WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

Well structured WBBSE 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद can serve as a valuable review tool before exams.

द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
द्वितीय विश्व युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?
(a) 1 सितम्बर 1939 ई०
(b) 2 अक्टूबर 1940 ई०
(c) 15 अगस्त 1945 ई०
(d) 1 जून 1940 ई०
उत्तर :
(b) 2 अक्टूबर 1940 ई०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 2.
रूस को राष्ट्रसंघ से कब निकाल दिया गया ?
(a) 29 सितम्बर 1938 ई०
(b) 15 अप्रैल 1939 ई०
(c) 23 अगस्त 1939 ई
(d) 26 जनवरी 1950 ई०
उत्तर :
(c) 23 अगस्त 1939 ई०

प्रश्न 3.
फांसीवादी की स्थापना किसने की थी –
(a) मुसोलिनी
(b) हिटलर
(c) मेजिनी
(d) लेनिन
उत्तर :
(a) मुसोलिनी

प्रश्न 4.
द्वितीय विश्व युद्ध आरंभ हो गया था –
(a) सन् 1919 ई० में
(b) सन् 1929 ई० में
(c) सन् 1939 ई० में
(d) सन् 1949 ई० में
उत्तर :
(c) सन् 1939 ई० में

प्रश्न 5.
27 अगस्त 1928 ई० को कौन सी संधि हुई ?
(a) पेरिस शांति समझौता
(b) वर्साय की संधि
(c) केलॉग-ब्रियाँ समझौता
(d) सेब्रे की संधि
उत्तर :
(c) केलॉग-ब्रियाँ समझौता

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 6.
नाजीवाद की स्थापना किसने की थी?
(a) मुसोलिनी
(b) हिटलर
(c) मेजिनी
(d) लेनिन
उत्तर :
(b) हिटलर

प्रश्न 7.
इटली में फासिस्ट दल की सहायता से सत्ता प्राप्त की थी –
(a) हिटलर ने
(b) मुसोलिनी ने
(c) लेनिन ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
उत्तर :
(b) मुसोलिनी ने

प्रश्न 8.
‘एशिया एशियाइयों के लिए’ का नारा किसने दिया ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) अमेरिका
उत्तर :
(b) जापान

प्रश्न 9.
ध्रुवी शक्ति में कितने देश थे ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर :
(b) 3

प्रश्न 10.
‘दो दुनिया के बीच होने वाले संघर्ष में समझौता नहीं हो सकता, दोनों में से केवल एक जीवित रहेगा। ” यह किसका कथन है –
(a) लेनिन का
(b) हिटलर का
(c) मुसोलिनी का
(d) मार्क्स का
उत्तर :
(c) मुसोलिनी का

प्रश्न 11.
नाटो की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1945 ई०
(b) 1948 ई०
(c) 1949 ई०
(d) 1954 ई०
उत्तर :
(c) 1949 ई०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 12.
1940 में नार्वे और डेनमार्क पर कब्जा हुआ था –
(a) फ्रांस का
(b) जर्मनी का
(c) इटली का
(d) ब्रिटेन का
उत्तर :
(b) जर्मनी का

प्रश्न 13.
हालैण्ड और बेल्जियम पर मई 1940 ई० में अधिकार कर लिया था –
(a) मुसोलिनी ने
(b) हिटलर ने
(c) जनरल पिटेन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) हिटलर ने

प्रश्न 14.
द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत हुआ –
(a) 6 अग्रस्त 1943 ई. को
(b) 28 अमैल 1945 ई. को
(c) 7 मई 1945 ई. को
(d) 14 अगस्त 1945 ई. को
उत्तर :
(d) 14 अगस्त 1945 ई को

प्रश्न 15.
6 और 9 अगस्त 1945 को क्रमशः हिरोशिमा और नागासाकी पर अणु बम गिराया गया –
(a) फ्रांस द्वारा
(b) बिटेन द्वारा
(c) रूस द्वारा
(d) अमेरिका द्वारा
उत्तर :
(d) अमेरिका द्वारा

प्रश्न 16.
तुष्टीकरण की नीति किन देशों ने अपनाई थी ?
(a) अमेरिका और रूस
(b) फ्रांस और अमेरिका
(c) अमेरिका और बिटेन
(d) फ्रांस और बिंटेन
उत्तर :
(d) फांस और ब्रिटेन

प्रश्न 17.
रूजवेल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति कब हुए ?
(a) 1933
(b) 1939
(c) 1940
(d) 1941
उत्तर :
(a) 1933

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 18.
द्वितीय विश्व युद्ध में इटली कब पराजित हुआ ?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1943
(d) 1944
उत्तर :
(c) 1943

प्रश्न 19.
विश्व स्तर पर शान्ति स्थापना कायम करने के लिए 1945 में स्थापना की गई थी –
(a) राष्ट्र संघ की
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ की
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्ट की
(d) लीग ऑफ सोसाइटी की
उत्तर :
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ की

प्रश्न 20.
1929 की आर्थिक महामंदी का केन्द्र स्थल था –
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) अमेरिका
उत्तर :
(b) फ्रांस

प्रश्न 21.
याल्टा सम्मेलन में ‘लीग ऑफ नेशन्स’ की जगह जिस दूसरे संगठन को बनाने का फैसला किया गया उसका नाम था –
(a) राष्ट्र संघ
(b) संयुक्त राष्ट्र चार्टर
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ

प्रश्न 22.
इटली में फासीवाद का जनक कौन था?
(a) हिटलर
(b) मुसोलिनी
(c) मार्शल टीटो
(d) जॉर्ज बुश
उत्तर :
(b) मुसोलिनी

प्रश्न 23.
नाजी दल की स्थापना किसने की?
(a) मैजिनी
(b) हिटलर
(c) मुसोलिनी
(d) तोजो हिडेकी
उत्तर :
(b) हिटलर

प्रश्न 24.
सीटो की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1947 ई०
(b) 1950 ई०
(c) 1952 ई。
(d) 1954 ई०
उत्तर :
(d) 1954 ई०

प्रश्न 25.
द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी ने कहाँ आत्मसमर्पण किया ?
(a) स्टालिनग्राड
(b) पर्ल हार्बर
(c) हिरोशिमा
(d) नागासाकी
उत्तर :
(a) स्टालिनग्राड

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 26.
हिटलर ने पोलैण्ड पर कब आक्रमण किया था ?
(a) 1919
(b) 1930
(c) 1939
(d) 1944
उत्तर :
(c) 1939

प्रश्न 27.
जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध में कब रूस पर आक्रमण किया था ?
(a) 1939
(b) 1940
(c) 1941
(d) 1942
उत्तर :
(c) 1941

प्रश्न 28.
जापान ने आत्मसमर्षण किया –
(a) 6 अगस्त 1945 है, को
(b) 28 अपैल 1945 ई को को
(c) 7 गई 1945 है को
(d) 10 अगसल 1945 है को
उत्तर :
(d) 10 भगसत 1945 है को

प्रश्न 29.
पर्ल-हार्बर पर नो एवं विमान आक्रमण हुआ 1941 ई. के
(a) 7 जुलाई को
(b) 7 अक्टूरर को
(c) 7 दिसम्बर को
(d) 17 मई को
उत्तर :
(c) 7 दिसम्बर को

प्रश्न 30.
संयुक्ता राष्ट्रसंथ की सधापना हुई –
(a) 1939 ई में
(b) 1941 ₹ में
(c) 1943 है में
(d) 1945 ई में
उत्तर :
(d) 1945 ई में

प्रश्न 31.
पर्ल हार्बार किस देश का नौ-सौनिक अहुा था ?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) ईंग्लेण्ड
(d) दू० एस०ए०
उत्तर :
(d) यू॰ एस०ए०

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 32.
द्वितीय विश्व युद्ध का तत्कालिन कारण था –
(a) पोलेण्ड पर भाकमण
(b) रूस पर आक्रमण
(c) जापान चर आक्रमण
(d) पर्ल हार्बर पर आक्रयण
उत्तर :
(a) पोलैण्ड वर आक्रमण

प्रश्न 33.
सूस-जर्मन अनारक्रण समझोता हुआ –
(a) 1936 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1939 ई. में
उत्तर :
(d) 1939 ई. में

प्रश्न 34.
किस देश पर आकमण होने के कारण द्वितीय बिश्वयुद्ध आरंध ड्रुआ ?
(a) चेकोस्लोवाकिया
(b) पोलैण्ड
(c) ऑंस्ट्रया
(d) राइनलेग्ड
उत्तर :
(b) पोलेण्ड

प्रश्न 35.
जर्मनी ने 1936 ई. में किस स्थान को दखल किया ?
(a) औंटिया
(b) बैकोस्सोवांकिया
(c) राइनलैण्ड
(d) पोलेण्ड
उत्तर :
(c) राइनलेग्ड

प्रश्न 36.
इटली, जर्मनी एवं जापान का गठबंघन बा –
(a) अक्ष शक्ति
(b) मित्र शक्ति
(c) कमिन्टन संधि
(d) एन्टी-कमिन्टर्न संधि
उत्तर :
(a) अन्ष शक्ति

प्रश्न 37.
एशियाटिक मोनरो नीति की घोषणा की –
(a) अमेरिका
(b) जर्मनौ
(c) चीन
(d) जाचन
उत्तर :
(d) जायान

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 38.
‘तुष्टीकरण नीति’ के उद्भावक बे –
(a) फैको
(b) नेबिल चा्बरसेन
(c) रिवेनट्राप
(d) मझोटोब
उत्तर :
(b) रेवित चम्बललैन

प्रश्न 39.
हिटलर ने बिना युद्ध किये चेकोस्लोवाकिया का कौन-सा अंचल दखल किया –
(a) फिऊम बंदरगाह
(b) सार अंबल
(c) राइन अंचल
(d) सूटेतन अंचल
उत्तर :
(d) सूदेतन अवल

प्रश्न 40.
किस समझाते की गुप्त शर्त में घोलैण्ड के विभाजन का जिक्र है –
(a) टिराना समझ्रोता
(b) रोम समझौता
(c) रुसा-जर्मन अनाक्रमण संधि
(d) म्यूनिख संधि
उत्तर :
(c) रुस-जर्मन अनाक्रमण संथि

प्रश्न 41.
द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रतथक्ष कारण था हिटसर द्वारा –
(a) पोलेण्ड आक्रमण
(b) इंच-फ्रोसिसौ नुष्टीकरण नीति
(c) वर्गांद संत्रि का अविच्धा
(d) राष्ट्रसंख की विक्तता
उत्तर :
(a) पोलैग्ड आक्रमण

प्रश्न 42.
इंग-फ्रॉंसीसी शक्ति ने जर्मनी के विरुद्ध चुद्ध की घोषणा 1939 ई. में किषा –
(a) 1 सितम्बर को
(b) 2 सितम्बर को
(c) 3 सितम्बर को
(d) 4 सितम्बर को
उत्तर :
(c) 3 सितम्बर को

प्रश्न 43.
द्वितीय विश्वयुद्ध में ‘बिल्ट्ज क्रिग’ युद्ध पद्धति व्यवहार किया –
(a) इंगलैण्ड ने
(b) फ्रांस ने
(c) इटली ने
(d) जर्मनी ने
उत्तर :
(d) जर्मनी ने

प्रश्न 44.
फ्रांस के मार्शल पेताँ सरकार की राजधानी थी –
(a) बिची
(b) पेरिस
(c) लिओं
(d) वोर्दों
उत्तर :
(a) बिची

प्रश्न 45.
द्वितीय विश्वयुद्ध में 1940 ई. में जर्मनी के समक्ष फ्रांस ने आत्मसमर्पण किया –
(a) 21 मार्च को
(b) 21 मई को
(c) 21 अगस्त को
(d) 21 नवम्बर को
उत्तर :
(d) 21 नवम्बर को

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 46.
अपनी सैन्य शक्ति वृद्धि की मांग नहीं माने जाने पर राष्ट्रसंघ त्याग किया –
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) अमेरिका
उत्तर :
(b) जर्मनी

प्रश्न 47.
देखते ही गोली मारने का निर्देश दिया था –
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) इंगलैण्ड
उत्तर :
(c) अमेरिका

प्रश्न 48.
द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी सैनिकों का अड्डा था –
(a) चीन में
(b) इण्डोचीन में
(c) मलय में
(d) सिंगापुर में
उत्तर :
(b) इण्डोचीन में

प्रश्न 49.
द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रथम चरण में प्रशान्त महासागरीय अंचल तथा सुदूर पूर्व में अग्रासन की नीति अपनाई –
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर :
(d) जापान

प्रश्न 50.
अमेरिकी नौसेना अड्डा अवस्थित था –
(a) पर्ल हार्बर में
(b) सिंगापुर में
(c) इण्डोचीन में
(d) चीन में
उत्तर :
(a) पर्ल हार्बर में

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. ____________ संधि द्वारा इटली ने अलबानिया पर दखल कर लिया।
उत्तर : टिराना।

2. मुसोलिनी ने युगोस्लाविया से ____________बन्दरगाह दखल किया।
उत्तर : फिऊम।

3. मुसोलिनी ने ____________के साथ बुल्गारिया की संयुक्ति खारिज करने के आन्दोलन को उकसाया।
उत्तर : युगोस्लाविया।

4. अहमद जगू ने ____________में प्रजातंत्र की स्थापना की।
उत्तर : अलबानिया।

5. कामिन्टर्न विरोधी संधि ____________एवं जापान के बीच हुई।
उत्तर : जर्मनी।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

6. जनमत द्वारा जर्मनी के साथ युक्त हुआ____________
उत्तर : सार अंचल।

7. हिटलर ऑस्ट्रिया के नाजी नेता ____________को उस देश के गृहमंत्री पद पर नियुक्ति की मांग की।
उत्तर : सिएस इनकर्ट।

8. ____________की मध्यस्थता से म्यूनिख समझौता (1938 ई.) हुआ।
उत्तर : मुसोलिनी।

9. म्यूनिख समझौता में ____________के प्रति अविचार हुआ।
उत्तर : पोलेण्ड।

10. रूस-जर्मन अनाक्रमण (1939 ई.) समझौता द्वारा तय हुआ कि ____________रूस एवं जर्मनी आपस में बाँट लेंगे।
उत्तर : पोलैण्ड को।

11. इस्पात का समझौता (1939 ई.) जर्मनी एवं____________ के बीच हुआ।
उत्तर : इटली।

12. द्वितीय विश्वयुद्ध के पहले जर्मनी के प्रति इंगलैण्ड एवं फ्रांस ने ____________नीति ग्रहण की थी।
उत्तर : तुष्टीकरण।.

13. हिटलर ने सम्पूर्ण युगोस्लाविया दखल किया 1939 ई. के____________
उत्तर : 15 मार्च को।

14. जून, 1940 ई. को द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल हुआ____________
उत्तर : इटली।

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

15. हिटलर ने म्यूनिख समझौता में बताया कि ____________अंचल ही यूरोप के पास उसकी अन्तिम मांग है।
उत्तर : सुदेतन।

16. जर्मनी 1 सितम्बर, 1939 ई. को ____________पर आक्रमण किया।
उत्तर : पोलैण्ड।

17. मुक्ति दिवस की घटना ____________के साथ युक्त है।
उत्तर : फ्रांस के पुनरुद्धार।

18. हिटलर ने अपने ____________अभियान का नामकरण किया था समुद्रसिंह अभियान।
उत्तर : इंग्लैण्ड।

19. लेनिनग्राड का युद्ध रूस एवं ____________के बीच हुआ था।
उत्तर : जर्मनी।

20. ____________युद्ध रूस एवं जर्मनी के बीच हुआ।
उत्तर : स्टालिनग्राड।

21. लालसेना था ____________वाहिनी का नाम।
उत्तर : रूसी।

22. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ____________गणतंत्र के अस्त्रागार में परिणत हुआ।
उत्तर : अमेरिका।

23. ____________के विरुद्ध युद्ध की घोषणां करके इटली द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल हुआ।
उत्तर : फ्रांस।

24. मित्रवाहिनी ने 4 जून ____________ई. को इटली की राजधानी रोम को दखल किया।
उत्तर : 1944

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

25. अमरीकी नौसेना अड्डा को पर्लहार्बर को ____________धंस किया।
उत्तर : जापान ने।

26. 25 अगस्त, 1944 ई. को मित्रवाहिनी ने ____________शहर दखल किया।
उत्तर : पेरिस।

27. इवां ब्राऊन ____________की पत्नी थीं।
उत्तर : हिटलर।

28. हिटलर ने जर्मन ____________जाति को विशुद्ध जाति का वंशज कहकर प्रचार किया था।
उत्तर : आर्यं।

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. धुरी राष्ट्र गणतंत्र के समर्थक थे।
उत्तर : False

2. हिंटलर युद्ध में मारा गया था।
उत्तर : False

3. मुसोलिनी ने आत्महत्या की थी।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

4. द्वितीय विश्वयुद्ध में सभी नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया।
उत्तर : True

5. अमेरिका तथा जर्मनी के बीच शीतयुद्ध चल रहा था।
उत्तर : False

6. अमेरिका ने हिरोशिमा एव नागासाकी पर एटम बम गिराया था।
उत्तर : True

7. जर्मनी ने पर्लहार्बर पर हमला किया था।
उत्तर : False

8. रूस एवं जापान में अनाक्रमण समझौता हुआ था।
उत्तर : False

9. सभी तानाशाहों ने विश्व को युद्ध की आग में झोंक दिया था।
उत्तर : True

10. फ्रांस जर्मनी को समाप्त कर देना चाहता था।
उत्तर : True

11. इटली के कवि डान्नूनत्सिओ की ‘ब्लैक शटर्स’ वाहिनी ने 1919 ई, में युगोस्लाविया से फिऊम बंदरगाह दखल किया।
उत्तर : True

12. युगोस्लाविया के राजा अलेक्जेण्डर के आतंकवादियों के हाथों मारे जाने पर युगोस्लाविया ने फ्रांस को दोषी ठहराया।
उत्तर : False

13. रोम समझौते द्वारा फ्रांस ने इटली के कुछ स्थानों को प्राप्त किया।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

14. जर्मन शासक हिटलर ने इटली के आबिसीनिया आक्रमण का विरोध किया था।
उत्तर : False

15. जेनेवा निरस्त्रीकण सम्मेलन ( 1933 ई.) में जर्मनी द्वारा सामरिक शक्ति वृद्धि की मांग की गयी।
उत्तर : True

16. राष्ट्रसंघ द्वारा अपने सदस्य देशों को इटली के साथ आयात-निर्यात बन्द करने का निर्देश दिये जाने पर इंग्लैण्ड एवं फ्रांस ने इस निर्देश को माना।
उत्तर : False

17. जर्मनी ने 1939 ई, में इटली के साथ अनाक्रमण समझौता किया।
उत्तर : False

18. धुरी राष्ट्र के प्रमुख सदस्य इंग्लेण्ड, फ्रांस एवं रूस थे।
उत्तर : False

19. धुरी राष्ट्र के ‘धुरी’ शब्द का प्रथम व्यवहार मुसोलिनी ने किया था।
उत्तर : True

20. मुसोलिनी ने म्यूनिख समझौता के 6 महीने बाद ही सम्पूर्ण बेकोस्लोवाकिया पर दखल कर लिया।
उत्तर : False

21. चेकोस्लोवाकिया के सुदेतन अंचल पर हिटलर के अधिकार को मांग पर म्यूनिख समझौता (1938 ई.) हुआ।
उत्तर : False

22. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत में जर्मनी एवं रूस ने पोलैण्ड दखल कर आपस में बाँट लिया।
उत्तर : True

23. अमेरिका द्वारा पर्लहार्बर पर बम बर्षण करने पर जापान द्वितीय विश्वयुंद्ध में शामिल हुआ।
उत्तर : False

24. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत में फिनलैंड, एस्टोनिया, लातिविया, लिधुआनिया आदि देशों को रूस ने दखल कर लिया।
उत्तर : True

25. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत में डेनमार्क, नार्वे, बेल्जियम, हालैण्ड, लक्सेमवर्ग आदि देशों को जर्मनी ने दखल कर लिया।
उत्तर : True

26. युद्ध में इग्लैण्ड के विफल होंने पर हिटलर ने फ्रांस पर आकमण की योजना बनायी।
उत्तर : False

27. द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका द्वारा मित्र देशों को मदद करने पर जर्मनी एव जापान उससे नाराज हो गये।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

28. खनिज तेल के लिये जापान ने 1941 ई. में इण्डोचीन दखल कर लिया।
उत्तर : True

29. 8 दिसम्बर, 1941 ई. को अमेरिका के विरुद्ध जापान द्वारा युद्ध घोषणा पर पूरब में द्वितीय विश्वयुद्ध छिड़ गया।
उत्तर : False

30. द्वितीय विश्वयुद्ध में उत्तरी अफ्रीका के युद्ध में बिटिश सेनापति आर्चिबाल्ड वैवेन एवं मान्टेगोमरी, जर्मन सेनापति रोमेल एवं अमरीकी सेनापति पैटन थे।
उत्तर : True

31. इटली ने मित्र देशों के सामने 3 सितम्बर, 1943 ई. को आत्मसमर्पण किया।
उत्तर : True

32. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय हांगकांग, सिंगापुर, फिलीपीन्स द्वीपसमूह, मलय, श्याम, बर्मा आदि देशों को फ्रांस ने दख़ कर लिया।
उत्तर : False

33. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय याल्टा सम्मेलन एवं पोट्सडाम सम्मेलन में मित्र राष्ट्र सम्मिलित हुए।
उत्तर : True

34. जर्मन विदेश मंत्री रिवेनट्राप ने ‘मार्शल योजना’ को ‘डॉलर साम्राज्यवाद’ का परिवर्तित रूप कहा।
उत्तर : False

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ख
(A) रोम-बर्लिन-टोक्यो (1) धुरी राष्ट्र
(B) जर्मनी द्वारा पोलैण्ड पर आक्रमण (2) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरभ
(C) 1939 ई. (3) द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रारम्भ
(D) 10 मई 1940 ई. (4) हिटलर का फ्रास पर आक्रमण

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ख
(A) रोम-बर्लिन-टोक्यो (1) धुरी राष्ट्र
(B) जर्मनी द्वारा पोलैण्ड पर आक्रमण (3) द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रारम्भ
(C) 1939 ई. (2) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरभ
(D) 10 मई 1940 ई. (4) हिटलर का फ्रास पर आक्रमण

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 2.

स्ता्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 6 अगस्त 1945 ई. (1) नागासाकी पर अणु हमला
(B) 9 अगस्त 1945 ई. (2) हिरोशिमा पर अणु हमला
(C) 7 दिसम्बर 1941 ई. (3) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत
(D) 14 अमस्त 1945 ई. (4) जापान का पर्ल हार्बर पर आक्रमण

उत्तर :

स्ता्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) 6 अगस्त 1945 ई. (2) हिरोशिमा पर अणु हमला
(B) 9 अगस्त 1945 ई. (1) नागासाकी पर अणु हमला
(C) 7 दिसम्बर 1941 ई. (4) जापान का पर्ल हार्बर पर आक्रमण
(D) 14 अमस्त 1945 ई. (3) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) अमेरिकी बमवर्षक वायुयान (1) अमेरिका और रूस के बीच
(B) शीतयुद्ध (2) B29
(C) विश्व में दो गुट (3) गुट से अलग
(D) गुट निरपेक्ष (4) साम्यवादी एवं लोकतांत्रिक

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) अमेरिकी बमवर्षक वायुयान (1) अमेरिका और रूस के बीच
(B) शीतयुद्ध (2) B29
(C) विश्व में दो गुट (3) गुट से अलग
(D) गुट निरपेक्ष (4) साम्यवादी एवं लोकतांत्रिक

प्रश्न 4.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना (1) द्वितीय विश्वयुद्ध
(B) राष्ट्संघं निष्क्रिय (2) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(C) द्वितीय विश्वयुद्ध (3) दक्षिण पूर्वी एशिया संधि संगठन
(D) SEATO (4) वैश्विक युद्ध

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना (2) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(B) राष्ट्संघं निष्क्रिय (1) द्वितीय विश्वयुद्ध
(C) द्वितीय विश्वयुद्ध (4) वैश्विक युद्ध
(D) SEATO (3) दक्षिण पूर्वी एशिया संधि संगठन

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 5.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) लुसान की संधि (1923 ई.) (1) इटली एवं युगोस्लाविया
(B) नेटिउनो का समझौता (1925 ई.) (2) इटली एवं ग्रीस
(C) टिराना का समझौता (1926 ई.) (3) इटली एवं फ्रांस
(D) रोम का समझौता (1935 ई.) (4) इटली एवं अलबानिया

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) लुसान की संधि (1923 ई.) (2) इटली एवं ग्रीस
(B) नेटिउनो का समझौता (1925 ई.) (1) इटली एवं युगोस्लाविया
(C) टिराना का समझौता (1926 ई.) (4) इटली एवं अलबानिया
(D) रोम का समझौता (1935 ई.) (3) इटली एवं फ्रांस

प्रश्न 6.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) होर-लावाल समझौता (1935 ई.) (1) इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी एवं इटली
(B) कमिन्टर्न विरोधी समझ्ञोता (1936 ई.) (2) जर्मनी एवं जापान
(C) रोम-बर्लिन-टोक्यो धुरी समझौता (1937 ई. (3) इंग-फ्रांसीसी पक्ष एवं इटली
(D) म्यूनिख समझौता (1938 ई.) (4) इटली, जर्मनी एवं जापान

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) होर-लावाल समझौता (1935 ई.) (3) इंग-फ्रांसीसी पक्ष एवं इटली
(B) कमिन्टर्न विरोधी समझ्ञोता (1936 ई.) (2) जर्मनी एवं जापान
(C) रोम-बर्लिन-टोक्यो धुरी समझौता (1937 ई. (4) इटली, जर्मनी एवं जापान
(D) म्यूनिख समझौता (1938 ई.)  (1) इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी एवं इटली

प्रश्न 7.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) अलेक्जेण्डर (1) युगोस्लाविया
(B) फ्रैंको (2) अबिसीनिया
(C) टाइले सेल्सी (3) अलबानिया
(D) अहमद जगू, (4) सेन

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) अलेक्जेण्डर (1) युगोस्लाविया
(B) फ्रैंको (4) सेन
(C) टाइले सेल्सी (2) अबिसीनिया
(D) अहमद जगू, (3) अलबानिया

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 8.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) एल आलामीन का युद्ध (1) ऑंस्ट्रिया के चांसलर
(B) स्टालीनग्राड का युद्ध (2) जर्मन चांसलर
(C) ब्रिटेन का युद्ध (3) फ्रांस के प्रधानमंत्री
(D) बेनगाजी का युद्ध (4) बिटिश प्रधानमंत्री

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) एल आलामीन का युद्ध (3) फ्रांस के प्रधानमंत्री
(B) स्टालीनग्राड का युद्ध (1) ऑंस्ट्रिया के चांसलर
(C) ब्रिटेन का युद्ध (4) बिटिश प्रधानमंत्री
(D) बेनगाजी का युद्ध (3) फ्रांस के प्रधानमंत्री

प्रश्न 9.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) चेम्बरलेन (1) ऑंस्ट्रया के चांसलर
(B) दालादियेर (2) जर्मन चांसलर
(C) हिटलर (3) फ्रांस के क्रीड़ानक शासक
(D) डलफासं (4) इटली का शासक

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) चेम्बरलेन (4) इटली का शासक
(B) दालादियेर (3) फ्रांस के क्रीड़ानक शासक
(C) हिटलर (2) जर्मन चांसलर
(D) डलफासं (1) ऑंस्ट्रया के चांसलर

प्रश्न 10.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मुसोलिनी (1) ऑंस्ट्रया के चांसलर
(B) सुशनिप (2) जापान के प्रषानमंत्री
(C) हिदेकी तोजो (3) फ्रांस के क्रीड़ानक शासक
(D) फिलिप पेताँ (4) इटली का शासक

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मुसोलिनी (4) इटली का शासक
(B) सुशनिप (1) ऑंस्ट्रया के चांसलर
(C) हिदेकी तोजो (2) जापान के प्रषानमंत्री
(D) फिलिप पेताँ (3) फ्रांस के क्रीड़ानक शासक

प्रश्न 11.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मार्शल मुकोव (1) जर्मन सेनापति
(B) आइजनहावर (2) रूसी सेनापति
(C) रोमेल (3) ब्रिटिश सेनापति
(D) मान्टगोमरी (4) अमेरिकी सेनापति

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मार्शल मुकोव (2) रूसी सेनापति
(B) आइजनहावर (4) अमेरिकी सेनापति
(C) रोमेल (1) जर्मन सेनापति
(D) मान्टगोमरी (3) ब्रिटिश सेनापति

WBBSE Class 9 History MCQ Questions Chapter 6 द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसके बाद

प्रश्न 12.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मैक आर्थर (1) रूस के विदेश मंत्री
(B) वान पाउलस (2) अमेरिकी सेनापति
(C) गोयबल्स (3) हिटलर का प्रचार मंत्री
(D) मोलेटोव (4) जर्मन सेनापति

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(A) मैक आर्थर (2) अमेरिकी सेनापति
(B) वान पाउलस (4) जर्मन सेनापति
(C) गोयबल्स (3) हिटलर का प्रचार मंत्री
(D) मोलेटोव (1) रूस के विदेश मंत्री

 

Leave a Comment