WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन can serve as a valuable review tool before exams.

वातावरण तथा उसके संसाधन Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
पारिस्थितकी में जीवों और उनके संगठनों के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन जितने स्तरों में होता है, वह है :
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर :
(b) तीन

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में कौन इकोसिस्टम का अकार्बनिक पदार्थ है –
(a) वसा
(b) जल
(c) शर्करा
(d) प्रोटींन
उत्तर :
(b) जल।

प्रश्न 3.
किसी परितंत्र में प्रकाश ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं –
(a) उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) सूक्ष्म जीव
(d) अपघटन कर्ता
उत्तर :
(b) उत्पादक

प्रश्न 4.
पारिस्थितिकी की क्रियात्मक इकाई है :
(a) परितंत्र
(b) अजैविक पदार्थ
(c) जैविक पदार्थ
(d) जंगल
उत्तर :
(a) परितंत्र।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित में कौन परितंत्र का कार्बनिक पदार्थ है?
(a) शर्करा
(b) मिट्टी
(c) जल
(d) गैसें
उत्तर :
(a) शर्करा

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में उत्पादक है –
(a) घास
(b) टिड्डा
(c) मेढ़क
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) घास

प्रश्न 7.
वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत है –
(a) 78%
(b) 35%
(c) 21%
(d) 50%
उत्तर :
(c) 21%

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में कौन परितंत्र का भौतिक पदार्थ नहीं है ?
(a) शर्करा
(b) मिट्टी
(c) जल
(d) ब्यूमस
उत्तर :
(d) ब्यूमस

प्रश्न 9.
मैदानी परितन्त्र में तृतीय उपभोक्ता है –
(a) सर्प
(b) मेढ़क
(c) हरा पौधा
(d) टिड्रा
उत्तर :
(a) सर्प

प्रश्न 10.
उष्ण कटिबंधीय जन्तुओं में अधिकतम वृद्धि होती है :
(a) शीत पतु में
(b) ग्रीष्म ॠतु में
(c) बंसत ॠतु में
(d) वर्षा कतु में
उत्तर :
(b) ग्रीष्म क्रतु में

प्रश्न 11.
राइजोबियम जीवाणु है –
(a) नाइट्रोजन को स्थिर करने वाला
(b) परजीवी
(c) डिनाइट्रीकरण करने वाला
(d) मृतपोषी
उत्तर :
(a) नाइट्रोजन को स्थिर करने वाला

प्रश्न 12.
परितन्त्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी भी दिशा में नहीं
उत्तर :
(a) एकदिशीय

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 13.
कोन धारी वृक्ष का उदाहरण है :
(a) साइकस
(b) आम
(c) कटहल
(d) नागफनी
उत्तर :
(a) साइककस

प्रश्न 14.
घास स्थलीय पारितंत्र में ग्रासहॉपर है –
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक
(d) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर :
(b) प्राथमिक उपभोक्ता

प्रश्न 15.
जन्तुओं को कार्बन तथा नाइट्रोजन मिलता है-
(a) पानी से
(b) पौधे से
(c) हवा से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) पौषे से

प्रश्न 16.
जन्म-दर और मृत्यु-दर के बीच के अन्तर को कहा जाता है –
(a) प्रवासन
(b) आबादी वृद्धि दर
(c) जनसंख्या
(d) प्रतिस्पर्षा
उत्तर :
(b) आबादी वृद्धि दर

प्रश्न 17.
सर्वप्रथम इकोसिस्टम शब्द का प्रयोग किया था –
(a) ओडम ने
(b) हैकले ने
(c) रीटर ने
(d) टैसले ने
उत्तर :
(d) टैंसले ने।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 18.
शेर है –
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) द्वितीय उपभोक्ता
(c) तृतीय उपभोक्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) तृतीय उपभोक्ता

प्रश्न 19.
नाइट्रोजन युक्त यौगिकों से अमोनिया बनने की क्रिया को कहा जाता है :
(a) नाइट्रिफिकेशन
(b) अमोनिफिकेशन
(c) कार्बन स्वांगीकरण
(d) अपघटन
उत्तर :
(b) अमोनिफिकेशन

प्रश्न 20.
ऊर्जा पर आघारित पिरामिड सर्वदा होता है –
(a) खड़ा
(b) क्षैतिज
(c) उल्टा
(d) सीधा
उत्तर :
(d) सीधा।

प्रश्न 21.
प्रोटीन के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण तत्व है –
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) फॉस्फोरस
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :
(a) नाइट्रोजन

प्रश्न 22.
वायुमण्डल के स्वतंत्र नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करने वाला सहजीवी जीवाणु है –
(a) राइजोबियम
(b) युग्लिना
(c) नाइट्रोबैक्टर
(d) नाइट्रोसोमोनस
उत्तर :
(a) राइजोबियम

प्रश्न 23.
जल का सूत्र है –
(a) H2O
(b) CO2
(c) O2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) H2O

प्रश्न 24.
उत्पादकों को कार्बन की प्राप्ति होती है-
(a) CO2 के रूप में
(b) ऑक्सीजन के रूप में
(c) नाइट्रोजन के रूप में
(d) ATP के रूप में
उत्तर :
(a) CO2 के रूप में

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 25.
एक उच्च उपभोक्ता है –
(a) बाघ
(b) खरगोश
(c) हिरण
(d) सर्ष
उत्तर :
(a) बाघ

प्रश्न 26.
मनुष्य को सामान्य खर्च के लिए प्रतिदिन कितना जल आवश्यक है ?
(a) 50 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 200 लीटर
(d) 300 लीटर
उत्तर :
(b) 40 लीटर

प्रश्न 27.
परितंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
(a) क्लोरोफिल
(b) ATP
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) सूर्य का प्रकाश

प्रश्न 28.
किसी पारितंत्र में हरे पेड़-पौधों को कहा जाता है :
(a) उपभोक्ता
(b) विघटनकर्त्ता
(c) उत्पादक
(d) शाकाहारी
उत्तर :
(c) उत्पादक

प्रश्न 29.
O3 परत द्वारा अवशोषित होती है-
(a) CO2
(b) ऑक्सीजन
(c) हानिकारक पराबैंगनी किरणें
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) हानिकारक पराबैंगनी किरणें

प्रश्न 30.
खाद्य के वैकल्पिक स्रोत में एक है –
(a) मछली
(b) केकड़ा
(c) झींगा
(d) झींगुर
उत्तर :
(a) मछली

प्रश्न 31.
पारितंत्र में विघटन का कार्य करते हैं :
(a) जीवाणु
(b) पशु
(c) मनुष्य
(d) हरे पौधे
उत्तर :
(a) जीवाणु

प्रश्न 32.
O3 परत के अवक्षय के लिए जिम्मेदार है –
(a) CO2
(b) CFC
(c) NO2
(d) SO2
उत्तर :
(b) CFC

प्रश्न 33.
पशुओं का बाह्य परजीवी है :
(a) मनुष्य
(b) टोड
(c) जोंक.
(d) बाघ
उत्तर :
(c) जोंक

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 34.
एक परजीवी पौधा है –
(a) अमरबेल
(b) आम का वृक्ष
(c) मटर का पौधा
(d) नागफनी
उत्तर :
(a) अमरबेल

प्रश्न 35.
पृथ्वी का जो भाग जल से ढंका रहता है, उसे कहते हैं –
(a) वायुमण्डल
(b) जीवमण्डल
(c) जलमण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जलमण्डल।

प्रश्न 36.
किसी पारितत्र के संरचनात्मक दो अवयव हैं :
(a) अजैविक और मनुष्य
(b) जैविक और पेड़-पौधे
(c) जैविक तथा अजैविक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जैविक तथा अजैविक

प्रश्न 37.
फसलों के साथ उगने वाले अनावश्यक पौधों को कहते हैं –
(a) घास
(b) खर-पतवार,
(c) जंगली पौधे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) खर-पतवार

प्रश्न 38.
पारितंत्र में विविधपोषी को कहा जाता है :
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) सहजीविता
(d) परजीविता
उत्तर :
(b) उपभोक्ता

प्रश्न 39.
पारितंत्र में ऊर्जा-प्रवाह सदा होता है :
(a) एक दिशा में
(b) दोनों दिशाओं में
(c) सभी दिशाओं में
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(a) एक दिशा में

प्रश्न 40.
गेण्डे पाये जात हैं –
(a) बन्दीपुर
(b) कांजीरंगा
(c) जलदापाड़ा
(d) दयीग्राम
उत्तर :
(b) कांजीरंगा।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 41.
वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत है –
(a) 18.5%
(b) 78 %
(c) 20.60%
(d) 0.03%
उत्तर :
(b) 78%

प्रश्न 43.
अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(a) जल विद्युत
(b) सौर ऊर्जा
(c) कोयला
(d) जैव-गैस
उत्तर :
(c) कोयला

प्रश्न 44.
निम्न में कौन प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है –
(a) शेर
(b) गिद्ध
(c) गाय
(d) बाज
उत्तर :
(c) गाय।

प्रश्न 45.
सुन्दरवन प्रसिद्ध है –
(a) हाथी
(b) गेण्डा
(c) शेर
(d) रॉयल बंगाल टाइगर
उत्तर :
(d) रॉयल बंगाल टाइगर।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 46.
कवक तथा जीवाणु हैं –
(a) उत्पादनकर्ता
(b)अपघटन कर्ता
(c) उपभोक्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) अपघटन कर्ता।

प्रश्न 47.
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राथमिक उपभोक्ता है –
(a) साँप
(b) मोर
(c) टिद्धा
(d) टोड
उत्तर :
(c) टिड्रुा।

प्रश्न 48.
जीवधारी और उसके वातावरण के सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है –
(a) पारिस्थितिकी में
(b) क्रमविकास में
(c) आनुवांशिकी में
(d) अनुकूलन में
उत्तर :
(a) पारिस्थितिकी में

प्रश्न 49.
आर्द्रता के प्रभाव से पौधों में अनूकूलन होता है –
(a) हाइड्रिला में
(b) आर्किड में
(c) मटर में
(d) चना में
उत्तर :
(b) आर्किड में

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. पौधे _________ के रूप में नाइट्रोजन ग्रहण करते हैं।
उत्तर : विभिन्न प्रकार के यौगिकों।

2. चक्रीय आवर्तन में वायुमण्डल एवं जीवमण्डल अवयव के मध्य स्थिति को कहा _________ जाता है।
उत्तर : भू-रासायनिक।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

3. जैव तथा _________ घटकों से परितन्त्र बनता है।
उत्तर : अजैविक

4. राइजोबियम एक _________ जीवाणु है।
उत्तर : सहजीवी।

5. हरे पादप को _________ कहते हैं।
उत्तर : स्वपोषित

6. प्राथमिक उपभोक्ता प्राय: _________ होते हैं।
उत्तर : शाकाहारी

7. शेर, सिंह, उल्लू _________ उपभोक्ता के उदाहरण हैं।
उत्तर : तृतीयक।

8. कृषि के लिए फसलों का चक्र _________ है।
उत्तर : उर्वरक।

9. परितंत्र में ऊर्जा का मुख्य _________ स्रोत है।
उत्तर : सूर्य का म्रकाश।

10. किसी समय वायुमण्डल में व्याप्त नमी _________ को कहते हैं।
उत्तर : आर्द्रता।

11. इकोसिस्टम शब्द को सर्वप्रथम _________ द्वारा खोजा गया।
उत्तर : A. G. Tansley

12. किसी पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह _________ होता है।
उत्तर : एकदिशीय।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

13. फलों से शरीर को _________ प्राप्त होता है।
उत्तर : रेशा।

14. _________ और _________ पारितंत्र के अपघटनकर्त्ता हैं।
उत्तर : केंचुआ, कवक।

15. पौधे कार्बन को _________ के रूप में ग्रहण करते हैं।
उत्तर : कार्बन डाइ आक्साइड गैस

16. पारितंत्र के उत्पादक _________ है।
उत्तर : हरे पौधे।

17. आहार शृंखला के विभित्र स्तरों को _________ कहते हैं।
उत्तर : पोषी स्तर

18. पौधे अधिकतम प्रकाश पाने के लिए विभिन्न प्रकार के _________ है।
उत्तर : अनुकूलन।

19. किसी एक जगह पर सजीवों की विभिन्न जाति के संग्रह को _________ कहते हैं।
उत्तर : समुदाय।

20. किसी कार्य को करने की क्षमता को _________ कहते है। (उर्जा / पोषण)
उत्तर : उर्जा।

21. मार्निगा ओलिफेरा _________ खाद्य का उदाहरण है।
उत्तर : वैकल्पिक।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

22. मृत उत्पादक अवं उपभोक्ताओं का अपघटन _________ द्वारा होता है।
उत्तर : अपघटन कर्ता

23. जन्तु उत्पादित खाद्य पदार्थ में _________ की मात्रा अधिक होती है।
उत्तर : प्रोटीन

24. मछली से पौष्टिक आहार के अतिरिक्त _________ और _________ प्राप्त होता है ।
उत्तर : तेल, उर्वरक

25. इकोसिस्टम में _________ एक भौतिक उपादान है।
उत्तर : प्रकाश।

26. किसी इकोसिस्टम में _________ पौधे_________ कहलाते हैं।
उत्तर : हरे, उत्पादक।

27. नाइट्रोजन स्थिरीकरण की विपरीत विधि _________ है।
उत्तर : डीनाइट्रीफिकेशन।

28. जैविक तथा अजैविक अवयवो द्वारा निर्मित तंत्र _________ कहलाता है।
उत्तर : इकोसिस्टम।

29. भारत में संकटग्रस्त जंगली जानवरों में _________ है।
उत्तर : शेर।

30. मृत शरीर को जो जीव अपघटित करता है वह _________ कहलाता है।
उत्तर : अपघटन कर्ता।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. जीवों की आबादी पर ताफ्क्रम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
उत्तर : False

2. किसी समय वायुमण्डल में व्याप्त नमी को आर्द्रता कहते हैं।
उत्तर : True

3. जैव व्यवस्था की सबसे सुस्पष्ट इकाई जीव है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

4. सभी प्रजातियों में पर्यावरण से अनुकूलन की क्षमता बराबर होती है।
उत्तर : False

5. आबादी वृद्धि के लिए प्रजनन आवश्यक नहीं है।
उत्तर : False

6. अपने गृह से कहीं जाकर फिर कुछ समय बाद लौट आना आव्रजन कहलाता है।
उत्तर : True

7. तृतीय उपभोक्ता को टॉप कॉर्नीवोरस भी कहते हैं।
उत्तर : True

8. सैप्रोफेजेज पारितंत्र के अपघटनकर्ता कहे जाते हैं।
उत्तर : True

9. सैर ऊर्जा का 100% भाग प्रतिदिन पृथ्वी पर पहुँचता है।
उत्तर : False

10. जल एक यौगिक है।
उत्तर : True

11. पारिस्थितिक-तंत्र में पौधे रहते हैं।
उत्तर : False

12. भोजन का वैक्लिपक स्रोत अनाज है।
उत्तर : False

13. पशुपालन में गाय और भैंस को पाला जाता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

14. मेंढक द्वितीयक उपभोक्ता है।
उत्तर : True

स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)

प्रश्न 1.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) कार्बन (a) परितन्त्र
(ii) दूध, अण्डा तथा मांस (b) मृदु जलीय मंछलियाँ
(iii) सजीव तथा निर्जीव के मध्य सम्पर्क (c) वायुमण्डलीय CO2
(iv) रोहू, कतला, एनाबास आदि (d) द्वितीयपोषी स्तर
(v) आहार शृंखला में शाकाहारी (e) जन्तु-भोजन उत्पाद

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) कार्बन (c) वायुमण्डलीय CO2
(ii) दूध, अण्डा तथा मांस (e) जन्तु-भोजन उत्पाद
(iii) सजीव तथा निर्जीव के मध्य सम्पर्क (a) परितन्त्र
(iv) रोहू, कतला, एनाबास आदि (b) मृदु जलीय मंछलियाँ
(v) आहार शृंखला में शाकाहारी (d) द्वितीयपोषी स्तर

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन

प्रश्न 2.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) मृत जीवाधारियों के शरीर को सड़ा-गला देने वाला (a) आग
(ii) भोज्य और भक्षकका आपसी सम्बन्ध कहलाता है (b) जल
(iii) वन के विनाश का एक कारण है (c) भोजन-श्रृंखला
(iv) उपापचय क्रियाओं को सम्पन्न करने में सहायक है (d) अपघटनकर्ता

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) मृत जीवाधारियों के शरीर को सड़ा-गला देने वाला (d) अपघटनकर्ता
(ii) भोज्य और भक्षकका आपसी सम्बन्ध कहलाता है (c) भोजन-श्रृंखला
(iii) वन के विनाश का एक कारण है (a) आग
(iv) उपापचय क्रियाओं को सम्पन्न करने में सहायक है (b) जल

 

Leave a Comment