Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण can serve as a valuable review tool before exams.
जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
शरीर के रोगाणुओं को नष्ट करने की क्षमता कहलाती है :
(a) एन्टिजेन
(b) एन्टिबॉडी
(c) प्रतिरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्रतिरक्षा।
प्रश्न 2.
इम्बून प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित करने वाले रासायनिक पदार्थ कहलाते है –
(a) एंटीबाटोज
(b) एंटीजन
(c) सीरम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एंटीजन
प्रश्न 3.
एक स्वस्थ व्यक्ति को होना चाहिए –
(a) शारीरिक रूप से मजबूत
(b) निरोग
(c) लम्बा तथा गोरा
(d) शारीरिक तथा मानसिक तनाव से मुक्त
उत्तर :
(b) निरोग
प्रश्न 4.
रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए W.B. C. द्वारा उत्पन्र पदार्थ है :
(a) सोरम
(b) एन्टिबॉडी
(c) एन्टिजेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एन्टिबॉडी।
प्रश्न 5.
इम्यूनोजनस कहते हैं –
(a) एंटीबाडीज़ को
(b) सीरम को
(c) एंटीजन को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) एंटीजन को
प्रश्न 6.
इनमें से किन्हें ‘फादर ऑफ इम्यूनोलॉजी’ कहा जाता है –
(a) एडवर्ड जेनर
(b) ल्यूवेन हॉफ
(c) फंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) एडवर्ड जेनर
प्रश्न 7.
शहरों में भारी यातायात के कारण उत्पन्न रोग है :
(a) मलेरिया
(b) पेचिश
(c) डिष्थेरिया
(d) दमा (साँस रोग)
उत्तर :
(d) दमा (साँस रोग)
प्रश्न 8.
प्रथम ज्ञात एन्टीबायोटिक औषधि है –
(a) पेनिसिलिन
(b) क्लोरोम्फेनिकॉल
(c) सल्फाएसिटेमाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) पेनिसिलिन
प्रश्न 9.
पेचिश किसके संक्रमण से होता है ?
(a) जीवाणु
(b) जीवाणु तथा प्रोटोजोआ
(c) प्रोटोजोआ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ
प्रश्न 10.
त्वचा प्राय: सभी रोगाणुओं के लिए है –
(a) अपारगम्य
(b) पारगम्य
(c) अर्धपारगम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अपारगम्य
प्रश्न 11.
इनमें से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है –
(a) डायरिया
(b) एड्स
(c) हैजा
(d) हीमोफीलिया
उत्तर :
(b) एड्स
प्रश्न 12.
विषैले रसायनों को नष्ट करने वाला विशेष प्रोटीन जातीय पदार्थ हैं :
(a) एन्टिसेष्टिक
(b) एन्टिटॉंक्सिन
(c) एन्टिबॉडी
(d) एन्टिजेन
उत्तर :
(b) एन्टिटॉक्सिन।
प्रश्न 13.
चेचक के टीका का आविष्कार किया :
(a) लेमार्क
(b) डार्विन .
(c) लूइस पाशचर
(d) एडवर्ड जेनर
उत्तर :
(d) एडवर्ड जेनर।
प्रश्न 14.
विषाणु तथा जीवाणु हमारे शरीर को देते हैं –
(a) एण्टीजेन
(b) एण्टीबॉड़ी
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :
(a) एण्टीजेन
प्रश्न 15.
टी० बी० के उपचार की प्रमुख औषधि है :
(a) पेनिसिलीन
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) इन्सुलिन
(d) डाइक्रिस्टीसीन
उत्तर :
(d) डाइक्रिस्टीसीन।
प्रश्न 16.
प्लाज्मोडियम से उत्पत्न होने वाली बिमारी है –
(a) ड़ायरिया
(b) मलेरिया
(c) रोहिणी रोग
(d) न्यूमोनिया
उत्तर :
(b) मलेरिया
प्रश्न 17.
एण्टीबॉडी का निर्माण होता है –
(a) न्यूट्रोफिल द्वारा
(b) मोनोसाइट्स द्वारा
(c) लिम्फोसाइट्स द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) लिम्फोसाइट्स द्वारा
प्रश्न 18.
यकृत का रोग कहते है –
(a) एड्स को
(b) क्षयरोग को
(c) डेंगूको
(d) हेपेटाइटिस A-B को
उत्तर :
(d) हेपेटाइटिस A-B को
प्रश्न 19.
टीकाकरण को वैज्ञानिक भाषा में कहा जाता है –
(a) एण्टिटॉंक्सिन
(b) एण्टिभैविसन
(c) ग्रोफाइलैक्सिस
(d) ऐन्भैक्स
उत्तर :
(c) प्रोफाइलैक्सिस
प्रश्न 20.
एण्टीजेन के विरुद्ध हमारा शरीर बनाता है :
(a) एण्टीबॉडी
(b) एण्टिजेन
(c) इंटरफेरॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) इंटरफेरॉन।
प्रश्न 21.
टीका शब्द का आविष्कार किया :
(a) डार्विन
(b) लेमार्क
(c) लूइस पाश्चर
(d) एडवर्ड जेनर
उत्तर :
(d) एडवर्ड़ जेनर
प्रश्न 22.
एण्टीबॉयोटिक्स द्वारा कार्य किया जाता है –
(a) विषाणु पर
(b) जीवाणु पर
(c) विषाणु तथा जीवाणु दोनों पर
(d) किसी भी रोगाणु के ऊपर
उत्तर :
(c) विषाणु तथा जीवाणु दोनों पर
प्रश्न 23.
टी० बी० रोग का टीका है :
(a) DPT
(b) BCG
(c) TAB
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(b) BCG
प्रश्न 24.
सर्दी-खाँसी होती है –
(a) वाइरस द्वारा
(b) जीवाणु द्वारा
(c) शैवाल द्वारा
(d) कवक द्वारा
उत्तर :
(a) वाइरस द्वारा
प्रश्न 25.
डिष्थेरिया, कुकर खाँसी एवं टिटनस का टीका है –
(a) TAB
(b) DTP
(c) DT
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) DTP
प्रश्न 26.
जीवाणु होते हैं –
(a) अकोशिकीय
(b) एक कोशिकीय
(c) बहु कोशिकीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एक कोशिकीय
प्रश्न 27.
एण्टिभेनिम जिसके उपचार में प्रयुक्त होता है –
(a) सर्प-दंश
(b) कुत्ता के काटने पर
(c) पोलियो
(d) टिटनेस
उत्तर :
(a) सर्ष-दंश
प्रश्न 28.
संक्रमित पेय जल से प्रसारित होने वाला रोग है –
(a) मलेरिया
(b) पोलिओ
(c) टिटेनस
(d) हैजा
उत्तर :
(d) हैजा
प्रश्न 29.
टायफॉयड एवं टिटनस का टीका (DT) है एक-
(a) टॉक्सोआयड्स
(b) टॉंक्सिन
(c) वेनिन
(d) एण्टिबायोटिक
उत्तर :
(b) टॉक्सिन
प्रश्न 30.
AIDS का कारक है –
(a) कवक
(b) HIV
(c) प्रोटोजोआ
(d) जीवाणु
उत्तर :
(b) HIV
प्रश्न 31.
विश्व स्वास्थ्य दिवस मानाया जाता है :
(a) 15 अगस्त को
(b) 26 जनवरी को
(c) 8 फरवरी को
(d) 7 अप्रैल को
उत्तर :
(d) 7 अप्रैल को।
प्रश्न 32.
खाने से पहले एवं बाद में घोना चाहिए –
(a) हाथों को
(b) पैरों को
(c) बर्तन को
(d) उपरोक्त सभी को
उत्तर :
(a) हाथों को
प्रश्न 33.
प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं को उकसाने वाले विषैले पदार्थ कहलाते हैं :
(a) एण्टिबॉडी
(b) सीरम
(c) एण्टिजेन
(d) फंगस
उत्तर :
(c) एण्टिजेन।
प्रश्न 34.
एन्टीअमीबा है :
(a) बैक्टीरिया
(b) वाइरस
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंगस
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ।
प्रश्न 35.
शिजेला जीवाणु से होने वाला रोग है –
(a) डायरिया
(b) टी०बी०
(c) डिष्थेरिया
(d) न्यूमोनिया
उत्तर :
(a) डायरिया
प्रश्न 36.
संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है –
(a) T.B.
(b) एड्स
(c) पोलिओ
(d) मलेरिया
उत्तर :
(d) मलेरिया
प्रश्न 37.
यकृत में होने वाला एक जानलेवा रोग है –
(a) मलेरिया
(b) हेपेटाइटिस
(c) एड्स
(d) डेगू
उत्तर :
(b) हेपेटाइटिस
प्रश्न 38.
वैसिलस थुरिजिएन्सिस स्पोर उत्पन्न करने वाला है एक –
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) माइक्रोब्स
(d) फंगी
उत्तर :
(a) जीवाणु
प्रश्न 39.
कीटों को नियंत्रित करने वाले सूक्ष्म जीवों को कहा जाता है –
(a) जैव-कटीनाशक
(b) जैव खाद
(c) खर-पतवार नाशक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) जैव-कटीनाशक
प्रश्न 40.
एक सहजीवी का उदाहरण है –
(a) ऐजोस्पाइरिलम
(b) एगैरिकस
(c) नाइट्रोजिनेज
(d) एण्टिबॉडी
उत्तर :
(a) ऐजोस्पाइरिलम
प्रश्न 41.
रोग उत्पत्र करने वाले सूक्ष्म जीवों को कहा जाता है –
(a) एण्टिजेन
(b) पैथोजेन्स
(c) टॉक्सिन्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(b) पैथोजेन्स
प्रश्न 42.
दूय को दही में बदलने वाला जीवणु है :
(a) लैक्टोबैसिलस
(b) राइजेवियम
(c) बैसिलस एसिटी
(d) क्लॉस्ट्रीड़ियम
उत्तर :
(a) लैक्टोबैसिलस।
प्रश्न 43.
प्रोटोजोआ के कारण होने वाली बीमारी है :
(a) मलेरिया
(b) हैजा
(c) इस्क्लुएंजा
(d) चेचक
उत्तर :
(a) मलेरिया
प्रश्न 44.
डिप्थेरिया रोग होता है :
(a) जीवाणु से
(b) प्रोटोजोआ से
(c) विषाणु से
(d) कवक से
उत्तर :
(a) जीवाणु से।
प्रश्न 45.
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु जनित है:
(a) चेचक
(b) हैजा
(c) टायफॉयड
(d) इंफ्लुएंजा
उत्तर :
(c) टायफॉयड।
प्रश्न 46.
कैंसर का कारण है :
(a) फंगस
(b) जीवाणु
(c) भायरस
(d) कवक
उत्तर :
(c) भायरस।
प्रश्न 47.
एड्स का कारक है :
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) फंगस
(d) मच्छर
उत्तर :
(b) विषाणु.।
प्रश्न 48.
पोलियो रोका जा सकता है :
(a) टीका द्वारा
(b) दवा द्वारा
(c) सूई द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) टीका द्वारा।
प्रश्न 49.
AIDS वाइरस संचारित होता है :
(a) रक्त द्वारा
(b) पसीना द्वारा
(c) मूत्र द्वारा
(d) वायु द्वारा
उत्तर :
(a) रक्त द्वारा।
प्रश्न 50.
टी० बी० के उपचार की प्रमुख औषधि है :
(a) पेनिसिलीन
(b) स्ट्रेट्टोमाइसिन
(c) इन्सुलिन
(d) डाइक्रिस्टीसीन
उत्तर :
(d) डाइक्रिस्टीसीन।
प्रश्न 51.
निम्नलिखित में कौन-सा रोग जीवाणु जनित नहीं है :
(a) हैजा
(b) क्षयरोग
(c) टायफॉयड
(d) चेचक
उत्तर :
(d) चेवक।
प्रश्न 52.
HIV होता है :
(a) RNA-DNA विषाणु से
(b) RNA विषाणु से
(c) DNA विषाणु से
(d) इनमें से सभी से
उत्तर :
(b) RNA विषाणु से।
प्रश्न 53.
एडिस मच्छर द्वारा फैलने वाला रोग है :
(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) टिटेनस
(b) क्षयरोग
उत्तर :
(a) डेंगू।
प्रश्न 54.
डायरिया रोग होता है –
(a) प्रोटोजोआ द्वारा
(b) जीवाणु द्वारा
(c) प्रोटोजोआ और जीवाणु
(d) वायु द्वारा
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ और जीवाणु
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. प्रतिवर्ष विश्व में ____________ रोग से 750000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है।
उत्तर : डायरिया।
2. जन्म के साथ शरीर में मौजूद रोग निरोधक क्षमता को ____________प्रतिरक्षा कहते हैं।
उत्तर : प्राकृतिक।
3. टीका शब्द का आविष्कार ____________ने किया था।
उत्तर : एडवर्ड जेनर
4. रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए W.B.C. द्वारा ____________उत्पत्न होता हैं।
उत्तर : एण्टिवॉडी।
5. उपार्जित प्रतिरक्षा का अभिलक्षण____________ है।
उत्तर : स्मृति।
6. T.B. से सुरक्षा के लिए शिशुओं को ____________का टीका लगवाना चाहिए।
उत्तर : B.C.G
7. शारीरिक द्रव रक्त और ____________है।
उत्तर : लसिका
8. रुधिर के प्लाज्मा में घुली प्रतिरक्षी प्रोटीन्स को ____________कहते हैं।
उत्तर : इम्बूनोग्लोबुलिन्स।
9. हैजा ____________नामक जीवाणु के कारण होता है।
उत्तर : भाइब्रियोकालरी
10. विषैले रसायनों को____________ नष्ट करता है।
उत्तर : एण्टिटॉंक्सिन
11. ____________ने चेचक के टीका का आविष्कार किया था।
उत्तर : एडवर्ड जेनर।
12. चेचक ____________के कारण होता है।
उत्तर : विषाणु।
13. मलेरिया रोग ____________मच्छर के काटने से होता है।
उत्तर : मादा एनोफिलिस
14. लुइस पाश्चर ने 1855 में ____________के टीका का आविष्कार किया।
उत्तर : रेबीज।
15. पेनिसीलिन का स्रोत ____________है।
उत्तर : पेनिसिलियम।
16. डेंगू रोग का संचरण ____________मच्छर के काटने से होता है।
उत्तर : एडिस
17. मलेरिया रोग परजीवी ____________से उत्पत्र होता है।
उत्तर : प्लाज्मोडियम।
18. ____________नामक जीवाणु द्वारा दूध से ____________का निर्माण होता है।
उत्तर : लक्टो वैसिलस, दही
19. शरीर की इम्युनिटी नष्ट करने वाला रोग ____________है |
उत्तर : एड्स
20. क्षयरोग को उत्पत्र करने वाले जीवाणु का नाम है ____________|
उत्तर : माइको बैक्टेरियम टयूबरकुलोसिस
21. HIV द्वारा होने वाला प्राणघातक रोग____________ है।
उत्तर : एड्स
22. राइजोबियम कोशिकाओं पर नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए ____________होते है।
उत्तर : निफ-जीन।
23. डायरिया से संबंधित अधिकांश बीमारियाँ ____________के कारण होती है।
उत्तर : प्रदूषित।
24. ____________को सजीव तथा____________ के मध्य की कड़ी कहा जाता है।
उत्तर : वाइरस या विषाणु, निर्जीव।
25. यीस्ट एक लाभदायक ____________है।
उत्तर : फगस।
26. वाइरस का शाष्दिक अर्थ है____________
उत्तर : विषैला तत्व।
27. एक नि:संक्रामक पदार्थ ____________है।
उत्तर : फिनॉल
28. पल्स पोलिओ कार्यक्रम ____________नामक रोग के विरुद्ध है।
उत्तर : पोलिओ।
29. मलेरिया रोग का वाहक मादा ____________मच्छर है।
उत्तर : एनोफिलिस
30. ____________एक लाभदायक वायरस है।
उत्तर : बैक्टेरियोफेज
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. रेबीज को टीके का आविष्कार लुइस पाश्चर ने किया था।
उत्तर : True
2. चेचक के टीके का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने किया था।
उत्तर : True
3. डायरिया परजीवी जनित बीमारी है।
उत्तर : True
4. मलेरिया कोरिनी बैक्टीरियम नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है।
उत्तर : False
5. मलिन बस्तियों में जलजनित बीमारियाँ अपेक्षाकृत अधिक होती हैं।
उत्तर : True
6. मानव मल में विभिन्न प्रकार के रोगाणु होते हैं।
उत्तर : True
7. जैव उर्वरक एक प्रकार के जीव हैं, जो मृदा की पोषक गुणवत्ता को नष्ट करते हैं।
उत्तर : True
8. टीका देने की क्रिया को सहजीविता कहते हैं।
उत्तर : False
9. सांप के विष से टॉक्सिन तैयार होती है।
उत्तर : False
10. लिम्फोसाइट्स रोगाणुओं को निगल जाती है।
उत्तर : True
11. रोगों के प्रतिरोध करने की क्षमता को इम्यूनिटी कहते हैं।
उत्तर : True
स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)
प्रश्न 1.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) राइजोबियम | (a) एजोटोबैक्टर |
(ii) पोलिओ | (b) AIDS |
(iii) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु | (c) सहजीवी जीवाणु |
(iv) इबरथैला टाइफोसा | (d) वाइरस |
(v) HIV | (e) टायफायड |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) राइजोबियम | (c) सहजीवी जीवाणु |
(ii) पोलिओ | (d) वाइरस |
(iii) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु | (a) एजोटोबैक्टर |
(iv) इबरथैला टाइफोसा | (e) टायफायड |
(v) HIV | (b) AIDS |
प्रश्न 2.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) जीवित वैक्सिन है | (a) राइजोबियम |
(ii) डायरिया होता है | (b) सक्रिय |
(iii) नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है | (c) फफूंद |
(iv) माइकोराइजा है | (d) प्रोटोज़ोआ |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) जीवित वैक्सिन है | (b) सक्रिय |
(ii) डायरिया होता है | (d) प्रोटोज़ोआ |
(iii) नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है | (a) राइजोबियम |
(iv) माइकोराइजा है | (c) फफूंद |