WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

Well structured WBBSE 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन can serve as a valuable review tool before exams.

पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
महिलाओं में फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन जों अंडाशय के ग्राफियन फॉलिकल्स को उत्तेजित करके जिस हार्मोन का स्राव करता है, वो है –
(क) TSH
(ख) ADH
(ग) ओस्ट्रोजेन
(घ) ACTH
उत्तर :
(ग) ओस्ट्रोजेन

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 2.
डाइबिटीज मेलिटस से आक्रान्त एक व्यक्ति नीचे दिये गये किस हार्मोन का स्राव उचित मात्रा में करने में अक्षम होता है –
(क) एड्रिनलीन
(ख) इन्सुलीन
(ग) थाइराक्सीन
(घ) टेस्टोस्टेरान
उत्तर :
(ख) इन्सुलीन

प्रश्न 3.
किस हार्मोन का स्राव तेज गति से होता है जब एक व्यक्ति भयभीत हो जाता है
(क) जी० एच०
(ख) जी॰ टी॰ एच॰
(ग) थॉयराक्सिन
(घ) एड्रेनैलिन
उत्तर :
(घ) एड्रेनैलिन

प्रश्न 4.
ऑक्सिन क्या है ?
(क) इन्जाइम (Enzyme)
(ख) उत्सर्जी पदार्थ (Excrètory product)
(ग) वनसति हार्मोन (Plant hormone)
(घ) जन्तु हार्मोन (Animal hormone)
उत्तर :
(ग) वनस्पति हार्मोन (Plant hormone)

प्रश्न 5.
बीज के अंकुरण में सहायक हार्मोन है –
(क) ऑक्सिन
(ख) साइटोकाइनिन
(ग) N.A.A
(घ) गिब्बरेलिन
उत्तर :
(घ) गिब्बरेलिन

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में कौन एन्टी ऑक्सीन है ?
(क) NAN
(ख) IBA
(ग) साइटोकीनिन
(घ) गिब्बरेलिन
उत्तर :
(ग) साइटोकीनिन

प्रश्न 7.
पौधों की वृद्धि में सहायता करने वाला हार्मोन है –
(क) फ्लोरीजेन
(ख) काइनिन
(ग) ऑंक्सिन
(घ) इन्सुलिन
उत्तर :
(ग) ऑक्सिन

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 8.
कृत्रिम पादप हार्मोनहै-
(क) काइनिन
(ख) जिब्रेलिन
(ग) भरनालिन
(घ) इन्डोलब्यूटिरिक अम्ल
उत्तर :
(घ) इन्डोलब्यूटिरिक अम्ल

प्रश्न 9.
कौन-सा हार्मोन ट्रापिक (अनुवर्तन) गति में सहायक होता है ?
(क) साइटोकाइनिन
(ख) आक्सिन
(ग) जिबरेलिन
(घ) इन्सुलिन
उत्तर :
(ख) आक्सिन

प्रश्न 10.
बीज रहित फलों के उत्पादन में सहायक है-
(क) साइटोकाइनिन
(ख) ऑक्सीन
(ग) गिबैरलिन
(घ) आक्सीन तथा गिबैरलिन
उत्तर :
(घ) आक्सीन तथा गिबैरलिन

प्रश्न 11.
प्राकृतिक आक्सिन में कौन सा कार्यकारी समूह पाया जाता है ?
(क) अल्कोहल
(ख) इण्डोल
(ग) एल्डीहाइड
(घ) जिबरेलिन
उत्तर :
(ख) इण्डोल

प्रश्न 12.
रासायनिक समन्वयक – को कहते हैं –
(क) इन्जाइम
(ख) हार्मोन
(ग) प्रोटीन
(घ) वसा
उत्तर :
(ख) हार्मोन

प्रश्न 13.
ट्रॉपिक हार्मोन है –
(क) ऑक्सिन
(ख) जिबरेलिन
(ग) काइनिन
(घ) कोई नहीं
उत्तर :
(क) ऑक्सिन

प्रश्न 14.
कौन एक प्राकृतिक आक्सिन है ?
(क) IBA
(ख) IAA
(ग) NAA
(घ) 2, 4-D
उत्तर :
(ख) IAA

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से कौन गिब्बरेलिन का कार्य है ?
(क) शीर्ष प्रभाविता
(ख) अनुवर्तन गति
(ग) बीज का अंकुरण
(घ) पत्रियों की जीर्गता को रोकना
उत्तर :
(ग) बीज का अंकुरण।

प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से कौन आक्सीन का स्रोत नहीं है ?
(क) आस्थयन्विभाजो केशिका
(ख) अपरिपक्व पत्तियाँ
(ग) कलियाँ
(घ) नारियल जल
उत्तर :
(घ) नारियल जल।

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 17.
निम्नलिखित में से कौन गिब्बरेलिन का स्रोत है ?
(क) सेव
(ख) मक्का का भूरण पोष
(ग) नारियल जल
(घ) बीज का बीज पत्र और अकुरित बीज
उत्तर :
(घ) बीज का बीज पत्र और अकुंरित बीज।

प्रश्न 18.
पार्थेनोकार्षि किया जाता है-
(क) काइनिन (Kinin)
(ख) जिब्बरेलिन (Gibbrellin)
(ग) ऑंक्सन (Auxin)
(घ) फ्लोरिजिन (Florigen)
उत्तर :
(ग) ऑक्सिन (Auxin)

प्रश्न 19.
फूलों के खिलने में हार्मोन सहायक होते हैं-
(क) फ्लोरिजिन (Florigen)
(ख) ऑंकिसन (Auxin)
(ग) काइनिन (Kinin)
(घ) जिब्रेलिन (Gibbrellin)
उत्तर :
(क) फ्लोरिजिन (Florigen)

प्रश्न 20.
ट्रॉपिक गति को नियंत्रित करता है-
(क) काइनिन (Kinin)
(ख) जिब्बरेलिन (Gibbrellin)
(ग) फ्लोरिजिन (Florigen)
(घ) ऑक्सिन (Auxin)
उत्तर :
(घ) ऑक्सिन (Auxin)

प्रश्न 21.
हार्मोन बीज की निष्क्रिय अवस्था को नियंत्रित करता है-
(क) फ्लोरिंजिन (Florigen)
(ख) बिब्देरेलि (Gibbrelin)
(ग) काइनिन (Kinin)
(घ) ऑक्सिन (Auxin)
उत्तर :
(ख) जिब्बरेलिन (Gibbrellin)

प्रश्न 22.
प्राकृतिक हार्मोन है-
(क) काइनिन (Kinin)
(ख) NAA
(ग) भरनालिन (Vernalin)
(घ) IPA
उत्तर :
(क) काइनिन (Kinin)

प्रश्न 23.
परिकल्पित हार्मोन है-
(क) जिल्बरेलिन (Gbbrellin)
(ख) काइनिन (Kinin)
(ग) ऑक्सिन (Auxin)
(घ) भरनालिन (Vernalin)
उत्तर :
(घ) भरनालिन (Vernalin)

प्रश्न 24.
घावों के भरने में सहायक (Helpful in filling of wounds) –
(क) काइनिन (Kinin)
(ख) ऑंक्सिन (Auxin)
(ग) जिब्बरोलिन (Gibbrellin)
(घ) फ्लोरिजिन (Florigen
उत्तर :
(ख) ऑक्सिन (Auxin)

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 25.
निम्नलिखित में कौन मास्टर ग्रंधि है ?
(क) पीयूष ग्रंथि
(ख) थायराइड
(ग) पैन्क्रियाज
(घ) ऐड्रनल
उत्तर :
(क) पीयूष ग्रथि

प्रश्न 26.
संकट कालीन हार्मोन है ?
(क) इन्सुलिन
(ख) ऐड्रैनैलिन
(ग) थायराक्सिन
(घ) इस्ट्रोजेन
उत्तर :
(ख) ऐड़ैनलिन

प्रश्न 27.
बह मास्टर अन्तः स्रावी ग्रन्थि के नाम से जानी जाती है –
(क) थॉयरोंयड
(ख) अग्य्याशय
(ग) हाइपोथैलामास
(घ) पिटचूटरी (पीयूष)
उत्तर :
(घ) पिट्यूटरी (पीयूष)

प्रश्न 28.
बहिस्तावी ग्रन्थि तथा अन्त स्रावी ग्रन्थि दोनों के लक्षण उपस्थित हैं :
(क) पीयूष
(ख) अग्नाशय
(ग) थायरायड
(घ) एड़िनल
उत्तर :
(ख) अग्नाशय

प्रश्न 29.
थायरोट्राफिन किस भाग से मुक्त होती है ?
(क) धायरायड
(ख) अप्र-पिटुइटरी
(ग) पश्च पिदुइटरी
(घ) हाइपो थेलमस
उत्तर :
(ख) अग्र-पिदुइटरी

प्रश्न 30.
जिस हार्मोन की कमी से बौनापन का रोग होता है, वह हार्मोन है –
(क) TSH
(ख) GH
(ग) थायरोंक्सिन
(घ) एड्रिनेलीन
उत्तर :
(ख) GH

प्रश्न 31.
इन्सुलिन स्रवित होता है-
(क) पीयुज ग्रन्थि के अग्रभाग से
(ख) थाईरायड ग्रन्धि से
(ग) वृक्क से
(घ) अग्नाशय से
उत्तर :
(घ) अग्नाशय से

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में से कौन जन्तु हार्मोन अग्र पियूष ग्रंथि से स्रावित नहीं होता है ?
(क) जी टी एच
(ख) एस टी एच
(ग) टी एस एच
(घ) टेस्टोस्टेरान
उत्तर :
(घ) टेस्टोस्टेरान।

प्रश्न 33.
पीयूष से स्रावित हार्मोन है –
(क) इस्ट्रोजेन
(ख) ग्लूकागॉन
(ग) एड्रिनैलीन
(घ) वृद्धि हार्मोन
उत्तर :
(घ) वृद्धि हार्मोन।

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में से कौन लिंग हार्मोन नहीं है ?
(क) टेस्टोस्टेरान
(ख) इन्सुलिन
(ग) इस्ट्रोजेन
(घ) प्रोजेस्टेरान
उत्तर :
(ख) इन्सुलिन।

प्रश्न 35.
बच्चों में STH के कम स्रवण का परिणाम है –
(क) मिक्सोडिमा
(ख) केटिनिज्म
(ग) घंघा (ग्वायटर)
(घ) बौनापन
उत्तर :
(घ) बौनापन।

प्रश्न 36.
एक हार्मोन का नाम बताइए जो दूरस्थ कुंडलित नलिका में जल का पुन: अवशोषण नेफ्रान में करती है –
(क) ACTH
(ख) FSH
(ग) ADH
(घ) ICSH
उत्तर :
(ग) ADH

प्रश्न 37.
निम्नलिखित में से कौन हार्मोन रक्त में ग्लूकोज की मात्रा का नियंत्रण करता है ?
(क) इन्सुलिन
(ख) टी एस एच
(ग) ए सी टी एच
(घ) एफ एस एच
उत्तर :
(क) इन्सुलिन।

प्रश्न 38.
निम्नलिखित में से कौन हार्मोन डायबिटिज इन्सिपिडस से सम्बन्धित है ?
(क) एस टी एच
(ख) ए डी एच
(ग) आक्सीटासिन
(घ) आइ सी एस एच
उत्तर :
(ख) ए डी एच।

प्रश्न 39.
फीड बैंक क्रिया विधि में थाबराक्सिन हार्मोन के ग्राव को कौन हार्मोन नियंत्रित करता है ?
(क) ए सी टी एच
(ख) एस टी एच
(ग) टी एस एच
(घ) एफ एस एच
उत्तर :
(ग) टी एस एच।

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 40.
इस्ट्रोजेन का स्राव के स्राव द्वारा नियन्त्रित होता है।
(क) एफ एस एच
(ख) एल एव
(ग) ए सी टी एच
(घ) ए डी एच
उत्तर :
(ख) एल एच।

प्रश्न 41.
निम्नलिखित में से कौन एड्रेन्मैलिन का कार्य नहीं है ?
(क) रक्त दाब का नियंत्रण
(ख) पसीना का नियंत्रण
(ग) श्वसन दर का नियंत्रण
(घ) शुकाणु के निषेचन क्षमता का नियंत्रण
उत्तर :
(घ) शुक्राणु के निषेचन क्षमता क  नियंत्रण।

प्रश्न 42.
निम्नलिखित में से कौन इस्टोजेन का कार्य नहीं है ?
(क) यौवनास्था में लैंगिक लक्षण का प्रदर्शन
(ख) त्वचा के नीचे वसा का सं।ह
(ग) निषेचित अण्डा को स्थापित करने के लिए यूटेरिन की दीवाल को तैयार करना
(घ) मासिक चक्र का नियंत्रण
उत्तर :
(ख) त्वया के नीचे वसा का सं ग्रह ।

प्रश्न 43.
निम्न में से कौन मिश्रित गथि है ?
(क) थायरोंयड (Thyroid)
(ख)अन्बूशय (Pancreas)
(ग) यकृत (Liver)
(घ) पीट्यूटरी (Pituitary)
उत्तर :
(ख) अग्याशय (Pancreas)

प्रश्न 44.
निम्नलिखित में कौन सं $\dagger$ अन्त:स्रावी ग्रंधि है ?
(क) लार ग्रंथि (Salivary gland)
(ख) अश्रु ग्रंथि (Tear gland)
(ग) यकृत (Liver)
(घ) थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid gland)
उत्तर :
(घ) थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid gland)

प्रश्न 45.
हार्मोन की कमी के कारण क्रिटिनिज्म होता है –
(क) एड्रीनेलिन (Adrenalin)
(ख) इन्सुलिन (Insulin)
(ग) थायरॉक्सिन (Thy/roxine)
(घ) टेस्टोस्टेरान (Testosterone)
उत्तर :
(ग) थायरोंक्सिन (Thy yroxine)

प्रश्न 46.
टेस्टोस्टेरान हार्मोन का स्राव होता है-
(क) अण्डाशय से (O vary)
(ख) वृषण से (Testes)
(ग) यकृत से (Liver?,
(घ) एड्रीनल ग्रंथि से (Adrenal gland)
उत्तर :
(ख) वृषण से (Testes)

प्रश्न 47.
एड्रीनल ग्रंथि उत्तो/जत होती है-
(क) एस्टी.एव.(STH) द्वरा
(ख) जी.ी.एव. (GTH) द्वारा
(ग) टीएस.एव. (TSH) द्वारा
(घ) एसी.टी. एच(ACTH) द्वारा
उत्तर :
(घ) ए.सी.टी. एच (ACTH) द्वारा

प्रश्न 48.
अण्डाशय से रुावित होने वाला हर्मोन –
(क) टेस्टोसटेरा न (Testosteron)
(ख) जी.टी.एच. (GTH)
(ग) इस्ट्रोजन (‘Oestrogen)
(घ) ए.सी.टी.एच. (ACTH)
उत्तर :
(ग) इस्ट्रोजन (Oestrogen)

प्रश्न 49.
निम्नलिखित r ग्रंथियों में किससे इन्सुलिन स्रावित होता है-
(क) आइसते अंट ऑंफ लैंगरहेन्स (Islet of Langerhans) से
(ख) थायरॉ नड ग्रंथि (Thyroid gland) से
(ग) पीटबूट री ग्रथि (Pituitary gland) से
उत्तर :
(क) आइ सलेट ऑफ लैंगरहेन्स (Isiet of Langerhans) से

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 50.
जी.टी,एच. कार्य करता है –
(क) र कृत (Liver) पर
(ख) जन क्रि(Gonads) पर
(ग) अम्याशय (Pancreas) फर
(घ) वृषण (Testes) पर
उत्तर :
(ख) जनन ग्रंथि (Gonads) पर

प्रश्न 51.
निम्नलिखित में कौन सा लोकल हार्मोन है ?
(क) टेस्टोस्टेरान (Testosterone)
(ख) इस्ट्रोजन (Oestrogen)
(ग, सेक्रेटिन (Secretin)
(घ) जी.टी.एच. (GTH)
उत्तर :
(ग) सेक्रेटिन (Secretin)

प्रश्न 52.
पीट्यूटरी ग्रंधि पायी जाती है –
(क) यकृत (Liver) में
(ख) वृषण (Testes) में
(ग) मस्तिह क (Brain) में
(घ) गला (Throat) में
उत्तर :
(ग) मस्तिष्क (Brain) में

प्रश्न 53.
अन्तः स्रावी ग्रंधि को ऐसा भी कहा जाता है-
(क) नलिका विहीन ग्रंथि (Ductless gland)
(ख) पाचक ग्रंथि (Digestive gland)
(ग) नलिका युक्त ग्रंथि (Ductful gland)
(घ) इनमें से ‘कोई नहीं (None of these)
उत्तर :
(क) नलिका विहीन ग्रंथि (Ductless gland)

प्रश्न 54.
नलिका विहीन ग्रंथियों के स्राव को कहते हैं-
(क) लार (Saliva)
(ख) रस (Juice)
(ग) जल (Miater)
(घ) हार्मोन (Hormone)
उत्तर :
(घ) हार्मोन (Hormone)

प्रश्न 55.
कायान्तरण के लिए कौन सा हार्मोन सहायक होता है –
(क) इन्सुलिन (Insulin)
(ख) थायरांक्ति बन (Thyroxine)
(ग) एड्रीनेलिन (Adrenalin)
(घ) ए.सी.टी.ए.व. (ACTH)
उत्तर :
(ख) थायरॉंक्सिन (Thyroxine)

प्रश्न 56.
कौन सी ग्रंधि मास्टर ग्रंथि कहलाती है –
(क) एड़ीनल ग्रंथि (Adrenal gland)
(ख) थायरॉइड ग्रीं थे (Thyroid gland)
(ग) पीट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)
(घ) थाइमस ग्रंथि (Thymus gland)
उत्तर :
(ग) पीट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)

प्रश्न 57.
स्वरयंत्र के नीचे कौन सी ग्रथथि स्थित है ?
(क) पीटघूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)
(ख) थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid gland)
(ग) एड्रीनल ग्रंथि (Adrenal gland)
(घ) इनमें से कोई नहें (None of these)
उत्तर :
(ख) थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid gland)

प्रश्न 58.
इस्ट्रोजेन स्रावित होता है –
(क) यकृत (Liver) से
(ख) अन्यशव (Pancreas)
से(ग) वृषण (Testes) से
(घ) अण्डाशय (Ovary) से
उत्तर :
(d) अण्डाशय (Ovary) से

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 59.
एस.टी.एच. के अधिक स्राव के कारण होता है –
(क) बौनापन (Dwarfism)
(ख) एक्रोमेगाली (Acriomegaly)
(ग) मिक्सोडिमा (Myxoedema)
(घ) अनेमिया (Anaemia)
उत्तर :
(ख) एक्रोमेगाली (Acromegaly)

प्रश्न 60.
हार्मोन को कहा जाता है –
(क) ग्राही (Receptor)
(ख) भौतिक संयोजनक (F गhysical Co-ordinator)
(ग) रासायमिक संयोजक (Chemical Co-ordinator)
(घ) इनमें से कोई नहीं (Noine of these)
उत्तर :
(ग) रासायनिक संयोजक (Chemical Co-ordinator)

प्रश्न 61.
थायरॉक्सिन स्राव है –
(क) एड़ीनल (Adrenal)
(ख) पाराथायरॉइड (Parathy/roid)
(ग) थाइमस (Thymus)
(घ) थायरॉइड (Thyroid)
उत्तर :
(घ) धायरॉइड (Thyroid)

प्रश्न 62.
कौन सी ग्रंथि सुप्रा रेनल ग्रंधि के नाम से भी जाना जाता है ?
(क) एड्रीनल ग्रंथि (Adrenal gland)
(ख) पीट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)
(ग) गैस्ट्रिक ग्रंथि (Gastric gland)
(घ) थायरोइड ग्रंथि (Thyroid gland)
उत्तर :
(क) एड्रीनल ग्रंथि (Adrenal gland)

प्रश्न 63.
निम्नलिखित में से कौन अन्तः स्रावी ग्रंथि थाइरॉक्सिन स्रावित करती है ?
(क) एड़ीनल (Adrenal)
(ख) पाराथाइरॉयड (Parathyroid)
(ग) थाइमस (Thymus)
(घ) थायरॉइड (Thyroid)
उत्तर :
(घ) थायरॉइड (Thyroid)

प्रश्न 64.
इन्सुलिन का स्राव कम होने के कारण होता है-
(क) अनेमिया (Anaemia)
(ख) बौनापन (Dwarfism)
(ग) मधुमेह (Diabetes)
(घ) घेघा (Goitre)
उत्तर :
(ग) मधुमेह (Diabetes)

प्रश्न 65.
पीट्यूटरी ग्रंथि होती है-
(क) अन्त:स्रावी (Endocrine)
(ख) बहि:स्रावी (Exocrine)
(ग) मिश्रित (Mixed)
(घ) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर :
(क) अन्तःस्रावी (Endocrine)

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. आयोडीन की कमी से ________हार्मोन के संश्लेषण में रूकाव होता है।
उत्तर : थाइराक्सिन

2. पादप हार्मोन को ________भी कहा जाता है।
उत्तर : फाइटोहार्मोन (Phytohormone)

3. ________शिखर पर निवास करता है।
उत्तर : ऑक्सिन (Auxin)

4.________ एक स्थानीय हार्मोन है।
उत्तर : गैस्ट्रिन

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

5. जीवों के जैविक कार्यों के संचालन के लिए ________और________ आवश्यक है।
उत्तर : तंत्रिका तंत्र, अन्तः स्रावी तंत्र

6. रासायनिक नियंत्रण में ________की सहायता से जैविक कार्य सम्पन्न होते हैं।
उत्तर : हार्मोन

7. जीवों में बाहरी एवं भीतरी वातावरण के बीच एक ________बना रहता हैं।
उत्तर : सामंजस्य

8. ऑक्सीन प्रधानत: ________पर मिलते हैं।
उत्तर : शीर्ष

9. ऑक्सिन का निर्माण पौधे के भाग में होता है-
उत्तर : शीर्ष

10. लिंग निर्णय करने में ________भाग लेता है।
उत्तर : जिब्रेलिन (Giberellin)

11. ऑक्सिन का निर्माण स्थल है________।
उत्तर : तने का शीर्ष एवं मूल का अन्तिम शिरा (tip of stem and tip of root)

12. बीजों के अंकुरण में ________सहायता करता है।
उत्तर : जिब्रेलिन (Giberellin)

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

13. पत्तियों तथा फलों को गिरने से रोकता है________.
उत्तर : ऑक्सिन (Auxin)

14. ________ हार्मोन कोशिका विभाजन तथा वृद्धि में सहायक है।
उत्तर : ऑक्सिन (Auxin)

15. ________ हार्मोन फूलों के खिलने में सहायक होता है।
उत्तर : फ्लोरिजेन (Florigen)

16. ________ हार्मोन पौधों में होने वाली ट्रॉपिक गति से सम्बन्धित होता है।
उत्तर : ऑंक्सिन (Auxin)

17. ________ नाइट्रोजन विहीन वनस्पति हार्मोन है।
उत्तर : जिबेलिन (Gibrellin)

18. मानव शरीर में सबसे छोटी अन्त:स्रावी ग्रंथि ________ है।
उत्तर : पिनियल ग्रंथि (Pineal gland)

19. वृषण से ________ स्रावित होता है।
उत्तर : टेस्टोस्टेरोन (Testosteron)

20. ________ की कमी के कारण मधुमेह रोग होता है।
उत्तर : इन्सुलिन (Insulin)

21. ________ एक रासायनिक दूत है।
उत्तर : हार्मोन (Hormone)

22. ________ की कमी के कारण मिक्सोडिमा रोग होता है।
उत्तर : थायरॉंक्सिन (Thyroxine)

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

23. इन्सुलिन ________ के मेटाबोलिज्म को नियंत्रित रखता है।
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)

24. एड्रीनैलिन को ________ के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर : आपातकालीन (Emergency)

25. ________ मादा हार्मोन है।
उत्तर : प्रोजेस्टरॉन (Progesteron)

26. ________ को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है।
उत्तर : पिट्यूटरी ग्रंधि (Pituitary gland)

27. पिटचूटरी बॉडी ________ में स्थित रहती है।
उत्तर : मस्तिष्क (Brain)

28. ________ एक प्राकृतिक ऑक्सिन है।
उत्तर : इन्डोल एसिटिक अम्ल (Indole Acetic Acid)

29. लीवर एक ________ ग्रन्थि है।
उत्तर : बहि: सावी

30. ________ से आँसू स्रावित होते हैं।
उत्तर : अश्र ग्रंथि

31. ऑक्सिन का नामकरण ________ द्वारा किया गया।
उत्तर : एच. डब्ल्यू. वेन्ट (H. W. Went)

32. अन्तःस्रावी ग्रंधि के स्राव को________ कहते हैं।
उत्तर : हार्मोन (Hormone)

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

33. इस्ट्रोजन एक ________ हार्मोन है।
उत्तर : जननांगों (Gonadal)

34. ________ को सुप्रा रेनल ग्रंथि भी कहते हैं।
उत्तर : एड्रीनल ग्रंथि (Adrenal gland)

35. ________ से ए.सी.टी.एच. स्रावित होता है।
उत्तर : पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland)

36. मधुमेह रोगी के मूत्र में ________ होता है।
उत्तर : ग्लूकोज (Glucose)

37. अंतः स्रावी ग्रंथि को ________ भी कहते हैं।
उत्तर : नलिका विहीन ग्रंथि (Ductless gland)

38. वृषण से ________ हार्मोन स्रावित होता है।
उत्तर : टेस्टोस्टेरोन (Testosteron)

39. अग्नाशय एक ________ ग्रंथि है।
उत्तर : मिश्रित (Mixed)

40. ________ का मुख्य अवयव आयोडीन है ।
उत्तर : थायरॉंक्सिन (Thyroxine)

41. ________ की कमी के कारण घेघा होता है।
उत्तर : थायरॉक्सिन (Thyroxine)

42. इस्ट्रोजेन ________ से स्रावित होता है।
उत्तर : अण्डाशय (Ovary)

43. स्वर यंत्र के नीचे ________ ग्रंथ स्थित है।
उत्तर : थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid gland)

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

44. ________ लोकल हार्मोन कहलाता है।
उत्तर : सेक्रेटिन (Secretin)

45. कायान्तरण के लिए ________ हार्मोन सहायक है।
उत्तर : थायरॉक्सिन (Thyroxine)

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. हाइपोथैलामस मनुष्य के शारीरिक तापक्रम को कायम रखता है।
उत्तर : True

2. जिबरेलिन हर्मोन पौधों में अकाल पत्तियों का झड़ना रोकता है।
उत्तर : False

3. इन्सुलिन हार्मोन ऐण्टिडायबिटिक हार्मोन है।
उत्तर : True

4. वृषण एक मिश्रित ग्रंथि है।
उत्तर : True

5. थाइरॉक्सिन का एक अवयव आयोडिन है।
उत्तर : True

6. स्तन ग्रंथि एक मिश्रित ग्रंथि है।
उत्तर : False

7. वृषण द्वारा एस्ट्रोजेन स्रावित होता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

8. हार्मोन पौधों में समन्वयन कार्य करता है।
उत्तर : True

9. 2-4 D एक खर-पतवार नाशक है।
उत्तर : True

10. पीयूष ग्रंथि को ACTH उत्तेजित करता है।
उत्तर : False

11. एक परिकल्पित हार्मोन का एक प्रमुख अवयव आयोडिन है।
उत्तर : True

12. हार्मोन को रासायनिक दूत या रासायनिक समन्यवक कहते हैं।
उत्तर : True

13. गिब्बरेलिन नाइट्रोजन विहीन पादप हार्मोन है।
उत्तर : True

14. आक्सीन और साइटोकिनिन नाइट्रोजनयुक्त पादप हार्मोन है।
उत्तर : True

15. ऑक्सीन कोशिका विभाजन की दर को घटाता है।
उत्तर : False

16. गिब्बेरिलन का संश्लेषण अंकुरित बीजों में होता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

17. कृत्रिम ऑक्सीन हार्मोन का उपयोग कीटनाशक के रूप में नहीं होता है।
उत्तर : False

18. अग्नाशय एक बहिस्रावी ग्रंथि है।
उत्तर : False

19. टेस्टोस्टेरान एक ऐन्ड्रोजेन है।
उत्तर : True

20. पियूष ग्रंथि नीबू के आकार की होती है।
उत्तर : False

21. पियूष ग्रंथि के तीन पिंड हैं।
उत्तर : True

22. ऐड्रिनेलिन को संकटकालीन हार्मोन कहा जाता है।
उत्तर : True

23. ‘बौनापन’ TSH हार्मोन की कमी से होता है।
उत्तर : False

24. पियूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं।
उत्तर : True

25. NAA एक कृत्रिम हार्मोन है।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

26. मक्का के इण्डोस्पर्म में अधिक काइनिन उपस्थित रहता है।
उत्तर : False

27. मानव शरीर में होने वाली क्रियाए अत्यन्त सरल होती है।
उत्तर : False

28. अन्त: स्राव ग्रंथियाँ को नलिका विहीन ग्रंथियाँ भी कहते हैं।
उत्तर : True

29. अग्नाशय (Pancreas) वहि: स्रावी ग्रंथि है।
उत्तर : False

30. FSH के अधिकता से ग्रेव का रोग होता है।
उत्तर : False

31. T.S.H की कमी से मिक्सोडेमा (Myxoedema) नामक रोग होता है।
उत्तर : True

32. गलगंड या घेंघा (Goitre) इस्टेरोजेन की कमी से होने वाला रोग है
उत्तर : False

33. थायराक्सिन BMR को नियंत्रित रखता है।
उत्तर : True

स्तम्भ – ‘A’ के शब्दों से स्तम्भ – ‘B’ में दिये गये उपयुक्त शब्दों से मिलाइये तथा सही जोड़ा दोनों स्तम्भों की क्रमसंख्या के साथ लिखिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) साइटोकाइनिसिस (a) गिबरेलिन
(ii) पीयूष ग्रंथि (b) एड्रिनलिन स्रवन
(iii) परिपक्व बीज (c) ADH हार्मोन का स्रवण
(iv) स्पिण्डल तन्तु (d) ICSH
(v) गुरु ग्रंथि पश्चपिंड (e) सेट प्लेट का निर्माण

उत्तर :

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) साइटोकाइनिसिस (e) सेट प्लेट का निर्माण
(ii) पीयूष ग्रंथि (d) ICSH
(iii) परिपक्व बीज (a) गिबरेलिन
(iv) स्पिण्डल तन्तु (b) एड्रिनलिन स्रवन
(v) गुरु ग्रंथि पश्चपिंड (c) ADH हार्मोन का स्रवण

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 2.

स्तम्भ -A स्तम्भ – B
(i) L.T.H का स्राव होता है। (a) इन्डोल एसिटिक एसिड
(ii) फल द्वारा (b) अंकुरित बीज
(iii) साइटोकाइनिन (c) पियूष ग्रंथि का अग्र भाग
(iv) गिब्बरेलिन (d) मिलर
(v) प्राकृतिक ऑक्सीन (e) ऑक्सिन

उत्तर :

स्तम्भ -A स्तम्भ – B
(i) L.T.H का स्राव होता है। (c) पियूष ग्रंथि का अग्र भाग
(ii) फल द्वारा (e) ऑक्सिन
(iii) साइटोकाइनिन (d) मिलर
(iv) गिब्बरेलिन (b) अंकुरित बीज
(v) प्राकृतिक ऑक्सीन (a) इन्डोल एसिटिक एसिड

प्रश्न 3.

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) फलोरिजेन (a) बेलिस और स्टारलिंग
(ii) जिब्बरेलिन (b) आपात्कालीन हार्मोन
(iii) एड्रिनैलीन (c) थाइराक्सिन
(iv) उपापचयी दर (d) चैल्याखान
(v) हार्मोन का नामकरण (e) कुरोसावा

उत्तर :

स्तम्भ -A स्तम्भ – B
(i) L.T.H का स्राव होता है। (d) चैल्याखान
(ii) फल द्वारा (e) ऑक्सिन
(iii) साइटोकाइनिन (b) आपात्कालीन हार्मोन
(iv) गिब्बरेलिन (c) थाइराक्सिन
(v) प्राकृतिक ऑक्सीन (a) इन्डोल एसिटिक एसिड

प्रश्न 4.

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) कैलोरीजोनिक हार्मोन (a) संतुलन
(ii) TSH (b) थाइरॉक्सिन
(iii) एडिनिन (c) अग्र पीयूष ग्रंथि
(iv) सेरीबेलम (d) पिट्यूटरी
(v) हाइपोथेलेमस (e) प्यूरीन

उत्तर :

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) कैलोरीजोनिक हार्मोन (b) थाइरॉक्सिन
(ii) TSH (c) अग्र पीयूष ग्रंथि
(iii) एडिनिन (e) प्यूरीन
(iv) सेरीबेलम (a) संतुलन
(v) हाइपोथेलेमस (d) पिट्यूटरी

WBBSE Class 10 Life Science MCQ Questions Chapter 1B पादप हार्मोन तथा जन्तु हार्मोन

प्रश्न 5.

स्तम्भ -A स्तम्भ – B
(i) मधुमेह (डायबिटिज) (a) न्यूरोहार्मोन का स्राव
(ii) हाइपोथैलमस (b) कोकोनट मिल्क
(iii) कृत्रिम हार्मोन (c) GA3
(iv) गिबरेलिक एसिड (d) इन्सुलिन से सम्बन्धित रोग
(v) काइनिन (e) नेफ्थेलिन एसिटिक एसिड

उत्तर :

स्तम्भ -A स्तम्भ – B
(i) मधुमेह (डायबिटिज) (d) इन्सुलिन से सम्बन्धित रोग
(ii) हाइपोथैलमस (a) न्यूरोहार्मोन का स्राव
(iii) कृत्रिम हार्मोन (e) नेफ्थेलिन एसिटिक एसिड
(iv) गिबरेलिक एसिड (c) GA3
(v) काइनिन (b) कोकोनट मिल्क

प्रश्न 6.

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) प्राकृतिक ऑक्सीन (a) 2, 4, D
(ii) कृत्रिम ऑक्सीन (b) साइटोकिनिन
(iii) एन्टी ऑक्सीन (c) डार्मिन
(iv) काल्पनिक पादप हार्मोन्स (d) थायरॉक्सीन
(v) जंतु हार्मोन (e) इन्डोल एसिटिक एसिड

उत्तर :

स्तम्भ – A स्तम्भ – B
(i) प्राकृतिक ऑक्सीन (e) इन्डोल एसिटिक एसिड
(ii) कृत्रिम ऑक्सीन (a) 2, 4, D
(iii) एन्टी ऑक्सीन (b) साइटोकिनिन
(iv) काल्पनिक पादप हार्मोन्स (c) डार्मिन
(v) जंतु हार्मोन (d) थायरॉक्सीन

Leave a Comment