Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 6 धारा विद्युत can serve as a valuable review tool before exams.
धारा विद्युत Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
तापक्रम अपरिवर्तित रहने से यदि किसी चालक के दोनों सिरों के बीच का विभवान्तर V और चालक में प्रवाहित विद्युत धारा । हो, तो कौन सम्बन्ध सही है ?
(a) V α I
(b) V α I2
(c) V α I-1
(d) V α I-2
उत्तर :
(a) V α I
प्रश्न 2.
विद्युतवाहक बल (V), कार्य (W) एवं आवेश (Q) के मध्य सम्पर्क है –
(a) Q=W V
(b) Q=\(\frac{v}{W}\)
(c) Q=\(\frac{V}{W^2}\)
(d) Q=\(\frac{W}{V}\)
उत्तर :
(d) Q=\(\frac{W}{V}\)
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से किसका प्रतिरोध कण तापक्रम के बढ़ने से घटता है ?
(a) चालक
(b) अर्द्धचालक
(c) अतिचालक
(d) इन्सुलेटर
उत्तर :
(b) अर्द्धचालक
प्रश्न 4.
निम्नलिखित इकाइयों में कौन-सी प्रतिरोध की S.I. इकाई है ?
(a) वोल्ट
(b) एम्पीयर
(c) कूलम्ब
(d) ओम
उत्तर :
(d) ओम
प्रश्न 5.
घरेलू विद्युत परिपथ में फ्यूज तार निम्नलिखित में किससे जुड़ा होता है ?
(a) अर्थ लाइन
(b) लाइव लाइन
(c) उदासीन लाइन
(d) लाइव और उदासीन दोनों लाइन
उत्तर :
(b) लाइव लाइन
प्रश्न 6.
C.G.S. पद्धति में विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है :
(a) ओम
(b) वोल्ट
(c) ओम से॰मी०
(d) ओमी मीटर
उत्तर :
(c) ओम से॰मी०।
प्रश्न 7.
S.I. पद्धति में विभवान्तर और विद्युतवाहक बल की इकाई है :
(a) ओम
(b) वोल्ट
(c) कुलम्ब
(d) एम्पौयर
उत्तर :
(b) वोल्ट।
प्रश्न 8.
S.I. पद्धति में शक्ति की इकाई है :
(a) ओम
(b) वोल्ट
(c) एम्पीयर
(d) वाट
उत्तर :
(d) वाट।
प्रश्न 9.
विद्युत आवेश की इकाई इनमें से कौन है ?
(a) Volt
(b) Coulomb
(c) ohm
(d) watt
उत्तर :
(b) Coulomb
प्रश्न 10.
विशिष्ट प्रतिरोघ (प्रतिरोधकता) की S.I. इकाई है।
(a) ओम
(b) ओम से॰मी०
(c) ओम मीटर
(d) ओमी मीटर
उत्तर :
(c) ओम मीटर
प्रश्न 11.
3 ओम और 6 ओम को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर equivalent resistance कितना होगा ?
(a) 3 ohm
(b) 4 ohm
(c) 2 ohm
(d) 1 ohm
उत्तर :
(c) 2 ohm
प्रश्न 12.
विद्युत धारा मापने के यंत्र को क्या कहते हैं ?
(a) एमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) मोनोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) एमीटर।
प्रश्न 13.
विद्युत बल्ब के भीतर क्या भरा रहता है ?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) निष्किय गैस
उत्तर :
(d) निष्किय गैस।
प्रश्न 14.
किलोवाट घण्टा (kwh) किसकी इकाई है ?
(a) विद्युत शक्ति की
(b) विद्युत धारा की
(c) विद्युत ऊर्जा की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) विद्युत ऊर्जा की
प्रश्न 15.
विद्युत बल्ब में फिलामेन्ट किस तत्व का बना होता है ?
(a) ताँया का
(b) जस्ता का
(c) नाइकोम का
(d) टंगस्टन का
उत्तर :
(d) टंगस्टन का।
प्रश्न 16.
बिजली का फ्यूज तार बना होता है :
(a) ताँबा का
(b) टीन का
(c) लोहा का
(d) ताँबा और टीन के मिश्र धातु का
उत्तर :
(d) ताँबा और टीन के मिश्र धातु का।
प्रश्न 17.
विद्युत हीटर का तार बना होता है :
(a) ताँबा का
(b) लोहा का
(c) नाइक्रोम का
(d) टंगस्टन का
उत्तर :
(c) नाइक्रोम का।
प्रश्न 18.
किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तर विद्युत ऊर्जा में होता है ?
(a) विद्युत मोटर
(b) पंखा
(c) डायनेमो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) डायनेमो।
प्रश्न 19.
फ्लेमिंग के बाँये हाथ के नियम में अंगूठा दर्शाता है –
(a) विद्युत धारा की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक की गति की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) चालक की गति की दिशा।
प्रश्न 20.
निम्नलिखित में कौन अर्द्धचालक है ?
(a) नाइक्रोम
(b) लोहा
(c) सिलिकॉन
(d) क्रोमियम
उत्तर :
(c) सिलिकॉन
प्रश्न 21.
विभवान्तर का मान हमेशा विद्युत वाहक बल से होता है :
(a) कम
(b) अधिक
(c) बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) कम।
प्रश्न 22.
धारावाही तार (Live wire) के कवर का रंग होता है :
(a) पीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) काला
उत्तर :
(c) लाल।
प्रश्न 23.
विद्युत धारा की प्रबलता की इकाई है –
(a) ओम
(b) वोल्ट
(c) जूल
(d) एम्पियर
उत्तर :
(d) एम्पियर।
प्रश्न 24.
घरेलू उपयोग के लिए विद्युत की आपूर्ति (Supply) होती है –
(a) 110 V, 100 HZ पर
(b) 220 V, 100 HZ पर
(c) 220 V, 50 HZ पर
(d) 110 V, 50 HZ पर
उत्तर :
(c) 220 V, 50 HZ
प्रश्न 25.
घरेलू (domestic) वायरिंग में तीन तार होते हैं – गर्म (जीवित), ठण्डा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित)। इन तारों के रंग होते हैं क्रमश:-
(a) हरा, काला तथा लाल
(b) काला, हरा तथा लाल
(c) लाल, काला तथा हरा
(d) काला, लाल तथा हरा
उत्तर :
(c) लाल, काला तथा हरा।
प्रश्न 26.
पृथ्वी सतह का विभव माना जाता है :
(a) अनंत विभव
(b) धन विभव
(c) क्षण विभव
(d) शून्य विभव
उत्तर :
(d) शून्य विभव।
प्रश्न 27.
वाट इकाई है –
(a) विभवान्तर
(b) विद्युत धारा
(c) विद्युत शक्ति
(d) विद्युत ऊर्जा
उत्तर :
(c) विद्युत शक्ति।
प्रश्न 28.
लेंज का नियम किस सिद्धांत से प्राप्त होता है ?
(a) मात्रा संरक्षण का सिद्धांत
(b) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
(c) संवेग संरक्षण का सिद्धांत
(d) आवेश संरक्षण का सिद्धांत
उत्तर :
(b) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत।
प्रश्न 29.
निम्नलिखित में से कौन धारा प्रवाह के परिमाण को सूचित करता है ?
(a) अर्ग / सेकेण्ड
(b) डाइन / सेकेण्ड
(c) कूलम्ब / सेकेण्ड
(d) अर्ग / कूलम्ब
उत्तर :
(c) कूलम्ब / सेकेण्ड।
प्रश्न 30.
प्रेरित धारा की दिशा प्राप्त होती है –
(a) फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम से
(b) फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम से
(c) एम्पियर के तैरने के नियम से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम से।
प्रश्न 31.
विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव किसकी खोज है ?
(a) फैराडे
(b) मैक्सवेल
(c) ओरेस्टेड
(c) हेनरी
उत्तर :
(c) ओरेस्टेड।
प्रश्न 32.
M.C.B. का प्रयोग क्यों होता है ?
(a) विद्युत ऊर्जा का खर्च दिखाता है
(b) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा का चुम्बकीय ऊर्जा में
(d) चुम्बकीय ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
उत्तर :
(a) विद्युत ऊर्जा का खर्च दिखाता है।
प्रश्न 33.
स्विच को सर्वदा जोड़ा जाता है :
(a) गर्म तार से
(b) उदासीन तार से
(c) भू-तार से
(d) किसी से नहीं
उत्तर :
(a) गर्म तार से।
प्रश्न 34.
विद्युत ऊर्जा की इकाई है –
(a) BOT
(b) वोल्ट
(c) कुलम्ब
(d) एम्मियर
उत्तर :
(a) BOT
प्रश्न 35.
चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है –
(c) टेसला
(b) गौस
(c) वेबर
(d) वेबर/मी०
उत्तर :
(c) वेबर।
प्रश्न 36.
किस प्रकार का बल्ब सबसे किफायती होता है ?
(a) तन्तुमय बल्ब
(b) LED
(c) DFL
(d) सभी
उत्तर :
(b) LED
प्रश्न 37.
विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं –
(a) जनित्र
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) एमीटर
(d) मीटर
उत्तर :
(a) जनित्र।
प्रश्न 38.
विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है –
(a) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(b) विद्युत-चुम्बकीय प्रेण पर
(c) प्रेरित चुम्बकत्व पर
(d) प्रेरित विद्युत पर
उत्तर :
(b) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण पर।
प्रश्न 39.
किसी चालक से प्रति सेकेण्ड एक कुलम्ब आवेश प्रवाहित हो, तो उसे कहते हैं :
(a) 1 वोल्ट
(b) 1 एम्पियर
(c) 1 ओम
(d) 1 जूल
उत्तर :
(b) 1 एम्मियर।
प्रश्न 40.
तीन प्रतिरोध R1, R2 और R3 श्रेणीक्रम में जुड़े हुए हैं (R1>R2>R3) तथा उनमें प्रवाहित विद्युत धारा क्रमश: I1, I2 और I3 है, में सम्बन्ध है।
(a) I1=I2=I3
(b) I1>I2>I3
(c) I1<I2<I3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) I1=I2=I3
प्रश्न 41.
किस उपकरण द्वारा विद्युत ऊर्जा का रूपान्तर यांत्रिक ऊर्जा में होता है ?
(a) डायनेमो
(b) विद्युत मोटर
(c) ट्रांसफार्मर
(d) प्रेरक
उत्तर :
(b) विद्युत मोटर
प्रश्न 42.
किसी चालक का प्रतिरोध किस पर निर्भर नहीं करता है ?
(a) चालक की लम्बाई
(b) चालक का तापक्रम
(c) चालक का दबाव
(d) घालक का पदार्थ
उत्तर :
(c) चालक का दबाय
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. एक मेगावाट = _________वाट होता है।
उत्तर : 106
2. आयनिक यौगिकों के आयनों के बीच कार्य _________करता है।
उत्तर : स्थिर विद्युतीय बल।
3. जिस व्यवस्था से होकर विद्युत धारा प्रवाहित होती है, उसे _________कहते हैं।
उत्तर : विद्युत परिपथ।
4. किसी विद्युत परिपथ में विद्युत ऊर्जा के व्यय की दर को उस परिपथ की _________कहते हैं।
उत्तर : विद्युत शक्ति (Electric power)
5. किसी चालक के सिरों के बीच का विभावन्तर 1 वोल्ट है और उसमें प्रवाहित विद्युत धारा एक एम्पियर है, तो चालक का प्रतिरोध _________ होगा।
उत्तर : एक ओम।
6. किसी चालक का विभवान्तर और उसमें प्रवाहित विघ्युत धारा का अनुपात _________के बराबर होता है।
उत्तर : प्रतिरोध।
7. B.C.M. का प्रयोग _________को नष्ट होने से बचाता है।
उत्तर : विद्युत उपकरणों।
8. किसा चालक के दो बिन्दुओं के बीच आवेश का प्रवाह उनके बीच _________के कारण होता है।
उत्तर : विभवान्तर।
9. गैल्वेनोमीटर _________सूचित करने वाला एक उपकरण है।
उत्तर : विद्युत धारा
10. वह धारा जो अपनी मध्यमान स्थिति के दोनों तरफ दिशा बदलते प्रवाहित होती है उसे _________कहते हैं।
उत्तर : परिवर्तित धारा (A.C.)
11. वह धारा जो हमेशा एक ही दिशा की ओर प्रवाहित होती है उसे_________ कहते हैं।
उत्तर : अपरिवर्तित धारा (D.C.)
12. शक्ति की बड़ी इकाई _________है।
उत्तर : किलोवाट या मेगावाट
13. C.F.L. का पूरा नाम_________है।
उत्तर : Compact Flurorescent Light
14. L.E.D. का पूरा नाम_________ है।
उत्तर : Light Emitting Diode
15. 1 अश्वशक्ति (H.P.) = _________ वाट होता है।
उत्तर : 746
16. विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा का रूपान्तरण_________ में होता है।
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा।
17. विद्युत आवेश की व्यवहारिक तथा S.I इकाई _________ है।
उत्तर : कुलम्ब।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. स्विच को हमेशा गर्म तार (live wire) से जोड़ा जाता है।
उत्तर : True
2. किसी धातु चालक में विद्युत धारा इलेक्ट्रान द्वारा प्रवाहित होती है।
उत्तर : True
3. विद्युत शक्ति की S.I. इकाई वाट है।
उत्तर : True
4. पृथ्वी सतह का विभव शून्य माना जाता है।
उत्तर : True
5. तापक्रम बढ़ने से चालक का प्रतिरोष घटता है।
उत्तर : False
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) 1 BOT Unit | (a) \(\frac{V^2}{R}\) |
(ii) उदासीन तार | (b) 3.6 × 106 जूल |
(iii) पावर (P) | (c) IR |
(iv) विभवान्तर (V) | (d) हल्का नीला |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) 1 BOT Unit | (b) 3.6 × 106 जूल |
(ii) उदासीन तार | (d) हल्का नीला |
(iii) पावर (P) | (a) \(\frac{V^2}{R}\) |
(iv) विभवान्तर (V) | (c) IR |