Detailed explanations in West Bengal Board Class 8 Science Book Solutions Chapter 3 कुछ गैसों का परिचय offer valuable context and analysis.
WBBSE Class 8 Science Chapter 3 Question Answer – कुछ गैसों का परिचय
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK
प्रश्न 1.
कॉपर के तार को किससे आवरित किया जाता है?
उत्तर :
PVC
प्रश्न 2.
बल्व के जगह क्या व्यवहार में लाया जा रहा है?
उत्तर :
LED
प्रश्न 3.
CO2 तथा ऑक्सीजन का मिश्रण क्या कहलाता है?
उत्तर :
कार्बोजेन।
प्रश्न 4.
समान्य तापक्रम पर ऑक्सीजन हवा से कितना भारी है?
उत्तर :
1.428 गुणा।
प्रश्न 5.
हाइड्रोजन के आइसोटोप कौन कौन हैं?
उत्तर :
\(\frac{1}{1} \mathrm{H}, \frac{2}{1} \mathrm{H}, \frac{3}{1} \mathrm{H}\)
प्रश्न 6.
ऑक्सीजन कैसा गैस है?
उत्तर :
परमाणविकू।
प्रश्न 7.
अम्लीय ऑक्साइड क्या है?
उत्तर :
अधातु के ऑक्साइड अम्लीय ऑक्साइड कहलाते हैं। जैसे – SO2, CO2
प्रश्न 8.
हाइड्रोजन का एक उपयोग बताओ।
उत्तर :
वनस्पति घी बनाने में।
प्रश्न 9.
क्षारीय ऑक्साइड किसे कहते हैं?
उत्तर :
धातु से बने ऑक्साइड क्षारीय ऑक्साइड कहलाते हैं। जैसे – MgO, Na2O
प्रश्न 10.
अभयधर्मी ऑक्साइड का नाम लिखें।
उत्तर :
Al2O3, ZnO
प्रश्न 11.
एक अधातु परोक्साइड का नाम लिखें।
उत्तर :
H2O2
प्रश्न 12.
ऑक्सीजन को अवशोषित करने वाला धातु कौन है?
उत्तर :
Au,Pt, Ag
प्रश्न 13.
P2P5, Zno, CaO में कौन क्षारीय ऑक्साइड है?
उत्तर :
CaO
प्रश्न 14.
पोटोशियम क्लोरेट से ऑक्सीजन प्राप्त करने में MnO2 की क्या भूमिका रहता है?
उत्तर :
उत्रेरक का।
प्रश्न 15.
हाइड्रोलीथ क्या है?
उत्तर :
कैल्शियम हाइड्रेड को हाइड्रोलीथ कहते हैं।
प्रश्न 16.
नाइट्रोजन और हाइड्रोजन मिलकर कौन सा गैस बनाते हैं?
उत्तर :
NH3
प्रश्न 17.
कौन सा धातु हाइड्रोजन को अवशोषित करता है?
उत्तर :
Pd
प्रश्न 18.
गैस बैलून में हीलियम का व्यवहार क्यों होता है?
उत्तर :
हीलियस वायु से हल्का होता है।
प्रश्न 19.
हाइड्रोजन सल्फाइड का गंध कैसा होता है?
उत्तर :
सड़े अण्डे जैसा।
प्रश्न 20.
एक ऐसे ऑक्साइड का नाम लिखें जिसको गर्म करने पर ऑक्सीजन प्राप्त होगा।
उत्तर :
HgO
प्रश्न 21.
सायनो बैक्टीरिया कहाँ दिखाई देता है?
उत्तर :
तालाब के जल एवं शैवाल खेत में।
प्रश्न 22.
बाह्यमूलक अवायुजीवी किसे कहते हैं?
उत्तर :
ऐसे बैक्टिरिया जो ओंक्सीजन के संपर्क में आने से मर जाते हैं उन्हें बाहमूलक अवायुजीवी कहते हैं।
प्रश्न 23.
वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सृष्टि कब हुई थी?
उत्तर :
लगभग 450 करोड़ वर्ष पूर्व।
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS
प्रश्न 1.
प्रयोगशाला में किन उपकरणों का प्रयोग होता है?
उत्तर :
प्रयोगशाला में
- विद्युत कोश
- तार
- बल्ब
- रासायनिक तुला
- कलैअप
- परखनली
- टेस्टट्यूब रेक
- मापक चोंगा
- त्रिपाद स्टेण्ड
- जाली
- फनेल
- बुनशन बर्नर आदि उपकरणों का प्रयोग होता है।
प्रश्न 2.
उभयधर्मी ऑक्साइड किसे कहते हैं?
उत्तर :
वे ऑक्साइड जो अम्ल तथा क्षार के साथ समान रूप से क्रिया करते हैं उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं,
जैसे – Al2O3, Zno
Zno+2 NaOn → Na2 ZnO2+H2
Zno+2 Hcl → ZnCl2+H2
प्रश्न 3.
ऑक्सीजन गैस के निर्माण में mno2 की क्या भूमिका है?
उत्तर :
पोटाशियम क्लोरेट को अकेले गर्म करने पर रासायनिक क्रिया 360°C पर होती है।
4 Klo = 3 KClo4+Kcl
Kclo4 630°C विघटित होकर O2 गैस देता है। KClO4 = Kcl+ZO2
किन्तु थोड़ी मात्रा में MnO2 मिलाकर Kclo को गर्म करने पर यह क्रिया 250°C पर हो जाती है। यह प्रतिक्रिया की दर को बढ़ा देता है जिससे क्रिया कम तापमान पर ही सम्पन्न हो जाता है।
प्रश्न 4.
ऑक्सीजन गैस तैयार करते समय कौन सी सावधानियाँ बरतनी पड़ती है?
उत्तर :
- KClo3 तथा MnO2 को मिलाते समय ध्यान रहे कि MnO2 में कार्बन एवं एण्टीमनी सल्फाइड नहीं होना चाहिए।
- काँच की नली को मुँह की तरफ झ्युकाकर रखना चाहिए।
- नली को धीरे-धीरे समान रूप से गर्म करना चाहिए।
प्रश्न 5.
आक्सीजन गैस के भौतिक गुण क्या हैं?
उत्तर :
- ऑक्सीजन गंधहीन, स्वादहीन, रंगहीन गैस है।
- यह जल में घुलनशील है।
- यह हवा से भारी है।
- इसका जमनांक -210°C तथा उबलनांक -183°C है।
प्रश्न 6.
ऑक्सीजन का उपयोग बताओ।
उत्तर :
- ऑक्सीजन का उपयोग अस्पतालों में मरीजों के श्वसन के लिए होता है।
- जेट तथा राकेट में ईधन के रूप में होता है।
- स्टील बनाने में होता है।
- पर्वतारोहियों एवं पनडुब्बियों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडरों का प्रयोग होता है।
- प्रयोगशाला में कार्बन तथा हाइड्रोजन की पहचान में भी होता है।
प्रश्न 7.
ऑक्सीजन को अवशोषक कौन-कौन है ?
उत्तर :
- समान्य तापमान पर Au, Ag, Pb, Pd ऑक्सीजन शोखते हैं।
- क्षारीय पोटाशियम पइरोगेलेट का घोल।
- अमोनिकल क्यूपस क्लोराइड का घोल।
प्रश्न 8.
बाह्यमूलक अवायुजीवों से क्या समझते हो?
उत्तर :
जलीय भूमि के कीचड़ में ऐसे जीव रहते हैं जहाँ ऑक्सीजन नहीं पहुँचता है। इस परिवेश में रहने वाले बैक्टीरिया को हवा में लाने पर वे मर जाते हैं, इन्हें बाहमूलक अवायुजीव कहते हैं।
प्रश्न 9.
ऑक्सीजन से किस प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है ?
उत्तर :
ऑक्सीजन भोजन को ऑक्सीकृत करता है जिससे जटिल यौगिक सामान्य यौगिको में टूट जाते हैं। ऑक्सीजन को कार्य में लगाकर शक्ति तैयार करते समय कोशिकाओं में ऐसे पदार्थ तैयार होते हैं जिनकी अल्प मात्रा कोशिकाओं को नष्ट कर देता है।
जैसे :- H2O2 तथा (O2) कोशिकाओं के NA को नुकसान पहुँचाते हैं।
प्रश्न 10.
प्रयोगशाला में हाइड्रोजन गैस बनाते समय कौन जी सावधानियाँ बरतनी पड़ती है?
उत्तर :
- धिसिल कीप का सिरा तथा जिंक दोनों वुल्फ बोतल में डुबा होना चाहिए।
- गैसजार पूरा पानी से भरा होना चाहिए।
- यंत्र के पास कोई लौ नहीं होना चाहिए।
- जिंक अशुद्ध होना चाहिए।
- गैस इकट्ठा करते समय कुछ गैस बाहर निकाल देना चाहिए जिससे हवा वुल्फ बोतल में न रहे।
प्रश्न 11.
हाइड्रोजन गैस का भौतिक गुण लिखो ।
उत्तर :
- यह रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन गैस है।
- यह हवा से हल्का है, इसका घनत्व 0.089 ग्राम/ली० है।
- यह जल में अघुलनशील है।
प्रश्न 12.
ऑक्सीजन ऑफ हाइड्रोजन किसे कहते हैं?
उत्तर :
प्लेटिनम, पेलेडियम जैसे धातु हाइड्रोजन को अवशोषित करते हैं। गर्म पेलेडियम अपने आयतन का 996 गुणा ज्यादा, हाइड्रोजन आयतन को अवशोषित करता है, इसे ऑक्सीजन ऑफ हाइड्रोजन कहा जाता है।
प्रश्न 13.
हाइड्रोजन गैस का क्या उपयोग है ?
उत्तर :
- हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल बैलून में होता है।
- वनस्पति घी बनाने में।
- राकेट के ईंधन में।
- प्रयोगशाला में अम्लों के निर्माण में।
- कोलगैस, वाटरगैस के निर्माण में।
प्रश्न 14.
शुद्ध जिंक का व्यवहार H2 गैस के निर्माण में क्यों नहीं किया जाता है?
उत्तर :
शुद्ध जिंक तनु H2SO4 अम्ल से प्रतिक्रिया कर H2 गैस और जिंक के उपर एकपरत बन जाती है जिससे जिंक तथा H2SO4 का संपर्क कट जाता है और रासायनिक प्रतिक्रिया बंद हो जाती है। अशुद्ध जस्ता लेने पर यह परत नहीं बनता है जिससे रासायनिक क्रिया चलती है। शुद्ध जिंक लेने पर अम्ल में CuSO4 कुछ मिला देते हैं जिससे क्रिया तीव्र हो जाती है।
विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS
प्रश्न 1.
ऑक्सीजन गैस तैयार करने की विधि का वर्णन करो ।
उत्तर :
आवश्यक उपकरण :- काँच की परखनली, बी-टाइप सेल्फ, गैसजार, निकास नली, कलेप्प सहित स्टेण्ड, बुन्सन बर्नर। रासायनिक पदार्थ :
(i) पोटाशियम क्लोरेट
(ii) मैंगनीज डाइ-ऑक्साइड के मिश्रण को गर्म किया जाता है तब आक्सीजन गैस मिलता है।
समीकरण : 2Kclo3+[MnO2]=2Kcl+3O2+[MnO2]
प्रयोग :
- पोटाशियम क्लोरोट तथा मैंगनीज डाइ-ऑक्साइड के मिश्रण का अनुपात $4: 1$ लेते हैं।
- परखनली के मुँह में एक कार्क लगा देते हैं जिसके छेद से परखनली लगी होती है।
- कड़ा काँच का नली कलैप्प से कसा होता है तथा कुछ झुका होता है।
- मिश्रण को नली में फैलाया जाता है जिससे ऑक्सीजन आसानी से निकल सके।
- नली के मुँह को समान रूप से गर्म किया जाता है। गैस तेजी से निकलने पर बर्नर से दूर हटा लेते हैं।
- पोटाशियम क्लोरेट विघटित होकर ऑक्सीजन गैस देता है।
गैसजार को मधुकोष में उल्टा रख देते है जिससे ऑक्सीजन पानी के निम्न विस्थापन द्वारा इकट्ठा होता है।
शुद्धिकरण : इस प्रकार ऑक्सीजन में क्लोरिन, कार्बन डाइ-ऑक्साइड जैसी अशुद्धियाँ होती है जिसे ऑक्सीजन के सान्द्र (Naon) के घोल में प्रवाहित किया जाता है। Cl2 तथा CO2 बाहर हो जाता है। पुन: ऑक्सीजन में P2O5 को प्रवाहित करने से जलवाष्प मुक्त हो जाता है।
प्रश्न 2.
प्रयोगशाला में हाइड्रोजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करो।
उत्तर :
आवश्यक उपकरण : वुल्फ बोतल, थिसिलफनेल कार्क, परखनली, पानी की नांद, मधुकोष पीठ गैसजार सामग्री :
- दानेदार जस्ता
- तनु गंधक अम्ल
सिद्धांत : साधारण तापमान पर हाइड्रोजन गैस जिंक के टुकड़े तथा तनु गंधक अम्ल के बीच रासायनिक क्रिया से प्राप्त किया जाता है।
समीकरण : Zn+H2So4(l) = Znso4+H2 ↑
विधि :
(i) वुल्फ बोतल में व्यापारिक जस्ता लेते हैं जिसके दोनों मुँह पर एक-एक छेद वाले दो कार्क लगा देते हैं, इसे वायुरूद्ध कर देते हैं। एक थिसिलकीप द्वारा दूसरा सिरा पेंदी तक जाता है, दूसरे छिद्र में परखनली लगा देते हैं। परखनली का सिरा उपर रहता है ताकि तनु. H2SO4 जल के सतह के ऊपर रहे।
(ii) अब वुल्फ के तल में थिसिल कीप की सहायता से पानी डालते हैं। जस्ता तथा थिसिल कीप का सिरा पानी में डुबा रहे। वायु को ऑक्सीजन हाइड्रोजन के साथ बाहर निकाल देते हैं जिससे विस्फोटक मिश्रण तैयार न हो।
(iii) थीसिल कीप में तनु गंधक अम्ल धीरे-धीरे डालते हैं। H2SO4 जिंक के संपर्क में आने पर रासायनिक क्रिया शुरू हो जाता है, हाइड्रोजन गैस बनना शुरू हो जाता है।
शुद्धिकरण : इस गैस में H2S, ASH3, PH3, CO2 जैसी अशुद्धियाँ मिली रहती है। इस गैस PbNo3 से भरी नली से गुजरने पर H2S NaOH(PH3, ASH3) को तथा KonCu2, SO2 को आवशोषित कर लेता है।
प्रश्न 3.
एक प्रयोग द्वारा बताओ कि हाइड्रोजन एक ज्वलनशील गैस है लेकिन दूसरे की जलने में सहायता नहीं करता।
उत्तर :
एक टेस्ट ट्यूब में जिंक का टुकड़ा लेकर उसमें तनु, H2SO4 का जलीय घोल मिलाते हैं। घोल के भीतर से बुलबुले निकलने लगते हैं। यदि टेस्ट ट्यूब में एक जलती काठी ले जाते हैं तब उससे निकलने वाला गैस नीले लौ के साथ जल उठता है लेकिन काठी बुझ जाती है। अतः इससे सिद्ध होता है कि यह गैस हाइड्रोजन गैस है जो स्वयं जलता है लेकिन जलने में सहायता नहीं करता है।
प्रश्न 4.
प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले पिपेट, व्यूरेट तथा फिल्टर कागज का उपयोग बताओ।
उत्तर :
पिपेट :- प्रयोगशाला में टाइट्रेशन में पिपेट तथा ब्यूरेट का प्रयोग होता है। साधारणतः 0 मिली ली० से 50 मी० ली० तक तरल निर्गमन को नियंत्रण करने में स्टेपर का काम आता है। एक पिपेट में बल्ब जैसी आकृति होती है जो निर्दिष्ट आयतन को दर्शाते हैं। पिपेट 2 मि॰ली०, 5 मि॰ ली०, 10 मि॰ली०तथा 25 मि०ली० माप वाला होता है।
फिल्टर कागज : प्रयोगशाला में अघुलनशील ठोस को छानने के लिए चौड़ा, मोटा कागज का प्रयोग होता है, इसे फिल्टर कागज कहते हैं।
प्रश्न 5.
क्या होता है जब :-
उत्तर :
- हाइड्रोजन अधातुओं से क्रिया करता है।
- हाइड्रोजन धातुओं से क्रिया करता है।
- अवकरण गुण।
हाइड्रोजन अधातुओं से क्रिया कर हाइड्राइड बनाता है।
जैसे H2+Cl2 → 2Hcl
200Atm अम्ल दाब तथा 550°C ताप पर हाइड्रोजन तथा नाइट्रोजन मिलकर अमोनिया बनाते हैं।
हाइड्रोजन धातुओं से क्रिया कर धात्विक हाइड्रोजन बनाता है।
जैसे 2 Na +H2 → 2NaH (सोडियम हाइड्रोजन)
Ca+H2 → CaH2 (कैल्शियम हाइड्रोजन)
अवकरण गुण : हाइड्रोजन व्यूप्रिक ऑक्साइड को अवकृत कर लाल रंग का कॉपर देता है।
CuO+H2 → Ca+H2O
प्रश्न 6.
क्या होता है जब :-
उत्तर :
- ऑक्सीजन अधातुओं से क्रिया करता है।
- ऑक्सीजन धातुओं से क्रिया करता है।
ऑक्सीजन अधातुओं से क्रिया कर क्षारीय ऑक्साइड बनाता है।
C+O2 → CO2
4 P+5O2 → 2P2O5
S+O2 → SO2
ऑक्सीजन धातुओं से क्रिया कर अम्लीय ऑक्साइड बनाता है।
2 Mg+O2 →2 Mgo
2 Ca+O2 → 2 Cao
S+O2 →SO2
प्रश्न 7.
निम्नलिखित सारणी को पूरा करें :-
उत्तर :
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
Na2O2 है एक प्रकार का :-
(a) मिश्र ओंक्साइड
(b) क्षारीय ऑंक्साइड
(c) पर ऑक्साइड
(d) अम्लीय ऑक्साइड
उत्तर :
(c) पर ऑक्साइड।
प्रश्न 2.
दहन में सहायता करता है :-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मार्गन
उत्तर :
(b) ऑक्सीजन।
प्रश्न 3.
हाइड्रोजन गैस की खोज किसने किया ?
(a) शीले ने
(b) प्रिस्टले ने
(c) कैवेन्डिस ने
(d) लैवोसियर ने
उत्तर :
(c) कैवेन्डिस ने।
प्रश्न 4.
वातावरण में ऑक्सीजन के आयतन के अनुसार मात्रा कितनी है?
(a) 20 %
(b) 16 %
(c) 20.6 %
(d) 24 %
उत्तर :
(c) 20.6 %,
प्रश्न 5.
वायु से हल्का गैस है :
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाइ-आक्साइड
(d) ओजोन
उत्तर :
(b) हाइड्रोजन।
प्रश्न 6.
जल में ऑक्सीजन की विलेयता कितनी है?
(a) 15 मिली ग्रा०/ली०
(b) 17 मिली ग्रा०/ली०
(c) 14.8 मिली ग्रा०/ली०
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) 14.8 मिली प्रा०/ली०
प्रश्न 7.
क्या है ?
(a) आइसोबार
(b) आइसोटोप
(c) आइसोटोन
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) आइसोटोप।
प्रश्न 8.
अम्लीय आक्साइड का उदाहरण है :
(a) CO
(b) CO2
(c) SO3
(d) NO
उत्तर :
(b) CO2
प्रश्न 9.
हाइड्रोजन गैस का अवशोषक धातु है :
(a) Zn
(b) Ca
(c) Na
(d) Pd
उत्तर :
(d) Pd
प्रश्न 10.
Zn, H2SO4 से प्रतिक्रिया कर क्या देता है ?
(a) अमोनिया
(b) ZnSO4
(c) H2
(d) b और c
उत्तर :
(d) b और (c)
प्रश्न 11.
अम्ल उत्पादक गैस है :
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनिया
उत्तर :
(b) हाइड्रोजन।
प्रश्न 12.
एक बैलून में ऑक्सीजन भरने पर बैलून :
(a) उपर जाएगा
(b) नीचे आयेगा
(c) स्थिर रहेगा
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) उपर जाएगा।
प्रश्न 13.
ऑक्सीजन के कितने समस्थानिक हैं ?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) O
उत्तर :
(b) तीन
प्रश्न 14.
वनस्पति घी बनाने में कौन सी गैस प्रयोग में आता है ?
(a) ओंक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) अमोनिया
(d) क्लोरिन
उत्तर :
(b) हाइड्रोजन।
प्रश्न 15.
ऑक्सीजन का व्यवहार होता है :
(a) श्वसन में
(b) पाचन में
(c) विकिरण में
(d) प्रकाश संश्लेषण में
उत्तर :
(a) श्वसन में।
प्रश्न 16.
2 Na+H2 →
(a) NaOH
(b) NaH
(c) NaH2
(d) Na2H
उत्तर :
(b) NaH
प्रश्न 17.
हाइड्रोजन का गंध है :
(a) गंधहीन
(b) सड़े अण्डे जैसा
(c) तीखा गंध
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) गंधहीन।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. ऑक्सीजन का जमना ___________ तथा उबलना __________°C है।
उत्तर : -218°, – 183
2. __________ जल में अघुलनशील है।
उत्तर : हाइड्रोजन।
3. __________ तथा __________ आयन DNA की कोशिका को नुकसान पहुँचाते हैं।
उत्तर : +H2O2 (O2)
4. C6 H2+6 O2 → _________ + _________ उष्मा।
उत्तर: → 6qO2, 6 H2
5. ऑक्सीजन__________ गैस नहीं है।
उत्तर : ज्वलनशील।
6. दहन एक __________प्रक्रिया है ।
उत्तर : ऑक्सीकरण।
7. __________धातु ऑक्सीजन को शोषित करते हैं।
उत्तर : Au, pt, Ag
8. विद्युत विश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन पर __________जमा होता है।
उत्तर : एनोड।
9. धातु __________ऑक्साइड है ।
उत्तर : क्षारीय
10. जिंक __________ऑक्साइड है।
उत्तर : उभय धर्मी।
11. हाइड्रोजन वायु से __________ गुणा हल्का है।
उत्तर : 14.4
12. पैलेडियम, प्लेटिनम धातु __________गैस शोखते हैं।
उत्तर : हाइड्रोजन।
13. __________ज्वलनशील है पर जलने में सहायक नहीं होता।
उत्तर : हाइड्रोजन ।
14. वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्रोत __________है।
उत्तर : प्रकाश संश्लेषण ।
15. फास्फोरस तथा ऑक्सीजन के प्रतिक्रिया के फलस्वरूप __________गैस उत्पन्न होती है।
उत्तर : P2O5
16. प्रयोगशाला में हाइड्रोजन गैस बनाने में __________जस्ता का प्रयोग होता है।
उत्तर : शुद्ध।
17. विस्फोटक बनाने में __________अम्ल की जरूरत होती है।
उत्तर : HNO3
18. गाड़ी की बैटरी तथा रंग बनाने में __________अम्ल का व्यवहार होता है।
उत्तर : H2SO4
19.__________ हाइड्रोजन तीव्र अवकारक है।
उत्तर : परमाणु ।
20. आमोनिया गैस बनाने के __________लिए दाब तथा __________तापमान आवश्यक है।
उत्तर : 200Atm, 550°C
21. गर्म करने पर हाइड्रोजन का धातु से निकलना __________कहलाता है।
उत्तर : ओकलजन