WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 8 Question Answer – मनुष्य का शरीर

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
पीठ के बीच में जो कठोर हड्डी है उसे क्या कहते हैं?
उत्तर :
रीढ़ की हड्डी।

प्रश्न 2.
पूरे शरीर का रक्त पुन: जिन नलिकाओं में वापस आता है उसे क्या कहते हैं?
उत्तर :
शिरा।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 3.
अशुद्ध रक्त में कैसा मिश्रण होता है?
उत्तर :
CO2 अधिक, O2 कम।

प्रश्न 4.
शुद्ध रक्त में कैसा मिश्रण होता है?
उत्तर :
O2 अधिक, CO2 कम।

प्रश्न 5.
बायां निलय में शुद्ध रक्त कहाँ फैल जाता है?
उत्तर :
महाधमनी।

प्रश्न 6.
नाड़ी क्या है?
उत्तर :
हृदय की धड़कन की जानकारी नाड़ी से मिलती है।

प्रश्न 7.
रक्त की प्रकृति कैसी होती है?
उत्तर :
क्षारीय।

प्रश्न 8.
रक्त के उपादान क्या हैं?
उत्तर :
लाल रक्त कण, श्वेत रक्त कण, प्लाज्मा, अनुचक्रिया

प्रश्न 9.
शरीर में O2 का संवहन कौन करता है ?
उत्तर :
लाल रक्त कण ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 10.
जीवाणु शरीर में कैसे प्रवेश करते हैं ? इसे क्रम में सजाओ ।
उत्तर :

  • मुखगहवर
  • खाने की नली
  • पाकस्थली ।

प्रश्न 11.
खाद्य पदार्थ किन-किन स्थानों पर थोड़ी देर के लिए ठहरता है?
उत्तर :

  • पाकस्थली
  • छोटी आंत ।

प्रश्न 12.
लार में जीवाणुओं को कौन नष्ट करता है?
उत्तर :
लाइसोजाईम ।

प्रश्न 13.
पाकस्थली में जीवाणुओं को कौन नष्ट करता है?
उत्तर :
हाइड्रोक्लोरिक एसिड ।

प्रश्न 14.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए क्या खाना जरूरी है ?
उत्तर :

  • सोयाबीन
  • दाल
  • मटर
  • मछली
  • अंडा
  • छेना
  • चिंगड़ी मछली ।

प्रश्न 15.
सूक्ष्म श्वास तालिका क्या है?
उत्तर :
श्वासनली जैसे-जैसे भीतर प्रवेश करती है यह वृक्ष की शाखा-प्रशाखाओं की तरह असंख्य भागों में बँट जाती है। इसे सूक्ष्म श्वास तालिका कहते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 16.
प्रश्वास और नि:श्वास में अंतर बताओ
उत्तर :

प्रश्वास नि:श्वास
इसमें सीना फूल जाता है। (i) इसमें सीना पिचक जाता है।
ऑक्सीजन अंदर जाती है। (ii) कार्बन डाइ-ऑक्साइड बाहर आती है।
ठंडी हवा अंदर जाती है। (iii) गर्म हवा बाहर आती है।

प्रश्न 17.
कुछ ऐसे प्राणियों के नाम बताओ जिनमें हड्डियाँ नहीं पायी जाती हैं।
उत्तर :
मक्खियाँ; मच्छर, हाइड्रा, बैक्टीरिया

प्रश्न 18.
कौन सी हड्डी शरीर के बिल्कुल बीच में होती है ?
उत्तर :
वक्ष पिंजर ।

प्रश्न 19.
वक्ष पिंजर को क्या कहते हैं?
उत्तर :
अक्षीय कंकाल ।

प्रश्न 20.
कौन सी हड्डियाँ अगल-बगल में झूलती रहती हैं?
उत्तर :
पेक्टोरल ग्रिडल (pectoral gridle)

प्रश्न 21.
पेक्टोरल गाईल को क्या कहते हैं?
उत्तर :
उपांगीय कंकाल :

प्रश्न 22.
हड्डियों का जोड़ किसे कहते हैं?
उत्तर :
आपस की दो हड्डियाँ जिस स्थान पर एक दूसरे से लिगमेंट से बंधी रहती हैं उस स्थान को हड्डियों का जोड़ कहते हैं।

प्रश्न 23.
टेनडन क्या है?
उत्तर :
टेनडन एक प्रकार का स्थित स्थापक डोरी के समान होता है जो हड्डियों को पेशी से बाँधे रखता है।

प्रश्न 24.
अचल अस्थि संधि किसे कहते हैं?
उत्तर :
जो जोड़ बिल्कुल हिलता-डुलता नहीं है उसे अचल अस्थि संधि कहते हैं।
जैसे – मस्तिष्क का जोड़

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 25.
स्वल्प सचल संधि किसे कहते हैं?
उत्तर :
जो संधि धीरे- धीरे हिलती-डुलती हैं उसे स्वल्प सचल संधि कहते हैं। जैसे – कंकाल में।

प्रश्न 26.
सचल अस्थि संधि किसे कहते हैं?
उत्तर :
जो जोड़ ज्यादा हिलता-डुलता है उसे सचल संधि कहते हैं। जैसे – हाथ, अंगूठा।

प्रश्न 27.
पेशी की क्या विशेषताएँ हैं?
उत्तर :

  • पेशी खींचने का काम करती है।
  • पेशी जब कार्य करती है तब उसकी लम्बाई घटती है।

प्रश्न 28.
हाथ की पेशी को क्या कहते हैं?
उत्तर :
कंकाल पेशी।

प्रश्न 29.
पाकस्थली की पेशी को क्या कहते हैं?
उत्तर :
अन्तरयंत्रीय पेशी ।

प्रश्न 30.
हृदय की पेशी को क्या कहते हैं?
उत्तर :
हृदेशी।

प्रश्न 31.
शरीर की अस्वाभाविक वृद्धि क्या है?
उत्तर :
जाइगैन्टिज्म ।

प्रश्न 32.
शरीर का बौनापन क्या है ?
उत्तर :
डोवारफिजम ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 33.
शरीर के अस्वाभाविक विकास के क्या कारण हैं?
उत्तर :

  • उचित मात्रा में भोजन न लेना।
  • कोई बीमारी
  • वंशानुगत

प्रश्न 34.
शरीर की मात्रा सूचकांक क्या है?
उत्तर :
शरीर की मात्रा सूचकांक शरीर के वजन तथा उसकी लम्बाई के वेग का अनुपात होता है।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 5

प्रश्न 35.
मोटापा किसे कहते हैं? इसके क्या दुष्परिणाम होते हैं ?
उत्तर :
शरीर का वजन आवश्यकता से अधिक हो जाने पर शरीर में चर्बी जाम हो जाती है जिसे मोटापा कहते हैं। इसके कई दुष्परिणाम हैं:

  • शरीर का शिथिल हो जाना
  • मधुमेह होना
  • उच्च रक्तचाप
  • मानसिक रोग।

प्रश्न 36.
धमनी तथा शिरा में अन्तर लिखो :-
उत्तर :

धमनी शिरा
(i) हदय से रक्त पूरे शरीर में बहता है (i) पूरे शरीर से रक्त हृदय में पहुँचता है।
(ii) शुद्ध रक्त बहता है। (ii) अशुद्ध रक्त बहता है।
(iii) ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। (iii) CO2 की मात्रा अधिक होती है।


विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS

प्रश्न 1.
मानव हृदय की सचित्र क्रिया विधि लिखो –
उत्तर :
पूरे शरीर से ऊर्ष्व तथा निम्न महाशिरा के द्वारा अशुद्ध रक्त ऊपरी स्तर की दाहिनी तरफ वाले कक्ष के दाहिने आलिन्द में पहुँचता है।
दाहिने आलिन्द से अशुद्ध रक्त ऊपर के एकमुखी त्रिपट कपाट द्वारा दाहिने निलय में गिरता है। दाहिना निलय इस रक्त को संकुचित नली द्वारा फेफड़े में शुद्ध होने के लिए भेजता है। फेफड़ा में CO2 का अधिकांश निकल जाता है। फिर उसी तरह O2 मिलकर रक्त को शुद्ध करता है। शुद्ध रक्त फेफड़े की शिरा द्वारा बाएँ आलिन्द में पहुँचाता है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 6

बायाँ आलिन्द संकुचित होकर उस रक्त को बाएँ आलिन्द के नीचे द्विपत्रक कपाट के बाएँ निलय में पहुँचताता है। बायाँ निलय बड़ा कक्ष होता है। फिर यह स्वयं संकुचित होकर रक्त प्राप्त करने की क्षमता धारण करता है। बायाँ निलय में संकुचन होने पर शुद्ध रक्त महाधमनी द्वारा पूरे शरीर में फैल जाता है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 2.
हृदय में किस प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न होती हैं?
उत्तर :

  • मनुष्य के हृदय में छेद हो जाता है।
  • हृदय का संकुचन बीच-बीच में बंद हो जाता है, इसलिए पेशमेकर लगाना पड़ता है।
  •  हुय की दीवारों की पेशियों में रक्त प्रवाह कम हो जाता है, इससे वह काम नहीं करता।

प्रश्न 3.
रक्त क्या है? इसके कार्य का उल्लेख करो ।
उत्तर :
रक्त एक प्रकार का तरल संयोजी उत्तक है जो क्षारीय प्रकृति का तरल होता है जिसका स्वाद नमकीन होता है। इसका रंग लाल वर्ण का होता है जिसे खुली आँखों से नहीं देखते हैं।

रक्त के निम्नलिखित उपादान हैं :-

  • जलीय अंश : रक्त का जलीय अंश प्लाज्मा कहलाता है। रक्त में प्लाज्मा नहीं होने पर रक्त मोटी पतली नलिकाओं से प्रवाहित नहीं हो पाएगा। प्लाज्मा में एक तत्व पाया जाता है जो विभिन्न रोग पैदा करने वाले पदार्थों को नष्ट करते हैं।
  • लाल रक्त कण : लाल रक्त कण मुख्यत: हिमोग्लोबीन से बना होता है। इसका उपादान लोहा होता है। कार्य : a) ऑक्सीजन का परिवहन करना

b) हार्मोन तथा एन्जाइमों का परिवहन करनां।
श्वेत रक्त कण : श्वेत रक्त कण लाल रक्त की तुलना में कम होते हैं तथा इनकी आयु भी अधिक होती है।
कार्य :- यह शरीर को विभिन्न रोगों से बचाता है।

अनुचक्रिका : रक्त में एक और छोटे-छोटे कण होते हैं जिसे अनुचक्रिका कहते हैं। इनका कार्य रक्त को कटे हुए स्थान पर जमने में सहायता करना है।

प्रश्न 4.
मनुष्य के फेफड़े की बनावट तथा कार्य विधि का वर्णन करें –
उत्तर :
फेफड़े की संरचना : श्वास नली जैसे-जैसे भीतर प्रवेश करती है वह वृक्ष की शाखा-प्रशाखाओं की तरह असंख्य भागों में बँट जाती है। सबसे अंत में सूक्ष्म श्वास तालिका (bronchiale) तथा आगे 10 करोड़ वायु थैलियाँ होती हैं। वायु थैलियों में रक्त नलिकाएँ होती हैं। बायें फेफड़े के दो हिस्से तथा दाहिने फेफड़े के तीन हिस्से होते हैं।

कार्य : बाहर की वायु को शरीर के भीतर खींच लेना तथा इस खींची हुई हवा से ऑक्सीजन को रक्त में पहुँचा देना और शरीर में तैयार कार्बन डाइ-ऑक्साइड को रक्त से खींचकर साँस के साथ बाहर निकाल देना।

हमारे पंजर के बीच दो पेशियाँ हैं जिन्हें पंजर पेशी कहते हैं। सीना और पेट के बीच अंदर की ओर एक पेशी होती है जिसे मध्यपट कहते हैं। इनकी सहायता से सीना फूल जाता है तब हवा भीतर प्रवेश करती है। इसे प्रश्वास कहते हैं। पुन: जब पेशियाँ ढीली हो सीने से पिचक जाती हैं तब इसे नि:श्वास कहते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 5.
अस्थि संधि विचलन क्या है? उदाहरण सहित इसका विवरण दो ।
उत्तर :
मस्तिष्क का कोई निर्देश स्नायु पथ द्वारा मांसपेशियों तक पहुंचता है। इसके पहुँचने से माँसपेशियाँ संकुचित होकर छोटी होने पर अस्थि संधि आगे पीछे मुड़कर घूमती है। इसे अस्थि संधि विचलन कहते हैं।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 7

यह चार प्रकार की होती है :-

  • बॉल और सॉकेट संधि
  • हिंग संधि
  • पिष्ट संधि
  • सैडल संधि

बॉल और सॉकेट संधि : ऐसी संधि कन्धे या कमर में मिलती है। जैसे :- कमर की अस्थि संधि में पैरों के ऊपर की हड्डियाँ फीमर ऊपर की ओर एक गोलक या बॉल के दोनों ओर पेट के कटोरे की तरह के अंश में घुसा रहता है। इससे कमर से लेकर पैर तक का विचलन आगे-पीछे, दाएँ-बायें सब ओर होता है।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 8
हिंग संधि : दरवाजे के कब्जे की जैसी एक संधि होती है। यह हमारे घुटने और कोहनी में पैरों की फीगर के सापेक्ष घुटने के नीचे दो लम्बी हड्डियाँ केवल पीछे की ओर मुड़ती हैं। कोहनी केवल सामने की ओर मुड़ती है।

पिष्ट संधि : इस प्रकार की संधि बगल की हड्डी को आधार बनाकर घूमती है, यह गर्दन के भाग की दो नम्बर की रीढ़ की धुरी या कीलकदण्ड के चारों ओर आवर्तित होती है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 9

सैडल संधि : हमारे हाथ में अंगूठे में इस प्रकार की दो संधियाँ होती हैं जिससे अंगूठे को सहज ढंग से आगेपीछे और अंदर-बाहर घुमाया जा सकता है।

प्रश्न 7.
हड्डियों के जोड़ों में कौन-सी समस्याएँ होती हैं ?
उत्तर :

  • पैर के घुटनों में सख्त हो जाते हैं। लाल होकर सूज जाते हैं।
  • कमर, हाथों की उंगलियों में असहनीय पीड़ा होती है।
  • पीठ में तेज दर्द होता है।
  • कन्धे की हड्डी अटक जाती है।

प्रश्न 8.
नीचे दी गई सारणी को पूरा करो –
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 10

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 9.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करो –
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 11

प्रश्न 10.
पेशियों में कौन सी समस्या उत्पन्न होती है ?
उत्तर :

  • कमर के नीचे का भाग सुत्र हो जाता है। एकदम पतले-पतले हो जाते हैं ।
  • पीठ और गर्दन में दर्द होने लगता है ।
  • हाथ और पैर की पेशियाँ कमजोर हो जाने से चलने-फिरने में कष्ट होता है।
  • आँखों की पलक झपकने में कष्ट होता है।

प्रश्न 11.
नीचे की सारणी को भरो और बताओ नीचे का कार्य कौन-सी पेशी करती है ?
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 12
प्रश्न 12.
हमारे शरीर में पाये जाने वाले अंगों का क्या कार्य है?
उत्तर :

अंगों के नाम कार्य
(i) हाथ लिखने, वजन उठाने, सामान पकड़ने, खाने
(ii) पैर चलने, खड़ा रहने, फुटबॉल खेलने, दौड़ने
(iii) दाँत खाना चबाने, काटने
(iv) कंधा हाथ को घुमाने, मोड़ने
(v) घुटना पैर को मोड़ने, घुमाने

प्रश्न 13.
किसी भी मनुष्य के शरीर का शारीरिक मात्रा का सूचकांक कैसे निर्धारित करेंगे।
उत्तर :
शरीर मात्रा सूचकांक को निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित आकलन करना होता है।

  • पहले मनुष्य के शरीर का वजन माप लेते हैं।
  • फिर उसकी लम्बाई को मापते हैं, लम्बाई की इकाई को मीटर में बदलेंगे

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 13

वजन शरीर मात्रा सूचकांक
(i) संदेहास्पाद रूप से कम वजन 15 से कम
(ii) कम वजन 6 – 18.4
(iii) स्वाभाविक वजन 18.5 – 25
(iv) अधिक वजन 25 – 30
(v) मोटा (स्थूलत्व) 30 – 40


बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
मनुष्य के शरीर में हदय कहाँ होता है?
(a) दायीं ओर
(b) बायी ओर
(c) कोई नहीं
उत्तर :
(b) बायीं ओर।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 2.
सीने के बीच की कठोर हड्डी होती है –
(a) अस्थि
(b) उपास्थि
(c) उरोस्थि
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) उरोस्थि ।

प्रश्न 3.
पीठ के बीच में जो कठोर हड्डी है उसे कहते हैं –
(a) उरोस्थि
(b) रीढ़ की हड्डी
(c) मस्तिष्क
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) रीढ़ की हड़ी

प्रश्न 4.
हृदय मूलतः किसके बीच रहता है ?
(a) उरोस्थित तथा फेफड़ा
(b) उरोस्थि और रीढ़ की हड्डी
(c) उरोस्थित तथा रीढ़ की हड्डी
(d) सभी
उत्तर :
(b) उरोस्थि और रीढ़ की हड्डी

प्रश्न 5.
हुदय से रक्त बहने वाली नलिका है –
(a) शिरा
(b) धमनी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) धमनी

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 6.
रक्त शरीर से पुन: जिन नलिकाओं में वापस आता है –
(a) धमनी
(b) शिरा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) शिरा।

प्रश्न 7.
प्रसारण तथा संकुचन को कहते हैं –
(a) फैलना
(b) संकुचन
(c) धड़कन
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) धड़कन।

प्रश्न 8.
शुद्ध रक्त होता है –
(a) CO2 कम, O2 ज्यादा
(b) CO2 ज्यादा, O2 कम
(c) CO2ज्यादा, O2 ज्यादा
(d) CO2 ज्यादा, O2 नहीं
उत्तर :
(a) CO2 कम, O2 ज्यादा।

प्रश्न 9.
मनुष्य का हृदय प्रति मिनट धड़कता है-
(a) 60 से 70 बार
(b) 72 से 80 बार
(c) 70 से 75 बार
(d) सभी
उत्तर :
(b) 72 से 80 बार।

प्रश्न 10.
धड़कन को महसूस करते हैं –
(a) हुद से
(b) शिरा से
(c) नाड़ी से
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) नाड़ी से।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 11.
हदय की दीवारों की पेशियां कब कम काम करती है ?
(a) रक्त प्रवाह कम होने पर
(b) रक्त प्रवाह अधिक होनेषर
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) रक्त प्रवाह कम होने पर।

प्रश्न 12.
लाल रक्त कण जो आँख से नहीं दिखता है –
(a) प्लाज्मा
(b) श्वेत रक्त कण
(c) सभी
(d) लाल रक्त कण
उत्तर :
(a) प्लाज्मा।

प्रश्न 13.
श्वेत रक्त कण का कार्य है?
(a) शरीर की रक्षा
(b) ऑक्सीजन का परिवहन
(c) CO2 का परिवहन
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) शरीर की रक्षा।

प्रश्न 14.
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दिया जाता है –
(a) दवा
(b) एंटीबायोटिक
(c) टीका
(d) नमक
उत्तर :
(c) टीका

प्रश्न 15.
रक्त में पहले से घुली रहती है?
(a) चीनी
(b) नमक
(c) चीनी तथा नमक
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) चौनी तथा नमक

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 16.
रक्त के कण खून जमने में सहायक होते हैं?
(a) लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कण
(c) अनुचक्रिका
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) अनुचक्रिका ।

प्रश्न 17.
पाक स्थली में जीवाणुओं को कौन नष्ट करता है?
(a) लाइसोजाईम
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) लार
(d) एन्जाइम
उत्तर :
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ।

प्रश्न 18.
कौन सी गैस प्राण वायु है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) सभी
उत्तर :
(c) ऑक्सीजन

प्रश्न 19.
फेफड़ा का रंग होता है –
(a) काला
(b) गुलाबी
(c) कालापन लिए हुए गुलाबी
(d) सभी
उत्तर :
(c) कालापन लिए हुए गुलाबी।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 20.
एक फेफड़े में कितनी वायु थैलियाँ होती हैं ?
(a) दस लाख
(b) दस करोड़
(c) 50 लाख
(d) 50 करोड़
उत्तर :
(b) दस करोड़।

प्रश्न 21.
पंजर के बीच की पेशियाँ कहलाती हैं –
(a) मध्यपूट
(b) पश्वास
(c) पंजरपेशी
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) पंजरपेशी ।

प्रश्न 22.
पेशियाँ ढीली होकर सीने से चिपक जाती हैं, इसे कहते हैं –
(a) प्रश्वास
(b) नि:श्वास
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) नि:श्वास ।

प्रश्न 23.
हड्डियाँ किस धागे जैसी आकृति से बंधी रहती हैं?
(a) टेनडन
(b) लिगामेंट
(c) पेशी
(d) सभी
उत्तर :
(b) लिगामेंट।

प्रश्न 24.
खोपड़ी के अंदर हड्डियों का जोड़ होता है –
(a) स्वल्प सचल संधि
(b) अचल अस्थि संधि
(c) सभी
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) अचल अस्थि संधि।

प्रश्न 25.
खोपड़ी के अंदर हिलती-डुलती संधि होती है ?
(a) स्वल्प सचल संधि
(b) अचल अस्थि संधि
(c) कोई नहीं
उत्तर :
(a) स्वल्प सचल संधि।

प्रश्न 26.
शिशु के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं –
(a) 206
(b) 220
(c) 300
(d) 306
उत्तर :
(c) 300

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 27.
कमर से लेकर पैर तक का विचलन संभव होता है –
(a) बॉल और साकेट संषि से
(b) हिंग संधि से
(c) विकट संध से
(d) कोई नहीं से
उत्तर :
(a) बॉल और साकेट संधि से।

प्रश्न 28.
दरवाजे के कब्जे के आकार की संथि होती है –
(a) विकट संधि
(b) बॉल और साकेट संधि
(c) हिंग संधि
(d) सभी
उत्तर :
(c) हिंग संधि ।

प्रश्न 29.
हाथ के अंगूठे में कौन सी संधि है?
(a) पिवत संधि
(b) सैडल संधि
(c) हिंग संधि
(d) बॉल एवं साकेट संधि
उत्तर :
(b) सैडल संधि।

प्रश्न 30.
हाथ की पेशी को कहते हैं –
(a) हृपेशी
(b) अन्तर यंत्रीय पेशी
(c) कंकाल पेशी
(d) सभी
उत्तर :
(c) कंकाल पेशी।

प्रश्न 31.
सीने और पेट के भीतर की पेशी है –
(a) अन्तर यत्रीय पंशी
(b) कंकाल पेशी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) अन्तर यंत्रीय पेशी ।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. सीने के बीच में जो कठोर हड्डी होती है उसे ………………..कहते हैं
उत्तर : उरोंस्थि

2. हदय मूलत: वक्षस्थल के बीच स्थित ………………..तथा ………………..हड्डी के बीच रहता है।
उत्तर : उरोस्थि, रीढ़

3. पूरे शरीर में ………………..के द्वारा ………………..बहता है।
उत्तर : ऊर्ष्ध और निम्न महाशिरा, अशुद्ध रक्त

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

4. ………………..में संकुचन होने पर शुद्ध रक्त ………………..द्वारा पूरे शरीर में फैल जाता है।
उत्तर : बायाँ निलय, महाधमनी।

5. हृदय की धड़कन को ………………..से पहचानते हैं।
उत्तर : नाड़ी।

6. हदय की धड़कन को सुनिश्चित करने के लिए ………………..लगाया जाता है।
उत्तर : पंसमेकर

7. रक्त का जलीय अंश ………………..है।
उत्तर : प्लाज्मा

8. लाल रक्त कण का रंग ………………..के करण होता है।
उत्तर : हेमोग्लोबिन ।

9. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देने के लिए ……… दिया जाता है।
उत्तर : टीका ।

10. रक्त को जमाने में ……… सहायक होते हैं?
उत्तर : अनुचक्रिका ।

11. श्वास नली वृक्ष शाखाओं की तरह असंख्य भागों में भीतर की तरफ बंट जाती है उसे ……… कहते हैं।
उत्तर : सूक्ष्म श्वास तालिका।

12. सीने और पेट के बीच ……… पेशी होती है।
उत्तर : मध्यपट

13. जब हमारा सीना फूल जाता है तब उसे ……… कहते हैं।
उत्तर : प्रश्वास

14. हड्डियाँ, फेफड़ा ……… इत्यादि महत्वपूर्ण अंगों की रक्षा करती है।
उत्तर : सीने की पंजर, हृदय

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

15. हड्डियाँ ……… धागे जैसी डोरी से बंधी होती हैं।
उत्तर : लिगामेंट

16. मनुष्य के शरीर में ……… हड्डियाँ होती हैं।
उत्तर : 206

17. ……… गर्दन में पाई जाती है।
उत्तर : पिवट्ट संधि

18. अंगुठे में ……… संधि होती है।
उत्तर : सैडल

19. पेशी को ……… हड्डी से जोड़ती है।
उत्तर : टेनडन

20. हाथ की पेशी को ……… कहते हैं।
उत्तर : कंकालपेशी

21. हदय की पेशी को ……… कहते हैं।
उत्तर : हृतपेशी

22. शरीर की मात्रा सूचकांक =
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 7 तरल एवं गैसीय पदार्थों की स्थिति और गति 14
उत्तर : (लम्बाई)2

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
(i) दाहिना आलिन्द (a) शुद्ध रक्त
(ii) दाहिना निलय (b) अशुद्ध रक्त
(iii) बायाँ आलिन्द (c) O2 कम C2 ज्यादा
(iv) बायाँ निलय (d) C2 कम O2 ज्यादा

उत्तर :

A B
(i) दाहिना आलिन्द (b) अशुद्ध रक्त
(ii) दाहिना निलय (a) शुद्ध रक्त
(iii) बायाँ आलिन्द (d) C2 कम O2 ज्यादा
(iv) बायाँ निलय (c) O2 कम C2 ज्यादा

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 8 मनुष्य का शरीर

प्रश्न 2.

A B
(i) हृदय (a) पीठ और गर्दन में दर्द
(ii) फेफड़ा (b) पेशमेकर
(iii) हड्डी (c) साँस की बीमारी
(iv) पेशी (d) रीढ़ की हड्डी में जोर का चोट लगना

उत्तर :

A B
(i) हृदय (b) पेशमेकर
(ii) फेफड़ा (c) साँस की बीमारी
(iii) हड्डी (d) रीढ़ की हड्डी में जोर का चोट लगना
(iv) पेशी (a) पीठ और गर्दन में दर्द

प्रश्न 3.

A B
(i) सर्कस का तम्बू (a) फ्रेम की तरह जकड़ हटाना, कारखाना
(ii) चीड़ययों का पिंजरा (b) खींचकर या धक्का लगाकर हटाना
(iii) गन्दगी हटाने वाला काँटा (c) चारों तरफ से ढँककर रक्षा करना

उत्तर :

A B
(i) सर्कस का तम्बू (c) चारों तरफ से ढँककर रक्षा करना
(ii) चीड़ययों का पिंजरा (a) फ्रेम की तरह जकड़ हटाना, कारखाना
(iii) गन्दगी हटाने वाला काँटा (b) खींचकर या धक्का लगाकर हटाना

 

Leave a Comment