Well structured WBBSE 9 Geography MCQ Questions Chapter 5 अपक्षय या विखण्डन can serve as a valuable review tool before exams.
अपक्षय या विखण्डन Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
जब शिलाखण्डों का स्थानान्तरण नदी, वायु, हिमनद, समुद्री लहरों से होता है तो उसे कहते हैं-
(a) अपक्षय
(b) बहाव
(c) वृहतक्षरण
(d) अपरदन
उत्तर :
(d) अपरदन।
प्रश्न 2.
भौतिक अपक्षय द्वारा चट्टानों की परतों का क्षैतिज बिलगाव कहलता है –
(a) अपदलन
(b) दानेदार विघटन
(c) उत्पादन
(d) जलयोजन
उत्तर :
(a) अपदलन।
प्रश्न 3.
रासायनिक अपक्षय में चट्टानें अपनी जगह –
(a) टूट-फूट जाती हैं
(b) असंगठित और ढीली पड़ जाती हैं
(c) चट्टानों का अपपत्रीकरण होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) असंगठित और ढीली पड़ जाती हैं।
प्रश्न 4.
कौन-सी क्रिया अनावृत्तिकरण के अन्तर्गत नहीं आती ?
(a) अपक्षय
(b) बहाव
(c) वृहत्क्षरण
(d) अपरदन
उत्तर :
(b) बहाव।
प्रश्न 5.
भौतिक अपक्षय में चट्टानें अपनी जगह –
(a) असंगठित होती है
(b) ढीली पड़ जाती हैं
(c) दूट-फूट जाती हैं
(d) क्षय के द्वारा समाप्त हो जाती हैं
उत्तर :
(d) क्षय के द्वारा समाप्त हो जाती हैं।
प्रश्न 6.
शिलाखण्डों के अपने स्थान पर दूटने-फूटने या सड़ने-गलने को कहते हैं –
(a) अपक्षय
(b) बहाव
(c) वृहतक्षरण
(d) अपरदन
उत्तर :
(a) अपक्षय।
प्रश्न 7.
स्थैतिक क्रिया है –
(a) अपक्षय
(b) बहाव
(c) वृहतक्षरण
(d) अपरदन
उत्तर :
(a) अपक्षय।
प्रश्न 8.
निम्नलिखित में से किस क्रिया को अनाच्छादन के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं किया जा सकता ?
(a) अपक्षय
(b) ज्वालामुखी क्रिया
(c) अपरदन
(d) वृहत् संचलन
उत्तर :
(b) ज्वालामुखी क्रिया।
प्रश्न 9.
धरातलीय उच्च भागों के कटाव द्वारा होने वाले समतल स्थापना की प्रक्रिया को कहते हैं –
(a) अधिवृद्धिकरण
(b) निम्नीकरण
(c) निक्षेपण
(d) अपदलन
उत्तर :
(b) निम्नीकरण।
प्रश्न 10.
अपरदन एवं निक्षेपण से धरातल पर होने वाली समतल स्थापना की प्रक्रिया कहलाती है –
(a) तल संतुलन
(b) वृहत् संचलन
(c) भूमि सर्पण
(d) भू-स्खलन
उत्तर :
(a) तल संतुलन।
प्रश्न 11.
चट्टानों के घुलनशील तत्वों का जल के साथ घुलकर अलग होने की प्रक्रिया है –
(a) अपघर्षण
(b) जल गति क्रिया
(c) उत्पादन
(d) संक्षरण
उत्तर :
(d) संक्षरण।
प्रश्न 12.
अनाच्छादन का अर्थ है –
(a) चट्टानो का विखण्डन
(b) चट्टानों का अपरदन
(c) चट्टानों का अपक्षय एवं अपरदन
(d) चट्टानों का अपक्षय
उत्तर :
(c) चट्टानो का अपक्षय एवं अपरदन।
प्रश्न 13.
शीत प्रदेशों में निम्नांकित में से अपक्षय का कौन-सा प्रकार प्राय: क्रियाशील नहीं रहता है ?
(a) भौतिक अपक्षय
(b) रासायनिक अपक्षय
(c) जैविक अपक्षय
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :
(a) मौतिक अपक्षय।
प्रश्न 14.
उष्ण मरुस्थलों में जो सबसे प्रभावी अपक्षय है वह है –
(a) भौतिक अपक्षय
(b) रासायनिक अपक्षय
(c) जैविक अपक्षय
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :
(a) भौतिक अपक्षय
प्रश्न 15.
भौतिक अपक्षय का सबसे प्रभावशाली साधन है –
(a) तापमान
(b) जीव जन्तु
(c) पेड़ पौधे
(d) मनुष्य
उत्तर :
(a) तापमान
प्रश्न 16.
इनमे कौन चट्टानों के अपक्षय का परिणाम है।
(a) मिट्टी
(b) खनिज
(c) वनस्पति
(d) सभी
उत्तर :
(a) मिट्टी
प्रश्न 17.
कौन अपक्षय का कारक नहीं है ?
(a) सूर्यताप
(b) पाला
(c) जीव-जन्तु
(d) मनुष्य का ज्ञान
उत्तर :
(d) मनुष्य का ज्ञान।
प्रश्न 18.
यांत्रिक अपक्षय का कारक कौन नहीं है ?
(a) सूर्यताप
(b) पाला
(c) आक्सीकरण
(d) पेड़-पौधे
उत्तर :
(c) आक्सीकरण।
प्रश्न 19.
पिंड विच्छेदन में –
(a) चट्टान की परतें प्याज के छिलके की तरह नष्ट हो जाती है
(b) चट्टान बड़े-बड़े टुकड़ों में विभाजित हो जाती है
(c) चट्टान छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित हो जाती है
(d) चट्टानें सड़ जाती हैं
उत्तर :
(b) चट्टान बड़े-बड़े टुकड़ों में विभाजित हो जाती हैं।
प्रश्न 20.
तुषार क्रिया द्वारा भौतिक अपक्षय अधिक प्रभावी रहता है –
(a) मानसूनी जलवायु प्रदेशों में
(b) उष्ण मरूस्थील जलवायु प्रदेशों में
(c) शुष्क शीतोष्ण जलवायु प्रदेशों में
(d) विषुवत रेखीय जलवायु प्रदेशों में
उत्तर :
(c) शुष्क शीतोष्ण जलवायु प्रदेशों में।
प्रश्न 21.
ऑक्सीकरण की क्रिया के फलस्वरूप –
(a) लौह्ययुक्त चट्टानों में जंग लग जाती है
(b) जल के अवशोषण से चट्टानों का आयतन बढ़ जाता है
(c) सीलिकायुक्त चट्टानो से सिलिका अलग हो जाता है
(d) चट्टानों के घुलनशील तत्व जल में घुल जाते हैं
उत्तर :
(a) लौहयुक्त चट्टानों में जंग लग जाती है।
प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अपक्षय की विधि चूना पत्यर वाले प्रदेशों में सक्रिय रहती है?
(a) जलयोजन
(b) आवसीकरण
(c) कार्बनीकरण
(d) डिलिलिकेशन
उत्तर :
(c) कार्बनीकरण।
प्रश्न 23.
रासायनिक अपक्षय सर्वाधिक प्रभावशाली होता है –
(a) चूना प्रदेश में
(b) बालू पत्थर प्रदेश में
(c) लावा मिट्टी प्रदेश
(d) उष्ण एवं आर्द्र प्रदेश में
उत्तर :
(d) उष्ण एवं आर्द्र प्रदेश में
प्रश्न 24.
लोहे पर जंग लगने का कारण है –
(a) कार्बनीकरण
(b) जलयोजन
(c) ऑंक्सीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) ऑक्सीकरण
प्रश्न 25.
रासायनिक अपक्षय किन प्रदेशों में होता है ?
(a) उष्ण प्रदेशों में
(b) उष्ण एवं आर्द प्रदेशों में
(c) ध्रुवीय प्रदेशों में
(d) कहीं नहीं
उत्तर :
(b) उष्ण एवं आर्द्र प्रदेशों में।
प्रश्न 26.
आक्सीकरण क्रिया किन चट्टानों पर विशेष रूप से होती है ?
(a) लौह युक्त चट्टानों पर
(b) चूना युक्त चट्टानों पर
(c) सोडियम युक्त चट्टानों पर
(d) सभी प्रकार की चट्टानों पर
उत्तर :
(a) लौह युक्त चट्टानों पर।
प्रश्न 27.
नये खनिजों का निर्माण किस रासायनिक प्रक्रिया में होता है ?
(a) आक्सीकरण
(b) कर्बोनीकरण
(c) जल अपघटन
(d) सभीप्रकार कीक्रियाओं में
उत्तर :
(c) जल अपयटन।
प्रश्न 28.
पौधों द्वारा होता है –
(a) भौतिक अपक्षय
(b) रासायनिक अपक्षय
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं।
प्रश्न 29.
जैविक अपक्षय के मुख्य कारक हैं –
(a) कार्बोनीकरण
(b) पाला
(c) जलयोजन
(d) वनस्पति एवं जीव-जन्तु
उत्तर :
(d) वनस्पति एवं जीव-जन्तु।
प्रश्न 30.
रासायनिक अपक्षय के लिए किस प्रकार की जलवायु चाहिए ?
(a) शुष्क जलवायु
(b) वर्षा
(c) आर्द्र जलवायु
(d) गर्म और आर्द्द जलवायु
उत्तर :
(c) आर्द्र जलवायु।
प्रश्न 31.
अपक्षय को नियंत्रित करता हैं –
(a) तापमान
(b) अम्लीय वर्षा
(c) भूमि का ढाल
(d) वायुमण्डलीय किया एवं जलवायु
उत्तर :
(d) वायुमण्डलीय क्रिया एवं जलवायु।
प्रश्न 32.
शैल मलवा किस प्रकार के अपक्षय का परिणाम है ?
(a) यांत्रिक अपक्षय
(b) रासायनिक अपक्षय
(c) जैविक अपक्षय
(d) अपरदन
उत्तर :
(a) यांत्रिक अपक्षय।
प्रश्न 33.
अपक्षय किस प्रकार की घटना है ?
(a) स्थितिक
(b) परिवहन
(c) गतिक
(d) न स्थितिक और न गतिक
उत्तर :
(a) स्थितिक।
प्रश्न 34.
रैगोलिथ क्या है ?
(a) अपक्षयिक चट्टान
(b) अपक्षरित चट्टान
(c) भू आवरण को ढकने वाली असंगठित पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) भू आवरण को ढकने वाली असंगठित पदार्थ।
प्रश्न 35.
फेल्स्पार धातु का काओलिन में परिवर्तन होता है –
(a) जलयोजन के कारण
(b) सीलिका के अलग होने के कारण
(c) कार्बनीकरण के कारण
(d) घोलीकरण के कारण
उत्तर :
(a) जलयोजन के कारण।
प्रश्न 36.
उष्ण मरुस्थलों में भौतिक अपक्षय की प्रधानता का कारण है –
(a) वनस्पतियों का अभाव
(b) उच्च दैनिक तापान्तर
(c) तीव्र पवन प्रवाहु
(d) वायु में आर्द्रता की कमी
उत्तर :
(b) उच्च दैनिक तापान्तर।
प्रश्न 37.
‘धरातल पर रेगती हुई मृत्यु की रेखा’ कहते हैं –
(a) वसस्पतियों के विनाश को
(b) मिट्टीके कटाब को
(c) मरुस्थलों के विस्तार को
(d) हिम जिण्डों के फिससने को
उत्तर :
(b) मिट्टी के कटाव को।
प्रश्न 38.
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया सूर्याताप द्वारा भौतिक अपक्षय से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) पिण्ड विच्छेदन
(b) दानेदार बिच्छेदन
(c) अपरदन
(d) कार्बनीकरण
उत्तर :
(d) कार्बनीकरण।
प्रश्न 39.
इनमें से कौन-सा अपरदन का कारक नहीं है ?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) तीव्र वायु
(d) तेज धूप
उत्तर :
(d) तेज धूप।
प्रश्न 40.
आक्सीकरण की क्रिया में
(a) आवसीजन
(b) कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) सभी का योगदान है
उत्तर :
(a) आवसीजन
प्रश्न 41.
कार्बनीकरण की क्रिया में –
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाई आक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड गैस का योगदान है
उत्तर :
(b) कार्बन डाई आक्साइड
प्रश्न 42.
कार्बनीकरण की विधि को सम्मिलित किया जाता है –
(a) भौतिक अपक्षय
(b) रासायनिक अपक्षय
(c) जैविक अपक्षय
(d) सभी में
उत्तर :
(b) रासायनिक अपक्षय
प्रश्न 43.
वनस्पति एवं जैविक क्रियाओं में सबसे प्रभावशाली अपक्षय का कारक है –
(a) पशुचारण
(b) बन प्रदेश
(c) मानवीय कियाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) मानवौय क्रियाएँ।
प्रश्न 44.
अपक्षीय मैदान का सम्बन्ध अपरदन के किस अभिकर्ता से है –
(a) हिमानी
(b) नदियाँ
(c) भूमिगत
(d) पबन
उत्तर :
(b) नदियाँ।
प्रश्न 45.
निम्न में से कौन-सा चट्टानों के यांत्रिक अपक्षय का परिणाम नहीं है ?
(a) बट्टानों की परतों का उखड़ना
(b) चट्टानों का महीन कणों में विखण्डन होकर बहना
(c) चट्टानों का महीन कणों में टूटना
(d) चट्टानों का बड़े खण्डों में टूटना
उत्तर :
(b) बट्टानो का महीन कणों में विखण्डन होकर बहना।
प्रश्न 46.
जलयोजन में सक्रिय गैस है –
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन-मोनो-आवसाइड
(c) आक्सीजन
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :
(a) हाइड्रोजन।
प्रश्न 47.
निम्न में से कौन-सा कारक रासायनिक अपक्षय से सम्बंधित नहीं है ?
(a) आक्सीजन
(b) कार्बोनेटिकरण
(c) विलयन
(d) सूर्यद्वाप
उत्तर :
(d) सूर्यताप।
प्रश्न 48.
कार्बोनिटिकरण (रासायनिक अपक्षय) सर्वाधिक सक्रिय रहता है –
(a) चूना पत्थर प्रदेश में
(b) लावा पठार प्रदेश में
(c) पहाड़ी प्रदेश में
(d) इन सभी प्रदेश में
उत्तर :
(a) चूना पत्थर प्रदेश में।
प्रश्न 49.
गुरुत्वाकर्षण बल घरातल के किस भाग में अधिक कार्यरत रहता है?
(a) समतल चरातल पर
(b) ढालयुक्त घरातल पर
(c) पर्वतीय भागों पर
(d) पठारी भाग पर
उत्तर :
(b) दालगुक्त घरातल पर।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. चट्टानों का अपने स्थान पर टूटना-फूटना _________कहलाता है।
उत्तर : अपक्षय।
2. उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र प्रदेशों में _________अपक्षय अधिक सक्रिय रहता है।
उत्तर : रासायनिक।
3. अपरदन एक _________प्रक्रिया है।
उत्तर : गतिशील।
4. मानंसूनी प्रदेशों में शुष्क ग्रीष्म ऋतु में _________अपक्षय प्रभावी रहता है।
उत्तर : भौतिक।
5. अपक्षय एक _________क्रिया है।
उत्तर : स्थैतिक।
6. _________अपक्षय का परिणाम है।
उत्तर : मिट्टी का निर्माण।
7. अपक्षय एक _________क्रिया है।
उत्तर : स्थैतिक।
8. भू-पटल पर समतल स्थापन की क्रिया को कहा _________जाता है।
उत्तर : निम्नीकरण
9. _________का मुख्य प्रभाव मिट्टी का निर्माण है।
उत्तर : अपक्षय।
10. चट्टानों के टूटने फूटने से _________का निर्माण होता है।
उत्तर : मिट्टी।
11. परत उखड़ने की क्रिया _________अपक्षय में होती है।
उत्तर : वृहत्त क्षरण।
12. निम्न भागों में निक्षेपण से धरातल का समतल होना _________कहलाता है।
उत्तर : अभिवृद्धिक
13. विखण्डित पदार्थों का सामूहिक रूप से ढाल से सहारे नीचे की ओर खिसकना _________कहलाता है।
उत्तर : वृहत्त संचलन।
14. शीतोषण प्रदेशों में _________अपक्षय का प्रमुख कारण है।
उत्तर : भौतिक।
15. चट्टानों के फैलने और _________से तनाव उत्पन्न होता है।
उत्तर : सिकुड़ने
16. चट्टानों के टुकड़ों में विभाजित होने को _________कहते हैं।
उत्तर : पिण्ड विच्छेदन।
17. चट्टानों की ऊपरी परत प्याज के छिलका की भांति अलग होने को_________ कहते हैं।
उत्तर : अपशल्कन
18. रासायनिक अपक्षय की विभिन्न क्रियाओं के लिए _________एवं_________की आवश्यकता होती है।
उत्तर : उच्च तापमान, प्रयाप्त नमी।
19. वृक्षारोपण द्वारा _________के कटाव को रोका जा सकता है।
उत्तर : मिट्टी।
20. _________अपनाकर मिट्टी का संरक्षण किया जा सकता है।
उत्तर : फसल चक्र।
21. मनुष्य जीव जन्तुओं तथा वनस्पति द्वारा क्रिया गया अपक्षय _________कहलाता है।
उत्तर : जैविक अपक्षय।
22. उष्णार्द्र प्रदेशों में _________अपक्षय की क्रिया अधिक होती है।
उत्तर : रासायनिक।
23. उष्णा कटिलबन्धीय आर्द्र प्रदेशों में _________अपक्षय अधिक सक्रिय रहता है।
उत्तर : भौतिक।
24. मानुसनी प्रदेशों में शुष्क प्रीष्म ऋतु में _________अपक्षय प्रभावी रहता है।
उत्तर : भौतिक
25. _________जल विच्छेदन की क्रिया से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
उत्तर : सिलिकेटं खनिज
26. चट्टानों के दूटने-फूटने से _________का निर्माण होता है।
उत्तर : मिट्टी
27. विखण्डित पदार्थों का सामूहिक रूप से ढाल के सहारे नीचे की ओर खिसकना _________कहलाता है।
उत्तर : वृहत् संचलन
28. रासायनिक अपक्षय की विभिन्न क्रियाओं के लिए _________एवं _________की आवश्यकता होती है।
उत्तर : उच्च तापक्रम, पर्याप्त नमी
29. वृक्षारोपण द्वारा _________के कटाव को रोका जा सकता है।
उत्तर : मिट्टी
30. _________क्रिया अपनाकार मिट्टी का संरक्षण किया जा सकता है।
उत्तर : वृक्षारोपण
31. मिट्टी अपक्षय को _________भी कहा जाता है।
उत्तर : रेंगती हुई मृत्यु
32. _________में चट्टाने छोटे-छोटे कणों में दूटती हैं।
उत्तर : अनावृत्तीकरण
33. पर्वतीय प्रदेशों में _________सामान्य घटना है।
उत्तर : भूस्खलन
34. _________एक गतिशील क्रिया है।
उत्तर : अपरदन
35. चट्टानों के बड़े-बड़े आकार में टूटने को _________कहते हैं।
उत्तर : पिंड विच्छेदन
36. चट्टानों के महीन कणों में टूटने को _________विघटन कहते हैं।
उत्तर : दानेदार
37. उच्च अक्षांशों अथवा उच्च पर्वतीय शिखरों पर _________द्वारा विखण्डन होता है।
उत्तर : पाला या तुषार
38. ग्रेनाइट चट्टानों में _________अधिक मात्रा में मिलती है।
उत्तर : सीलिका
39. रासायनिक विखण्डन का सर्वाधिक प्रभाव संसार के_________ एवं_________ भागों में देखा जाता है।
उत्तर : उष्ण, आर्र
40. जलयोजन क्रिया का सबसे अधिक प्रभाव _________खनिजों पर पड़ता है।
उत्तर : अल्यूमीनियम युक्त
41. _________ एवं _________खनिज पानी में घुलकर घोल के रूप में बह जाते हैं।
उत्तर : नमक, जिप्सम।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. शुष्क जलवायु में रासायनिक अपक्षय सबसे ज्यादा होता है।
उत्तर : False
2. उष्णार्द्र प्रदेशों में भौतिक अपक्षय सबसे अधिक होता है।
उत्तर : False
3. अपक्षय द्वारा दूटा हुआ चट्टान चूर्ण संपात कहलाता है।
उत्तर : True
4. रासायनिक अपक्षय उष्ण क्षेत्रों में प्रभावकारी होता है।
उत्तर : False
5. आर्द्रता बढ़ने पर लौह खनिज आक्सीजन के साथ मिलकर आक्साइड के रूप में बदल जाता है।
उत्तर : True
6. जल और कार्बन-डाई-आक्साइड मिलकर हल्का कार्बनिक अम्ल बनाते हैं।
उत्तर : True
7. बाह्य शक्तियाँ धरातल पर समतल स्थापना का कार्य करती हैं।
उत्तर : True
8. पर्वतीय प्रदेशों में भू-स्खलन सामान्य घटना है।
उत्तर : True
9. विखण्डित शैलराशि के पर्वतपदीय भागों में जमा होने से टिलाओं का निर्माण होता है।
उत्तर : True
10. अपक्षय की क्रिया में विखण्डित चट्टान चूर्ण का स्थानान्तरण होता रहता है।
उत्तर : False
11. यांत्रिक अपक्षय में चट्टानों की संरचना में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
उत्तर : True
12. रासायनिक अपक्षय में चट्टानों की संरचना में परिवर्तन हो जाता है।
उत्तर : True
13. यांत्रिक अपक्षय शुष्क भागों में अधिक सक्रिय होता है।
उत्तर : True
14. जैविक अपक्षय वृक्षों की जड़ों द्वारा होता है।
उत्तर : True
15. अपक्षय से तात्पर्य चट्टानों का विघटन और वियोजन है।
उत्तर : True
16. मिट्टी का निर्माण नदी कटाव द्वारा होता है।
उत्तर : False
17. कर्क और मकर रेखाओं के बीच स्थित प्रदेशों में रासायनिक किया अधिक होती है।
उत्तर : True
18. आक्सीकरण की क्रिया कार्बन-डाई-आक्साइड द्वारा होती है।
उत्तर : False
19. चट्टानों के जल द्वारा अपघटन आक्सीकरण कहलाता है।
उत्तर : False
20. अपक्षय और अपरदन कारकों को बहिर्जात बल कहते हैं।
उत्तर : True
21. हल्का अम्ल चट्टानों पर कुछ प्रभाव नहीं डालता।
उत्तर : False
22. भूमिगत जल में कार्बनिक अम्ल मिला होता है।
उत्तर : False
23. मनुष्य की आर्थिक कियाएँ अपश्षय को रोकती है।
उत्तर : False
24. हिमाच्छदित क्षेत्रों में धुवों के पास अपक्षय तीव्र गति से होता है।
उत्तर : False
25. मृदा निर्माण में अपक्षय क्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उत्तर : True
26. वनस्पतियों द्वारा केवल रासायनिक अपक्षय होता है।
उत्तर : False
27. वनस्पतियों के सड़ने से प्राप्त द्यूमस तत्व लिमनोनाइट को घोलकर पृथक कर देता है।
उत्तर : True
28. मानूसनी प्रदेशों में ग्रीष्म ॠतु में भौतिक अपष्कय प्रभावी रहता है।
उत्तर : True
29. उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थलीय प्रदेशों में तुषार-क्रिया समान्य घटना है।
उत्तर : False
30. अपक्षय द्वारा प्राप्त चट्टान चूर्ण से मिट्टी का निर्माण होता है।
उत्तर : True
31. शीत जलवायु प्रदेशों में रासायनिक अपक्षय नहीं होता है।
उत्तर : True
32. तापमान भौतिक अपक्षय का कारक नहीं है।
उत्तर :False
33. सूर्य ताप भौतिक अपक्षय का प्रमुख साधन है?
उत्तर : True
34. दानेदार विच्छेदन रासायनिक अपक्षय में होता है।
उत्तर : False
35. चूने के चट्टानों वाले प्रदेशों में जलयोजन की किया होती है।
उत्तर : True
36. मिट्टी अपक्षय का परिणाम है।
उत्तर : False
37. अपक्षय पर ढाल का भी प्रभाव पड़ता है।
उत्तर : True
38. भौतिक अपक्षय में चट्टाने वियोजित हो जाती है।
उत्तर : True
39. अपक्षय के द्वारा हमें भवन निर्माण सामम्मी प्राप्त होती है।
उत्तर : False
40. जहाँ चट्टाने विभिन्न रंगों वाली होती है; वहाँ पिण्ड विच्छेदन होता है।
उत्तर : False
स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) चट्टानों का अपने स्थान पर सड़ना-गलना | (क) प्यास के छिलके के समान उतरना |
(ii) अपक्षय | (ख) अपक्षय |
(iii) अपपत्रण | (ग) आक्सीकरण |
(iv) रासायनिक | (घ) स्थैतिक क्रिया |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) चट्टानों का अपने स्थान पर सड़ना-गलना | (ग) आक्सीकरण |
(ii) अपक्षय | (घ) स्थैतिक क्रिया |
(iii) अपपत्रण | (क) प्यास के छिलके के समान उतरना |
(iv) रासायनिक | (ख) अपक्षय |
प्रश्न 2.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) अपक्षयित पदार्थों का ढाल के सहारे त्वरित संचलन | (क) गोलाभ अपक्षय |
(ii) हिमनद द्वारा चट्टानों को तोड़कर उनके टुकड़ों को लेकर आगे बढ़ना | (ख) भू-स्खलन |
(iii) जलयोजन के कारण चट्टानों की ऊपरी परत का फूलकर निचली परत से अलग होना | (ग) तुषार क्रिया |
(iv) शुष्क शीतोष्ण कटिबन्धीय जलवायु प्रदेश में अपक्षय की विधि | (घ) उत्पाटन |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) अपक्षयित पदार्थों का ढाल के सहारे त्वरित संचलन | (ख) भू-स्खलन |
(ii) हिमनद द्वारा चट्टानों को तोड़कर उनके टुकड़ों को लेकर आगे बढ़ना | (घ) उत्पाटन |
(iii) जलयोजन के कारण चट्टानों की ऊपरी परत का फूलकर निचली परत से अलग होना | (क) गोलाभ अपक्षय |
(iv) शुष्क शीतोष्ण कटिबन्धीय जलवायु प्रदेश में अपक्षय की विधि | (ग) तुषार क्रिया |