WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

Well structured WBBSE 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण can serve as a valuable review tool before exams.

धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
किसी स्थान एवं उसके प्रतिपाद स्थान के बीच के समय का अन्तर रहता है- –
(a) 24 घण्टे
(b) 48 घण्टे
(c) 12 घण्टे
(d) 0 घण्टे
उत्तर :
(c) 12 घण्टे

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 2.
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर है-
(a) 180° पूर्व
(b) 180° पध्रिम
(c) 180°
(d) 0°
उत्तर :
(c) 180°

प्रश्न 3.
भूमध्यरेखा का अक्षांश है-
(a) 0°
(b) 22 \(\frac{1}{2^0}\) उ०
(c) 23 \(\frac{1}{2^0}\)द。
(d) 90° उ०
उत्तर :
(a) 0°

प्रश्न 4.
अक्षांश रेखाओं की कुल संख्या है-
(a) 360
(b) 180
(c) 90
(d) 181
उत्तर :
(b) 180

प्रश्न 5.
कोलकाता का देशान्तर है-
(a) 881\(\frac{1}{8^0}\)E
(b) 90° E
(c) 90\(\frac{1}{8^0}\)E
(d) 91 \(\frac{1}{8^0}\)E
उत्तर :
(a) 881\(\frac{1}{8^0}\)E

प्रश्न 6.
कोणिक दूरी को किससे मापते हैं-
(a) डिग्री में
(b) लम्बाई में
(c) सेमी० में
(d) ईंच में
उत्तर :
(a) डिग्री में

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 7.
कर्क रेखा से तात्पर्य है-
(a) 23 1/2° दक्षिणी अक्षांश
(b) 66 1/2° दक्षिणी अक्षांश
(c) 23 1/2° उत्तरी अक्षांश
(d) 66 1/2° उत्तरी अक्षांश
उत्तर :
(c) 23 1/2° उत्तरी अक्षांश

प्रश्न 8.
मकर रेखा से तात्पर्य है-
(a) 23 \(\frac{1}{2^0}\) उत्तरी अक्षांश
(b) 23 \(\frac{1}{2^0}\) दक्षिणी अक्षांश
(c) 66 \(\frac{1}{2^0}\) उत्तरी अक्षांश
(c) 66 \(\frac{1}{2^0}\) व दक्षेणी अक्षांश
उत्तर :
(b) 23 \(\frac{1}{2^0}\) दक्षिणी अक्षांश

प्रश्न 9.
सेक्सटेण्ट के द्वारा निर्धारित किया जाता है-
(a) देशान्तर
(b) अक्षांश
(c) ऊँचाई
(d) कोणिक दूरी
उत्तर :
(b) अक्षांश

प्रश्न 10.
महानवृत्त किसे कहते हैं ?
(a) 0° देशान्तर को
(b) 180° देशान्तर को
(c) 90° अक्षांश को
(d) 0° अक्षांश को
उत्तर :
(d) 0° अक्षांश को

प्रश्न 11.
प्रधान मध्याह्न रेखा का देशान्तर है-
(a) 90° E देशान्तर
(b) 180° देशान्तर
(c) 60° W देशान्तर
(d) 0° देशान्तर
उत्तर :
(d) 0° देशान्तर

प्रश्न 12.
भारत की प्रमाणिक देशान्तर रेखा है-
(a) 82° 30′E देशान्तर
(b) 88° 30′E देशान्तर
(c) 180° देशान्तर
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) 82° 30′E देशान्तर

प्रश्न 13.
उष्ण कटिबन्य का अक्षांश क्या है –
(a) 0° से 25°
(b) 0° से 27°
(c) 0° से 27 %°
(d) 0° से 23 1/2°
उत्तर :
(d) 0° से 23 1/2°

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 14.
भूमध्यरेखीय वृत्त से 23 1/2° उत्तरी अक्षांश पर खींचे गये वृत्त को कहते हैं –
(a) मकर रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) उत्तरी घुव वृत्त
(d) दक्षिणी ध्रुव वृत्त
उत्तर :
(b) कर्क रेखा

प्रश्न 15.
सर्वाधिक मान वाली मध्याह्न रेखा का मान कितना है ?
(a) 160°
(b) 170°
(c) 175°
(d) 180°
उत्तर :
(d) 180°

प्रश्न 16.
कर्क रेखा का अक्षांश है-
(a) 90° दक्षिण
(b) 23 1/2° दक्षिण
(c) 66 1/2° उत्तर
(d) 23 1/2° उत्तर
उत्तर :
(c) 66 1/2° उत्तर

प्रश्न 17.
दक्षिणी धुव वृत्त का अक्षांश है-
(a) 90° द०
(b) 66 1/2° द०
(c) 66 1/2° उ०
(d) 90° उ०
उत्तर :
(b) 66 1/2° द०

प्रश्न 18.
उच्च अक्षांश है-
(a) 0° से 40° अक्षांश
(b) 30° से 60° अक्षांश
(c) 20° से 30° अक्षांश
(d) 60° से 90° अक्षांश
उत्तर :
(a) 0° से 40° अक्षांश

प्रश्न 19.
मुख्य अक्षांश रेखा का मान है-
(a) 0°
(b) 180°
(c) 360°
(d) 90°
उत्तर :
(a) 0°

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 20.
दो अक्षांश रेखाओं के मध्य की दूरी है-
(a) 90 कि०मी०
(b) 111 कि०मी०
(c) 211 कि॰मी०
(d) 100 कि॰मी०
उत्तर :
(b) 111 कि०मी०

प्रश्न 21.
G.M.T. क्या है-
(a) 0° देशान्तर
(b) 0° अक्षांश
(c) 90° अक्षांश
(d) 180° देशान्तर
उत्तर :
(a) 0° देशान्तर

प्रश्न 22.
मुम्बई का अक्षांश है-
(a) 22°N
(b) 18°.55°N
(c) 36°S
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) 18°.55°N

प्रश्न 23.
भौगोलिक ग्रिड है-
(a) अक्षाश देशान्तर रेखाओं का जाल
(b) अक्षांश रेखाओं की संख्या
(c) देशान्तर रेखाओं की संख्या
(d) अक्षांश एवं देशान्तर की उपयोगिता
उत्तर :
(a) अक्षांश देशान्तर रेखाओं का जाल

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 24.
अधिवर्ष में दिनों की कुल संख्या होती है-
(a) 365 दिन
(b) 35 \(\frac{1}{4}\) दिन
(c) 366 दिन
(d) 180 दिन
उत्तर :
(c) 366 दिन

प्रश्न 25.
देशान्तर रेखाओं की संख्या कितनी है?
(a) 350
(b) 360
(c) 370
(d) 380
उत्तर :
(b) 360

प्रश्न 26.
दो देशान्तरों के मध्य का समय कितने मिनट का होता है ?
(a) 3 मिनट का
(b) 4 मिनट का
(c) 5 मिनट का
(d) 6 मिनट का
उत्तर :
(b) 4 मिनट का

प्रश्न 27.
किस रेखा को स्थल से दूर रखा गया है-
(a) भूमध्य रेखा को
(b) कर्क रेखा को
(c) मकर रेखा को
(d) अन्तरांष्ट्रीय तिथि रेखा को
उत्तर :
(d) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को

प्रश्न 28.
1° देशान्तर पर समय का अन्तर रहता है-
(a) 5 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 4 मिनट
(d) 2 मिनट
उत्तर :
(c) 4 मिनट

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 29.
भारत की प्रमाणिक देशान्तर रेखा है-
(a) 82 1/2° पूर्व
(b) 82 1/2° पश्चिम
(c) 0°
(d) 180°
उत्तर :
(a) 82 1/2° पूर्व

प्रश्न 30.
180° देशान्तर पर स्थित किसी स्थान का प्रतिपाद स्थान स्थित होगा-
(a) 88 1/2° पूर्वी देशान्तर पर
(b) 88 1/2° पश्चिमी देशान्तर पर
(c) 0° देशान्तर पर
(d) 90° पूर्वी देशान्तर पर
उत्तर :
(c) 0° देशान्तर पर

प्रश्न 31.
प्रत्येक समय कटिबन्य में देशान्तरों का अन्तर होता है-
(a) 15°
(b) 20°
(c) 25°
(d) 30°
उत्तर :
(a) 15°

प्रश्न 32.
कर्क एवं मकर रेखाओं के बीच का क्षेत्र कहलाता है-
(a) समशीतोष्ण कटिबन्थ
(b) उष्ण कटिबन्थ
(c) शीत कटिबन्ध
(d) उष्ण मरूस्थलीय कटिबन्ध
उत्तर :
(b) उष्ण कटिबन्थ

प्रश्न 33.
मुख्य मध्याह्न रेखा गुजरती है-
(a) ग्रीनविच से होकर
(b) इलाहाबाद से होकर
(c) ग्रीनफिल्ड से होकर
(d) ग्रीनशायर से होकर
उत्तर :
(a) ग्रीनविच से होकर

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में कौन-सा कथन देशान्तर रेखाओं के सम्बन्ध में सत्य है-
(a) देशान्तर रेखाएँ वृत्ताकार होती हैं।
(b) देशान्तर रेखाएँ आपस में समानान्तर होती हैं।
(c) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है।
(d) देशान्तर रेखाओं की लंबाई समान होती है।
उत्तर :
(d) देशान्तर रेखाओं की लंबाई समान होती हैं।

प्रश्न 35.
किसी स्थान की जलवायु का अनुमान लगाया जा सकता है-
(a) अक्षांश रेखाओं की सहायता से।
(b) देशान्तर रेखाओं की सहायता से।
(c) अन्तरांट्ट्रीय तिथि रेखा की सहायता से।
(d) मुख्य मध्याह्न रेखा की सहायता से।
उत्तर :
(a) अक्षांश रेखाओं की सहायता से।

प्रश्न 36.
क्रोनोमीटर वह घड़ी है जो-
(a) ग्रोनविच समय (G.M.T.) को बताती है।
(b) भारतीय प्रमाणिक समय (I.S.T.) को बताती है।
(c) भूमध्यरेखा के समय को बताती है।
(d) अन्तर्राष्ट्रोय तिथि रेखा के समय को बताती है।
उत्तर :
(a) ग्रीनविच समय (G.M.T.) को बताती है।

प्रश्न 37.
अन्तर्राष्ट्रीय तिधि रेखा किस देशान्तर से खींची मानी जाती है ?
(a) 360°
(b) 180°
(c) 90° पूर्वीं देशान्तर
(d) 90° पूर्वी अक्षांश
Ans.
(b) 180°

प्रश्न 38.
किसे महान वृत्त कहा जाता है –
(a) कर्के रेखा
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) अण्टार्कटिका वृत्त
उत्तर :
(c) भूमध्य रेखा

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 39.
मुख्य मध्यानह रेखा –
(a) मीनविच
(b) इलाहाबाद
(c) जापान
(d) न्यूजीलैण्ड से होकर गुजरती है
उत्तर :
(a) म्रीरविच

प्रश्न 40.
भूमध्य रेखा का अक्षांश है
(a) 0°
(b) 23 1/2° N
(c) 23 1/2° S
(d) 90°
उत्तर :
(a) 0°

प्रश्न 41.
मुख्य मध्यान्ह रेखा का देशान्तर है –
(a) 0°
(b) 180°
(c) 360°
(d) 180°पूर्व
उत्तर :
(a) 0°

प्रश्न 42.
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर है –
(a) प्रशान्त महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अंध महासागर
(d) लंदन
उत्तर :
(a) प्रशान्त महासागर

प्रश्न 43.
अक्षाशश में परिवर्तन से परिवर्तन होता है –
(a) तापमान में
(b) दिन और रात
(c) तापमान एवं समय दोनों में
(d) दोनों में से किसी में भी नहीं
उत्तर :
(c) तापमान एवं समय दोनो में

प्रश्न 44.
भारतीय प्रमाणिक समय ग्रीनविच के समय से
(a) अधिक है
(b) कम है
(c) समान है
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर :
(a) अधिक है

प्रश्न 45.
देशान्तर में परिवर्तन से परिवर्तन होता है –
(a) समय
(b) तापमान
(c) लम्बाई
(d) सभी
उत्तर :
(a) समय

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 46.
भारत का प्रमाणिक देशान्तर है –
(a) 88 1/2°N
(b) 88 1/2°E
(c) 82 1/2°N
(d) 82 1/2°E
उत्तर :
(d) 82 1/2°E

प्रश्न 47.
कौन-सा वृत्त सबसे बड़ा वृत्त है –
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) आर्कटिक वृत्त
उत्तर :
(d) आर्कटिक वृत्त

प्रश्न 48.
किसी स्थान और उसमें प्रतिपाद स्थान के समय में अन्तर होता है –
(a) 12 घण्टा
(b) 24 घण्टा
(c) 12 घण्टा 30 मिनट
(d) 6 घण्टा
उत्तर :
(a) 12 घण्टा

प्रश्न 49.
सर्वोच्च अक्षांश का मान है –
(a) 0°
(b) 90°
(c) 0 से 180°
(d) 360°
उत्तर :
(c) 0 से 180°

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 50.
अक्षांश (Latitude) कहते हैं-
(a) विषुवत रेखा से कोणिक दूरी को
(b) मध्याह्न रेखा से पूर्व और पथ्रिम कोणिक दूरी को
(c) विषुवत् रेखा से उत्तर और दक्षिण काल्पनिक वृत्त को
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) विषुवत रेखा से कोणिक दूरी को

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण किसी स्थान विशेष की कोणिक दूरी को _________ कहते हैं।
उत्तर : अक्षांश।

2. भूमध्य रेखीय वृत्त से उत्तरी अक्षांश पर खींचे गये वृत्त को _________कहते हैं।
उत्तर : कर्क रेखा ।

3. 21 जून को कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें _________पड़ती है।
उत्तर : लम्बवत् ।

4. अक्षांश रेखाओं से दिन-रात की _________का ज्ञान होता है।
उत्तर : लम्बाई ।

5. भू-मध्य रेखा का अक्षांश _________है।
उत्तर : 0°

6. देशान्तर रेखा _________होते हैं।
उत्तर : अर्द्ध वृत्त।

7. _________को महानवृत्त कहा जाता है।
उत्तर : भूमध्यरेखा या विषुवत रेखा।

8. 881 1/2° की देशान्तर रेखा को भारत का देशान्तर माना जाता है।
उत्तर : प्रमाणिक देशान्तर।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

9. 23 \(\frac{1^{\circ}}{2}\) दक्षिणी अशांक्ष रेखा _________को कहते हैं।
उत्तर : मकर रेखा।

10. विषुवत रेखा के उत्तर पृथ्वी के आधे भाग को _________कहते हैं।
उत्तर : उत्तरी गोलार्द्ध।

11. विषुवत रेखा के दक्षिण के अक्षांशों को _________अक्षांश कहते हैं।
उत्तर : दक्षिणी ।

12. देशान्तर रेखाओं की सहायता से किसी स्थान के _________को ज्ञात किया जा सकता है।
उत्तर : समय।

13. 1° अक्षांश पार करने में _________की दूरी का अन्तर पड़ता है।
उत्तर : 111 किमी० ।

14. देशान्तर रेखाओं की संख्या _________है।
उत्तर : 360°

15. एक देशान्तर को पार करने में _________का समय लगता है।
उत्तर : 4 मिनट ।

16. सभी देशान्तर रेखाएँ पर _________आपस में मिल जाती है।
उत्तर : धुवो।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

17. ग्लोब पर अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं के जाल को _________कहते हैं।
उत्तर : मिड्ड या पृथ्वो जाल।

18. _________पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी सर्वाधिक रहती है।
उत्तर : विषुवत रेखा।

19. स्थानीय समय को भी _________कहते हैं।
उत्तर : सौर समय।

20. सम्पूर्ण विश्व को _________समय कटिबन्धों में बाँटा गया है।
उत्तर : 24

21. भारत का प्रामाणिक का समय ग्रीनविच के समय से _________घण्टा आगे है।
उत्तर : 5 \(\frac{1}{2}\) घंटा या 5 घंटा 30 मिनट ।

22. गोलाकार या वक्र सतह पर _________ से दूरी मापी जाती है।
उत्तर : कोणिक दूरी ।

23. कोणिक दूरी को में _________मापते हैं।
उत्तर : डिग्री ।

25. भू-मध्य रेखा के उत्तर की कोणात्मक दूरी को _________कहते हैं।
उत्तर : उत्तरी अक्षांश ।

26. भू-मध्य रेखा के दक्षिण की कोणात्मक दूरी को _________कहते हैं।
उत्तर : दक्षिणी अक्षांश ।

27. अक्षांश रेखा को भी _________कहते हैं।
उत्तर : समानान्तर रेखा ।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

28. सभी अक्षांश रेखाएँ _________होती हैं।
उत्तर : पूर्ण वृत्त ।

29. _________और_________ के बाहर सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत् नहीं पड़ती हैं।
उत्तर : कर्क रेखा, मकर रेखा ।

30. _________और_________ के बाहर दिन-रात की लम्बाई 24 घण्टे से भी अधिक होती है।
उत्तर : उत्तरी धुव वृत्त, दक्षिणी धुव वृत्त ।

31. भूमध्य रेखा एवं 30° अक्षांशों के बीच के अक्षांशों को _________कहते हैं।
उत्तर : निम्न अक्षांश ।

32. 30° एवं 60° अक्षांशों के बीच के अक्षांशों को _________कहते हैं।
उत्तर : मध्य अक्षांश ।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. कर्क और मकर रेखा का अक्षांश क्रमश: 23 1/2° N और 23 1/2° S है।
उत्तर : True

2. 0° देशान्तर को क्रोनोमीटर के रूप में जाना जाता है।
उत्तर : True

3. किसी स्थान और उसके प्रति धुव के बोच 12 घण्टे का अन्तर होता है।
उत्तर : True

4. सेक्सटैण्ट द्वारा किसी स्थान के कोणिक दूरी को नापा जाता है।
उत्तर : True

5. 66 \(\frac{1}{2}{ }^{\circ}\) दक्षिणी अक्षांश रेखा को अण्टार्कटिक वृत्त कहते हैं।
उत्तर : True

6. अक्षांश रेखाएँ आपस में समानान्तर होती हैं।
उत्तर : True

7. भूमध्य रेखा महान वृत्त कहलाता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

8. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर 180°  है।
उत्तर : True

9. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा बेरिंग जल मरूमध्य से होकर खींची गयी है।
उत्तर : True

10. देशान्तर रेखाएँ वृत्ताकार होती हैं।
उत्तर : False

11. मुख्य मध्याह्ल रेखा पृथ्वी को उत्तरी एवं दक्षिणी दो गोलार्द्धों में विभाजित करती है।
उत्तर : True

12. दो अक्षांशों के बीच दूरी 111 किमी० होती है।
उत्तर : True

13. अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के जाल को पृथ्वी का ग्रिड कहते हैं।
उत्तर : True

14. 0° अक्षांश को महान वृत्त कहा जाता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

15. 82° 30‘ E देशान्तर को भारत का प्रामाणिक समय जाना जाता है।
उत्तर : True

16. 0° अक्षांश को पृथ्वी का प्रकाश वृत्त कहते हैं।
उत्तर : True

17. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 365 दिन 5 घण्टा 48 मिनट और 46 सेकेण्ड में एक चक्कर लगाती है।
उत्तर : True

18. विषुवत् रेखा पर सूर्य की किरणें वर्ष भर लम्बवत् चमकती हैं।
उत्तर : True

19. भूमध्य वृत्त से दक्षिणी अक्षांश पर खोंचे गये वृत्त को कर्क रेखा कहते हैं।
उत्तर : False

20. 66 1/2° उत्तरी अक्षांश पर खींचे गये वृत्त को अण्टार्कटिक वृत्त कहते है।
उत्तर : False

21. पृथ्वी के दोनो गोलार्द्धों मे 60° से 90° अक्षांशों के बीच के क्षेत्र को उच्च अक्षांश कहते हैं।
उत्तर : True

22. सभी देशान्तर रेखाएँ अर्द्ध वृत्त बनाती हैं।
उत्तर : True

23. सर्वाधिक मान की मध्याह्ल रेखा का मान 170° होता है।
उत्तर : False

24. देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 370 है।
उत्तर : False

25. अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं के जाल की रचना को पृथ्वी का जाल कहते हैं।
उत्तर : True

26. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पृथ्वी के स्थल भाग से खींचा गया है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

27. अक्षांश रेखाएँ ग्लोब पर पथ्चिम से पूर्व की ओर खिंची गयी है।
उत्तर : True

28. देशान्तर रेखाओं की सहायता से किसी स्थान के दिन-रात की अवचि ज्ञात की जा सकती है।
उत्तर : False

29. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा केवल समुद्री भाग से होकर गुजरती है।
उत्तर : True

30. हेडली ऑक्टेण्ट उत्तरी धुव पर लम्बवत् चमकता है।
उत्तर : False

31. संयुक्त राज्य अमेरिका को चार समय कटिबन्धों में बाँटा गया है।
उत्तर : False

32.अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पश्चिम से पूर्व पार करने पर एक दिन बढ़ जाता है।
उत्तर : True

33. बांग्लादेश का प्रमाणिक समय 90° पूर्व है।
उत्तर : True

34. भारत का प्रमाणिक समय 82° 30′ E है।
उत्तर : True

35. सभी मध्याह्न रेखायें लम्बाई में समान हैं, लेकिन वे एक दूसरे के समानान्तर नहीं हैं।
उत्तर : True

36. क्रोनोमीटर एक घड़ी है जो सदैव ग्रीनविच का समय बताती है।
उत्तर : True

37. देशान्तर रेखा के सभी स्थानों पर सूर्योदय और सूर्यास्त एक ही समय में होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

38. प्रधान देशान्तर रेखा पृथ्वी को उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध में बाँटती है।
उत्तर : False

39. एक स्थान और उसके प्रतिपाद के देशान्तर में 180° का अन्तर होता है।
उत्तर : True

40. भूमध्यरेखा का अक्षांश 0° है।
उत्तर : True

41. स्थानीय समय का निर्धरण अक्षांश रेखाओं के आधार पर होता है।
उत्तर : False

42. कोलकाता का देशान्तर 88° 30′E है।
उत्तर : True

43. 0° अक्षांश (भूमध्यरेखा) पर बनने वाला वृत्त वृहद वृत्त होता है।
उत्तर : True

44. प्रधान देशान्तर का प्रतिपाद 180° देशान्तर है।
उत्तर : True

45. 60° पूर्वी देशान्तर का प्रतिपाद 120°W है।
उत्तर : True

46. 10° उत्तरी अक्षांश का प्रतिपाद 10° दक्षिणी अक्षांश है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

48. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्राय: जल समूह से होकर गुजरती है।
उत्तर : True

49. अक्षांश एक रेखा है।
उत्तर : False

50. अक्षांश रेखाएँ वास्तविक हैं।
उत्तर : False

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) अक्षांश रेखा की विशेषता (क) अक्षांश रेखा है।
(ii) विषुवत रेखा एक (ख) 66 1/2° त्तरी अक्षांश
(iii) शीतोष्ण कटिबध (ग) 23 1/2° से 66 1°
(iv) उत्तरी धुव वृत्त (घ) अक्षांश का मान ज्यों-ज्यों बढ़ता है, उन अक्षांश रेखाओं की परिधि छोटी होती जाती है।

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) अक्षांश रेखा की विशेषता (घ) अक्षांश का मान ज्यों-ज्यों बढ़ता है, उन अक्षांश रेखाओं की परिधि छोटी होती जाती है।
(ii) विषुवत रेखा एक (क) अक्षांश रेखा है।
(iii) शीतोष्ण कटिबध (ग) 23 1/2° से 66 1°
(iv) उत्तरी धुव वृत्त (ख) 66 1/2° त्तरी अक्षांश

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 3 धरातल पर किसी स्थान की स्थिति का निर्धारण

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) विषुवत रेखा से किसी स्थान की कोणात्मक दूरी (क) विषुवत रेखा
(ii) मुख्य मध्याह्न रेखा से किसी स्थान की कोणात्मक दूरी (ख) 180° देशान्तर रेखा
(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (ग) कर्क रेखा एवं मकर रेखा की बीच का क्षेत्र
(v) महान वृत्त (घ) देशान्तर
(ङ) अक्षांश

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) विषुवत रेखा से किसी स्थान की कोणात्मक दूरी (ङ) अक्षांश
(ii) मुख्य मध्याह्न रेखा से किसी स्थान की कोणात्मक दूरी (घ) देशान्तर
(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (ख) 180° देशान्तर रेखा
(v) महान वृत्त (ग) कर्क रेखा एवं मकर रेखा की बीच का क्षेत्र
(v) महान वृत्त (क) विषुवत रेखा

Leave a Comment