WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

Well structured WBBSE 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप can serve as a valuable review tool before exams.

20वीं सदी में यूरोप Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
1917 ई० की रूसी क्रान्ति के समय रूस का शासक कौन था –
(a) जार अलेक्जेण्डर द्वितीय
(b) जार निकोलस द्वितीय
(c) जार निकालोस प्रथम
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(c) जार निकालोस प्रथम

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 2.
जार निकोलस द्वितीय की पत्नी का क्या नाम था –
(a) मेरी अन्तायनेत
(b) जारीना एलेक्जैन्ड्रा
(c) एलिक्स
(d) जोजेफाइन
उत्तर :
(b) जारीना एलेक्जैन्ड्रा

प्रश्न 3.
क्रान्ति के समय रूस का जार था –
(a) जार अलेक्जेंडर द्वितीय
(b) जार निकोलस द्वितीय
(c) अलेक्जेंडर प्रथम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) जार निकोलस द्वितीय

प्रश्न 4.
‘वार एण्ड पीस’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) मैक्सिस गोर्की
(b) वाल्टेयर
(c) टॉल्सटॉय
(d) रूसो
उत्तर :
(c) टाल्सटॉय

प्रश्न 5.
फ्रांस की क्रान्ति कब हुई थी?
(a) 1776
(b) 1789
(c) 1830
(d) 1848
उत्तर :
(b) 1789

प्रश्न 6.
रूस में जारशाही का अन्त कब हुआ था?
(a) 1917
(b) 1918
(c) 1939
(d) 1940
उत्तर :
(a) 1917

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 7.
रूस का कान्तिकारी केरेन्सकी किस दल से सम्बन्धित था ?
(a) गणतंत्रवादी
(b) साम्यवादी
(c) राजतंत्रवादी
(d) समाजवादी
उत्तर :
(d) समाजवादी

प्रश्न 8.
मार्च 1917 की क्रान्ति किस शहर में प्रारम्भ हुई थी –
(a) मास्को
(b) लेनिनग्राद
(c) अल्माटी
(d) पेद्रोग्राड
उत्तर :
(d) पंद्रोग्राड

प्रश्न 9.
पोटर्समाउथ की संधि कब हुई थी ?
(a) 5 सितम्बर 1905 ई०
(b) 10 दिसम्बर 1906 ई०
(c) 11 नवम्बर 1907 ई०
(d) 10 जुलाई 1908 ई०
उत्तर :
(a) 5 सितम्बर 1905 ई०

प्रश्न 10.
22 जनवरी 1905 ई० को रूस के इतिहास में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) काली मृत्यु
(b) खूनी रविवार
(c) आतंक का राज्य
(d) थर्मीडोर प्रतिक्रिया
उत्तर :
(b) खूनी रविवार

प्रश्न 11.
वियना कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(a) 1815 ई०
(b) 1920 ई०
(c) 1945 ई०
(d) 1941 ई०
उत्तर :
(a) 1815 ई०

प्रश्न 12.
राष्ट्र संघ की स्थापना किस समय हुई थी?
(a) 1815 ई०
(b) 1918 ई०
(c) 1920 ई०
(d) 1945 ई०
उत्तर :
(c) 1920 ई०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 13.
क्रान्ति के समय रूस की राजधानी था –
(a) मास्को
(b) लेनिनग्राद
(c) अल्माटी
(d) पेद्रोग्राड
उत्तर :
(d) पेद्रोग्राड

प्रश्न 14.
लेनिन रूस का प्रधानमंत्री कब बना ?
(a) 1917 ई。
(b) 1918 ई०
(c) 1919 ई०
(d) सभी तिथियाँ गलत हैं
उत्तर :
(d) सभी तिथियाँ गलत हैं

प्रश्न 15.
जारीना एलेक्जेंड्रा पर किसका प्रभाव अधिक था ?
(a) रासपुटिन
(b) जार निकोलस द्वितीय
(c) रूसो
(d) मार्टिन लूथर
उत्तर :
(a) रासपुटिन

प्रश्न 16.
जापान ने रूस को कब पराजित किया ?
(a) 1902 ई0
(b) 1903 ई0
(c) 1905 ई०
(d) 1910 ई०
उत्तर :
(c) 1905 ई०

प्रश्न 17.
हिटलर ने किस पारी की स्थापना की थी?
(a) नाजी पार्टी
(b) फासी पार्टी
(c) बोल्शोविक पार्टी
(d) एंग इटली पार्टीं
उत्तर :
(a) नाजी पार्टी

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 18.
रूस में बोल्शोविक क्रांति सफल हुई –
(a) मार्च में (1917)
(b) जुलाई में (1917)
(c) सितम्बर में (1917)
(d) नवम्बर में (1917)
उत्तर :
(d) नवम्बर में (1917)

प्रश्न 19.
अखिल रूसी सम्मेलन 1917 में किस माह में हुआ –
(a) मई
(b) जून
(c) अगस्त
(d) अक्टूबर
उत्तर :
(b) जून

प्रश्न 20.
लेनिन की मृत्यु हई –
(a) 1923 ई. में
(b) 1924 ई. में
(c) 1925 ई, में
(d) 1922 ई. में
उत्तर :
(b) 1924 ई. में

प्रश्न 21.
लेनिन कौन था ?
(a) फ्रांसीसी राज्य क्रान्ति का नेता
(b) बोल्शेविक क्रान्ति का नेता
(c) इग्लैण्ड की गौरवपूर्ण क्रान्ति का नेता
(d) अमेरिका का प्रथम राष्षपति
उत्तर :
(b) बोल्शेविक क्रान्ति का नेता

प्रश्न 22.
अन्तर्राष्रीय श्रम संस्था की स्थापना कब हुई ?
(a) 10 जनवरी 1920 ई०
(b) 10 फरवरी, 1920 ई०
(c) 10 मार्च 1920 ई०
(d) 10 अप्रैल 1920 ई०
उत्तर :
(a) 10 जनवरी 1920 ई०

प्रश्न 23.
ब्रेस्ट लिटवोस्क की संधि किसके बीच हुई थी ?
(a) जर्मनी और रूस
(b) जर्मनी और फ्रांस
(c) जर्मनी और जापान
(d) जर्मनी और बिटेन
उत्तर :
(a) जर्मनी और रूस

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 24.
‘खूनी रविवार’ ‘की घटना किस देश में हुई थी ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) रूस
उत्तर :
(d) रूस

प्रश्न 25.
लेनिन, स्टालिन और ट्रास्की किस दल के नेता थे ?
(a) एंग इटली
(b) नाजी पार्टी
(c) फासी पार्टीं
(d) बोल्शेविक पार्टी
उत्तर :
(d) बोल्शेविक पार्टी

प्रश्न 26.
राष्ट्र संघ की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?
(a) वेनिस
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) वाशिंगटन
उत्तर :
(c) जेनेवा

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 27.
1939 ई० मे कौन सी लड़ाई यूरोप में हुई थी?
(a) बोल्श्रेविक
(b) फ्रांस की कान्ति
(c) रक्तहोन कान्ति
(d) सेन का गृह युद्ध
उत्तर :
(d) स्मेन का गृह युद्ध

प्रश्न 28.
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल (कोमिन्टर्न) को कब समाप्त कर दिया गया –
(a) 1943
(b) 1940
(c) 1944
(d) 1950
उत्तर :
(a) 1943

प्रश्न 29.
जर्मन की सेनाओं ने प्रथम विश्ष युद्ध में प्रवेश कब किया –
(a) 5 अगस्त 1914
(b) 2 फरवरी 1914
(c) 3 मार्च 1914
(d) 15 जून 1914
उत्तर :
(a) 5 अगस्त 1914

प्रश्न 30.
ब्रिटिश सेना का आगमन युद्ध में कब हुआ ?
(a) 22 अगस्त 1914
(b) 22 मार्च 1914
(c) 22 अैैल 1914
(d) 22 फरवरी 1914
उत्तर :
(a) 22 अगस्त 1914

प्रश्न 31.
जर्मनी ने फ्रांस के वर्डेन दुर्ग पर आक्रमण कब किया ?
(a) 1916 ई०
(b) 1915 ई०
(c) 1914 ई०
(d) 1917 ई०
उत्तर :
(a) 1916 ई०

प्रश्न 32.
1917 ई० में जर्मनी ने ‘यू बोट अभियान’ अर्थात् पनडुब्बियों का व्यापार आक्रमण किस देश पर किया ?
(a) इग्लेण्ड
(b) रूस
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर :
(a) इग्लैण्ड

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 33.
वार्साय की संधि हुई-
(a) 8 जनवरी 1919 ई. को
(b) 5 मार्य 1919 ई को
(c) 28 जुन 1919 ई को
(d) 11 जुलाई 1919 ई. को
उत्तर :
(c) 28 जून 1919 ईं को

प्रश्न 34.
वुड्रो विल्सन किस देश का राप्रपति था ?
(a) अनेरिका
(b) इग्लेण्ड
(c) जर्मनी
(d) इटली
उत्तर :
(a) अमेरिका

प्रश्न 35.
जर्मनी ने आत्मसमर्पण कब किया था ?
(a) 10 नवम्बर 1918
(d) 7 दिसम्बर 1920
(c) 15 फरवरी 1919
(d) 13 जून 1917
उत्तर :
(a) 10 नवम्बर 1918

प्रश्न 36.
मुसोलिनी ने इटली में फासिस्ट पार्टी की स्थापना की –
(a) अप्रैल 1919 ई. में
(b) फरवरी 1919 ई. में
(c) मई 1919 ई. में
(d) मार्च 1919 ई. में
उत्तर :
(d) मार्च 1919 ई. में

प्रश्न 37.
मुसोलिनी रोम का प्रधानमंत्री कब बना ?
(a) 30 अक्टृबर 1922
(b) 28 जनवरी 1923
(c) 23 फरवरी 1924
(b) 3 मार्च 1922
उत्तर :
(a) 30 अवट्बर 1922

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 38.
‘मेरा संघर्ष’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) एड्डोल्फ हिटलर
(b) मुसोलिनी
(c) लेनिन
(d) स्टालिन
उत्तर :
(a) एडोल्क हिंटलर

प्रश्न 39.
मुसोलिनी ने रोम पर चढ़ाई कब की ?
(a) 28 अक्टूबर 1922
(b) 28 फरबरी 1921
(c) 28 जनवरी 1923
(d) 28 मार्च 1920
उत्तर :
(a) 2 म अक्टबर 1922

प्रश्न 40.
रूस में बोल्शोविक क्राति हुई –
(a) 1915 ई, में
(b) 1916 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1918 ई. में
उत्तर :
(c) 1917 है में

प्रश्न 41.
मुसोलिनी का जन्म हुआ –
(a) 1980 ई. में
(b) 1983 ई में
(c) 1985 ईं. में
(d) 1990 ई. में
उत्तर :
(b) 1983 ई. में

प्रश्न 42.
हिटलर का जन्म हुआ-
(a) 20 अप्रैल 1889 ई, को
(b) 5 मार्च 1919 ई को
(c) 28 जून 1919 ई. को
(d) 11 जुलाई 1919 ई को
उत्तर :
(c) 28 जून 1919 ई. को

प्रश्न 43.
नवम्बर 1917 की रूस की बोल्शेविक क्रान्ति के पश्चात रूस के शासन की बागडोर किसके हाथों में आयी थी-
(a) स्टालिन
(b) लेनिन
(c) केरेन्सकी
(d) ट्राटस्की
उत्तर :
(b) लेनिन

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 44.
वाल स्ट्रीट संकट कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1929 ई०
(b) 1930 ई०
(c) 1940 ई०
(d) 1950 ई०
उत्तर :
(a) 1929 ई०

प्रश्न 45.
खूनी रविवार की घटना 1905 ई. किस तिथि को घटी थी –
(a) 3 जनवरी को
(b) 6 जनवरी को
(c) 9 जनवरी को
(d) 23 जनवरी को
उत्तर :
(c) 9 जनवरी को

प्रश्न 46.
रूसी पार्लियामेंट ड्यूमा का प्रथम सत्र हुआ –
(a) 1905 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1908 ई. में
उत्तर :
(b) 1906 ई. में

प्रश्न 47.
रूसी क्रांति के कितने चरण (Stages) हैं –
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर :
(a) 3

प्रश्न 48.
रूस में समाजवादी क्रांति हुई थी –
(a) 1905 ई. में
(b) 1911 ई. में
(c) 1917 ई. (मार्च) में
(d) 1917 ई. (नवम्बर) में
उत्तर :
(d) 1917 ई. (नवम्बर) में

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 49.
जरीना अलेक्जेण्डर के ऊपर अधिक प्रभाव था –
(a) लेनिन का
(b) द्वितीय निकोलम का
(c) रासपुटिन का
(d) फादर गोपन का
उत्तर :
(c) रासपुटिन का

प्रश्न 50.
किसके नेतृत्व में रूस में ‘काला आतंक का राज’ आरंभ हुआ था ?
(a) रासपुटिन
(b) स्टालिन
(c) काउण्ट विटी
(d) फादर गैपन
उत्तर :
(b) स्टालिन

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. करेन्सकी मंत्री मण्डल ___________ को जारी रखने के पक्ष में था।
उत्तर : जारशाही शासन

2. 1914 ई० में जर्मन सेना ने ___________पर आक्रमण कर दिया।
उत्तर : इंग्लैण्ड।

3. वुड्रो विल्सन ___________के राष्ट्रपति थे।
उत्तर : अमेरिका।

4. राष्ट्रसंघ के भीतर मजदूरों की दशा सुधारने के लिए ___________की स्थापना की गयी।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन।

5. प्रथम विश्व युद्ध के बाद का महत्त्व घटा और ___________के प्रभाव में वृद्धि हुई।
उत्तर : जर्मनी, इंग्लैण्ड तथा फ्रांस।

6. ___________और ___________ने स्पेन में गृह-युद्ध का रूप ले लिया।
उत्तर : ब्रिटेन, फ्रांस के द्वारा शोषण की नई नीति।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

7. स्पेन के प्रथम गणतंत्र का अध्यक्ष ___________को बनाया गया।
उत्तर : जमोरा।

8. स्पेन के गृह-युद्ध से द___________ेशों का मनोबल बढ़ा।
उत्तर : जर्मनी और इटली।

9. रूस में प्रथम ‘जार’ उपाषि ग्रहण की ___________
उत्तर : चतुर्थ आइवान।

10. रूस की विधानसभा का नाम ___________था।
उत्तर : ड्यूमा।

11. ___________ई. में रूस में भूमिदास प्रथा का अन्त हुआ।
उत्तर : 1861

12. 1857 ई. में ___________के भूमिदासों को मुक्ति मिली।
उत्तर : लिधुआनिया।

13. ___________को ‘मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है।
उत्तर : द्वितीय अलेक्जेण्डर।

14. जमींदार एवं मुक्त भूमिदासों के बीच जमीन के बंटवारे की जिम्मेदारी ___________के हाथों में दी गयी थी।
उत्तर : लैंड मजिस्ट्रेट।

15. रूस में मुक्त भूमिदासों की जमीज का स्वामित्व ___________के हायों में था।
उत्तर : मिर।

16. रूसी जार ___________की मृत्यु बम लगने से हुई।
उत्तर : द्वितीय अलेक्जेण्डर।

17. रूस की ‘प्रथम क्रांति’___________की क्रांति के नाम से परिचित है।
उत्तर : 1905 ई.।

18. रूस में 1905 ई. की क्राति___________के शासनकाल में हुई थी।
उत्तर : निकोलस द्वितीय

19. रूस में 1917 ई. की क्रांति___________के शासनकाल में हुई थी।
उत्तर : निकोलस द्वितीय।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

20. ___________आन्दोलन का लष्य आतंकवाद के जरिये रूस में जारशाही को खत्म करना था।
उत्तर : नरोदनिक।

21. पोर्ट्समाऊय की संधि ___________युद्ध के बाद हुई।
Ans: रूस-जांपान।

22. 3 जनवरी 1905 ई. में ___________ जार के विरुद्ध प्रथम श्रमिकवर्ग का विद्रोह आरंभ हुआ।
उत्तर : सेंट पिट्सबर्ग में।

23. ‘खूनी रविवार’ की घटना ___________में हुई।
उत्तर : सेंट पिद्सबर्ग।

24. विद्रोहियों के हाधों निकोलस द्वितीय के __________ग्रैण्ड ड्यूक सरगास की मृत्यु हुई।
उत्तर : दादाजी।

25. __________ई: की क्रांति 1917 ई. की क्रांति का ड्रेंस रिहर्सल था।
उत्तर : 1905 ई.।

26. केरेन्क्की द्वारा _________गया। दल की मदद से कार्मिलाब के सैनिक विद्रोह को व्यर्थ किया
उत्तर : बोल्रोविक।

27. लेनिन ने अपनी अप्रैल धिसिस में मांग की कि देश की समस्त शक्तियाँ _________के हाय में सौंप देनी चाहिये।
उत्तर : सोवियत सरकार।

28. बोस्निया एवं हर्जगोबिना नामक दो स्थान _________के साथ युक्त होना चाहते थे।
उत्तर : सर्बिया।

29. 1878 ई. में बर्लिन समझौता के द्वारा बोस्निया एवं हर्जगोबिना नामक दोनों स्थानों में _________का शासन प्रतिष्ठित हुआ।
उत्तर : अंस्ट्रिया।

30. वर्साय संधि द्वारा मेमेल बन्दरगाह _________को दिया गया ।
उत्तर : लिथु आनिया।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

31. वर्साय संधि द्वारा के अनजिप बन्दरगाह _________को ‘मुक्त बन्दरगांह’ के रूप में घोषित किया गया।
उत्तर : जर्मनी।

32. सेराजेवो हत्याकाण्ड की पृष्ठभूमि में _________ने सर्बिया पर आक्रमण किया।
उत्तर : ऑस्ट्रिया।

33. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद 1919 ई. में शान्ति सम्मेलन_________ शहर में आयोजित हुआ।
उत्तर : पेरिस।

34. राष्ट्रसंघ की बात कही गयी है वुड्रो विल्सन के चौदह सूत्री शर्त की _________शर्त में।
उत्तर : 14 वीं।

35. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद् मित्रशक्ति एवं जर्मनी के बीच _________की संधि हुई।
उत्तर : वर्साय।

36._________ संधि को विवशतामूलक संधि कहा जाता है।
उत्तर : वर्साय।

37. 1929 ई. में आर्थिक महामंदी सर्वप्रथम में _________आरंभ हुई।
उत्तर : अमेरिका।

38. महामंदी के कारण यूरोपीय देशों में सबसे अधिक हानि_________ को हुई।
उत्तर : जर्मनी।

39. ‘काला वृहस्पतिवार’ के रूप में चिह्नित है 1929 ई. का _________
उत्तर : 24 अक्टूबर।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

40. 1929 ई. की मंदी के कारण _________केंडिट आन स्टाल्ट नामक बैंक दिवालिया घोषित हुआ।
उत्तर : ऑस्ट्रिया का।

41. हिटलर ने 1936 ई. में _________दखल किया।
उत्तर : राइनलैण्ड।

42. फासिस्ट के सदस्य _________नाम से जाने जाते थे।
उत्तर : काली कुर्ती के

43. 1922 ई. में _________इटली की शासन क्षमता दखल किया।
उत्तर : मुसोलिर्नी।

44. मुसोलिनी ने 1923 ई. में _________करफु द्वीप द्वल किया।
उत्तर : ग्रीस का।

45. मुसोलिनी अविसीनिया और युथोपिया दखल किया _________ई.में।
उत्तर : 1936

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. 17 वीं सदी में रूस की कुल जनसंख्या का प्राय: 95% कृषक थे।
उत्तर : True

2. रूस का कृषक सम्पदाय मूलत: दो भागों में विभक्त था- स्वाधीन कृषक एवं धनी कृषक।
उत्तर : False

3. जार के शासनकाल में रूस में मध्यम श्रेणी का अस्तित्व था।
उत्तर : False

4. मुक्ति पाने वाले भूमिदास अपनी प्राप्त जमीन को दान, बंधक या बिक्री कर सकते थे।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

5. रूस में जो भूमिदास कृषि से नहीं जुड़े थे, उन्हें मुक्ति के बाद जमीन नहीं मिली
उत्तर : True

6. रूस के नारोदनिक आन्दोलन की नीति थी। लोगों के पास जाकर क्रांतिकारी चिन्ताधारा के बारे में सचेतन करना
उत्तर : True

7. जार द्वितीय अलेक्जेण्डर का आदर्श था, ‘एक जार, एक चर्च, एक रूस।’
उत्तर : False

8. रूस के निहिलिष्ट आन्दोलनकारी बाद में नारोदनिक या जनतावादी आन्दोलन के साथ मिल गये।
उत्तर : True

9. बोल्शेंिक दल का लक्ष्य क्रांति द्वारा रूस में समाज व्यवस्था का परिवर्तन करना था जबकि मेनशेविक दल का लक्ष्य संसदीय व्यवस्था के माध्यम से समाज व्यवस्था का परिवर्तन करना था।
उत्तर : True

10. मार्च, 1917 में रूस में समाजतांत्रिक क्रांति सफल हुई।
उत्तर : False

11. रूस त्रिशक्ति गुट के पक्ष में प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ था।
उत्तर : True

12. मार्च, 1917 में रूस में केरेन्की के नेतृत्व में अस्थायी प्रजातान्त्रिक सरकार की स्थापना हुई।
उत्तर : True

13. नवम्बर, 1917 में रूस की विधानसभा (ड्यूमा) में बुर्जुआ नेताओं ने प्रिंस जार्ज लुवव् के नेतृत्व में रूस की शासन क्षमता दखल की। यह घटना नवम्बर क्रांति के नाम से परिचित है।
उत्तर : False

14. लेनिन ने कृषक, श्रमिक, सैनिक एवं आम लोगों के सहयोग से ‘सर्वहारा एकनायकत्व’ प्रतिष्ठा की बात कही थी।
उत्तर : True

15. मेनशेविक पार्टी ने अस्थायी प्रजातंत्र को समाप्त कर सोवियत सरकार की स्थापाना की।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

16. प्रथम विश्वयुद्ध के पहले जर्मनी एंग्लो सैवशन जाति एवं इंगलैण्ड टियूटानिक जाति के श्रेष्ठत्व का प्रचार करता था।
उत्तर : False

17. दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश उपनिवेश में इंगलैण्ड एवं बूयोर लोगों के बीच युद्ध के समय जर्मनी ने बूयोर प्रेसिडेन्ट क्लूपर को मदद करने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर : True

18. सेराजेवो हत्याकाण्ड को लेकर सर्बिया स्लाव जाति को आततायी कहकर सम्बोधित किया गया था।
उत्तर : False

19. जर्मनी से ब्रेस्टलिटवोस्क की संधि ( 1918 ई.) करके रूस प्रथम विश्व युद्ध से हट गया।
उत्तर : True

20. अमेरिका को आर्धिक संकट से मुक्त करने के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने ‘न्यू डील’ की घोषणां की थी।
उत्तर : False

21. जर्मन शासक द्वितीय विलियम ‘हेरेनवक तत्व’ के उग्र समर्थक थे।
उत्तर : False

22. हिटलर द्वारा 1938 ई. में ऑस्ट्रिया एवं चेकोस्लोवाकिया दखल किया गया।
उत्तर : True

23. मुसोलिनी के फासिस्ट दल के सदस्य काला पोशाक पहनते थे, इसी से उन्हें ‘काला कुर्ता वाला’ कहा जाता था।
उत्तर : True

24. हिटलर ने जर्मनी में कम्युनिस्ट एवं दूसरी पार्टियों के प्रति जो आक्रमणात्मक दमनकारी नीति अपनायी थी वह ‘एक्याड्रिज्म’ नाम से परिचित थी।
उत्तर : False

25. मुसोलिनी की ‘अवन्टी’ पत्रिका ‘नाजी पार्टी के बाइबिल’ नाम से परिचित थी।
उत्तर : False

26. नाजी पार्टी का प्रमुख अखबार ‘पीपुल्स आब्जर्वर’ था।
उत्तर : True

27. हिटलेर की जीवनी का लेखक प्रमुख इतिहासकार एलन बुल्क था।
उत्तर : True

28. स्पेन की पापुलर फ्रण्ट सरकार ने केसारे कुई रोपा को कैनारी द्वीप समूह में निर्वासन दिया।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

29. हिटलर के यहूदी निधन विभाग के प्रमुख गोएबल्स थे।
उत्तर : False

30. हिटलर ने 1 जुलाई 1939 ई. को पोलैण्ड पर आक्रमण किया।
उत्तर : True

31. स्पेन का गृहयुद्ध आंतरिक युद्ध था।
उत्तर : False

32. 1917 ई. में बोल्शेविक क्रांति के समय निकोलस द्वितीय रूस’का जार था।
उत्तर : True

33. जर्मनी में संसद को रिचस्टांग कहा जाता था।
उत्तर : True

34. 1917 ई. में बोल्शेविक क्रांति के समय लेनिन रूस से बाहर थे।
उत्तर : True

35. युद्ध में वीरता दिखाने के कारण हिटलर को आयरन क्रॉस पदक दिया गया था।
उत्तर : True

36. स्टालिन लाल सेना के नायक थे।
उत्तर : False

37. जार रोमानोव वंश के शासक थे।
उत्तर : True

38. पेरिस सम्मेलन ने इटली को खुश कर दिया था।
उत्तर : False

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तस्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जारतंत्र (1) पिटर द ग्रेट
(B) आधुनिक रूस के जनक (2) मिखाइल रोमानोव
(C) डिसमविस्ट विद्रोह (3) द्वितीय अलेक्जेण्डर
(D) भूमिदास प्रथा की समाप्ति (4) प्रथम निकोलस

उत्तर :

स्तस्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जारतंत्र (2) मिखाइल रोमानोव
(B) आधुनिक रूस के जनक (1) पिटर द ग्रेट
(C) डिसमविस्ट विद्रोह (4) प्रथम निकोलस
(D) भूमिदास प्रथा की समाप्ति (3) द्वितीय अलेक्जेण्डर

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मुक्तिदाता जार (1) रासपुतिन
(B) 1905 ई. की क्रान्ति (2) लेनिन
(C) बोल्शेविक क्रांति (3) द्वितीय निकोलस
(D) अलेक्जेण्डर (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मुक्तिदाता जार (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर
(B) 1905 ई. की क्रान्ति (3) द्वितीय निकोलस
(C) बोल्शेविक क्रांति (2) लेनिन
(D) अलेक्जेण्डर (1) रासपुतिन

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1801-25 ई. (1) प्रथम निकोलस
(B) 1825-55 ई. (2) द्वितीय निकोलस
(C) 1855-81 ई (3) प्रथम अलेक्जेण्डर
(D) 1894-1917 ई. (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1801-25 ई. (3) प्रथम अलेक्जेण्डर
(B) 1825-55 ई. (1) प्रथम निकोलस
(C) 1855-81 ई (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर
(D) 1894-1917 ई. (2) द्वितीय निकोलस

प्रश्न 4.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1825 ई. (1) द्वितीय निकोलस को राजगदी
(B) 1861 ई. (2) भूमिदासों की मुक्ति
(C) 1881 ई. (3) डिसमव्रिस्ट विद्रोह
(D) 1894 ई. (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर की मृत्यु

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1825 ई. (3) डिसमव्रिस्ट विद्रोह
(B) 1861 ई. (2) भूमिदासों की मुक्ति
(C) 1881 ई. (4) द्वितीय अलेक्जेण्डर की मृत्यु
(D) 1894 ई. (1) द्वितीय निकोलस को राजगदी

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 5.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जर्मन कैसर (1) द्वितीय निकोलस
(B) बोल्शेविक क्रांति (2) स्टोलिपिन
(C) काले आतंक का राज (3) लेनिन
(D) अप्रैल थिसिस (4) द्वितीय विलियम

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) जर्मन कैसर (4) द्वितीय विलियम
(B) बोल्शेविक क्रांति (1) द्वितीय निकोलस
(C) काले आतंक का राज (2) स्टोलिपिन
(D) अप्रैल थिसिस (3) लेनिन

प्रश्न 6.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) वाइमर प्रजातंत्र (1) फादर गैवन
(B) स्टार्म टुपर्स (2) ट्रॉटस्की
(C) खूनी रविवार (3) फ्रेड़िक इबर्ट
(D) सोवियत रूस के विदेशमंत्री (4) एरनेस्ट रौमे

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) वाइमर प्रजातंत्र (3) फ्रेड़िक इबर्ट
(B) स्टार्म टुपर्स (4) एरनेस्ट रौमे
(C) खूनी रविवार (1) फादर गैवन
(D) सोवियत रूस के विदेशमंत्री (2) ट्रॉटस्की

प्रश्न 7.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) इटली के प्रथानमंत्री (1) काऊण्ट उटी
(B) द्वितीय निकोलस के मंत्री (2) पिटर स्टोलिपिन
(C) जार के प्रधानमंत्री (3) प्रिंस जार्ज लुवव्
(D) अस्थायी प्रजातान्त्रिक सरकार (4) लुइजी फैक्टा

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) इटली के प्रथानमंत्री (4) लुइजी फैक्टा
(B) द्वितीय निकोलस के मंत्री (1) काऊण्ट उटी
(C) जार के प्रधानमंत्री (2) पिटर स्टोलिपिन
(D) अस्थायी प्रजातान्त्रिक सरकार (3) प्रिंस जार्ज लुवव्

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 8.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) रूस के सेनापति (1) हिटलर
(B) फादर्स एण्ड सन्स (2) लेनिन
(C) साम्राज्यवाद पूंजीवाद का सर्वोच्च स्तर (3) तुर्गनव
(D) मीन काम्फ (4) कार्निलव

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) रूस के सेनापति (4) कार्निलव
(B) फादर्स एण्ड सन्स (3) तुर्गनव
(C) साम्राज्यवाद पूंजीवाद का सर्वोच्च स्तर (2) लेनिन
(D) मीन काम्फ (1) हिटलर

प्रश्न 9.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) सेराजेवो हत्याकाण्ड (1) व्लार्क हुवर
(B) श्योर प्रसिडेन्ट (2) हिटलर
(C) अमेरिका के राष्ट्रपति (3) नैवेरिलो भिन्सेप
(D) हेरेनबक तत्व (4) क्लुगर

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) सेराजेवो हत्याकाण्ड (3) नैवेरिलो भिन्सेप
(B) श्योर प्रसिडेन्ट (4) क्लुगर
(C) अमेरिका के राष्ट्रपति (2) हिटलर
(D) हेरेनबक तत्व (1) व्लार्क हुवर

प्रश्न 10.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1898 ई. (1) प्रथम विश्युुद्ध
(B) 1903 ई. (2) पोदर्समाउथ की संधि
(C) 1905 ई. (3) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
(D) 1914 ई. (4) बोल्शेविक पार्टी

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1898 ई. (3) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
(B) 1903 ई. (4) बोल्शेविक पार्टी
(C) 1905 ई. (2) पोदर्समाउथ की संधि
(D) 1914 ई. (1) प्रथम विश्युुद्ध

प्रश्न 11.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1917 ई. (1) नयी आर्थिक नीति
(B) 1919 ई. (2) महामंदी
(C) 1921 ई (3) पेरिस का शांति सम्मेलन
(D) 1929 ई. (4) जारशाही की समाप्ति

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 1917 ई. (4) जारशाही की समाप्ति
(B) 1919 ई. (3) पेरिस का शांति सम्मेलन
(C) 1921 ई (1) नयी आर्थिक नीति
(D) 1929 ई. (2) महामंदी

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 5 20वीं सदी में यूरोप

प्रश्न 12.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) फुहरर (1) मुसोलिनी
(B) इल-डुचे (2) जेनरल फ्रैंको
(C) गेस्टापो (3) हिमलर
(D) स्पेन का गृहयुद्ध (4) हिटलर

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) फुहरर (4) हिटलर
(B) इल-डुचे (1) मुसोलिनी
(C) गेस्टापो (3) हिमलर
(D) स्पेन का गृहयुद्ध (2) जेनरल फ्रैंको

 

Leave a Comment