WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

Well structured WBBSE 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ can serve as a valuable review tool before exams.

राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
‘लीग ऑफ सोसाइटी’ की स्थापना हुई थी –
(a) न्यूयार्क में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) फ्रांस में
(d) जर्मनी में
उत्तर :
(b) इंग्लैण्ड में

प्रश्न 2.
14 सूत्री सिद्धान्तों को किसने दिया था ?
(a) चर्चिल
(b) वाशिंगटन
(c) रूजवेल्ट
(d) विल्सन
उत्तर :
(d) विल्सन

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 3.
राष्ट्रसंघ का सदस्य कभी नहीं था –
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) अमेरिका
उत्तर :
(d) अमेरिका

प्रश्न 4.
‘लीग ऑफ नेशन्स’ की स्थापना हुई थी –
(a) सन् 1900 ई० में
(b) सन् 1910 ई० में
(c) सन् 1920 ई० में
(d) सन् 1930 ई० में
उत्तर :
(c) सन् 1920 ई० में

प्रश्न 5.
राष्ट्रीयसंघ के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में कितने न्यायाधीश थे ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
उत्तर :
(b) 15

प्रश्न 6.
‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ का मुख्यालय है –
(a) लन्दन में
(b) न्यूयार्क में
(c) पेरिस में
(d) मास्कों में
उत्तर :
(b) न्यूयार्क में

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 7.
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्यों की संख्या है –
(a) 193
(b) 199
(c) 190
(d) 180
उत्तर :
(a) 193

प्रश्न 8.
राष्ट्रसंघ की स्थापना हुइ थी।
(a) 1815 ई०
(b) 1820 ई०
(c) 1920 ई०
(d) 1945 ई०
उत्तर :
(b) 1820 ई०

प्रश्न 9.
24 अक्टूबर, 1945 प्रसिद्ध है –
(a) राष्ट्र संघ की स्थापना के लिए
(b) संयुक्त राष्ट्र दिवस के लिए
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लिए
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए
उत्तर :
(b) संयुक्त राष्ट्र दिवस के लिए

प्रश्न 10.
राष्ट्रसंघ की स्थापना किस उद्देश्य से की गई ?
(a) भविष्य में विश्धयुद्ध को रोकने के लिए
(b) विभिन्न राष्ट्रों में प्रतिद्वंद्विता बढ़ाने के लिए
(c) हथियारों की होड़ बढ़ाने के लिए
(d) द्वितीय विश्च युद्ध की तैयारी के लिए
उत्तर :
(a) भविष्य में विश्चयुद्ध को रोकने के लिए

प्रश्न 11.
मास्को सम्मेलन कब आयोजित हुआ था ?
(a) 1941 ई०
(b) 1942 ई०
(c) 1943 ई०
(d) 1944 ई०
उत्तर :
(c) 1943 ई०

प्रश्न 12.
सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन कब आयोजित हुआ था ?
(a) 1945 ई०
(b) 1950 ई०
(c) 1955 ई०
(d) 1960 ईo
उत्तर :
(a) 1945 ई०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 13.
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई –
(a) 24 अक्टूबर, 1945 ई०
(b) 25 अप्रैल, 1945 ई०
(c) 26 जून, 1945 ई०
(d) 9 अक्टूबर 1945 ई०
उत्तर :
(a) 24 अक्टूबर, 1945 ई०

प्रश्न 14.
‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ की पहली बैठक हुई थी –
(a) लन्दन में
(b) न्यूयार्क में
(c) पेरिस में
(d) मास्को में
उत्तर :
(a) लन्दन में

प्रश्न 15.
राष्ट्रपति विल्मन के चौदह-सूत्री कार्यक्रम का अन्तिम सूत्र से सम्बन्धित था-
(a) राष्ट्र संघ
(b) संयुक्त संघ
(c) शान्ति सम्मेलन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) राष्ट्र संघ

प्रश्न 16.
के प्रयासों से ही राष्ट संघ की स्थापना हो सकी।
(a) लार्ड बाइस
(b) विल्सन
(c) टूमैन
(d) स्टालिन
उत्तर :
(b) विल्सन

प्रश्न 17.
‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर’ का आयोजन में हुआ था।
(a) न्यूयार्क
(b) याल्टा
(c) पेरिस
(d) लन्दन
उत्तर :
(a) न्यूयार्क

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 18.
संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य हैं –
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 10
उत्तर :
(c) 5

प्रश्न 19.
संयुक्त राष्ट्र चार्टर में कितनी धाराएँ हैं ?
(a) 109
(b) 110
(c) 111
(d) 112
उत्तर :
(c) 111

प्रश्न 20.
संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर कितने राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए ?
(a) 50
(b) 51
(c) 52
(d) 53
उत्तर :
(a) 50

प्रश्न 21.
राष्ट्र संघ के सचिवालय का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित हैं?
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) बर्लिन
(d) न्यूयार्क
उत्तर :
(b) जेनेवा

प्रश्न 22.
राष्ट्रसंघ का बजट पास होता था –
(a) आम सभा में
(b) परिषद् में
(c) सचिवालय में
(d) अन्तर्राट्ट्रीय श्रम संघ में
उत्तर :
(c) सचिवालय में

प्रश्न 23.
जर्मनी की मुद्रा का नाम था –
(a) लीरा
(b) पाउण्ड
(c) मार्क
(d) डॉलर
उत्तर :
(a) लीरा

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 24.
संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्य कितने अंग हैं –
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
उत्तर :
(d) छ:

प्रश्न 25.
पलाऊ सम्मेलन के बाद किसका कार्यभार समाप्त हो गया ?
(a) सचिवालय
(b) संरक्षण परिषद्
(c) सुरक्षा परिषद्
(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
उत्तर :
(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

प्रश्न 26.
चौदह सूत्री शर्तों की घोषणा की –
(a) चर्चिल ने
(b) वुड्रो विल्सन ने
(c) रुजवेल्ट ने
(d) स्टालिन ने
उत्तर :
(b) वुड्रो विल्सन ने

प्रश्न 27.
राष्ट्रसंघ की स्थापना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी –
(a) लेनिन की
(b) चर्चिल की
(c) रुजवेल्ट की
(d) वुड्रो विल्सन की
उत्तर :
(d) वुड्रो विल्सन का

प्रश्न 28.
लीग कामेनेण्ट में धारा/अनुच्छेद हैं –
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
उत्तर :
(a) 26

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 29.
राप्ट्रसंघ के प्रथम अधिवेशन में सदस्य संख्या थी –
(a) 30
(b) 33
(c) 35
(d) 40
उत्तर :
(d) 40

प्रश्न 30.
द्वितीय विश्वयुद्ध के ठीक पहले (1939 ई०) राष्ट्रसंघ की सदस्य संख्या थी –
(a) 42
(b) 46
(c) 50
(d) 51
उत्तर :
(b) 46

प्रश्न 31.
राष्ट्रसंघ का सर्वाधिक शक्तिशाली विभाग था –
(a) लीग परिषद
(b) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(c) महासभा
(d) सचिवालय
उत्तर :
(c) महासभा

प्रश्न 32.
राष्ट्रसंघ की महासभा के सदस्य वोट दे सकते थे –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर :
(a) 1

प्रश्न 33.
राश्टसंघ का अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय अवस्थित था –
(a) बर्लिन में
(b) लंद्न में
(c) पेरिस में
(d) हेग में
उत्तर :
(d) हेग में

प्रश्न 34.
19वीं सदी की प्रमुख प्रवृत्ति थी –
(a) राष्ट्रीयता
(b) राजतंत्र
(c) साम्यवाद
(d) बंधुत्व
उत्तर :
(a) राट्ट्रीयता

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 35.
राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई –
(a) 1929 ई० में
(b) 1919 ई० में
(c) 1949 ई० में
(d) 1909 ई० में
उत्तर :
(b) 1919 ई० में

प्रश्न 36.
राघ्ट्रसंघ वैधानिक रूप से अस्तित्व में आया –
(a) 10 अप्रैल 1919 ई० से
(b) 5 अफैल 1920 ई० से
(c) 10 जनवरी 1920 ई० से
(d) 16 अमैल 1919 ई० से
उत्तर :
(c) 10 जनवरी 1920 ई० से

प्रश्न 37.
राष्ट्रसंघ के प्रारंभिक सदस्य थे –
(a) 19
(b) 33
(c) 43
(d) 65
उत्तर :
(c) 43

प्रश्न 38.
राष्ट्रसघ के प्रमुख अंग थे –
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) कई
उत्तर :
(a) तीन

प्रश्न 39.
राष्ट्रसंघ की अंतिम बैठक हुई –
(a) 1929 ई० में
(b) 1919 ई० में
(c) 1949 ई० में
(d) 1909 ई० में
उत्तर :
(c) 1949 ई० में

प्रश्न 40.
राष्ट्रसंघ की साधारण सभा की समितियाँ थीं –
(a) 6
(b) 2
(c) 5
(d) कई
उत्तर :
(a) 6

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 41.
राष्ट्रसंघ का स्थायी कार्यालय था –
(a) वर्साय में
(b) लंदन में
(c) रोम में
(d) जेनेवा में
उत्तर :
(d) जेनेवा में

प्रश्न 42.
अन्तर्राप्र्रीय न्यायालय की स्थापना हुई –
(a) 1929 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1933 ई० में
(d) 1920 ई० में
उत्तर :
(b) 1921 ई० में

प्रश्न 43.
राष्ट्रसंघ लगभग मृतप्राय हो चुका था –
(a) 1929 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1933 ई० में
(d) 1938 ई० में
उत्तर :
(d) 1938 ई० में

प्रश्न 44.
अटलांटिक चार्टर का संयुक्त घोषणापत्र तैयार किया था –
(a) रूजवेल्ट-स्टालिन ने
(b) रूजवेल्ट-चर्चिल ने
(c) स्टालिन-चर्चिल ने
(d) टूमैन-स्टालिन ने
उत्तर :
(b) रूजवेल्ट-चर्चल ने

प्रश्न 45.
संयुक्त राष्ट्रसंघ के अंग बनाये गये हैं –
(a) दो प्रकार के
(b) चार प्रकार के
(c) पाँच प्रकार के
(d) छह प्रकार के
उत्तर :
(d) छह प्रकार के

प्रश्न 46.
संयुक्त राष्ट्रसंघ की साधारण सभा की बैठक प्रति वर्ष होती है –
(a) अगस्त में
(b) नवम्बर में
(c) दिसम्बर में
(d) सितम्बर में
उत्तर :
(d) सितम्बर में

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. वुडरो विल्सन __________के राष्ट्रपति थे।
उत्तर : अमेरिका।

2. राष्ट्रसंघ की स्थापना __________में हुई थी।
उत्तर : 1920 ई०।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

3. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना__________ नगर में की गई।
उत्तर : हेग।

4. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में __________स्थायी सदस्य हैं।
उत्तर : पाँच।

5. सुरक्षा परिषद में वीटों का अधिकार सिर्फ __________सदस्यों को है।
उत्तर : स्थायी।

6. __________ शांति सम्मेलन में राष्ट्रसंघ का गठन हुआ।
उत्तर : पेरिस

7. राष्ट्रसंघ के __________उद्देश्य थे।
उत्तर : तीन

8. राष्ट्रसंघ का कार्यालय __________में धा।
उत्तर : जेनेवा

9. राजनीतिक विषयों पर निर्णय __________लेती थी।
उत्तर : साधारण सभा

10. किसी भी राष्ट्र को राष्ट्रसंघ का सदस्य बनाने के लिये __________मत आवश्यक था।
उत्तर : 2/3

11. राष्ट्रसंघ केवल __________वर्षों तक ही कायम रह सका।
उत्तर : 20

12. __________ने राष्ट्रसंघ की उपेक्षा की थी।
उत्तर : अमेरिका।

13. फरवरी, 1945 ई० में__________ में रुजवेल्ट, चर्चिल, स्टालिन के बीच सम्मेलन हुआ।
उत्तर : याल्टा।

14. संयुक्त राष्ट्रसंघ के गठन का अंतिम कदम __________के सेनफ्रांसिस्को सम्मेलन में उठाया गया।
उत्तर : अमेरिका

15. अटलांटिक चार्टर के मुख्य__________उद्देश्य थे ।
उत्तर : 8

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. राष्ट्रसंघ का प्रधान कार्यालय हेग में था।
उत्तर : False

2. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना 1945 ई० में हुआ था।
उत्तर : True

3. अटलांटिक चार्टर घटना 1914 ई० में हुई थी।
उत्तर : True

4. वाशिंगटन सम्मेलन 1942 ई० में हुआ था।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

5. विटो पावर उपयोग करने वाले आठ राष्ट्र हैं।
उत्तर : False

6. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव ट्रीगवीली थे।
उत्तर : False

7. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालयों में जजों की संख्या 15 है ।
उत्तर : True

8. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यों की संख्या 10 है ।
उत्तर : True

9. सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या 10 है।
उत्तर : False

10. महत्वपूर्ण विषयों पर 2/3 बहुमत आवश्यक है ।
उत्तर : True

11. यू०एन०ओ० की स्थापना 1941 ई० में हुई।
उत्तर : False

12. राष्ट्रसंघ के पास स्वयं की सेना थी ।
उत्तर : False

13. निरस्त्रीकरण का पहला सम्मेलन 1932 ई० में हुआ।
उत्तर : True

14. राष्ट्रसंघ ने बड़े देशों की समस्या का निवारण आसानी से किया ।
उत्तर : False

15. राष्ट्रसंघ की सभा की बैठक वर्ष में दो बार होती थी।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

16. राष्ट्रसंघ की स्थापना जून 1919 ई० में हुई थी।
उत्तर : True

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. राष्ट्रसंघ की स्थापना 1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना
B. राश्ट्रसंघ का कार्यालय 2. 6 समितियाँ
C. साधारण सभा 3. जून 1919 ई०
D. सन् 1921 ई० 4. जेनेवा में

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. राष्ट्रसंघ की स्थापना 3. जून 1919 ई०
B. राश्ट्रसंघ का कार्यालय 4. जेनेवा में
C. साधारण सभा 2. 6 समितियाँ
D. सन् 1921 ई० 1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. अमेरिका के राश्ट्रपति 1. चर्चिल
B. बिटेन के प्रधानमत्री 2. रूजवेल्ट
C. रूस के राष्ट्रपति 3. स्टालिन
D. अमेरिका में 4. सेनफ्रांसिस्को सम्मेलन

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. अमेरिका के राश्ट्रपति 2. रूजवेल्ट
B. बिटेन के प्रधानमत्री 1. चर्चिल
C. रूस के राष्ट्रपति 3. स्टालिन
D. अमेरिका में 4. सेनफ्रांसिस्को सम्मेलन

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 3.

स्सम्भ ‘क’  स्तम्भ ‘ख’
A. जेनेवा में 1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
B. नीदरलैंण्ड के दि हेग में 2. UNO सचिवालय
C. फरवरी 1945 ई० 3. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य
D. पाँच 4. याल्टा सम्मेलन

उत्तर :

स्सम्भ ‘क’  स्तम्भ ‘ख’
A. जेनेवा में 2. UNO सचिवालय
B. नीदरलैंण्ड के दि हेग में 1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
C. फरवरी 1945 ई० 4. याल्टा सम्मेलन
D. पाँच 3. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य

प्रश्न 4.

स्सम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. 1919 ई० 1. राष्ट्रसंघ का प्रथम अधिवेशन
B. 1920 ई० 2. केलग-व्रियाँ समझौता
C. 1925 ई० 3. राष्ट्रसंघ की स्थापना
D. 1928 ई० 4. लोकार्नो समझौता

उत्तर :

स्सम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. 1919 ई० 3. राष्ट्रसंघ की स्थापना
B. 1920 ई० 1. राष्ट्रसंघ का प्रथम अधिवेशन
C. 1925 ई० 4. लोकार्नो समझौता
D. 1928 ई० 2. केलग-व्रियाँ समझौता

प्रश्न 5.

स्सम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. मंचुरिया 1. राष्ट्रसंघ का घोषणापत्र
B. अबिसीनिया ‘क’ 2. अटलांटिक चार्टर
C. प्रिन्स ऑफ वेल्स 3. लिटन कमीशन
D. वाशिंगटन सम्मेलन 4. इटली का आक्रमण

उत्तर :

स्सम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
A. मंचुरिया 3. लिटन कमीशन
B. अबिसीनिया ‘क’ 4. इटली का आक्रमण
C. प्रिन्स ऑफ वेल्स 2. अटलांटिक चार्टर
D. वाशिंगटन सम्मेलन 1. राष्ट्रसंघ का घोषणापत्र

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 7 राष्ट्रसंघ एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ

प्रश्न 6.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
1. विल्सन (a) राष्ट्र संघ की स्थापना हुई।
2. 10 जनवरी 1920 में (b) राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय है।
3. जेनेवा (c) राष्ट्र संघ का पहला अधिवेशन हुआ था।
4. 15 नवम्बर 1920 ई० (d) राष्ट्र संघ की स्थापना के ‘दिमाग की उपज’ थी।
5. 18 अप्रल 1946 ई० (e) राष्ट्र संघ का अन्तिम अधिवेशन हुआ था।

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
1. विल्सन (d) राष्ट्र संघ की स्थापना के ‘दिमाग की उपज’ थी।
2. 10 जनवरी 1920 में (a) राष्ट्र संघ की स्थापना हुई।
3. जेनेवा (b) राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय है।
4. 15 नवम्बर 1920 ई० (c) राष्ट्र संघ का पहला अधिवेशन हुआ था।
5. 18 अप्रल 1946 ई० (e) राष्ट्र संघ का अन्तिम अधिवेशन हुआ था।

Leave a Comment