Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.3 विद्युत एवं रासायनिक अभिक्रियाएँ can serve as a valuable review tool before exams.
विद्युत एवं रासायनिक अभिक्रियाएँ Class 10 WBBSE MCQ Questions
विद्युत एवं रासायनिक अभिक्रियाएँ (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में किसकी विद्युत चालकता सबसे अधिक है ?
(a) विशुद्ध जल
(b) चीनी का जलीय घोल
(c) तरल हाइड्रोजन क्लोराइड
(d) एसीटिक अम्ल का जलीय घोल
उत्तर :
(d) एसीटिक अम्ल का जलीय घोल
प्रश्न 2.
निम्न में कौन जलीय घोल में दुर्बल विद्युत विश्लेष्य है ?
(a) CH3 COOH
(b) NaOH
(c) H2SO4
(d) NaCl
उत्तर :
(a) CH3 COOH
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से कौन आयन में परिणत नहीं होता है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर :
(c) कार्बन।
प्रश्न 4.
विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा ताँबा का शुद्धीकरण के लिए विद्युत विश्लेष्य होता है :
(a) शुद्ध CuSO4
(b) शुद्ध CuSO4 का जलीय घोल
(c) अल्प मात्रा में H2 SO4 और CuSO4 के जलीय घोल का मिश्रण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) अल्प मात्रा में H2 SO4 और CuSO4 के जलीय घोल का मिश्रण
प्रश्न 5.
अम्लीय जल का विद्युत विच्छेदन करने पर धनोद पर मुक्त होने वाली गैस है : .
(a) हाइड्रोजन
(b) आक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) क्लोरीन
उत्तर :
(b) आक्सीजन।
प्रश्न 6.
जल का विद्युत विच्छेदन करने पर कैथोड पर जो गैस जमा होती है, वह है :
(a) हाइड्रोजन
(b) आक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) क्लोरीन
उत्तर :
(a) हाइड्रोजन ।
प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन-सा यौगिक विद्युत विच्छेद्य नहीं है ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कापर सल्फेट
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल,
(d) अल्कोहल
उत्तर :
(d) अल्कोहल।
प्रश्न 8.
जिस पात्र में विद्युत विच्छेद्य की क्रिया होती है उसे क्या कहते हैं ?
(a) वोल्टमीटर
(b) अमीटर
(c) वोल्टामीटर
(d) कैलोरीमीटर
उत्तर :
(c) वोल्टामीटर।
प्रश्न 9.
ताँबे के पात्र पर सोने का विद्युत लेपन करने के लिए विद्युत विश्लेष्य होता है :
(a) कापर सल्फेट
(b) पोटैशियम आयरोसायनाइड
(c) निकेल सल्फेट
(d) पोटैशियम अर्जेन्टोसायनाइड
उत्तर :
(b) पोटैशियम आयरोसायनाइड।
प्रश्न 10.
किसी धातु पर चाँदी का विद्युत लेपन करने के लिए विद्युत विश्लेष्य हाता है :
(a) कापर सल्फेट
(b) पोटेशियन आयरोसाथनाइड़
(c) निकेल सल्फेट
(d) पोटैशियम अर्जंट्टोसागनाडह
उत्तर :
(d) पोटेशियम अर्जेन्टोसायनाइड।
प्रश्न 11.
चाँदी के चम्मच पर सोने की परत चढ़ाने के लिए एनोड के रूप मे व्यवहार होता है :
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) प्लैटिनम
(d) ग्रफाइट
उत्तर :
(b) सोना।
प्रश्न 12.
विद्युत विश्लेष्य में विद्युत धारा का प्रवाह सम्भव होता है :
(a) इलेक्ट्रॉन के माध्यम से
(b) प्रोटॉन के माध्यम से
(c) न्यूट्रॉन के माथ्यन से
(d) आयनों के माध्यम से
उत्तर :
(d) आयनों के माध्यम से।
प्रश्न 13.
विद्युत विच्छेदन की क्रिया में विद्युत ऊर्जा का रूपान्तर होता है :
(a) उष्मा ऊर्जा में
(b) प्रकाश ऊर्जा में
(c) रासायनिक ऊर्जा 4
(d) यात्रिक ऊर्जा मे
उत्तर :
(c) रासायनिक ऊर्जा में।
प्रश्न 14.
वह छड़ जिसका सम्बन्य बैटरी के घन ध्रुव से होता है, उसे कहते है ?
(a) धनोद
(b) ॠणोद
(c) घनाथन
(d) ॠणायन
उत्तर :
(a) धनोद।
प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से दुर्बल विद्युत विज्ञेद्य है :
(a) H2SO4
(b) HCl
(c) HNO3
(d) NH4 OH
उत्तर :
(d) NH4 OH
प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से तीव्र विद्युत विच्छेद्य है :
(a) NH4OH
(b) CH3COOH
(c) CuSO4
(d) H2O
उत्तर :
(c) CuSO4
प्रश्न 17.
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पिघली हुई अवस्था में कुचलक है ?
(a) नमक
(b) ग्लूकोज
(c) कौल्सयाम आक्साइड
(d) लिथियम हाइड्राक्साइड
उत्तर :
(b) ग्लूकोज।
प्रश्न 18.
विद्युत विश्लेष्य घोल होता है :
(a) स्रण आवेशित
(b) उदासीन
(c) घन आद्यित्र
(d) दनमें सें कोई नही?
उत्तर :
(b) उदासीन
प्रश्न 19.
अल्युमिना का विद्युत विच्छेद करने पर कैथोड पर क्या मुक्त्त होंगे है ?
(a) कार्बन
(b) आक्सीजन
(c) अल्युमानियम
(d) सोडियम
उत्तर :
(c) अल्युमीनियम।
प्रश्न 20.
लोहे के चम्मच पर चाँदी का लेपन करते समय चम्मच को गख जाता है –
(a) कैथोड पर
(b) एनोड पर
(c) विद्युत विच्चांद
(d) इनमें से कोई ‘नहीं
उत्तर :
(a) कैथोड पर।
प्रश्न 21.
एक विद्युत विश्लेष्य पदार्थ है :
(a) चीनी
(b) नीला थोथा
(c) साधारण नम्वक
(a) बेजीन
उत्तर :
(c) साधारण नमक।
प्रश्न 22.
एक विद्युत अविश्लेष्य पदार्थ है :
(a) अल्कोहल
(b) ऐसिटिक अम्ल
(c) म्युसटिक अम्ल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) अल्कोहल।
प्रश्न 23.
अम्लीय जल के विद्युत विश्लेषण से प्राप्त हाइड्रोजन और आक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात है।
(a) 2: 1
(b) 1: 2
(c) 1: 8
(d) 8: 1
उत्तर :
(c) 1: 8
प्रश्न 24.
कॉपर सल्फेट के विद्युत विश्लेषण में कैथोड पर प्राप्त होता है।
(a) सल्फर
(b) ऑक्सीजन
(c) कॉपर
(d) सल्फर-डाई-ऑक्साइड
उत्तर :
(c) कॉपर
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. वे पदार्थ जो रासायनिक परिवर्तन के साथ-साथ विद्युत प्रवाह कराने में सक्षम हो उन्हें ______पदार्थ कहते हैं।
उत्तर : विद्युत विश्लेष्य।
2. विद्युत विच्छेद्य पदार्थों में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर ______होता है और ______की सृष्टि होती है।
उत्तर : रासायनिक परिवर्तन, नए पदार्थ।
3. आवेश युक्त परमाणुओं के समूह (मूलक) को ______कहते हैं।
उत्तर : आयन।
4. आयनीकरण की प्रक्रिया एक ______प्रक्रिया है।
उत्तर : उभयमुखी।
5. NaCl के विद्युत-विच्छेदन के समय एनोड पर ______ मुक्त होती है।
उत्तर : क्लोरीन गैस।
6. जल के विद्युत विच्छेदन में एनोड पर ______ गैस मुक्त होती है।
उत्तर : ऑक्सीजन।
7. निकेल का लेपन करने के लिए एनोड पर ______का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : शुद्ध निकेल धातु।
8. चाँदी के लेपन में विद्युत विश्लेष्य पदार्थ के रूप में______ का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : पोटेशियम – आर्जेन्टी – सायनाइड (K [Ag (CN)2])
9. द्रवीभूत हाइड्रोजन क्लोराइड विद्युत का______ होता है।
उत्तर : कुचालक।
10. वोल्टामीटर ______ का रूपान्तरण ______में करता है।
उत्तर : विद्युत ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा।
11. वोल्टामीटर में जो इलेक्ट्रोड थन धुव से जुड़ा होता है उसे जुड़ा होता है उसे ______और जो ऋण धुव से जुड़ा होता है उसे ______ कहते हैं।
उत्तर : धनोद, ॠणोद।
12. विद्युत विच्छेदन के लिए ______विद्युत का प्रयोग होता है।
उत्तर : D.C.
13. पारा ______ होने पर भी ______ नहीं है।
उत्तर : द्रव, विद्युत विष्छेद्य।
14. ग्रेफाइट एक ______पदार्थ है।
उत्तर : विद्युत सुचालक।
15. ताँबा के ऊपर सोने का लेपन करने के लिए एनोड के रूप में ______के रूप में ______लिया जाता है। तथा विद्युत विच्छेदन
उत्तर : शुद्ध सोना, पोटैशियम – आरो – सायनाइड।
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :(1 mark)
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) विद्युत विच्छेद्य घोल | (a) एनोड |
(ii) तीव्र विद्युत-विच्छेद्य | (b) उदासीन |
(iii) जिसमें सिर्फ अणु होते हैं | (c) KOH |
(iv) चाँदी के लेपन में शुद्ध चाँदी जहाँ रहता है | (d) पेट्रोल |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) विद्युत विच्छेद्य घोल | (b) उदासीन |
(ii) तीव्र विद्युत-विच्छेद्य | (c) KOH |
(iii) जिसमें सिर्फ अणु होते हैं | (d) पेट्रोल |
(iv) चाँदी के लेपन में शुद्ध चाँदी जहाँ रहता है | (c) KOH |