WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

Detailed explanations in West Bengal Board Class 8 Science Book Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 8 Science Chapter 9 Question Answer – अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
बहि:म्रावित ग्रंथियों का उदाहरण दें।
उत्तर :
पाक्कस्थली, अग्नाशय।

प्रश्न 2.
अंतः स्रावित ग्रंथि का उदाहरण दें।
उत्तर :
प्यूटरी ग्रंथि।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 3.
एक मिश्र ग्रंथि का उदाहरण दें।
उत्तर :
अग्नाशय ।

प्रश्न 4.
किस हार्मोन को वृद्धिपोषण हार्मोन कहते हैं।
उत्तर :
सोमैटोट्राफिक हार्मोन।

प्रश्न 5.
कौन सा हार्मोन एंटी डायबिटिज हार्मोन है।
उत्तर :
इन्सुलिन।

प्रश्न 6.
पुरुषों तथा स्त्रियों के एक हार्मोन का नाम लिखें।
उत्तर :
पुरुष : टेस्टोस्टेरान, स्त्री :- एस्ट्रोजिन।

प्रश्न 7.
हमारे वृक्क के उपर कौन सी ग्रंथि होती है?
उत्तर :
एड्रिनलिन।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 8.
प्यूटरी ग्रंथि कहाँ रहता है?
उत्तर :
मस्तिष्क में।

प्रश्न 9.
संकटकालीन हार्मोन किस हार्मोन को कहते हैं?
उत्तर :
एड्रिनलिन हार्मोंन को।

प्रश्न 10.
शैशवास्था से यौवन चक्र तक के समय को क्या कहते हैं?
उत्तर :
किशोरावस्था।

प्रश्न 11.
किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं?
उत्तर :
प्यूटरी ग्रंथि को।

प्रश्न 12.
अंडाशय से कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?
उत्तर :
एस्ट्रोजिन तथा टेस्टोस्टेरान।

प्रश्न 13.
TSH का पूरा नाम क्या है?
उत्तर :
TSH-Thyroid Stimulating Hormone.

प्रश्न 14.
कौन सा हार्मोन पेशी तथा हड्डी की वृद्धि करता है?
उत्तर :
सौमैटोट्राफिक हार्मोन।

प्रश्न 15.
ग्लूकागोन हार्मोन किस ग्रंथि से प्रावित होता है।
उत्तर :
अग्नाशय ग्रंथि से।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 16.
कौन-सा हार्मोन हृदय की गति को बढ़ाता है?
उत्तर :
थायरॉक्सिन हार्मोन।

प्रश्न 17.
अग्नाशय की किस कोशिका से इन्सुलिन हार्मोन का ग्राव होता है?
उत्तर :
वीटा कोशिका से।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
हार्मोन किसे कहते हैं?
उत्तर :
हार्मोन एक प्रकार का रसायन है जो रक्त द्वारा संचारित होता है। यह सजीव में आवश्यकता, नियम एवं सामंजस्य स्थापित करता है।

प्रश्न 2.
हार्मोन की क्या विशेषताएँ हैं?
उत्तर :

  • ये कम अणुभार एवं जटिल कार्बनिक यौगिक हैं।
  • ये जल में अति घुलनशील होते हैं।
  • हार्मोन का स्थानान्तरण संवहन तंत्र द्वारा होता है।
  • इनकी अल्प मात्रा ही काम करती है।
  • हार्मोन प्राय: प्रोटीन, स्टेरायड, पाली पेप्टाइड प्रकृति के होते हैं।

प्रश्न 3.
हार्मोन का कार्य क्या है?
उत्तर :

  • यह कोशिका विभाजन में सहायक होता है।
  • यह मेटाबोलिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है।
  • यह जैविक क्रियाओं के बीच समन्वय स्थापित करता है।
  • यह शरीर का विकास एवं जनन अंगों का विकास करता है।
  • यह शरीर के कोशिकाओं या उत्तकों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 4.
बहि: म्रावी ग्रंथि किसे कहते हैं?
उत्तर :
वे ग्रंथियाँ जो अपना रस स्राव बाहर की ओर करती हैं उन्हें बहि:सावी गंथि कहते हैं। ये प्रंथियाँ अपना रस किसी विशेष नलिका द्वारा आवश्यक भाग में छोड़ देती है,
जैसे :- लारग्रंथि, यकृत, वसा की स्वेद प्रथियाँ।

प्रश्न 5.
अंत:स्रावि ग्रंथि किसे कहते हैं?
उत्तर :
वे प्रंथियाँ जो अपने रस का म्राव अपने ही अंदर करती है, अर्थात अपने रस को रक्त में ही छोड़ देती है, उन्हे अंतः स्रावी ग्रंथि कहते हैं, जैसे :- थायरॉयड, एड्रिनल, पीयुष ग्रंथि।

प्रश्न 6.
हार्मोन को रासायनिक दूत क्यों कहते हैं?
उत्तर :
हार्मोन सीधे रक्त में पहुँचकर शरीर के विभिन्न भागों में होने वाली मेटाबोलिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है, इसलिए इसे रासायनिक दूत कहते हैं।

प्रश्न 7.
परस्पर सर्पक से क्या समझते हो?
उत्तर :
परिवार, संगे-संबंधी तथा अन्य लोगों के साथ अच्छा सम्पर्क स्थापित करने को परस्पर संपर्क कहते हैं।

प्रश्न 8.
हाइपो ग्लाइसेमिया तथा हाइपर ग्लासेकिया से क्या समझते हैं?
उत्तर :
हाइपो ग्लाइसेमिया : रक्त में शर्करा की मात्रा स्वाभाविक परिमाण में कम हो तो उसे हाइपो ग्लाइसेमिया कहते हैं।
हाइपर ग्लाइसेमिया : रक्त में शर्करा की मात्रा स्वभाविक परिमाण से अधिक हो तो उसे हाइपर ग्लाइसेमिया कहते हैं।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 9.
सहानुभूति किसे कहते हैं?
उत्तर :
जब दूसरे की परेशानी में अपने आपको शामिल करना तथा उसके दुख-दर्द का सहभागी बनना सहानुभुति है।

प्रश्न 10.
किशोरावस्था में मुंहासे निकलने का कारण क्या है?
उत्तर :
किशोरावस्था की यह एक आम समस्या है। निर्दिष्ट उम्म के बाद हमारे मुखमंडल की त्वचा के रोम छिद्रों में अधिक मात्रा में सिवम के जम जाने से मुहासे होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि इस समय हम अपने शरीर का देखभाल ठीक से करे तब मुहां से निकलने पर भी घाव जल्द ही ठीक हो जाता है।

प्रश्न 11.
सोमैटोट्रॉफिक हार्मोन का कार्य क्या है?
उत्तर :

  • यह पेशी तथा हड्डी का विकास करता है।
  • यह प्रोटीन को प्रभावित करता है।

प्रश्न 12.
TSH हार्मोन का कार्य क्या है?
उत्तर :

  • यह थायरॉइड ग्रंथि के विकास को नियंत्रित करता है।
  • यह धायराक्सिन हार्मोन की मात्रा को बढ़ता है।

प्रश्न 13.
थायराक्सिन हार्मोन का कार्य क्या है?
उत्तर :

  • यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है।
  • यह ऑक्सीजन को ग्रहण करने में मदद करता है।
  • यह हतपिंड की गति को नियंत्रित करता है।
  • यह् यह कंकाल, पेशीय, लैंगिक तथा मानसिक वृद्धि में सहायता करता है।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 14.
थायराक्सिन के ज्यादा तथा कम स्राव होने पर क्या होता है?
उत्तर :
अधिक स्राव : थायराक्सिन के अधिक साव होने पर थाइराइड ग्रंथि फूल जाता है, गर्दन मोटा हो जाता है और आँखें बाहर आ
जाती हैं।
कम ग्राव : थायाराक्सिन के कम स्राव होने पर आदमी नाटा हो जाता है, पेट फूल जाता है एवं पेशियाँ कमजोर हो जाती हैं।
व्यस्कों में धायराक्सिन से कम स्राव के त्वचा रूखरा हो जाता है।

प्रश्न 15.
एड्रिनलिन का स्राव कहाँ से होता है तथा इसका क्या कार्य है?
उत्तर :
एड्रिनलिन का साव एड्रिनल प्रंधि से होता है।
कार्य :

  • यह श्वसन की क्रिया को बढ़ाता है।
  • यह शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करता है।
  • यह हुदय के संकुचन तथा प्रसारण को नियत्रित करता है।
  • यह मूत्र का बनना नियंत्रित करता है।
  • यह मानसिक गतिविधियों, जैसे भय, झगड़ा तथा मारपीट को नियंत्रित करता है।
    अतः आकस्मिक क्रियाओं के समय सावित होने से इसे आपता हार्मोन कहते हैं।

प्रश्न 16.
एड्रिनलिन ग्रंथि के अधिक म्राव से क्या होता है?
उत्तर :
एड्रिनलिन ग्रंथि के अधिक ग्राव होने से मुखमंडल गोलाकार होकर फूल जाता है। इसलिए मुखमंडल को मून फेस कहते हैं। चेहरे की त्वचा खुरदरी हो जाती है, महिलाओं के मुखमंडल में छोटे-छोटे बाल पनपते हैं, घाव भरने में समय लगता है। कम साव होने से पाचन संबंधी तथा पेशियों की दुर्बलता आदि समस्याएँ उत्पन्न होती है।

प्रश्न 17.
मधुमेह क्या है?
उत्तर :
प्रति 100 मि॰ली॰ रक्त में 80-100 मि॰ली॰ ग्राम शर्करा रहता है। इन्सुलिन हार्मोन की कमी होने पर इसका परिमाण बढ़ने लगता है जिससे यह मूत्र के साथ बाहर आने लगता है, इसे मधुमेह कहते हैं। मधुमेह दो प्रकार के होते है :

  • डायबिटिज मेलिटिस
  • डायबिटिज इन्सीपिडस।

प्रश्न 18.
तीन अंतः स्रावी ग्रंथियों के नाम लिखें तथा उससे स्रावित हार्मोन का नाम लिखें।
उत्तर :

  • प्यूटरी ग्रंथि : THS – Thyroid Stimulating Hormone
  • थायराइड प्रंथि : थायराक्सिन हार्मोन
  • एड्रिनल ग्रंथि : एड्रिनलिन

प्रश्न 19.
टोस्टेस्टेरान हार्मोन का कार्य क्या है?
उत्तर :

  • यह प्रोटीन के संश्लेषण में सहायता करता है।
  • यह शुक्राणुओं की वृद्धि करता है।
  • पुरुषों में यह बालों की वृद्धि करता है।
  • यह मांस पेशियों की वृद्धि करता है।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 20.
एस्ट्रोजिन का क्या कार्य है?
उत्तर :
एस्ट्रोजिन महिलाओं के शरीर से निकलता है। हड्डियों तथा पेशियों की वृद्धि कर सारे शरीर में वृद्धि प्रक्रिया को बढ़ाता है। त्वचा के नीचे चर्बी युक्त पदार्थों के संचय कम करके शरीर में बदलाव लाता है।

प्रश्न 21.
अग्नाशय को मिश्र ग्रंधि क्यों कहते हैं?
उत्तर :
अग्नाशय एक निम्न ग्रंथि है जो आमाशय एवं डयूओडिनम के बीच स्थित रहता है। इस प्रंथि से अग्नाशय रस का ग्राव होता है जिसमें पाचक एन्जाइम होते हैं। इस तरह यह बहि सावी पंथि है। किन्तु अन्नाशय के विशिष्ट भाग में लैंगर है की दीपिकाएं होती हैं, जो अंतःसावी ग्रंथि का काम करती है। यही कारण है कि अग्नाशय को मिश्र मंथि कहते हैं।

प्रश्न 22.
इन्सुलिन हार्मोन कहाँ से स्रावित होता है और इसका कार्य क्या है?
उत्तर :
इस्सुलिन हार्मोन एक प्रोटीन हार्मोन है जो अग्नाशय के वीटा कोशिकाओं से सावित होता है। इसके निम्नलिखित कार्य हैं :-

  • यह कार्बोहाइड्रेड का उपापचय में सहायता करता है।
  • यह ग्लाइकोजन का संश्लेषण करता है।
  • यह प्रोटीन संश्लेषण में सहायक है।
  • यह कोशिकाओं में ग्लूकोज अवशोषण दर की वृद्धि करता है।

विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS

प्रश्न  1.
WHO द्वारा परिकल्पित दस केन्द्रीय जीवन कौशल का उल्लेख करें।
उत्तर :
WHO द्वारा परिकल्पित दस केंद्रीय जीवन कौशल निम्न है :-

  • आत्मचेतना : स्वयं को अच्छा या बुरा लगना से आरंभ कर आवेश अनुभूतियों को पहचानना तथा उस पर नियंत्रण रखना।
  • विश्लेषणधर्मी चिंतन : जीवन की विभिन्न समस्याओं का गहन चिंतन कर डटकर उसका मुकाबला करना है।
  • निर्णय करना : असमंजस जैसी परिस्थिति में भी स्थिर रहते हुए उचित निर्णय करना।
  • समस्या दूर करना : समस्या को पहचानना, उसके समाधान के विभिन्न उपायों पर विचार करना तथा उपर्युक्त समाधान चुनकर उसे व्यवहार में लाना।
  • सृजनशील चिंता : गीत, नृत्य, चित्रांकन, खेल आदि सहित विभिन्न सृजनशील कायों में हिस्सा लेना।
  • पारस्परिक सहयोग स्थापन : दूसरों की बातों को धैर्य से सुनने का अभ्यास करना, महत्वपूर्ण बातें करने के लिए अनुशीलन करना।
  • परस्पर संपर्क : परिवार, सगे-संबंधी, मित्र तथा अन्य लोगों के साथ अच्छा संपर्क स्थापित करना।
  • सहानुभूति : दूसरों की समस्याओं को सुनकर उसमें अपने आपको शामिल करना, उनके दुख-दर्द को बांटने का प्रयास करना।
  • मानसिक दबाव नियंत्रण : बढ़ते हुए मानसिक दबाव को पहले पहचानना फिर उसे कम करने के लिए अनुशीलन करना।
  • आवेग नियंत्रण : विभिन्न अनुभूतियों के संबंध में सचेतन होना तथा उसी के अनुरूप उसे प्रकाश करना।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 2.
संक्षिप्त कहानियों के माध्यम से वय: संधिकाल के आचरण की समस्या को समझाओ।
उत्तर :
कहानी- 1 : फुटबाल के फाइनल मैथ से पहले कमल ढेर सारे पटाखे खरीदता है। उन पटाखों में आवाज करने वाले पटाखे भी हैं। हालॉंकि उसने सारे पटाखे छिपाकर खरीदे हैं। अपनी टीम के जीत जाने पर सारे पटाखे को जेब में भरकर इधर-उधर घूम रहा था और नाच रहा था। बीच-बीच में पटाखे निकालकर फोड़ भी रहा था। कुछ पटाखे नहीं फटते थे तो वह उसे उठाकर फिर से फोड़ता था। वह एक बुझा हुआ पटाखा उठाने गया तभी अचानक वह पटाखा फूट जाता है और उसका दाहिना हाथ बुरी तरह जल जाता है।

कहानी-2: एक दिन शाम को खेलते समय पिंटू को मुहल्ले के पान के दुकान से सिगरेट का पैकेट लाने को कहा गया। खेल छोड़कर पिंटू सिगरेट लाने चला गया। इसी क्रम में सपन दा एक दिन पिंटू से सिगरेट पीने को भी कहता है, पिंदू सिगरेट पी लेता है। धीरे-धीरे सिगरेट पीना उसकी आदत बन जाती है, जो किसी तरह छूटने का नाम नहीं लेता है। अब पिंटू को रात में ठीक से नींद भी नहीं आती है। साँस लेने में भी कष्ट होता है। डॉक्टर ने कहा उसका फेफड़ा खराब हो गया है।

निष्कर्ष : प्रस्तुत दोनों कहानियों से यह निष्कर्ष निकलता है कि वय: संधिकाल में सोचने-समझने की क्षमता कम होती है। देखा गया है वय:संधिकाल में बच्चे परिणाम की परवाह किये बिना किसी भी कार्य को तुरंत करने लगते हैं। इस उम्र के बच्चे अपने आपको दूसरे से हटकर दिखाने के चक्कर में कोई भी कदम उठा लेते हैं।

प्रथम कहानी के पात्र कमल को समझ होती तो वह बिना फटे पटाखे को हाथ नहीं लगाता जिससे उसका दाहिना हाथ सुरक्षित रहता। दूसरी कहानीके पिंटू को अन्छे-बुरे की समझ नहीं है इसलिए वह सिगरेट को मुँह लगा लेता है। यदि वह सिगरेट का आदि न होता तो उसके फेफड़े खराब नहीं होते और वह आज स्वस्थ रहता।

प्रश्न 3.
एक रसोईघर के उपकरण के उदाहरण से आवेग नियंत्रण को समझाओ।
उत्तर :
हम सभी को अच्छा गाना सुनने पर खुशी होती है। अपनी निंदा सुनने से गुस्सा आता है, बहुत दु:ख होता है। किसी के बारे सें बुरी खबर सुनने से आँखें भर आती है। ये सब स्वाभाविक हैं लेकिन अत्यधिक कोध या खुशी का अति प्रकाश शरीर और मन को हानि पहुँचता है, अत: आवेग पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।

अनुभूतियों को समझकर आवेग का यथार्थ प्रकाश करने में जीवन कौशल को समझना जरूरी है। क्रोध एक तरह से आवेग के साथ-साथ एक अनुभूति भी है। जब हम क्रोधित होते हैं तब हमारे शरीर में कई रासायनिक परिवर्तन होते हैं। फलस्वरूप रक्तचाप बढ़ता है। क्या हम आवेगों, अनुभूतियों को पहचान सकते हैं।

खाना बनाते समय प्रेशर कूकर से जिस प्रकार अत्यधिक वाष्प भीतरी दबाव से बढ़ने पर बाहर निकल आता है, उसी प्रकार यदि हम अपनी अनुभूतियों को दबाकर रखें तो कई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए सर्व प्रथम आवेशअनुभूतियों को पहचानना अति आवश्यक है। आवेग व्यक्त करने का तरीका सीखना भी जरूरी है, अन्यथा हमारी अवस्था भी ठीक प्रेशर कूकर की तरह हो जाएगी।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
थॉयरोक्सिन हार्मोन कहाँ से निकलता है ?
(a) प्यूटरी प्रंथि से
(b) वृक्क से
(c) थायराइड से
(d) अग्नाशय से
उत्तर :
(c) थायराइड से।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 2.
संकटकालीन हार्मोन कहा जाता है-
(a) ग्लूकागोन को
(b) थायरोक्सिन को
(c) इन्सुलिन को
(d) एड्रिनल को
उत्तर :
(b) थायरोविसन को।

प्रश्न 3.
शरीर का रासायनिक समन्वय स्थापित करता है –
(a) फेरोमोन
(b) विटामिन
(c) इन्सुलिन
(d) हार्मोन
उत्तर :
(d) हार्मोन।

प्रश्न 4.
गोनोडोट्राफिक हार्मोन स्रावित होता है-
(a) एड्रननल से
(b) प्यूटरी ग्रंथि से .
(c) अग्नाशय से
(d) थायराइड ग्रंथि से
उत्तर :
(b) प्यूटरी प्रंधि से।

प्रश्न 5.
एड्रिनल ग्रंथि स्थित है-
(a) वृक्क में
(b) वृक्क के ऊपर
(c) अग्नाशय में
(d) कहीं नहीं
उत्तर :
(b) वृक्क के ऊपर।

प्रश्न 6.
एड्रिनल ग्रंथि से ग्रावित हार्मोन है-
(a) थाइरॉक्सिन
(b) एड्रिनलिन
(c) ग्लूकान
(d) इन्सुलिन
उत्तर :
(b) एड्रिनलिन।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 7.
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है-
(a) एड्रिनालन
(b) GH
(c) इन्सुलिन
(d) टेस्टोस्टेरान
उत्तर :
(c) इन्सुलिन।

प्रश्न 8.
एस्ट्रोजिन किसमें स्रावित होता है?
(a) नर में
(b) मादा में
(c) किसी में नहीं
(d) दोनों में
उत्तर :
(b) मादा में

प्रश्न 9.
मास्टर ग्रंथि है –
(a) थायराइड मंथि
(b) प्यूटरी म्रंथि
(c) अग्नाशय
(d) एड़िल
उत्तर :
(b) प्यूटरी ग्रंथि।

प्रश्न 10.
मिश्र ग्रंधि का उदाहरण है –
(a) थायराइड
(b) प्यूटरी
(c) यकृत
(d) अग्नाशय
उत्तर :
(d) अग्नाशय।

प्रश्न 11.
इन्सुलिन की कमी से होता है –
(a) मधुमेह
(b) गलघांट
(c) रिकेट्स
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) मधुमेह।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. हर्मोन _________ है।
उत्तर : रासायनिक संदेशवाहक।

2. _________बहि: स्रावी ग्रंथि है ।
उत्तर : लार ग्रंथि।

3. _________मिश्र ग्रंथि है ।
उत्तर : अग्नाशय ।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

4. _________ हार्मोन हदय के संकुचन एवं प्रसारण क्षमता को बढ़ा देता है।
उत्तर : एड़िलिन।

5. नलिकाविहीन ग्रंथि कोशिकाओं से _________स्राविंत होता है।
उत्तर : हार्मोन।

6. _________हार्मोन की कमी से रक्त में शर्करा की वृद्धि होती है।
उत्तर : इन्सुलिन।

7. वयः संधिका में मानव में तीब्र _________परिवर्तन होते हैं।
उत्तर : शारीरिक एवं मानसिक।

8. अंग्रेजी में _________को FEELINGS कहते हैं।
उत्तर : अनुभूति।

9. _________हार्मोन से लड़कों में मूँछ, दाढ़ी निकलता है।
उत्तर : टेस्टेस्टेरान

10. _________हार्मोन ग्लूकोज का यकृत और पेशियों में ग्लाइकोजन के रूप में संचय करने में सहायता करता है।
उत्तर : इन्सुलिन ।

11. पुरुषों में _________हार्मोन का स्राव होता है।
उत्तर : टेस्टोस्टेरान।

12. _________हार्मोन स्रियों में होता है !
उत्तर : एस्ट्रोजिन।

13. _________संकटकालीन हार्प्रोन है।
उत्तर : एड्रिनलिन।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

14. _________मास्टर ग्रंधि है।
उत्तर : प्यूटरी ग्रंथि।

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
i) एड्रिनल ग्रंथि a) इन्सुलिन
ii) एन्टि डायबिटिक हार्मोन b) समिटो ट्रॉपिक हार्मोन
iii) संकटकालीन हार्मोन c) टेस्टोस्टेरान
iv) वृद्धिपोषक हार्मोन d) एड्रिनलिन हार्मोन

उत्तर :

A B
i) एड्रिनल ग्रंथि c) टेस्टोस्टेरान
ii) एन्टि डायबिटिक हार्मोन a) इन्सुलिन
iii) संकटकालीन हार्मोन d) एड्रिनलिन हार्मोन
iv) वृद्धिपोषक हार्मोन b) समिटो ट्रॉपिक हार्मोन

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 2.

A B
i) थायराक्सिन का अधिक स्राव a) रक्त में शर्करा का बढ़ जाना
ii) इन्सुलिन का कम स्राव b) प्रंथि फूल जाता है एवं आँख, नाक जैसे बाहर निकल जाता है।
iii) एट्रिनलिन का अधिक स्राव c) शरीर में अस्वाभाविक वृद्धि होती हैएवं हड्डी बढ़ जाती है।
iv) बच्चों में सोमाटो ट्राफिक हार्मोन का ज्यादा स्राव d) मुँह फूल जाता है।

उत्तर :

A B
i) थायराक्सिन का अधिक स्राव b) प्रंथि फूल जाता है एवं आँख, नाक जैसे बाहर निकल जाता है।
ii) इन्सुलिन का कम स्राव a) रक्त में शर्करा का बढ़ जाना
iii) एट्रिनलिन का अधिक स्राव d) मुँह फूल जाता है।
iv) बच्चों में सोमाटो ट्राफिक हार्मोन का ज्यादा स्राव c) शरीर में अस्वाभाविक वृद्धि होती हैएवं हड्डी बढ़ जाती है।

प्रश्न 3.

A B
i) अण्डाशय a) टैस्टोस्टेरान
ii) बृषण b) ओइस्टोजेन
iii) व्यूटरी प्रंथि c) लार रस
iv) लार ग्रंथि d) सोमेटोट्राफिक हार्मोन

उत्तर :

A B
i) अण्डाशय b) ओइस्टोजेन
ii) बृषण a) टैस्टोस्टेरान
iii) व्यूटरी प्रंथि d) सोमेटोट्राफिक हार्मोन
iv) लार ग्रंथि c) लार रस

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 9 अंतः श्रावित ग्रंथियाँ और वयःसंधि

प्रश्न 4.

A B
i) थायराइड ग्रंथि a) जनन ग्रंथि
ii) अंडाशय b) मस्तिष्क
iii) एड्रनल ग्रंथि c) म्रीवा
iv) प्यूटरी ग्रंथि d) वृक्क

उत्तर :

A B
i) थायराइड ग्रंथि b) मस्तिष्क
ii) अंडाशय c) म्रीवा
iii) एड्रनल ग्रंथि d) वृक्क
iv) प्यूटरी ग्रंथि a) जनन ग्रंथि

 

Leave a Comment