WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

Detailed explanations in West Bengal Board Class 7 Geography Book Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 7 Geography Chapter 7 Question Answer – जल प्रदूषण

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर जल का विस्तार है?
उत्तर :
75%

प्रश्न 2.
1932 में जापान के किस उपसागर द्वीप में पारायुक्त वर्ज्य पदार्थ फेंका गया था?
उत्तर :
मिनामाटा।

प्रश्न 3.
किस नदी के मुहाने पर हिल्सा मछली का आवागमन घट गया है?
उत्तर :
हल्दी नदी के मुहाने पर।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 4.
फ्लोराइड प्रदूषण से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर :
फ्लूरोसिस।

प्रश्न 5.
पारा प्रदूषण से कौन-सी बीमारी होती है?
उत्तर :
मीनामाटा।

प्रश्न 6.
कैडमियम प्रदूषण से कौन-सी बीमारी होती है?
उत्तर :
चर्म रोग।

प्रश्न 7.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष लगभग कितने बच्चे डायरिया एवं जल संक्रामक बीमारियों से मारे जाते हैं?
उत्तर :
30 लाख।

प्रश्न 8.
तालाब के चारों किनारों पर किस प्रकार के वृक्ष लगाए जाते हैं?
उत्तर :
तालाब के चारों किनारों पर प्रायः फल-फ़ल के पेड़ लगाए जाते हैं।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 9.
घर में एक्यूरियम में क्या पाला जाता है?
उत्तर :
घर में एक्यूरियम में मछलियाँ पाली जाती हैं।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARK

प्रश्न 1.
जल प्रदूषण किसे कहते हैं?
उत्तर :
जल में विभिन्न अवांछित रासायनिक या जैव पदार्थ के मिल जाने के कारण जब मनुष्य एवं अन्य प्राणी के व्यवहार में प्रयुक्त होने लायक नहीं रहता है तो उस जल को प्रदूषित जल कहते हैं।

प्रश्न 2.
प्रत्येक मनुष्य को कितने लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है?
उत्तर :
राष्ट्रसंघ के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन 20 लीटर शुद्ध जल की आवश्यकता पड़ती है। किन्तु अधिकांश महाद्वीप के लोग प्रतिदिन 5 लीटर पानी का भी व्यवहार नहीं कर पाते हैं। दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के लोग प्रतिदिन 50 लीटर से भी अधिक जल का व्यवहार करते हैं।

प्रश्न 3.
जल को शुद्ध करने की विधियों का उल्लेख करो।
उत्तर :
जल को निम्नलिखित विधियों द्वारा शुद्ध किया जा सकता है-
उबालकर : पानी को खूब गर्म कर देना चाहिए। अधिक गर्म करने से उसके कीटाणु मर जाते हैं। ठण्डा होने पर उसे छानकर रख दें जो पीने योग्य शुद्ध हो जाता है।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण 1

घड़े द्वारा : चार घड़े एक के ऊपर एक रख कर उसमें क्रमशः कोयला, चूना, बालू रखकर पानी साफ किया जाता है। पहले लकड़ी का फ्रेम बनाकर सबसे ऊपर कोयला का घड़ा रख दो। घड़े की पेंदी में एक छोटा छेद करके नीचे एक कपड़ा लगा दो जिससे पानी नीचे के घड़े में धीरे-धीरे गिरे। उसके नीचे चूना का एक घड़ा एवं अंत में बालू का घड़ा रंखो। सबसे नीचे एक खाली घड़ा रखो जिनमें पानी छनकर घड़ों में से निकलकर साफ हो जाएगा। यह साफ पानी सबसे नीचे के खाली घड़े में जमा होगा। अब यह पानी बिल्कुल शुद्ध पीने योग्य हो जाता है ।

इससे भी सहज और कारगर तरीका यह है कि सूर्य प्रकाश के माध्यम से जल शुद्ध करना। पतले प्लास्टिक के स्वच्छ बोतल में पानी भरकर धूप में सात घंटे रख देने से उबले हुए पानी के समान ही विशुद्ध हो जाएगा।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 4.
पश्चिम बंगाल में जल प्रदूषण से उत्पत्र होने वाली बीमारियों का उल्लेख करो।
उत्तर :
पश्चिम बंगाल के मालदा, नदिया, हुगली तथा हावड़ा उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना के भूमिगत जल में बहुत मात्रा में आर्सेनिक पाया जाता है। जिससे चर्म रोग, यकृत, फेफड़ा, त्वचा कैंसर हो सकता है। फ्लोराइड प्रदूषण से फ्लूरोसिस, दाँत, हड्डियों की समस्या, पारा प्रदूषण से मिनामाट एवं कैडमियम प्रदूषण से चर्म रोग होता है।

प्रश्न 5.
पानी कैसे प्रदूषित होता है?
उत्तर :
पानी प्रदूषित होने के निम्नलिखित कारण हैं-
जो पानी खुला रहता है अथवा बहता नहीं है वह गंदा हो जाता है। तालाब का पानी स्थिर रहता है, बहता नहीं इसलिए कुछ दिनों के बाद गंदा हो जाता है। गाँवों में हैजा, टायफायड एवं चेचक के रोगी के कपड़े तालाब में धोये जाते हैं। उसी का पानी पीते हैं। इस कारण लोग बीमार पड़ते हैं।
नदी का पानी : नदी के पानी में पास के गाँव व शहर का गन्दा पानी बहकर आता है जिससे नदी का पानी खराब हो जाता है। इसके अतिरिक्त कभी-कभी लोग नदी में हैजा, चेचक से मरे व्यक्तियों को फेंक देते हैं जिससे पानी दूषित हो जाता है। घर के पास नदी में कपड़ा धोने से नदी का पानी दूषित हो जाता है।
कुएँ का पानी : जो कुएँ कच्चे होते हैं और उनके चारों तरफ जगत नहीं बनी रहती है उनमें आस-पास की गंदगी गिरकर पानी को दूषित कर देती है।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण 2

प्रश्न 6.
मानव जीवन के स्वास्थ्य के विकास के लिए शौचालय का प्रयोग क्यों आवश्यक है?
उत्तर :
मल-मूत्र हमारे शरीर की गंदगी हैं। जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते हैं उसी प्रकार मल-मूत्र को भी नियमानुसार निश्चित समय पर शरीर से बाहर निकाल देना चाहिए। मल-मूत्र त्याग करना हमारा दैनिक कार्य है। यदि इसे बाहर न निकाला जाय तो यह स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है। प्रतिदिन नियमित रूप से भीतर की गंदगी बाहर निकाल देने से शरीर निरोग रहता है। मन प्रसन्न रहता है और आलस नहीं होता है।
मल-मूत्र करने की जगह : मल-मूत्र त्याग करने के लिए निश्चित स्थान होना चाहिए। हर जगह मल-मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गंदगी एवं दुर्गध फैलती है। गंदगी से रोग के कीटाणु पनपते हैं।

शहरों में मल-मूत्र त्याग करने के लिए मकान के एक भाग में पायखाना और पेशाब घर बने होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए कोई निश्चित स्थान नहीं रहता। शौच के लिए लोग घर से बाहर खेतों, बागों, झाड़ियों या नदी-तालाब के किनारे जाते हैं। पेशाब के लिए घर के बाहर चले जाते हैं। आजकल कुछ लोगों का ध्यान इस तरफ गया है। अब छोटेबड़े सभी इस बात का अनुभव करते हैं कि घर या गाँव के पास गंदगी रहने से ही बीमारी फैलती है।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण 3

विस्तृत उत्तर वालें प्रश्न (Detailed Answer Questions) : 5 MARK

प्रश्न 1.
जल-प्रदूषण के कारणों का वर्णन करो।
उत्तर :
जल प्रदूषण निम्नलिखित कारणों से होता है –
शिल्प कारखानों से जल प्रदूषण : पेट्रो-रासायनिक उद्योग, विभिन्न प्रकार के यानवाहन निर्माण उद्योग, लघु व मध्यम आकार वाला इलेक्ट्रॉनिक एवं इंजीनियरिंग उद्योग प्रचुर मात्रा में दूषित रासायनिक पदार्थ नाली के द्वारा नदी या समुद्र के जल में मिलकर उसे दूषित करते हैं।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण 4

घर-मकान से जल प्रदूषण : ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कूड़ा-करकट एवं वर्ज्य पदार्थ नाली के माध्यम से भूगर्भ जल, नदी, जलाशय के जल को दूषित कर देता है। इसके अलावा विभिन्न खटाल, पशुपालन, हॉस्पिटल एवं चिकित्सा क्षेत्रों में उत्पत्र वर्ज्य पदार्थ जल को दूषित करते हैं।

कृषि क्षेत्र से जल प्रदूषण : खेतिहर जमीन में विभिन्न प्रकार के रासायनिक खाद कीटनाशकों का व्यवहार किया जाता है। वर्षा के पानी के साथ विषाक्त रासायनिक पदार्थ भूगर्भ के जल, जलाशय एवं नदी के जल में मिलकर दूषित हो जाता है। इस नाइट्रेड के कारण कैंसर हो सकता है एवं शिशु के सिर का रक्त प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है।

तेज सक्रिय पदार्थ से जल प्रदूषण : वैज्ञानिक परीक्षागृह में व्यवहार किए जानेवाले तेज सक्रिय पदार्थ के उपयोग करने के बाद उसे नदी व समुद्र में फेंक दिया जाता है जिसके कारण जल प्रदूषण होता है।

खनिज तेल से जल प्रदूषण : दुर्घटनाग्रस्त तेलवाहक जहाज से अथवा समुद्र में स्थित तेल व खानों से जल प्रदूषण होता है।

ताप प्रदूषण : ताप विद्युत केन्द्र एवं परमाणु विद्युत केन्द्र कारखाना में व्यवह्त उष्मा दूषित जल सम्पूर्ण रूप से जलाशय में, नदी में मिलकर पेयजल की ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता है।

वायु प्रदूषण से जल प्रदूषण : कल-कारखाना एवं यानवाहन द्वारा निकले हुए धुआँ के माध्यम से हवा में सल्फर-डाई-ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनो-ऑक्साइड आदि जमा हो जाता है। वायुमंडल में वर्षा के साथ ये दूषित अम्ल मिलकर भू-सतह पर व भूगर्भ के जल को दूषित करता है।

आर्सेनिक प्रदूषण : जमीन के निचले स्तर में अनियंत्रित अतिरिक्त जल से क्लोरीन, फ्लोरीन निकाल लेने के बाद रिक्त स्थानों पर उपस्थित आर्सेनिक से जल प्रदूषण हवा के साथ मिलकर नलकूप के माध्यम से पीने के पानी में मिल जाता है ! एक साथ क्लोरीन एवं फ्लोरीन की मात्रा बढ़ने से जल प्रदूषण होता है।

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 2.
जल प्रदूषण की रोकथाम किस तरह की जा सकती है ?
उत्तर :
जल प्रदूषण रोकने के लिए जल का अतिरिक्त प्रयोग रोकना होगा। अधिक मात्रा में व्यवहार करने से ही सारे पृथ्वी पर से जल संकट दूर हो सकता है। जल प्रदूषणकी रोकथाम के लिए निम्नलिखित विधियों को अपनाया जा सकता है।

  1. जलाशय, नदी या समुद्र में गंदगी नहीं फेंकना चाहिए। गाय, भैंस का स्नान, कपड़ा साफ करना आदि बंद करना चाहिए।
  2. कृषि क्षेत्र में अति विषैले कीटनाशकों का प्रयोग बन्द करना चाहिए।
  3. शहर एवं कल-कारखानों में दूषित जल के वर्ज्य पदार्थों को साफ करने के बाद ही नदी या तालाब में फेंकना चाहिए। व्यवहार किया गया पानी शुद्ध करने के बाद पुन: व्यवहार करना चाहिए।
  4. ताप विद्युत, परमाणु विद्युत केन्द्र में व्यवहार किया गया गर्म जल को ठंडा करके ही नदी या समुद्र में फेंकना चाहिए।
  5. विभिन्न प्रकार के बैक्टेरिया शैवाल एवं रसायनों के माध्यम से समुद्र जल को प्रदूषण से मुक्त करना होगा।
  6. स्वच्छ पीने योग्य पानी के लिए नलकूप के जल को वैज्ञानिक परीक्षण से शुद्ध करके जल की व्यवस्था सभी के लिए करनी चाहिए।

प्रश्न 3.
जल प्रदूषण को रोकने के लिए आप घरों में कौन सा उपाय करते हैं?
उत्तर :
निम्नलिखित उपायों के द्वारा हम जल प्रदूषण को रोक सकते हैं।

  1. आवश्यकता न होने पर जल के नल को बन्द कर रख सकते हैं। इस प्रकार शुद्ध जल नष्ट नहीं हो पायेगा और अशुद्ध जल की मात्रा नहीं बढ़ पाती है।
  2. परिवेश को नुकसान न पहुँचाये इसलिए कम झाग के साबुन-शैम्पू का प्रयोग करें।
  3. घरेलू कूड़ा-करकट ऐसे स्थान पर फेंके जो शुद्ध जल से न मिल पाये।
  4. बगीचे में, तालाब के किनारे, कुआँ के चारों ओर नलकूप के किनारे एवं नाला के किनारे साग-सब्जी फल-फूल के पौधे लगाने से एक तरफ सभी दूषित जल शुद्ध होता है तो दूसरी तरफ मिट्टी के कटाव को रोका जा सकता है।

प्रश्न 4.
समुद्री जल किस प्रकार प्रदूषित होता है ?
उत्तर :
समुद्री जल निम्नलिखित कारणों से प्रदूषित होता है-

  1. जापान के मिनामाटा उपसागर द्वीप में 1932 ई० में एक रंग के कारखाने से पारायुक्त वर्ज्य पदार्थ समुद्र में डाला गया जिससे विषैले पारा से लगभग 30 वर्षों तक असंख्य मनुष्य एवं जीव-जन्तु मारे गये।
  2. उपसागरीय युद्ध में कुवैत के बहुत सारे तेलकूपों में आग लगा दी गई जिसके फलस्वरूप फारस सागर में पानी के असंख्य जल-जीवों की मृत्यु हुई।
  3. हल्दिया पेट्रो-रसायन उद्योग के निकट हल्दी नदी के मुहाने पर हिल्सा मछलियों का आगमन घट गया है क्योंकि इन उद्योगों से निकलने वाले वर्ज्य पदार्थों को समुद्री जल में डालने से समुद्री जल प्रदूषित हो गया है।
  4. पूर्व कोलकाता के निचले भाग में मछली पालन का कार्य कम हो गया है क्योंकि यहाँ का जल प्रदूषित हो गया है।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
जल प्रदूषण का प्रमुख कारक है-
(a) औद्योगिक अपशिष्ट
(b) अमोनिया
(c) धुआँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) औद्योगिक अपशिष्ट

प्रश्न 2.
जल प्रदूषण का कारण है-
(a) वर्षा
(b) अम्ल वर्षा
(c) ओला वृष्टि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) अम्ल वर्षा

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 3.
फ्लोराइड प्रदूषण से होने वाली प्रमुख बीमारी है-
(a) फ्लूरोसिन
(b) मिनामाटा
(c) चर्मरोग
(d) जॉनडिस
उत्तर :
(a) फ्लूरोसिन

प्रश्न 4.
पृथ्वी के चार भाग में कितना भाग जल से ढँका है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
उत्तर :
(a) तीन

प्रश्न 5.
पृथ्वी पर कुल 100 भाग जल में 97 % भाग जल है-
(a) समुद्र का जल
(b) नदी का जल
(c) बर्फ का जल
(d) तलाब का जल
उत्तर :
(a) समुद्र का जल

प्रश्न 6.
जॉनडिस है-
(a) दवा
(b) बीमारी
(c) ईलाज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) बीमारी

प्रश्न 7.
गाँव के नलों के पानी में अधिक मात्रा में पाया जाता है :
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) आर्सेनिक
(d) आक्सीजन
उत्तर :
(c) आर्सेनिक

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 8.
समुद्र का जल होता है-
(a) लवणीय
(b) मीठा
(c) क्षारीय
(d) तीखा
उत्तर :
(a) लवणीय

प्रश्न 9.
पृथ्वी पर समुद्र के नमकीन जल का कुल भाग है-
(a) 35 %
(b) 18 %
(c) 20 %
(b) 17 %
उत्तर :
(a) 35 %

प्रश्न 10.
पृथ्वी जल से ढँका है-
(a) 3 भाग
(b) 4 भाग
(c) 6 भाग
(d) 7 भाग
उत्तर :
(a) 3 भाग

प्रश्न 11.
यूट्रिफिकेशन से जल की मात्रा में कमी आ जाती है-
(a) कार्बन की
(b) ऑक्सीजन की
(c) नाइट्रोजन की
(d) इनमे से कोइ नहीं
उत्तर :
(b) ऑक्सीजन की

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

प्रश्न 12.
कैडमियम प्रदूषण से रोग होता है-
(a) चर्म
(b) पेट का
(c) गला का
(d) कैंसर
उत्तर :
(a) चर्म

रिक्त स्थानों की पूर्ति करो (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. पृथ्वी के चार भाग में तीन भाग _________ से ढँका है।
उत्तर : जल

2. भारत में _________ नदी को माँ का दर्जा प्राप्त है।
उत्तर : गंगा

3. वर्तमान समय में विश्व की प्रायः सभी नदियाँ _________ हो गई हैं।
उत्तर : प्रदूषित

4. क्लोरिन-फ्लोरिन की मात्रा एक साथ बढ़ने से _________ होता है।
उत्तर : जल-प्रदूषण

5. अम्ल वर्षा भी _________ का प्रमुख कारण है।
उत्तर : जल प्रदूषण

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

6. पृथ्वी पर कुल जल का _________ जल सागर का है।
उत्तर : 97 % भाग

7. समुद्री जल _________ होता है।
उत्तर : नमकीन

8. अशुद्ध जल _________ फैलाता है।
उत्तर : बीमारी

9. सबसे ज्यादा जल _________ से दूषित होता है।
उत्तर : औद्योगिक अपशिष्ट

10. पृथ्वी पर _________ प्रतिशत जल पीने योग्य है ।
उत्तर : 3 %

11. जल _________ करके पीना चाहिए।
उत्तर : शुद्ध

सही एवं गलत का निर्णय करो : True or False (1 mark)

1. पृथ्वी का तीन चौथाई हिस्सा जल से ढँका हुआ है।
उत्तर : (सही)

2. धरातल के अधिकांश भाग का जल समुद्री खारा जल है।
उत्तर : (सही)

3. पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों के भूमिगत जल में आर्सेनिक की मात्रा अधिक है।
उत्तर : (सही)

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

4. आर्सेनिक के कारण हड्डियाँ ठण्डी हो जाती हैं।
उत्तर : (गलत)

5. अम्ल वर्षा भी जल प्रदूषण का कारण है।
उत्तर : (सही)

6. जल प्रदूषण का मुख्य कारण है, दूषित रासायनिक पदार्थों को जल में छोड़ देना।
उत्तर : (सही)

7. 1932 में जापान के मिनामाटा उपसागर द्वीप में एक रंग कारखाना से पारा युक्त वर्ज्य पदार्थ समुद्र में फेंका गया।
उत्तर : (सही)

8. खाड़ी के युद्ध के समय कुवैत के बहुत से तेल कूप में आग लगा दी गई थी जिसके कारण फारस उपसागर के पानी से असंख्य प्राणी मर गये।
उत्तर : (सही)

9. भारत में गंगा नदी को माँ समझा जाता है।
उत्तर : (सही)

WBBSE Class 7 Geography Solutions Chapter 7 जल प्रदूषण

10. कृष्णा, कावेरी, गोदावरी आदि नदियाँ प्रदूषित नहीं हैं।
उत्तर : (गलत)

11. टेम्स, मिसीसिपी नदियाँ प्रदूषित हैं।
उत्तर : (सही)

Leave a Comment