WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण can serve as a valuable review tool before exams.

जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
शरीर के रोगाणुओं को नष्ट करने की क्षमता कहलाती है :
(a) एन्टिजेन
(b) एन्टिबॉडी
(c) प्रतिरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्रतिरक्षा।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 2.
इम्बून प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित करने वाले रासायनिक पदार्थ कहलाते है –
(a) एंटीबाटोज
(b) एंटीजन
(c) सीरम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एंटीजन

प्रश्न 3.
एक स्वस्थ व्यक्ति को होना चाहिए –
(a) शारीरिक रूप से मजबूत
(b) निरोग
(c) लम्बा तथा गोरा
(d) शारीरिक तथा मानसिक तनाव से मुक्त
उत्तर :
(b) निरोग

प्रश्न 4.
रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए W.B. C. द्वारा उत्पन्र पदार्थ है :
(a) सोरम
(b) एन्टिबॉडी
(c) एन्टिजेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एन्टिबॉडी।

प्रश्न 5.
इम्यूनोजनस कहते हैं –
(a) एंटीबाडीज़ को
(b) सीरम को
(c) एंटीजन को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) एंटीजन को

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 6.
इनमें से किन्हें ‘फादर ऑफ इम्यूनोलॉजी’ कहा जाता है –
(a) एडवर्ड जेनर
(b) ल्यूवेन हॉफ
(c) फंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) एडवर्ड जेनर

प्रश्न 7.
शहरों में भारी यातायात के कारण उत्पन्न रोग है :
(a) मलेरिया
(b) पेचिश
(c) डिष्थेरिया
(d) दमा (साँस रोग)
उत्तर :
(d) दमा (साँस रोग)

प्रश्न 8.
प्रथम ज्ञात एन्टीबायोटिक औषधि है –
(a) पेनिसिलिन
(b) क्लोरोम्फेनिकॉल
(c) सल्फाएसिटेमाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) पेनिसिलिन

प्रश्न 9.
पेचिश किसके संक्रमण से होता है ?
(a) जीवाणु
(b) जीवाणु तथा प्रोटोजोआ
(c) प्रोटोजोआ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ

प्रश्न 10.
त्वचा प्राय: सभी रोगाणुओं के लिए है –
(a) अपारगम्य
(b) पारगम्य
(c) अर्धपारगम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अपारगम्य

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 11.
इनमें से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है –
(a) डायरिया
(b) एड्स
(c) हैजा
(d) हीमोफीलिया
उत्तर :
(b) एड्स

प्रश्न 12.
विषैले रसायनों को नष्ट करने वाला विशेष प्रोटीन जातीय पदार्थ हैं :
(a) एन्टिसेष्टिक
(b) एन्टिटॉंक्सिन
(c) एन्टिबॉडी
(d) एन्टिजेन
उत्तर :
(b) एन्टिटॉक्सिन।

प्रश्न 13.
चेचक के टीका का आविष्कार किया :
(a) लेमार्क
(b) डार्विन .
(c) लूइस पाशचर
(d) एडवर्ड जेनर
उत्तर :
(d) एडवर्ड जेनर।

प्रश्न 14.
विषाणु तथा जीवाणु हमारे शरीर को देते हैं –
(a) एण्टीजेन
(b) एण्टीबॉड़ी
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :
(a) एण्टीजेन

प्रश्न 15.
टी० बी० के उपचार की प्रमुख औषधि है :
(a) पेनिसिलीन
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) इन्सुलिन
(d) डाइक्रिस्टीसीन
उत्तर :
(d) डाइक्रिस्टीसीन।

प्रश्न 16.
प्लाज्मोडियम से उत्पत्न होने वाली बिमारी है –
(a) ड़ायरिया
(b) मलेरिया
(c) रोहिणी रोग
(d) न्यूमोनिया
उत्तर :
(b) मलेरिया

प्रश्न 17.
एण्टीबॉडी का निर्माण होता है –
(a) न्यूट्रोफिल द्वारा
(b) मोनोसाइट्स द्वारा
(c) लिम्फोसाइट्स द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) लिम्फोसाइट्स द्वारा

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 18.
यकृत का रोग कहते है –
(a) एड्स को
(b) क्षयरोग को
(c) डेंगूको
(d) हेपेटाइटिस A-B को
उत्तर :
(d) हेपेटाइटिस A-B को

प्रश्न 19.
टीकाकरण को वैज्ञानिक भाषा में कहा जाता है –
(a) एण्टिटॉंक्सिन
(b) एण्टिभैविसन
(c) ग्रोफाइलैक्सिस
(d) ऐन्भैक्स
उत्तर :
(c) प्रोफाइलैक्सिस

प्रश्न 20.
एण्टीजेन के विरुद्ध हमारा शरीर बनाता है :
(a) एण्टीबॉडी
(b) एण्टिजेन
(c) इंटरफेरॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) इंटरफेरॉन।

प्रश्न 21.
टीका शब्द का आविष्कार किया :
(a) डार्विन
(b) लेमार्क
(c) लूइस पाश्चर
(d) एडवर्ड जेनर
उत्तर :
(d) एडवर्ड़ जेनर

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 22.
एण्टीबॉयोटिक्स द्वारा कार्य किया जाता है –
(a) विषाणु पर
(b) जीवाणु पर
(c) विषाणु तथा जीवाणु दोनों पर
(d) किसी भी रोगाणु के ऊपर
उत्तर :
(c) विषाणु तथा जीवाणु दोनों पर

प्रश्न 23.
टी० बी० रोग का टीका है :
(a) DPT
(b) BCG
(c) TAB
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(b) BCG

प्रश्न 24.
सर्दी-खाँसी होती है –
(a) वाइरस द्वारा
(b) जीवाणु द्वारा
(c) शैवाल द्वारा
(d) कवक द्वारा
उत्तर :
(a) वाइरस द्वारा

प्रश्न 25.
डिष्थेरिया, कुकर खाँसी एवं टिटनस का टीका है –
(a) TAB
(b) DTP
(c) DT
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) DTP

प्रश्न 26.
जीवाणु होते हैं –
(a) अकोशिकीय
(b) एक कोशिकीय
(c) बहु कोशिकीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एक कोशिकीय

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 27.
एण्टिभेनिम जिसके उपचार में प्रयुक्त होता है –
(a) सर्प-दंश
(b) कुत्ता के काटने पर
(c) पोलियो
(d) टिटनेस
उत्तर :
(a) सर्ष-दंश

प्रश्न 28.
संक्रमित पेय जल से प्रसारित होने वाला रोग है –
(a) मलेरिया
(b) पोलिओ
(c) टिटेनस
(d) हैजा
उत्तर :
(d) हैजा

प्रश्न 29.
टायफॉयड एवं टिटनस का टीका (DT) है एक-
(a) टॉक्सोआयड्स
(b) टॉंक्सिन
(c) वेनिन
(d) एण्टिबायोटिक
उत्तर :
(b) टॉक्सिन

प्रश्न 30.
AIDS का कारक है –
(a) कवक
(b) HIV
(c) प्रोटोजोआ
(d) जीवाणु
उत्तर :
(b) HIV

प्रश्न 31.
विश्व स्वास्थ्य दिवस मानाया जाता है :
(a) 15 अगस्त को
(b) 26 जनवरी को
(c) 8 फरवरी को
(d) 7 अप्रैल को
उत्तर :
(d) 7 अप्रैल को।

प्रश्न 32.
खाने से पहले एवं बाद में घोना चाहिए –
(a) हाथों को
(b) पैरों को
(c) बर्तन को
(d) उपरोक्त सभी को
उत्तर :
(a) हाथों को

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 33.
प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं को उकसाने वाले विषैले पदार्थ कहलाते हैं :
(a) एण्टिबॉडी
(b) सीरम
(c) एण्टिजेन
(d) फंगस
उत्तर :
(c) एण्टिजेन।

प्रश्न 34.
एन्टीअमीबा है :
(a) बैक्टीरिया
(b) वाइरस
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंगस
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ।

प्रश्न 35.
शिजेला जीवाणु से होने वाला रोग है –
(a) डायरिया
(b) टी०बी०
(c) डिष्थेरिया
(d) न्यूमोनिया
उत्तर :
(a) डायरिया

प्रश्न 36.
संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है –
(a) T.B.
(b) एड्स
(c) पोलिओ
(d) मलेरिया
उत्तर :
(d) मलेरिया

प्रश्न 37.
यकृत में होने वाला एक जानलेवा रोग है –
(a) मलेरिया
(b) हेपेटाइटिस
(c) एड्स
(d) डेगू
उत्तर :
(b) हेपेटाइटिस

प्रश्न 38.
वैसिलस थुरिजिएन्सिस स्पोर उत्पन्न करने वाला है एक –
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) माइक्रोब्स
(d) फंगी
उत्तर :
(a) जीवाणु

प्रश्न 39.
कीटों को नियंत्रित करने वाले सूक्ष्म जीवों को कहा जाता है –
(a) जैव-कटीनाशक
(b) जैव खाद
(c) खर-पतवार नाशक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) जैव-कटीनाशक

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 40.
एक सहजीवी का उदाहरण है –
(a) ऐजोस्पाइरिलम
(b) एगैरिकस
(c) नाइट्रोजिनेज
(d) एण्टिबॉडी
उत्तर :
(a) ऐजोस्पाइरिलम

प्रश्न 41.
रोग उत्पत्र करने वाले सूक्ष्म जीवों को कहा जाता है –
(a) एण्टिजेन
(b) पैथोजेन्स
(c) टॉक्सिन्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(b) पैथोजेन्स

प्रश्न 42.
दूय को दही में बदलने वाला जीवणु है :
(a) लैक्टोबैसिलस
(b) राइजेवियम
(c) बैसिलस एसिटी
(d) क्लॉस्ट्रीड़ियम
उत्तर :
(a) लैक्टोबैसिलस।

प्रश्न 43.
प्रोटोजोआ के कारण होने वाली बीमारी है :
(a) मलेरिया
(b) हैजा
(c) इस्क्लुएंजा
(d) चेचक
उत्तर :
(a) मलेरिया

प्रश्न 44.
डिप्थेरिया रोग होता है :
(a) जीवाणु से
(b) प्रोटोजोआ से
(c) विषाणु से
(d) कवक से
उत्तर :
(a) जीवाणु से।

प्रश्न 45.
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु जनित है:
(a) चेचक
(b) हैजा
(c) टायफॉयड
(d) इंफ्लुएंजा
उत्तर :
(c) टायफॉयड।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 46.
कैंसर का कारण है :
(a) फंगस
(b) जीवाणु
(c) भायरस
(d) कवक
उत्तर :
(c) भायरस।

प्रश्न 47.
एड्स का कारक है :
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) फंगस
(d) मच्छर
उत्तर :
(b) विषाणु.।

प्रश्न 48.
पोलियो रोका जा सकता है :
(a) टीका द्वारा
(b) दवा द्वारा
(c) सूई द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) टीका द्वारा।

प्रश्न 49.
AIDS वाइरस संचारित होता है :
(a) रक्त द्वारा
(b) पसीना द्वारा
(c) मूत्र द्वारा
(d) वायु द्वारा
उत्तर :
(a) रक्त द्वारा।

प्रश्न 50.
टी० बी० के उपचार की प्रमुख औषधि है :
(a) पेनिसिलीन
(b) स्ट्रेट्टोमाइसिन
(c) इन्सुलिन
(d) डाइक्रिस्टीसीन
उत्तर :
(d) डाइक्रिस्टीसीन।

प्रश्न 51.
निम्नलिखित में कौन-सा रोग जीवाणु जनित नहीं है :
(a) हैजा
(b) क्षयरोग
(c) टायफॉयड
(d) चेचक
उत्तर :
(d) चेवक।

प्रश्न 52.
HIV होता है :
(a) RNA-DNA विषाणु से
(b) RNA विषाणु से
(c) DNA विषाणु से
(d) इनमें से सभी से
उत्तर :
(b) RNA विषाणु से।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 53.
एडिस मच्छर द्वारा फैलने वाला रोग है :
(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) टिटेनस
(b) क्षयरोग
उत्तर :
(a) डेंगू।

प्रश्न 54.
डायरिया रोग होता है –
(a) प्रोटोजोआ द्वारा
(b) जीवाणु द्वारा
(c) प्रोटोजोआ और जीवाणु
(d) वायु द्वारा
उत्तर :
(c) प्रोटोजोआ और जीवाणु

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. प्रतिवर्ष विश्व में ____________ रोग से 750000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है।
उत्तर : डायरिया।

2. जन्म के साथ शरीर में मौजूद रोग निरोधक क्षमता को ____________प्रतिरक्षा कहते हैं।
उत्तर : प्राकृतिक।

3. टीका शब्द का आविष्कार ____________ने किया था।
उत्तर : एडवर्ड जेनर

4. रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए W.B.C. द्वारा ____________उत्पत्न होता हैं।
उत्तर : एण्टिवॉडी।

5. उपार्जित प्रतिरक्षा का अभिलक्षण____________ है।
उत्तर : स्मृति।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

6. T.B. से सुरक्षा के लिए शिशुओं को ____________का टीका लगवाना चाहिए।
उत्तर : B.C.G

7. शारीरिक द्रव रक्त और ____________है।
उत्तर : लसिका

8. रुधिर के प्लाज्मा में घुली प्रतिरक्षी प्रोटीन्स को ____________कहते हैं।
उत्तर : इम्बूनोग्लोबुलिन्स।

9. हैजा ____________नामक जीवाणु के कारण होता है।
उत्तर : भाइब्रियोकालरी

10. विषैले रसायनों को____________ नष्ट करता है।
उत्तर : एण्टिटॉंक्सिन

11. ____________ने चेचक के टीका का आविष्कार किया था।
उत्तर : एडवर्ड जेनर।

12. चेचक ____________के कारण होता है।
उत्तर : विषाणु।

13. मलेरिया रोग ____________मच्छर के काटने से होता है।
उत्तर : मादा एनोफिलिस

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

14. लुइस पाश्चर ने 1855 में ____________के टीका का आविष्कार किया।
उत्तर : रेबीज।

15. पेनिसीलिन का स्रोत ____________है।
उत्तर : पेनिसिलियम।

16. डेंगू रोग का संचरण ____________मच्छर के काटने से होता है।
उत्तर : एडिस

17. मलेरिया रोग परजीवी ____________से उत्पत्र होता है।
उत्तर : प्लाज्मोडियम।

18. ____________नामक जीवाणु द्वारा दूध से ____________का निर्माण होता है।
उत्तर : लक्टो वैसिलस, दही

19. शरीर की इम्युनिटी नष्ट करने वाला रोग ____________है |
उत्तर : एड्स

20. क्षयरोग को उत्पत्र करने वाले जीवाणु का नाम है ____________|
उत्तर : माइको बैक्टेरियम टयूबरकुलोसिस

21. HIV द्वारा होने वाला प्राणघातक रोग____________ है।
उत्तर : एड्स

22. राइजोबियम कोशिकाओं पर नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए ____________होते है।
उत्तर : निफ-जीन।

23. डायरिया से संबंधित अधिकांश बीमारियाँ ____________के कारण होती है।
उत्तर : प्रदूषित।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

24. ____________को सजीव तथा____________ के मध्य की कड़ी कहा जाता है।
उत्तर : वाइरस या विषाणु, निर्जीव।

25. यीस्ट एक लाभदायक ____________है।
उत्तर : फगस।

26. वाइरस का शाष्दिक अर्थ है____________
उत्तर : विषैला तत्व।

27. एक नि:संक्रामक पदार्थ ____________है।
उत्तर : फिनॉल

28. पल्स पोलिओ कार्यक्रम ____________नामक रोग के विरुद्ध है।
उत्तर : पोलिओ।

29. मलेरिया रोग का वाहक मादा ____________मच्छर है।
उत्तर : एनोफिलिस

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

30. ____________एक लाभदायक वायरस है।
उत्तर : बैक्टेरियोफेज

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. रेबीज को टीके का आविष्कार लुइस पाश्चर ने किया था।
उत्तर : True

2. चेचक के टीके का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने किया था।
उत्तर : True

3. डायरिया परजीवी जनित बीमारी है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

4. मलेरिया कोरिनी बैक्टीरियम नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है।
उत्तर : False

5. मलिन बस्तियों में जलजनित बीमारियाँ अपेक्षाकृत अधिक होती हैं।
उत्तर : True

6. मानव मल में विभिन्न प्रकार के रोगाणु होते हैं।
उत्तर : True

7. जैव उर्वरक एक प्रकार के जीव हैं, जो मृदा की पोषक गुणवत्ता को नष्ट करते हैं।
उत्तर : True

8. टीका देने की क्रिया को सहजीविता कहते हैं।
उत्तर : False

9. सांप के विष से टॉक्सिन तैयार होती है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

10. लिम्फोसाइट्स रोगाणुओं को निगल जाती है।
उत्तर : True

11. रोगों के प्रतिरोध करने की क्षमता को इम्यूनिटी कहते हैं।
उत्तर : True

स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)

प्रश्न 1.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) राइजोबियम (a) एजोटोबैक्टर
(ii) पोलिओ (b) AIDS
(iii) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु (c) सहजीवी जीवाणु
(iv) इबरथैला टाइफोसा (d) वाइरस
(v) HIV (e) टायफायड

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) राइजोबियम (c) सहजीवी जीवाणु
(ii) पोलिओ (d) वाइरस
(iii) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु (a) एजोटोबैक्टर
(iv) इबरथैला टाइफोसा (e) टायफायड
(v) HIV (b) AIDS

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 4 जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण

प्रश्न 2.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) जीवित वैक्सिन है (a) राइजोबियम
(ii) डायरिया होता है (b) सक्रिय
(iii) नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है (c) फफूंद
(iv) माइकोराइजा है (d) प्रोटोज़ोआ

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) जीवित वैक्सिन है (b) सक्रिय
(ii) डायरिया होता है (d) प्रोटोज़ोआ
(iii) नाइट्रोजन का स्थिरीकरण होता है (a) राइजोबियम
(iv) माइकोराइजा है (c) फफूंद

 

Leave a Comment