WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 9 Question Answer – साधारण यंत्र समूह

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
जो हमारे कार्य को आसान करते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर :
सरल यंत्र।

प्रश्न 2.
यंत्र कितने प्रकार के हैं?
उत्तर :
चार प्रकार के हैं –

  • लीवर,
  • घिरनी,
  • अवनत तल,
  • पहिया और धुरी।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 3.
कुछ सरल यंत्र के नाम लिखो
उत्तर :
सूई, चाकू, छेनी, हथौड़ा।

प्रश्न 4.
कुछ जटिल यंत्र के नाम लिखो।
उत्तर :
सिलाई मशीन, मुद्रण यंत्र, वाइबेटिंग यंत्र।

प्रश्न 5.
लीवर कितने प्रकार के हैं?
उत्तर :
तीन प्रकार के

  • प्रथम श्रेणी का लीव
  • द्वितीय श्रेणी का लीवर
  • तृतीय श्रेणी का लीवर।

प्रश्न 6.
कुछ अवनत तल का उदाहरण दो।
उत्तर :
सीढ़ी, समतल पटरी, सी-सॉ, स्कू।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 7.
पहिया और धुरी का सिद्धांत क्या है?
उत्तर :
अपेक्षाकृत कम बल प्रयोग कर अधिक बाधा का अतिक्रम जा किया जा सकता है।

प्रश्न 8.
पहिया और धुरी का उदाहरण है।
उत्तर :
नल, पेचकस, रेंच।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
सरल यंत्र क्या है?
उत्तर :
वे यंत्र जो हमारे कार्यों को आसानी से करवा देते हैं अर्थात् कम बल के प्रयोग से ज्यादा काम लिया जा सकता है उसे सरल यंत्र कहते हैं। जैसे – सूई, कलम, छेनी।

प्रश्न 2.
जटिल यंत्र क्या है?
उत्तर :
दो या दो से अधिक सरल यंत्र को लेकर जटिल यंत्र बनाये जाते हैं, जैसे साधारण सूई से एक-एक कपड़े की सिलाई होती है जबकि सिलाई मशीन से ज्यादा कपड़े कम समय में सिले जाते हैं। जैसे – सिलाई मशीन, मुद्रण यंत्र, ड्रिल मशीन।

प्रश्न 3.
प्रथम श्रेणी का लीवर क्या है? कुछ उदाहरण दो।
उत्तर :
वह लीवर जिसके दोनों किनारों पर भार तथा बल रहता है तथा ठीक मध्य भाग में आलम्ब होता है उसे प्रथम श्रेणी का लीवर कहते हैं। जैसे :- हथौड़ा, कैंची, सड़सी, बेलचा, तराजू।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह 1

प्रश्न 4.
द्वितीय श्रेणी का लीवर क्या है? इसका कुछ उदाहरण है।
उत्तर :
वह लीवर जिसके दोनों किनारों पर आलम्ब तथा बल होता है जबकि बीचो-बीच भार रहता है उसे द्वितीय श्रेणी का लीवर कहते हैं।
जैसे:- नाव की बेड़ी, सरौंता, ठेलागाड़ी।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह 2

प्रश्न 5.
तृतीय श्रेणी का लीवर क्या है ? इसके कुछ उदाहरण दो।
उत्तर :
वह लीवर जिसके दोनों किनारों पर भार तथा आल्ब्ब होता है तथा बल मध्य भाग में रहता है उसे तृतीय श्रेणी का लीवर कहते हैं।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह 3

जैसे :- मानव हाथ, जबड़, चिमटा, मछली मारने की बंशी।

प्रश्न 6.
अवनत या झुकातल क्या है?
उत्तर :
ऐसा तल जिसका एक सिरा ऊपर हो तथा एक सिरा जमीन के साथ जुड़ा हो तो उसे अव्वनत तल कहते हैं। लकड़ी की पटरी को जमीन से लगाकर गाड़ी पर समान चढ़ाने वाला अवनत तल है, अव्रनत तल ज़ीन के साथ सूक्ष्म कोण बनाता है। अवनत बल का खड़ापन जितना कम होगा अवनत तल की सुविधा उतनी होगी

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 7.
पहाड़ पर सीधा चढ़ने की जगह टेढ़े-मेढ़े रास्ते से चढ़ना आराम दायक होता है? कैसे?
उत्तर :
यदि कोई सीधे रास्ते पहाड़ पर चढ़ता है तब उस स्थिति में सूक्ष्म कोण का मान 90° के बराबर हो ज!ता है। ऐसी स्थिति में ऊँचाई चढ़ने में परेशानी होती है। लेकिन जब कोई टेढ़े-मेढ़े रास्ते से अगर पहाड़ पर चढ़ता है तब उस स्थिति में सूक्ष्म कोण का मान कम होता है। लम्बाई बढ़ने के कारण कम बल का प्रयोग करना पड़ता हैं, रास्ता अवनत तल की तरह कार्य करता है और हम टग प्रयास से ही आसानी से ऊपर चढ़ जाते हैं।

प्रश्न 8.
कील की अपेक्षा स्कू अधिक सुविधाजनक क्यों है?
उत्तर :
कील एक सीधा तल होता है जबकि स्कू एक प्रकार का अवनत तल है। स्कू में धुमावदार पेंच होता है। वंड अवनत तल की तरह व्यवहार करता है, इसलिए स्कू सुविधाजनक होता है।

प्रश्न 9.
घिरनी क्या है, यह कैसे कार्य करती है।
उत्तर :
घिरनी एक प्रकार का सरल यंत्र है जो हमारे कार्य को आसान बनाती है। इसका उपयोग कुएं से पनी निकालने, दो पहाड़ों के बीच ट्रॉली और खादानों से कोयला की ढुलाई के लिए ट्रॉली में व्यवहार होता है।

कार्य विधि : घिरनी के केन्द्र में लम्ब एक्सेल होता है, इसी पर पर केन्द्रित होकर घिरनी अबाध गति से घूमतो रहती है। घिरनी बल प्रयोग की दिशा को उल्टा कर देती है।

प्रश्न 10.
पहिया और धुरी क्या है? इसका उदाहरण दें।
उत्तर :
पहिया और धुरी एक सरल यंत्र है। यह भी हमारे कार्य को सरल बनाता है। एक वृत के आकार का पहिया होता है जिसके बीच में धुरी होती है। पहिया और धुरी एक ही केन्द्र पर स्थित धुर्र पर केन्द्रित होकर अवाध गति से घूमते है। इस धुरी को घूर्णन धुरी कहते हैं। इससे अपेक्षाकृत कम बल का प्रयोग करके अधिक बाधा का अतिक्रम किया जा सकता है। जैसे : नल का टोटी, पेंचकस, रेंच, रेडियो का नॉब।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 11.
यंत्र का रख रखाव कैसे करेंगे?
उत्तर :

  • यंत्र का जो भाग चलायमान है या घूमता है, वह घर्षण के कारण घिसकर नष्ट हो जाता है। इसलिए घर्षण से बचाने के लिए ग्रीस या मशीनवाला तेल लगाते हैं।
  • लोहे के यंत्र में जंग लगता है तो इसे बचाने के लिए नियमित समय से पेंट करना चाहिए।
  • काम करने के बाद यंत्रों को पोंछकर साफ कर रखना चाहिए।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
मुँह धोने का ब्रश क्या है?
(a) यंत्र
(b) सामान
(c) ठोस
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) यंत्र।

प्रश्न 2.
इनमें कौन सरल यंत्र है।
(a) धीरनी
(b) ढोलक
(c) चिमटा
(d) सभी
उत्तर :
(a) तथा (c)

प्रश्न 3.
सिलाई मशीन कैसा यंत्र है?
(a) सरल यंत्र
(b) जटिल यंत्र
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) जटिल यंत्र।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 4.
कम्प्यूटर कैसा यंत्र है?
(a) सरल यंत्र
(b) जटिल बंत्र
(c) जटिलतर यंत्र
(d) सभी
उत्तर :
(c) जटिलतर यंत्र।

प्रश्न 5.
प्रथम श्रेणी के लीवर में आलंम्ब होता है :
(a) किनारे पर
(b) मध्य में
(c) बल पर
(d) कहीं भी
उत्तर :
(b) मध्य में

प्रश्न 6.
द्वितीय श्रेणी के लीवर का बल होता है :
(a) हाथ के पास
(b) अगले किनारे पर
(c) मध्य में
(d) सभी
उत्तर :
(a) हाथ के पास

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 7.
तृतीय श्रेणी के लीवर में बल होता है :
(a) किनारे पर
(b) हाथ के पास
(c) मध्य में
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) मध्य में।

प्रश्न 8.
कैंची किसका उदाहरण है?
(a) प्रथम श्रेणी लीवर का
(b) द्वितीय श्रेणी लीवर का
(c) तृतीय श्रेणी लीवर का
(d) किसी का नहीं
उत्तर :
(a) प्रथम श्रेणी लीवर का

प्रश्न 9.
द्वितीय श्रेणी के लीवर का उदाहरण है :
(a) सरौता
(b) तराजू
(c) हथौड़ा
(d) जबड़ा
उत्तर :
(a) सरौंता।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 10.
मानव जबड़ा किसका उदाहरण है ?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) तृतीय श्रेणी।

प्रश्न 11.
झुकाकर रखी गई पटरी क्या है ?
(a) प्रथम श्रेणी लीवर
(b) अवनत तल
(c) समतल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) अवनत तल।

प्रश्न 12.
स्कू क्या है।
(a) समतल
(b) अवनत तल
(c) लीवर
(d) सभी
उत्तर :
(b) अवनत तल।

प्रश्न 13.
यंत्र को बचाने के लिए करते हैं :
(a) पानी में डालते हैं
(b) साफ-सफाई
(c) फेंक देते है
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) साफ-सफाई।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 14.
यंत्रों को जंग से बचाने के लिए लगाते हैं :
(a) पानी
(b) ग्रीस
(c) पेंट
(d) सभी
उत्तर :
(c) पेंट।

प्रश्न 15.
घर्षण को कम करने के लिए लगाते हैं।
(a) पानी
(b) ग्रीस
(c) तेल
(d) पेंट
उत्तर :
(b) तथा (c)

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. चीजों पर एक स्थान पर …………. का प्रयोग होता है और दूसरे स्थान पर …………. होता है।
उत्तर : बल, कार्य

2. जो बंत्र काम को आसान बनाता है – उसे …………. कहते हैं।
उत्तर : सरल यंत्र

3. दो या अधिक सरल यंत्र मिलकर …………. बनाते हैं।
उत्तर : जटिल यंत्र

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

4. …………. एक जटिलतर यंत्र हैं।
उत्तर : कम्यूटर

5. सरल यंत्र को …………. कहते है।
जत्तर : लीवर

6. आल्म्ब पर केन्द्रित होकर लीवर …………. गति से घूम सकता है।
उत्तर : अबाध

7. जिस बिंदु से लीवर घूमता है उस बिन्दु को …………. कहते हैं।
उत्तर : आलम्ब

8. द्वितीय श्रेणी के लीवर में आल्म्ब और बल के बीचो बीच ……… होता है।
उत्तर : भार

10. सीढ़ी एक ……… तल है।
उत्तर : अवनत

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

11. झुका तल, समतल के साथ ……… बनाए हुए रहता है।
उत्तर : सूक्ष्म कोण

12. स्कूर एक ……… तल है।
उत्तर : अवनत

13. घिरनी के केन्द्र में ……… होता है।
उत्तर : एक्सेल

14. घिरनी बल प्रयोग की ……… दिशा में घूमती है।
उत्तर : उल्टी

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

15. पहला और दूसरी धूरी एक ही केन्द्र पर घूमती हैं इसे ……… घूरी कहते हैं।
उत्तर : घुर्णन

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
(i) सूई (a) तृतीय श्रेणी लीवर
(ii) बेलचा (b) अवनत तल
(iii) नाव की बेड़ी (c) प्रथम श्रेणी लीवर
(iv) मानव हाथ (d) जटिल यंत्र
(v) सीढ़ी (e) द्वितीय श्रेणी लीवर

उत्तर :

A B
(i) सूई (a) तृतीय श्रेणी लीवर
(ii) बेलचा (b) अवनत तल
(iii) नाव की बेड़ी (c) प्रथम श्रेणी लीवर
(iv) मानव हाथ (d) जटिल यंत्र
(v) सीढ़ी (e) द्वितीय श्रेणी लीवर

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह

प्रश्न 2.

A B
(i) स्कू (a) कुआं
(ii) घिरनी (b) धुरी
(iii) ग्रीस (c) अवनत तल
(iv) पेंट (d) कर्षण
(v) पहिया (e) जंग

उत्तर :

A B
(i) स्कू (c) अवनत तल
(ii) घिरनी (a) कुआं
(iii) ग्रीस (d) कर्षण
(iv) पेंट (e) जंग
(v) पहिया (b) धुरी

 

Leave a Comment