WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

Well structured WBBSE 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता can serve as a valuable review tool before exams.

जीवन एवं उसकी विविधता Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
कार्बनिक अणुओं एवं समुद्री जल के घोल को किस वैज्ञानिक ने कार्बनिक रस (Organic soup) कहा था ?
(a) जे.बी.एस. हाल्डेन
(b) ए. आई. ओपैरीन
(c) स्टैनली मिलर
(d) सिडनी डब्ल्यू० फॉक्स
उत्तर :
(a) जे.बी.एस. हाल्डेन

प्रश्न 2.
जीव द्रव्य पाया जाता है :
(a) सजीवों में
(b) निर्जीवों में
(c) दोनों में
(d) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर :
(a) सजीवों में।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 3.
जीवों को पाँच जगतों में विभक्त किया –
(a) ह्रिटेकर ने
(b) अरस्तू ने
(c) कार्ल बोस ने
(d) लिने ने
उत्तर :
(a) ह्निटेकर ने

प्रश्न 4.
किसने जीव विज्ञान शब्द की रचना की ?
(a) लेमार्क
(b) डार्विन
(c) ओपैरिन
(d) कुवियर
उत्तर :
(a) लेमार्क।

प्रश्न 5.
सजीवों की रचनात्मक क्रियाएँ हैं :
(a) उपापचय
(b) उद्दीपन
(c) उत्सर्जन
(d) प्रचलन
उत्तर :
(b) उद्दीपन।

प्रश्न 6.
वर्गीकरण की मूलभूत इकाई है :
(a) जगत
(b) प्रजाति
(c) परिवार
(d) ऑर्डर
उत्तर :
(b) प्रजाति।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 7.
प्राणी विज्ञान के जनक कौन हैं ?
(a) हाल्डेन
(b) लेमार्क
(c) कुवियर
(d) डार्विन
उत्तर :
(c) कुवियर।

प्रश्न 8.
प्राणी वायुमण्डल से ग्रहण करते हैं-
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से कुछ नहीं
उत्तर :
(b) ऑक्सीजन

प्रश्न 9.
द्विनाम पद्धति के प्रस्तावक कौन हैं :
(a) डार्विन
(b) लेमार्क
(c) लिनियस
(d) ओपैरिन
उत्तर :
(c) लिनियस।

प्रश्न 10.
“फाइलम” शब्द की रचना किसने की ?
(a) लैमार्क
(b) हाल्डेन
(c) लिनियस
(d) कुवियर
उत्तर :
(d) कुवियर

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 11.
‘द ओरीजन ऑफ लाइफ” पुस्तक है –
(a) अरस्तू की
(b) प्लेटो की
(c) ए०आई०ओपैरिन की
(d) थेल्स की
उत्तर :
(c) ए०आई०ओपैरिन की

प्रश्न 12.
यूग्लीना है –
(a) मोनेरा जगत का
(b) प्लांटी का
(c) एनिमेलिया का
(d) प्रोटिस्टा का
उत्तर :
(d) मोटिस्टा का

प्रश्न 13.
किस जन्तु के हद्य में 3 \(\frac{1}{2}\) प्रकोष्ठ होता है?
(a) ब्लेल
(b) रोहू.
(c) मेढ़क
(d) मगरमच्छ
उत्तर :
(d) मगरमच्छ

प्रश्न 14.
पृथ्वी की उत्पत्ति हुई थी –
(a) 3.5 से 4 अरब वर्ष पूर्व
(b) 4.5 से 5 अरब वर्ष पूर्व
(c) 2.5 से 3 अरब वर्ष पूर्व
(d) 5.5 से 6 अरब वर्ष पूर्व
उत्तर :
(b) 4.5 से 5 अरब वर्ष पूर्व

प्रश्न 15.
कवक में नहीं मिलता है –
(a) कवक जाल
(b) तन्तु
(c) क्लोरोफिल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :
(d) उपरोक्त सभी

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 16.
‘फिलॉस्फिया बोटैनिका” शब्द की रचना किसने की ?
(a) ओपैरिन
(b) हाल्डेन
(c) कुवियर
(d) लिनियंस
उत्तर :
(d) लिनियस

प्रश्न 17.
कोएसरवेद्स का नामकरण किसने किया –
(a) सिडनी फॉंक्स ने
(b) रिचटर ने
(c) प्रेयर ने
(d) ओपैरिन ने
उत्तर :
(d) ओपैरिन ने

प्रश्न 18.
मशरूम है –
(a) ब्रायोफाइटा
(b) कवक
(c) प्रोटिस्टा
(d) शैवाल
उत्तर :
(d) शैवाल

प्रश्न 19.
किस फाइलम के जन्तुओं का अंग नाल पाद है ?
(a) एनिलिडा का
(b) अर्थोपोडा का
(c) मोलस्का का
(d) इकाइनोडर्मेटा का
उत्तर :
(d) इकाइनोडर्मेटा का।

प्रश्न 20.
माइक्रोस्फीयर का आविष्कार किसने किया –
(a) रिचटर ने
(b) ओपैरिन ने
(c) प्रेयर ने
(d) सिडनी फॉंक्स ने
उत्तर :
(c) प्रेयर ने

प्रश्न 21.
बहुकोशिकीय जीव है –
(a) पैरामेशियम
(b) यूग्लीना
(c) अमीबा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 22.
संधियुक्त भुजाएँ किस फाइलम के प्राणियों में होती हैं ?
(a) मोलस्का
(b) एनिलिडा
(c) सरीसृप
(d) अर्थोपोडा
उत्तर :
(a) अर्थोपोडा।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 23.
प्रारम्भिक जीवों की उत्पत्ति हुई थी –
(a) लगभग 2.7 अरब वर्ष पूर्व
(b) लगभग 4.7 अरब वर्ष पूर्व
(c) लगभग 3.7 अरब वर्ष पूर्व
(d) लगभग 1.7 अरब वर्ष पूर्व
उत्तर :
(d) लगभग 1.7 अरब वर्ष पूर्व

प्रश्न 24.
स्वपोषी तथा परपोषी दोनों प्रकार के पोषण वाला जीव है –
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) शैवाल
(d) गेहूँ
उत्तर :
(a) जीवाणु

प्रश्न 25.
इकोसिस्टम (परितंत्र) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द ‘ओकिओसिस’ से हुआ, जिसका अर्थ है :
(a) आवास
(b) भोजन
(c) आकार
(d) देहभार
उत्तर :
(a) आवास।

प्रश्न 26.
सजीवों की दर्शरूप विभित्रताओं को सर्वप्रथम किसने ‘उपार्जित लक्षण’ कहा था –
(a) अरस्तू ने
(b) ओपैरिन ने
(c) लैमार्क ने
(d) सिडनी फॉक्स ने
उत्तर :
(c) लैमार्क ने

प्रश्न 27.
पादप जगत का उभयचर कहलाता है :
(a) बैक्टेरिया
(b) टेरिडोफाइटा
(c) कवक
(d) बायोफाइटा
उत्तर :
(d) ब्रायोफाइटा।

प्रश्न 28.
निम्नलिखित में से कौन विशेष समूह का सटीक उदाहरण है ?
(a) ह्वेल, चमगादड़, कबूतर-मेरुदण्डी
(b) तारा मछ्छली रोह, कतला-मत्स्य
(c) मशरूम, यीस्ट फर्न-फंगी
(d) स्पंज, युग्लिना, पैरामिशियम-मोटिस्टा
उत्तर :
(a) हेल, चमगादड़, कबूतर-मेरुदण्डी

प्रश्न 29.
‘जीव विज्ञान’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किन वैज्ञानिकों ने किया था –
(a) लैमार्क और ट्रेविरेनस ने
(b) ओपैरिन और फॉक्स ने
(c) रिचटर और प्रेयर ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर :
(a) लैमार्क और ट्रेविरेनस ने

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 30.
शीत रक्त वाला प्राणी है :
(a) बिल्ली
(b) कबूतर
(c) बाघ
(d) मेढक
उत्तर :
(d) मेढक

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में कौन द्विपक्षीय वैज्ञानिक नाम का उदाहरण है?
(a) हरा शैवाल
(b) चायना-रोज
(c) राना टिग्रीना
(d) स्नो लेपर्ड
उत्तर :
(c) राना टिमीना

प्रश्न 32.
‘आधुनिक वर्गीकरण का जनक’ कहा जाता है –
(a) ओपैरिन को
(b) लैमार्क को
(c) सिडनी फॉक्स को
(d) लिनियस को
उत्तर :
(d) लिनियस को

प्रश्न 33.
पार्श्वरिखा उपस्थित है –
(a) मछली में
(b) मेढक में
(c) कबूतर में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) मछली में

प्रश्न 34.
किस समूह में ‘नग्नबीजी” पौधों को रखा गया है ?
(a) जिम्नोस्पर्म समूह
(b) बायोफाइटा समूह
(c) टेरिडोफाइटा समूह
उत्तर :
(a) जिम्नोस्पर्म समूह।

प्रश्न 35.
टेक्सोनॉमिक शब्द किस भाषा से लिया गया है –
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) अंग्रेजी
(d) जर्मन
उत्तर :
(b) ग्रीक

प्रश्न 36.
स्पंजी अस्थियों वाला प्राणी है –
(a) अजगर
(b) कहुआ
(c) गिरगिट
(d) कबूतर
उत्तर :
(d) कबूतर

प्रश्न 37.
किस समूह के पौधों का बीज फल में के अन्दर स्थित होता है?
(a) ऐन्जिओस्पर्म
(b) हेटरोस्पोरस
(c) गैमिटोफाइट
(d) स्पोरोफाइट
उत्तर :
(a) ऐन्जिओस्पर्म

प्रश्न 38.
पर्णहरिम की उपस्थिति रहती है –
(a) पादप कोशिका
(b) जन्तु कोशिका
(c) जलीय जन्तु
(d) स्थलीय जन्तु
उत्तर :
(a) पादप कोशिका

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 39.
शिरा-हृदय उपस्थित रहता है :
(a) चमगादड़ में
(b) केंचुआ में
(c) मछली में
(d) मेढक में
उत्तर :
(c) मछली में।

प्रश्न 40.
दोनों प्रकार के स्पोर निर्मित करने वाले पौधों को कहा जाता है :
(a) गैमिटोफाइट
(b) स्पोरोफाइट
(c) हेटरोस्पोरस
(d) होमोस्पोरस
उत्तर :
(a) गैमिटोफाइट

प्रश्न 41.
मनुष्य को होमो (HOMO) किस भाषा में कहते हैं ?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) अंग्रेजी
(d) यूनानी
उत्तर :
(a) लैटिन

प्रश्न 42.
हदय में तीन कक्ष हैं –
(a) मनुष्य के
(b) मछली के
(c) मेढक के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) मेढक के

प्रश्न 43.
किस वर्ग के प्राप्मियों के हुदय में चार प्रकोष्ठ होते हैं ?
(a) मत्स्य वर्ग
(b) उभयचर वर्ग
(c) पक्षी वर्ग
(d) सरीसृप वर्ग
उत्तर :
(c) पक्षी वर्ग।

प्रश्न 44.
संघ आर्थोपोडा की स्थापना किसने की थी –
(a) वान सीवोल्ड
(b) जान विलियम
(c) ग्रोबन
(d) लैमार्क
उत्तर :
(a) वान सीवोल्ड

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 45.
होमोसेपिएन्स वैज्ञानिक नाम है –
(a) चूहे का
(b) चीते का
(c) बिल्ली का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 46.
किस वर्ग के प्राणियों का अन्तः कंकाल कार्टिलेज का बना होता है ?
(a) पक्षी वर्ग
(b) उभयचर वर्ग
(c) कॉण्ड्रिक्वायथस
(d) आंस्ट्रिक्थाइस
उत्तर :
(c) कोण्ड्रिक्षायथस।

प्रश्न 47.
किस वर्ग के प्राणियों की पूँछ आवास निर्माण, पोषण एवं प्रचलन में सहायक होती है ?
(a) सरीस्ष
(b) थैलिएसी
(c) लार्वेसी
(d) उभयचर
उत्तर :
(c) लार्वेसी।

प्रश्न 48.
बिना जबड़ा वाले प्राणियों को किस उत्तम वर्ग में रखा गया है ?
(a) टिनोफोरा वर्ग में
(b) सोलेन्ट्रेटा वर्ग में
(c) इकाइनोर्डेटा वर्ग में
(d) एग्नैथा वर्ग में
उत्तर :
(d) एगैैा वर्ग में।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 49.
जीव विज्ञान की किस शाखा द्वारा सजीवों का वर्गीकरण और नामकरण का अध्ययन किया जाता है ?
(a) प्राणी विज्ञान
(b) शूण विज्ञान
(c) आकारिकी
(d) वार्गिकी
उत्तर :
(d) वार्गिकी।

प्रश्न 50.
फर्न किस वर्ग में आता है ?
(a) टेरिडोफाइटा वर्ग में
(b) जिम्नोस्पर्म वर्ग में
(c) थैलोफाइटा वर्ग में
(d) ब्रायोफाइटा वर्ग में
उत्तर :
(a) टेरिडोफाइटा वर्ग में।

प्रश्न 51.
मछलियों का श्वसन अंग कौन सा है :
(a) ट्रेकिया
(b) गिल्स
(c) फेफड़ा
(d) बुक लंग
उत्तर :
(b) गिल्स।

प्रश्न 52.
किस संघ में समुद्री खीरा पाया जाता है ?
(a) प्रोटोजोआ
(b) इकाइनोडर्मेटा
(c) अर्थोपोडा
(d) एनिलिडा
उत्तर :
(c) इकाइनोडर्मेटा।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 53.
निम्नलिखित में कौन द्विपक्षीय वैज्ञानिक नाम का उदाहरण है ?
(a) मैग्नीफेरा इन्डिका
(b) बकोमेलानोस्टिक्टस
(c) रानाटिग्रीना
(d) पेरिप्लानेटा अमेरिकाना
उत्तर :
(a) रानाटिग्रीना।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. पृथ्वी की रचना के लगभग __________वर्ष बाद जीवन की उत्पति हुई थी।
उत्तर : एक बिलियन

2. जीवद्रव्य की परिवर्तनशील दशा को __________कहते हैं।
उत्तर : जीवन

3. टैक्सोनॉमी शब्द का प्रयोग __________ने किया।
उत्तर : कान्डॉल (Candoli)

4. ‘माइक्रोस्फियर मॉडल”‘ का प्रतिपादन__________ ने किया था।
उत्तर : सिडनी डब्लू-फॉक्स (Sydney w. fox)

5. सभी __________एक निश्चित जीवन चक्र का अनुसरण करते हैं।
उत्तर : सजीव।

6. मगरमच्छ जन्तु है __________वर्ग का।
उत्तर : सरीसृप।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

7. किसी जीवधारी में उपस्थित कुल जीनों की संख्या को __________कहते हैं।
उत्तर : जीन पूल।

8. पादप वायुमण्डल से __________लेते हैं।
उत्तर : कार्बन डाई-ऑक्साइड।

9. लाइकेन__________ का उदाहरण है।
उत्तर : कवक और शैवाल।

10. “हिस्टोरिया एनिमैलियम” नामक पुस्तक वैज्ञानिक __________की रचना है।
उत्तर : अरस्तू (Aristotle)

11. श्वसन क्रिया एक__________ क्रिया है।
उत्तर : अपचयी।

12. मनुष्य के हदय में कक्षों की संख्या __________है।
उत्तर : चार।

13. रीढ़ की अस्थि वाले प्राणियों को __________समूह में रखा गया है।
उत्तर : मेरुद्डी।

14. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1802 ई० में लैमार्क तथा __________नामक वैज्ञानिकों ने किया था।
उत्तर : ट्रेविरेनस।

15. __________को जीवित जीवाश्म माना जाता है।
उत्तर : सिलकान्थ मछली।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

16. __________प्राणी में मुँह नहीं होता किन्तु जल प्रवेश करने के लिए अनेक छिद्र होते हैं।
उत्तर : स्संज (Sponge)

17. पृथ्वी पर लगभग __________प्रजातियाँ हैं।
उत्तर : 30 मिलियन।

18. मूंगा का निर्माण __________संघ के जन्तुओं द्वारा होता है।
उत्तर : निर्णय।

19. __________फाइलम के प्राणियों का शरीर अखण्डित तथा कैल्शियम के बने कवच के अन्दर स्थिर रहता है।
उत्तर : मोलस्का (Mollusca)

20. कोएसरवेद्स की खोज __________ने की धी।
उत्तर : ओपेरिन।

21. तारामछली __________संघ का जन्तु है।
उत्तर : इकाइनोडमेटा।

22. छोटे, चपटे एवं अखण्डित शरीर वाले प्राणियों को फाइलम __________में रखा गया है।
उत्तर : ऐस्केल्मिन्थिस (Aschelminthes)

23. पृथ्वी पर प्रारंभिक जीवों की उत्पत्ति __________वर्ष पूर्व हुई थी।
उत्तर : 3.7 अरब।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

24. मछलियों में त्वचा __________से बँकी होती है।
उत्तर : शल्क।

25. मछलियों के हुदय में __________प्रकोष्ठ होते हैं।
उत्तर : दो (Two)

26. जीव विज्ञान की जिस शाखा में जीवों के नामकरण एवं वर्गीकरण का अध्ययन करते हैं उसे __________कहते हैं।
उत्तर : टेक्सोनॉमी।

27. __________अण्डे देने वाले स्तनघारी हैं।
उत्तर : एकिडना, बत्तख, चोचा।

28. भुजा रहित सरीसुप का उदाहरण __________है।
उत्तर : साँप (Snake)

29. द्विपद नाम पद्धति का उपयोग सर्वप्रथम __________ने किया था।
उत्तर : लिनियस।

30. एजोटोबैक्टर __________जगत का जीव है।
उत्तर : मोनेरा।

31. आ्रायोफाइटा का उदाहरण __________है।
उत्तर : मॉस।

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

32. साइकन __________ संघ का जीव है।
उत्तर : पोरिफेरा।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. सजीव तथा निरींव दोनों के अन्दर प्रजनन की क्षमता होती है।
उत्तर : False

2. उपापचय की क्रिया द्वारा सजीव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

3. उद्दीपन निर्जीवों का पमुख लक्षण होता है।
उत्तर : False

4. पदार्थषाद के सिद्धान्त पर लिखी गई ‘द ओरीजीन आप लाइफ’ ओपैरिन की रचना है।
उत्तर : True

5. जीवों के शरीर में होनेवाली जैव-रासायनिक प्रक्रियाओं का अध्ययन जीव-भौतिकी के अन्दर किया जाता है ?
उत्तर : False

6. आणविक स्तर पर जीवों के रसायनों का अध्ययन अन्तरिक्ष जीवविज़ान में किया जाता है।
उत्तर : False

7. जन्तुओं में पोषण होलोजोइक होता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

8. लाइकोपोडियम टेरिडोफाइटा वर्ग का पादप है।
उत्तर : True

9. आनुवांशिकता और वातावरण विभिनता के मुख्य कारक हैं।
उत्तर : True

10. गेहूँ एंजियोस्पर्म वर्ग का पादप है।
उत्तर : True

11. यूप्लेक्टैला सीलेन्ट्रेटा संघ का जन्तु है।
उत्तर : False

12. ऐस्केरिस एनीलिडा संष का जन्तु है।
उत्तर : False

13. झींगा मछली मोलस्का वर्ग का जन्तु है।
उत्तर : False

14. कछुआ सरीसृप वर्ग का जन्तु है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

15. ह्लेल स्तनपायी वर्ग का जन्तु है।
उत्तर : True

16. टोड सरीसृप वर्ग का प्राणी है।
उत्तर : False

17. मगर स्तनधारी वर्ग का प्राणी है।
उत्तर : False

18. दो युग्मकों के मिलने की विधि को लैंगिक प्रजनन कहते हैं।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

19. जीवित कोशिकाओं के अंदर होने वाली समस्त रासायनिक क्रियाओं को उपचय कहते हैं।
उत्तर : False

20. किसी उद्दीपन के प्रति सचेष्ट होने की क्षमता को उत्तेजनशीलता कहते हैं।
उत्तर : True

21. भोजन को अपने मुख में रखने की विधि को पोषण कहते हैं।
उत्तर : False

22. सभी इन्जाइम्स रासायनिक रूप में वसा हैं।
उत्तर : False

23. वृद्धि एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है।
उत्तर : False

24. निर्जीव का एक निश्चित जीवन-चक्र है।
उत्तर : False

25. जीवन द्रव्य का निर्माण प्रयोगशाला में किया जा सकता है।
उत्तर : False

26. सभी सजीवों के शरीर का निर्माण कोशिंका से होता है।
उत्तर : True

27. श्वसन क्रिया के समय भोज्य-पदार्थ का अवकरण होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

28. यूरिया एक उत्सर्जी पदार्थ है।
उत्तर : True

29. प्रथम सजीव की उत्पत्ति लगभग 3.7 बिलियन वर्ष पहले हुई।
उत्तर : True

30. प्रथम सजीव के उत्पन्न होने का स्थान समुद्र का जल है।.
उत्तर : True

31. वसा के अणुओं का निर्माण जीवन के उद्भव की एक विशिष्ट एवं महत्त्वपूर्ण घटना थी।
उत्तर : False

32. प्रोटीन और न्यूक्लिक अम्लों के संयोग से जटिल न्यूक्लियो प्रोटीन यौगिक बने।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

33. प्रोटीन के अणुओं पर विद्युत आवेश होता है।
उत्तर : True

34. ‘कोएसरवेट’ नाम का प्रतिपादन ओपैरिन ने किया।
उत्तर : True

35. कोएसरवेट जल में विलेय होते हैं।
उत्तर : False

36. प्रथम आद्य कोशिकाओं का उद्भव 3.9 खरब वर्ष से 2.5 खरब वर्ष पूर्व माना जाता है।
उत्तर : True

37. वर्तमान समय में सजीवों की 30 मिलियन जातियाँ हैं।.
उत्तर : True

38. जीव विज्ञान में पौधों का अध्ययन होता है।
उत्तर : True

स्तम्भ (क) के शब्दों से स्तम्भ (ख) में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 MARK)

प्रश्न 1.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) मोलस्का (i) प्रारम्भिक स्तनपायी
(b) उभयचर (ii) पंखना
(c) प्रोटोथेरिया (iii) तीन कक्षीय हृदय
(d) मोनेरा (iv) मैटल
(e) मछली (v) प्रोकैरियोटिक कोशिकायें

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) मोलस्का (iv) मैटल
(b) उभयचर (iii) तीन कक्षीय हृदय
(c) प्रोटोथेरिया (i) प्रारम्भिक स्तनपायी
(d) मोनेरा (iv) मैटल
(e) मछली (ii) पंखना

WBBSE Class 9 Life Science MCQ Questions Chapter 1 जीवन एवं उसकी विविधता

प्रश्न 2.

स्तष्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) एनिलिडा (i) टोड
(b) पोरिफेरा (ii) छिपकली
(c) मोलस्का (iii) केंचुआ
(d) सरीसृप (iv) स्पंज
(e) उभयचर (v) पाइला

उत्तर :

स्तष्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) एनिलिडा (iii) केंचुआ
(b) पोरिफेरा (iv) स्पंज
(c) मोलस्का (v) पाइला
(d) सरीसृप (ii) छिपकली
(e) उभयचर (i) टोड

प्रश्न 3.

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) पोरीफेरा संघ का प्राणी है। (i) उत्तेजनशीलता
(b) आर्थोपोडा संघ का प्राणी है। (ii) साइकन
(c) वातावरण के प्रभाव को प्रदर्शित करना (iii) सरीसृप वर्ग का
(d) मगर एक प्राणी है (iv) प्रजनन
(e) जीवन का एक लक्षण है (v) केकड़ा

उत्तर :

स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
(a) पोरीफेरा संघ का प्राणी है। (ii) साइकन
(b) आर्थोपोडा संघ का प्राणी है। (v) केकड़ा
(c) वातावरण के प्रभाव को प्रदर्शित करना (i) उत्तेजनशीलता
(d) मगर एक प्राणी है (iv) प्रजनन
(e) जीवन का एक लक्षण है (iii) सरीसृप वर्ग का

 

Leave a Comment