WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश can serve as a valuable review tool before exams.

प्रकाश Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
वर्तन के समय यदि आयतन कोण एवं वर्तन कोण क्रमशः 45° एवं 30° हो, तो विचलन कोण का मान होगा –
(a) 75°
(b) 15°
(c) 7.5°
(d) 37.5°
उत्तर :
(b) 15°

प्रश्न 2.
विरल से सधन माध्यम में प्रवेश करने पर आपतन कोण के किस मान पर प्रकाश का विचलन निम्नतम होगा ?
(a) 60°
(b) 0°
(c) 90°
(d) 45°
उत्तर :
(b) 0°

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 3.
एक पतले उत्तल लेन्स के प्रकाश केन्द्र और फोकस के बीच एक वस्तु रखी गयी है। वस्तु के प्रतिबिम्ब की प्रकृति कौन है ?
(a) वास्तविक और उल्टा
(b) काल्पनिक गैर उल्टा
(c) वास्तविक और सीधा
(d) काल्पनिक और सीधा
उत्तर :
(d) काल्पनिक और सीधा

प्रश्न 4.
जब एक प्रकाश की किरण किसी पारदर्शक काँच के गुटके के ऊपर लम्बवत आपतित होती है, तो उसका विचलन कोण क्या होगा
(a) 0°
(b) 30°
(c) 90°
(d) 180°
उत्तर :
(a) 0

प्रश्न 5.
किसी दर्पण के वक्रता अर्द्धव्यास और फोकस दूरी में क्या सम्बन्य है ?
(a) f=2 r
(b) \(f=\frac{r}{2}\)
(c) \(f=\frac{r}{3} \)
(d) \(f=\frac{3}{2}r \)
उत्तर :
(b) \(f=\frac{r}{2}\)

प्रश्न 6.
जब सफेद प्रकाश किसी प्रिज्म द्वारा वर्तित होता है, तो कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलित होता है ?
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) नीला
उत्तर :
(c) बैंगनी

प्रश्न 7.
किस दर्पण का उपयोग वाहनों के हेडलाइट में किया जाता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(b) अवतल दर्पण

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 8.
मानव नेत्र का वह भाग जो स्पष्ट दृष्टि के लिए संवेदना उत्पन्न करता है।
(a) अंध बिन्दु
(b) फोबिया सेन्ट्रेल्सि (पीत बिन्दु)
(c) आजरिस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) फोबिया सेन्ट्रेल्सि (पीत बिन्दु)

प्रश्न 9.
आँख के किस भाग में वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है।
(a) पुतली पर
(b) स्वेत पटल पर
(c) दृष्टि पटल या रेटिना पर
(d) परितारिका पर
उत्तर :
(c) दृष्टि पटल या रेटिना पर

प्रश्न 10.
आइरिस नियंत्रित करता है :
(a) नेत्र लेंस की फोकस दूरी को
(b) पुतली के खुलने को
(c) नेत्र लेंस के आकार को
(d) वृक तंत्रिका को
उत्तर :
(b) पुतली के खुलने को।

प्रश्न 11.
प्रकाश के परिमाण जो आँख में प्रवेश करता है, उसे कौन नियंत्रित करता है ?
(a) सिलियरी पेशियाँ और नेत्र-लेंस
(b) सिलियरी पेशियाँ और पुतली
(c) आइरिस और पुतली
(d) वृक तंत्रिका
उत्तर :
(c) आइरिस और पुतली।

प्रश्न 12.
किस दृष्टि दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है –
(a) निकट-दृष्टि दोष
(b) दूर-दृष्टि दोष
(a) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) दूर-दृष्टि दोष।

प्रश्न 13.
किस प्रकार के लेन्स द्वारा दूर दृष्टि दोष दूर किया जा सकता है ?
(a) अयतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) बेलनाकार
उत्तर :
(b) उत्तल।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 14.
इन्द्रथनुष का बनना उदाहरण है।
(a) प्रकाश के परावर्तन का
(b) प्राश के अपवर्तन का
(c) प्रकाश के विचलन का
(d) म्रकाश के वर्ण विक्षेपण का
उत्तर :
(d) प्रकाश के वर्ण विक्षेपण का

प्रश्न 15.
किस विद्युत चुम्बकीय तरंगों की ऊर्जा सर्वाधिक होती है ?
(a) रेडियो तरंग
(b) माइक्रो वेब
(c) इस्फारेड वेब
(d) दृश्य किरणें
उत्तर :
(d) दृश्य किरणें

प्रश्न 16.
सफेद प्रकाश के द्वारा निर्मित शुद्ध वर्णपट के किनारों का रंगों का जोड़ा कौन-सा है ?
(a) लाल और बैंगनी
(b) लाल और हरा
(c) बैंगनी और नारंगी
(d) नीला और नील
उत्तर :
(a) लाल और बैंगनी।

प्रश्न 17.
दाँत के डाक्टर किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करते हैं ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) गोलीय
उत्तर :
(b) अवतल।

प्रश्न 18.
कार में उत्तल दर्पण (Convex Mirror) उपयोग किया जाता है :
(a) दृष्टि (Vision) के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए
(b) दृष्टि (Vision) के क्षेत्रफल को घटाने के लिए
(c) दृष्टि के क्षेत्रफल को समान रखने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) दृष्टि (Vision) के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए।

प्रश्न 19.
किस दर्पण द्वारा हमेशा छोटा और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जाता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) गोलीय दर्पण
उत्तर :
(a) उत्तल दर्पण।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 20.
मानव नेत्र द्वारा बने प्रतिबिम्बों के लिए पर्दे का कार्य करता है :
(a) रेटिना
(b) कॉन्निया
(c) पुतली
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :
(a) रेटिना।

प्रश्न 21.
मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(d) बाइफोकल लेंस
(d) बेलनाकार लेन्स
उत्तर :
(b) उत्तल लेंस।

प्रश्न 22.
जल का वर्तनांक निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) 1.33
(b) 1.34
(c) 1.53
(d) 1.63
उत्तर :
(a) 1.33

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में से किस पदार्थ का वर्तनांक सबसे अधिक होता है ?
(a) जल का
(b) काँच का
(c) रूबी का
(d) हीरा का
उत्तर :
(d) हीरा का।

प्रश्न 24.
प्रतिबिम्ब के आकार और वस्तु के आकार के अनुपात को क्या कहते हैं ?
(a) आवर्द्धन
(b) नाभ्यांतर
(c) विस्तार
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) आवर्द्धन।

प्रश्न 25.
वस्तु की किस स्थिति को छोड़कर बाकी सभी स्थितियों में अवतल दर्पण वास्तविक और उल्टा प्रतिबिम्ब बनाते हैं ?
(a) अनन्त पर
(b) F और 2F के बीच
(c) फोकस पर
(d) फोकस और धुव के बीच में
उत्तर :
(d) फोकस और ध्रुव के बीच में।

प्रश्न 26.
एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति फोकस और ध्रुव के बीच हो, तो प्रतिबिम्ब होगा –
(a) वास्तविक और बड़ा
(b) वास्तविक और छोटा
(c) आभासी और बड़ा
(d) आभासी और छोटा
उत्तर :
(c) आभासी और बड़ा।

प्रश्न 27.
एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन (m) ॠणात्मक है। इसका अर्थ है कि प्रतिबिम्ब :
(a) वस्तु से छोटा है
(b) वस्तु से बड़ा है
(c) उल्टा है
(d) सीधा है
उत्तर :
(c) उल्टा है।

प्रश्न 28.
एक अवतल दर्पण के लिए वस्तु तथा प्रतिबिम्ब का आकार और वस्तु की दूरी भुव से और प्रतिबिम्ब की दूरी धुव से दोनों बराबर हैं, तो वस्तु स्थित है –
(a) ध्रुव पर
(b) फोकस पर
(c) वक्रता केन्द्र पर
(d) अनन्त पर
उत्तर :
(c) वक्रता केन्द्र पर।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 29.
हजामती (दाढ़ी बनाने के लिए) दर्पण किस प्रकार का होता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) अवतल।

प्रश्न 30.
एक वस्तु को अवतल लेंस के सामने रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब होगा :
(a) हमेशा सीधा
(b) सीधा या उल्टा दोनों हो सकता है
(c) हमेशा उल्टा
(d) हमेशा वास्तविक
उत्तर :
(a) हमेशा सीधा।

प्रश्न 31.
अवतल लेंस का आवर्द्धन होता है –
(a) हमेशा 1 से कम
(b) हमेशा 1 से अधिक
(c) हमेशा 1 के बराबर
(d) 1 से कम या 1 से अधिक दोनों
उत्तर :
(a) हमेशा 1 से कम।

प्रश्न 32.
साधारण कैमरे में कौन सा लेंस होता है ?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) दोनों प्रकार के
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) उत्तल लेंस।

प्रश्न 33.
सौर भट्टी में कौन-सा दर्पण का उपयोग होता है ?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) अवतल

प्रश्न 34.
एक वस्तु को उत्तल लेन्स की तरफ लाया जाता है, तो प्रतिबिम्ब का आकार –
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
उत्तर :
(b) बढ़ेगा

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. जलती हुई मोमबत्ती क्षय होती रहती है फिर भी ________का संरक्षण सिद्धांत लागू होता है।
उत्तर : मात्रा।

2. ________प्रतिबिम्ब पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है।
उत्तर : वास्तविक।

3. प्रकाश के वर्तन के ________नियम को स्नेल का नियम कहते हैं।
उत्तर : द्वितीय।

4. किसी माध्यम का वर्तनांक अधिक होने पर विचलन कोण ________होगा।
उत्तर : अधिक।

5. निकट-दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में ________लेन्स का उपयोग किया जाता है।
उत्तर : अवतल।

6. ________लेन्स में प्रतिबिम्ब के रेखीय आवर्द्धन का मान हमेशा 1 से कम होता है।
उत्तर : अवतल।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

7. आकाश का नीला होने का कारण प्रकाश का ________है।
उत्तर : छिटकना (Scattering)।

8. दाँतों के डॉक्टर ________का उपयोग करते हैं।
उत्तर : अवतल दर्पण।

9. दाढ़ी बनाने के दर्पण के रूप में का उपयोग करते हैं।
उत्तर : अवतल दर्पण।

10. उत्तल दर्पण में हमेशा ________प्रतिबिंब बनता है।
उत्तर : छोटा काल्पनिक।

11. मनुष्य की आँख के ऊपरी कड़ी और सफेद परत को ________कहते हैं।
उत्तर : श्वेत पटल या स्केलरा (Sclera)।

12. ________ के पीछे आँख का लेंस होता है।
उत्तर : एक्वस ह्यूमर (Aqueous Humour)।

13. गोलीय दर्पण के ध्रुव से फोकस की दूरी को ________कहते हैं।
उत्तर : फोकस दूरी।

14. लेन्स की क्षमता की S.I. इकाई ________है।
उत्तर : डाइऑप्टर (Diopter)

15. किस माध्यम में लाल प्रकाश का वर्तनांक पीले प्रकाश से अधिक ________होता है।
उत्तर : कम (less)।

16. हैलोजन्स में सबसे अधिक सक्रिय तत्व ________है।
उत्तर : फ्लोरीन (F)।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. किसी गोलीय दर्पण का वक्रता अर्द्धव्यास फोकस दूरी का दुगना होता है।
उत्तर : True

2.शून्य में प्रकाश का वेग सबसे कम होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

3.सौर भट्टियों में अवतल दर्पण का उपयोग होता है।
उत्तर : True

4.अपवर्तन के पहले नियम को स्नेल का नियम कहते हैं ।
उत्तर : False

5.किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के रेटिना (Retina) पर बनता है।
उत्तर : True

6. वर्ण-विक्षेपण में सबसे कम विचलन लाल रंग के प्रकाश का होता है।
उत्तर : True

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) प्रकाश तरंगें (a) ध्रुव
(ii) दाढ़ी बनाने के लिए उपयोगी दर्पण (b) डाइऑप्टर
(iii) लेंस के पावर की SI इकाई (c) अवतल दर्पण
(iv) गोलीय दर्पण का मध्य बिन्दु (d) अनुप्रस्थ

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) प्रकाश तरंगें (d) अनुप्रस्थ
(ii) दाढ़ी बनाने के लिए उपयोगी दर्पण (c) अवतल दर्पण
(iii) लेंस के पावर की SI इकाई (b) डाइऑप्टर
(iv) गोलीय दर्पण का मध्य बिन्दु (a) ध्रुव

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) गोलीय दर्पण के धुव से फोकस की दूरी (a) कार्निया
(ii) दाँत के डॉक्टर उपयोग करते हैं (b) वर्ण-विक्षेपण
(iii) आँख में प्रकाश का सबसे अधिक वर्तन होता है (c) फोकल दूरी
(iv) श्वेत प्रकाश का विभिन्न रंगों में विभक्त होने की घटना (d) अवतल दर्पण

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) गोलीय दर्पण के धुव से फोकस की दूरी (c) फोकल दूरी
(ii) दाँत के डॉक्टर उपयोग करते हैं (d) अवतल दर्पण
(iii) आँख में प्रकाश का सबसे अधिक वर्तन होता है (a) कार्निया
(iv) श्वेत प्रकाश का विभिन्न रंगों में विभक्त होने की घटना (b) वर्ण-विक्षेपण

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 5 प्रकाश

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) नेत्र-लेंस और रेटिना के बीच का द्रव (a) वहुवर्णी
(ii) सूर्य का प्रकाश (b) द्वारक या एपरचर
(iii) लेंस की वृत्तीय परिधि का व्यास (c) सोडियम वाष्प लैंप
(iv) एकवर्णी प्रकाश (d) विट्रियस ह्यूमर या नेत्रक जलीय द्रव

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) नेत्र-लेंस और रेटिना के बीच का द्रव (a) वहुवर्णी
(ii) सूर्य का प्रकाश (b) द्वारक या एपरचर
(iii) लेंस की वृत्तीय परिधि का व्यास (c) सोडियम वाष्प लैंप
(iv) एकवर्णी प्रकाश (d) विट्रियस ह्यूमर या नेत्रक जलीय द्रव

प्रश्न 4.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) विद्युत शक्ति की SI इकाई (a) किलोवाट घण्टा
(ii) विद्युत ऊर्जा की इकाई (b) ओम-मीटर
(iii) प्रतिरोधकता की SI इकाई (c) अमीटर
(iv) विद्युतधारा मापी यंत्र (d) वाट

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) विद्युत शक्ति की SI इकाई (d) वाट
(ii) विद्युत ऊर्जा की इकाई (a) किलोवाट घण्टा
(iii) प्रतिरोधकता की SI इकाई (b) ओम-मीटर
(iv) विद्युतधारा मापी यंत्र (c) अमीटर

 

Leave a Comment