Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 2 गैसों का व्यवहार can serve as a valuable review tool before exams.
गैसों का व्यवहार Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
STP पर 2.24 लीटर आयतन होता है –
(a) 4.4 ग्राम CO2
(b) 0.64 ग्राम SO2
(c) 28 ग्राम CO
(d) 16 ग्राम O2 [C=12, O=16, S=32]
उत्तर :
(a) 4.4 ग्राम CO2
प्रश्न 2.
1 मोल C, 1 मोल O2 के साथ पूर्ण रूप से क्रिया करके CO2 के कितना अणु उत्पन्न करेंगी ?
(a) 6.022 × 1023
(b) 1.806 × 1024
(c) 6.022 × 1022
(d) 6.022 × 1024
उत्तर :
(a) 6.022 × 1023
प्रश्न 3.
बॉयल के नियम के अनुसार कौन सा PV-P ग्राफ है ?
उत्तर :
(b)
प्रश्न 4.
निम्नलिखित में कौन दबाव की S.I. इकाई है ?
(a)Nm2
(b) Nm-2
(c) Nm
(d) N
उत्तर :
(b) Nm-2
प्रश्न 5.
बॉयल के नियम में स्थिर होता है :
(a) तापक्रम
(b) गैस की मात्रा
(c) गैस का दबाव
(d) गैस की मात्रा तथा तापक्रम
उत्तर :
(d) गैस की मात्रा तथा तापक्रम।
प्रश्न 6.
चार्ल्स के नियम में स्थिर होता है :
(a) गैस का तापक्रम
(b) गैस का दबाव
(c) गैस की मात्रा
(d) गैस की मात्रा तथा दबाव
उत्तर :
(d) गैस की मात्रा तथा दबाव।
प्रश्न 7.
किस उपकरण से गैस का दबाव ज्ञात किया जाता है ?
(a) थर्मामीटर
(b) बैरोमीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d) कैलोरीमीटर
उत्तर :
(b) बैरोमीटर।
प्रश्न 8.
CO2 का अणु भार है।
(a) 44 ग्राम
(b) 22 ग्राम
(c) 11 ग्राम
(d) 14 ग्राम
उत्तर :
(a) 44 ग्राम।
प्रश्न 9.
गैस का तापक्रम बढ़ने से उसके अणुओं की गति :
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) बढ़ती है।
प्रश्न 10.
गैस का दबाव बढ़ाने पर उसका आयतन :
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) घटता है।
प्रश्न 11.
निश्चित मात्रा तथा तापक्रम वाली किसी गैस का दब्बाव बढ़ाने पर उसके घनत्व में क्या अन्तर होता है ?
(a) वृद्धि होती है
(b) कमी होती है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) वृद्धि होती है।
प्रश्न 12.
किसी गैस के आयतन एवं गैस के अणुओं की संख्या के बीच सम्बन्ध दर्शानेवाला नियम कौन सा है ?
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) एवोगैड्रो का नियम
(d) गे-लूजक का नियम
उत्तर :
(c) एवोगैड्रो का नियम।
प्रश्न 13.
गे-लूजक का नियम निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(a) ठोस पर
(b) द्रव पर
(c) गैस पर
(d) द्रव और गैस दोनों पर
उत्तर :
(c) गैस पर।
प्रश्न 14.
किसी गैस के एक मोल द्वारा STP पर धारण किया गया आयतन निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) आणविक आयतन
(b) मोलर आयतन
(c) आणविक सूत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) मोलर आयतन।
प्रश्न 15.
पात्र की दीवार की प्रति इकाई क्षेत्रफल पर गैस द्वारा लगाया गया बल होता है :
(a) गैस का घनत्व
(b) गैस का संवेग
(c) गैस का दबाव
(d) गैस की मात्रा
उत्तर :
(c) गैस का दबाव।
प्रश्न 16.
C. G. S. पद्धति में दबाव की इकाई होती है –
(a) न्यूटन/वर्ग मीटर
(b) डाइन/वर्ग से॰मी०
(c) ग्राम/वर्ग से॰मी॰
(d) कि॰प्रा०/वर्ग मौटर
उत्तर :
(b) डाइन/वर्ग से॰मी०।
प्रश्न 17.
S.I. पद्धति में दबाव की इकाई होती है।
(a) डाइन
(b) न्यूटन
(c) ग्राम/वर्ग से॰मी॰
(d) न्यूटन/वर्ग मी० या पास्कल
उत्तर :
(d) न्यूटन/वर्ग मी॰ या पास्कल
प्रश्न 18.
1 bar का मान होता है।
(a) 103 Pa
(b) 104 Pa
(c) 105 Pa
(d) 106 Pa
उत्तर :
(c) 105 Pa
प्रश्न 19.
किस तापक्रम पर आदर्श गैस का आयतन गणितीय रूप से शून्य होता है ?
(a) 0°C पर
(b) 273°C पर
(c) -273°C पर
(d) 273 K पर
उत्तर :
(c) -273°C पर।
प्रश्न 20.
उच्च तापक्रम और कम दबाव पर प्रत्येक गैस व्यवहार करती है :
(a) वास्तविक गैस
(b) बायल गैस
(c) आदर्श गैस
(d) चार्ल्स गैस
उत्तर :
(c) आदर्श गैस।
प्रश्न 21.
N.T.P. पर किसी गैस के 1 मोल का आयतन होगा :
(a) 20.4 लीटर
(b) 22.4 लीटर
(c) 23.4 लीटर
(d) 24.4 लीटर
उत्तर :
(b) 22.4 लीटर।
प्रश्न 22.
जल का हिमांक कितना होता है ?
(a) O°A
(b) O K
(c) 273 K
(d) 373 K
उत्तर :
(c) 273 K
प्रश्न 23.
जल का क्वथनांक (Boiling Point) कितना होता है ?
(a) 100 K
(b) 273 K
(c) 373 K
(d) 473 K
उत्तर :
(c) 373 K
प्रश्न 24.
एक पात्र में रखी गैस का दबाव मापा जा सकता है :
(a) बैरोमीटर से
(b) थर्मामीटर से
(c) मैनोमीटर से
(d) लैक्टोमीटर से
उत्तर :
(c) मैनोमीटर से।
प्रश्न 25.
परम तापक्रम वह तापक्रम है, जिस पर –
(a) पानी ठोस बनता है
(b) गणितीय रूप से गैसों का आयतन शून्य होता है
(c) सभी गैसे द्रव बनती हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) गणितीय रूप से गैसों का आयतन शून्य होता है।
प्रश्न 26.
गैसें पात्र की दीवारों पर दबाव डालती हैं, क्योंकि –
(a) गैसों में भार होता है
(b) गैस अणुओं में संवेग होता है
(c) गैस के अणु पात्र की दीवारों से टकराते हैं
(d) गैस के अणु आपस में टकराते हैं
उत्तर :
(c) गैस के अणु पात्र की दीवारों से टकराते हैं।
प्रश्न 27.
अणुओं की गतिज ऊर्जा बढ़ने से इनमें से क्या बढ़ेगा ?
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) मात्रा
(c) तापमान
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) तापमान।
प्रश्न 28.
32 gm ऑक्सीजन का आयतन NTP पर कितना होगा ?
(a) 16 लीटर
(b) 22.4 लीटर
(c) 22.2 लीटर
(d) 8 लीटर
उत्तर :
(b) 22.4 लीटर।
प्रश्न 29.
STP पर 28gm नाइट्रोजन और 44 ग्राम CO2 गैस के आयतन में क्या सम्बन्ध है ?
(a) नाइट्रोजन का आयतन अधिक है
(b) कार्बन डाई-ऑक्साइड का आयतन अधिक है
(c) दोनों का आयतन बराबर है
(d) नाइट्रोजन और CO2 के आयतन का अनुपात 1: 2 है
उत्तर :
(c) दोनों का आयतन बराबर है।
प्रश्न 30.
केल्विन स्केल के एक भाग का मान होता है :
(a) 1K
(b) 1° C
(c) 1° F
(d) 273 K
उत्तर :
(b) 1° C
प्रश्न 31.
जल के एक मोल का द्रव्यमान कितना है ?
(a) 3 ग्राम
(b) 6 ग्राम
(c) 9 ग्राम
(d) 18 ग्राम
उत्तर :
(d) 18 ग्राम।
प्रश्न 32.
स्थिर तापक्रम पर गैस की निश्चित मात्रा के आयतन (V) तथा दबाव (P) को लेकर खींचे गए लेखाचित्र में प्राप्त वक्र को क्या कहते हैं?
(a) आइसोबार (isobar)
(b) आइसोथर्म (isotherm)
(c) आइसोटोन (isotone)
(d) आइसोटोप (isotope)
उत्तर :
(b) आइसोथर्म (isotherm)
प्रश्न 33.
किसी आदर्श गैस के n मोल के लिए समीकरण को किस रूप में लिखा जा सकता है ?
(a) \(\frac{PT}{n}\) = RV
(b) PV = (RT)2
(c) \(\frac{P}{T}=\frac{n R}{V}\)
(d) \(PV=\frac{RT}{n}\)
उत्तर :
(c) \(\frac{P}{T}=\frac{n R}{V}\)
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. अणुओं की गति बढ़ने से गैस का तापक्रम ____________जाता है।
उत्तर : बढ़।
2. ____________ पर सभी गैसों का आयतन शून्य हो जाता है।
उत्तर : -273°
3. N.T.P या S.T.P पर सभी गैसों के एक मोल का आयतन ____________होता है।
उत्तर : समान।
4. जल के 1 ग्राम मोल का भार ____________है।
उत्तर : 18 ग्राम।
5. एवोगैड्रो संख्या का मान ____________होता है।
उत्तर : 6.023 × 1023
6. तापक्रम बढ़ने से गैस के अणुओं की औसत ____________ऊर्जा बढ़ती है।
उत्तर : गतिज।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. एवोगैड्रो संख्या का मान 6.022 × 1022 होता है।
उत्तर : False
2. बॉयल के नियम में गैस की मात्रा एवं तापमान स्थिर रहता है।
उत्तर : True
3. गैसीय विसरण का एक उदाहरण वायु है।
उत्तर : True
4. समान तापक्रम एवं दबाव पर CO2 और N2 गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या भिन्न होगी।
उत्तर : False
5. चरम तापक्रम (Critical temperature) के ऊपर वाष्प, गैस की तरह व्यवहार करता है।
उत्तर : True
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) सेल्सियस पैमाने में 273 k का मान | (a) आदर्श गैस समीकरण |
(ii) परम शून्य तापमान | (b) पास्कल |
(iii) PV=nRT | (c) 0° C |
(iv) वायुमंडलीय दबाव मापने की SI इकाई | (d) -273° C |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) सेल्सियस पैमाने में 273 k का मान | (c) 0° C |
(ii) परम शून्य तापमान | (d) -273° C |
(iii) PV=nRT | (a) आदर्श गैस समीकरण |
(iv) वायुमंडलीय दबाव मापने की SI इकाई | (b) पास्कल |