WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

Well structured WBBSE 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप can serve as a valuable review tool before exams.

भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
हिमालय किस प्रकार का पर्वत है?
(a) वलित
(b) खण्ड
(c) अवशिष्ट
(d) ज्वालामुखी पर्वत
उत्तर :
(a) वलित ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 2.
मोड़दार पर्वत में दो मोड़ो के बीच स्थित स्थान को कहते हैं –
(a) अभिनति
(b) अपनति
(c) समनति वलन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c)समनति वलन ।

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन आन्तरिक शक्ति का द्योतक है ?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) ज्वालामुखी
(d) वायु
उत्तर :
(c) ज्वालामुखी ।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित में कौन निम्नीकरण की प्रक्रिया नहीं है?
(a) चट्टान का कटान
(b) कटकर हटाना
(c) मृदा निर्माण
(d) परिवहन
उत्तर :
(c) मृदा निर्माण ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 5.
निम्नलिखित पर्वतों में से कौन नवीन मोड़दार पर्वत हे –
(a) यूराल
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) नानशान
उत्तर :
(c) हिमालय

प्रश्न 6.
प्राचीन मोड़दार पर्वत का उदाहरण है –
(a) अरावली
(b) एटलस
(c) एण्डीज
(d) राँकी
उत्तर :
(a) अरावली

प्रश्न 7.
हिमालय एक –
(a) मोड़दार वलित
(b) अंशोत्य
(c) संचयन
(d) अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है
उत्तर :
(a) मोड़दार वलित

प्रश्न 8.
अरावली भारत का –
(a) नवीन मोड़दार
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) संचयन पर्वत
(d) भंशोत्य पर्वत का उदाहरण है
उत्तर :
(b) अवशिष्ट पर्वत

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में कौन बर्जाहित अभिकर्ता नहीं है?
(a) नदियाँ
(b) भूमिगत जल
(c) हिमनद
(d) भूकंप
उत्तर :
(d) भूकंप ।

प्रश्न 10.
वाह्य शक्तियों द्वारा धरातल को समतल बनाने की क्रिया को कहते हैं –
(a) अभिवृद्धिकरण
(b) अनावृत्तिकरण
(c) अपक्षय
(d) अपरदन
उत्तर :
(b) अनावृत्तिकरण ।

प्रश्न 11.
निम्नलिखित में से किन पर्वतों की चट्टानों में जीवाश्म पाए जाते हैं –
(a) भंशोत्थ पर्वत
(b) मोड़दार पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ज्वालामुखी पर्वत
उत्तर :
(b) मोड़दार पर्वत

प्रश्न 12.
दो समानान्तर दरारों के बीच के भाग के नीचे धँस जाने से निर्माण होता है –
(a) अंश घाटी का
(b) भंशोत्थ पर्वत का
(c) कार्डिलेरा का
(d) क्रेटर का
उत्तर :
(a) भंश घाटी का

प्रश्न 13.
साल्टऐज पर्वत उदाहरण है –
(a) खण्ड पर्वत का
(b) वलित पर्वत का
(c) ज्वालामुखी पर्वत का
(d) गुम्बदाकार पर्वत का
उत्तर :
(a) खण्ड पर्वत का ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 14.
कोटापैक्सी उदाहरण है।
(a) वलित पर्वत का
(b) ज्वालामुखी पर्वत का
(c) भंश घाटी का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) ज्वालामुखी पर्वत का।

प्रश्न 15.
भारत का नदी एक भंश घाटी से होकर प्रवाहित होती है।
(a) नर्मदा नदी
(b) गोदावरी
(c) घंगा
(d) बह्यपुत्र
उत्तर :
(a) नर्मदा नदी

प्रश्न 16.
तिब्बत का पठार उदाहरण है –
(a) पर्वतपदीय पठार
(b) गिरिपदीय पठार
(c) विच्छेदित पठार
(d) अन्तर्पर्वतीय पठार
उत्तर :
(d) अन्तर्पर्वतीय पठार

प्रश्न 17.
अरावली किस प्रकार का पर्वत है ?
(a) भंश पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) वलित पर्वत
उत्तर :
(c) अवशिष्ट पर्वत ।

प्रश्न 18.
प्लेट विवर्तनिक क्या है-
(a) पर्वतों के उत्पत्ति की व्याख्या
(b) अपरदन की व्याख्या
(c) अपक्षय की व्याख्या
(d) पेनीप्लेन की व्याख्या
उत्तर :
(a) पर्वतों के उत्पत्ति की व्याख्या

प्रश्न 19.
स्थल के विस्तृत क्षेत्र को कहते हैं –
(a) महासागर
(b) महाद्वीप
(c) बह्माण्ड
(d) सम्पूर्ण पृथ्वी
उत्तर :
(b) महाद्वीप ।

प्रश्न 20.
प्रथम क्रम की स्थलाकृति है –
(a) महाद्वीप महासागर
(b) पर्वत पठार
(c) जल म्रपात
(d) बालुका स्तुप
उत्तर :
(a) महाद्वीप महासागर ।

प्रश्न 21.
द्वितीय क्रम की स्थलाकृति है –
(a) महादीप महासागर
(b) पर्वत, पठार
(c) जल प्रपात
(d) बालुका स्तूप
उत्तर :
(b) पर्वत, पठार ।

प्रश्न 22.
भारत का सतपुड़ा है एक –
(a) अवशिष्ट पर्वत
(b) मोड़दार पर्वत
(c) मंशोत्थ पर्वत
(d) ज्वालामुखी र्पत
उत्तर :
(c) म्रंशोत्थ पर्वत

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत भारत में स्थित है ?
(a) विसुवियस
(b) चिम्बोरेजी
(c) पोपा
(d) बैरेन द्वीप
उत्तर :
(d) बैरेन द्वीप

प्रश्न 24.
बालुका स्तूपों की बहुलता रहती है –
(a) रेतीले मैदानों में
(b) लोयस मैदानों में
(c) टिला मैदानों में
(d) सरोवीय मैदानों में
उत्तर :
(a) रेतीले मैदानों में

प्रश्न 25.
हॉलैण्ड में समुद्र तल से नीचे पाए जाने वाले मैदान को कहते हैं –
(a) पेडीप्लेन
(b) पोल्डर
(c) हमादा
(d) भाबर
उत्तर :
(b) पोल्डर

प्रश्न 26.
बुटी क्या है ?
(a) वलित पर्वत
(b) खण्ड पर्वत
(c) अविष्ट पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) अविष्ट पर्वत ।

प्रश्न 27.
मोनाडनाक कहां पाये जाते हैं ?
(a) गंगा डेल्टा में
(b) छोटानागपुर पठार में
(c) समप्राय मैदान में
(d) हिमालय पर्कतीय क्षेत्रों में
उत्तर :
(c) समप्राय मैदान में ।

प्रश्न 28.
विश्व का छत किसे कहा जाता है?
(a) पामीर की गांठ को
(b) तिब्बत के पठार को
(c) बोलेबिया के पठार को
(d) सुन्दर वन डेलटा को
उत्तर :
(a) पामीर की गांठ को ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 29.
श्रंश घाटी का निर्माण कहाँ होता है ?
(a) वलित पर्वतों के बीच
(b) मैदानी भाग में
(c) गुटका पर्वतों के बीच
(d) अवशिष्ट पर्वतों के बीच
उत्तर :
(c) गुटका पर्वतों के बीच ।

प्रश्न 30.
तृतीय क्रम की स्थला कृति है-
(a) महाद्वीप, महासागर
(b) पर्वत, पठार
(c) जल प्रपात
(d) मैदान
उत्तर :
(c) जल प्रपात ।

प्रश्न 31.
निम्न ऊँचाई वाले पर्वतों को कहते हैं –
(a) पहाड़ी
(b) पर्वत लातका
(c) पर्वत प्राणाली
(d) पर्वत शृंखला
उत्तर :
(a) पहाड़ी ।

प्रश्न 32.
पर्वत की विशेषता नहीं है –
(a) ये 900 मीटर से ऊंचे होते हैं
(b) चोटियां होती है
(c) आधारतल विस्तृत एवं शिखर नुकीला
(d) इसका आकार सेबूल की तरह होता है
उत्तर :
(d) इसका आकार सेबूल की तरह होता है ।

प्रश्न 33.
निम्नलिखित में किस प्रकार के पर्वत के निर्माण में भू-सन्नति का योगदान होता है?
(a) मोड़दार पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अंशोत्थ पर्वत
(d) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर :
(a) मोड़दार पर्वत ।

प्रश्न 34.
किस प्रकार के पर्वत में सर्वोच्च शिखर मिलते हैं?
(a) मोड़दार पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) भ्रंशोत्थ पर्वत
(d) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर :
(a) मोड़दार पर्वत ।

प्रश्न 35.
मोड़दार पर्वत का उदाहरण है –
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) एकाकागुवा
(d) विन्ध्याचल
उत्तर :
(b)हिमालय ।

प्रश्न 36.
विश्व का सबसे लम्बा पर्वत है –
(a) हिमालय
(b) आलप्स
(c) एंडीज
(d) रॉकी
उत्तर :
(c) एंडीज ।

प्रश्न 37.
संग्रहीत पर्वत का उदाहरण है –
(a) हिमालय
(b) विन्ध्याचल
(c) आलप्स
(d) कोटो पैक्सी
उत्तर :
(d) कोटोपैक्सी ।

प्रश्न 38.
अवशिष्ट पर्वत होते हैं –
(a) कम ऊँचे एवं मन्द ढाल वाले
(b) अधिक ऊँचे एवं तीव्र दाल वाले
(c) सपाट शिखर एवं खड़े ढाल वाले
(d) शंकु के आकार के
उत्तर :
(a) कम ऊँचे एवं मन्द ढाल वाले

प्रश्न 39.
विश्व की छत कहते हैं-
(a) बोलीविया के पठार को
(b) तिब्वत के पठार को
(c) पामीर के पठार को
(d) मेघालय के पठार को
उत्तर :
(c) पामीर के पठार का

प्रश्न 40.
तिब्बत का पठार उदाहरण है –
(a) अन्तः पर्वतीय पठार का
(b) विभाजित पंठार का
(c) महाद्वीपीय पठार का
(d) पर्वतीय पठार का
उत्तर :
(a) अन्तः पर्वतीय पठार का

प्रश्न 41.
नवीन महाद्वीपीय पठार है –
(a) भारत का प्रायद्वीपीय पठार
(b) ग्रीनलैण्ड का पठार
(c) अरब का पठार
(d) दक्षिण अफ्रीका का पठार
उत्तर :
(b) ग्रीनलैण्ड का पठार

प्रश्न 42.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक लावा पठार है ?
(a) पेटागोनिया का पठार
(b) भारत का डेक्कन ट्रेप
(c) पीडमॉण्ट पठार
(d) कोलोरेडो पठार
उत्तर :
(b) भारत का डेक्कन ट्रेप

प्रश्न 43.
महादेशीय संचलन के अन्तर्गत उत्थान के कारण निर्मित मैदान है –
(a) कोरोमण्डल तट
(b) रूसी प्लेटफार्म
(c) लद्दाख का मैदान
(d) हमाद
उत्तर :
(b) रूसी प्लेटफार्म

प्रश्न 44.
नदियों के अपरदन चक्र की अन्तिम अवस्था में निर्मित मैदान है –
(a) लोयस मैदान
(b) समप्राय मैदान
(c) हिमोढ़ मैदान
(d) सरोवरीय मैदान
उत्तर :
(b) समप्राय मैदान

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 45.
तट के पास सागर तल के उत्थान से निर्मित मैदान है –
(a) भारत का उत्तरी सरकार तट
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का महान मैदान
(c) सयुक्त राज्य अमेरिका का अटलाण्टिक तटीय मैदान
(d) रूसी प्लेटफार्म
उत्तर :
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का महान मैदान

प्रश्न 46.
मैदानों का विस्तार सर्वधिक है –
(a) आस्ट्रेलिया महादेश में
(b) अफ्रीका महादेश में
(c) उत्तरी अमेरिका में
(d) एशिया में
उत्तर :
(d) एशिया में

प्रश्न 47.
विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है –
(a) गंगा बह्मपुत्र का डेल्टा या सुन्दरवन का डेल्टा
(b) नील का दी का डेल्टा
(c) मिसीसिपी नदी का डेल्टा
(d) ह्हांगहो नदी का डेल्टा
उत्तर :
(a) गंगा ब्रहापुत्र का डेल्टा या सुन्दरवन का डेल्टा

प्रश्न 48.
विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन है।
(a) तिब्बत का पठार
(b) पामीर का पठार
(c) लावा का पठार
(d) मैक्सिको का पठार
उत्तर :
(b) पामीर का पठार

प्रश्न 49.
गंगा का मैदान है –
(a) जलोढ़ मैदान
(b) लोयस का मैदान
(c) अवक्षेप मैदान
(d) तटीय मैदान
उत्तर :
(a) जलोढ़ मैदान

प्रश्न 50.
धरातल के सबसे ऊँचे भू-भाग होते है।
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) मैदान
(d) भंस
उत्तर :
(a) पर्वत

प्रश्न 51.
किलिमंजारो उदाहरण है –
(a) लावा का पठार
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) मोड़दार पर्वत
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) ज्वालामुंखी पर्वत

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 52.
जापान का फ्यूजियामा उदाहरण है –
(a) ज्वालामुखी पर्वत
(b) लावा का पठार
(c) लावा का मैदान
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) ज्वालामुखी पर्वत

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. नदियाँ, भूमिगत जल और _______वहिर्जात प्रक्रियाओं का कारण है।
उत्तर : पवन ।

2. संकरे और लम्बे पर्वत को _______कहते हैं।
उत्तर : कूट या कटक ।

3. वलन की क्रिया में ऊपर उठे भाग _______को कहते हैं।
उत्तर : अपनति ।

4. हिमालय _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : वलित।

5. _______पठार को विश्व की छत कहा जाता है।
उत्तर : पामीर के।

6. दक्षिण भारत का पठार _______के पठार का उदाहरण है।
उत्तर : प्रायद्धीपीय।

7. पृथ्वी के आन्तरिक भाग में उत्पन्न होने वाले क्षैजित एवं लम्बवत् संचलन को _______संचलन कहते हैं।
उत्तर : पटलविरुपणी।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

8. पर्वतीय संचलन को _______संचलन भी कहते हैं।
उत्तर : क्षैतिज।

9. भूतल पर उत्पन्र विषमताओ को _______बल दूर करने का प्रयास करते हैं।
उत्तर : वहिर्जात।

10. एण्डिज _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : मोड़दार ।

11. ब्लाक पर्वतों का निर्माण_______ के कारण होता है।
उत्तर : तनाव का खिचाव।

12. नर्मदा नदी _______घाटी से होकर बहती है।
उत्तर : भ्रंसं।

13. _______ भारत का प्राचीन मोड़दार पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : अरावली।

14. _______ का पठार विश्व का सबसे ऊँचा पठार है।
उत्तर : पामीर।

15. मोड़दार पर्वतों में ऊपर की ओर उठे हुए मोड़ों को _______कहते हैं।
उत्तर : अपनति।

16. _______ विश्व का सबसे लम्बा मोड़दार पर्वत है ।
उत्तर : एण्डीज।

17. टर्शियरी युग केपहले निर्मित मोड़दार पर्वतों को _______मोड़दार पर्वत कहते हैं।
उत्तर : प्राचीन ।

18._______पर्वतों के शिखर सपाट होते हैं।
उत्तर : भंशोत्थ।

19. _______पर्वतों को संग्रहित पर्वत भी कहते हैं।
उत्तर : ज्वालामुखी।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

20. अप्लेशियन _______पर्वत का उदारहण है।
उत्तर : प्राचीन मोड़दार।

21. दक्षिण अफ्रिका में ऐंडिज पर्वत _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : नवीन मोड़दार ।

22. एल्यूशियन द्वीप समूह _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : ज्वालामुखी।

23. भ्रंशोत्य पर्वत के दोनों पाश्र्व प्रायः खड़ी ढाल बनाते हैं जिन्हें _______कहते हैं।
उत्तर : प्रंश कगार ।

24. पर्वतीय भाग जब वाह शक्तियों द्वारा लगातार घिसकर पठार बन जाते हैं तो इसे _______पठा कहते हैं।
उत्तर : घर्षित ।

25. दक्षिण नीदरलैण्ड में समुद्र तल से नीचा मैदान है जिसे _______कहते हैं।
उत्तर : पोल्डर भूमि ।

26. कृषि की दृष्टि से _______सबसे महत्वपूर्ण होते हैं ।
उत्तर : निक्षेपणजनित मैदान ।

27. विन्ध्या पर्वत _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : अवशिष्ट।

28. गंगा खह्मपुत्र का मैदान _______का उदाहरण है।
उत्तर : जलोढ़ निक्षेप।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

29. पारसनाथ _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : अवशिष्ट।

30. जलोढ़ के निक्षेपण से बने मैदान को _______मैदान कहा जाता है।
उत्तर : सममाय।

31. जापान का फ्यूजियामा _______पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : ज्वालामुखी।

32. सबसे अधिक जनघनत्व _______भाग में मिलता है।
उत्तर : दक्षिण मध्य एंिया।

33. जनसंख्या की दृष्टि से _______महत्वपूर्ण नहीं होता है।
उत्तर : पर्वतीय अंचल।

34. तिब्बत का पठार एक _______पठार है।
उत्तर : अन्तः पर्वतीय।

35. राँची तथा हजारीवाग के मैदान_______मैदान के उदाहरण हैं।
उत्तर : समप्राय:।

36. अन्तर्जात बल को_______ बल भी कहते हैं।
उत्तर : निर्माणकारी।

37. धरातल की _______चडृानों पर सम्पीडन पड़ने से _______पर्वतों का निर्माण हुआ है।
उत्तर : अवसादी / मोड़दार ।

38. यूरोप की प्रंश घाटी से होकर बहती है।
उत्तर : राइन नदी ।

39. समतल स्थापना में लगी क्रियाओं को _______प्रक्रियाएं कहा जाता है।
उत्तर : वहिर्जात ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

40. _______प्रक्रिया द्वारा भू-पृष्ठ पर विभिन्न प्रकार की स्थलाकृतियाँ बनती हैं ।
उत्तर : वहिर्जात ।

41. पहाड़ _______और _______द्वितीय क्रम के स्थल रूप है।
उत्तर : पठार, मैदान ।

42. निम्न ऊँचाई वाले पर्वतों को _______कहते हैं।
उत्तर : पहाड़ी ।

43. लम्बे और संकरे पर्वत को _______कहते हैं।
उत्तर : कूट या कटक ।

44. ज्वालामुखी पर्वतों के ऊपरी भाग पर _______ पाया जाता है।
उत्तर : क्रेटर ।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. एण्डीज विश्व का सबसे लम्बा पर्वत है।
उत्तर : True

2. टेथीज मध्य टर्शियरी काल की एक भूसन्नति थी।
उत्तर : True

3. नर्मदा घाटी एक भ्रश घाटी है।
उत्तर : True

4. पामीर को दुनिया का छत कहते हैं।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

5. ब्लैक फारेस्ट एक खण्ड पर्वत है।
उत्तर : True

6. विन्ध्याचल पर्वत भारत का भंशोत्य पर्वत है।
उत्तर : True

7. सुन्दरवन डेल्टा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान है।
उत्तर : True

8. गगा मैदान विश्व का सबसे बड़ा जमाव मैदान है।
उत्तर : True

9. दक्कन का पठार एक लावा पठार है।
उत्तर : True

10. एण्डीज एक वलित पर्वत है।
उत्तर : True

11. अधिकतर पर्वतों का अधिकतर आधार तल विस्तृत और शिखर टेबुल की तरह होता है।
उत्तर : True

12. उत्तरी अमेरिका का रॉकी पर्वत प्राचीन मोडदार पर्वत है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

13. ज्वालामुखी पर्वत को संग्रहीत पर्वत कहते हैं।
उत्तर : False

14. जब दो समानान्तर चट्टानो के बीच का भाग ऊपर उठ जाता है तो ऊँचे उठे भाग को दरार घाटी कहते हैं।
उत्तर : True

15. अ्रंशोत्य पर्वत के निर्माण में तनाव बल काम करता है।
उत्तर : False

16. मैदानी भागों से नदियाँ निकलती हैं।
उत्तर : True

17. उच्च पर्वतीय भाग के वाह्य शक्तियों से घिसकर निम्नभूमि का रूप ले लेने पर घर्षित पठार का निर्माण होता है।
उत्तर : False

18. लद्दाख हिमानी घर्षित मैदान का उदाहरण है।
उत्तर : True

19. शिखरों के एक समूह को जो प्रायः समानान्तर हों और एक ही युग तक एक-सी प्रक्रियाओं द्वारा बने हों, पर्वत श्रेणी रहते हैं।
उत्तर : True

20. हिमालय विश्व का सबसे ऊँचा मोड़दार पर्वत है।
उत्तर : True

21. संयुक्त राज्य अमेरिका का सियरानेवादा विश्व का सर्वाधिक विस्तृत भ्रंशोत्य पवर्त है।
उत्तर : True

22. भंश घाटियों को जर्मन भाषा में ग्रैबेन कहते हैं।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

23. इटली का विसुवियस का शान्त ज्वालामुखी है।
उत्तर : False

24. टर्की का अनातूलिया का पठार एक विभाजित पठार है।
उत्तर : False

25. संयुक्त राज्य अमेरिका का कोलम्बिया पठार एक लावा पठार है।
उत्तर : True

26. भारत का कोरोमण्डल तट एक समपाय मैदान है।
उत्तर : False

27. नदियों के द्वारा बहाकर लाए गए अवसादों के निक्षेपण से जलोढ़मैदान का निर्माण होता है।
उत्तर : True

28. कार्स्ट मैदानों की ऊपरी सतह उबड़ खाबड़ एवं तरंगित होती है।
उत्तर : True

29. हिमानी कृत मैदान कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते है।
उत्तर : False

30. हिमालय अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : False

31. नर्मदा नदी एक भंश घाटी से होकर बहती है।
उत्तर : True

32. फ्यूजीयामा संचयन पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

33. मोड़दार पर्वतो का निर्माण भंशन के कारण होता है।
उत्तर : False

34. तिब्बत एक अन्तरापर्वतीय पठार का उदाहरण है।
उत्तर : True

35. पामीर के पठार को विश्व का छत कहा जाता है।
उत्तर : True

36. सतपुड़ा एक मोड़दार पर्वत का उदाहरण है।
उत्तर : False

37. विन्ध्य पर्वत को गुटका पर्वत के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर : False

38. शुष्क प्रदेशों की अवशिष्ट पहाड़ियों को मोनाडॉक के नाम से जाना जाता है।
उत्तर : False

39. सुन्दरवन डेल्टा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है।
उत्तर : True

40. बाढ़ के मैदान अनुपाजऊ होते है।
उत्तर : False

41. ज्वालामुखी पर्वतों को संग्रहित पर्वत भी कहा जाता है।
उत्तर : True

42. मोड़दार पर्वतो के निर्माण में प्लेटों का भी योगदान है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

43. धरातल के तीनों स्थल रूपों में सबसे अधिक जनघनत्व पर्वतीय भागों में ही मिलता है।
उत्तर : False

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) चट्टानों का अपने स्थान पर टूटना, फूटना (क) महासागर
(ii) प्रशान्त (ख) हिमालय
(iii) मोड़दार पर्वत (ग) अरावली
(iv) प्राचीन मोड़दार पर्वत (घ) अपक्षय

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) चट्टानों का अपने स्थान पर टूटना, फूटना (घ) अपक्षय
(ii) प्रशान्त (क) महासागर
(iii) मोड़दार पर्वत (ख) हिमालय
(iv) प्राचीन मोड़दार पर्वत (ग) अरावली

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 4 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ तथा पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) ज्वालामुखी (क) कोलम्बिया पठार
(ii) नीचे धंसा भाग (ख) समप्राय मैदान
(iii) ज्वालामुखी पठार (ग) संग्रहीत पर्वत
(iv) अरावली का मैदान (घ) दरार घाटी

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) ज्वालामुखी (ग) संग्रहीत पर्वत
(ii) नीचे धंसा भाग (घ) दरार घाटी
(iii) ज्वालामुखी पठार (क) कोलम्बिया पठार
(iv) अरावली का मैदान (ख) समप्राय मैदान

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) एक ही काल एवं एक ही प्रक्रिया द्वारा बने पर्वतों एवं पहाड़ियों का क्रम (क) मोनेडनॉक
(ii) प्राचीन पठारों पर स्थित मेज के आकार की सपाट संरचनाएँ (ख) हम्स
(iii) समप्राय मैदानों में स्थित प्रतिरोधी शैलों के टीले (ग) मेसा
(iv) कार्स्ट मैदानों में स्थित चट्टानों के अवरोध या टीले (घ) पर्वत श्रेणी

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) एक ही काल एवं एक ही प्रक्रिया द्वारा बने पर्वतों एवं पहाड़ियों का क्रम (घ) पर्वत श्रेणी
(ii) प्राचीन पठारों पर स्थित मेज के आकार की सपाट संरचनाएँ (ग) मेसा
(iii) समप्राय मैदानों में स्थित प्रतिरोधी शैलों के टीले (क) मोनेडनॉक
(iv) कार्स्ट मैदानों में स्थित चट्टानों के अवरोध या टीले (ख) हम्स

Leave a Comment