Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.2 रासायनिक बन्धन can serve as a valuable review tool before exams.
रासायनिक बन्धन Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित किस यौगिक की ठोस अवस्था आयनों द्वारा गठित है –
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) नेफ्थालीन
(d) ग्लूकोज
उत्तर :
(a) सोडियम क्लोराइड
प्रश्न 2.
निम्न में किसमें सह संयोजी बन्धन है ?
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) लिथियम हाइड्राइड
(d) केल्शियम ऑक्साइड
उत्तर :
(a) हाइड्रोजन क्लोराइड
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए किस यौगिक के गठन में अष्टक नियम मान्य नहीं है ?
(a) NaCl
(b) LiH
(c) KCl
(d) CaO
उत्तर :
(b) LiH
प्रश्न 4.
विद्युत संयोजक बन्धन में यौगिकों का गठन इलेक्ट्रान के किस प्रकार से होता है ?
(a) साझा में
(b) आदान-प्रदान में
(c) विघटन में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) आदान-प्रदान में।
प्रश्न 5.
किसी अणु में परमाणुओं को एक साथ बाँधकर रखने वाला बल क्या कहलाता है ?
(a) रासायनिक बन्धन
(b) विद्युत संयोजक बन्धन
(c) सह-संयोजक बन्धन
(d) उप सह-संयोज़क बन्धन
उत्तर :
(a) रासायनिक बन्धन।
प्रश्न 6.
विद्युत संयोजक यौगिक सामान्यतया किसमें घुलनशील होते हैं ?
(a) पेट्रोल में
(b) बेंजीन में
(c) जल में
(d) वनस्पात तेल मे
उत्तर :
(c) जल में।
प्रश्न 7.
सह-संयोजक यौगिक सामान्यतया किसमें घुलनशील होते हैं ?
(a) जल में
(b) कार्बनिक घोलकों में
(c) किरोसिन में
(d) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर :
(b) कार्बनिक घोलकों में।
प्रश्न 8.
जिस तत्व का परमाणु इलेक्ट्रॉन त्यागता है, उसे कहते है :
(a) विद्युत ॠणात्मक तत्व
(b) विद्युत धनात्मक तत्व
(c) विद्युत उदासीन तत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) विद्युत धनात्मक तत्व।
प्रश्न 9.
इनमें से कौन से यौगिक में त्रिबंध है ?
(a) बेंजीन
(b) CCl4
(c) C2H2
(d) इथेन
उत्तर :
(c) C2H2
प्रश्न 10.
विद्युत संयोजी (आयनिक) यौगिकों का गठन होता है :
(a) धातुओं के संयोग से
(b) अधातुओं के संयोग से
(c) धातु और अधातु के संयोग से
(d) धातु, अधातु और उफ्धतु के संयोग से
उत्तर :
(c) धातु और अधातु के संयोग से।
प्रश्न 11.
आयनिक यौगिकों का गुण नहीं है :
(a) विद्युत विच्छेदन
(b) समावयता
(c) जल में घुलनशीलता
(d) ठोस अवस्था
उत्तर :
(b) समावयता।
प्रश्न 12.
आयनिक बंधन में धातुओं के परमाणु इलेक्ट्रॉन त्याग कर बनाते हैं :
(a) धनायन
(b) ॠणायन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(a) धनायन।
प्रश्न 13.
रासायनिक बन्धन के इलेक्ट्रानिक सिद्धान्त का अष्टक नियम दिया।
(a) मेन्डलीफ ने
(b) लोथर मेयर ने
(c) मोसले ने
(d) कोंसेल और लूइस ने
उत्तर :
(d) कॉसेल और लूइस ने।
प्रश्न 14.
निम्न में से कौन दो इलेक्ट्रॉन त्याग करेगा, ऑर्गन की संरचना पाने के लिए ?
(a) Mg
(b) Br
(c) Ca
(d) S
उत्तर :
(c) Ca
प्रश्न 15.
निम्नलिखित अणुओं में से किसमें त्रिसंयोजी बन्यन होता है ?
(a) H2
(b) N2
(c) H2S
(d) C2
उत्तर :
(b) N2
प्रश्न 16.
निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?
(a) HCl
(b) CH4
(c) MgCl2
(d) NH3
उत्तर :
(c) MgCl2
प्रश्न 17.
इनमें से कौन सह संयोजक यौगिक है।
(a) C2H2
(b) Nacl
(c) MgO
(d) CaO
उत्तर :
(a) C2H2
प्रश्न 18.
इनमें से किस अणु में द्वि-बन्य उपस्थित नहीं है।
(a) O2
(b) C2H4
(c) NH3
(d) CO2
उत्तर :
(c) NH3
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. किसी अणु में परमाणुओं को बाँधकर रखने वाले बल को _________ कहते हैं।
उत्तर : रासायनिक बन्धन।
2. साधारणतः दो अधातुओं के बीच _________बन्धन बनता है।
उत्तर : सह-संयोजक।
3. मिथेनॉल एक_________ द्रव है।
उत्तर : विषैला।
4. सह-संयोजक यौगिक विद्युत के_________ होते हैं।
उत्तर : कुचालक।
5. जिस तत्व का परमाणु इलेक्ट्रान ग्रहण करता है उसे_________ कहते हैं।
उत्तर : विद्युत ऋणात्मक तत्व।
6. आयनिक यौगिक जल में प्राय: _________होते हैं।
उत्तर : घुलनशील
7. आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत के _________होते हैं।
उत्तर : कुचालक।
8. विद्युत संयोजक यौगिक को जल में घोलने पर वे _________के रूप में आ जाते हैं।
उत्तर : आयन।
9. सह-संयोजक यौगिक विद्युत के कुचालक होते हैं क्योंकि इनमें _________नहीं होता है।
उत्तर : आयनीकरण।
10. आयनिक यौगिकों के आयनों के बीच _________कार्य करता है।
उत्तर : स्थिर विद्युतीय बल।
11. क्षारीय धातुओं की संबोजकता (Valency)_________ होती है।
उत्तर : 1 (एक)।
12. _________में यौगिकों का गलनांक और क्वथनांक अधिक होता है।
उत्तर : विद्युत संयोजक।
13. आयन में बदलने की क्रिया को _________कहते हैं।
उत्तर : आयनीकरण।
14. आर्गन गैस की खोज_________ ने की थी।
उत्तर : विलियम रामसे।
15. संयोजकता के इलेकट्रॉनिक सिद्धांत का प्रतिपादन _________और _________ने किया।
उत्तर : सी० एन० लेविस (C.N. Lewis), डब्ल्यू० कोसेल (W. Kossel).
16. सोडियम और क्लोरीन के बीच _________होता है।
उत्तर : विद्युत संयोज्य बंधन।
17. CaO बनाने में कैल्सियम परमाणु इलेक्ट्रॉन का _________करता है।
उत्तर : त्याग।
18. NH3 और HCl के जलीय घोल विद्युत के_________ होते हैं।
उत्तर : सुचालक।
19. क्लोरोफार्म अत्यधिक _________पदार्थ है।
उत्तर : वाष्पशील या ज्वलनशील।
20. Nacl एक _________हीन पदार्थ है।
उत्तर : गंध।
21. हाइड्रोजन अणु में _________सह-संयोजक बन्धन है।
उत्तर : एक।
22. N2 में _________जोड़ा इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी से _________सह-संयोजक बन्धन बनते हैं।
उत्तर : तीन, तीन।
23. C2 H2 अणु में _________एकल बंधन और _________त्रिबंधन होते हैं।
उत्तर : दो, एक।
24. Lewis की संयोजकता के सिद्धांत का संशोधन वैज्ञानिक _________ने किया।
उत्तर : Langmuir
25. HCl अणु _________यौगिक है।
उत्तर : सह-संयोज्य।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. HCl अणु एक सह-संयोजक यौगिक है।
उत्तर : True
2. सह-संयोजक यौगिक एक दैशिक राशि है।
उत्तर : True
3. जल का विद्युत विश्लेषण करने पर हाइड्रोजन एनोड पर जमा होता है।
उत्तर : False
4. परमाणु द्वारा अपने बाहरी कक्ष में आठ इलेक्ट्रान बनाने के कोशिश को अश्टक नियम कहते हैं।
उत्तर : True
5. किसी धातु चालक में विद्युत धारा इलेक्ट्रान द्वारा प्रवाहित होती है।
उत्तर : True
6. CH3COOH एक तीव्र विद्युत विच्छेद्य है।
उत्तर : False
7. अमलगम में पारा का होना आवश्यक है।
उत्तर : True
8. पारा एक विद्युत विच्छेद्य पदार्थ है।
उत्तर : False
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) एक विद्युत धनात्मक अधातु | (a) हीलियम |
(ii) दैनिक जीवन में उपयोगी एक सह-संयोजी यौगिक | (b) साधारण नमक |
(iii) एक शून्य संयोजक तत्व | (c) हाइड्रोजन |
(iv) दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक विद्युत-संयोजी यौगिक | (d) जल |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) एक विद्युत धनात्मक अधातु | (c) हाइड्रोजन |
(ii) दैनिक जीवन में उपयोगी एक सह-संयोजी यौगिक | (d) जल |
(iii) एक शून्य संयोजक तत्व | (a) हीलियम |
(iv) दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक विद्युत-संयोजी यौगिक | (b) साधारण नमक |