Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 3 जीवन की शारीरिक क्रियाएँ can serve as a valuable review tool before exams.
जीवन की शारीरिक क्रियाएँ Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
किस पौधे से रिसर्पिन पाया जाता है ?
(a) सिनकोना
(b) सर्पगन्धा
(c) पेनिसिलियम
(d) तुलसी
उत्तर :
(b) सर्पगन्धा।
प्रश्न 2.
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में हरे पौघे सह-उत्पाद के रूप में बाहर निकालते हैं –
(a) CO2
(b) O2
(c) H2O
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) O2
प्रश्न 3.
CO2 का सबसे बड़ा स्रोत है –
(a) पौधे
(b) जन्तु
(c) जीवाणु
(d) कवक
उत्तर :
(a) पौधे
प्रश्न 4.
किस अंग में ग्लोमेरूलस पाया जाता है ?
(a) यकृत में
(b) आमाशय में
(c) वृक्क में
(d) फेफड़ा में
उत्तर :
(c) वृक्क में।
प्रश्न 5.
स्थलीय पौथे विसरण की क्रिया द्वारा वायुमण्डल से ग्रहण करते हैं-
(a) CO2
(b) O2
(c) H2O
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) O2
प्रश्न 6.
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है –
(a) रात में
(b) केवल दिन के समय
(c) हर समय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) केवल दिन के समय
प्रश्न 7.
सिनकोना से प्राप्त एल्केलॉयड है –
(a) निकोटिन
(b) रिसर्पिन
(c) क्यूनिन
(d) मर्फिन
उत्तर :
(c) क्यूनिन।
प्रश्न 8.
पौधों में क्लोरोसिस नामक रोग होता है-
(a) Ca की कमी से
(b) Mg की कमी से
(c) Fe की कमी से
(d) Mn की कमी से
उत्तर :
(d) Mn की कमी से
प्रश्न 9.
प्रकाश संश्लेषण का अर्थ है –
(a) प्रोटीन का संश्लेषण
(b) प्रकाश का विकिरण
(c) प्रकाश ऊर्जा का उपयोग
(d) सौर ऊर्जा तथा कच्चे पदार्थों की उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट का निर्माण
उत्तर :
(d) सौर ऊर्जा तथा कच्चे पदार्थों की उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट का निर्माण।
प्रश्न 10.
किडनी का मुख्य कार्य है –
(a) पाचन
(b) उत्सर्जन
(c) श्वसन
(d) अवशोषण
उत्तर :
(b) उत्सर्जन
प्रश्न 11.
प्रकाश वाष्पोत्सर्जन पर प्रभाव डालने वाला –
(a) आन्तरिक कारक है
(b) बाहरी कारक है
(c) a और b दोनों है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) बाहरी कारक है
प्रश्न 12.
श्वसन है एक –
(a) रचनात्मक क्रिया
(b) विनाशकारी क्रिया
(c) संचय अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) विनाशकारी क्रिया।
प्रश्न 13.
वृक्क नलिका पाई जाती है –
(a) किडनी में
(b) लिवर में
(c) वृषण मे
(d) आँत में
उत्तर :
(a) किडनी में
प्रश्न 14.
पौधों में वह कौन-सी क्रिया है जो गुरुत्वाकर्षण शक्ति के विपरीत कार्य करती है –
(a) परासरण
(b) रसारोहण
(b) विसरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) रसारोहण
प्रश्न 15.
कोशिका में ऊर्जा का पदार्थ है –
(a) ATP
(b) ADP
(c) PGAL
(d) PGA
उत्तर :
(a) ATP
प्रश्न 16.
केंचुआ का उत्सर्जी अंग है –
(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) नेफ्रिडिया
(d) त्वचा
उत्तर :
(c) नेफ्रिडिया।
प्रश्न 17.
मानव का प्रमुख श्वसन अंग कौन सा है –
(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) फेफड़ा
(d) इनमें से कुछ नहीं है
उत्तर :
(c) फेफड़ा
प्रश्न 18.
एक ग्राम मोल ग्लूकोज का अर्थ है –
(a) 80 ग्राम ग्लूकोज
(b) 360 ग्राम ग्लूकोज
(c) 180 ग्राम ग्लूकोज
(d) 280 ग्राम ग्लूकोज
उत्तर :
(c) 180 ग्राम ग्लूकोज।
प्रश्न 19.
मनुष्य के रक्त चाप को कम करने के लिए आवश्यक अल्केलाइड है –
(a) रिसर्पिन
(b) मार्फिन
(c) निकोटिन
(d) रेजिन
उत्तर :
(a) रिसर्षिन।
प्रश्न 20.
ऑक्सीय श्वसन का प्रथम चरण जो कोशिका के साइटोप्लाज्म में सम्पन्न होता है, कहलाता है –
(a) ग्लाइकोलाइसिस
(b) क्रेब्स चक्र
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) ग्लाइकोलाइसिस
प्रश्न 21.
विकर बने होते हैं –
(a) कार्बोहाइड्रेट के
(b) वसा के
(c) प्रोटीन के
(d) विटामिन के
उत्तर :
(c) प्रोटीन के
प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणी का उत्सर्जी पदार्थ है –
(a) यूरिया
(b) लैटेक्स
(c) रेजिन
(d) निकोटिन
उत्तर :
(a) यूरिया
प्रश्न 23.
भोजन के स्रोत के आधार गाय, भैंस आदि उदाहरण हैं –
(a) शाकाहारी के
(b) मांसाहारी के
(c) सर्वाहारी के
(d) मृतभोजी के
उत्तर :
(a) शाकाहारी के
प्रश्न 24.
अमरलता है –
(a) स्वपोषी
(b) परजीवी
(c) सहजीवी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) परजीवी
प्रश्न 25.
केब्स चक्र का सम्बन्य है –
(a) प्रकाश संश्लेषण से
(b) आवसीश्वसन से
(c) उत्सर्जन से
(d) रसारोहण से
उत्तर :
(b) आक्सीश्वसन से।
प्रश्न 26.
भोजन ग्रहण करके आहार नाल में पहुँचाने की क्रिया कहलाता है –
(a) पाचन
(b) अन्तर्प्रहण
(c) अवशोषण
(d) स्वागोकरण
उत्तर :
(a) पाचन
प्रश्न 27.
जोंक एक जन्तु है –
(a) परजीवी
(b) शाकाहारी
(b) मासाहारी
(d) संवाहारी
उत्तर :
(a) परजीवी
प्रश्न 28.
प्रकाश-संश्लेषण की प्रकाशहीन प्रक्रिया संघटित होती है –
(a) दिन मे
(b) रात में
(c) दिन और रात दोनों समय
(d) भोर में
उत्तर :
(a) दिन में
प्रश्न 29.
निम्न में से कौन-सी मनुष्य की एक पाचक ग्रंथी है –
(a) ग्रासनाल
(b) आमाशय
(c) छोटी आँत
(d) यकृत
उत्चर :
(d) यकृत
प्रश्न 30.
जन्तु समपोषण की अवस्थाएं होती हैं –
(a) तीन
(b) दो
(c) सात
(d) पाँच
उत्तर :
(d) पाँच
प्रश्न 31.
O2 गैस निष्कासित होती है –
(a) श्वसन में
(b) प्रकाश-संश्लेषण में
(c) किण्वन में
(d) उत्सर्जन में
उत्तर :
(b) प्रकाश-संश्लेषण में
प्रश्न 32.
मनुष्य के मुँह में लार ग्रन्थियों की संख्या है –
(a) दो जोड़ी
(b) तीन जोड़ी
(c) चार जोड़ी
(d) पांच जोड़ो
उत्तर :
(b) तीन जोड़ी।
प्रश्न 33.
हृदय को घेरने वाली झिल्ली है –
(a) पेरीटोनियम
(b) प्लूरा
(c) मिजोकेनियम
(d) पेरिकार्डियम
उत्तर :
(d) पेरिकार्डियम
प्रश्न 34.
प्रकाश संश्लेषण क्रिया में निर्मित ग्लूकोज के ऑक्सीजन का स्रोत क्या है ?
(a) H2O
(b) CO2
(c) SO4
(d) NO2
उत्तर :
(a) H2O
प्रश्न 35.
रक्त परिवहन तंत्र की खोज किया था –
(a) कुहने ने
(b) ओपैरिन ने
(c) हार्वे ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर :
(c) हार्वें ने
प्रश्न 36.
वृक्क (Kidney) का मुख्य कार्य है –
(a) रसारोहण
(b) अवशोषण
(c) पाचन
(d) उत्सर्जन
उत्तर :
(d) उत्सर्जन।
प्रश्न 37.
ऊर्जा उन्मोचन के लिए सबसे महत्वर्पूण विधि है –
(a) प्रकाश-संश्लेषण
(b) श्वसन
(c) किण्वन
(d) पाचन
उत्तर :
(b) श्वसन
प्रश्न 38.
CSF पाया ज्ञाता है –
(a) अन्त: कोशिकीय देह द्रव्य में
(b) बाहा कोशिकीयदेह द्रव्य में
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से काई नहीं
उत्तर :
(b) बाह्य कोशिकीयदेह द्रव्य में
प्रश्न 39.
नेफ्रान मिलता है –
(a) यूरिया में
(b) रक्तकोशिकाओं में
(c) वृक्क में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) वृक्क में
प्रश्न 40.
टिहुा का श्वसन अंग है –
(a) गलफड़
(b) पापुली
(c) त्वचा
(d) ट्रैकिया
उत्तर :
(d) ट्रैकिया।
प्रश्न 41.
एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रूधिर (रक्त) की मात्रा होती है –
(a) 2.5 लीटर
(b) 3.5 लीटर
(c) 4.5 लीटर
(d) 6,5 लीटर
उत्तर :
(c) 4.5 लीटर
प्रश्न 42.
मूत्र की प्रकृति होती है –
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अम्लीय
प्रश्न 43.
सहायक श्वसन अंग पाया जाता है –
(a) रोहू में
(b) कतला में
(c) झिंगा में
(d) मांगुर मे
उत्तर :
(d) मांगुर में।
प्रश्न 44.
हीमोग्लोबिन पाया जाता है –
(a) WBC में
(b) RBC में
(c) प्लेटलेट्स में
(d) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर :
(b) RBC में
प्रश्न 45.
पसीने की ग्रन्थियाँ मिलती हैं –
(a) त्वचा में
(b) फेफड़े में
(c) यकृत में
(d) वृक्क में
उत्तर :
(a) त्वचा में
प्रश्न 46.
कोशिका के अन्दर ऊर्जा युक्त रासायनिक पदार्थ है –
(a) ATP
(b) TPN
(c) ADP
(d) RUDP
उत्तर :
(a) ATP
प्रश्न 47.
ह्नेल का श्वसन अंग है –
(a) फुलका
(b) फेफड़ा
(c) त्वचा
(d) श्वाँस नली
उत्तर :
(b) फेफड़ा
प्रश्न 48.
सूर्य के प्रकाश मे मनुष्य में शरीर में किस विटामिन का संश्लेषण हो सकता है –
(a) विटामिन K
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन A
उत्तर :
(c) विटामिन D
प्रश्न 49.
जलमें घुलनशील विटामिन है –
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K
उत्तर :
(b) विटामिन C
प्रश्न 50.
पित्त स्रावित होता है –
(a) यकृत से
(b) अग्नाशय से
(c) वृक्क से
(d) छोटी आँत से
उत्तर :
(a) यकृत से
प्रश्न 51.
स्कर्वी रोग होता है –
(a) विटामिन K की कमी से
(b) विटामिन D की कमी से
(c) विटामिन E की कमी से
(d) विटामिन C की कमी से
उत्तर :
(d) विटामिन C की कमी से।
प्रश्न 52.
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल स्रोवित होता है –
(a) आमाशय में
(b) आँत में
(c) मलाशय में
(d) मुखगुहा में
उत्तर :
(a) आमाशय में
प्रश्न 53.
किस विटामिन की कमी से बच्चों में सुखण्डी रोग होता है ?
(a) विटामिन K
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन A
उत्तर :
(b) विटामिन D
प्रश्न 54.
ऊर्जा उत्पन्न नहीं करता इस प्रकार के एक भोजन का अवयव है –
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) विटामिन
उत्तर :
(d) विटामिन
प्रश्न 55.
लाल रक्त कणिकाएँ कहलाती हैं –
(a) इरिथ्रोसाइट्स
(b) ल्यूकोसाइट्स
(c) श्रोम्बोसाइट्स
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) इरिथोसाइट्स
प्रश्न 56.
W.B.C. का मुख्य कार्य है –
(a) बैक्टीरिया को मारना
(b) R.B.C. का निर्माण करना
(c) रक्त को जमने में सहायता करना
(d) श्वसन करना
उत्तर :
(a) बैक्टीरिया को मारना
प्रश्न 57.
लसिका रक्त में वापस आता है –
(a) शिरा द्वारा
(b) धमनी द्वारा
(c) रक्त कोशिकाओं द्वारा
(c) लसिका नलिकाओं द्वारा
उत्तर :
(a) शिरा द्वारा।
प्रश्न 58.
पौषे में भोज्य स्थानान्तरण की क्रिया होती है –
(a) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) कैम्बियम द्वारा
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) फ्लोएम द्वारा
प्रश्न 59.
एन्टीजेन A और B पाए जाते हैं –
(a) रक्त वर्ग ‘A’ में
(b) रक्त वर्ग ‘AB’ में
(c) रक्त वर्ग ‘O’ में
(d) रक्त वर्ग ‘B’ में
उत्तर :
(b) रक्त वर्ग ‘AB’ में
प्रश्न 60.
हिपैरिन के निर्माण में सहायक है –
(a) W.B.C.
(b) R.B.C
(c) रक्त प्लाविका
(d) रक्त बिम्बाणु
उत्तर :
(a) W.B.C.
प्रश्न 61.
हिमोग्लोबिन नहीं पाया जाता है –
(a) मनुष्य के रक्त में
(b) कबूतर के रक्त में
(c) मछली के रक्त में
(d) झींगा मछली के रक्त में
उत्तर :
(d) झींगा मछली के रक्त में
प्रश्न 62.
एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति के हुदय की धड़कन की दर प्रति मिनट होती है –
(a) 36 बार
(b) 72 बार
(c) 84 बार
(d) 120 बार
उत्तर :
(b) 72 बार
प्रश्न 63.
रक्त में हिमोसाइनिन पाया जाने वाला प्राणी है –
(a) तिलचद्टा
(b) झिंगा
(c) केंचुआ
(d) मछली
उत्तर :
(b) झिंगा।
प्रश्न 64.
खुला परिवहन तन्त्र में नहीं पाया जाता है –
(a) षमनी
(b) हीमोसील
(c) केशिकाएँ
(d) हृदय
उत्तर :
(c) केशिकाएँ
प्रश्न 65.
‘O’ वर्ग के रक्त में –
(a) एग्लूटिनोजेन नहीं रहता
(b) एग्लूटिनिन नहीं रहता
(c) एग्लूटिनोजेन A रहता है
(d) एग्लूटिनोजेन A, B रहता है
उत्तर :
(a) एग्लूटिनोजेन नहीं रहता
प्रश्न 66.
निम्नलिखित में से किन प्राणियों की जोड़ी में हिमोग्लोबिन पाया जाता है?
(a) मनुष्य और तिलचट्टा
(b) तिलचट्टा और केंचुआ
(c) मनुष्य और केंचुआ
(d) झींगा और तिलचट्टा
उत्तर :
(c) मनुष्य और केंचुआ
प्रश्न 67.
वाष्पोत्सर्जन की दर में वृद्धि होती है –
(a) वायु में जलकण की वृद्धि के कारण
(b) वायु में जलकण की कमी के कारण
(c) सूर्य प्रकाश के अभाव के कारण
(d) मिट्टी में पानी की आपूर्ति की कमी के कारण
उत्तर :
(b) वायु में जलकण की कमी के कारण
प्रश्न 68.
मुख्य रूप से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है –
(a) तना में
(b) जड़ में
(c) इन सभी में
(d) पत्ती में
उत्तर :
(d) पत्ती में।
प्रश्न 69.
किसकी उपस्थिति के कारण पत्ती का रंग हरा होता है ?
(a) मैग्नीशियम
(b) लोहा
(c) क्लोरोफिल
(d) ताँबा
उत्तर :
(c) क्लोरोफिल।
प्रश्न 70.
पौधों में खाद्य का निर्माण होता है –
(a) श्वसन द्वारा
(b) रसारोहण द्वारा
(c) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(d) उत्सर्जन द्वारा
उत्तर :
(c) प्रकाश संश्लेषण द्वारा।
प्रश्न 71.
किस प्राणी के रक्त में लाल रक्त कणिका नहीं है ?
(a) मनुष्य
(b) मछली
(c) बन्दर
(d) केंचुआ
उत्तर :
(d) केंचुआ।
प्रश्न 72.
एक मृतोपजीवी का उदाहरण है –
(a) ईस्ट
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) कृमि
उत्तर :
(a) ईस्ट।
प्रश्न 73.
प्रकाश संश्लेषणा में ऊर्जा का स्रोत है –
(a) क्लोरोफिल
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) ATP
(d) ADP
उत्तर :
(b) सूर्य का प्रकाश।
प्रश्न 74.
पौधों में क्लोरोफिल के निर्माण में कौन-सा धात्विक तत्व आवश्यक है ?
(a) फास्फोरस
(b) कैल्शियम
(c) मैग्नेशियम
(d) लोहा
उत्तर :
(c) मैग्नेशियम।
प्रश्न 75.
इनमें से किस तत्व की कमी से घेंघा निकलता है ?
(a) कैलियम
(b) मैग्नेशियम
(c) आयोडीन
(d) ताँबा
उत्तर :
(c) आयोडीन।
प्रश्न 76.
पौधों में जल का परिवहन होता है –
(a) कैम्बियम द्वारा
(b) जाइलम द्वारा
(c) फ्लोएम द्वारा
(d) अन्तः त्वचा द्वारा
उत्तर :
(b) जाइलम द्वारा।
प्रश्न 77.
पौधों का ताप नियंत्रण होता है –
(a) अवशोषण के कारण
(b) वाष्पोत्सर्जन के कारण
(c) उत्सर्जन के कारण
(d) रसारोहण के कारण
उत्तर :
(b) वाष्पोत्सर्जन के कारण।
प्रश्न 78.
सबसे अधिक वाष्पोत्सर्जन क्रिया होती है –
(a) स्टोमेटा द्वारा
(b) त्वचा द्वारा
(c) लेण्टिसेल द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) स्टोमेटा द्वारा।
प्रश्न 79.
परासरण क्रिया में भाग लेने वाली झिल्ली कहलाती है –
(a) अर्द्धपारगम्य झिल्ली
(b) अपारगम्य झिल्ली
(c) पारगम्य झिल्ली
(d) पूर्ण पारगाम्य झिल्ली
उत्तर :
(a) अर्द्धपारगम्य झिल्ली।
प्रश्न 80.
वृक्क (किडनी) की इकाई है –
(a) ट्रैकिया
(b) नेक्रान
(c) न्यूरॉन
(d) नेफ्रिडिया
उत्तर :
(b) नेफ्रान।
प्रश्न 81.
तारा मछली का श्वसन अंग है –
(a) फेफड़ा
(b) त्वचा
(c) ट्रैकिया
(d) पापुली
उत्तर :
(d) पापुली।
प्रश्न 82.
चाय की पत्तियों में पाया जाने वाला एल्केलॉयड है –
(a) केफिन
(b) मार्फिन
(c) थेइन
(d) रिसर्पिन
उत्तर :
(c) थेइन।
प्रश्न 83.
टैडपोल का श्वसन अंग है –
(a) ट्रैकिया
(b) पापुली
(c) फेफड़ा
(d) गिल्स
उत्तर :
(d) गिल्स।
प्रश्न 84.
चिंगड़ी के रक्त में पाये जाने वाले श्वसन रंगा है –
(a) हिमोग्लोबिन
(b) मायोग्लाबिन
(c) हिमोसायनिन
(d) फाइबिनोजेन
उत्तर :
(c) हिमोसायनिन।
प्रश्न 85.
बोमेन कैप्सूल पाया जाता है –
(a) मेडयूला में
(b) कार्टेक्स में
(c) पेल्विस में
(d) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर :
(b) कार्टेक्स में।
प्रश्न 86.
रक्त में छनने की क्रिया होती है –
(a) वृक्क में
(b) दूरस्थ कुण्डलित नली में
(c) बोमेन केप्सुल में
(d) हेनले के लूप में
उत्तर :
(c) बोमेन कैप्सुल में।
प्रश्न 87.
मगरमच्छ का श्वसन अंग है –
(a) गलफड़
(b) फेफड़ा
(c) त्वचा
(d) ट्रैकिया
उत्तर :
(b) फेफड़ा।
प्रश्न 88.
किस जन्तु में रक्त परिवहन तन्त्र नहीं पाया जाता है ?
(a) झिंगा
(b) केंचुआ
(c) घोंघा
(d) हाइड्रा
उत्तर :
(d) हाइड्रा।
प्रश्न 89.
मनुष्य के हदय के किस कक्ष में आक्सीकृत रक्त ग्रहण किया जाता है ?
(a) दायां निलय
(b) बायां अलिन्द
(c) दायां अलिन्द
(d) बायां निलय
उत्तर :
(b) बायां अलिन्द।
प्रश्न 90.
वह जन्तु जिसके रक्त में R.B.C. नहीं रहता है –
(a) केंचुआ
(b) टोड
(c) ऊँट
(d) तिलचट्टा
उत्तर :
(d) तिलचट्टा।
प्रश्न 91.
W.B.C का मुख्य कार्य है –
(a) O2 तथा CO2 का परिवहन
(b) रक्त जमाना
(c) बैक्टीरिया को नष्ट करना।
(d) इनमें से कुछ नहीं
उत्तर :
(c) बैक्टीरिया को नष्ट करना
प्रश्न 92.
वेनस हदय (Venous heart) पाया जाता है –
(a) ऊँट में
(b) कबूतर में
(c) मछली में
(d) साँप में
उत्तर :
(c) मछली में।
प्रश्न 93.
सहजीवी पौधे का उदाहरण है –
(a) एगेरिकस
(b) लाइकेन
(c) कस्कुटा
(d) कुम्हड़ा
उत्तर :
(b) लाइकेन।
प्रश्न 94.
फीता कृमि एक तरह का –
(a) मृतोपजीवी है
(b) सहजीवी है
(c) अन्तःपरजीवी है
(d) बाह्य परजीवी है
उत्तर :
(c) अन्तःपरजीवी है।
प्रश्न 95.
मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी पाचन प्रन्थि है –
(a) वृक्क
(b) आमाशय
(c) यकृत
(d) अग्याशय
उत्तर :
(c) यकृत।
प्रश्न 96.
धमनियों द्वारा कैसा रक्त प्रवाहित होता है ?
(a) अशुद्ध रक्त
(b) मिश्रित रक्त
(c) शुद्ध रक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) शुद्ध रक्त।
प्रश्न 97.
पित्त निकलता है –
(a) अग्नाशय से
(b) यकृत से
(c) वृक्क से
(d) फेफड़ा से
उत्तर :
(b) यकृत से।
प्रश्न 98.
एक बाह्य परजीवी प्राणी है –
(a) गोलकृमि
(b) फीताकृमि
(c) जुआँ
(d) खटमल
उत्तर :
(c) जुआँ।
प्रश्न 99.
हीमोग्लोबिन पाया जाता है –
(a) WBC में
(b) RBC में
(c) प्लेटलेट्स में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) RBC में
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. बोमेन कैप्सूल के अन्दर केशिकाओं के जाल को __________कहते हैं।
उत्तर : ग्लोमेरूलस।.
2. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में का __________अपचयन होता है।
उत्तर : CO2
3. प्रकाश संश्लेषण का केन्द्र स्थल __________है।
उत्तर : मिसोफिल ऊत्तक
4. झींगा का उत्सर्जी अंग __________है।
उत्तर : ग्रीन ग्रंथि
5. ऊर्जा का मूल स्रोत __________है।
उत्तर : सूर्य का प्रकाश।
6. NADP एक __________है।
उत्तर : हिल रिएजेंट।
7. मनुष्य का तरल उत्सर्जी पदार्थ __________कहलांता है।
उत्तर : मूत्र।
8. क्लोरोप्लास्ट __________कोशिकाओं पाये जाते हैं।
उत्तर : हरी पत्तियों की।
9.__________ श्वसन का केन्द्र स्थल है।
उत्तर : साइटोप्लाज्मा एवं माइटोकाण्ड्रिया।
10. प्रकाश संश्लेषण में__________ गैस निष्कासित होता है।
उत्तर : आक्सीजन।
11. प्रकाश-संश्लेषण में जल से कार्बन डाई-ऑक्साइड के संयोग होने पर ही __________बनता है।
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट।
13. प्रकाश-संश्लेषण के समय क्लोरोप्लास्टिड अवशोषित हरित लवक करता है__________
उत्तर : सूर्य का प्रकाश
14. पौथे __________का प्रकाश-संश्लेषण में उपयोग करके O2 बाहर निकालते हैं।
उत्तर : कार्बन-डाई-आक्साइड।
15. घेंघा __________द्वारा ठीक हो सकता है।
उत्तर : आयोड़ीन तत्व।
16. सबसे बड़ी __________ग्रंधि __________है।
उत्तर : पाचक, यकृत।
17. __________कोशिका में ही प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया होती है।
उत्तर : क्लोरोफिल युक्त
18. __________क्रिया के फलस्वरूप जीवों के शुष्क भार में वृद्धि होती है।
उत्तर : उपचय।
19. __________को कोशिका का शक्ति घर कहा जाता है।
उत्तर : A.T.P.I
20. मूलदाब को __________यंत्र द्वारा मापा जाता है।
उत्तर : पोटोमीटर।
21. क्रेब्स चक्र__________ में होता है।
उत्तर : माइटोकोण्ड्रिया।
22. ट्रेकिया के विभाजन के पश्चात् जिस नली का निर्माण होता है उसे कहते हैं।
उत्तर : ब्रान्कस।
23. पल्मोनरी शिरा में __________रक्त प्रवाहित होता है।
उत्तर : आक्सीजन युक्त।
24. प्रकाश-संश्लेषण में निर्मित ग्लूकोज के अणु के ऑक्सीजन का स्रोत __________है।
उत्तर : CO2
25. श्वसन द्वारा भोज्य पदार्थो में संगृहीत रासायनिक ऊर्जा __________में परिवर्तित हो जाती है।
उत्तर : ए० टी० पी०।
26. मानव शरीर में निर्मित मूत्र की मात्रा __________होती है।
उत्तर : 800 से 2000 मिलीलीटर
27. स्कर्वी विटामिन __________की कमी से होता है।
उत्तर : विटामिन C
28. __________नामक इंजाइम आमाशय में रहता है।
उत्तर : पेप्सिन।
29. कीट भक्षी पौथे __________के लिए कीटों पर निर्भर रहते हैं।
उत्तर : नाइट्रोजन।
30. पित्त __________के पाचन के लिए आवश्यक है।
उत्तर : भोजन।
31. वसा के पाचन के पश्रात् वसीय, अम्ल और __________उत्पन्न होता है।
उत्तर : ग्लिसराल।
32. पल्मोनरी धमनी में __________रक्त बहता है।
उत्तर : अशुद्ध रक्त।
33. __________की उपस्थिति के कारण मनुष्य का रक्त लाल दिखायी देता है।
उत्तर : हिमाग्लोबिन।
34. __________में खुला रक्त परिवहन पाया जाता है।
उत्तर : तिलचद्टा।
35. ऑक्सीय श्वसन का प्रथन चरण __________में सम्पंन्न होता है।
उत्तर : साइटोप्लाज्म।
36. ऑक्सीय श्वसन के द्वितीय चरण को __________कहते हैं।
उत्तर : क्रेब्स चक्र।
37. वायुमण्डलं में ऑक्सीजन की मात्रा 21% एवं CO2 की मात्रा __________है।
उत्तर : 0.3%
38. हरे पौधे __________होते हैं।
उत्तर : स्वपोषी।
39. लाड़के, कवक और शैवाल का __________हैं।
उत्तर : सहजीवी पादप।
40. एनजाइम शब्द के सर्वप्रथम उपयोग __________नामक वैज्ञानिक ने सन् 1878 ई० में किया था। (कुहने / ओपैरिन)
उत्तर : कुहने
41. परिवहन तंत्र की खोज 1628 ई०__________ ने किया था।
उत्तर : डॉ विलियम हार्वे
42. काकरोच तथा झींगा में __________द्वारा होता है।
उत्तर : खुला परिवहन तंत्र
43. सामान्य मनुष्य के शरीर में लगभग __________लीटर रक्त विद्यमान रहता है।
उत्तर : 6
44. कार्टेक्स यह वृक्क का __________भाग है।
उत्तर : बाहरी
45. झिंगा का उत्सर्जी अंग __________है।
उत्तर : ग्रीन ग्लैण्ड।
46. रेजिन__________ का उत्सर्जी पदार्थ है।
उत्तर : पौधों।
47. तिलचट्टा में __________क्रिया होती है।
उत्तर : खुला परिवहन।
48. एल्केल्वाचड पौधों का__________ पदार्थ है।
उत्तर : उत्सर्जी।
49. वर्ज्य पदार्थों का बाहर निकलना __________कहलाता है।
उत्तर : उत्सर्जन।
50. पारा रबर पौधे के लेटैक्स से __________तैयार किया जाता है।
उत्तर : व्यापारिक रबर।
51. प्रकाश संश्लेषण की __________क्रिया उर्जा को __________उर्जा में बदलती है ।
उत्तर : प्रकाश, रसायनिक।
52. अर्द्धपारगम्य झिल्ली से होकर घोलक के अणुओं की विसरित होने की क्रिया __________कहलाती है।
उत्तर : परासरण।
53. पौधों में परिवहन का माध्यम __________है।
उत्तर : जल।
54. पौधों के परिवहन ऊत्तक तथा __________हैं।
उत्तर : जालइम, फ्लोएम।
55. परासरण क्रिया दो प्रकार की होती हैं __________तथा__________
उत्तर : अन्तः परासरण, बाह्मा परासरण।
56. परासरण क्रिया __________द्वारा होती है।
उत्तर : अर्द्धपारगम्य झिल्ली।
57. रसारोहण की क्रिया __________ऊत्तक द्वारा होती है।
उत्तर : जाइलम।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. सभी जीवों की तरह हरे पौधों को भी भोजन की आवश्यकता होती है।
उत्तर : True
2. प्रकाश-संश्लेष एक जैव-रासायनिक क्रिया नहीं है।
उत्तर : False
3. हरे पौधे सूर्य के प्रकाश में पत्तियों में स्थित क्लोरोप्लास्ट द्वारा जल एवं कार्बन डाई ऑक्साइड से अपना भोजनकार्बोहाइड्रेट तैयार करते हैं।
उत्तर : True
4. प्रकाश संश्लेषण क्रिया से उत्पन्न O2 का मूल स्रोत जल है।
उत्तर : True
5. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया सूर्य के प्रकाश में होती है।
उत्तर : True
6. आयरन की कमी से पौधों में क्लोरोसिस नामक रोग होता है।
उत्तर : True
7. कार्बन की कमी से पौथा कमजोर होकर सूख जाता है।
उत्तर : True
8. ठोस, द्रव तथा गैस के अणुओं का अधिक सान्द्रता से कम सान्द्रता की ओर चले जाना ही विसरण कहलाता है
उत्तर : True
9. भूमि से शोषित पानी की गति ऊपर की ओर जाइलम ऊतक द्वारा होती है।
उत्तर : True
10. एक ग्राम ग्लूकोज को जलाने से 3.8 k cal heat energy बाहर निकलती है।
उत्तर : True
11. पौधों में श्वसन की सभी क्रियायें कोशिका में होती हैं।
उत्तर : True
12. यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंधि है। इसका भार लगभग 1.5 किग्रा होता है।
उत्तर : True
13. “रुधिर एक तरल संयोजी ऊतक है जिसके प्लाज्मा में रुधिर कणिकायें तथा परिवाहित पदार्थ मुक्त रूप से पाये जाते हैं।”
उत्तर : True
14. रक्त कणिकायें तीन प्रकार की होती है ।
उत्तर : True
15. पौधों में उत्सर्जन की क्रिया बहुत कठिन होती है।
उत्तर : False
16. पौधों के शरीर में नाशात्मक क्रिया कम सक्रिय होती है।
उत्तर : True
17. नेफान जल का सन्तुलन बनाए रखता है।
उत्तर : True
18. श्वसन एक केटाबोलिक क्रिया है।
उत्तर : True
19. वाष्पोत्सर्जन एक लाभदायक क्रिया है।
उत्तर : True
20. पौधे के उत्सर्जी पदार्थ मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।
उत्तर : True
स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)
प्रश्न 1.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) यूग्लिना | (a) विविधपोषी |
(ii) एगरिकस | (b) गल्फड़ |
(iii) बेंगची | (c) चयापचय |
(iv) उपापचय तथा अपचय | (d) मूत्राशय |
(v) मूत्र का संग्रह | (e) प्रकाश संश्लेषण |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) यूग्लिना | (e) प्रकाश संश्लेषण |
(ii) एगरिकस | (a) विविधपोषी |
(iii) बेंगची | (b) गल्फड़ |
(iv) उपापचय तथा अपचय | (c) चयापचय |
(v) मूत्र का संग्रह | (d) मूत्राशय |
प्रश्न 2.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) भोजन के निर्माण की क्रिया है। | (a) वाष्पोत्सर्जन |
(ii) भोजन के विघटन की क्रिया है। | (b) तरल उत्सर्जी |
(iii) जल को वाष्प बनकर सजीव स्थलीय पौधे से बाहर निकलने की क्रिया है। | (c) धमनी |
(iv) सहायक श्वसन अंग मिलता है। | (d) श्वसन |
(v) रक्त ऊतक है। | (e) मांगुर |
(vi) निकोटिन पदार्थ है। | (f) तरल संयोजी |
(vii) हृदय से रक्त ले जाती है। | (g) प्रकाश-संश्लेषण |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) भोजन के निर्माण की क्रिया है। | (g) प्रकाश-संश्लेषण |
(ii) भोजन के विघटन की क्रिया है। | (d) श्वसन |
(iii) जल को वाष्प बनकर सजीव स्थलीय पौधे से बाहर निकलने की क्रिया है। | (a) वाष्पोत्सर्जन |
(iv) सहायक श्वसन अंग मिलता है। | (e) मांगुर |
(v) रक्त ऊतक है। | (f) तरल संयोजी |
(vi) निकोटिन पदार्थ है। | (b) तरल उत्सर्जी |
(vii) हृदय से रक्त ले जाती है। | (c) धमनी |