Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 पदार्थ : गठन तथा गुण can serve as a valuable review tool before exams.
पदार्थ : गठन तथा गुण Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
Elasticity का प्रभाव किस पर नहीं पड़ता है :
(a) घुलित
(b) तापक्रम
(c) घनत्व
(d) तीनों पर
उत्तर :
(a) घुलित
प्रश्न 2.
दाब का मात्रक है :
(a) न्यूटन-मीटर
(b) कि०ग्रा०
(c) जूल
(d) न्यूटन/ मीटर2
उत्तर :
(d) न्यूटन/मीटर2
प्रश्न 3.
किसी पात्र में जल –
(a) गहराई पर निर्भर करता है।
(b) पात्र के तलछटी के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है।
(c) जल के घनत्व पर निर्भर करता है।
(d) भारहीन होता है।
उत्तर :
(a) गहराई पर निर्भर करता है।
प्रश्न 4.
जल की सतह में थोड़ा ड़बा कपड़ा धीरे-धीरे ऊपर तक भींग जाता है ? किस कारण से ?
(a) द्रव के पृष्ठ तनाव से
(b) द्रव के घनत्व से
(c) द्रव की श्यानता
(d) केवल वायु के तापक्रम से
उत्तर :
(a) द्रव के पृष्ठ तनाव से
प्रश्न 5.
मनुष्य पर दाब सबसे कम लगेगा जबकि वह :
(a) बैठा है
(b) लेटा है
(c) एक पैर पर खड़ा है
(d) दोनों पैरों पर खड़ा है।
उत्तर :
(b) लेटा है
प्रश्न 6.
द्रव दाब का मान –
(a) ρ = hdg
(b) ρ = ρ. h. g
(c) g = ρhd
(d) h = ρdg
उत्तर :
(d) h = ρ dg
प्रश्न 7.
पृष्ठ तनाव का प्रभाव किस पर नहीं पड़ता है ?
(a) घुलित
(b) वातावरण
(c) तापक्रम
(d) घनत्व
उत्तर :
(b) वातावरण
प्रश्न 8.
एक भारहीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा हुआ है, जल में इसका भार होगा :
(a) 100 ग्राम
(b) 200 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) शून्य
उत्तर :
(b) 200 ग्राम
प्रश्न 9.
आर्किमिडीज थे एक :
(a) इतिहासकार
(b) रसायन
(c) भूगोल वेत्ता
(d) वैज्ञानिक
उत्तर :
(d) वेश्जानिक
प्रश्न 10.
पदार्थ की कितनी अवस्थाए होती हैं –
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) तीन
प्रश्न 11.
द्रव में ड्बे पिण्ड की दीवारों पर द्रव द्वारा आरोपित बल के पृष्ठ के प्रत्येक बिन्दु पर –
(a) लम्बवत
(b) क्षैतिज
(c) शून्य
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) लम्बवत
प्रश्न 12.
जब कोई ठोस किसी द्रव में ड्बाया जाता है तो उसके डूके हुए आयतन के बराबर हटाये गए द्रव का भार उसके भार में आयी कमी से –
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) बराबर होता है
(d) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(c) बराबर होता है
प्रश्न 13.
जब किसी वस्तु को किसी द्रव में डुबाया जाता है, तो उसके ऊपर लगने वाला उत्लावक बल कार्य करता है –
(a) ऊपर की ओर
(b) नीचे की ओर
(c) क्षेतिज दिशा में
(d) दाहिनी तरफ
उत्तर :
(a) ऊपर की ओर
प्रश्न 14.
बरनौली प्रमेय ठीक लागू होती है –
(a) आदर्श गैस के धारा – रेखीय प्रवाह के लिए
(b) आदर्श द्रव के विष्षुण्ध प्रवाह के लिए
(c) वास्तविक द्रव के धारा-रेखीय प्रवाह के लिए
(d) किसी भी द्रव के किसी मी प्रकार के प्रवाह के लिए
उत्तर :
(c) वास्तविक द्रव के धारा-रेखीय प्रवाह के लिए
प्रश्न 15.
वायुदाबमापी का पाठ्यांक अचानक तेजी से गिरने पर सुचना देता है ।
(a) तूफान की
(b) वर्षा की
(c) स्वच्छ मोसम की
(d) शीत लहर की
उत्तर :
(a) तूफान की
प्रश्न 16.
निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ तन्य पदार्थ है –
(a) जस्ता
(b) काँच
(c) लोहा
(d) रबर
उत्तर :
(c) लोहा
प्रश्न 17.
साइफन का भुजा :
(a) दोनों बराबर होता हैं
(b) दोनों छोटा होता है
(c) एक छोटा एक बड़ा होता है
(d) एक बड़ा तथा एक छोटा होता है
उत्तर :
(c) एक छोटा एक बड़ा होता है
प्रश्न 18.
तैरना का अर्थ :
(a) वस्तु पेंदी को स्पर्श करें
(b) कभी-कभी स्पर्श करें
(c) कभी स्पर्शन करें
(d) इससे से कोई नहीं
उत्तर :
(c) कभी स्पर्शन करें
प्रश्न 19.
सभी पदार्थ पाये जाते है –
(a) प्रायः ठोस अवस्था में
(b) केवल द्रव अवस्था में
(c) प्राय: गैसीय अवस्था में
(d) प्राय: तीनों अवस्था में
उत्तर :
(a) प्राय: ठोस अवस्था में
प्रश्न 20.
दाब –
(a) बल के समानुपाती होगा
(b) षेत्रफल के विलोमानुपाती होगा
(c) बल के समानुपाती तथा क्षेत्रफल के विलोमानुपाती होती है
(d) इनमें से कोई सत्य नहीं है
उत्तर :
(d) इनमें से कोई सत्य नहीं है
प्रश्न 21.
लोहे की एक सूई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिषटना का कारण है :
(a) द्रव का उल्प्लावन
(b) श्यानता
(c) पृष्ठ-तनाव
(d) गुरुत्वीय बल
उत्तर :
(c) पृष्ठ-तनाव
प्रश्न 22.
एक बर्तन में द्रव भरा है। द्रव व ठोस अणुओं के बीच आसंजक बल, द्रव अणुओं के बीच ससंजक बल की तुलना में बहुत क्षीण है। ठोस के समीप द्रव-तल की आकृति होगी :
(a) क्षैतिज
(b) लगभग ऊर्ष्वाधर
(c) अवतल
(d) उत्तल
उत्तर :
(d) उत्तल
प्रश्न 23.
द्रव का पृष्ठ-तनाव :
(a) पृष्ठ क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
(b) पूष्ठ क्षेत्रफल के साथ घटता है
(c) ताप के साथ बढ़ता है
(d) तापमान के साथ घटता है।
उत्तर :
(d) तापमान के साथ घटता है।
प्रश्न 24.
पृष्ठ-तनाव का मात्रक है :
(a) न्यूटन/ मीटर2
(b) न्यूटन/ मीटर
(c) न्यूटन-मीटर
(d) न्यूटन/मीटर2
उत्तर :
(b) न्यूटन/ मीटर
प्रश्न 25.
ताप के बढ़ने पर श्यानता गुणांक :
(a) गैसों तथा द्रवों दोनों का बढ़ता है।
(b) गैसों तथा द्रवों दोनों का घटता है।
(c) गैसों का बढ़ता है तथा द्रवों का घटता है
(d) गैसों का घटता है तथा द्रवों का बढ़ता है
उत्तर :
(c) गैसों का बढ़ता है तथा द्रवों का घटता है
प्रश्न 26.
किसी बिन्दु पर तरल दाब इसमें से किस पर निर्भर नहीं करता है –
(a) पदार्थ का घनत्व
(b) ऊँचाई
(c) क्षेत्रफल
(d) तापमान
उत्तर :
(d) तापमान
प्रश्न 27.
किसी द्रव के भीतर एक क्षैतिज तल में स्थित सभी बिन्दुओं पर तरल का दाब होता है –
(a) असमान
(b) समान
(c) बहुत अधिक
(d) बहुत कम
उत्तर :
(b) समान
प्रश्न 28.
दाबमापी का आविष्कार किया गया :
(a) 1643 ई०
(b) 1708 ई०
(c) 1636 ई०
(d) 1743 ई०
उत्तर :
(a) 1643 ई०
प्रश्न 29.
सीसे की एक गोली किसी श्यान द्रव में मुक्त रूप से गिर रही है। गेंद का वेग :
(a) बढ़ता जाता है
(b) घटता जाता है
(c) पहले बढ़ता है, फिर गोली एक निश्चित वेग से गिरती है।
(d) सदैव समान बना रहता है।
उत्तर :
(c) पहले बढ़ता है, फिर गोली एक निश्चित वेग से गिरती है।
प्रश्न 30.
श्यान द्रव में सीमान्त वेग से गिरने वाले पिण्ड का त्वरण :
(a) शून्य
(b) g
(c) g से कम
(d) g से अधिक
उत्तर :
(a) शून्य
प्रश्न 31.
बरनौली प्रमेय आधारित है :
(a) संवेग-संरक्षण पर
(b) ऊर्जा संरक्षण पर
(c) द्रव्यमान संरक्षण पर
(d) वेग संरक्षण पर
उत्तर :
(b) ऊर्जा संरक्षण पर
प्रश्न 32.
पूर्णतया दृढ़ वस्तु के लिये यंग-प्रत्यास्थता गुणांक का मान होता है :
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) 1
(d) 100
उत्तर :
(c) 1
प्रश्न 33.
प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक है :
(a) किग्रा (m2/ sec)
(b) किग्रा ( m/ sec2)
(c) किग्रा (m2/sec2)
(d) किग्रा (m3/sec2)
उत्तर :
(b) किग्रा ( m/sec2)
प्रश्न 34.
प्लवन के नियम के अनुसार जब कोई वस्तु किसी द्रव में आंशिक या पूरी डुबी हुयी तैरती हे तोवस्तु का कुल भार वस्तु के डूबे हुए भाग हटाए गए द्रव के भार के
(a) बराबर होता है
(b) अधिक होता है
(c) कम होता है
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) बराबर होता है
प्रश्न 35.
किसी वस्तु का जल में भार –
(a) उसके वास्तविक भार से कम होता है
(b) वास्तविक भार से अधिक होता है
(c) कम या अधिक जल के घनत्व पर निर्भर करता है
(d) भारहीन होता है
उत्तर :
(a) उसके वास्तविक भार से कम होता है
प्रश्न 36.
किसी पदार्थ पर कार्यरत प्रतिबल तथा उसके संगत उत्पत्र विकृति की प्रकृति के आधार पर अनुदैर्घ्य प्रत्यास्थता गुणांक Y होगा –
(a) अनुदैर्ष्य प्रतिबल / अनुदैर्ध्य विकृति
(b) अभिलम्ब प्रतिचक्र / आयतन विकृति
(c) स्पर्शरीखीय प्रतिबल / अपरुपण विकृति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अनुदैर्ष्य प्रतिबल / अनुदैर्ष्य विकृति
प्रश्न 37.
जल के सापेक्ष एक ठोस का आपेक्षिक घनत्व है। जल में स्वतंत्र छोड़ देने पर तेरते समय पिण्ड (वस्तु) के आयतन का –
(a) \(\frac{3}{5}\) भाग जल में डूबा रहेगा
(b) \(\frac{3}{5}\) भाग जल से बाहर निकलेगा
(c) \(\frac{5}{3}\) भाग जल में डूबा रहेगा
(d) पूरा आयतन जल में डूबा रहेगा
उत्तर :
(a) \(\frac{3}{5}\) भाग जल में डूबा रहेगा
प्रश्न 38.
जल की सतह पर तैरती वस्तु का –
(a) आभासी भार शून्य होता है
(b) वास्तविक भार से थोड़ा कम होत्ता है
(c) वास्तविक भार से थोड़ा अधिक होता है
(d) तीनों कथन गलत है
उत्तर :
(a) आभासी भार शून्य होता है
प्रश्न 39.
जल के किस गुण के कारण जल की छोटी बूँद गोल होती है –
(a) पृष्ठ के क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
(b) पृष्ठ क्षेत्रफल के साथ घटता है
(c) तापक्रम के साथ बढ़ता है
(d) तापक्रम के साथ घटता है
उत्तर :
(a) पृष्ठ के क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
प्रश्न 40.
पृष्ठ तनाव मिलता है :
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) द्रव
प्रश्न 41.
पृष्ठ तनाव का प्रभाव किस पर नहीं पड़ता है :
(a) घुलित
(b) वातावरण
(c) तापक्रम
(d) घनत्व
उत्तर :
(b) वातावरण
प्रश्न 42.
साइफन में द्रव का प्रवाह होता है –
(a) अधिक दबाव से कम दबाव की ओर
(b) कम से अधिक
(c) समान दबाव
(d) न्यूनतम दबाव
उत्तर :
(c) समान दबाव
प्रश्न 43.
सेविंग ब्लेड का पानी में तैरना इसमें से कौन से सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(a) आर्कमिडीज का सिद्धान्त
(b) पृष्ठ तनाव
(c) श्यानता
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) पृष्ठ तनाव
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. जल अपना तल स्वयं _________लेता है।
उत्तर : ढूंढ।
2. साबुन मिश्रित जल का पृष्ठ तनाव _________होता जाता है।
उत्तर : कम।
3. दबाव की इकाई S.I. पद्धति में _________होती है।
उत्तर : न्यूटन/मीटर2
4. दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली वस्तु _________जो elasticity पर निर्भर करता है।
उत्तर : Plier 1
5. Elastic constant को _________द्वारा दर्शाते हैं।
उत्तर : Y
6. आपेक्षित घनत्व का इकाई _________होता है।
उत्तर : नहीं।
7. ठोस की श्यानता _________होती है।
उत्तर : शून्य।
8. फुहारेदार पिचकारी _________के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
उत्तर : बरनॉली
9. बैरोमीटर से _________मापा जाता है।
उत्तर : वायुमण्डलीय दबाव।
10. जल का बहाव _________से _________ की तरफ होता है।
उत्तर : उच्च, निम्न।
11. नहाने का झरना _________सिद्धान्त पर कार्य करता है।
उत्तर : बरनॉली।
12. गाढ़ा जल की घ्यानता पतले जल से _________होती है।
उत्तर : अविक।
13. viscosity का पाइप में बहाव का वेग_________ भाग में अधिक होता है।
उत्तर : पतले।
14. Elastic का उदाहरण _________है।
उत्तर : रबर।
15. साइफन द्वारा द्रव को _________से _________ स्थान में लाया जाता है।
उत्तर : ऊपर, नीचे।
16. उत्लावकता का उपयोग _________में होता है।
उत्तर : पनडुब्बी।
17. मधु का viscosity_________होता है।
उत्तर : 830
18. द्रव अपना _________स्वयं ढूँठ लेता है।
उत्तर : तल।
19. समुद्र तल तथा 0°C तापमान पर वायुमण्डलीय दबाव_________ होता है।
उत्तर : 6.7 कि०ग्राम० प्रतिवर्ग इंच।
20. ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय दबाव का मान होता है।
उत्तर : 1.013 × 105 पास्कल।
21. पारा की ऊँचाई दाबमापी में _________होता है।
उत्तर : 766 ml
22. किसी द्रव का दाब उसके घनत्व के _________होता है।
उत्तर : समानुपाती
23. तापमान बढ़ाने पर द्रव का घनत्व _________होता है।
उत्तर : कम।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. तेल तथा ग्लीसरीन द्रव नहीं है।
उत्तर : False
2. मौसम की जानकारी फोर्टिन्स बैरोमीटर से होता है।
उत्तर : True
3. साइफन द्वारा द्रव को एक ड्रम से दूसरे ड्रम में प्लटना बडी कठिनाई से होती है।
उत्तर : False
4. 4°C पर जल का घनत्व सबसे अधिक होता है।
उत्तर : True
5. सूता तथा Ring द्वारा पृष्ठ तनाव को दिखाया जाता है।
उत्तर : True
6. हवाई जहाज का आकार नुकीला viscosity के कारण बनाया जाता है।
उत्तर : True
7. Strain (विकृति) का इकाई डाइन है।
उत्तर : False
8. Steel रबर की तुलना में अधिक elastic है।
उत्तर : True
9. तूकान में घर की छत उड़ना पृष्ठ तनाव के कारण होता है।
उत्तर : False
10. पिचकारी का अम्रभाग नुकीला viscosity के आधार पर होता है।
उत्तर : False