WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म can serve as a valuable review tool before exams.

धातुकर्म Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में कौन एलुमिनियम के बाक्साइट अयस्क का संकेत है ?
(a) Al4O3
(b) Al2O3 H2O
(c) Al2O3 2H2O
(d) AlF3 3NaF
उत्तर :
(c) Al2O3 2H2O

प्रश्न 2.
निम्न में कौन एलुमिनियम का अयस्क है ?
(a) बाक्साइट
(b) हेमेटाइट
(c) मैलाकाइट
(d) चेल्कोपाइराइट्स
उत्तर :
(a) बाक्साइट

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

प्रश्न 3.
किस मिश्र धातु में जिंक उपस्थित है ?
(a) काँसा
(b) पीतल
(c) बाँज
(d) ङ्यूरालुमिन
उत्तर :
(c) ब्राँज

प्रश्न 4.
निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा धातु अधिक कठोर हो जाता है ?
(a) विद्युत लेपन
(b) विद्युत अपघटन
(c) मिश्रधातु में परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) मिश्रधातु में परिवर्तन।

प्रश्न 5.
सफेद रंग बनाने में उपयोग किया जाता है :
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) एल्यूमिनियम
(d) जिंक
उत्तर :
(d) जिंक।

प्रश्न 6.
स्टेनलेस स्टील का अवयव नहीं है :
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) क्रोमियम
(d) निकेल
उत्तर :
(a) ताँबा।

प्रश्न 7.
अधिक शक्तिशाली और स्थाई चुम्बक बनाने में उपयोग किया ज़ाता है :
(a) ड्यूरालूमिन
(b) टंगस्टन स्टील
(c) कांसा
(d) एलनिको
उत्तर :
(d) एलनिको।

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में जिंक धातु का अयस्क कौन है ?
(a) बाक्साइड
(b) कैलेमाइन
(c) हेमेटाइट
(d) मैग्नेटाइट
उत्तर :
(b) कैलेमाइन।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में कौन सा आयरन अयस्क है ?
(a) मैग्नेटाइट
(b) बाक्साइट
(c) जिंकाइट
(d) क्यूपराइड
उत्तर :
(a) मैग्नेटाइट।

प्रश्न 10.
रेड हेमेटाइट किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
(a) जस्ता का
(b) ताँबा का
(c) लोहा का
(d) सोना का
उत्तर :
(c) लोहा का।

प्रश्न 11.
कोरण्डम किस धातु का अयस्क है ?
(a) लोहा का
(b) जस्ता का
(c) ताँबा का
(d) अल्युमिनियम का
उत्तर :
(d) अल्युमिनियम का।

प्रश्न 12.
हवाई जहाज बनाने के लिए किस मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है ?
(a) जर्मन सिल्वर
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) ड्यूराल्युनियम
(d) मैग्नेलियम
उत्तर :
(c) ड्यूराल्युनियम।

प्रश्न 13.
जर्मन सिल्वर में कौन सा धातु नही हाता है ?
(a) सिल्वर
(b) जस्ता
(c) ताँबा
(d) निकेल
उत्तर :
(a) सिल्वर।

प्रश्न 14.
लोहा के साथ किन धातुओं को मिश्रित करके स्टेनलेस स्टील बनाया जाता है?
(a) कार्बन एवं निकेल
(b) कोबाल्ट एवं निकेल
(c) क्रोमियम एवं निकेल
(d) मैंगनीज एवं निकेल
उत्तर :
(c) कोमियम एवं निकेल।

प्रश्न 15.
पीतल (Brass) मिश्र धातु में कौन-कौन सी धातुएँ उपस्थित रहती हैं ?
(a) ताँबा एवं जस्ता
(b) ताँबा एवं निकेल
(c) ताँबा एवं टिन
(d) लेड एवं टिन
उत्तर :
(a) ताँबा एवं जस्ता।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

प्रश्न 16.
लोहे पर जस्ते का लेपन कौन सी प्रक्रिया कहलाती है ?
(a) घातुकर्म (Metallurgy)
(b) टिनिंग (Tinning)
(c) गल्वेनाइजेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) गल्वेनाइजेशन।

प्रश्न 17.
थर्माइट प्रतिक्रिया में फेरिक आक्साइड के साथ निम्नलिखित में से कौन से धातु का चूर्ण मिलाया जाता है ?
(a) जस्ता का
(b) ताँबा का
(c) अल्युमीनियम का
(d) निकेल का
उत्तर :
(c) अल्युमीनियम का।

प्रश्न 18.
इनमें कौन सा अयस्क एक सल्फाइड अयस्क है।
(a) मैग्नेटाइट
(b) जिक ब्लेंड
(c) बाक्साइड
(d) जिंकाइट
उत्तर :
(b) जिंक ब्लेंड।

प्रश्न 19.
जंग लगने से लोहे का क्या होता है ?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) अपघटन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) ऑक्सीकरण।

प्रश्न 20.
अमलगम में किस धातु का होना आवश्यक है ?
(a) पारा
(b) ताँबा
(c) सोडियम
(d) जस्ता
उत्तर :
(a) पारा।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

प्रश्न 21.
किस मिश्रण को थर्माइट कहते हैं ?
(a) Al, cu
(b) At, zno
(c) Al, Fe2 O3
(d) Fe, Al2, O3
उत्तर :
(c) Al, Fe2 O3

प्रश्न 22.
जंग का सूत्र है :
(a) Fe2 O3
(b) FeS
(c) Fe4O3 .H2O
(d) FeO
उत्तर :
(c) Fe4O3 .H2O

प्रश्न 23.
एल्मिको में ज्यादा प्रतिशत किसका है :
(a) निकेल
(b) अल्युमीनियम
(c) कोबाल्ट
(d) लोहा
उत्तर :
(d) लोहा।

प्रश्न 24.
पीतल में मौजूद धातु है :
(a) ताँबा, जस्ता
(b) लोहा, जस्ता
(c) ताँबा, लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) ताँबा, जस्ता।

प्रश्न 25.
उ्यूरालूमिन किस धातु का मिश्र धातु है ?
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) अल्युमीनियम
(d) जस्ता
उत्तर :
(c) अल्युमीनियम।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

प्रश्न 26.
कैलामाईन किस धातु का मिश्र धातु है।
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) जस्ता
(d) अल्यूमीनियम
उत्तर :
(c) जस्ता

प्रश्न 27.
गेल्वनीकृत लोहा वास्तव में है।
(a) ताम्म आवरण युक्त लोहा
(b) जस्ता आवरण युक्त लोहा
(c) टौन आवरण कुक्त लोहा
(d) निकेल आवरण कुक्त लोह्ल
उत्तर :
(b) जस्ता आवरण युक्त लोहा

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये : (1 mark)

1. ताँबा, चाँदी तथा सोना को _________ कहते हैं।
उत्तर : मद्रा धात्।

2. गन मेटल का उपयोग _________बनाने में होता है।
उत्तर : बन्दूक।

3. हेमेटाइट का _________अयस्क है।
उत्तर : लोहे।

4. _________अल्युमिनियम का एक मुख्य अयस्क हैं।
उत्तर : बॉक्साइट (Al2O3.2H2O)

5. _________तॉबा और जस्ता का एक मिश्रधातु है।
उत्तर : पीतल।

6. _________और _________लोहा के मुख्य अयस्क हैं।
उत्तर : लाल हेमेटाइट (Fe2O3) आयरन पायराइट (FeS2)

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

7. ताँबा का मुख्य अयस्क _________ है।
उत्तर : कापर पाइराइट [CuFeS2]

8. _________ का उपयोग मूर्ति बनाने में होता है।
उत्तर : बोंज (काँसा)

9. _________के निष्कर्षण के समय SO2 गैस निकलती है जो वायुमणडल को प्रदूषित करती है।
उत्तर : ताँबा (Copper)

10. मैगनेटाइट का _________अयस्क है।
उत्तर : लोहे।

11. कृत्रिम चुम्बक बनाने में _________का प्रयोग होता है।
उत्तर : लोहा या एल्लिको।

12. मैलाकाइट का सूत्र _________है।
उत्तर : CuCO3.Cu(OH)2

13. कैलामाइन _________का अयस्क है।
उत्तर : जिंक।

14. जिस मिश्र धातु में एक धातु पारा होता है उसे _________कहते हैं।
उत्तर : अमलगम।

15. पृथ्वी के ऊपरी सतह पर सर्वाधिक पाया जाने वाला धातु _________है।
उत्तर : अल्यूमीनियम।

16. मोटर गाड़ियों के दूटे पहियों को _________द्वारा जोड़ा होता है।
उत्तर : थर्माइट विधि।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

17. 2Mg + CO2 2MgO + C की प्रतिक्रिया मे कार्बन-डाई-ऑक्साइड एक _________की भाँति कार्य करता है।
उत्तर : ऑक्सीकारक।

18. अल्यूमीनियम द्वारा धातु ऑक्साइडों के अवकरण की विधि को _________कहते हैं।
उत्तर : अल्यूमीनो थर्माइट विधि।

19. थर्माइट विधि में _________और _________के मिश्रण को _________की सहायता से जलाया जाता है।
उत्तर : फेरिक ऑक्साइड, अल्यूमीनियम चूर्ण, मैग्नेशियम रीबन।

20. धातुओं को _________में बदलकर उन्हें जंगरोधक बनाया जाता है।
उत्तर : मिश्रधातु।

21. एसिटिक अम्ल से प्रतिक्रिया करके जिंक, _________बनता है जो जल में है।
उत्तर : जिंक एसिटेट, घुलनशील।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. मोर्चा लगने का मुख्य कारण जलवाष्प और वायु है।
उत्तर : True

2. पारा के सम्पर्क में सोना रंगहीन हो जाता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.5 धातुकर्म

3. समान रूप से गर्म करने पर ताँबा में लोहे की अपेक्षा कम प्रसार होता है।
उत्तर : False

4. अमलगम में पारा का होना आवश्यक है।
उत्तर : True

5. पारा एक विद्युत विच्छेद्य पदार्थ है।
उत्तर : False

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) लोहे में मोरचा लगने की क्रिया (a) बाक्साइट
(ii) अल्युमिनियम का अयस्क (b) ऑक्सीकरण प्रक्रिया
(iii) जस्ते का अयस्क (c) जिंक ऑक्साइड
(iv) दार्शनिक ऊन (d) कैलामाइन

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) लोहे में मोरचा लगने की क्रिया (b) ऑक्सीकरण प्रक्रिया
(ii) अल्युमिनियम का अयस्क (a) बाक्साइट
(iii) जस्ते का अयस्क (d) कैलामाइन
(iv) दार्शनिक ऊन (c) जिंक ऑक्साइड

 

Leave a Comment