Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.6 कार्बनिक रसायन can serve as a valuable review tool before exams.
कार्बनिक रसायन Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में कौन दो कार्बन परमाणु युक्त एल्किल ग्रुप है ?
(a) मिथाइल
(b) इथाइल
(c) प्रोपाइल
(d) आइसोप्रोपाइल
उत्तर :
(b) इथाइ़ल
प्रश्न 2.
निम्नलिखित में से कौन संतुप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(a) C3 H6
(b) C2 H4
(c) C2 H2
(d) C2 H6
उत्तर :
(d) C2 H6
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन एल्डीहाइड का कार्यकारी समूह है ?
(a) -OH
(b) -CHO
(c) >C = O
(d) -COOH
उत्तर :
(b) -CHO
प्रश्न 4.
केवल हाइड्रोजन और कार्बन से बने यौगिक को कहते हैं :
(a) अल्केन
(b) अल्कीन
(c) अल्काइन
(d) हाइड्रोकार्बन
उत्तर :
(d) हाइड्रोकार्बन।
प्रश्न 5.
कार्बनिक यौगिक में कौन-सा रासायनिक बन्धन होता है ?
(a) विद्युत संयोजक बन्धन
(b) सह-संयोजक बन्धन
(c) उप सह-संयोजक बन्धन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) सह-सयोजक बन्थन।
प्रश्न 6.
प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है।
(a) CH4
(b) CH3 COCH3
(c) NH2 – CO – NH2
(d) CH3COOH
उत्तर :
(c) NH2 – CO – NH2
प्रश्न 7.
CH3OH यौगिक का I.U.P.C. पद्धति में नाम है –
(a) मेथेनल
(b) मेथेनॉल
(c) मिथाइल अल्कोहल
(d) हाइड्राक्सी मिथेन
उत्तर :
(b) मेथेनॉल।
प्रश्न 8.
एल्केन का सामान्य अणु सूत्र क्या है ?
(a) Cn H2
(b) Cn H2n+2
(c) Cn H2n-2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) Cn H2n+2
प्रश्न 9.
एल्कीन का सामान्य अणु सूत्र क्या है ?
(a) Cn H2n
(b) Cn H2n+2
(c) Cn H2n-2
(d) Cn H2n+1
उत्तर :
(a) Cn H2n
प्रश्न 10.
अल्काइन का सामान्य अणु-सूत्र है।
(a) Cn H2n
(b) Cn H2n+2
(c) Cn H2n-2
(d) Cn H2n+1
उत्तर :
(c) Cn H2n-2
प्रश्न 11.
निम्नलिखित में से कौन-से युग्म समजातीय श्रेणी के हैं ?
(a) एथिलीन एवं एथेन
(b) एवलीन एवं एसीटिलीन
(c) मिथेन एवं इथेन
(d) एसीटिलीन एवं मेथेनॉल
उत्तर :
(c) मिथेन एवं इथेन।
प्रश्न 12.
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस थातुओं के वेल्डिंग में प्रयुक्त होती है ?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) एसीटिलीन
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :
(c) एसीटिलीन।
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्राणियों से प्राप्त नहीं होता है ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) यूरिया
(d) गंधकाम्ल
उत्तर :
(d) गधकाम्ल।
प्रश्न 14.
कौन सा तत्व कार्बनिक यौगिक में अवश्य पाया जाता है ?
(a) आक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्राजन
(d) कार्बन
उत्तर :
(d) कार्बन।
प्रश्न 15.
कार्बनिक अम्ल का कार्यकारी मूलक है :
(a) OH
(b) CHO
(c) COOH
(d) NH2
उत्तर :
(c) COOH
प्रश्न 16.
बायो गैस का मुख्य घटक है :
(a) प्रोपेन
(b) एसिटिलीन
(c) मिथेन
(d) बेंजीन
इत्तर :
(c) मिथेन।
प्रश्न 17.
निम्नलिखित में से कौन सी प्रतिक्रिया एल्केन में होती है ?
(a) संयोग प्रतिक्रिया
(b) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया
(c) बहुलीकरण
(d) समावयता
उत्तर :
(b) प्रांतस्थापन प्रतिक्रिया।
प्रश्न 18.
निम्नलिखित में से किस गुण के कारण कार्बन वृहत संख्या में यौगिकों का निर्माण करता है ?
(a) समावयता
(b) कैटेनेशन
(c) विद्युत धनात्मकता
(d) संयोजकता का चार होना
उत्तर :
(b) कैटेनेशन।
प्रश्न 19.
असंतृप्त हाइड्रो कार्बन में कौन सी प्रतिक्रिया होती है ?
(a) ऑंक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) प्रतिस्थापन प्रतिकिया
(d) संयोजन प्रतिक्रिया
उत्तर :
(d) संयोजन प्रतिक्रिया।
प्रश्न 20.
निम्नलिखित में कौन-सा कार्बनिक यौगिक वैश्विक तापवृद्धि (Global Warming) के लिए उत्तरदायी है ?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
उत्तर :
(a) मिथेन।
प्रश्न 21.
पोलिथीन उद्योग में प्रचुर मात्रा में उपयोग की जाने वाली गैस है –
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) इथिलिन
(d) एसिटिलीन
उत्तर :
(c) इथिलिन।
प्रश्न 22.
समान अणु सूत्र लेकिन असमान रचनात्मक सूत्र वाले यौगिक को क्या कहते हैं ?
(a) आइसोटोप्स
(b) आइसोबार
(c) आइसोमर
(d) मोनोमर
उत्तर :
(c) आइसोमर
प्रश्न 23.
किसी प्राथमिक अल्कोहल का अन्तिम आक्सीकरण उत्पाद निम्नलिखित में से क्या है?
(a) अल्डिहाइड
(b) किटोन
(c) कार्बोंक्सिलिक अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) कार्बोक्सिलिक अम्ल।
प्रश्न 24.
कार्बनिक पदार्थ है :
(a) CO3
(b) CaCO3
(c) CH2 COOH
(d) H2O
उत्तर :
(c) CH2 COOH
प्रश्न 25.
सरल भृंखला वाले संतुप्त हाइड्रोकार्बन को कहते हैं ;
(a) पैराफिन
(b) अल्कीन
(c) अल्काइन
(d) अल्काइल समूह
उत्तर :
(a) पैराफिन।
प्रश्न 26.
त्रिबन्धन युक्त हाइड्रोकार्बन है :
(a) मिथेन
(b) इथिलीन
(c) एसिटिलीन
(d) इथेन
उत्तर :
(c) एसिटिलीन।
प्रश्न 27.
एक संतृप्त कार्बनिक यौगिक है –
(a) प्रोपेन
(b) प्रोपीन
(c) एसिटिलीन
(d) बेंजीन
उत्तर :
(a) प्रोपेन।
प्रश्न 28.
कार्बाइड लैम्प में जो गैस जलती है :
(a) इथेन
(b) एसिटिलीन
(c) मिथेन
(d) इथिलीन
उत्तर :
(b) एसिटिलीन।
प्रश्न 29.
फल पकाने के काम आता है :
(a) इथेन
(b) मिथेन
(c) इथिलीन
(d) बेंजीन
उत्तर :
(c) इथिलीन।
प्रश्न 30.
n – ब्यूटेन और iso- ब्यूटेन क्या हैं ?
(a) आइसोटोप
(b) अल्कीन
(c) अल्काइन
(d) आइसोमर
उत्तर :
(d) आइसोमर।
प्रश्न 31.
अल्कोहल मूलक का संकेत है :
(a) -C=O
(b) c=o
(c) – O-
(d) -OH
उत्तर :
(d) -OH
प्रश्न 32.
पॉलिस्टर बनाने में प्रयुक्त होता है :
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) इथीन
(d) प्रोपीन
उत्तर :
(c) इथीन।
प्रश्न 33.
मार्स गैस में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है :
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपीन
(d) इथिलीन
उत्तर :
(a) मिथेन !
प्रश्न 34.
LPG सिलिंडरों में खराब गंध के लिए मिलाया जाता है :
(a) मिथाइल-मर-कैप्टॉन
(b) इथाइल-मर-कैप्टॉन
(c) ब्यूटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) इथाइल-मर-कैप्टॉन।
प्रश्न 35.
PVC का मोनोमर है :
(a) पोंलिथीन
(c) टेफ्लॉन
(c) क्लोराइड
(d) विनाइल क्लोराइड
उत्तर :
(d) विनाइल क्लोराइड।
प्रश्न 36.
इथाइल अल्कोहल की प्रतिक्रिया सोडियम के साथ होने पर हाइड्रोजन गैस के साथ क्या बनता है ?
(a) PVC
(b) सोडियम इथाइलेट
(c) सोडियम हाइड्रॉंक्साइड
(d) सोडामाइड
उत्तर :
(b) सोडियम इथाइलेट।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. आयनिक यौगिकों के आयनों के बीच _______ कार्य करता है।
उत्तर : स्थिर विद्युतीय बल।
2. अल्कीन श्रेणी का पहला सदस्य _______है।
उत्तर : इथिलीन (C2H4)
3. समावयवता (Isomerism) में पदार्थों के अणु सूत्र समान होते हैं लेकिन _________ सूत्र भित्र होते हैं।
उत्तर : रचनात्मक।
4. एक असंतृप्त त्रिसह-संयोजक बन्धन युक्त यौगिक _________ है।
उत्तर : एसिटिलीन (C2H2)
5. किसी कार्बनिक यौगिक का रासायनिक गुण और प्रकृति उसके _________ पर निर्भर करता है।
उत्तर : कार्यकारी समूह (Functional group)।
6. कार्बन के अंतिम कक्ष में _________ इलेक्ट्रॉन हैं।
उत्तर : चार।
7. बायो गैस जलने पर _________ नहीं करते हैं।
उत्तर : प्रदुषण।
8. पेट्रोलियम गैस का द्रवित रूप _________ कहलाता है।
उत्तर : LPG (Liquifięd petroleum gas).
9. टेफ्लॉन का मोनोमर _________ है।
उत्तर : टेट्राफ्लोरोईथिलीन।
10. ईथाइल अल्कोहल और डाई मिथाईल ईथर में _________ का सम्बन्ध है।
उत्तर : समावयवता।
11. एल्डिहाइड का कार्यकारी मूलक _________ है।
उत्तर : – CHO
12. संतृप्तन हाइड्रोकार्बन के मिथाइल मूलक का सूत्र _________ है।
उत्तर : -CH3
13. C.N.G. का उपयोग वाहनों में _________ के रूप में होता है।
उत्तर : ईंन।
14. _________ ने सर्वप्रथम अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ बनाया।
उत्तर : वोहलर।
15. संतृप्त यौगिक जैसे मिथेन _________यौगिक होते हैं।
उत्तर : स्थायी।
16. कार्बनिक यौगिकों का गुण मुख्य रूप से अणु के _________भाग पर निर्भर करता है।
उत्तर : कार्यकारी।
17. अणुसूत्र _________से डाइमिथाइल ईथर एवं ईथाइल अल्कोहल का बोध होता है।
उत्तर : C2H6O
18. वोहलर ने सर्वप्रथम अमोनियम सायनेट को गर्म कर _________तैयार किया।
उत्तर : यूरिया [CO (NH2)2]
19. एसिटिलीन में कार्बन के दोनों परमाणु _________द्वारा जुड़े रहते हैं।
उत्तर : त्रिबंधन।
20. PVC का निर्माण एक _________उत्रेरक की उपस्थिति में _________द्वारा होती है।
उत्तर : परऑक्साइड, विनाइल क्लारोइड या क्लोरोएथिन।
21. Biopolymers हमेशा _________होते हैं।
उत्तर : नवीकरणीय (Renewable)
22. PHBV का पूरा नाम _________ है।
उत्तर : Poly-hydroxy butyrate – co – 3 – hydroxy valerate.
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. इथाइल अल्कोहल सोडियम के साथ अभिक्रिया करती है किन्तु डाइ-इथाइल ईथर साथारण ताप पर सोडियम के साथ अभिक्रिया नहीं करती।
उत्तर : True
2. एथेनॉल को मादक द्रव के रूप में उपयोग किया जाता है।
उत्तर : True
3. वायो गैस का मुख्य घटक मिथेन है।
उत्तर : True
4. कार्बन के अन्तिम कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं ।
उत्तर : True
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :(1 mark)
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) जैव-गैस का प्रमुख घटक | (a) इथिलिन |
(ii) फल पकाने के काम आता है | (b) एसिटिलीन |
(iii) कार्बाइड लैम्प में जो गैस जलती है | (c) PVC |
(iv) एक बहुलक | (d) मिथेन |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) जैव-गैस का प्रमुख घटक | (b) एसिटिलीन |
(ii) फल पकाने के काम आता है | (d) मिथेन |
(iii) कार्बाइड लैम्प में जो गैस जलती है | (a) इथिलिन |
(iv) एक बहुलक | (c) PVC |