Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 4 उष्मीय घटनायें can serve as a valuable review tool before exams.
उष्मीय घटनायें Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
एक ठोस के लिए कितने प्रकार के ऊष्मीय प्रसार गुणांक होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :
(c) तीन
प्रश्न 2.
निम्नलिखित में किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है ?
(a) X किरण
(b) गामा-किरण
(c) इन्कारेड किरण
(d) अल्ट्रावाइलेट किरण
उत्तर :
(c) इन्फारेड किरण
प्रश्न 3.
एक ठोस के रेखीय प्रसार गुणांक की इकाई है।
(a) m
(b) m-1
(c) °C-1
(d) °C
उत्तर :
(c) °C-1
प्रश्न 4.
एक धातु की उष्मीय चालकता निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है।
(a) तापक्रम
(b) लम्बाई
(c) धातु की प्रकृति
(d) परिच्छेद का क्षेत्रफल
उत्तर :
(c) धातु की प्रकृति
प्रश्न 5.
किसी पदार्थ के उष्मा परिचालन की क्षमता को क्या कहते हैं ?
(a) उष्मीय प्रवाह
(b) उष्मीय चालकता
(c) उष्मीय चालकता गुणांक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) उष्मीय चालकता
प्रश्न 6.
उष्मीय चालकता की S.I. इकाई क्या है ?
(a) K cal m-1 k-1 s-1
(b) J m-1 k-1 s-1
(c) m-1 k-1 s-1
(d) cal m-1 k-1 s-1
उत्तर :
(b) J m-1k-1 s-1
प्रश्न 7.
यदि उष्मीय चालकता K हो, तो उष्मीय प्रतिरोध होगा।
(a) \(\frac{1}{\mathrm{~K}}\)
(b) \(\frac{1}{\mathrm{~K}^2}\)
(c) \(\mathrm{K}^2\)
(d) \(\frac{1}{\mathrm{~K}^3}\)
उत्तर :
(a) \(\frac{1}{\mathrm{~K}}\)
प्रश्न 8.
किसी द्रव के वास्तविक प्रसार और आभासी प्रसार में कौन सा इसका आन्तरिक गुण है ?
(a) आभासी प्रसार
(b) वास्तविक प्रसार
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) वास्तविक प्रसार
प्रश्न 9.
धातु के रेखीय प्रसार गुणांक, क्षेत्रीय प्रसार गुणांक तथा आयतन प्रसार गुणांक में किस प्रकार का अनुपात है ?
(a) 1: 3: 2
(b) 3: 2: 1
(c) 1: 2: 3
(d) 2: 3: 1
उत्तर :
(c) 1: 2: 3
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में कौन-सी उष्मा चालकता के बढ़ते क्रम में सही है ?
(a) Ag, Cu, Al
(b) Al, Ag, Cu
(c) Cu, Ag, Al
(d) Al, Cu, Ag
उत्तर :
(d) Al, Cu, Ag
प्रश्न 11.
लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक 1.2 x 10-5 प्रति °C है, तो लोहे का आयतन प्रसार गुणांक होगा :
(a) 4.8 x 10-5 प्रति °C
(b) 6.3 x 10-5 प्रति °C
(c) 3.6 x10-5 प्रति °C
(d) 2.4 x 10-5 प्रति °C
उत्तर :
(c) 3.6 x 10-5 प्रति °C
प्रश्न 12.
किसी पदार्थ का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक 0.0002 प्रति °C है तो उसका रेखीय प्रसार गुणांक होगा-
(a) 0.0002 °C
(b) 0.0001 °C
(c) 0.0003 °C
(d) 0.0004 °C
उत्तर :
(b) 0.0001 °C
प्रश्न 13.
ताँबे की एक आयताकार प्लेट में एक गोल छिद्र किया गया है। प्लेट को गर्म करने पर छिद्र का आकार :
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) वही रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) बढ़ेगा।
प्रश्न 14.
समान रूप से गर्म करने पर ताँबा में लोहे की अपेक्षा प्रसार होता है :
(a) कम
(b) अधिक
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) अधिक।
प्रश्न 15.
धात्विक छड़ का रैखिक प्रसारण समानुपाती होता है :
(a) प्रारम्भिक लम्बाई के
(b) तापक्रम वृद्धि के
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) a एवं b दोनों।
प्रश्न 16.
आयतन प्रसार गुणांक को प्रदर्शित करने वाला चिह्न है :
(a) α (अल्फा)
(b) (बीटा)
(c) (गामा)
(d) इनमें सभी
उत्तर :
(c) (गामा)
प्रश्न 17.
C.G.S. पद्धति में चाँदी की उष्मीय चालकता है –
(a) 0.92
(b) 0.26
(c) 0.72
(d) 0.97
उत्तर :
(d) 0.97
प्रश्न 18.
किसी ठोस पदार्थ के रैखीय प्रसार गुणांक α, क्षेत्रीय प्रसार गुणांक β और आयतन प्रसार गुणांक γ में सम्बन्ध है।
(a) 3α=2β=γ
(b) \(\frac{\alpha}{3}=\frac{\beta}{2}=\gamma\)
(c) \(\alpha=\frac{\beta}{2}=\frac{\gamma}{3}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) \(\alpha=\frac{\beta}{2}=\frac{\gamma}{3}\)
प्रश्न 19.
एक लोहे की गेंद को गर्म किया जाता है तो किसमें प्रतिशत वृद्धि अधिक होगी ?
(a) व्यास में
(b) सतह के क्षेत्र में
(c) आयतन में
(d) घनत्व में
उत्तर :
(c) आयतन में।
प्रश्न 20.
आयतन प्रसार गुणांक होता है :
(a) रैखिक प्रसार गुणांक से कम
(b) रैखिक प्रसार गुणांक का दो गुना
(c) रैखिक प्रसार गुणांक के बराबर
(d) रैखिक प्रसार गुणांक का तीन गुना
उत्तर :
(d) रैखिक प्रसार गुणांक का तीन गुना।
प्रश्न 21.
एक दीवार से होकर गुजरने वाले ताप का परिमाण किस पर निर्भर नहीं करता है ?
(a) मोटाई
(b) क्षेत्रफल
(c) पदार्थ की प्रकृति
(d) औसत तापमान
उत्तर :
(d) औसत तापमान।
प्रश्न 22.
सबसे अच्छा उष्मा का चालक कौन है ?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) चाँदी
(d) सोना
उत्तर :
(c) चाँदी।
प्रश्न 23.
किसी धातुई छड़ की उष्मीय चालकता गुणांक निर्भर करती है :
(a) छड़ की लम्बाई पर
(b) दोनों सिरों के तापमान के अन्तर पर
(c) पदार्थ की प्रकृति पर
(d) इनमें से सभी पर
उत्तर :
(c) पदार्थ की प्रकृति पर।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. सबसे अच्छा उष्मा चालक ताँबा है।
उत्तर : False
2. तापक्रम बढ़ने से चालक का प्रतिरोध घटता है ।
उत्तर : False
3. आयतन प्रसार गुणांक, रेखीय प्रसार गुणांक का दो गुना होता है।
उत्तर : False
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
1. सामान्य रूप से गर्म करने पर ताँबा में लोहे की अपेक्षा प्रसार _________ होता है।
उत्तर : अधिक।
2. सबसे अच्छा उष्मा का चालक _________है।
उत्तर : चाँदी।
3. मोल CO2 में कार्बन के परमाणुओं की संख्या _________होती है।
उत्तर : 6.023 ×1029
4. किसी ठोस में _________प्रसार सबसे अधिक होता है।
उत्तर : आयतन।
5. द्रव्य का _________प्रसार गुणांक एक आन्तरिक गुण है।
उत्तर : वार्तविक
6. ताँबा का मुख्य अयस्क _________है।
उत्तर : कॉपर पायराइटिस या कैलकोपायराइटिस CuFeS2
7. पदार्थ में ताप के कारण प्रसार की घटना को _________कहा जाता है।
उत्तर : तापीय प्रसार।
8. रेल की पटरियों के बीच स्थान न छोड़ा जाय तो गर्मी के कारण पटरियाँ _________हो जायेंगी।
उत्तर : टेढ़ी।
9. रेखीय प्रसार गुणांक को से प्रदर्शित किया जाता है।
उत्तर : α
10. SI पद्धति में उष्मा चालकता का मात्रक या इकाई है।.
उत्तर : Jm-1 k-1 s-1 या wm-1 k-1
11. उष्मा चालकता के को उष्षा प्रतिरोधकता कहते हैं।
उत्तर : व्युत्क्रम।
12. उष्मीय प्रतिरोध (R)=
उत्तर : \(\frac{1}{\mathrm{KA}}\)
13. किसी धातु को गर्म करने पर उसकी लम्बाई में होने वाली वृद्धि को _____________ कहते हैं
उत्तर : रेखीय प्रसार।
14. किसी घनाकार ठोस के गर्म करने पर उसके आयतन में होने वाले वृद्धि को _____________कहते हैं।
उत्तर : आयतनी प्रसार।
15. जब हम किसी ठंडी वस्तु को हाथ से छूते हैं, तो उष्मा हमारे हाथ से उस वस्तु _____________विधि से जाती है।
उत्तर : चालन
16. यदि के के प्रसार का ध्यान न रखते हुए द्रव कां प्रसार नापा जाये, तो उसे_____________ कहते हैं
उत्तर : क्राभ प्रसारे।
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) उष्मीय प्रतिरोध (R)= | (a) 3α |
(ii) CGS प्रणाली में उष्मा चालकता (k) की इकाई | (b) \(\frac{1}{\mathrm{KA}}\) |
(iii) γ | (c) 2α |
(iv) β | (d) Cal cm-1 s-1° C-1 |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) उष्मीय प्रतिरोध (R)= | (b) \(\frac{1}{\mathrm{KA}}\) |
(ii) CGS प्रणाली में उष्मा चालकता (k) की इकाई | (d) Cal cm-1 s-1° C-1 |
(iii) γ | (a) 3α |
(iv) β | (c) 2α |