WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

Detailed explanations in West Bengal Board Class 7 Geography Book Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 7 Geography Chapter 8 Question Answer – मिट्टी प्रदूषण

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
भोपाल के यूनियन कार्बाइड की दुर्घटना किस वर्ष में घटित हुई थी?
उत्तर :
1984 ई० में।

प्रश्न 2.
यूक्रेन के चारनोबिल परमाणु केन्द्र की दुर्घटना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर :
1986 ई० में।

प्रश्न 3.
भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने से किस प्रकार की गैस का रिसाब हुआ था?
उत्तर :
जहरीली गैस।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

प्रश्न 4.
किन कारखानों की दुर्घटना के कारण परमाणु विकिरण हुआ?
उत्तर :
चारनोबिल परमाणु केन्द्र एवं जापान के फुकु सिमा के डाउची से।

प्रश्न 5.
मिट्टी का प्रदूषण रोकने के लिए क्या नहीं करना चाहिए?
उत्तर :
शौचालय के बजाय जहाँ-तहाँ खुले में शौच नहीं करना चाहिए।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARK

प्रश्न 1.
मिट्टी प्रदूषण किसे कहते हैं?
उत्तर :
कारखानों के वर्ज्य पदार्थ, कूड़ाकरकट, प्लास्टिक, रासायनिक खाद, कीटनाशक एवं तीव्र रासायनिक पदार्थों के कारण जब मिट्टी अपनी उर्वरा खो देती है तब वह मिट्टी दूषित हो जाती है। इसी को मिट्टी प्रदूषण कहते हैं।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

प्रश्न 2.
मिट्टी को जीवन का आधार क्यों कहा जाता है ?
उत्तर :
मिट्टी प्रकृति का सबसे बड़ा वरदान है। हमारी पृथ्वी पर केवल एक चौथाई भाग पर ही स्थल है और इसी स्थल भाग की ऊपरी सतह मिट्टी है। हजारों वर्षों से प्राकृतिक शक्तियों द्वारा हो रहे क्षरण के फलस्वरूप मिट्टी का निर्माण हुआ है। मिट्टी ही पृथ्वी पर मानव जीवन व अन्य प्राणियों के जीवन का मुख्य आधार है। मनुष्य सहित अन्य जैव जगत के प्राणी का निवास स्थान, खाद्य संस्थान और जीवन का आधार सब इसी मिट्टी पर निर्भर है।

विस्तृत उत्तर वालें प्रश्न (Detailed Answer Questions) : 5 MARK

प्रश्न 1.
मिट्टी प्रदूषण के क्या कारण हैं?
उत्तर :
मिट्टी प्रदूषण के कारण : मिट्टी प्रदूषण के निम्नलिखित कारण हैं –
प्रदूषित जल : अम्लीय जल, वर्षा तथा खानों से प्राप्त जल, मिट्टी के प्रमुख प्रदूषक हैं।

रासायनिक खादों का प्रयोग : मिट्टी में रासायनिक खादों तथा विभिन्न प्रकार के कीटनाशक रासायनिक दवाओं का प्रयोग अधिक होता है। रासायनिक खाद मिट्टी के सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर देता है। नाइट्रोजन प्रयोग का कार्य करके मिट्टी की जल धारण करने की क्षमता भी कम हो जाती है। इसके कारण मिट्टी में प्रदूषण बढ़ रहा है। अतः मिट्टी की गुणवत्ता नष्ट हो रही है।

अवशिष्ट पदार्थ एवं कूड़ा-कर्कट : मानव द्वारा अनेक प्रकार के कटे-फटे कागज, अस्थियाँ, सड़ा-गला मांस, सड़ा हुआ भोजन, लोहा, टूटे शीशे के टुकड़े। प्लास्टिक की बनी वस्तु, टिन के डिब्ये, कपड़े के टुकड़े आदि मिट्टी पर फेंक दिए जाते है जो मिट्टी को प्रदूषित करते हैं।

औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थ : उद्योगों के अपशिष्टों एवं विषैले रासायनिक पदार्थ भी आस-पास के क्षेत्र की मिट्टी में मिलकर उसे प्रदूषित कर देते हैं। जैसे- तापीय ऊर्जा एवं संयत्रों से उत्पादित राख, चीनी के कारखाने से निकलने वाला द्रव्य पदार्थ तथा खोई आदि पदार्थ मिट्टी में मिलकर मिट्टी को प्रदूषित करते हैं।
मानव द्वारा भूमि प्रदूषण : मिट्टी प्रदूषण के कृत्रिम सोतों में मनुष्य सबसे प्रमुख है। सभ्यता के विकास के साथ तीव्र औद्योगिकीकरण और नगरीकरण के कारण भूमि प्रदूषण तीव गति से हो रहा है।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

प्रश्न 2.
मिट्टी प्रदूषण रोकने के क्या उपाय हैं?
उत्तर :
मिट्टी प्रदूषण रोकने के उपाय : मिट्टी प्रदूषण को निम्न विधियों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है-

  1. किसानों को कीटनाशक दवाओं के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए।
  2. घर का कूड़ा-कर्कट सही जगह पर फेंकना चाहिए।
  3. वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे मिट्टी कटाव न हो और मिट्टी को जैविक तत्व भी मिलता रहे।
  4. खेती के लिए जैविक खाद का अधिकाधिक रूप से प्रयोग होना चाहिए।
  5. स्कूल एवं घर के आसपास के लोगों को सचेत करना चाहिए।
  6. अपने घर-आँगन एवं आसपास की खाली जमीन में एवं रास्ते के किनारे अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए।

प्रश्न 3.
स्तंभ ‘A’ को स्तंभ ‘B’ से क्रमबद्ध मिलान करें।

स्तंभ ‘A’ स्तंभ ‘B’
(a) कल-कारखानों का धुआँ (i) गंद्गी फैलाना
(b) कृषि भूमि में अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग (ii) मिट्टी प्रदूषण का मुख्य कारण
(c) अधिक जनसंख्या वृद्धि का प्रभाव (iii) मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।
(d) परिवेश में मिट्टी प्रदूषण (iv) अम्ल वर्षा होने का कारण
(e) मिट्टी में अतिरिक्त कीट-पतंग (v) मिट्टी की उर्वरता नष्ट होती है।
(f) अधिक वर्ज्य पदार्थ फेंकना (vi) विभिन्न प्रकार के रोगों का जन्म होता है।

उत्तर :

स्तंभ ‘A’ स्तंभ ‘B’
(a) कल-कारखानों का धुआँ (iv) अम्ल वर्षा होने का कारण
(b) कृषि भूमि में अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग (v) मिट्टी की उर्वरता नष्ट होती है।
(c) अधिक जनसंख्या वृद्धि का प्रभाव (i) गंद्गी फैलाना
(d) परिवेश में मिट्टी प्रदूषण (vi) विभिन्न प्रकार के रोगों का जन्म होता है।
(e) मिट्टी में अतिरिक्त कीट-पतंग (iii) मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।
(f) अधिक वर्ज्य पदार्थ फेंकना (ii) मिट्टी प्रदूषण का मुख्य कारण

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
मिट्टी प्रदूषण का प्रमुख कारण है –
(a) वर्षा की कमी
(b) वनों का कटाव
(c) घरों से निकलने वाला झुाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) वनों का कटाव

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

प्रश्न 2.
मिट्टी प्रदूषण का सबसे महत्वपूर्ण प्रदूषक है –
(a) प्लास्टिक
(b) लौह-कचरा
(c) डिटर्जेंट
(b) खाद
उत्तर :
(a) प्लास्टिक

प्रश्न 3.
मिट्टी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है-
(a) कल-कारखानों से निकला धुआँ
(b) घरों से निकलने वाला धुआँ
(c) रासायनिक खादों का प्रयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) रासायनिक खादों का प्रयोग

प्रश्न 4.
गाँवों में मिट्टी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है-
(a) खुले स्थान में शौच करना
(b) अम्ल वर्षा
(c) कुटीर उद्योग
(d) कृषि
उत्तर :
(a) खुले स्थान में शौच करना

प्रश्न 5.
पृथ्वी के पर्वतीय एवं पठारी भाग पर मानव निवास है-
(a) 60 %
(b) 30 %
(c) 75 %
(d) 80 %
उत्तर :
(b) 30 %

प्रश्न 6.
पृथ्वी की जनसंख्या का 70 % निवास हैं-
(a) मैदानों में
(b) पठारों में
(c) पहाड़ी भागों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) मैदानों में

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

प्रश्न 7.
जल से प्राप्त विद्युत कहलाती है-
(a) ताप विद्युत
(b) सौर ऊर्जा
(c) जल विद्युत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) जल विद्युत

प्रश्न 8.
शाचालय का जल एवं मलमूत्र के मिट्टी में मिलने से होती है-
(a) बीमारियाँ
(b) डायरिया
(c) संक्रमण संबंधी बीमारियाँ
(d) चर्मरोग
उत्तर :
(c) संक्रमण संबंधी बीमारियाँ

रिक्त स्थानों की पूर्ति करो (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. रासायनिक खाद का अधिक प्रयोग ________ को प्रदूषित करता है।
उत्तर : मिट्टी

2. मिट्टी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है ________।
उत्तर : वनों का विनाश

3. रासायनिक खादों का प्रयोग कम करके ________ प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
उत्तर : मिट्टी

4. अम्ल वर्षा के कारण भी मिट्टी ________ होती है।
उत्तर : प्रदूषित

5. मिट्टी ________ का सबसे बड़ा दान है।
उत्तर : प्रकृति

6. मिट्टी ही पृथ्वी पर जीवन का ________ है।
उत्तर : आधार

7. ________ से मिट्टी प्रदूषण होता है।
उत्तर : वृक्ष कटाव

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 8 मिट्टी प्रदूषण

8. शहरी क्षेत्रों में ________ से मिट्टी प्रदूषित होती है।
उत्तर : जनसंख्या वृद्धि

9. मिट्टी के ________ से कृषि योग्य भूमि कम हो रही है।
उत्तर : अपक्षरण

Leave a Comment