WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

Detailed explanations in West Bengal Board Class 8 Science Book Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 8 Science Chapter 2.2 Question Answer – पदार्थ का गठन

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
परमाणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
किसी तत्व का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकता लेकिन रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेता है उसे परमाणु कहते हैं। जैसे :- Na,ng

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 2.
अणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
किसी तत्व का वह भाग जो स्वतंत्र अवस्था में रहता है तथा रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग नहीं लेता है, उसे अणु कहते हैं।
जैसे : O2, Cl2

प्रश्न 3.
समस्थानिक किसे कहते हैं?
उत्तर :
किसी तत्व के परमाणुओं की परमाणु संख्या प्रोटान की संख्या के समान हो लेकिन परमाणु भार भिन्न हो तो उसे समस्थानिक कहते हैं।

प्रश्न 4.
समभारिक किसे कहते हैं?
उत्तर :
विभिन्न तत्व के परमाणु भार समान तथा परमाणु संख्या असमान हो तो उसे समभारिक कहते हैं । जैसे 1123 Na तथा 1223 mg समभारिक है क्योंकि दोनों का परमाणु भार 23 है जबकि परमाणु 11 तथा 12 है।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 5.
परमाणु संख्या किसे कहते हैं?
उत्तर :
किसी तत्व में उपस्थित प्रोटानों की संख्या को परमाणु संख्या कहते हैं। कैल्सियम की परमाणु संख्या 20 है अर्थात कैल्सियम में 20 ग्रोटॉन है।

प्रश्न 6.
परमाणु भार किसे कहते हैं?
उत्तर :
किसी तत्व में उपस्थित प्रोटान तथा न्यूट्रॉन की संख्या के योगफल को परमाणु भार कहते हैं। जैसे -सोडियम का परमाणु 23 है अर्थांत सोडियम के कुल 23 प्रोटान तथा न्यूट्रॉन है।

प्रश्न 7.
प्लाज्मा किसे कहते हैं?
उत्तर :
बहुत उन्च तापमान पर गर्म करने पर गैस के अणु परमाणु में टूट जाते हैं जिससे परमाणु के इलेक्ट्रान परमाणु के बीच खींचने वाला बल समाप्त हो जाता है। इस अवस्था में गैस के इलेक्ट्रान नाभिक से दूर हट जाते हैं, इसे प्लाज्मा कहते हैं। प्लाज्मा पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 8.
आयनिक बंध किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वह रासायनिक बंधन जिसमें एक परमाणु इलेक्ट्रान का त्याग करता है तथा दूसरा परमाणु इलेक्ट्रान ग्रहण करता है। त्यागने वाले परमाणु धनावेशित तथा ग्रहण करने वाले ऋणावेशित हो जाता है।
Na+C — Na+Cl

प्रश्न 9.
सह-संयोजी बंध किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वह रासायनिक बंध जो एक तत्व के परमाणु या दो अलग तत्व के परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रान के परस्पर सहयोग से बनता है, उसे सह-संयोजी बंध कहते हैं।
WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 1

प्रश्न 10.
केलास किसे कहते हैं ?
उत्तर :
समतल पृष्ठ पर निर्दिष्ट ज्यामितिय आकार वाले यौगिकों को केलास कहते हैं,
जैसे – CaSO4-SH2 O
फिटकारी, FeSO4 – 5H2O, आदि केलास हैं।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 11.
मूलक किसे कहते हैं? धनायन तथा ऋणायन मूलक के उदाहरण दो।
उत्तर :
जब एक से ज्यादा परमाणु मिलकर आयन बनाते हैं और वे रासायनिक प्रतिक्रिया में परमाणु की तरह के व्यवहार करते हैं तो उसे मूलक कहते हैं।
अम्ल के मूलक कणायन तथा क्षार के भष्म का मूलक धनायन होते हैं।
धनायन :- NH+4
ॠणायन :- \(\mathrm{Po}^{3-1}, \mathrm{So}_4{ }^{2-}, \mathrm{Co}_3{ }^{2-}\)

प्रश्न 12.
परिवर्तनीय संयोजकता किसे कहते हैं?
उत्तर :
कुछ ऐसे तत्व हैं जिनकी संयोजकता एक से अधिक होती है तो उसे परिवर्तनीय संयोजकता कहते हैं। जैसे आयन की संयोजकता 2 तथा 3 है। कम संयोजकता वाले यौगिक ‘अस’ कहलाते हैं। जबकि अधिक संयोजकता वाले ‘इक’ कहलाते हैं।
FeCl2 (फिरस क्लोराइड), FeCl3 (फेरिक क्लोराइड)

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 13.
ऑक्सीजन के समस्थिनिकों का उल्लेख करो।
उत्तर :
8016 →  इसके केन्द्रक में 8 प्रोटॉन तथा 8 न्यूट्रॉन है।
परमाणु क्रमांक =8 परमाणु भार =16
8017 इसके केन्द्रक में 8 प्रोटॉन तथा 9 न्यूट्रॉन है। परमाणु क्रमांक =8, परमाणु भार = 9

विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS

प्रश्न 1.
डाल्टन के परमाणु सिद्धांत की क्या अवधारणा है ?
उत्तर :

  • परमाणु तत्व के विखंडित नहीं होने वाला सूक्ष्मतम कण है जो दिखाई नहीं देता तथा बनाया भी नहीं जा सकता।
  • एक ही तत्व के परमाणु समान होते हैं।
  • दूसरे तत्व के परमाणु के रासायनिक गुण अलग-अलग होते हैं।
  • रासायनिक प्रतिक्रिया में परमाणु भाग लेता है।
  • परमाणुओं के बीच सहयोग साधारण अनुपात में होता है।

प्रश्न 2.
परमाणु और अणु में क्या अन्तर है ?
उत्तर :

परमाणु अणु
(i) परमाणु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रहता है। (i) अणु स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है।
(ii) इसमें सभी गुण विद्यमान है। (ii) इसमें यौगिक के सभी गुण विद्यमान हैं।
(iii) ये रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेते हैं। (iii) ये रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग नहीं लेते हैं।
(iv) जैसे – O, H (iv) जैसे – O2, H2

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 3.
नीचे दिये गये तत्वों के लिए तालिका को भरो :
उत्तर :

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 2

प्रश्न 4.
रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल का वर्णन करें एवं कार्बन परमाणु का गठन लिखें।
उत्तर :
रदरफोर्ड ने परमाणु की व्याख्या निम्न स्तर पर किया है :-

  • परमाणु का कुल भार केन्द्रक में रहता है।
  • परमाणु के अन्दर का अधिकांश हिस्सा खाली रहता है।
  • इलेक्ट्रॉन केन्द्रक के चारों ओर कक्षा में चक्कर लगाते हैं।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 3

न्यूटॉन की संख्या =12-6=6
प्रथम कक्ष (K)=2
द्वितीय कक्ष (L)=4

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 5.
ठोस, द्रव तथा गैस के गुणों में क्या अन्तर है ?
उत्तर :
WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 4

प्रश्न 6.
नीचे की सारणी को पूरा करो :-
उत्तर :
WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 5
उत्तर :
WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 6

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 7.
नीचे दिखाये गये मूलकों का सूत्र लिखें :-
(i) अमोनिया मूलक
(ii) नाइट्रेट मूलक
(iii) सल्फेट मूलक
(iv) हाइड्रोक्साइड मूलक
(v) बाइकार्बोनेट मूलक
(vi) फास्फेट
(vii) कार्बोनेट
(viii) सल्फाइड।
उत्तर :

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 7

प्रश्न 8.
निम्नलिखित सारणी को पूरा करो :-

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 8
उत्तर :
WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन 9

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
परमाणुवाद के जनक कौन हैं?
(a) न्युटन
(b) डाल्टन
(c) रदरफोर्ड
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) डाल्टन।

प्रश्न 2.
न्यूट्रान की खोज किसने की?
(a) चैडविक
(b) डाल्टन
(c) रदरफोर्ड
(d) गैलिलियो
उत्तर :
(A) चैडविक।

प्रश्न 3.
8016, 8017 क्या है?
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) समावयता
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) समस्थानिक।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 4.
समस्थानिक किसके कारण बनता है?
(a) इलेक्ट्रॉन के कारण
(b) प्रोटान के कारण
(c) न्यूट्रॉन के कारण
(d) सभी
उत्तर :
(c) न्यूट्रॉन के कारण।

प्रश्न 5.
6C12 में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 12
(c) 7
(d) 5
उत्तर :
(a) 6

प्रश्न 6.
\(\frac{3}{1}\) H तथा \(\frac{3}{2}\) H C क्या है?
(a) समस्थानिक
(b) समकोणिक
(c) समभारिक
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) समभारिक ।

प्रश्न 7.
एक प्रोटॉन एक इलेक्ट्रॉन से कितना भारी होता है?
(a) 1839
(b) 2
(c) 5
(d) 1837
उत्तर :
(d) 1837

प्रश्न 8.
हाइड्रोजन का आइसोटोप है –
(a) हिलियम
(b) निजियम
(c) डयूटेरियम
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) डयूटेरियम।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 9.
परमाणु का सबसे भारी कण कौन है ?
(a) इलेक्ट्रान
(b) न्यूट्रान
(c) प्रोटान
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) न्यूट्रान।

प्रश्न 10.
ऑक्सीजन के कितने अइसोटोप हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 3
उत्तर :
(d) 3

प्रश्न 11.
परमाणु के केन्द्र में कौन से कण रहते हैं ?
(a) इलेक्ट्रान, प्रोटान
(b) प्रोटान, न्यूट्रान
(c) न्यूट्रान
(d) सभी
उत्तर :
(b) प्रोटान, न्यूट्रान।

प्रश्न 12.
प्रोटान में कौन सा आवेश होता है ?
(a) ॠण आवेश
(b) धन आवेश
(c) उदासीन
(d) सभी
उत्तर :
(b) धन आवेश।

प्रश्न 13.
निष्क्रिय तत्वों की संयोक्ता होती है –
(a) 0
(b) 8
(c) 2
(d) 3
उत्तर :
(a) 0

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 14.
आयनिक यौगिकों में क्या होता है।
(a) प्रोटान का स्थानांतरण
(b) इलेवट्रान का स्थानांतरण
(c) न्यूट्रान का स्थानांतरण
(d) सभी
उत्तर :
(b) इलेक्ट्रान का स्थानांतरण।

प्रश्न 15.
वह अवस्था जिसमें नाभिक तथा इलेक्ट्रान अलग-अलग हो जाते हैं –
(a) ठोस
(b) गैस
(c) प्लाज्मा
(d) द्रव
उत्तर :
(c) प्लाज्मा।

प्रश्न 16.
Na तथा Na+ में कौन स्थायी है ?
(a) Na
(b) Na+
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) Na+

प्रश्न 17.
सल्फेट मूलक का सूत्र क्या है ?
(a) NO3
(b) SO42
(c) Ca2+
(d) Na2+
उत्तर :
(b) SO+

प्रश्न 18.
H2 O में कौन से बंघन हैं ?
(a) आयनिक
(b) सह सहयोजी
(c) दोनों
(d) कोई
उत्तर :
(b) सह सह्ययोजी।

प्रश्न 19.
इनमें से किस तत्व का एक से अधिक संयोजकता है?
(a) Na
(b) Mg
(c) Ca
(d) Fe
उत्तर :
(d) Fe

प्रश्न 20.
इनमें से किसमें त्रिबंध है?
(a) O2
(b) S2
(c) N2
(d) 2 Fe
उत्तर :
(c) N2

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 21.
CH4 में कार्बन की संयोजकता है –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर :
(a) 1

प्रश्न 22.
N2O में N की संयोजकता है –
(a) 0
(b) 2
(c) 1
(d) 3
उत्तर :
(c) 1

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. न्यूट्रॉन इलेक्ट्रान से ___________गुणा भारी है।
उत्तर : 2000

2. परमाणु _________होता है ।
उत्तर : उदासीन।

3. परमाणु के नाभिक में _________होते हैं।
उत्तर : प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

4. परमाणु का आकार_________ के समान होता है।
उत्तर : सौरमंडल।

5. सूर्य एवं उसके उपादान है _________के उदाहरण हैं
उत्तर : प्लाज्मा।

6. परमाणु का सबसे भारी कण _________है।
उत्तर : न्यूट्रान।

7. _________परमाणु में कोई न्यूट्रॉन नहीं है।
उत्तर : हाइड्रोजन।

8. NH4 NO3 यौगिक का नाम _________है।
उत्तर : अमोनियम नाइट्रेट।

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

9. परमाणु में बहुत सी जगह _________रहती है।
उत्तर : खाली।

10. कार्बन टेट्राक्लोराइड एक _________यौगिक है।
उत्तर : सह-संयोजी।

11. परमाणु के पास का प्रथम कक्ष _________को दर्शाते हैं।
उत्तर : K

12. 24 कहने का अर्थ हाइड्रोजन के _________
उत्तर : दो परमाणु।

13. परमाणु के बाहरी कक्ष में सर्वाधिक _________इलेक्ट्रॉन रहते हैं।
उत्तर : 2 या 8

14. रासायनिक प्रतिक्रिया में _________भाग लेते हैं।
उत्तर : परमाणु ।

15. हाइड्डोजन के दो आइसोटोप _________और_________ हैं।
उत्तर : \(\frac{2}{4} 4, \frac{3}{1} \mathrm{H}\)

16. सोडियम सल्फेट का सूत्र _________है।
उत्तर : Na2SO4

17. Nacl में _________बंघ होता है।
उत्तर : आयनिक

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

18. H2 में _________बंध होता है।
उत्तर : सह-संयोजी।

19. ठोस से तरल में बदलने की क्रिया को कहते _________हैं।
उत्तर : गलना

20. परमाणु के L कक्ष में _________इलेक्ट्रोन रह सकते हैं।
उत्तर : 8

21. 612c में परमाणु _________संख्या तथा परमाणु भार _________है।
उत्तर : 6,12

22. परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रान की संख्या की संख्या _________के बराबर होता है।
उत्तर : प्रोटॉन

24. रोजाना व्यवहार में आने वाला _________एक यौगिक है।
उत्तर : जल।

25. FeSO4 _________का सूत्र है।
उत्तर : फेरस सल्फेट।

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
i) फेरस सल्फेट a) Ca3(PO4)2
ii) कैल्सियम फास्फेट b) NH4Cl
iii) अमोनियम क्लोराइड c) NH3
iv) सोडियम क्लोराइड d) FeSO4
v) अमोनिया e) NaCl

उत्तर :

A B
i) फेरस सल्फेट d) FeSO4
ii) कैल्सियम फास्फेट a) Ca3(PO4)2
iii) अमोनियम क्लोराइड b) NH4Cl
iv) सोडियम क्लोराइड e) NaCl
v) अमोनिया c) NH3

WBBSE Class 8 Science Solutions Chapter 2.2 पदार्थ का गठन

प्रश्न 2.

A B
i) फास्फेट a) \(\mathrm{SO}_4^{2-}\)
ii) कलोराइड b) \(\mathrm{Po}_4^{3-}\)
iii) सल्फेट c) \(\mathrm{CO}_3{ }^{2-}\)
iv) नाइट्रेड d) cl
v) कार्बोनेट e) No2

उत्तर :

A B
i) फास्फेट b) \(\mathrm{Po}_4^{3-}\)
ii) कलोराइड d) cl
iii) सल्फेट a) \(\mathrm{SO}_4^{2-}\)
iv) नाइट्रेड e) No2
v) कार्बोनेट c) \(\mathrm{CO}_3{ }^{2-}\)

प्रश्न 3.

A B
i) जे॰ जे॰ थामसन a) परमाणु
ii) रदरफोर्ड b) अणु
iii) डाल्टन c) इलेक्ट्रान
iv) एवोगैड्रो d) न्यूट्रान
v) चैडविक e) प्रोटान

उत्तर :

A B
i) जे॰ जे॰ थामसन b) अणु
ii) रदरफोर्ड e) प्रोटान
iii) डाल्टन a) परमाणु
iv) एवोगैड्रो e) प्रोटान
v) चैडविक c) इलेक्ट्रान

 

Leave a Comment