Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 1 अपने पर्यावरण के प्रति अभिरुचि can serve as a valuable review tool before exams.
अपने पर्यावरण के प्रति अभिरुचि Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित कौन-सी गैस पृथ्वी की सतह से विकिरित दीर्घ तरंगलम्बाई वाली इन्क्रारेड किरणों को अवशोषित करती है ?
(a) N2
(b) O2
(c) CH4
(d) He
उत्तर :
(c) CH4
प्रश्न 2.
निम्न में से किस ग्रीन हाउस गैस का वैश्विक उष्णता के प्रति सबसे अधिक योगदान है ?
(a) N2O
(b) CH4
(c) CO2
(d) H2O
उत्तर :
(c) CO2
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाई-आक्साइड
(c) क्लोरो-प्लोरो-कार्बन (CFC)
(d) मिथेन
उत्तर :
(a) ऑकसीजन।
प्रश्न 4.
रेडियो तरंगों का प्रसारण किस मणडल में होता है ?
(a) आयन मण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) बाह्य मण्डल
उत्तर :
(a) आयन मण्डल।
प्रश्न 5.
किस ईंधन का उष्मीय प्रभाव सबसे अधिक होता है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) बायो गेस
(d) LPG
उत्तर :
(d) LPG
प्रश्न 6.
ओजोन का संकेत है –
(a) O2
(b) O
(c) O3
(d) O4
उत्तर :
(c) O3
प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन जीवाश्म ईंध्न नहीं है ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) सौर ऊर्जा
(d) कोयला
उत्तर :
(c) सौर ऊर्जा।
प्रश्न 8.
निम्नलिखित में से किस वायुमण्डलीय परत में ओजोन परत पायी जाती है ?
(a) आयन मण्डल
(b) शान्त मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) मध्य मण्डल
उत्तर :
(b) शान्त मण्डल।
प्रश्न 9.
वायुमण्डल की किस परत का तापक्रम सबसे कम होता है ?
(a) क्षोभ मण्डल का
(b) आयन मण्डल का
(c) मध्य मण्डल का
(d) बाहा मण्डल का
उत्तर :
(c) मध्य मण्डल का।
प्रश्न 10.
वायुमण्डल की किस परत का तापक्रम सबसे अधिक होता है ?
(a) क्षोभ मण्डल का
(b) ताप मण्डल का
(c) मध्य मण्डल का
(d) बाहममण्डल का
उत्तर :
(b) ताप मण्डल का।
प्रश्न 11.
निम्नलिखित में कौन बायो गैस का एक अवयव है ?
(a) LPG
(b) मिथेन
(c) CNG
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर :
(b) मिथेन।
प्रश्न 12.
निम्नलिखित में किस ऊर्जा के उत्पादन में यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तर विद्युत ऊर्जा में होता है ?
(a) पवन ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) ज्वारीय ऊर्जा
(d) भू-तापीय ऊर्जा
उत्तर :
(c) ज्वारीय ऊर्जा।
प्रश्न 13.
किस गैस का उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
(a) कोयला गैस
(b) बायो गैस
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) मिथेन गैस
उत्तर :
(c) हाइड्रोजन गैस।
प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से कौन सी गैस ओजोन परत को क्षति नहीं पहुँचाती है ?
(a) क्लोरिन
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन
(d) नाइट्रोजन डाई-आवसाइड
उत्तर :
(b) हाइड्रोजन।
प्रश्न 15.
क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (CFC) में पाया जाने वाला कौन-सा तत्व ओजोन को नष्ट करता है ?
(a) क्लोरिन
(b) कार्बन
(c) आक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :
(a) क्लोरिन ।
प्रश्न 16.
पृथ्वी के सबसे निकट वायुमण्डल की परत है :
(a) आयन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) शान्त मण्डल
(d) ओजोन मण्डल
उत्तर :
(b) क्षोभ मण्डल।
प्रश्न 17.
पृथ्वी की सतह के ऊपर स्थित वह वायुमण्डलीय परत जिसमें वर्षा, वज्रपात, आँधी तूफान आदि प्राकृतिक घटनाएँ होती हैं।
(a) ओजोन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) शान्त मग्डल (समता मण्डल)
(d) आयन मण्डल
उत्तर :
(c) शान्त मण्डल (समताप मण्डल)।
प्रश्न 18.
पवन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।
(a) पवन चक्की से
(b) एरो जेनरेटर से
(c) एरो मोटर से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) एरो जेनरेटर से
प्रश्न 19.
वायुमण्डल की ओजोन परत द्वारा अवशोषित किरणें हैं –
(a) गामा किरण
(b) अल्फा किरण
(c) UV प्रकाश
(d) बीटा किरण
उत्तर :
(c) UV पकाश
प्रश्न 20.
जैव-ईंधन का एक उदाहरण है।
(a) कोयला
(b) गोबर
(c) हीजल
(d) गैसोलीन
उत्तर :
(b) गोबर
प्रश्न 21.
सामान्यता पृथ्वी की सतह से प्रति 165 मी० की ऊँचाई पर तापमान कम हो जाता है।
(a) 1°C
(b) 2°C
(c) 3°C
(d) 4°C
उत्तर :
(a) 1°C
प्रश्न 22.
वायुमण्डल के किस स्तर में जेट विमान उड़ता है ?
(a) क्षोभ मण्डल
(b) मध्य मण्डल
(c) शान्त मण्डल
(d) बाहमण्डल
उत्तर :
(c) शान्त मण्डल।
प्रश्न 23.
वायुमंडल में पाये जाने वाला नाइट्रोजन सूर्य के किरणों द्वारा किस गैस में परिवर्तित हो जाता है।
(a) NO
(b) N2O
(c) NO2
(d) NO3
उत्तर :
(c) NO2
प्रश्न 24.
उष्मा का रेखीय प्रसार गुणांक α, क्षेत्रीय प्रसार गुणांक β एवं आयतन प्रसार गुणांक ϒ में क्या सम्बंध है ?
(a) α=2 β=3γ
(b) α=β=γ
(c) 6α =3β=2γ
(d) \(\frac{\alpha}{3}=\frac{\beta}{2}=\gamma\)
उत्तर :
(d) \(\frac{\alpha}{3}=\frac{\beta}{2}=\gamma\)
प्रश्न 25.
ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है –
(a) सौर ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) अपशिष्ट जैव
(d) जल ऊर्जा
उत्तर :
(b) प्राकृतिक गैस
प्रश्न 26.
ओजोन लेयर का तात्पर्य पृथ्वी के-
(a) स्ट्रेटोस्फेयर से है
(b) ट्रोपोस्फेयर से है
(c) मेसोस्फेयर से है
(d) थर्मोस्फेयर से है।
उत्तर :
(a) स्ट्रेटोस्फेयर से है
प्रश्न 27.
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं :
(a) सौर सेल
(b) सौर पैनेल
(c) सोलर कुकर
(d) सोलर हीटर
उत्तर :
(a) सौर सेल।
प्रश्न 28.
बड़ी संख्या में सौर सेल समायोजन को कहते हैं :
(a) सौर ऊर्जा
(b) सौर पैनल
(c) सोलर हीटर
(d) सोलर कुकर
उत्तर :
(b) सौर पैनल।
प्रश्न 29.
वर्ज्य पदार्थ से उष्मा अथवा विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने वाले यंत्र को कहते हैं :
(a) जेनरेटर
(b) इन्सीनेरेटर
(c) सौर सेल
(d) विद्युत उत्पादक
उत्तर :
(b) इन्सीनेरेटर।
प्रश्न 30.
अग्नि हिम है –
(a) आग और बर्फ का मिश्रण
(b) हिमालय से प्राप्त अग्नि
(c) प्राकृतिक मिथेन गैस का स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्राकृतिक मिथेन गैस का सोत।
प्रश्न 31.
अग्नि हिम का रासायनिक नाम है :
(a) मिथेन
(b) हाइड़ेट्स
(c) मिथेन हाइड्रेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) मिथेन हाइड्रेट्स।
प्रश्न 32.
सूर्य की पराबैंगनी किरणों को कौन-सी गैस अवशोषित करती है ?
(a) ऑंक्सीजन
(b) ओजोन
(c) हाइड्रोजन
(d) हीलियम
उत्तर :
(b) ओजोन।
प्रश्न 33.
मौसम की जानकारी लेने वाले बैलून किस परत तक जाते हैं ?
(a) तापमण्डल
(b) बहिर्मण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) समतापमण्डल
उत्तर :
(d) समतापमण्डल।
प्रश्न 34.
किस मण्डल में ऊँचाई के साथ तापमान बढ़ता है ?
(a) परिवर्तनमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) क्षोभमण्डल
उत्तर :
(b) समतापमण्डल।
प्रश्न 35.
घुवीय ज्योति वायुमण्डल की किस परत में देखी जाती है ?
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) बहिम्मण्डल
उत्तर :
(a) आयनमण्डल।
प्रश्न 36.
समतापमण्डल की ऊँचाई कहाँ तक है ?
(a) 80km
(b) 90 km
(c) 110km
(d) 600km
उत्तर :
(b) 90 km
प्रश्न 37.
परमाणु ऊर्जा प्राप्त करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला तत्व कौन-सा है ?
(a) रेडियम
(b) मैगिनीसियम
(c) यूरेनियम
(d) क्रोमियम
उत्तर :
(c) यूरेनियम।
प्रश्न 38.
ओजोन स्तर को सबसे अधिक क्षतिग्रस्त करने वाली गैस है :
(a) CO2
(b) CH4
(c) CFC
(d) SO2
उत्तर :
(c) CFC
प्रश्न 39.
पराबैंगनी विकिरण से होता है :
(a) लीवर कैसर
(b) स्किन कैंसर
(c) लंग कैंसर
(d) ब्लड केंसर
उत्तर :
(b) स्किन कैंसर।
प्रश्न 40.
बायो गैस में नहीं रहता है :
(a) मिधेन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइ आक्साइड
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :
(b) नाइट्रोजन।
प्रश्न 41.
वायुमण्डल की सबसे बाहरी परत है :
(a) ओजोन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) बहिर्मण्डल
(d) मध्य मण्डल
उत्तर :
(c) बहिम्मण्डल।
प्रश्न 42.
निम्नलिखित में कौन गैस ओजोन क्षयकारी गैस है ?
(a) आक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) क्लोरिन
उत्तर :
(d) क्लोरिन
प्रश्न 43.
भू-ताप ऊर्जा उत्पन्न होती है।
(a) कोयले की खानों में कोयला के जलने से
(b) पृथ्वी के अन्दर प्राकृतिक गैसों के दहन से
(c) रेडियो सक्रिय पदार्थों के फिजन से
(d) रेडियो सक्रिय पदार्थो के फ्यूजन से
उत्तर :
(c) रेडियो सक्रिय पदार्थो के फिजन से
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. ट्रापस्फियर में ऊँचाई में बढ़ने से तापक्रम ___________है।
उत्तर : घटता।
2. स्ट्रेटोस्फीयर में ऊँचाई बढ़ने पर तापक्रम ___________
उत्तर : बढ़ता है।
3. मध्यमण्डल (Mesophere) में ऊपर जाने पर तापक्रम ___________होता है।
उत्तर : कम (ह्हास)।
4. समुद्रतल से ऊँचाई की ओर बढ़ने पर तापमान क्रमश: ___________है।
उत्तर : घटता।
5. ___________वे जीवाणु हैं जो मिथेन गैस उत्पन्न करते हैं।
उत्तर : मिथेनोजेनिक बैक्टीरिया।
6. दैनिक प्रयोग में आनेवाला एक उपकरण ___________है जो CFC गैस उत्पन्न करता है।
उत्तर : रेफ्रिजरेटर।
7. ओजोन परत ___________से हमारी रक्षा करती है।
उत्तर : पराबैंगनी किरणों (Ultra Violet rays)।
8. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत ___________है।
उत्तर : सूर्य।
9. ___________में सौर ऊर्जा का रूपान्तरण विद्युत ऊर्जा में होता है।
उत्तर : सोलर सेल (Solar Cell)।
10. बायो गैस का मुख्य अवयव ___________है। (खाली स्थान को भरो)
उत्तर : मीथेन CH2
सही कथन के आगे ‘T’ एवं गलत कथन के आगे ‘F’ लिखिए :
1. समतापमंडल में ऊपर जाने पर ताप बढ़ता है।
उत्तर : True
2. वायुमंडल की सबसे निचली परत समतापमंडल है।
उत्तर : False
3. क्षोभमंडल में वायु की सघनता सबसे अधिक होती है।
उत्तर : True
4. पवन ऊर्जा नवीकरण ऊर्जा का स्रोत है।
उत्तर : True
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) सुपरसोनिक जेट विमानों से निकलनेवाला गैस | (a) पराबैगनी |
(ii) प्राकृतिक गैस | (b) मिथेन हाइड्रेट्स |
(iii) गैर-परम्परागत ऊर्जा | (c) नाइट्रस ऑक्साइड गैस |
(iv) ओजन परत जिनसे हमारी रक्षा होती है | (d) कोलबेड मिथेन गैस |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) सुपरसोनिक जेट विमानों से निकलनेवाला गैस | (c) नाइट्रस ऑक्साइड गैस |
(ii) प्राकृतिक गैस | (d) कोलबेड मिथेन गैस |
(iii) गैर-परम्परागत ऊर्जा | (b) मिथेन हाइड्रेट्स |
(iv) ओजन परत जिनसे हमारी रक्षा होती है | (a) पराबैगनी |