WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन can serve as a valuable review tool before exams.

प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में आकाशीय बिजली के फलस्वरूप प्रथम चरण में किस यौगिक की उत्पत्ति होती है ?
(a) NO
(b) NO2
(c) N2O5
(d) HNO3
उत्तर :
(a) NO

प्रश्न 2.
निम्न में से कौन अमोनिया को सुखाने में प्रयुक्त होता है ?
(a) Conc. H2SO4
(b) P2O5
(c) CaO
(d) CaCl2
उत्तर :
(c) CaO

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 3.
जल में सर्वाधिक घुलनशील गैस है।
(a) N2
(b) NH3
(c) H2S
(d) CO2
उत्तर :
(b) NH3

प्रश्न 4.
निम्नलिखित में कौन-सी गैस कीप उपकरण से तैयार होती है।
(a) N2
(b) HCl
(c) NH3
(d) H2 S
उत्तर :
(d) H2S

प्रश्न 5.
अधिक परिमाण में (बड़े पैमाने पर) अमोनिया उत्पन्न करने की विधि है –
(a) संस्पर्श विधि
(b) हैबर विधि
(c) लेब्लांक विधि
(d) ओस्टवाल्ड विधि
उत्तर :
(b) हैबर विधि।

प्रश्न 6.
नेसलर प्रतिकारक (Nessler’s reagent) का सूत्र है –
(a) K2HgI4
(b) K4 HgI4
(c) K4 HgI2
(d) KHg2I4
उत्तर :
(a) K2HgI4

प्रश्न 7.
यूरिया बनाने के लिए आवश्यक है :
(a) अमोनिया और कैल्शियम ऑक्साइड
(b) अमोनिया और हाइड्रोजन
(c) अमोनिया और कार्बन डाइ-आक्साइड
(d) अमोनिया और कैल्शियम हाइड्राक्साइड
उत्तर :
(c) अमोनिया और कार्बन डाइ-आक्साइड।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 8.
प्रयोगशाला में अमोनिया गैस तैयार करते समय निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं करते हैं ?
(a) कली चूना
(b) बुझा चूना
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) गंधकाम्ल
उत्तर :
(d) गंधकाम्ल।

प्रश्न 9.
फेरस सल्फाइड और तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की प्रतिक्रिया से कौन सी गैस बनती है ?
(a) आक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर :
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड।

प्रश्न 10.
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को कैसे पहचानते हैं ?
(a) आँख में आँसू आ जाने से
(b) इसकी तीक्ष्ण गन्ध से
(c) इसके सड़े अण्डे जैसी गन्ध से
(d) इसकी मीठी गन्ध से
उत्तर :
(c) इसके सड़े अण्डे जैसी गन्ध से।

प्रश्न 11.
किस गैस को आँसू गैस (Tear gas) भी कहते हैं ?
(a) हाइड्रोजन को
(b) अमोनिया को
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड को
(d) नाइट्रोजन को
उत्तर :
(b) अमोनिया को।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 12.
अमोनियम क्लारोइड और सोडियम नाइट्राइड के मिश्रण को गर्म करने से कौन सा पदार्थ प्राप्त होता है ?
(a) अमोनिया
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रिक आवसाइड
उत्तर :
(c) नाइट्रोजन।

प्रश्न 13.
जल में किस गैस को घोलने पर सल्फ्यूरिक अम्ल बनता है ?
(a) SO2
(b) SO3
(c) H2S
(d) NH3
उत्तर :
(b) SO3

प्रश्न 14.
हाइड्रोजन क्लोराइड गैस जल में –
(a) अघुलनशील है
(b) घुलनशील है
(c) अस्प घुलनशील है
(d) अत्यधिक घुलनशील है
उत्तर :
(d) अत्यधिक घुलनशील है।

प्रश्न 15.
नौसादर और बुझे हुए चूने के मिश्रण को गर्म करके कौन सी गैस प्राप्त होती है ?
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर :
(a) अमोनिया।

प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल सम्पर्क विधि द्वारा तैयार होता है ?
(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) HCOOH
उत्तर :
(c) H2SO4

प्रश्न 17.
किस गैस का जलीय घोल लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(a) हाइड्रोजन सल्फाइड
(b) अमोनिया
(c) कार्बन डाई-आक्साइड
(d) आक्सीजन
उत्तर :
(b) अमोनिया।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 18.
नाइट्रोजन गैस निम्नलिखित में से कौन सा गुण रखती है ?
(a) अम्लीय
(b) भास्मिक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) उदासीन।

प्रश्न 19.
नाइट्रिक अम्ल का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ?
(a) सम्पर्क विधि द्वारा
(b) ऑस्टवाल्ड विधि द्वारा
(c) हैबर की विधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) ऑस्टवाल्ड विधि द्वारा।

प्रश्न 20.
निम्नलिखित में कौन सा उत्रेरक सम्पर्क विधि में प्रयुक्त होता है ?
(a) प्लैटिनम
(b) ताँबा
(c) वेनेडियम पेंटा आक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) वेनेडियम पेंटा आक्साइड।

प्रश्न 21.
अमोनिया गैस को कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ उच्च तापक्रम एवं दबाव पर प्रतिक्रिया से कौन सा उर्वरक बनाया जाता है ?
(a) अमोनिया नाइ्ट्रेट
(b) अमोनिया सल्फेट
(c) यूरिया
(d) नाइट्रोलियम
उत्तर :
(c) यूरिया।

प्रश्न 22.
हाइड्रोजन सल्फाइड में निम्नलिखित में से कौन सा गुण पाया जाता है ?
(a) अम्लीय
(b) भास्मिक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अम्लीय।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 23.
नाइट्रोलिम (Nitrolim) उर्वरक में कौन सा अवयव उपस्थित रहता है ?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) कैल्शियम
(d) ये सभी
उत्तर :
(d) ये सभी।

प्रश्न 24.
लेड नाइट्रेट के घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस प्रवाहित करने पर घोल का रंग काला हो जाता है, बह किस यौगिक की उपस्थिति के कारण होता है ?
(a) लेड सल्फेट
(b) नाइट्रिक सल्फाइड
(c) लेड सल्फाइड
(d) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर :
(c) लेड सल्फाइड।

प्रश्न 25.
साधारण नमक को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म करने पर कौन सी गैस बनती है ?
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) सल्फर डाइ-आक्साइड
उत्तर :
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड।

प्रश्न 26.
Aqua forties किसका नाम है ?
(a) H2SO4
(b) HCl
(c) HNO3
(d) NH3
उत्तर :
(c) HNO3

प्रश्न 27.
म्यूरेटिक अम्ल का सूत्र क्या है ?
(a) HCl
(b)H2SO4
(c) CH3 COOH
(d) HNO3
उत्तर :
(a) HCl

प्रश्न 28.
ओलियम का सूत्र क्या है ?
(a) HCOOH
(b) H2 SO4
(c) H2S2O7
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) H2S2O7

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 29.
किस अम्ल को Oil of Vitroll भी कहते हैं ?
(a) सान्द्र H2 SO4
(b) सांद्र Hcl
(c) सांद्र HNO3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) सान्द्र H2 SO4

प्रश्न 30.
Fes और तनु H2 SO4 की प्रतिक्रिया से बनती है :
(a) H2
(b) O2
(c) N2
(d) H2S
उत्तर :
(d) H2S

प्रश्न 31.
शुद्ध ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करके अमोनिया कौन गैस उत्पत्र करती है ?
(a) H2S
(b) NH3
(c) H2
(d) N2
उत्तर :
(d) N2

प्रश्न 32.
नेसलर्स प्रतिकारक से प्रतिक्रिया करके अमोनिया गैस घोल में कौन रंग उत्पत्र करती है ?
(a) नीला
(b) सफेद
(c) भूरा
(d) काला
उत्तर :
(c) भूरा।

प्रश्न 33.
प्रयोगशाला में H2S गैस को शुष्क करने के लिए प्रयुक्त होता है :
(a) H2 SO4
(b) HNO3
(c) CaCl2
(d) P2O5
उत्तर :
(d) P2O5

प्रश्न 34.
H2S गैस को क्लोरीन जल में प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है : –
(a) हाइड्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) सल्फर
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) सल्फर।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

प्रश्न 35.
लेड ऐसीटेट के घोल में भींगे हुए कागज का रंग होगा :
(a) काला
(b) लाल
(c) नीला
(d) हरा
उत्तर :
(a) काला।

प्रश्न 36.
नाइट्रोजन किस तापमान पर ठोस बनता है :
(a) -10°C
(b) -210°C
(c) -115°C
(d) 10°C
उत्तर :
(b) -210°C

प्रश्न 37.
उच्च ताप पर कैल्शियम कार्बाइड से क्रिया कर नाइट्रोजन क्या बनाता है ?
(a) कैल्शियम ऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोलिम
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) नाइट्रोलिम।

प्रश्न 38.
बड़े पैमाने पर HCl तैयार करने की विधि है –
(a) आस्टवल्ड विधि
(b) संपर्क विधि
(c) हाबर विधि
(d) संश्लेषित विधि
उत्तर :
(d) संश्लेषित विधि।

प्रश्न 39.
ओलियम से गन्धकाम्ल कैसे प्राप्त करते हैं ?
(a) गर्म करके
(b) जल में घोलकर
(c) HCl से प्रतिक्रिया कराकर
(d) ठंडा करके
उत्तर :
(b) जल में घोलकर।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. यूरिया एक __________ पदार्थ है।
उत्तर : कार्बनिक।

2. अमोनिया गैस हवा __________से एवं जल में __________होती है।
उत्तर : हल्की, घुलनशील।

3. H2S गैस की प्रकृति __________होती है।
उत्तर : अम्लीय।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

4. नाइट्रोलिम का उपयोग __________के रूप में होता है।
उत्तर : खाद।

5. __________एक कार्बनिक खाद है जिसमें नाइट्रोजन पाया जाता है।
उत्तर : यूरिया।

6. लेड नाइट्रेट के घोल में H2S गैस को प्रवाहित करने पर अवक्षेप का रंग __________जाता है।
उत्तर : काला।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. अमोनिया (NH3) का एक मोल =18 ग्राम।
उत्तर : False

2. नाइट्रोलिम एक उर्वरक है।
उत्तर : True

3. कोल्बे ने सर्वप्रथम अकार्बनिक यौगिक अमोनियम सायनेट से कृत्रिम रूप से यूरिया उत्पन्न किया।
उत्तर : False

4. कार्बनिक यौगिकों का क्वथनांक, अकार्बनिक योगिको की तुलना में प्रायः उच्च होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन

5. कैल्शियम के बाहरी कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
उत्तर : True

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :(1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) नाइट्रोजन गैस (a) अमोनिया एवं कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(ii) यूरिया (b) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइड्राक्साइड
(iii) अमोनिया (c) अमोनिया
(iv) मैग्नेशियम नाइट्राइट को जल से प्राप्त (d) सोडियम नाइट्राइट और अमोनियम क्लोराइड

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) नाइट्रोजन गैस (d) सोडियम नाइट्राइट और अमोनियम क्लोराइड
(ii) यूरिया (a) अमोनिया एवं कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(iii) अमोनिया (b) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइड्राक्साइड
(iv) मैग्नेशियम नाइट्राइट को जल से प्राप्त (c) अमोनिया

 

Leave a Comment