Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर can serve as a valuable review tool before exams.
जीवन गठन के स्तर Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
वह कार्बोहाइड्रेट जिसमें एल्डिहाइड होता है, उसे कहा जाता है –
(a) कीटोजेज
(b) एल्डोजेज
(c) प्रोटिओज
(d) एमाइलेज
उत्तर :
(b) एल्डोजेज
प्रश्न 2.
निम्न में से एक जीवन का अजैविक यौगिक नहीं है –
(a) जल
(b) लवण
(c) प्रोटीन
(d) क्षार
उत्तर :
(c) प्रोटीन
प्रश्न 3.
कोशिकाओं को देखा जा सकता है-
(a) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(b) कम्पाउण्ड सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(c) काँच के द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा
प्रश्न 4.
कीटोजेज का उदाहरण है –
(a) ग्लूकोज
(b) फुक्टोज
(c) प्रोटिओज
(d) लाइपेज
उत्तर :
(b) फ्रुक्टोज
प्रश्न 5.
मानव शरीर में सामान्यतः जल का प्रतिशत होता हैं –
(a) 10 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
उत्तर :
(d) 60 प्रतिशत
प्रश्न 6.
जन्तु कोशिका की बाहरी झिल्ली है –
(a) टोनोप्लास्ट
(b) केन्द्रक झिल्ली
(c) कोशिका झिल्ली
(d) कोशिका भित्ति
उत्तर :
(c) कोशिका झिल्ली
प्रश्न 7.
दालों में पाया जाता है –
(a) प्रथम श्रेणी प्रोटीन
(b) द्वितीय श्रेणी प्रोटीन
(c) हार्मोन
(d) इन्जाइम्स
उत्तर :
(b) द्वितीय श्रेणी प्रोटीन
प्रश्न 8.
अम्ल क्षारों से प्रतिक्रिया करके उत्पत्र करता है –
(a) लवण तथा क्षार
(b) जल तथा प्रोटीन
(c) प्रोटीन तथा शर्करा
(d) लवण तथा जल
उत्तर :
(d) लवण तथा जल
प्रश्न 9.
कोशिका भित्ति होती है-
(a) चयनात्मक पारगम्य
(b) पारगम्य
(c) अर्द्ध पारगम्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर :
(d) उपरोक्त कोई नहीं
प्रश्न 10.
किसी लिपिड की प्रकृति निर्भर करती है –
(a) वसीय अम्ल पर
(b) अमीनो अम्ल पर
(c) कार्बोनिक अम्ल पर
(d) ग्लाइकोलिटिक अम्ल पर
उत्तर :
(a) वसीय अम्ल पर
प्रश्न 11.
जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं –
(a) लवण
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) क्षार
उत्तर :
(d) क्षार
प्रश्न 12.
रंगीन लवक है-
(a) अवर्णी लवक
(b) हरित लवक
(c) वर्णी लवक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) वर्णी लवक
प्रश्न 13.
न्यूक्लिक अम्ल की इकाई है :
(a) अमीनो अम्ल
(b) न्यूक्लिओटाइड
(c) वसा
(d) प्रोटीन
उत्तर :
(b) न्यूक्लिओटाइड।
प्रश्न 14.
मांसपेशियों में संकुचन तथा आवेगों के प्रसारण का नियंत्रक है –
(a) जल
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) क्षार
उत्तर :
(c) लवण
प्रश्न 15.
केन्द्रक में पाया जाने वाला द्रव्य है –
(a) कोशिका द्रव्य
(b) मैट्रिक्स
(c) केन्द्रक द्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) केन्द्रक द्रव्य
प्रश्न 16.
जटिल स्थायी ऊत्तक कौन है ?
(a) पेरेनकाइमा
(b) स्केलेरेनकाइमा
(c) जाइलम
(d) कोलेनकाइमा
उत्तर :
(c) जाइलम।
प्रश्न 17.
जीवधारियों की कोशिकाओं में गैसों की मात्रा होती है –
(a) 0.5 %
(b) 5 %
(c) 15 %
(d) 2.5 %
उत्तर :
(a) 0.5%
प्रश्न 18.
मोनोसैकराइड उदाहरण है –
(a) ग्रोटीन का
(b) कार्बोहाड़ेट का
(c) अम्ल का
(d) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर :
(b) कार्बोहाड्रेट का
प्रश्न 19.
फ्लोएम का मृत अवयव है –
(a) सह कोशिका
(b) तन्तु
(c) मृदूत्तक
(d) चलनी नलिका
उत्तर :
(b) तन्तु
प्रश्न 20.
जीन बने होते हैं –
(a) रसधानी से
(b) क्रोमैटिन धागों से
(c) लाइसोसोम से
(d) DNA से
उत्तर :
(d) DNA से
प्रश्न 21.
ओलिगसैकाराइड है –
(a) सरल शर्करा
(b) जटिल शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) अम्ल
उत्तर :
(b) जटिल शर्करा
प्रश्न 22.
पौधों के कोमल भागों में पाया जाता है –
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) मृदूत्तक
(d) दृढ़ उत्तक
उत्तर :
(c) मृदूत्तक
प्रश्न 23.
ऊर्जा का सिक्का है –
(a) ATP
(b) ADP
(c) DNA
(d) RNA
उत्तर :
(a) ATP
प्रश्न 24.
सबसे बड़ी पाचक ग्रंथि है –
(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) लार प्रंथि
(d) गैस्ट्रिक प्रंथि
उत्तर :
(a) यकृत
प्रश्न 25.
प्रोटीन का नामकरण किया था –
(a) लैमार्क ने
(b) ओपैरिन ने
(c) मूल्डर ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर :
(c) मूल्डर ने
प्रश्न 26.
अण्डाशय को अण्डा उत्पन्न करने के लिए उत्तेजक हार्मोन है –
(a) प्रोगेस्टेरोंन
(b) इन्सूलिन
(c) ऐण्ड्रोजेन
(d) ओस्ट्रोजेन
उत्तर :
(d) ओस्ट्रोजेन
प्रश्न 27.
रसधानी को घेरनेवाली झिल्ली है :
(a) प्लाज्मा झिल्ली
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) कोशिका भित्ति
उत्तर :
(c) टोनोप्लास्ट।
प्रश्न 28.
लिपिड का नामकरण किया था –
(a) ब्लूर ने
(b) मूल्डर ने
(c) ओपैरिन ने
(d) लैमार्क ने
उत्तर :
(a) ब्लूर ने
प्रश्न 29.
विभाजन की क्षमता होती है –
(a) साबी कोशिकाओं में
(b) स्थायी कोशिकाओं में
(c) विभाजी कोशिकाओं में
(d) इन सभी में
उत्तर :
(c) विभाजी कोशिकाओं में
प्रश्न 30.
वह कोशिकांग जो प्रोटीन संश्लेषित करता है –
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) गॉल्गीकाय
(d) राइबोसोम
उत्तर :
(d) राइबोसोम
प्रश्न 31.
किस विटामिन की कमी से रतौंधी नामक बीमारी होती है –
(a) विटामिन D
(b) विटामिन E
(c) विटामिन A
(d) विटामिन K
उत्तर :
(c) विंटामिन A
प्रश्न 32.
सेन्ट्रोसोम पाया जाता है –
(a) पादप कोशिका
(b) प्राणी कोशिका
(c) R.B.C
(d) जाइलम
उत्तर :
(b) प्राणी कोशिका
प्रश्न 33.
बेरी बेरी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है –
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B3
(d) विटामिन B4
उत्तर :
(a) विटामिन B1
प्रश्न 34.
रसारोहण की क्रिया होती है –
(a) ऊतक द्वारा
(b) जाइलम द्वारा
(c) फ्लोएम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर :
(b) जाइलम द्वारा
प्रश्न 35.
प्राणी शरीर के सभी अंगों के कार्यों का नियंत्रण एवं नियमन करता है :
(a) अग्नाशय
(b) वृक्क
(c) मस्तिष्क
(d) हंय
उत्तर :
(c) मस्तिष्क
प्रश्न 36.
कोशिका झिल्ली को आवरण प्रदान करता है –
(a) कोशिका द्रव्य
(b) कोशिका भित्ति
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) कोशिका भित्ति
प्रश्न 37.
आत्मधाती थैली कहा जाता है :-
(a) केन्द्रक
(b) कोशिका झिल्ली
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
उत्तर :
(c) लाइसोसोम
प्रश्न 38.
प्रोटीन की सरलतम इकाई है।
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) अमीनो अम्ल
(c) मौलिक अम्ल
(d) फैटी अम्ल
उत्तर :
(b) अमीनो अम्ल।
प्रश्न 39.
रेजिन है –
(a) कार्बाइड
(b) फॉस्फेट
(c) विकर
(d) किण्वभोज
उत्तर :
(c) विकर
प्रश्न 40.
कोशिका को आकृति प्रदान करता है –
(a) प्लैज्मालेमान
(b) कोशिका भित्ति
(c) कोशिका द्रव्य
(d) केन्द्रक
उत्तर :
(a) प्लैज्मालेमान
प्रश्न 41.
स्पर्शन्द्रिय है –
(a) जीभ
(b) त्वचा
(c) औँख
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) त्वचा
प्रश्न 42.
कोशिका का मस्तिष्क है :
(a) गाल्गीकाय
(b) लवक
(c) सेन्ट्रोजोम
(d) केन्द्रक
उत्तर :
(d) केन्द्रक।
प्रश्न 43.
स्पर्श का बोध होता है –
(a) त्वचा से
(b) आँख से
(c) नाक से
(d) कान से
उत्तर :
(a) त्वचा से
प्रश्न 44.
सबसे बड़ी पाचन ग्रंथि है –
(a) अन्याशय
(b) यकृत
(c) लार ग्रन्थि
(d) जठर ग्रंथि
उत्तर :
(b) यकृत।
प्रश्न 45.
अंत: श्वसन की क्रिया में कौन सी गैस मनुष्य के फेफड़े में प्रवेश करती है –
(a) CO2
(b) O2
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) O2
प्रश्न 46.
प्रकाश संश्लेषण में सहायक कोशिकांग है :
(a) रंग लवक
(b) हरित लवक
(c) सेन्ट्रिओल
(d) रसधानी
उत्तर :
(b) हरित लवक
प्रश्न 47.
जिस उत्तक की कोशिकाएँ लगातार विभाजित होती रहती हैं –
(a) प्रविभाजी ऊत्तक
(b) स्थायी ऊत्तक
(c) तंत्रिका ऊत्तक
(d) जाइ़लम
उत्तर :
(a) प्रविभाजी ऊत्तक
प्रश्न 48.
समान आकार एवं उत्पत्ति की कोशिकाओं के समूह को कहते हैं :
(a) अंग
(b) अंग-तंत्र
(c) कोशिका समूह
(d) ऊत्तक
उत्तर :
(d) ऊत्तक
प्रश्न 49.
रक्त एक प्रकार का
(a) तंत्रिका उत्तक
(b) पेशी उत्तक
(c) संयोजी उत्तक
(d) उपकला उत्तक
उत्तर :
(c) संयोजी उत्तक।
प्रश्न 50.
ऊर्जा उत्पादक भोजन है :
(a) खनिज
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) मोटीन
(d) विटामिन
उत्तर :
(b) कार्बोहाइड्रेट।
प्रश्न 51.
दूध में उपस्थित एक डाइसैक्राइड है :
(a) लैक्टोज
(b) माल्टोज
(c) फुक्टोज
(d) सुक्रोज
उत्तर :
(a) लैक्टोज।
प्रश्न 52.
गन्ने के रस में उपस्थित शर्करा का नाम है :
(a) माल्टोज
(b) फूक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) लैक्टोज
उत्तर :
(c) सुक्रोज।
प्रश्न 53.
ग्लाइकोजन एक है।
(a) मोनोसैकेराइड
(b) डाइसैकेराइड
(c) पोलीसैकेराइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) पोलीसैकेराइड।
प्रश्न 54.
सेल्युलोज एक है।
(a) पोलीसैकेराइड
(b) डाइसैकेराइड
(c) मोनोसैकेराइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) पोलीसैकेराइड।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. पादप कोशिका रसधानी _______ होती है।
उत्तर : बड़ी
2. जल का अणु सूत्र _______है।
उत्तर : H2O
3. जीवाणु तथा नील-हरित शैवाल का निर्माण _______द्वारा होता है।
उत्तर : प्रोकैरियोटिक कोशिका।
4. अमाशय में अर्द्ध पचे भोजन को _______कहते हैं।
उत्तर : काइम (Chyme)
5. _______में कोशिका भित्ति का अभाव होता है।
उत्तर : जन्तुओं की कोशिका में।
6. मोनोसैकराइड सबसे सरल _______है।
उत्तर : शर्करा
7. ग्राफियन फौलिकल द्वारा _______हार्मोन स्रावित होता है।
उत्तर : एस्ट्रोजन (Oestrogen)
8. न्यूक्लिओसाइड के फास्टरएस्टर को _______कहते हैं।
उत्तर : न्यूक्लिओटाइड
9. जीवाणुओ में _______प्रकार का राइबोसोम मिलता है।
उत्तर : 70s
10. मनुष्य का मुख्य नर जनन अंग _______है।
उत्तर : वृषण (Testis)
11. प्रोटीन अधिक अणुभार वाले _______कार्बनिक पदार्थ हैं।
उत्तर : नाइट्रोजनयुक्त
12. लाइसोसोम में _______भरा रहता है।
उत्तर : पाचक विकर (digestive enzymes)
13. _______मस्तिष्क का झिल्लीदार आवरण है।
उत्तर : मेनिन्जेज (Meninges)
14. लिपिड का नामकरण _______ने किया था।
उत्तर : ब्लूर
15. पादप जटिल ऊतक है _______तथा_______
उत्तर : जाइल्म (xylem), फ्लोएम (Phloem)
16. सभी _______ क्रियाओं का नियंत्रण रीढ़-रज्जु करता है।
उत्तर : प्रतिवर्ती (Reflex action)
17. एन्जाइम शब्द का सर्वप्रथम उपयोग _______के किया था।
उत्तर : कुहने
18._______ कोशिकायें मृत होती हैं।
उत्तर : जाइलम।
19. _______सबसे बड़ी लसिका ग्रंथि है।
उत्तर : प्लीहा (Spleen)
20. सभी एन्जाइम्स _______प्रकृति के होते हैं।
उत्तर : प्रोटीन
21. रेखित पेशी पेशी _______भी कहलाती है।
उत्तर : एच्छिक।
22. जीवाणु _______कोशिका का उदाहरण है।
उत्तर : प्रोकैरियोटिक (Prokaryotic)
23. पौधे एवं अन्यान्य खाद्य पदार्थ प्राणियों के लिए _______के स्रोत हैं।
उत्तर : विटामिन
24. _______ऊतक संरक्षण का कार्य करता है।
उत्तर : जाइलम पेरेनकाइमा।
25. फूलों की पंखुड़ियों में _______लवक होते हैं।
उत्तर : रंग (Chromoplastids)
26. विटामिन B की कमी से _______रोग होता है।
उत्तर : बेरी-बेरी
27. रेशेदार पौधों में _______प्रचुर मात्रा में मिलता है।
उत्तर : अवशोषित जल तथा खनिज लवण।
28. रसधानी को घेरने वाली झलल्ली _______कहलाती है।
उत्तर : टोनोप्लास्ट
29. हड्डियों तथा दाँतों के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज है_______.
उत्तर : कैल्शियम
30. हदय पेशी _______की दीवार बनाती है।
उत्तर : हृदय
31. चुकन्दर में _______नामक जल में घुलनशील वर्णक पाया जाता है।
उत्तर : विटासायनिन (Betacyanin)
32. कोशिका का नामकरण _______ने।
उत्तर : रॉबर्ट हूक
33. मनुष्य का हुदय प्रति मिनट _______बार स्पन्दन करता है।
उत्तर : 72 लगभग
34. जन्तुओं की कोशिका में _______का अभाव होता है।
उत्तर : कोशिका भित्ति
35. _______की गति प्राणी की इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है।
उत्तर : रेखित पेशी
36. कोशिका द्रव्य के भीतरी एवं कणात्मक सतह को _______कहा जाता है।
उत्तर : इंडोप्लाज्मा
37. _______शारीरिक क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।
उत्तर : तंत्रिका तंत्र।
38. _______तत्व की कमी से घेघा नामक रोग होता है।
उत्तर : आयोड़ीन।
39. आमाशय का अग्र भाग _______कहलाता है।
उत्तर : कार्डियक
40. जीवन का भौतिक आधार _______है।
उत्तर : प्रोटोप्लाज्म
41. सभी विकर _______प्रकृति के होते हैं।
उत्तर : प्रोटीन
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. जल, अम्ल क्षार आदि सजीवों के शारीरिक संघटन में पाये जाने वाले जैविक यौगिक हैं।
उत्तर : True
2. अम्ल सजीवों की चयापचय क्रिया में मदद करते हैं।
उत्तर : True
3. सजीवों की कोशिकाओं में विभिन्न गैसों की मात्रा 5% होती है।
उत्तर : False
4. सुक्रोज, माल्टोज, लैक्टोज मोनोसैकराइड के उदाहरण हैं।
उत्तर : False
5. बहुशर्करा का अधारभूत फॉर्मूला C6H10O5 होता है।
उत्तर : True
6. एक ग्राम प्रोटीन के प्रजारण से 4.1 कैलोरी उष्मा प्राप्त होती है।
उत्तर : True
7. एन्जाइम्स नाइट्रोजनहीन अजैविक उत्प्रेरक होते हैं।
उत्तर : False
8. ATP तीन फॉस्फेट वर्गों से मिलकर बना है।
उत्तर : True
9. विटामिन A को प्रोविटामिन A भी कहा जाता है।
उत्तर : True
10. विटामिन E रुधिर को जमने में मदद करता है।
उत्तर : False
11. आयोडिन की कमी से ग्वाय नामक रोग होता है।
उत्तर : True
12. सज़ीवों की कोशिकाएँ अपने आप में एक वृहत रसायनागार होती हैं।
उत्तर : True
13. जो ऊतक शरीर अन्य शरीर को आपस में जोड़ते हैं, उन्हें एपिथीलियस उतक कहते हैं।
उत्तर : False
14. ऊतकों के समूह को अंग तंत्र कहते हैं।
उत्तर : False
15. श्वसन क्रिया द्वारा मनुष्य के शरीर का तापमान स्थिर बना रहता है।
उत्तर : True
16. अमीबा बहुकोशीय प्राणी है।
उत्तर : False
17. जाइलम द्वारा जल का संवहन होता है।
उत्तर : True
18. प्रोटीन का उपयोग ATP के निर्माण में होता है।
उत्तर : True
स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)
प्रश्न 1.
स्तम्भ (क) | स्तष्भ (ख) |
(i) खाद्य का स्थानान्तरण | (a) जीन |
(ii) केन्द्रक | (b) केन्द्रक |
(iii) DNA | (c) फ्लोएम |
(iv) रॉबर्ट बाउन | (d) हुदय |
(v) कभी न थकने वाली पेशी | (e) कोशिका का मस्तिष्क |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तष्भ (ख) |
(i) खाद्य का स्थानान्तरण | (c) फ्लोएम |
(ii) केन्द्रक | (e) कोशिका का मस्तिष्क |
(iii) DNA | (a) जीन |
(iv) रॉबर्ट बाउन | (b) केन्द्रक |
(v) कभी न थकने वाली पेशी | (d) हुदय |
प्रश्न 2.
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) स्केलेरेनकाइमा एक प्रकार का वनस्पति ऊतक है। | (a) दो |
(ii) न्यूक्लिक अम्ल का उदाहरण है। | (b) त्वचा |
(iii) कोशिकाएँ प्रकार की होती हैं। | (c) स्थाई |
(iv) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है। | (d) क्रेनियम |
(v) मस्तिष्क उपस्थित रहता है। | (e) DNA |
उत्तर :
स्तम्भ (क) | स्तम्भ (ख) |
(i) स्केलेरेनकाइमा एक प्रकार का वनस्पति ऊतक है। | (c) स्थाई |
(ii) न्यूक्लिक अम्ल का उदाहरण है। | (e) DNA |
(iii) कोशिकाएँ प्रकार की होती हैं। | (a) दो |
(iv) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है। | (b) त्वचा |
(v) मस्तिष्क उपस्थित रहता है। | (d) क्रेनियम |