
उत्तर : भास्मिक अम्ल के अपूर्ण उदासीनीकरण।

41. साधारण नमक (NaCl) का विलयन जल में ________होता है।
उत्तर : क्षारीय।

42. मोल ________और ________दोनों का प्रतीक है।
उत्तर : संख्या/क्रव्यमान।

43. आक्सीजन का परमाणु भार ________है।
उत्तर : 16 या 15.999 ।

44. a m u का पूरा नाम ________है।
उत्तर : Atomic mass unit.

45. जल विद्युत का ________है।
उत्तर : कुचालक।

46. जल एक ________घोलक है।
उत्तर : उत्तम।

47. जीवन के लिए जल ________है।
उत्तर : अनिवार्य।

48. मनुष्य के सामान्य मूत्र का pH मान ________होता है।
उत्तर : 7.2

49. मक्खन का ________उदाहरण है।
उत्तर : पायस।

50. घोल हमेशा ________होता है ।
उत्तर : समागी।

51. 760 मि.मी. दबाव पर जल का हियांक ________होता है।
उत्तर : 0°C

52. पेयजल में घुली हुई क्लोराइड की अथिकतम मात्रा ________से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर : 1.5mg/L

53. जल की अस्थाई कठोरता ________के कारण उत्पन्न होती है।
उत्तर : कैल्सियम एव मैग्नीशियम के बाई कार्बोनेट।

54. जल की स्थाई कठोरता को ________दूर किया जाता है।
उत्तर : आसवन द्वारा ।

55. STP पर 16 ग्राम आक्सीजन का आयतन ________होता है।
उत्तर : H2 लीटर।

56. तापक्रम बढ़ने पर NaCl की घुलनशीलता________बढ़ती है।
उत्तर : तीव्रता से

57. घोल की सांद्रता को ________में व्यक्ति किया जाता है।
उत्तर : gmL-1

58. निंबन ________होता है।
उत्तर : मिश्रण

59. जब किसी धातु के कार्बेनिट किसी अम्ल से अभिक्रिया करते हैं तो निर्गत गैस________ होती है।
उत्तर : CO2

60. जिस पदार्थ को घोलक में घुलाया जाता है उसे ________कहते हैं।
उत्तर : घुलित।

61. शुद्ध जल का pH ________होता है।
उत्तर : 7

62. इथाइल अल्कोहल का सूत्र ________है।
उत्तर : C2H5 OH

63. द्विभास्मिक अम्ल का नाम ________है।
उत्तर : H2SO4

64. दूघ का pH ________है।
उत्तर : 6.5

65. Black foot disease ________के कारण होता है।
उत्तर : आर्सीनक।

66. पेय जल में फ्लोराइड की मात्रा________ mg/L होनी चाहिए।
उत्तर : 1.51

67.________ एक मिश्रण है।
उत्तर : वायु।

68. नाइट्रिक अम्ल को जल में घुलाने पर ________आयन और ________आयन प्राप्त होता है।
उत्तर : हाइड्रोजन, नाइट्रेट।

69. कैल्सियम आक्साइड जल से क्रिया कर________ बनाते हैं।
उत्तर : कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड।

70. दंत रोग जल की अधिक ________प्रवृति होने के कारण होता है।
उत्तर : अम्लीय।

71. कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस की अधिकता ________प्रभाव उत्पत्र करती है।
उत्तर : अम्लीय।

72. अम्ल के हाइड्रोजन आयन और क्षार के हाइड्रो आक्साइड मिलकर________ अणु का निर्माण करते हैं।
उत्तर : जल।

73. मुँह के जलीय माध्यम ________pH से कम नहीं होना चाहिए।
उत्तर : 5.5

74. सोडियम क्लोराइड ________लवण है।
उत्तर : साधारण।

75. परमाणु आकार इतना ________होता है कि इसे आँखों से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : छोटा।

76. कैथोड किरणें ________रेखाओं में चलती हैं।
उत्तर : सीधी।

77. इलेक्ट्रान ________आवेशित कण है।
उत्तर : ॠण।

78. कैथोड किरणें ________कण हैं।
उत्तर : ॠण आवेशित।

79. रेडियोधर्मिता की खोज ________की।
उत्तर : हेनरी बेक्वेरल ने।

80. प्रोटान का द्रव्यमान लगभग ________किलोग्राम होता है।
उत्तर : 1.672 x 1024

81. हाइड्रोजन के ________आइसोटोप होते हैं।
उत्तर : तीन।

82. एक मोल अणु पदार्थ के ________अणु के बराबर होता है।
उत्तर : 6.022 x 1023

83. कार्बन- 12 समस्थानिक के एक मोल की मात्रा ________ग्राम होती है।
उत्तर : 12

84. मोलर आयतन के परिकलन की सटीकता सामान्य तापक्रम और ________पर ही निर्भर है।
उत्तर : दबाव।

85. हाइड्रोजन की ग्राम पारमाणविक मात्रा ________ग्राम होगी।
उत्तर : 1

86. हाइड्रोजन का ग्राम आणविक भार ________ग्राम होगा।
उत्तर : 2.016

87. 2.016 ग्राम हाइड्रोजन में अणुओं की संख्या ________है।
उत्तर : 6.022 × 1023

88. मात्रा = पारमाणविक मात्रा x ________|
उत्तर : अणु में परमाणुओं की संख्या।

89. गैसों की घुलनशीलता तापक्रम के बढ़ने पर________ है।
उत्तर : बढ़ता

90. सामान्य तापक्रम पर विभिन्न ठोसों की ________विभिन्न होती है।
उत्तर : घुलनशीलता

91. कणों के व्यास 10-5 से 10-7 से०मी०________ कहलाते है।
उत्तर : कोलायड

92. जल एक ________विलायक है।
उत्तर : सार्वभौम

93. जल का घनत्व 4°C पर ________प्रतिघन सेमी॰ होता है।
उत्तर : 1gm / cm3

94. ________विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता को दूर किया जा सकता है।
उत्तर : आसवन।

95. धातुएं ________ठण्डे जल से प्रतिक्रिया करके अपने________ बनते हैं।
उत्तर : Na या Ca, H2 गैस

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. 760 मि. मी. वायुमण्डलीय दबाव पर जल का क्वथनांक 100°C होता है।
उत्तर : True

2. 4°C पर जल का घनत्व सबसे कम होता है।
उत्तर : False

3. पेयजल में घुले हुए कार्बन टेट्राक्लोराइड की अधिकतम मात्रा 4mg/L होनी चाहिए।
उत्तर : True

4. जल की अस्थाई कठोरता जल में घुले हुए कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट एवं क्लोराइड के घुले होने के कारण होती है।
उत्तर : False

5. जल की स्थाई कठोरता जल में घुले हुए कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के कार्बोनेट एवं बाई कार्बोनेट के घुले होने के कारण होती है।
उत्तर : False

6. जल प्रदूषण के कारण जलाशयों में शैवाल पस्कुटन होता है।
उत्तर : True

7. आर्सेनिक से जल प्रदूषण के कारण चर्म रोग से संबधित विभिश्न प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं।
उत्तर : True

8. जल में घुली हुई प्लूराइड को छानकर अलग किया जा सकता है।
उत्तर : False

9. जल में घुले हुए आसेंनिक आयनों को दूर करने के लिए लेंथेनम यौगिको का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : False

10. न्यूट्रॉन एक आवेशरहित कण है।
उत्तर : False

11. β किरणों की मेदन क्षमता γ किरणों से अधिक होता है।
उत्तर : False

12. परमाणु के विभिन्न कक्षों में इलेक्ट्रॉन भ्रमण करते है।
उत्तर : True

13. निष्किय गैस हिलियम के सबसे बाहरी कक्ष में आठ इलेक्ट्रॉन होते हैं।
उत्तर : False

14. घोल एक विषमांग मिश्रण है।
उत्तर : False

15. कोलायडल आवेशित होते हैं।
उत्तर : False

16. जो भस्म जल में घुलता है वह क्षार कहलाता है।
उत्तर : True

17. मिश्रणों के गुण उसके अवयवों से नहीं मिलते हैं।
उत्तर : False

18. किसी द्रव को उसके व्यथनांक बिन्दु तक गर्म कर द्रव को वाष्य में बदलने को संघनन कहते हैं।
उत्तर : False

19. बिटुमिन का उपयोग संड़क बनाने मे होता है।
उत्तर : True

20. जल एक रंगहौन स्वादिष्ट पारदर्शी द्रव है।
उत्तर : False

21. जल को द्रव अवस्था से वाष्प अवस्था में बदलने के लिए
उत्तर : True

22. परमाणु का भीतर अधिकांश भाग खाली होता है।
उत्तर : True

22. परमाणु का भीतर अधिकाश भाग खाली होता है।
उत्तर : True

23. परमाणु संख्या का मान इलेक्ट्रॉन या पोट्रॉन के मान के बराबर होता है।
उत्तर : True

24. 6.023 × 1023 कणों के समूह को परमाणु द्रव्यमान कहते हैं।
उत्तर : False

25. परमाणु द्रव्यमान की कोई इकाई नहीं होती है।
उत्तर : False

26. ताप बढ़ने से किसो पदार्थ की घुलनशीलता प्राय: बढ़ती है।
उत्तर : True

27. वास्तविक घोल को छत्रा पत्र द्वारा छाना जा सकता है।
उत्तर : False

28. दही में साइट्रिक अम्ल मिलता है।
उत्तर : False

29. जल एक Aquous solvent है।
उत्तर : True

30. pH स्केल की इकाई से०मी० है।
उत्तर : False

31. अम्ल वर्षा से विक्टोरिया भवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उत्तर : False

32. पश्चिम बंगाल आर्सेनिक मुक्त राज्य है।
उत्तर : False

33. जल एक उदासीन यौगिक है।
उत्तर : True

34. जल लिटमस को प्रभावित करता है।
उत्तर : False

35. विश्च स्वास्थ्य संगठन ने पेयजल में घुलित आर्सेनिक की मात्रा 12 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर मानी है।
उत्तर : False

36. जल ठोस में बदलता है तो उसका आयतन बढ़ता है।
उत्तर : True

37. इलेक्ट्रॉन पर धन आवेश होता है।
उत्तर : False

38. क्लोरिनेशन से जल का स्वाद बढ़ जाता है।
उत्तर : False

39. जल मे क्लोराइड की मात्रा मनुष्य एवं पशुओं के लिए जहरीली है।
उत्तर : True

40. Colloids समांगी मिश्रण है।
उत्तर : False

41. NaCl एक निश्चित तापक्रम तक ही जल में घुलता है।
उत्तर : True

42. घुलनशीलता वक्र से पदार्थ की घुलनशीलता एक तापक्रम पर ज्ञात की जा सकती है।
उत्तर : True

43. गैसो की घुलनशीलता तापक्रम के बढ़ने पर बढ़ती है।
उत्तर : True

44. इलेक्ट्रान परमाणु का सबसे हल्का मौलिक कण है।
उत्तर : True

45. प्रोटान की तुलना में इलेक्ट्रान भारी होता है।
उत्तर : True

46. प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रान केन्द्रक में उपस्थित रहते हैं।
उत्तर : True

47. परमाणु का समस्त भार केन्द्रक में निहित होता है।
उत्तर : True

48. रदरफोर्ड मॉडल में परमाणु के लिए परम सत्य मॉडल है।
उत्तर : False

49. कार्बन के चार आइसोटोप पाये जाते हैं।
उत्तर : False

50. SI पद्धति में पदार्थ की मात्रा, n की इकाई मोल है।
उत्तर : True

51. एक मोल अं में अणुओं की संख्या 6.023 × 1023 होती है।
उत्तर : True

52. C-12 समस्थानिक के एक मोल की मात्रा 14 ग्राम होती है।
उत्तर : False

53. मोलर आयतन व्यक्त करते समय N.T.P. की आवश्यकता नहीं है।
उत्तर : False

54. एक लीटर आक्सीजन (O2) का N.T.P. पर भार 1.429 ग्राम होता है।
उत्तर : False

55. α किरणों की भेदन क्षमता γ किरणों से अधिक होती है।
उत्तर : True

56. विसर्ग नली प्रयोग से निष्कर्ष निकाला जाता है कि नाभिक में धनावेश होता है।
उत्तर : False

57. α कण प्रोटॉन के समान होता है।
उत्तर : False

58 . सबसे भारी कण न्यूट्रॉन होता है।
उत्तर : True

59. पोटॉन इलेक्ट्रॉन से लगभग 1838 गुना भारी होता है।
उत्तर : True

60. परमाणु का केन्द्र क्रण आवेशित होता है।
उत्तर : False

61. न्यूट्रॉन का आविष्कार चैडविक ने किया था।
उत्तर : True

62. एक कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या n2 द्वारा दी जाती है।
उत्तर : False

63. परमाणु के नाभिक में उपस्थित मोटॉन की कुल संख्या को परमाणु संख्या कहते हैं।
उत्तर : True

64. तत्व के समस्थानिको के नाभिक में न्यूट्रॉनो की संख्या समान होती है।
उत्तर : False

65. समभारिक तत्वों के परमाणुओं के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्याएँ भिन्न होती हैं।
उत्तर : True

66. परमाणु विद्युतः उदासीन होता है।
उत्तर : True

67. पोटाश अम्ल का उपयोग जल के शुद्धीकरण में किया जाता है।
उत्तर : False

68. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का उपयोग अग्निशामकों में किया जाता है।
उत्तर : True

69. पाचन के लिए पेट में उपलब्ध जठर रस (gastric juice) में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाये जाते हैं।
उत्तर : True

70. कैल्सियम हाइड्रॉंक्साइड का उपयोग साबुन बनाने में किया जाता है।
उत्तर : False

71. दुर्बल अम्ल एवं प्रबल भस्म के विलयन क्षारीय (alkaline) होते हैं।
उत्तर : True

72. Pb(OH) Cl एक अम्लीय लबण है।
उत्तर : False

73. द्विभस्मीय अम्ल एक भस्मीय अम्ल से प्रबल होते हैं।
उत्तर : True

74. S.T.P पर किसी गैस का मोलर आयतन 22.4 लीटर होता है।
उत्तर : True

75. एवोगैड्रो संख्या को NA से प्रदर्शित करते हैं।
उत्तर : True

76. STP पर 22.4 लीटर अमोनिया में अणुओं की संख्या 6.022 × 1022 होगी।
उत्तर : False

77. किसी तत्व के 1 ग्राम परमाणु (1 g atom) में अणुओं की संख्या 6.022 x 1023 होगी।
उत्तर : True

78. जल में तृतिया का घोल द्रव में द्रव के घोल का उदाहरण है।
उत्तर : False

79. बाउन गति में कोलायड के कण सीधे रास्ते पर गमन करते हैं।
उत्तर : False

80. दूध माकृतिक पायस का उदाहरण है।
उत्तर : True

81. द्रव्यमान संख्या प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग के बराबर होती है।
उत्तर : True

82. नमक और पानी के घोल में नमक घुलित का उदाहरण है।
उत्तर : True

83. वायु में उपस्थित जल वाष्प गैस में द्रव के घोल का उदाहरण है।
उत्तर : True

84. कार्बोनिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।
उत्तर : True

85. सिरका में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है।
उत्तर : False

86. सल्फ्यूरिक अम्ल का हाइड्र अम्ल है।
उत्तर : False

87. आक्सीजन के एक परमाणु का भार 2.66 ×1023 ग्राम होता है।
उत्तर : True

88. मोलर मात्रा को ग्राम/मोल [gm M-1] में व्यक्त किया जाता है।
उत्तर : True

89. अम्ल को जल में घुलाने पर हाइड्रोनियम आयन प्राप्त होता है।
उत्तर : True

90. जल में H+ स्वतंत्र रूप में रहता है।
उत्तर : True

91. सोडियम हाइड्रा आक्साइड अम्ल है।
उत्तर : False

92. क्यूप्पिक आवसाइड, हाइड्रो क्लोरिक अम्ल से क्रिया कर क्यूपिक व्लोराइड और जल का निर्माण करता है
उत्तर :

93. ZnSO4 साधारण नमक है।
उत्तर : True

94. क्षारीय प्रकृति जानने में सूचक व्यवहार नहीं होता है।
उत्तर : False

95. जिंक आक्साइड उभयधर्मी आक्साइड है।
उत्तर : True

96. न्यूट्रान की खोज सर्वमथम चाडविक ने की।
उत्तर : True

97. असंतृप्त घोल का ताप कम होने पर घोल संतुप्त होता है।
उत्तर : True

98. घोल को रासायनिक यौगिक नहीं कहते हैं।
उत्तर : False

Leave a Comment