WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 3 Question Answer – मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ हैं?
उत्तर :
तीन – ठोस, द्रव्य, गैस ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 2.
चोट करने पर धातु से कैसी आवाज आती है ?
उत्तर :
टंग।

प्रश्न 3.
कुछ धातुओं के नाम लिखें।
उत्तर :
लोहा, ताँबा, चाँदी, अल्युमीनियम ।

प्रश्न 4.
कुछ अधातुओं के नाम लिखें।
उत्तर :
क्लोरिन, फ्लोरिन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन ।

प्रश्न 5.
कौन अधातु के बावजूद ताप का सुपरिवाही है?
उत्तर :
हीरा

प्रश्न 6.
मिश्र पदार्थ के उदाहरण बताओ।
उत्तर :
दूध, पेंट, शहद ।

प्रश्न 7.
यौगिक पदार्थ का उदाहरण है-
उत्तर :
अमोनिया, नौसादर, कार्बन-डाई-ऑक्साइ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 8.
यौगिक के गुण उसके उपादान के समान कैसे होते हैं?
उत्तर :
भिन्न

प्रश्न 9.
परमाणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
मूलक वे क्षुद्रतम कण जिसमें मौलिक के सारे गुण मौजूद हैं उसे परमाणु कहते हैं।

प्रश्न 10.
अणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
दो या दो से अधिक परमाणु अपने सहयोग से अणु बनाते हैं। अणु में पदार्थ के सभी गुण होते हैं।

प्रश्न 11.
मौलिक पदार्थ किसे कहते हैं?
उत्तर :
एक तरह के पदार्थ आपस में मिलकर मौलिक पदार्थ कहलाते हैं। जैसे – लोहा, चाँदी

प्रश्न 12.
यौगिक या योग क्या है?
उत्तर :
दो या दो से अधिक पदार्थ के परमाणु से जो रासायनिक विकल्प तैयार होता है उसे यौगिक कहते हैं। जैसे CO2, NH3

प्रश्न 13.
सरल अणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
एक पदार्थ के दो या अधिक परमाणु जोड़कर अणु बनाते हैं उसे सरल अणु कहते हैं।
(H)(H),(O)(O)

प्रश्न 14.
योग अणु किसे कहते हैं?
उत्तर :
जब दो पदार्थ के परमाणु संयोग कर यौगिक अणु बनाते हैं तो उसे योग अणु कहते हैं
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 1

प्रश्न 15.
चिह्न किसे कहते हैं? इसका महत्व क्या है?
उत्तर :
मौलिकों के अंग्रेजी नाम के प्रथम अक्षर को लेकर मौलिक चिह्न बनाया जाता है। महत्व –

  • तत्व का नाम पता चलता है
  • परमाणु भार ज्ञात होता है
  • तत्व के परमाणु की संख्या ज्ञात होती है

प्रश्न 16.
संकेत किसे कहते हैं ? इसका क्या महत्व है?
उत्तर :
किसी भी पदार्थ के अणु या यौगिक अणुओं को जिस प्रकार लिखा जाता है उसे संकेत कहते हैं। जैसेहाइड्रोजन के अणु को H2 से लिखा जाता है। हाइड्रोजन के अणु में 2 हाइड्रोजन परमाणु हैं।

प्रश्न 17.
तालाब में मछलियाँ कैसे साँस लेती हैं?
उत्तर :
तरल पदार्थ में गैस घोलकर द्रवण तैयार किया जाता है। तालाब के पानी में ऑक्सीजन घुली रहती है, इसी कारण मछली और जल में रहने वाले अन्य प्राणी जिंदा रहते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 18.
क्षरण, द्रावक तथा द्रवण क्या है?
उत्तर :
क्षरण :- द्रवण बनाने के लिए जिस पदार्थ को घोला जाता है उसे क्षरण कहते हैं।
द्रावक :- जिस तरल में क्षरण को घोला जाता है उसे द्रावक कहते हैं।
द्रावण :- क्षरण, जिस द्रावक में घुलकर मिश्रण तैयार करता है उसे द्रवण कहते हैं।
जैसे :- चीनी के शर्बत में चीनी क्षरण है, पानी द्रावक है तथा चीनी का शर्बत द्रवण है।

प्रश्न 19.
संपृक्त किसे कहते हैं?
उत्तर :
सम्पृक्त कागज का बना चलनी होता है जिससे ठोस पदार्थ के द्रव से अलग किया जाता है। सम्पृक्त में जमा होने वाला ठोस अवशेष कहलाता है तथा तरल नीचे बीकर में जमा होता है जिसे परिश्रुत कहते हैं। कीचड़युक्त जल से कीचड़ तथा जल को अलग संपृक्त द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 20.
केलास तथा केलासन क्या है?
उत्तर :
केलास निर्दिष्ट ज्यामीतिय आकार वाले ठोस रासायनिक पदार्थ होते हैं। भिन्न-भिन्न रवेदारों की आकृति भिन्नभिन्न होती है। जैसे – तुतिया, फिटकरी, फेरस।

प्रश्न 21.
केलासन किसे कहते हैं?
उत्तर :
जिस पद्धति द्वारा केलास तैयार किया जाता है उसे विधिका केलासन कहते हैं। नमक के घोल से नमक को केलासन विधि द्वारा पृथक किया जाता है।

विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS

प्रश्न 1.
नीचे दी गयी तालिका को पूरा करो :
उत्तर :

कैसी चीजें उसका नाम
i) चोट करने पर टंग करके शब्द होता है या पतले पात में बदलती है धातु
ii) चोट करने पर किसी भी प्रकार का टंग शब्द नहीं होता, चूर्ण हो जाती है। अधातु

प्रश्न 2.
i) दो तांबें के तार के टुकड़े, दो छोटी कीलें, एक बैटरी और एक होल्डर-सह बल्ब लो। चित्र के अनुसार इनको आपस में जोड़ो। जो दिखलाई पड़ता है उसे लिखो।
ii) अब एक कील को निकाल लो और उस स्थान पर लम्बे काठ के कोयले के टुकड़े को लगाओ जैसे नीचे बने चित्र में दिखलाया गया है। पहले जो दिखलाई पड़ा और अब जो दिखलाई दे रहा है। इस विषय में जानकर तालिका को पूरा करो।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 2
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 3

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 3.
एक स्टील के चम्मच को एक तरफ से जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर कुछ समय तक रखने के बाद क्या अनुभूति हुई। नीचे की तालिका में लिखो।
इसी तरह हैंडल में लगी प्लास्टिक वाली एक स्टील के चम्मच को जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर रखने से तुम्हें क्या एक जैसी ही अनुभूति होती है।
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 4
प्रश्न 4.
धातु का क्या गुण है?
उत्तर :
धातु के निम्नलिखित गुण होते हैं :

  • धातु पर प्रकाश पड़ने पर वे चमकते हैं।
  • धातु में विशेष प्रकार की टंग जैसी आवाज होती है।
  • इसमें उष्मा का गमन एक हिस्सा से दूसरे हिस्से में होता है।
  • इसे आसानी से टेढ़ा किया जा सकता है।
  • इसे पीटकर चपटा तथा लम्बा किया जा सकता है।

प्रश्न 5.
ऑक्सीजन का क्या उपयोग है?
उत्तर :

  • ऑक्सीजन श्वांस क्रिया में सहायक होती है।
  • किसी वस्तु को जलाने में सहायता करती है।
  • कृत्रिम ऑक्सीजन के रूप में व्यवहार होती है।
  • ऑक्सीजन एसिटिलिन फ्लेम वेल्डिंग में व्यवहार होता है।
  • पर्वतारोही ऊँचाई पर चढ़ने के लिए ऑक्सीजन सिलिन्डर का व्यवहार करते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 6.
एक मोमबत्ती जलाओ और उसको काँच के बर्तन से ढंक दो –
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 5
उत्तर :

क्या देखा ऐसा क्यों हुआ? सोचो
i) पहले ग्लास की
मोमबत्ती जलती है।
जब तक मोमबत्ती को ऑक्सिजन मिलती है तब तक वह जल रही थी।
ii) दूसरे ग्लास की
मोमबत्ती बुझ गयी।
जैसे ही ऑक्सीजम की कमी हुई मोमबत्ती का जलना बन्द हो गया, यानी बुझ गयी।

प्रश्न 7.
हाइड्रोजन, ऑक्सीजन तथा जल के गुण में क्या अन्तर है?
उत्तर :

हाइड्रोजन का गुण ऑक्सीजन का गुण जल का गुण
i) हाइड्रोजन वर्णहीन, गन्धहीन
गैसीय पदार्थ हवा से भी हल्का है
ऑक्सीजन वर्णहीन, गंधहीन
गैसीय पदार्थ हवा से भारी है
जल वर्णहीन, गन्धहीन साधारण अवस्था में तरल
ii) ऑक्सीजन की उपस्थिति में
आग जलाने पर हाइड्रोजन
स्वत: ही जलने लगती है।
ऑक्सीजन जलाने में सहायक
होती है पर स्वयं नहीं
जलती है।
किसी भी तरह कुछ भी जलाने में सहायता नहीं करती।

प्रश्न 8.
एक टुकड़ा मैग्निशियम धातु लो। हाथ से पकड़ कर आग के पास ले जाओ और स्वयं के विचार से लिखो।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 8
उत्तर :

क्या देखा क्यों ऐसा हुआ
i) मैग्नेशियम धातु आग में जलने के बाद सफेद चूर्ण तैयार करता है। मैग्नेशियम और हवा में उपस्थित ऑक्सीजन के मिलने से एक नया योग बनता है। इसे मैग्नेशियम आक्साइड कहते हैं।

प्रश्न 9.
कार्बन, ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइ-ऑक्साइड के गुणों की तुलना करो
उत्तर :

कार्बन का गुण ऑक्सीजन का गुण कार्बन डॉइ-ऑक्साइड का गुण
i) यह काला रंग का कठोर पदार्थ है i) यह रंगहीन, गंधहीन, गैसीय पदार्थ है। i) यह तीव्र गंध वाली गैसीय यौगिकहै।
ii) स्वत: जलता है। ii) जलने में मदद करता है ii) जलने में मदद नहीं करता
iii) तीव्र गंध वाला धुआँ देता है। iii) श्वास प्रक्रिया में मदद करता है। iii) श्वाँस लेने में परेशानी करता है, दम घुटने लगता है।

प्रश्न 10.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करो –
उत्तर :

कौन सी घटना क्यों घटी
i) ऊँचे पहाड़ पर श्वास लेने में तकलीफ होती है। ऊँचाई बढ़ने के साथ वायु का दबाव कम हो जाता है।
फलस्वरूप वायु की मात्रा भी घटने लगती है। वायु में ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है, इसलिए श्वाँस लेने में तकलीफ होती है।
ii) वर्षाकाल में भीगे हुए कपड़े को सुखाने में विलंब होता है। वर्षाकाल में वायु में नमी की मात्रा अधिक होती है, शुष्क हवा में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया तेजी से होती है, वायु में नमी होने से वाष्पोत्सर्जन की क्रिया धीमी हो जाती है जिससे भींगे कपड़े को सुखाने में विलंब होता है।

प्रश्न 11.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करो –
उत्तर :

यौगिक का नाम कौन-कौन से मौलिक परमाणु से बने हैं?
i) जल हाईड्रोडन, ऑक्सीजन
ii) कार्बन डाइ-ऑक्साइड कार्बन, ऑक्सीजन
iii) चीनी कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
iv) नमक सोडियम, क्लोरिन
v) चूना कैल्शियम, ऑक्सीजन

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 12.
नीचे दी गई तालिका के आधार पर मूल चिह्नों को लिखो
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 9

प्रश्न 13.
कुछ ऐसे तत्वों के नाम तथा चिह्न लिखो जो उनके लैटिन भाषा के नाम के आधार पर अंकित किये जाते हैं।
उत्तर :

तत्व के नाम लैटिन नाम चिन्ह
पोटाशियम
सोडियम
ताँबा
लोहा
सोना
चाँदी
मरकरी
Kalium
Natrium
Cuprum
Ferum
Aurum
Argentem
Hydragirum
K
Na
Cu
Fe
Au
Ag
Hg

प्रश्न 14.
नीचे दी गई तालिका में मूल अणु संकेत को लिखो
उत्तर :

मूल नाम मूल अणु में उपस्थित
परमाणु संख्या
मूल अणु संकेत
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
क्लोरीन
सफेद फास्फोरस
आयोडिन
फ्लूरिन
2
2
2
4
2
2
O2
N2
Cl2
P2
I2
F2

प्रश्न 15.
नीचे दी गई तालिका में मौलिक का संकेत लिखो –
उत्तर :

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ 10

प्रश्न 16.
नीचे दी गई तालिका में तत्वों की योग्यता का निर्णय करो।
उत्तर :

मौलिक चिह्न योग्यता
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
कार्बन
सल्फर
क्लोरिन
फ्लूरिन
आयोडिन
O
N
C
S
Cl
F
I
2
3
4
2
1
1
1

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 17.
नीचे दी गई तालिका में दिया गया मिश्रण किस – किस को मिलाने से बना है?
उत्तर :

कौन सा मिश्रण क्या – क्या मिलने से तैयार हुआ
नमक का पानी नमक तथा जल
चीनी का शर्बत चीना तथा जल
कीचड़ का पानी कीचड तथा जल
चूने का पानी कैल्सियम ऑक्साइड, जल
वायु नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन, जल वाष्प, निष्क्रिय गैस


बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
लोहा कैसा पदार्थ है ?
(a) तरल
(b) ठोस
(c) गैस
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) ठोस

प्रश्न 2.
एक तरल पदार्थ का उदाहरण है :
(a) लोहा
(b) जल
(c) सरसों का तेल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) तथा (c)

प्रश्न 3.
इनमें से कौन विद्युत का सुचालक है ?
(a) पेरेक
(b) काठ कोयला
(c) प्लास्टिक
(d) रेशम
उत्तर :
(a) पेरेक।

प्रश्न 4.
एक तरल धातु का उदाहरण है ?
(a) लोहा
(b) अल्युमीनियम
(c) मरकरी
(d) हीरा
उत्तर :
(c) मरकरी।

प्रश्न 5.
एक अधातु जो विद्युत का सुचालक है :-
(a) हीरा
(b) क्लोरिन
(c) ग्रेफाइट
(d) रेशम
उत्तर :
(c) ग्रेफाइट ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 6.
दूध को उबालने पर वह गाढ़ा हो जाता है, उससे क्या बाहर आता है?
(a) दूध
(b) क्रीम
(c) घी
(d) पानी
उत्तर :
(d) पानी ।

प्रश्न 7.
दूघ कैसा पदार्थ है ?
(a) विशुद्ध पदार्थ
(b) मिश्र पदार्थ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) मिश्र पदार्थ ।

प्रश्न 8.
एक विशुद्ध पदार्थ का उदाहरण है :-
(a) लोहा
(b) दूध
(c) चीनी का शर्बत
(d) शहद
उत्तर :
(c) लोहा ।

प्रश्न 9.
हाइड्रोजन का एक गुण है ?
(a) ज्वलनशीलता
(b) अज्वलनशील
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) ज्वलनशीलता।

प्रश्न 10.
जल कैसा पदार्थ है ?
(a) मौलिक
(b) यौगिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) यौगिक ।

प्रश्न 11.
कार्बन डाइऑक्साइड किन दो गैसों का योग है ?
(a) कार्बन, हाइड्रोजन
(b) कार्बन, ऑक्सीजन
(c) कार्बन, कार्बन
(d) ऑक्सीजन, हाइड्रोजन
उत्तर :
(b) कार्बन, ऑक्सीजन ।

प्रश्न 12.
एक मौलिक अणु है :-
(a) N2O
(b) NH3
(c) N2
(d) NO2
उत्तर :
(c) N2

प्रश्न 13.
एक यौगिक अणु है :-
(a) N2
(b) 12
(c) NH3
(d) N2
उत्तर :
(c) NH3

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 14.
जल का संकेत है ?
(a) N2
(b) H2O
(c) NO2
(d) NO
उत्तर :
(b) H2O

प्रश्न 15.
जो मूल पदार्थ घुलता है उसे कहते हैं।
(a) घोल
(b) द्रावक
(c) क्षरण
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) क्षरण ।

प्रश्न 16.
चीनी का शर्बत क्या है ?
(a) घोल
(b) द्रावक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) घोल ।

प्रश्न 17.
फिल्टर के बाद नीचे वाले तरल को कहते हैं ?
(a) अवशेष
(b) घोल
(c) परिश्रुत
(d) सभी
उत्तर :
(c) परिश्रुत ।

प्रश्न 18.
कागज में जमा पदार्थ क्या है ?
(a) घोल
(b) परिश्रुत
(c) अवशेष
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) अवशेष

प्रश्न 19.
नमक पानी से नमक कैसे अलग होता है ?
(a) ऊर्ध्वा पातन द्वारा
(b) फिल्टर द्वारा
(c) कैलासन द्वारा
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) कैलासन द्वारा।

प्रश्न 20.
चुम्बक द्वारा किन मिश्र पदार्थ को अलग किया जाता है ?
(a) बालू और लोहा
(b) बालू और चावल
(c) चावल और पानी
(d) पानी तथा बालू
उत्तर :
(a) बालू और लोहा ।

प्रश्न 21.
एक चुम्बकीय पदार्थ है?
(a) जस्ता
(b) अल्युमीनियम
(c) ताँबा
(d) लोहा
उत्तर :
(d) लोहा ।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. लोहा, प्लास्टिक ………………पदार्थ हैं।
उत्तर : कठिन

2. पदार्थ के तीन रूप ………………और ………………है।
उत्तर : ठोस, तरल, गैस

3. धातु उष्मा के ………………होते हैं।
उत्तर : सुचालक

4. प्लास्टिक विद्युत का ………………है।
उत्तर : कुचालक

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

5. ग्रेफाइट अधातु होने के बावजूद ………………का परिवाही है।
उत्तर : विद्युत

6. ……………… तथा ……………… मिलकर जल बना है ।
उत्तर : हाइड्रोजन, ऑक्सीजन

7. लोहा एक ……………… पदार्थ है ।
उत्तर : मौलिक ।

8. हाइड्रोजन ……………… से हल्का है।
उत्तर : वायु ।

9. जल ……………… है।
उत्तर : यौगिक पदार्थ ।

10. मैग्नेशियम तथा ऑक्सीजन के मिलने से ……………… बनता है।
उत्तर : मैगेशियम ऑक्साइड ।

11. चीनी के उपादान ……………… तथा ……………… है।
उत्तर : कार्बन, हाइड्रोजन, ऑंक्सीजन

12. कैल्शियम तथा ऑक्सीजन मिलकर ……………… बनता है
उत्तर : चूना

13. कैल्शियम का चिह्न ……………… है।
उत्तर : ca

14. PCL5 में क्लोरिन के ……………… परमाणु हैं।
उत्तर : 5

15. फास्फोरस में उपस्थित परमाणु ……………… तथा ……………… है।
उत्तर : P, H

16. मिथेन का संकेत ……………… है।
उत्तर : CH4

17. गैस को तरल पदार्थ में घोलकर ……………… तैयार होता है।
उत्तर : द्रवण

18. फिल्टर करने के बाद नीचे वाले तरल को ……………… कहते हैं।
उत्तर : परिश्रुत

19. फिल्टर कागज के ऊपर जमा पदार्थ ……………… कहलाता है।
उत्तर : अवशेष

20. नमक पानी के घोल को ……………… से पृथक करते हैं।
उत्तर : कैलासन

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

21. चुम्बक द्वारा ……………… पदार्थ को पृथक किया जाता है।
उत्तर : चुम्बकीय

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
(i) लोहा a) अर्धचालक
(ii) कार्बन b) सुचालक
(iii) प्लास्टिक c) यौगिक
(iv) पानी d) कुचालक

उत्तर :

A B
(i) लोहा b) सुचालक
(ii) कार्बन a) अर्धचालक
(iii) प्लास्टिक d) कुचालक
(iv) पानी c) यौगिक

प्रश्न 2.

A B
(i) जल a) CH4
(ii) अमोनिया b) CO2
(iii) कार्बन-डाइ -ऑक्साइड c) H2O
(iv) मिथेन d) H2S
(v) हाइड्रोजन सल्फाइड e) NH3

उत्तर :

A B
(i) जल c) H2O
(ii) अमोनिया e) NH3
(iii) कार्बन-डाइ -ऑक्साइड b) CO2
(iv) मिथेन a) CH4
(v) हाइड्रोजन सल्फाइड d) NH3

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 3 मौलिक, यौगिक और मिश्रित पदार्थ

प्रश्न 3.

A B
(i) सल्फर a) N
(ii) बोरान b) F
(iii) आयोडिन c) S
(iv) फ्लोरीन d) B
(v) नाइट्रोजन e) I
(vi) फास्फोरस f) C
(vii) कार्बन g) P

उत्तर :

A B
(i) सल्फर c) S
(ii) बोरान d) B
(iii) आयोडिन e) I
(iv) फ्लोरीन b) F
(v) नाइट्रोजन a) N
(vi) फास्फोरस g) P
(vii) कार्बन f) C

 

Leave a Comment