WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

Well structured WBBSE 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक can serve as a valuable review tool before exams.

मानचित्र एवं मापक Class 9 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
मापक की विशेषता है।
(a) शुद्ध मानचित्र की रचना
(b) दूरी मापना
(c) दूरी दशांना
(d) दूरी निक्कानना
उत्तर :
(b) दूरी मापना

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 2.
प्रदर्शक भिन्न क्या है?
(a) नक्शे पर व्यक्त दूरी
(b) जमीन पर व्यक्त दूरी
(c) नवशे और जमीन की दूरी का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) नक्शे और जमीन की दूरी का अनुपात

प्रश्न 3.
प्रदर्शन भिन्न किस इकाई में लिखी जाती है?
(a) मीटर
(b) सेण्टीमीटर
(c) किमी०
(d) इन्में से क्रोई नहीं
उत्तर :
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4.
ग्लोब क्या है :
(a) पृथ्वी का स्वरूप
(b) पर्वतों का नाम
(c) एक प्रकार का खनिज
(d) बच्च्यां का सिलौना
उत्तर :
(a) पृथ्वी का स्वरूप

प्रश्न 5.
बड़ी मापनी के मानचित्रों का एक उदाहरण है :
(a) एटलस
(b) दीवार मानचित्र
(c) स्थलाकृति मार्नचित्र
(d) मौज मार्नांबत्र
उत्तर :
(c) स्थलाकृति मानचित्र

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 6.
छोटी मापनी के मानचित्रों का एक उदाहरण दीजिए :
(a) कैडेस्ट्रल मानचित्र
(b) स्थलाकति मानचित्र
(c) एटलस
(d) इनम से छोई नहीं
उत्तर :
(c) एटलस

प्रश्न 7.
1 मील में कितना km होता है?
(a) 1.5 km
(b) 1.2 km
(c) 1.75 km
(d) 1.60 km
उत्तर :
(d) 1.609 km

प्रश्न 8.
1 km में कितना cm होता है?
(a) 10,00,000 cm
(b) 15,00,000 cm
(c) 13,00,000 cm
(d) 1,00,000 cm
उत्तर :
(d) 1,00,000 cm

प्रश्न 9.
1 मील में कितने इंच होते हैं
(a) 63,00 इंच
(b) 63,360 इंच
(c) 64,000 इंच
(d) 63,300 इच
उत्तर :
(b) 63,360 इंच

प्रश्न 10.
1 मील में कितने फर्लाग होते हैं?
(a) 8 फलांग
(b) 6 फर्लाग
(c) 7 फर्लाग
(d) 9 फलोग
उत्तर :
(b) 6 फर्लांग

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 11.
मैप (Map) शब्द मैप्पा (Mapp(a) शब्द से लिया गया है। यह शब्द किस भाषा का शब्द है?
(a) अंगेजी
(b) फ्रेंच
(c) ग्रीक
(d) लैटिन
उत्तर :
(b) फ्रेंच

प्रश्न 12.
कैस्ट्रल का अर्थ सम्पत्ति रजिस्टर होता है। यह किस भाषा का शब्द है ?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) मीक
(d) लौटन
उत्तर :
(b) फ्रेंच

प्रश्न 13.
बहत् मापनी पर बना वह मानचित्र जिसमें अंकित प्रत्येक स्थल की प्रत्येक आकृति को पहचाना जा सके उसे कहते हैं :
(a) भू-संपत्ति मानचित्र
(b) स्थलाकृति मानचित्र
(c) दीवाल मानचित्र
(d) एटलस मानचित्र
उत्तर :
(b) स्थलाकृति मानचित्र

प्रश्न 14.
भौतिक मानचित्र में निम्नलिखित में किसका चित्रण नहीं होता है?
(a) खगोलीय मानचित्र
(b) भूकपी मानचित्र
(c) जनसंख्या मानचित्र
(d) मृदा मानचित्र
उत्तर :
(c) जनसंख्या मानचित्र

प्रश्न 15.
मानचित्र किस विषय के अध्ययन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) राजनीति शाख़
(b) अर्थ शाख
(c) भूगोल
(d) भौतिक विज्ञान
उत्तर :
(c) भूगोल

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 16.
वर्षा, तापमान, वायु-दबाव आदि को प्रदर्शित करने वाला मानचित्र है :-
(a) वितरण मानवित्र
(b) राजनैतिक मानचित्र
(c) प्राकृतिक मानचित्र
(d) धरातलीय मानचित्र
उत्तर :
(a) वितरण मानचित्र

प्रश्न 17.
निम्नलिखित में कौन सा मानचित्र के लिए अनिवार्य नहीं है?
(a) मानचित्र व्यापीकरण
(b) मानचित्र प्रक्षेप
(c) मानचित्रों का इतिहास
(d) मानचित्र अभिकल्पना
उत्तर :
(c) मानचित्रों का इतिहास

प्रश्न 18.
किसी भी एटलस की भूगार्भिक संरचना को सूचित करने वाले मानचित्र हैं :-
(a) भू-आकृति मारचित्र
(b) घू-वैज्ञानिक मानवित्र
(c) स्थालाकृतिक मानचित्र
(d) राजनीतिक मानचित्र
उत्तर :
(b) भू-वैज्ञानिक मानचित्र

प्रश्न 19.
मारचित्रों में निम्नलिखित में कौन अनिवार्य है ?
(a) मानचित्र मापनी
(b) मानचित्र रूढ़ी
(c) प्रतीक
(d) उत्तर दिशा
उत्तर :
(a) मानचित्र मापनी

प्रश्न 20.
निम्नलिखित में किस मानचित्र के मापक बड़े होते हैं ?
(a) प्राकृतिक मानचित्र
(b) मौजा या नगर मानचित्र
(c) वितरण मानचित्र
(d) राजनेतिक मानचित्र
उत्तर :
(b) मौजा या नगर मानचित्र

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 21.
स्थानिक भौगोलिक आकारों को बहुरंगी समुच्च रेखाओं में प्रंस्तुत करने वाले मानचित्र हैं।
(a) पैमानिक चाट्स
(b) सामुद्रिक चार्स
(c) भू-वैज्ञानिक मानचित्र
(d) भू-कर मानचित्र
उत्तर :
(a) पैमानिक चार्स्स

प्रश्न 22.
एक मानचित्र जिसका मापक से०मी० =100 या 200 मीटर होता है कहा जाता है।
(a) सामुद्रिक चाद्स
(b) मौजा या नगर मानचित्र
(c) स्थलाकृति मानचित्र
(d) भू-वैज्ञानिक मानचित्र
उत्तर :
(c) स्थलाकृति मानचित्र

प्रश्न 23.
मानचित्र पर किन्हीं दो स्थानों के बीच की दूरी तथा धरातल पर उन्हीं दोनों स्थानों के बीच की दूरी के अनुपात को कहते हैं :-
(a) मानचित्र
(b) मापक
(c) प्रदर्शक भिन्न
(d) कथनात्मक मापक
उत्तर :
(b) मापक

प्रश्न 24.
मापक को प्रदर्शित करने की सबसे सरल विधि है :
(a) कथनात्मक मापक
(b) प्रदर्शक भिन्न
(c) विकर्ण मापनी
(d) वर्गमूल मापनी
उत्तर :
(a) कथनात्मक मापक

प्रश्न 25.
निम्नलिखित में से किस मापक में आवश्यकतानुसार मूल चित्र को छोटा या बड़ा किया जा सकता है?
(a) प्रदर्शक भिन्न
(b) रैखिक मापक
(c) कथनात्मक मापक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) रेखिक मापक

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में से किस मापक को अन्तर्राष्ट्रीय मापक कहा जाता है?
(a) कथनात्मक मापक
(b) रैखिक मापक
(c) प्रदर्शक भिन्न
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) प्रदर्शक भिन्न

प्रश्न 27.
1 से॰ मी० =20 कि॰ मी॰ मापक है :
(a) कथनात्मक मापक
(b) प्रदर्शक भिन्न
(c) रैखिक मापक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) कथनात्मक मापक

प्रश्न 28.
मापक में अंश व्यक्त करता है :
(a) धरातल पर दूरी
(b) मानचित्र पर दूरी
(c) दोनों दूरियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) मानचित्र पर दूरी

प्रश्न 29.
कथनात्मक मापक 1 से० मी० =2 कि॰मी० का प्रदर्शन भिन्न होगा :
(a) \(\frac{1}{2000}\)
(b) \(\frac{1}{20000}\)
(c) \(\frac{1}{200000}\)
(d) \(\frac{1}{2000000}\)
उत्तर :
(c) \(\frac{1}{200000}\)

प्रश्न 30.
मैप शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) ज्ञान रिचर
(b) गैलिलियो
(c) सेन्ट रिक्वीयर
(d) सर जार्ज एवरेस्ट
उत्तर :
(d) सर जार्ज एवरेस्ट

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 31.
स्थलाकृतिक मानचित्र किस प्रकार के मानचित्र है?
(a) कोटी मापनी
(b) बड़ी मापनी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर :
(b) ब्रड़ी मापनी

प्रश्न 32.
भारतीय सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1867 ई०
(b) सन् 1967 ई०
(c) सन् 1845 ई०
(d) सन् 1767 ई०
उत्तर :
(d) सन् 1767 ई०

प्रश्न 33.
भारत के पहले surveyour General कौन थे?
(a) सर जार्ज एवरेस्ट
(b) मेजर जेम्स रेनेल
(c) मेजर बेटेन
(d) जान एडम
उत्तर :
(c) मेजर बेटेन

प्रश्न 34.
किस मानचित्र को भूकर मानचित्र कहते है?
(a) स्थाकृतिक
(b) एटलस
(c) दीवार
(d) मौचा
उत्तर :
(a) स्थाकृतिक

प्रश्न 35.
‘Give me a detallod Map of a country and I shall conqure it.’ किसने कहा था?
(a) नेपोलियन
(b) हिटलर
(c) मुसोलिन
(d) लार्ड डालहौजी
उत्तर :
(b) हिटलर

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 46.
मानचित्र पर किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच की दूरी तथा पृथ्वी पर इन्हीं दो बिन्दुओं के बीच की वास्तविक दूरी को क्या कहते हैं?
(a) मापक
(b) शीर्षक
(c) परम्परागत रुठ चिन्ह
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(a) मापक

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. मानचित्र वास्तविक भू-भाग से बहुत _______ होता है।
उत्तर : छोटा।

2. लघुमापक मानचित्र बड़े क्षेत्रफल _______धरातल पर प्रस्तुत करते है।
उत्तर : की सीमित।

3. मौजा या नगर मानचित्र _______मापक मानचित्र है।
उत्तर : वृहद्।

4. _______ मानचित्र का प्रयोग भू-सम्पत्ति, खेतों, बागों तथा मकानों आदि की सीमाओं के लिए किया जाता है।
उत्तर : पू-आकार।

5. _______की सहायता से किसी देश या प्रदेश को एक छोटे से समतल कागज पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
उत्तर : मापक।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

6. अधिकांश मानचित्र _______वाले मापक में ही दिखाए जाते हैं।
उत्तर : प्रदर्शक भिन्न

7. विकर्ण मापनी में _______की सहायता से गौण भागों को पुन: और छोटे भागों में विभाज़ित कर दिया जाता है।
उत्तर : विकर्णे।

8. _______मानचित्र से क्षेत्रफल ज्ञात करने का एक यंत्र है।
उत्तर : प्लेनीमीटर।

9. पैमाना स्थल की वास्तविक दूरी और मानचित्र पर दिखाई गई दूरी के बीच का _______होता है
उत्तर : मापक।

10. मापक द्वारा _______का ज्ञान होता है।
उत्तर : स्थलाकृति।

11. _______ मापनी के मानचित्र पृथ्वी के छोटे क्षेत्र को बड़े आकार में प्रस्तुत करते है।
उत्तर : मोजा।

12. भारतीय सर्वेक्षण विभाग की स्थापना सन् _______में हुई।
उत्तर : 1767 ई०

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

13. सर जार्ज एवरेस्ट अपने _______की अवधारणा के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : मैप (नक्सा)।

14. _______को भूआकार मानचित्र भी कहते है।
उत्तर : स्थलाकृति।

15. दीवारी मानचित्र _______मापक पर बनाये गये मानचित्र होते है।
उत्तर : छोटा ।

16. प्रतिनिधी भिन्न में अंश और हर एक ही _______में व्यक्त किये जाते हैं।
उत्तर : प्रतिनिधि भिन्न ।

17. _______मानचित्र क्षेत्रफल ज्ञात करने का एक यंत्र है।
उत्तर : प्लेनीमीटर

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

18. _______को वक्र रेखा के साथ चलाकर डायल पर उसकी सम्पूर्ण माप ली जाती है।
उत्तर : आंपिसमीटर

19. _______मापक धरातल के विस्तृत भूभाग के मानचित्र पर दर्शाता है।
उत्तर : लघु

20. _______मापनी में एक इंच या एक सेंटीमीटर के 100 वें भाग को दिखलाया जा सकता है।
उत्तर : विकर्ण

21. वास्तव में मानचित्र ही भूगोल की _______है।
उत्तर : कुंजी

22. मानचित्र भूगोल के विद्यार्थियों के लिए एक _______लिपि का कार्य करता है।
उत्तर : सकेत

23. प्रत्येक मानचित्र पर उसका _______अंकित होना चाहिए।
उत्तर : मापनी

24. प्रत्येक मानचित्र एक निश्चित पर _______बनाया जाता है।
उत्तर : मापक

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

25. _______के लिए मानचित्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपकरण है।
उत्तर : भूगोलवेताओं

26. वास्तव में _______ही हमारी योजनाएँ हैं।
उत्तर : मानचित्र

27. मानचित्र का आकार मानचित्र में प्रयुक्त _______पर निर्भर करता है।
उत्तर : मापक

28. मानचित्र के आकार को छोटा-बड़ा करने पर _______दोषपूर्ण हो जाता है।
उत्तर : कथनात्मक

29. R.F. की गणना के लिए _______का ज्ञान होना आवश्यक है।
उत्तर : गणित

30. _______मापक की सहायता से दूरियाँ आसानी से मापी जा सकती है।
उत्तर : रैखिक

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

31. _______ल्यूसिडा विधि प्रकाशीय नियमों पर आधारित है।
उत्तर : कैमरा

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. मापक दी प्रकार के होते हैं – लघुमापक और दीर्घमापक।
उत्तर : True

2. प्रदर्शक भिन्न मानचित्र और घरातल की दूरी का अनुपात है।
उत्तर : False

3. 1 कि॰ मी० की दूरी 10,00,000 से॰मी॰ के बराबर होती है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

4. 1 मील में 10 फर्लांग होता है।
उत्तर : False

5. 1 मील की दूरी 1760 गज के बराबर होतो है।
उत्तर : True

6. 1 मील में 63,360 इंच होते हैं।
उत्तर : True

7. मानचित्र किसी स्थान के कल्पित चित्र हैं।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

8. मानचित्र का उपयोग सामरिक दृष्टिकोण से किया जाता है।
उत्तर : False

9. मापक की इकाई को परिवर्तित नहीं किया सकता है।
उत्तर : False

10. वर्तमान समय में मापक की कोई उपयोगिता नहीं है।
उत्तर : False

11. भूगोल के अध्ययन के लिए मानचित्र एक अनिवार्य उपकरण है।
उत्तर : True

12. राजनैतिक मानचित्रों में जलप्रवाह को भी प्रदर्शित किया जाता है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

13. सैनिक विशेषज्ञों द्वारा स्थलाकृतिक मानचित्रों का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : True

14. मौजा या नगर मानचित्र लघुमापक मानचित्र है।
उत्तर : False

15. वृहत्मापक मानचित्र विवरणों को अधिक शुद्धता से प्रदर्शित करते हैं।
उत्तर : True

16. यदि मानचित्र को छोटा या बड़ा किया जाय तो कथनात्मक मापक दोषपूर्ण नहीं होगा।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

17. प्रदर्शक भिन्न मापक को आसानी से कथनात्मक मापक रेखीय मापक में परिवर्तित किया जा सकता है।
उत्तर : True

18. वर्नियर मापक द्वारा छोटे-छोटे मापों को पढ़ा जा सकता है।
उत्तर : True

19. मापक द्वारा दिशा का ज्ञान होता है।
उत्तर : False

20. धरातल पर उपस्थित विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित करने के लिए परम्परागत रूढ़ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : True

21. मौजा मानचित्र छोटी मापनी के मान चित्र है।
उत्तर : False

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

22. स्थलाकृतिक मानचित्र बड़ो मापनी के मानचित्र है।
उत्तर : True

23. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालन देहरादून में है।
उत्तर : True

24. स्थालाकृतिक मानचित्रों को भू-सम्पति या कैडस्ट्रल मानचित्र भी कहते है।
उत्तर : False

25. दीवारी मानचित्र छोटी मापनी के मार्नचित्र है।
उत्तर : True

26. कथनात्मक मापक में जब किसी मानचित्र को बोटा या बड़ा किया जाता है तो उसकी मापनी भी बदल जाती है।
उत्तर : True

27. लघु मापक धरातल के विस्तृत भू-भाग को मारचित्र पर दर्शाता है।
उत्तर : True

28. प्रदर्शक भिन्न मापक विधि में किसी माप्रक प्रणाली का प्रयोग नहीं किया जाता है।
उत्तर : True

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

29. R.F. की गणना के लिए गणित का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है।
उत्तर : False

30. मानचित्रों का निर्माण लिखने की कला के बाद शुरू हुआ।
उत्तर : False

31. मानचित्र शासकों तथा यात्रियों के लिए सहयोगी एवं निर्देशक का कार्य करता है।
उत्तर : True

32. मानचित्र का अर्थ कपड़े की चादर अर्थात् रूमाल से है।
उत्तर : True

33. सर्वप्रथम मानचित्र का प्रयोग कपड़े पर ही किया जाता था।
उत्तर : True

स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेलित कीजिए : (1 mark)

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) सामाजिक-सांस्कृतिक मानचित्र (क) राजा महाराजाओं के अधिकृत क्षेत्र से सम्बन्धित होता है।
(ii) भौतिक मानचित्र सम्बन्धित होता है (ख) आर्थिक संपदा से सम्बन्धित होता है।
(iii) ऐतिहासिक मानचित्र (ग) धर्म, जाति, भाषा से सम्बन्धित होता है।
(iv) आर्थिक मानचित्र (घ) मौसम, जलवायु।

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) सामाजिक-सांस्कृतिक मानचित्र (ग) धर्म, जाति, भाषा से सम्बन्धित होता है।
(ii) भौतिक मानचित्र सम्बन्धित होता है (घ) मौसम, जलवायु।
(iii) ऐतिहासिक मानचित्र (क) राजा महाराजाओं के अधिकृत क्षेत्र से सम्बन्धित होता है।
(iv) आर्थिक मानचित्र (ख) आर्थिक संपदा से सम्बन्धित होता है।

WBBSE Class 9 Geography MCQ Questions Chapter 9 मानचित्र एवं मापक

प्रश्न 2.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) भू-कर मानचित्र (क) सैनिक विशेषज्ञों द्वारा प्रयुक्त मानचित्र
(ii) स्थलाकृतिक मानचित्र (ख) लेखपालों द्वारा प्रयुक्त मानचित्र
(iii) ऑपपिसमीटर (ग) मानचित्र से क्षेत्रफल ज्ञात करने का यंत्र
(iv) प्लेनीमटर (घ) मानचित्र पर वक्र रेखाओं को मापने का यंत्र

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) भू-कर मानचित्र (ख) लेखपालों द्वारा प्रयुक्त मानचित्र
(ii) स्थलाकृतिक मानचित्र (क) सैनिक विशेषज्ञों द्वारा प्रयुक्त मानचित्र
(iii) ऑपपिसमीटर (घ) मानचित्र पर वक्र रेखाओं को मापने का यंत्र
(iv) प्लेनीमटर (ग) मानचित्र से क्षेत्रफल ज्ञात करने का यंत्र

प्रश्न 3.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) स्थालाकृतिक मानचित्र (क) छोटी मापनी मानचित्र
(ii) रैखिक माप (ख) भूकर मानचित्र
(iii) एटलस मानचित्र (ग) ग्राफी मापक
(iv) मौजा मानचित्र (घ) बड़ी मापनी का मानचित्र

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) स्थालाकृतिक मानचित्र (ख) भूकर मानचित्र
(ii) रैखिक माप (ग) ग्राफी मापक
(iii) एटलस मानचित्र (घ) बड़ी मापनी का मानचित्र
(iv) मौजा मानचित्र (क) छोटी मापनी मानचित्र

 

Leave a Comment