WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन can serve as a valuable review tool before exams.

रासायनिक परिकलन Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
मिथेन का अणु भार 16 है, निम्नलिखित में से कौन वाष्प घनत्व होगा ?
(a) 22.4
(b) 8
(c) 16
(d) 32
उत्तर :
(b) 8

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

प्रश्न 2.
गैस का अणु भार M तथा वाष्प घनत्व D हो, तो निम्नलिखित में कौन सा सम्बन्ध सही है।
(a) D=M
(b) D=2 M
(c) M=2 D
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(c) M=2 D

प्रश्न 3.
किसी गैस के वाष्प घनत्व और आणविक भार का अनुपात होता है।
(a) 1: 2
(b) 2: 1
(c) 3: 1
(d) 1: 1
उत्तर :
(a) 1: 2

प्रश्न 4.
आक्सीजन गैस के 0.5 मोल की मात्रा निम्नलिखित में से कितनी होती है ?
(a) 32 ग्राम
(b) 16 ग्राम
(c) 3.2 ग्राम
(d) 48 ग्राम
उत्तर :
(b) 16 ग्राम।

प्रश्न 5.
किस वैज्ञानिक ने द्रव्यमान एवं ऊर्जा के बीच परस्पर सम्बन्ध का प्रतिपादन किया ?
(a) लैण्डोल्ट
(b) लैवोजियर
(c) आइन्सटीन
(d) गे-लुसैक
उत्तर :
(c) आइन्सटीन।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

प्रश्न 6.
रासायनिक प्रतिक्रिया में द्रव्यमान के ऊर्जा में रूपान्तरण का सूत्र है :
(a) E=mc2
(b) E=mc
(c) E=m2c
(d) E2=m c2
उत्तर :
(d) E2=m c2

प्रश्न 7.
NTP पर 48 ग्राम ओजोन का आयतन क्या होगा ?
(a) 1 लीटर
(b) 2.24 लीटर
(c) 22.4 लीटर
(d) 4.8 लीटर
उत्तर :
(c) 22.4 लीटर।

प्रश्न 8.
द्रव्यमान – ऊर्जा सम्बन्ध का उपयोग होता है जिसमें वह है :
(a) परमाणु बम
(b) जल विद्युत उत्पादन
(c) गतिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) परमाणु बम।

प्रश्न 9.
CH4 का आणविक द्रव्यमान होगा :
(a) 14 gm
(b) 15 gm
(c) 16 gm
(d) 17 gm
उत्तर :
(c) 16 gm

प्रश्न 10.
यदि एक कार्बन युक्त गैसीय पदार्थ का वाष्प घनत्व 13 है। निम्न में से कौन-सा इसका अणुसूत्र हो सकता है ?
(a) CO2
(b) C2 H4
(c) C2 H6
(d) C2 H2
उत्तर :
(d) C2 H2

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

प्रश्न 11.
एक गैस का वाष्प घनत्व 32 है। निम्नलिखित में कौन इसका अणुभार है ?
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 64
उत्तर :
(d) 64

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को __________ कहते हैं।
उत्तर : क्रियाकारक (Reactor)

2. गैसों के अणुभार = 2x __________ |
उत्तर : वाष्प घनत्व।

3. ऑक्सीजन अणु के एक मोल का द्रव्यमान __________ ग्राम होता है।
उत्तर : 32

4. सर्वप्रथम एवोगैड्रो ने __________ और परमाणु में अन्तर स्पष्ट किया था।
उत्तर : अणु।

5. शुष्क वायु, नम (आर्द) वायु की तुलना में __________ होती है।
उत्तर : भारी।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

6. किसी पदार्थ के एक मोल में अणुओं की संख्या __________ होती है।
उत्तर : 6.02 x 10231

7. N.T.P या S.T.P पर सभी गैसों के एक मोल का आयतन __________होता है।
उत्तर : समान।

8. नाइट्रोजन का ग्राम अणुभार __________है।
उत्तर : 28 ग्राम।

9. रासायनिक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उत्पत्न पदार्थों को __________कहते हैं।
उत्तर : क्रियाफल (Reactants)।

10. केल्विन पैमाना में सभी तापक्रम __________होते हैं।
उत्तर : धनात्मक।

11. जल के 1 ग्राम मोल का भार __________है।
उत्तर : 18 ग्राम

12. द्रव्यमान तथा __________का योग किसी भी रासायनिक प्रतिक्रिया के पूर्व एवं उपरान्त स्थिर रहता है।
उत्तर : ऊर्जा।

13. पदार्थ की अविनाशिता के सिद्धान्त का प्रतिपादन __________ने किया।
उत्तर : लैवोजियर।

14. द्रव्यमान-ऊर्जा के सम्बन्ध को सर्वप्रथम __________ने प्रतिपादित किया।
उत्तर : आइन्स्टीन।

15. द्रव्यमान-आयतन सम्बन्धी गणनाएँ __________में की जाती है।
उत्तर : स्टोशियोमैट्री।

16. रासायनिक समीकरणों पर आधारित गणनाओं को हल करने के लिए सर्वप्रथम __________समीकरण लिखना चाहिए।
उत्तर : mc2

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. NTP पर किसी भी गैस के ग्राम अणु का आयतन =22.4 ली०।
उत्तर : True

2. द्रवमान-ऊर्जा के सम्बन्ध को सर्वप्रथम आइन्स्टीन ने प्रतिपादित किया।
उत्तर : True

3. 16 ग्राम O2 में, 2 ग्राम H2 से अणुओं की संख्या अधिक होगी।
उत्तर : False

4. जल के एक मोल का द्रवमान 18 ग्राम है ।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 3 रासायनिक परिकलन

5. हीलियम एक द्विपरमाणविक गैस है ।
उत्तर : False

6. S.I. पद्धति में सामान्य वायुमण्डलीय दबाव का मान 1.013 x 105 पास्कल होता है ।
उत्तर : True

7. सबसे अच्छा उष्मा चालक ताँबा है।
उत्तर : False

8. S.I. पद्धति में गैस स्थिरांक (R) का मान 8.31 जूल/केल्वि/मोल है ।
उत्तर : True

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) 1 amu पदार्थ से ऊर्जा होती है (a) 2.14 x 1023 कैलोरी
(ii) NTP पर 1 मोल का आयतन (b) 3 x 1010cm/(s)
(iii) 1 ग्राम पदार्थ के रूपांतरित होने पर ऊत्पन्न ऊर्जा (c) 22.4 लीटर
(iv) शून्य में प्रकाश का वेग (d) 931 MeV

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) 1 amu पदार्थ से ऊर्जा होती है (d) 931 MeV
(ii) NTP पर 1 मोल का आयतन (c) 22.4 लीटर
(iii) 1 ग्राम पदार्थ के रूपांतरित होने पर ऊत्पन्न ऊर्जा (a) 2.14 x 1023 कैलोरी
(iv) शून्य में प्रकाश का वेग (b) 3 x 1010cm/(s)

 

Leave a Comment