WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर can serve as a valuable review tool before exams.

जीवन गठन के स्तर Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
वह कार्बोहाइड्रेट जिसमें एल्डिहाइड होता है, उसे कहा जाता है –
(a) कीटोजेज
(b) एल्डोजेज
(c) प्रोटिओज
(d) एमाइलेज
उत्तर :
(b) एल्डोजेज

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 2.
निम्न में से एक जीवन का अजैविक यौगिक नहीं है –
(a) जल
(b) लवण
(c) प्रोटीन
(d) क्षार
उत्तर :
(c) प्रोटीन

प्रश्न 3.
कोशिकाओं को देखा जा सकता है-
(a) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(b) कम्पाउण्ड सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(c) काँच के द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा

प्रश्न 4.
कीटोजेज का उदाहरण है –
(a) ग्लूकोज
(b) फुक्टोज
(c) प्रोटिओज
(d) लाइपेज
उत्तर :
(b) फ्रुक्टोज

प्रश्न 5.
मानव शरीर में सामान्यतः जल का प्रतिशत होता हैं –
(a) 10 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
उत्तर :
(d) 60 प्रतिशत

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 6.
जन्तु कोशिका की बाहरी झिल्ली है –
(a) टोनोप्लास्ट
(b) केन्द्रक झिल्ली
(c) कोशिका झिल्ली
(d) कोशिका भित्ति
उत्तर :
(c) कोशिका झिल्ली

प्रश्न 7.
दालों में पाया जाता है –
(a) प्रथम श्रेणी प्रोटीन
(b) द्वितीय श्रेणी प्रोटीन
(c) हार्मोन
(d) इन्जाइम्स
उत्तर :
(b) द्वितीय श्रेणी प्रोटीन

प्रश्न 8.
अम्ल क्षारों से प्रतिक्रिया करके उत्पत्र करता है –
(a) लवण तथा क्षार
(b) जल तथा प्रोटीन
(c) प्रोटीन तथा शर्करा
(d) लवण तथा जल
उत्तर :
(d) लवण तथा जल

प्रश्न 9.
कोशिका भित्ति होती है-
(a) चयनात्मक पारगम्य
(b) पारगम्य
(c) अर्द्ध पारगम्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर :
(d) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न 10.
किसी लिपिड की प्रकृति निर्भर करती है –
(a) वसीय अम्ल पर
(b) अमीनो अम्ल पर
(c) कार्बोनिक अम्ल पर
(d) ग्लाइकोलिटिक अम्ल पर
उत्तर :
(a) वसीय अम्ल पर

प्रश्न 11.
जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं –
(a) लवण
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) क्षार
उत्तर :
(d) क्षार

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 12.
रंगीन लवक है-
(a) अवर्णी लवक
(b) हरित लवक
(c) वर्णी लवक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) वर्णी लवक

प्रश्न 13.
न्यूक्लिक अम्ल की इकाई है :
(a) अमीनो अम्ल
(b) न्यूक्लिओटाइड
(c) वसा
(d) प्रोटीन
उत्तर :
(b) न्यूक्लिओटाइड।

प्रश्न 14.
मांसपेशियों में संकुचन तथा आवेगों के प्रसारण का नियंत्रक है –
(a) जल
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) क्षार
उत्तर :
(c) लवण

प्रश्न 15.
केन्द्रक में पाया जाने वाला द्रव्य है –
(a) कोशिका द्रव्य
(b) मैट्रिक्स
(c) केन्द्रक द्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) केन्द्रक द्रव्य

प्रश्न 16.
जटिल स्थायी ऊत्तक कौन है ?
(a) पेरेनकाइमा
(b) स्केलेरेनकाइमा
(c) जाइलम
(d) कोलेनकाइमा
उत्तर :
(c) जाइलम।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 17.
जीवधारियों की कोशिकाओं में गैसों की मात्रा होती है –
(a) 0.5 %
(b) 5 %
(c) 15 %
(d) 2.5 %
उत्तर :
(a) 0.5%

प्रश्न 18.
मोनोसैकराइड उदाहरण है –
(a) ग्रोटीन का
(b) कार्बोहाड़ेट का
(c) अम्ल का
(d) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर :
(b) कार्बोहाड्रेट का

प्रश्न 19.
फ्लोएम का मृत अवयव है –
(a) सह कोशिका
(b) तन्तु
(c) मृदूत्तक
(d) चलनी नलिका
उत्तर :
(b) तन्तु

प्रश्न 20.
जीन बने होते हैं –
(a) रसधानी से
(b) क्रोमैटिन धागों से
(c) लाइसोसोम से
(d) DNA से
उत्तर :
(d) DNA से

प्रश्न 21.
ओलिगसैकाराइड है –
(a) सरल शर्करा
(b) जटिल शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) अम्ल
उत्तर :
(b) जटिल शर्करा

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 22.
पौधों के कोमल भागों में पाया जाता है –
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) मृदूत्तक
(d) दृढ़ उत्तक
उत्तर :
(c) मृदूत्तक

प्रश्न 23.
ऊर्जा का सिक्का है –
(a) ATP
(b) ADP
(c) DNA
(d) RNA
उत्तर :
(a) ATP

प्रश्न 24.
सबसे बड़ी पाचक ग्रंथि है –
(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) लार प्रंथि
(d) गैस्ट्रिक प्रंथि
उत्तर :
(a) यकृत

प्रश्न 25.
प्रोटीन का नामकरण किया था –
(a) लैमार्क ने
(b) ओपैरिन ने
(c) मूल्डर ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर :
(c) मूल्डर ने

प्रश्न 26.
अण्डाशय को अण्डा उत्पन्न करने के लिए उत्तेजक हार्मोन है –
(a) प्रोगेस्टेरोंन
(b) इन्सूलिन
(c) ऐण्ड्रोजेन
(d) ओस्ट्रोजेन
उत्तर :
(d) ओस्ट्रोजेन

प्रश्न 27.
रसधानी को घेरनेवाली झिल्ली है :
(a) प्लाज्मा झिल्ली
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) कोशिका भित्ति
उत्तर :
(c) टोनोप्लास्ट।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 28.
लिपिड का नामकरण किया था –
(a) ब्लूर ने
(b) मूल्डर ने
(c) ओपैरिन ने
(d) लैमार्क ने
उत्तर :
(a) ब्लूर ने

प्रश्न 29.
विभाजन की क्षमता होती है –
(a) साबी कोशिकाओं में
(b) स्थायी कोशिकाओं में
(c) विभाजी कोशिकाओं में
(d) इन सभी में
उत्तर :
(c) विभाजी कोशिकाओं में

प्रश्न 30.
वह कोशिकांग जो प्रोटीन संश्लेषित करता है –
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) गॉल्गीकाय
(d) राइबोसोम
उत्तर :
(d) राइबोसोम

प्रश्न 31.
किस विटामिन की कमी से रतौंधी नामक बीमारी होती है –
(a) विटामिन D
(b) विटामिन E
(c) विटामिन A
(d) विटामिन K
उत्तर :
(c) विंटामिन A

प्रश्न 32.
सेन्ट्रोसोम पाया जाता है –
(a) पादप कोशिका
(b) प्राणी कोशिका
(c) R.B.C
(d) जाइलम
उत्तर :
(b) प्राणी कोशिका

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 33.
बेरी बेरी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है –
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B3
(d) विटामिन B4
उत्तर :
(a) विटामिन B1

प्रश्न 34.
रसारोहण की क्रिया होती है –
(a) ऊतक द्वारा
(b) जाइलम द्वारा
(c) फ्लोएम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर :
(b) जाइलम द्वारा

प्रश्न 35.
प्राणी शरीर के सभी अंगों के कार्यों का नियंत्रण एवं नियमन करता है :
(a) अग्नाशय
(b) वृक्क
(c) मस्तिष्क
(d) हंय
उत्तर :
(c) मस्तिष्क

प्रश्न 36.
कोशिका झिल्ली को आवरण प्रदान करता है –
(a) कोशिका द्रव्य
(b) कोशिका भित्ति
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) कोशिका भित्ति

प्रश्न 37.
आत्मधाती थैली कहा जाता है :-
(a) केन्द्रक
(b) कोशिका झिल्ली
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
उत्तर :
(c) लाइसोसोम

प्रश्न 38.
प्रोटीन की सरलतम इकाई है।
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) अमीनो अम्ल
(c) मौलिक अम्ल
(d) फैटी अम्ल
उत्तर :
(b) अमीनो अम्ल।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 39.
रेजिन है –
(a) कार्बाइड
(b) फॉस्फेट
(c) विकर
(d) किण्वभोज
उत्तर :
(c) विकर

प्रश्न 40.
कोशिका को आकृति प्रदान करता है –
(a) प्लैज्मालेमान
(b) कोशिका भित्ति
(c) कोशिका द्रव्य
(d) केन्द्रक
उत्तर :
(a) प्लैज्मालेमान

प्रश्न 41.
स्पर्शन्द्रिय है –
(a) जीभ
(b) त्वचा
(c) औँख
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) त्वचा

प्रश्न 42.
कोशिका का मस्तिष्क है :
(a) गाल्गीकाय
(b) लवक
(c) सेन्ट्रोजोम
(d) केन्द्रक
उत्तर :
(d) केन्द्रक।

प्रश्न 43.
स्पर्श का बोध होता है –
(a) त्वचा से
(b) आँख से
(c) नाक से
(d) कान से
उत्तर :
(a) त्वचा से

प्रश्न 44.
सबसे बड़ी पाचन ग्रंथि है –
(a) अन्याशय
(b) यकृत
(c) लार ग्रन्थि
(d) जठर ग्रंथि
उत्तर :
(b) यकृत।

प्रश्न 45.
अंत: श्वसन की क्रिया में कौन सी गैस मनुष्य के फेफड़े में प्रवेश करती है –
(a) CO2
(b) O2
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) O2

प्रश्न 46.
प्रकाश संश्लेषण में सहायक कोशिकांग है :
(a) रंग लवक
(b) हरित लवक
(c) सेन्ट्रिओल
(d) रसधानी
उत्तर :
(b) हरित लवक

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 47.
जिस उत्तक की कोशिकाएँ लगातार विभाजित होती रहती हैं –
(a) प्रविभाजी ऊत्तक
(b) स्थायी ऊत्तक
(c) तंत्रिका ऊत्तक
(d) जाइ़लम
उत्तर :
(a) प्रविभाजी ऊत्तक

प्रश्न 48.
समान आकार एवं उत्पत्ति की कोशिकाओं के समूह को कहते हैं :
(a) अंग
(b) अंग-तंत्र
(c) कोशिका समूह
(d) ऊत्तक
उत्तर :
(d) ऊत्तक

प्रश्न 49.
रक्त एक प्रकार का
(a) तंत्रिका उत्तक
(b) पेशी उत्तक
(c) संयोजी उत्तक
(d) उपकला उत्तक
उत्तर :
(c) संयोजी उत्तक।

प्रश्न 50.
ऊर्जा उत्पादक भोजन है :
(a) खनिज
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) मोटीन
(d) विटामिन
उत्तर :
(b) कार्बोहाइड्रेट।

प्रश्न 51.
दूध में उपस्थित एक डाइसैक्राइड है :
(a) लैक्टोज
(b) माल्टोज
(c) फुक्टोज
(d) सुक्रोज
उत्तर :
(a) लैक्टोज।

प्रश्न 52.
गन्ने के रस में उपस्थित शर्करा का नाम है :
(a) माल्टोज
(b) फूक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) लैक्टोज
उत्तर :
(c) सुक्रोज।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 53.
ग्लाइकोजन एक है।
(a) मोनोसैकेराइड
(b) डाइसैकेराइड
(c) पोलीसैकेराइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) पोलीसैकेराइड।

प्रश्न 54.
सेल्युलोज एक है।
(a) पोलीसैकेराइड
(b) डाइसैकेराइड
(c) मोनोसैकेराइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) पोलीसैकेराइड।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. पादप कोशिका रसधानी _______ होती है।
उत्तर : बड़ी

2. जल का अणु सूत्र _______है।
उत्तर : H2O

3. जीवाणु तथा नील-हरित शैवाल का निर्माण _______द्वारा होता है।
उत्तर : प्रोकैरियोटिक कोशिका।

4. अमाशय में अर्द्ध पचे भोजन को _______कहते हैं।
उत्तर : काइम (Chyme)

5. _______में कोशिका भित्ति का अभाव होता है।
उत्तर : जन्तुओं की कोशिका में।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

6. मोनोसैकराइड सबसे सरल _______है।
उत्तर : शर्करा

7. ग्राफियन फौलिकल द्वारा _______हार्मोन स्रावित होता है।
उत्तर : एस्ट्रोजन (Oestrogen)

8. न्यूक्लिओसाइड के फास्टरएस्टर को _______कहते हैं।
उत्तर : न्यूक्लिओटाइड

9. जीवाणुओ में _______प्रकार का राइबोसोम मिलता है।
उत्तर : 70s

10. मनुष्य का मुख्य नर जनन अंग _______है।
उत्तर : वृषण (Testis)

11. प्रोटीन अधिक अणुभार वाले _______कार्बनिक पदार्थ हैं।
उत्तर : नाइट्रोजनयुक्त

12. लाइसोसोम में _______भरा रहता है।
उत्तर : पाचक विकर (digestive enzymes)

13. _______मस्तिष्क का झिल्लीदार आवरण है।
उत्तर : मेनिन्जेज (Meninges)

14. लिपिड का नामकरण _______ने किया था।
उत्तर : ब्लूर

15. पादप जटिल ऊतक है _______तथा_______
उत्तर : जाइल्म (xylem), फ्लोएम (Phloem)

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

16. सभी _______ क्रियाओं का नियंत्रण रीढ़-रज्जु करता है।
उत्तर : प्रतिवर्ती (Reflex action)

17. एन्जाइम शब्द का सर्वप्रथम उपयोग _______के किया था।
उत्तर : कुहने

18._______ कोशिकायें मृत होती हैं।
उत्तर : जाइलम।

19. _______सबसे बड़ी लसिका ग्रंथि है।
उत्तर : प्लीहा (Spleen)

20. सभी एन्जाइम्स _______प्रकृति के होते हैं।
उत्तर : प्रोटीन

21. रेखित पेशी पेशी _______भी कहलाती है।
उत्तर : एच्छिक।

22. जीवाणु _______कोशिका का उदाहरण है।
उत्तर : प्रोकैरियोटिक (Prokaryotic)

23. पौधे एवं अन्यान्य खाद्य पदार्थ प्राणियों के लिए _______के स्रोत हैं।
उत्तर : विटामिन

24. _______ऊतक संरक्षण का कार्य करता है।
उत्तर : जाइलम पेरेनकाइमा।

25. फूलों की पंखुड़ियों में _______लवक होते हैं।
उत्तर : रंग (Chromoplastids)

26. विटामिन B की कमी से _______रोग होता है।
उत्तर : बेरी-बेरी

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

27. रेशेदार पौधों में _______प्रचुर मात्रा में मिलता है।
उत्तर : अवशोषित जल तथा खनिज लवण।

28. रसधानी को घेरने वाली झलल्ली _______कहलाती है।
उत्तर : टोनोप्लास्ट

29. हड्डियों तथा दाँतों के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज है_______.
उत्तर : कैल्शियम

30. हदय पेशी _______की दीवार बनाती है।
उत्तर : हृदय

31. चुकन्दर में _______नामक जल में घुलनशील वर्णक पाया जाता है।
उत्तर : विटासायनिन (Betacyanin)

32. कोशिका का नामकरण _______ने।
उत्तर : रॉबर्ट हूक

33. मनुष्य का हुदय प्रति मिनट _______बार स्पन्दन करता है।
उत्तर : 72 लगभग

34. जन्तुओं की कोशिका में _______का अभाव होता है।
उत्तर : कोशिका भित्ति

35. _______की गति प्राणी की इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है।
उत्तर : रेखित पेशी

36. कोशिका द्रव्य के भीतरी एवं कणात्मक सतह को _______कहा जाता है।
उत्तर : इंडोप्लाज्मा

37. _______शारीरिक क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।
उत्तर : तंत्रिका तंत्र।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

38. _______तत्व की कमी से घेघा नामक रोग होता है।
उत्तर : आयोड़ीन।

39. आमाशय का अग्र भाग _______कहलाता है।
उत्तर : कार्डियक

40. जीवन का भौतिक आधार _______है।
उत्तर : प्रोटोप्लाज्म

41. सभी विकर _______प्रकृति के होते हैं।
उत्तर : प्रोटीन

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. जल, अम्ल क्षार आदि सजीवों के शारीरिक संघटन में पाये जाने वाले जैविक यौगिक हैं।
उत्तर : True

2. अम्ल सजीवों की चयापचय क्रिया में मदद करते हैं।
उत्तर : True

3. सजीवों की कोशिकाओं में विभिन्न गैसों की मात्रा 5% होती है।
उत्तर : False

4. सुक्रोज, माल्टोज, लैक्टोज मोनोसैकराइड के उदाहरण हैं।
उत्तर : False

5. बहुशर्करा का अधारभूत फॉर्मूला C6H10O5 होता है।
उत्तर : True

6. एक ग्राम प्रोटीन के प्रजारण से 4.1 कैलोरी उष्मा प्राप्त होती है।
उत्तर : True

7. एन्जाइम्स नाइट्रोजनहीन अजैविक उत्प्रेरक होते हैं।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

8. ATP तीन फॉस्फेट वर्गों से मिलकर बना है।
उत्तर : True

9. विटामिन A को प्रोविटामिन A भी कहा जाता है।
उत्तर : True

10. विटामिन E रुधिर को जमने में मदद करता है।
उत्तर : False

11. आयोडिन की कमी से ग्वाय नामक रोग होता है।
उत्तर : True

12. सज़ीवों की कोशिकाएँ अपने आप में एक वृहत रसायनागार होती हैं।
उत्तर : True

13. जो ऊतक शरीर अन्य शरीर को आपस में जोड़ते हैं, उन्हें एपिथीलियस उतक कहते हैं।
उत्तर : False

14. ऊतकों के समूह को अंग तंत्र कहते हैं।
उत्तर : False

15. श्वसन क्रिया द्वारा मनुष्य के शरीर का तापमान स्थिर बना रहता है।
उत्तर : True

16. अमीबा बहुकोशीय प्राणी है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

17. जाइलम द्वारा जल का संवहन होता है।
उत्तर : True

18. प्रोटीन का उपयोग ATP के निर्माण में होता है।
उत्तर : True

स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)

प्रश्न 1.

स्तम्भ (क) स्तष्भ (ख)
(i) खाद्य का स्थानान्तरण (a) जीन
(ii) केन्द्रक (b) केन्द्रक
(iii) DNA (c) फ्लोएम
(iv) रॉबर्ट बाउन (d) हुदय
(v) कभी न थकने वाली पेशी (e) कोशिका का मस्तिष्क

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तष्भ (ख)
(i) खाद्य का स्थानान्तरण (c) फ्लोएम
(ii) केन्द्रक (e) कोशिका का मस्तिष्क
(iii) DNA (a) जीन
(iv) रॉबर्ट बाउन (b) केन्द्रक
(v) कभी न थकने वाली पेशी (d) हुदय

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 2 जीवन गठन के स्तर

प्रश्न 2.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) स्केलेरेनकाइमा एक प्रकार का वनस्पति ऊतक है। (a) दो
(ii) न्यूक्लिक अम्ल का उदाहरण है। (b) त्वचा
(iii) कोशिकाएँ प्रकार की होती हैं। (c) स्थाई
(iv) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है। (d) क्रेनियम
(v) मस्तिष्क उपस्थित रहता है। (e) DNA

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(i) स्केलेरेनकाइमा एक प्रकार का वनस्पति ऊतक है। (c) स्थाई
(ii) न्यूक्लिक अम्ल का उदाहरण है। (e) DNA
(iii) कोशिकाएँ प्रकार की होती हैं। (a) दो
(iv) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है। (b) त्वचा
(v) मस्तिष्क उपस्थित रहता है। (d) क्रेनियम

 

Leave a Comment