WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

Well structured WBBSE 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ can serve as a valuable review tool before exams.

पृथ्वी की गतियाँ Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
कर्क रेखा पर सूर्य लम्बवत् चमकता है-
(a) 22 जुलाई को
(b) 31 मार्च को
(c) 21 जून को
(d) 22 दिसम्बर को
उत्तर :
(c) 21 जून को

प्रश्न 2.
मकर रेखा पर सूर्य लम्ब्रवत् चमकता है-
(a) 22 दिसम्बर को
(b) 31 मार्च को
(c) 23 जून को
(d) 22 दिसम्बर को
उत्तर :
(a) 22 दिसम्बर को

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 3.
पृथ्वी सूर्य का चक्कर कितने दिनों में लगाती है?
(a) 365 दिन
(b) 367 दिन
(c) 368 दिन
(d) 370 दिन
उत्तर :
(a) 365 दिन

प्रश्न 4.
सूर्य की परिक्रमा में किस ग्रह को सबसे अधिक समय लगता है?
(a) बुध
(b) शुक्र.
(c) शनि
(d) वरुण
उत्तर :
(d) वरुण

प्रश्न 5.
पृथ्वी को अपना एक परिभमण या आवर्तन पूरा करने में लगता है-
(a) लगभग 24 घंटे
(b) लगभग 25 घंटे
(c) लगभग 22 घंटे
(d) लगभग 24 \(\frac{1}{2}\) घंटे
उत्तर :
(a) लगभग 24 घंटे

प्रश्न 6.
सूर्योदय के ठीक पहले के समय को कहते हैं-
(a) मध्यरात्रि
(b) दोपहर
(c) गोधूलि
(d) भोर
उत्तर :
(d) भोर

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 7.
पृथ्वी की परिभ्भमण दिशा है –
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
उत्तर :
(b) पश्चिम से पूर्व

प्रश्न 8.
किसे वार्षिक गति भी कहा जाता है –
(a) परिभ्रमण
(b) परिक्रमण
(c) दैनिक गति
(d) लम्बवत् संचलन
उत्तर :
(b) परिक्रमण

प्रश्न 9.
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर किस दिशा में घूर्णन करती है ?
(a) उत्तर से दक्षिण
(b) पूर्व से पध्विम
(c) पश्चिम से पूर्व
(d) दक्षिण से उत्तर
उत्तर :
(c) पथ्विम से पूर्व

प्रश्न 10.
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर किस दिशा में चक्कर लगाती है?
(a) दक्षिणावर्त
(b) वामावर्त
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) वामावर्त

प्रश्न 11.
सूर्य की परिक्रमा में किस ग्रह को सबसे कम समय लगता है?
(a) बुष
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) वरुण
उत्तर :
(a) बुध

प्रश्न 12.
ऊँचाई से गिरने वाली वस्तु का तिरछा गिरना क्या प्रमाणित करता है?
(a) पृथ्वी की दैनिक गति
(b) पृथ्वी की वार्षिक गति
(c) ॠतु परिवर्तन
(d) सूर्य की वार्षिक आपात गति
उत्तर :
(a) पृथ्वी की दैनिक गति

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 13.
पृथ्वी के परिभ्रमण की गति सबसे अधिक है-
(a) मकर रेखा पर
(b) विधुवत रेखा पर
(c) आर्कटिक वृत्त पर
(d) कर्क रेखा पर
उत्तर :
(b) विषुवत रेखा पर

प्रश्न 14.
पृथ्वी की अक्ष रेखा अपने कक्ष तल पर झुकी हुई है-
(a) 66 1/2°
(b) 23 1/2°
(c) 45°
(d) 90°
उत्तर :
(a) 66 1/2°

प्रश्न 15.
किस तिथि को सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर लम्बवत चमकती है।
(a) 23 सितम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
उत्तर :
(c) 21 जून

प्रश्न 16.
उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता हैं-
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 23 सितम्बर
उत्तर :
(a) 21 जून

प्रश्न 17.
पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है-
(a) 66 1/2°
(b) 23 1/2°
(c) 180°
(d) 90°
उत्तर :
(b) 23 1/2°

प्रश्न 18.
एक नाटिकल मील की दूरी बराबर होती है-
(a) 1° अक्षांश
(b) 23 1/2° अक्षांश
(c) 15° अक्षांश
(d) 60° अक्षाश
उत्तर :
(a) 1° अक्षांश

प्रश्न 19.
बुय कितने दिन में सूर्य की परिक्रमा करता है?
(a) 300 दिन
(b) 400 दिन
(c) 88 दिन
(d) 100 दिन
उत्तर :
(c) 88 दिन

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 20.
अधिवर्ष कितने दिन का होता है?
(a) 365 दिन
(b) 366 दिन
(c) 367 दिन
(d) 368 दिन
उत्तर :
(b) 366 दिन

प्रश्न 21.
उत्तरी धुव वृत्त का अक्षांश है –
(a) 66 1/2° N
(b) 66 1/2° S
(c) 66 1/2° E
(d) 66 1/2° W
उत्तर :
(a) 66 1/2° N

प्रश्न 22.
मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् चमकती है –
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 सिम्बर
(d) 21 मार्च
उत्तर :
(b) 22 दिसम्बर

प्रश्न 23.
पृथ्वी के भूमध्यरेखीय व्यास की लम्बाई है-
(a) 12757 km
(b) 17714 km
(c) 12714 km
(d) 6300 km
उत्तर :
(a) 12757 km

प्रश्न 24.
पृथ्वी की उपसौर स्थिति होती है-
(a) 1 जून
(b) 4 जुलाई
(c) 3 जनवरी
(d) 28 फरबरी
उत्तर :
(b) 4 जुलाई

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 25.
लीप ईयर (अधिवर्ष) में कुल दिन होते हैं-
(a) 365 दिन
(b) 360 दिन
(c) 352 दिन
(d) 366 दिन
उत्तर :
(d) 366 दिन

प्रश्न 26.
पृथ्वी पर ज्वार-भाटा आने का मुख्य कारण है-
(a) पृथ्वी की वार्षिक गति
(b) दैनिक गति
(c) दोनों ही
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) दैनिक गति

प्रश्न 27.
अपसौर की स्थिति 4 जुलाई को होती है और सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी होती है-
(a) 14 करोड़ कि.मी.
(b) 14.73 करोड़ कि.मी.
(c) 15.2 करोड़ कि.मी.
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) 15.2 करोड़ कि.मी.

प्रश्न 28.
भूमध्यरेखा पर पृथ्वी की गति है-
(a) 1630 km/ hr
(b) 1650 km/hr
(c) 1700 km/hr
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) 1630 km/hr

प्रश्न 29.
पृथ्वी की गति कोलकाता पर है –
(a) 1700 km/hr
(b) 1730 km/hr
(c) कोई नही
(d) 1670 km/hr
उत्तर :
(d) 1670 km/hr

प्रश्न 30.
उत्तरी गोलार्द्ध में हवाएँ किस ओर विक्षेपित हो जाती हैं?
(a) दाँयी ओर
(b) बाँयी ओर
(c) ऊपर की ओर
(d) कुछ नहीं होता
उत्तर :
(a) दाँयी ओर

प्रश्न 31.
सूर्य किस तिथि को भूमध्य रेखा पर चमकता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मार्च
(c) 22 दिसम्बर
(d) 25 दिसम्बर
उत्तर :
(a) 21 जून

प्रश्न 32.
पृथ्वी को परिभ्रमण में कितना समय लगता है?
(a) 24 घण्टा लगभग
(b) 25 घण्टा लगभग
(c) 27 घण्टा लगभग
(d) 28 घण्टा लगभग
उत्तर :
(a) 24 घण्टा लगभग

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 33.
वर्ष भर दिन-रात की लम्बाईं बराबर रहती है-
(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) विषुवतं रेखा पर
(d) अण्टार्कटिक वृत्त पर
उत्तर :
(c) विषुवत रेखा पर

प्रश्न 34.
यदि पृथ्वी अपने अक्ष पर लम्बवत् रहती तो-
(a) सम्पूर्ण पृथ्वी पर दिन-रात की अवंषि समान रहती।
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में दिन बड़े एवं राते छोटी होती।
(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन बड़े एवं रातें छोटी होती।
(d) दोनों धुवों पर सदेव रात रहती।
उत्तर :
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में दिन बड़े एवं राते छोटी होती।

प्रश्न 35.
पृथ्वी का कक्ष है-
(a) अण्डाकार
(b) वृत्ताकार
(c) वर्गाकार
(d) आयताकार
उत्तर :
(a) अण्डाकार

प्रश्न 36.
पृथ्वी के परिक्रमण की औसत गति है-
(a) 35 कि०मी०/से०
(b) 29.6 कि०मी०/से०
(c) 40 कि०मी०/से०
(d) 28.5 कि०मी०/से०
उत्तर :
(b) 29.6 कि०मी०/से०

प्रश्न 37.
पृथ्वी पर प्रकाश एवं अंधकार के क्षेत्र को अलग करने वाली रेखा या वृत्त को कहते हैं-
(a) उत्तरी धुव वृत्त
(b) दक्षिणी भुव वृत्त
(c) छाया वृत्त
(d) विषुवत वृत्त
उत्तर :
(c) छाया वृत्त

प्रश्न 38.
अधिवर्ष में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जाता है-
(a) फरवरी महीने में
(b) अगस्त महीने में
(c) मई महीने में
(d) नवम्बर महीने में
उत्तर :
(a) फरवरी महीने में

प्रश्न 39.
ग्रीष्म ऋतु में धुवों पर होते हैं-
(a) तीन महिने के दिन
(b) दो महिने के दिन
(c) चार महिने के दिन
(d) छ: महिने के दिन
उत्तर :
(d) छ: महिने के दिन

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 40.
सम्पूर्ण पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि एक समान रहती है-
(a) विषुवत के दिन
(b) संक्रान्ति के दिन
(c) अपसौर के दिन
(d) अनूसूर्य के दिन
उत्तर :
(a) विषुवत के दिन

प्रश्न 41.
अर्द्ध रात्रि के सूर्य का देश कहते हैं-
(a) न्यूजीलैण्ड को
(b) नार्वे को
(c) चिली को
(d) डेनमार्क को
उत्तर :
(b) नार्वे को

प्रश्न 42.
21 मार्च की स्थिति को कहते हैं-
(a) बसन्त विषुव
(b) शरद विषुव
(c) कर्क संक्रांति
(d) मकर संक्रांति
उत्तर :
(a) बसन्त विषुव

प्रश्न 43.
उत्तरी धुव पर 24 घंटे की रात रहती है-
(a) 21 मार्च के दिन
(b) 23 सितम्बर के दिन
(c) 22 दिसम्बर के दिन
(d) 21 जून के दिन
उत्तर :
(c) 22 दिसम्बर के दिन

प्रश्न 44.
आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैण्ड में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है-
(a) ग्रीष्म ॠतु में
(b) शीत ऋतु में
(c) बसंत ॠतु में .
(d) शरद ऋतु में
उत्तर :
(a) ग्रीष्म ॠतु में

प्रश्न 45.
22 दिसम्बर के दिन सबसे छोटा दिन रहता है-
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में
(c) विषुवत रेखा के पास
(d) दक्षिणी धुव वृत्त में
उत्तर :
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में

प्रश्न 46.
अयन रेखा कहते हैं-
(a) कर्क एवं मकर रेखा को
(b) विषुवत रेखा को
(c) उत्तरी धुव वृत्त को
(d) दक्षिणी धुव वृत्त को
उत्तर :
(a) कर्क एवं मकर रेखा को

प्रश्न 47.
शीत संक्रान्ति का दिन है –
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 मार्च
उत्तर :
(b) 22 दिसम्बर

प्रश्न 48.
अर्द्ध रात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है –
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) अण्टार्कटिका
उत्तर :
(a) नार्वे

प्रश्न 49.
किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में दिन छोटे और राते बड़ी होती है।
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 23 सितम्बर
उत्तर :
(b) 22 दिसम्बर

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 50.
दिन-रात पृथ्वी की –
(a) दैनिक गति
(b) वार्षिक गति
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं के कारण होते है
उत्तर :
(a) दैनिक गति

प्रश्न 51.
अधिवर्ष में फरवरी महीना होता है –
(a) 28 दिन
(b) 29 दिन
(c) 30 दिन
(d) 31 दिन
उत्तर :
(b) 29 दिन

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. शुक्र को सूर्य का परिभ्रमण करने में ________ लगता है।
उत्तर : 255 दिन ।

2. पृथ्वी की ________गतिर्याँ होती हैं।
उत्तर : दो ।

3. पृथ्वी की वार्षिक गति को ________कहते हैं।
उत्तर : परिभ्रमण ।

4. एक नक्षत्र दिवस की लम्बाई ________होती है।
उत्तर : 23 घण्टे 56 मिनट 24 सेकेन्ड।

5. विषुवत रेखा पर पृथ्वी के आवर्तन की ग़ति ________प्रति घण्टा है।
उत्तर : 1630 कि॰मी०।

6. ग्रहीय पवनें उत्तरी गोलार्द्ध में ________ओर मुड़ जाती हैं।
उत्तर : दाहिने।

7. पृथ्वी के कक्ष की लम्बाई ________कि०मी० है।
उत्तर : 96.5 करोड़।

8. पृथ्वी की परिभ्रमण दिशा ________ से ________की ओर है।
उत्तर : पश्चिम, पूर्व

9. पृथ्वी की ________के कारण दिन रात होते है।
उत्तर : सूर्य की परिक्रमा।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

10. ॠतु परिवर्तन का कारण पृथ्वी की ________गति है।
उत्तर : परिक्रमण।

11. दूरबीन से देखने पर स्पष्ट होता है कि सभी ग्रह ________की परिक्रमा करते हैं।
उत्तर : सूर्य ।

12. दैनिक गति के कारण ________होता है।
उत्तर : दिन-रात।

13. वार्षिक गति के कारण ________होता है।
उत्तर : ॠतु परिवर्तन।

14. अपसौर की स्थिति ________के दिन रहती है।
उत्तर : 4 जुलाई।

15. अनुसूर्य के दिन पृथ्वी एवं सूर्य के बीच की दूरी ________कि०मी० रहती है।
उत्तर : 14.7 करोड़ कि०मी०।

16. पृथ्वी ________से________ दिशा में परिभ्ममण करती है।
उत्तर : पश्चिम से पूर्व।

17. उपसौर की स्थिति ________को होती है।
उत्तर : 3 जनबरी।

18. पृथ्वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी ________की स्थिति में होती है।
उत्तर : 4 जुलाई ।

19. अधिवर्ष ________का होता है।
उत्तर : 366 दिन।

20. ________का ग्रह पथ अण्डाकार है।
उत्तर : प्रांक्सिमा या अल्फा सेंचुरी।

21. पृथ्वी की परिक्रमण दिशा ________से पूर्व की ओर है।
उत्तर : पश्चिम।

22. अधिवर्ष में ________महीना 29 दिनों का होता है।
उत्तर : फरवरी।

23. पृथ्वी अपने कक्ष तल पर ________झुकी हुई है।
उत्तर : 23.5°

24. पृथ्वी की अक्ष रेखा अपने कक्षतल पर का ________कोण बनता है।
उत्तर : 66 \(\frac{1^{\circ}}{2}\)

25. ________के दिन सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकता है।
उत्तर : 21 जून।

26. 21 जून को सूर्य की किरणें ________रेखा पर लम्बवत पड़ती है।
उत्तर : उत्तरी गोलार्द्ध पर।

27. ________को अर्द्ध रात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है।
उत्तर : नार्वें।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

28. ________ को सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लम्बवत् चमकती है।
उत्तर : 22 दिसम्बर।

29. ________को उत्तरी गोलार्द्ध में बसन्त ऋतु होती है 1
उत्तर : 21 मार्च (बसंत ऋतु)।

30. एक नक्षत्र दिवस की लम्बाई लगभग________ होती है।
उत्तर : 24 घण्टा ।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. पृथ्वी का अक्ष 23 1/2° द्युका हुआ है।
उत्तर : True

2. पृथ्वी का कक्षतल अण्डाकार है।
उत्तर : True

3. शरद विषुन 21 मार्य को होता है।
उत्तर : False

4. पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के कारण ॠतु परिवर्तन होता है।
उत्तर : False

5. सौर दिवस की लम्बाई 24 घण्टे होती है।
उत्तर : True

6. नक्षत्र दिवस की लम्बाई 23 घण्टे 56 मिनट और 4.099 सेकेण्ड है।
उत्तर : True

7. अपसौर 4 जुलाई को होता है।
उत्तर : True

8. उपसौर 3 जनवरी को होता है।
उत्तर : True

9. अधिवर्ष में फरवरी महीना 28 दिन का होता है।
उत्तर : False

10. सूर्य भूमध्य रेखा पर 21 मार्च और 23 सितम्बर को लम्बवत् चमकता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

11. अलास्का मध्य रात्रि के सूर्य का देश है।
उत्तर : False

12. पृथ्वी अपने अण्डाकार पथ पर घड़ी की सूई की दिशा में घूमती हुई सूर्य का चवकर 365 दिन लगाती है।
उत्तर : False

13. अंधेरी रात में आकाश में निर्दिष्ट नक्षत्रों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो वह पक्विम से पूर्व की ओर गतिशील है।
उत्तर : False

14. विधुवतीय परिषि सर्वाधिक है और यहाँ परिभ्रमण की गति सर्वाधिक निम्न होती है।
उत्तर : False

15. पृथ्वी के अपने प्रकाश से दिन व रात होता है।
उत्तर : False

16. फेरल के नियम के अनुसार प्रचलित पबनें और समुद्री धाराएँ पृथ्वी की दैनिक ग़ति के प्रभाव से उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दाँयी ओर विक्षेपित हो जाती है।
उत्तर : True

17. अधिवर्ष 365 दिनों का होता है।
उत्तर : False

18. अपसौर स्थिति में पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 करोड़ 20 लाख कि॰मी॰ होती है।
उत्तर : True

19. 22 दिसम्बर के बाद सूर्य की लम्बवत् किरणे मकर रेखा के उत्तर बढ़ने लगती है।
उत्तर : True

20. परिभ्रमण में पृथ्वी का अक्ष 231 / 2, हुका होता है।
उत्तर : True

21. पुथ्वी के परिक्रमण को दौनिक गति भी कहते हैं।
उत्तर : False

22. धुवों पर पृथ्वी के परिभ्रमण या आवर्तन की गति लगभग शून्य है।
उत्तर : True

23. दिवस के विशिष्ट अवसरों का निर्धारण पृथ्वी के आवर्तन के कारण ही सम्भव होता है।
उत्तर : True

24. आकाशीय पिण्डों में आभासीय गति का कारण भू-आवर्तन है।
उत्तर : True

25. दक्षिणो गोलार्द्ध में ग्रहीय पवनों का विचलन दाहिने तरफ होता है।
उत्तर : False

26. पूथ्वी के अक्ष के लुकाव की दिशा बदलती रहती है।
उत्तर : True

27. 21 मार्च के दिन सम्पूर्ण पृथ्वी पर बसंत ऋतु रहती है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

28. 21 मार्च के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है।
उत्तर : True

29. 23 सितम्बर की स्थिति को शरद विषुव कहते हैं।
उत्तर : True

30. 22 दिसम्बर के दिन उत्तरी हुव वृत्त पर 24 घण्टे का दिन होता है।
उत्तर : False

31. 21 मार्च के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है।
उत्तर : True

32. परिश्रमाण गति के कारण हवाओं में विचलन होता है।
उत्तर : True

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) सूर्य की परिक्रमा की गति (क) मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् पड़ती हैं।
(ii) 22 दिसम्बर को (ख) पृथ्वी का परिक्रमण
(iii) मौसम परिवर्तन का कारण (ग) पृथ्वी का परिभ्रमण
(iv) रात-दिन होने का कारण (घ) वार्षिक गति

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) सूर्य की परिक्रमा की गति (घ) वार्षिक गति
(ii) 22 दिसम्बर को (क) मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् पड़ती हैं।
(iii) मौसम परिवर्तन का कारण (ग) पृथ्वी का परिभ्रमण
(iv) रात-दिन होने का कारण (ख) पृथ्वी का परिक्रमण

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 2 पृथ्वी की गतियाँ

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) 4 जुलाई (क) ग्रीष्म संक्रान्ति
(ii) 21 जून (ख) महाविषुव
(iii) 21 मार्च (ग) शीत संक्रान्ति
(iv) 22 दिसम्बर (घ) अधिवर्ष
(v) 366 दिनों का वर्ष (ङ) अपसौर

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तष्भ ‘ख’
(i) 4 जुलाई (ङ) अपसौर
(ii) 21 जून (क) ग्रीष्म संक्रान्ति
(iii) 21 मार्च (ख) महाविषुव
(iv) 22 दिसम्बर (ग) शीत संक्रान्ति
(v) 366 दिनों का वर्ष (घ) अधिवर्ष

 

Leave a Comment