Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 5 वातावरण तथा उसके संसाधन can serve as a valuable review tool before exams.
वातावरण तथा उसके संसाधन Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
पारिस्थितकी में जीवों और उनके संगठनों के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन जितने स्तरों में होता है, वह है :
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर :
(b) तीन
प्रश्न 2.
निम्नलिखित में कौन इकोसिस्टम का अकार्बनिक पदार्थ है –
(a) वसा
(b) जल
(c) शर्करा
(d) प्रोटींन
उत्तर :
(b) जल।
प्रश्न 3.
किसी परितंत्र में प्रकाश ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं –
(a) उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) सूक्ष्म जीव
(d) अपघटन कर्ता
उत्तर :
(b) उत्पादक
प्रश्न 4.
पारिस्थितिकी की क्रियात्मक इकाई है :
(a) परितंत्र
(b) अजैविक पदार्थ
(c) जैविक पदार्थ
(d) जंगल
उत्तर :
(a) परितंत्र।
प्रश्न 5.
निम्नलिखित में कौन परितंत्र का कार्बनिक पदार्थ है?
(a) शर्करा
(b) मिट्टी
(c) जल
(d) गैसें
उत्तर :
(a) शर्करा
प्रश्न 6.
निम्नलिखित में उत्पादक है –
(a) घास
(b) टिड्डा
(c) मेढ़क
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) घास
प्रश्न 7.
वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत है –
(a) 78%
(b) 35%
(c) 21%
(d) 50%
उत्तर :
(c) 21%
प्रश्न 8.
निम्नलिखित में कौन परितंत्र का भौतिक पदार्थ नहीं है ?
(a) शर्करा
(b) मिट्टी
(c) जल
(d) ब्यूमस
उत्तर :
(d) ब्यूमस
प्रश्न 9.
मैदानी परितन्त्र में तृतीय उपभोक्ता है –
(a) सर्प
(b) मेढ़क
(c) हरा पौधा
(d) टिड्रा
उत्तर :
(a) सर्प
प्रश्न 10.
उष्ण कटिबंधीय जन्तुओं में अधिकतम वृद्धि होती है :
(a) शीत पतु में
(b) ग्रीष्म ॠतु में
(c) बंसत ॠतु में
(d) वर्षा कतु में
उत्तर :
(b) ग्रीष्म क्रतु में
प्रश्न 11.
राइजोबियम जीवाणु है –
(a) नाइट्रोजन को स्थिर करने वाला
(b) परजीवी
(c) डिनाइट्रीकरण करने वाला
(d) मृतपोषी
उत्तर :
(a) नाइट्रोजन को स्थिर करने वाला
प्रश्न 12.
परितन्त्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी भी दिशा में नहीं
उत्तर :
(a) एकदिशीय
प्रश्न 13.
कोन धारी वृक्ष का उदाहरण है :
(a) साइकस
(b) आम
(c) कटहल
(d) नागफनी
उत्तर :
(a) साइककस
प्रश्न 14.
घास स्थलीय पारितंत्र में ग्रासहॉपर है –
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक
(d) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर :
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
प्रश्न 15.
जन्तुओं को कार्बन तथा नाइट्रोजन मिलता है-
(a) पानी से
(b) पौधे से
(c) हवा से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) पौषे से
प्रश्न 16.
जन्म-दर और मृत्यु-दर के बीच के अन्तर को कहा जाता है –
(a) प्रवासन
(b) आबादी वृद्धि दर
(c) जनसंख्या
(d) प्रतिस्पर्षा
उत्तर :
(b) आबादी वृद्धि दर
प्रश्न 17.
सर्वप्रथम इकोसिस्टम शब्द का प्रयोग किया था –
(a) ओडम ने
(b) हैकले ने
(c) रीटर ने
(d) टैसले ने
उत्तर :
(d) टैंसले ने।
प्रश्न 18.
शेर है –
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) द्वितीय उपभोक्ता
(c) तृतीय उपभोक्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) तृतीय उपभोक्ता
प्रश्न 19.
नाइट्रोजन युक्त यौगिकों से अमोनिया बनने की क्रिया को कहा जाता है :
(a) नाइट्रिफिकेशन
(b) अमोनिफिकेशन
(c) कार्बन स्वांगीकरण
(d) अपघटन
उत्तर :
(b) अमोनिफिकेशन
प्रश्न 20.
ऊर्जा पर आघारित पिरामिड सर्वदा होता है –
(a) खड़ा
(b) क्षैतिज
(c) उल्टा
(d) सीधा
उत्तर :
(d) सीधा।
प्रश्न 21.
प्रोटीन के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण तत्व है –
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) फॉस्फोरस
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :
(a) नाइट्रोजन
प्रश्न 22.
वायुमण्डल के स्वतंत्र नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करने वाला सहजीवी जीवाणु है –
(a) राइजोबियम
(b) युग्लिना
(c) नाइट्रोबैक्टर
(d) नाइट्रोसोमोनस
उत्तर :
(a) राइजोबियम
प्रश्न 23.
जल का सूत्र है –
(a) H2O
(b) CO2
(c) O2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) H2O
प्रश्न 24.
उत्पादकों को कार्बन की प्राप्ति होती है-
(a) CO2 के रूप में
(b) ऑक्सीजन के रूप में
(c) नाइट्रोजन के रूप में
(d) ATP के रूप में
उत्तर :
(a) CO2 के रूप में
प्रश्न 25.
एक उच्च उपभोक्ता है –
(a) बाघ
(b) खरगोश
(c) हिरण
(d) सर्ष
उत्तर :
(a) बाघ
प्रश्न 26.
मनुष्य को सामान्य खर्च के लिए प्रतिदिन कितना जल आवश्यक है ?
(a) 50 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 200 लीटर
(d) 300 लीटर
उत्तर :
(b) 40 लीटर
प्रश्न 27.
परितंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
(a) क्लोरोफिल
(b) ATP
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) सूर्य का प्रकाश
प्रश्न 28.
किसी पारितंत्र में हरे पेड़-पौधों को कहा जाता है :
(a) उपभोक्ता
(b) विघटनकर्त्ता
(c) उत्पादक
(d) शाकाहारी
उत्तर :
(c) उत्पादक
प्रश्न 29.
O3 परत द्वारा अवशोषित होती है-
(a) CO2
(b) ऑक्सीजन
(c) हानिकारक पराबैंगनी किरणें
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) हानिकारक पराबैंगनी किरणें
प्रश्न 30.
खाद्य के वैकल्पिक स्रोत में एक है –
(a) मछली
(b) केकड़ा
(c) झींगा
(d) झींगुर
उत्तर :
(a) मछली
प्रश्न 31.
पारितंत्र में विघटन का कार्य करते हैं :
(a) जीवाणु
(b) पशु
(c) मनुष्य
(d) हरे पौधे
उत्तर :
(a) जीवाणु
प्रश्न 32.
O3 परत के अवक्षय के लिए जिम्मेदार है –
(a) CO2
(b) CFC
(c) NO2
(d) SO2
उत्तर :
(b) CFC
प्रश्न 33.
पशुओं का बाह्य परजीवी है :
(a) मनुष्य
(b) टोड
(c) जोंक.
(d) बाघ
उत्तर :
(c) जोंक
प्रश्न 34.
एक परजीवी पौधा है –
(a) अमरबेल
(b) आम का वृक्ष
(c) मटर का पौधा
(d) नागफनी
उत्तर :
(a) अमरबेल
प्रश्न 35.
पृथ्वी का जो भाग जल से ढंका रहता है, उसे कहते हैं –
(a) वायुमण्डल
(b) जीवमण्डल
(c) जलमण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जलमण्डल।
प्रश्न 36.
किसी पारितत्र के संरचनात्मक दो अवयव हैं :
(a) अजैविक और मनुष्य
(b) जैविक और पेड़-पौधे
(c) जैविक तथा अजैविक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जैविक तथा अजैविक
प्रश्न 37.
फसलों के साथ उगने वाले अनावश्यक पौधों को कहते हैं –
(a) घास
(b) खर-पतवार,
(c) जंगली पौधे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) खर-पतवार
प्रश्न 38.
पारितंत्र में विविधपोषी को कहा जाता है :
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) सहजीविता
(d) परजीविता
उत्तर :
(b) उपभोक्ता
प्रश्न 39.
पारितंत्र में ऊर्जा-प्रवाह सदा होता है :
(a) एक दिशा में
(b) दोनों दिशाओं में
(c) सभी दिशाओं में
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(a) एक दिशा में
प्रश्न 40.
गेण्डे पाये जात हैं –
(a) बन्दीपुर
(b) कांजीरंगा
(c) जलदापाड़ा
(d) दयीग्राम
उत्तर :
(b) कांजीरंगा।
प्रश्न 41.
वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत है –
(a) 18.5%
(b) 78 %
(c) 20.60%
(d) 0.03%
उत्तर :
(b) 78%
प्रश्न 43.
अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(a) जल विद्युत
(b) सौर ऊर्जा
(c) कोयला
(d) जैव-गैस
उत्तर :
(c) कोयला
प्रश्न 44.
निम्न में कौन प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है –
(a) शेर
(b) गिद्ध
(c) गाय
(d) बाज
उत्तर :
(c) गाय।
प्रश्न 45.
सुन्दरवन प्रसिद्ध है –
(a) हाथी
(b) गेण्डा
(c) शेर
(d) रॉयल बंगाल टाइगर
उत्तर :
(d) रॉयल बंगाल टाइगर।
प्रश्न 46.
कवक तथा जीवाणु हैं –
(a) उत्पादनकर्ता
(b)अपघटन कर्ता
(c) उपभोक्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) अपघटन कर्ता।
प्रश्न 47.
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राथमिक उपभोक्ता है –
(a) साँप
(b) मोर
(c) टिद्धा
(d) टोड
उत्तर :
(c) टिड्रुा।
प्रश्न 48.
जीवधारी और उसके वातावरण के सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है –
(a) पारिस्थितिकी में
(b) क्रमविकास में
(c) आनुवांशिकी में
(d) अनुकूलन में
उत्तर :
(a) पारिस्थितिकी में
प्रश्न 49.
आर्द्रता के प्रभाव से पौधों में अनूकूलन होता है –
(a) हाइड्रिला में
(b) आर्किड में
(c) मटर में
(d) चना में
उत्तर :
(b) आर्किड में
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. पौधे _________ के रूप में नाइट्रोजन ग्रहण करते हैं।
उत्तर : विभिन्न प्रकार के यौगिकों।
2. चक्रीय आवर्तन में वायुमण्डल एवं जीवमण्डल अवयव के मध्य स्थिति को कहा _________ जाता है।
उत्तर : भू-रासायनिक।
3. जैव तथा _________ घटकों से परितन्त्र बनता है।
उत्तर : अजैविक
4. राइजोबियम एक _________ जीवाणु है।
उत्तर : सहजीवी।
5. हरे पादप को _________ कहते हैं।
उत्तर : स्वपोषित
6. प्राथमिक उपभोक्ता प्राय: _________ होते हैं।
उत्तर : शाकाहारी
7. शेर, सिंह, उल्लू _________ उपभोक्ता के उदाहरण हैं।
उत्तर : तृतीयक।
8. कृषि के लिए फसलों का चक्र _________ है।
उत्तर : उर्वरक।
9. परितंत्र में ऊर्जा का मुख्य _________ स्रोत है।
उत्तर : सूर्य का म्रकाश।
10. किसी समय वायुमण्डल में व्याप्त नमी _________ को कहते हैं।
उत्तर : आर्द्रता।
11. इकोसिस्टम शब्द को सर्वप्रथम _________ द्वारा खोजा गया।
उत्तर : A. G. Tansley
12. किसी पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह _________ होता है।
उत्तर : एकदिशीय।
13. फलों से शरीर को _________ प्राप्त होता है।
उत्तर : रेशा।
14. _________ और _________ पारितंत्र के अपघटनकर्त्ता हैं।
उत्तर : केंचुआ, कवक।
15. पौधे कार्बन को _________ के रूप में ग्रहण करते हैं।
उत्तर : कार्बन डाइ आक्साइड गैस
16. पारितंत्र के उत्पादक _________ है।
उत्तर : हरे पौधे।
17. आहार शृंखला के विभित्र स्तरों को _________ कहते हैं।
उत्तर : पोषी स्तर
18. पौधे अधिकतम प्रकाश पाने के लिए विभिन्न प्रकार के _________ है।
उत्तर : अनुकूलन।
19. किसी एक जगह पर सजीवों की विभिन्न जाति के संग्रह को _________ कहते हैं।
उत्तर : समुदाय।
20. किसी कार्य को करने की क्षमता को _________ कहते है। (उर्जा / पोषण)
उत्तर : उर्जा।
21. मार्निगा ओलिफेरा _________ खाद्य का उदाहरण है।
उत्तर : वैकल्पिक।
22. मृत उत्पादक अवं उपभोक्ताओं का अपघटन _________ द्वारा होता है।
उत्तर : अपघटन कर्ता
23. जन्तु उत्पादित खाद्य पदार्थ में _________ की मात्रा अधिक होती है।
उत्तर : प्रोटीन
24. मछली से पौष्टिक आहार के अतिरिक्त _________ और _________ प्राप्त होता है ।
उत्तर : तेल, उर्वरक
25. इकोसिस्टम में _________ एक भौतिक उपादान है।
उत्तर : प्रकाश।
26. किसी इकोसिस्टम में _________ पौधे_________ कहलाते हैं।
उत्तर : हरे, उत्पादक।
27. नाइट्रोजन स्थिरीकरण की विपरीत विधि _________ है।
उत्तर : डीनाइट्रीफिकेशन।
28. जैविक तथा अजैविक अवयवो द्वारा निर्मित तंत्र _________ कहलाता है।
उत्तर : इकोसिस्टम।
29. भारत में संकटग्रस्त जंगली जानवरों में _________ है।
उत्तर : शेर।
30. मृत शरीर को जो जीव अपघटित करता है वह _________ कहलाता है।
उत्तर : अपघटन कर्ता।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. जीवों की आबादी पर ताफ्क्रम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
उत्तर : False
2. किसी समय वायुमण्डल में व्याप्त नमी को आर्द्रता कहते हैं।
उत्तर : True
3. जैव व्यवस्था की सबसे सुस्पष्ट इकाई जीव है।
उत्तर : True
4. सभी प्रजातियों में पर्यावरण से अनुकूलन की क्षमता बराबर होती है।
उत्तर : False
5. आबादी वृद्धि के लिए प्रजनन आवश्यक नहीं है।
उत्तर : False
6. अपने गृह से कहीं जाकर फिर कुछ समय बाद लौट आना आव्रजन कहलाता है।
उत्तर : True
7. तृतीय उपभोक्ता को टॉप कॉर्नीवोरस भी कहते हैं।
उत्तर : True
8. सैप्रोफेजेज पारितंत्र के अपघटनकर्ता कहे जाते हैं।
उत्तर : True
9. सैर ऊर्जा का 100% भाग प्रतिदिन पृथ्वी पर पहुँचता है।
उत्तर : False
10. जल एक यौगिक है।
उत्तर : True
11. पारिस्थितिक-तंत्र में पौधे रहते हैं।
उत्तर : False
12. भोजन का वैक्लिपक स्रोत अनाज है।
उत्तर : False
13. पशुपालन में गाय और भैंस को पाला जाता है।
उत्तर : True
14. मेंढक द्वितीयक उपभोक्ता है।
उत्तर : True
स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)
प्रश्न 1.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) कार्बन | (a) परितन्त्र |
(ii) दूध, अण्डा तथा मांस | (b) मृदु जलीय मंछलियाँ |
(iii) सजीव तथा निर्जीव के मध्य सम्पर्क | (c) वायुमण्डलीय CO2 |
(iv) रोहू, कतला, एनाबास आदि | (d) द्वितीयपोषी स्तर |
(v) आहार शृंखला में शाकाहारी | (e) जन्तु-भोजन उत्पाद |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) कार्बन | (c) वायुमण्डलीय CO2 |
(ii) दूध, अण्डा तथा मांस | (e) जन्तु-भोजन उत्पाद |
(iii) सजीव तथा निर्जीव के मध्य सम्पर्क | (a) परितन्त्र |
(iv) रोहू, कतला, एनाबास आदि | (b) मृदु जलीय मंछलियाँ |
(v) आहार शृंखला में शाकाहारी | (d) द्वितीयपोषी स्तर |
प्रश्न 2.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) मृत जीवाधारियों के शरीर को सड़ा-गला देने वाला | (a) आग |
(ii) भोज्य और भक्षकका आपसी सम्बन्ध कहलाता है | (b) जल |
(iii) वन के विनाश का एक कारण है | (c) भोजन-श्रृंखला |
(iv) उपापचय क्रियाओं को सम्पन्न करने में सहायक है | (d) अपघटनकर्ता |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) मृत जीवाधारियों के शरीर को सड़ा-गला देने वाला | (d) अपघटनकर्ता |
(ii) भोज्य और भक्षकका आपसी सम्बन्ध कहलाता है | (c) भोजन-श्रृंखला |
(iii) वन के विनाश का एक कारण है | (a) आग |
(iv) उपापचय क्रियाओं को सम्पन्न करने में सहायक है | (b) जल |