Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.4 प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन can serve as a valuable review tool before exams.
प्रयोगशाला एवं उद्योग में अकार्बनिक रसायन Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में आकाशीय बिजली के फलस्वरूप प्रथम चरण में किस यौगिक की उत्पत्ति होती है ?
(a) NO
(b) NO2
(c) N2O5
(d) HNO3
उत्तर :
(a) NO
प्रश्न 2.
निम्न में से कौन अमोनिया को सुखाने में प्रयुक्त होता है ?
(a) Conc. H2SO4
(b) P2O5
(c) CaO
(d) CaCl2
उत्तर :
(c) CaO
प्रश्न 3.
जल में सर्वाधिक घुलनशील गैस है।
(a) N2
(b) NH3
(c) H2S
(d) CO2
उत्तर :
(b) NH3
प्रश्न 4.
निम्नलिखित में कौन-सी गैस कीप उपकरण से तैयार होती है।
(a) N2
(b) HCl
(c) NH3
(d) H2 S
उत्तर :
(d) H2S
प्रश्न 5.
अधिक परिमाण में (बड़े पैमाने पर) अमोनिया उत्पन्न करने की विधि है –
(a) संस्पर्श विधि
(b) हैबर विधि
(c) लेब्लांक विधि
(d) ओस्टवाल्ड विधि
उत्तर :
(b) हैबर विधि।
प्रश्न 6.
नेसलर प्रतिकारक (Nessler’s reagent) का सूत्र है –
(a) K2HgI4
(b) K4 HgI4
(c) K4 HgI2
(d) KHg2I4
उत्तर :
(a) K2HgI4
प्रश्न 7.
यूरिया बनाने के लिए आवश्यक है :
(a) अमोनिया और कैल्शियम ऑक्साइड
(b) अमोनिया और हाइड्रोजन
(c) अमोनिया और कार्बन डाइ-आक्साइड
(d) अमोनिया और कैल्शियम हाइड्राक्साइड
उत्तर :
(c) अमोनिया और कार्बन डाइ-आक्साइड।
प्रश्न 8.
प्रयोगशाला में अमोनिया गैस तैयार करते समय निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं करते हैं ?
(a) कली चूना
(b) बुझा चूना
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) गंधकाम्ल
उत्तर :
(d) गंधकाम्ल।
प्रश्न 9.
फेरस सल्फाइड और तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की प्रतिक्रिया से कौन सी गैस बनती है ?
(a) आक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर :
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड।
प्रश्न 10.
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को कैसे पहचानते हैं ?
(a) आँख में आँसू आ जाने से
(b) इसकी तीक्ष्ण गन्ध से
(c) इसके सड़े अण्डे जैसी गन्ध से
(d) इसकी मीठी गन्ध से
उत्तर :
(c) इसके सड़े अण्डे जैसी गन्ध से।
प्रश्न 11.
किस गैस को आँसू गैस (Tear gas) भी कहते हैं ?
(a) हाइड्रोजन को
(b) अमोनिया को
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड को
(d) नाइट्रोजन को
उत्तर :
(b) अमोनिया को।
प्रश्न 12.
अमोनियम क्लारोइड और सोडियम नाइट्राइड के मिश्रण को गर्म करने से कौन सा पदार्थ प्राप्त होता है ?
(a) अमोनिया
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रिक आवसाइड
उत्तर :
(c) नाइट्रोजन।
प्रश्न 13.
जल में किस गैस को घोलने पर सल्फ्यूरिक अम्ल बनता है ?
(a) SO2
(b) SO3
(c) H2S
(d) NH3
उत्तर :
(b) SO3
प्रश्न 14.
हाइड्रोजन क्लोराइड गैस जल में –
(a) अघुलनशील है
(b) घुलनशील है
(c) अस्प घुलनशील है
(d) अत्यधिक घुलनशील है
उत्तर :
(d) अत्यधिक घुलनशील है।
प्रश्न 15.
नौसादर और बुझे हुए चूने के मिश्रण को गर्म करके कौन सी गैस प्राप्त होती है ?
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर :
(a) अमोनिया।
प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल सम्पर्क विधि द्वारा तैयार होता है ?
(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) HCOOH
उत्तर :
(c) H2SO4
प्रश्न 17.
किस गैस का जलीय घोल लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(a) हाइड्रोजन सल्फाइड
(b) अमोनिया
(c) कार्बन डाई-आक्साइड
(d) आक्सीजन
उत्तर :
(b) अमोनिया।
प्रश्न 18.
नाइट्रोजन गैस निम्नलिखित में से कौन सा गुण रखती है ?
(a) अम्लीय
(b) भास्मिक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) उदासीन।
प्रश्न 19.
नाइट्रिक अम्ल का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ?
(a) सम्पर्क विधि द्वारा
(b) ऑस्टवाल्ड विधि द्वारा
(c) हैबर की विधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) ऑस्टवाल्ड विधि द्वारा।
प्रश्न 20.
निम्नलिखित में कौन सा उत्रेरक सम्पर्क विधि में प्रयुक्त होता है ?
(a) प्लैटिनम
(b) ताँबा
(c) वेनेडियम पेंटा आक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) वेनेडियम पेंटा आक्साइड।
प्रश्न 21.
अमोनिया गैस को कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ उच्च तापक्रम एवं दबाव पर प्रतिक्रिया से कौन सा उर्वरक बनाया जाता है ?
(a) अमोनिया नाइ्ट्रेट
(b) अमोनिया सल्फेट
(c) यूरिया
(d) नाइट्रोलियम
उत्तर :
(c) यूरिया।
प्रश्न 22.
हाइड्रोजन सल्फाइड में निम्नलिखित में से कौन सा गुण पाया जाता है ?
(a) अम्लीय
(b) भास्मिक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) अम्लीय।
प्रश्न 23.
नाइट्रोलिम (Nitrolim) उर्वरक में कौन सा अवयव उपस्थित रहता है ?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) कैल्शियम
(d) ये सभी
उत्तर :
(d) ये सभी।
प्रश्न 24.
लेड नाइट्रेट के घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस प्रवाहित करने पर घोल का रंग काला हो जाता है, बह किस यौगिक की उपस्थिति के कारण होता है ?
(a) लेड सल्फेट
(b) नाइट्रिक सल्फाइड
(c) लेड सल्फाइड
(d) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर :
(c) लेड सल्फाइड।
प्रश्न 25.
साधारण नमक को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म करने पर कौन सी गैस बनती है ?
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) सल्फर डाइ-आक्साइड
उत्तर :
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड।
प्रश्न 26.
Aqua forties किसका नाम है ?
(a) H2SO4
(b) HCl
(c) HNO3
(d) NH3
उत्तर :
(c) HNO3
प्रश्न 27.
म्यूरेटिक अम्ल का सूत्र क्या है ?
(a) HCl
(b)H2SO4
(c) CH3 COOH
(d) HNO3
उत्तर :
(a) HCl
प्रश्न 28.
ओलियम का सूत्र क्या है ?
(a) HCOOH
(b) H2 SO4
(c) H2S2O7
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) H2S2O7
प्रश्न 29.
किस अम्ल को Oil of Vitroll भी कहते हैं ?
(a) सान्द्र H2 SO4
(b) सांद्र Hcl
(c) सांद्र HNO3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) सान्द्र H2 SO4
प्रश्न 30.
Fes और तनु H2 SO4 की प्रतिक्रिया से बनती है :
(a) H2
(b) O2
(c) N2
(d) H2S
उत्तर :
(d) H2S
प्रश्न 31.
शुद्ध ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करके अमोनिया कौन गैस उत्पत्र करती है ?
(a) H2S
(b) NH3
(c) H2
(d) N2
उत्तर :
(d) N2
प्रश्न 32.
नेसलर्स प्रतिकारक से प्रतिक्रिया करके अमोनिया गैस घोल में कौन रंग उत्पत्र करती है ?
(a) नीला
(b) सफेद
(c) भूरा
(d) काला
उत्तर :
(c) भूरा।
प्रश्न 33.
प्रयोगशाला में H2S गैस को शुष्क करने के लिए प्रयुक्त होता है :
(a) H2 SO4
(b) HNO3
(c) CaCl2
(d) P2O5
उत्तर :
(d) P2O5
प्रश्न 34.
H2S गैस को क्लोरीन जल में प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है : –
(a) हाइड्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) सल्फर
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) सल्फर।
प्रश्न 35.
लेड ऐसीटेट के घोल में भींगे हुए कागज का रंग होगा :
(a) काला
(b) लाल
(c) नीला
(d) हरा
उत्तर :
(a) काला।
प्रश्न 36.
नाइट्रोजन किस तापमान पर ठोस बनता है :
(a) -10°C
(b) -210°C
(c) -115°C
(d) 10°C
उत्तर :
(b) -210°C
प्रश्न 37.
उच्च ताप पर कैल्शियम कार्बाइड से क्रिया कर नाइट्रोजन क्या बनाता है ?
(a) कैल्शियम ऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोलिम
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) नाइट्रोलिम।
प्रश्न 38.
बड़े पैमाने पर HCl तैयार करने की विधि है –
(a) आस्टवल्ड विधि
(b) संपर्क विधि
(c) हाबर विधि
(d) संश्लेषित विधि
उत्तर :
(d) संश्लेषित विधि।
प्रश्न 39.
ओलियम से गन्धकाम्ल कैसे प्राप्त करते हैं ?
(a) गर्म करके
(b) जल में घोलकर
(c) HCl से प्रतिक्रिया कराकर
(d) ठंडा करके
उत्तर :
(b) जल में घोलकर।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. यूरिया एक __________ पदार्थ है।
उत्तर : कार्बनिक।
2. अमोनिया गैस हवा __________से एवं जल में __________होती है।
उत्तर : हल्की, घुलनशील।
3. H2S गैस की प्रकृति __________होती है।
उत्तर : अम्लीय।
4. नाइट्रोलिम का उपयोग __________के रूप में होता है।
उत्तर : खाद।
5. __________एक कार्बनिक खाद है जिसमें नाइट्रोजन पाया जाता है।
उत्तर : यूरिया।
6. लेड नाइट्रेट के घोल में H2S गैस को प्रवाहित करने पर अवक्षेप का रंग __________जाता है।
उत्तर : काला।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. अमोनिया (NH3) का एक मोल =18 ग्राम।
उत्तर : False
2. नाइट्रोलिम एक उर्वरक है।
उत्तर : True
3. कोल्बे ने सर्वप्रथम अकार्बनिक यौगिक अमोनियम सायनेट से कृत्रिम रूप से यूरिया उत्पन्न किया।
उत्तर : False
4. कार्बनिक यौगिकों का क्वथनांक, अकार्बनिक योगिको की तुलना में प्रायः उच्च होता है।
उत्तर : False
5. कैल्शियम के बाहरी कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
उत्तर : True
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :(1 mark)
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) नाइट्रोजन गैस | (a) अमोनिया एवं कार्बन-डाइ-ऑक्साइड |
(ii) यूरिया | (b) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइड्राक्साइड |
(iii) अमोनिया | (c) अमोनिया |
(iv) मैग्नेशियम नाइट्राइट को जल से प्राप्त | (d) सोडियम नाइट्राइट और अमोनियम क्लोराइड |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) नाइट्रोजन गैस | (d) सोडियम नाइट्राइट और अमोनियम क्लोराइड |
(ii) यूरिया | (a) अमोनिया एवं कार्बन-डाइ-ऑक्साइड |
(iii) अमोनिया | (b) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइड्राक्साइड |
(iv) मैग्नेशियम नाइट्राइट को जल से प्राप्त | (c) अमोनिया |