WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत

Detailed explanations in West Bengal Board Class 7 Science Book Solutions Chapter 1.4 विद्युत offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 7 Science Chapter 1.4 Question Answer – विद्युत

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
विद्युत से चलने वाले दो उपकरण का नाम बताओ।
उत्तर :
टॉर्च, रेडियो।

प्रश्न 2.
गाड़ी में कौन सा सेल लगता है?
उत्तर :
सेकेण्डरी सेल।

WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत

प्रश्न 3.
नाइक्रोम के अवयव हैं।
उत्तर :
निकेल, क्रोमियम, आयरन।

प्रश्न 4.
‘+’ सूचित करता है।
उत्तर :
धनात्मक सिरा।

प्रश्न 5.
‘-‘ सूचित करता है।
उत्तर :
ॠणात्मक सिरा।

प्रश्न 6.
सूती कपड़ा होता है।
उत्तर :
विद्युत का कुचालक

WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत

प्रश्न 7.
प्रकाश की तीव्रता किस पर निर्भर करती है?
उत्तर :
विद्युत प्रवाह बढ़ने पर।

प्रश्न 8.
फ्यूज तार में प्रयोग होता है।
उत्तर :
टिन और लेड के मिश्रधातु।

प्रश्न 9.
एक विद्युत उत्पन्न करने वाला प्राणी है।
उत्तर :
जेलीफिश।

प्रश्न 10.
विद्युत का प्रभाव दिखाता है।
उत्तर :
चुम्बकीय सूई में ।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
विद्युत क्या है ?
उत्तर :
विद्युत एक प्रकार की ऊर्जा है जो परिपथ में इलेक्ट्रानों की गति की विपरीत दिशा में गमनकरती है। यह न ता उत्पन्न होती है और न नष्ट। केवल एक रूप से दूसरे रूप में रूपान्तरित होता है।

WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत

प्रश्न 2.
विद्युत सेल क्या है?
उत्तर :
जिस यंत्र में रासायनिक ऊर्जा का रूपांतर विद्युत ऊर्जा में होता है उसे विद्युत सेल कहते हैं।

प्रश्न 3.
विद्युत चुम्बक का उपयोग लिखो ।
उत्तर :
विद्युत चुम्बक के निम्न उपयोग है :

  • कॉलिंग बेल में
  • लाउडस्पीकर में
  • इलेक्ट्रिक क्रेन में
  • विद्युत मोटर बनाने में
  • टेलीफोन में
  • भारी सामान उठाने में
  • आँखों से लोहे का कण निकालने में।

प्रश्न 4.
एक परिपथ का चित्र बनाओ।
उत्तर :
WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत 1

प्रश्न 5.
सुचालक और कुचालक में अंतर स्पष्ट करो
उत्तर :

सुचालक कुचालक
1) जिनसे विद्युत प्रवाह संभव हो पाता है उसे सुचालक कहते हैं। 1) जिनसे विद्युत प्रवाह संभव नहीं होता है उन्हें कुचालक कहते हैं।
2 सुचालक में मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं। 2) कुचालक में मुक्त इलेक्ट्रान नहीं होता।
3) चाँदी, ताँबा, सोना आदि सुचालक हैं। 3) लकड़ी, रबर, इबोनाइट आदि कुचालक हैं।

प्रश्न 6.
एक परिपथ में सेल, बैटरी, स्विच, तार, बल्ब को कैसे दिखायें?
उत्तर :
WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत 2

प्रश्न 7.
LED क्या है?
उत्तर :
LED एक इलेक्ट्रानिक वस्तु है जो विद्युत से प्रकाश उत्पन्न करता है, इसमें फिलामेंट नहीं होता।LED का पूरा नाम Light Emitting Diode होता है।

प्रश्न 8.
फ्यूज क्या होता है और क्यों प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर :
फ्यूज एक लेड और टीन से मिलकर बना होता है। परिपथ में सीरीज में जोड़ा जाता है।

  • फ्यूज का प्रतिरोध अधिक होता है।
  • फ्यूज तार का गलनांक कम होता है।

इन कारणों से फ्यूज तार प्रयोग में लाया जाता है।

प्रश्न 9.
विद्युत बल्ब की बनावट के बारे में लिखो।
उत्तर :
विद्युत बल्ब विद्युत के ताप प्रभाव पर आधारित होता है। विद्युत बल्ब में विद्युत ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित होता है। विद्युत बल्ब में टंगस्टन का फिलामेंट लगा रहता है । इसमें उत्पन्न ताप लगभग 1500°C से 2500°C तक होता है। इसके अन्दर आर्गन गैस भरी जाती है जिससे टंगस्टन का वाष्पन नहीं हो पाता और फिलामेंट सुरक्षित रहता है।

प्रश्न 10.
विद्युत चुम्बक कैसे बनता है?
उत्तर :
किसी चुम्बकीय पदार्थ पर ताँबा का तार लपेटा जाता है। विद्युत प्रवाहित करने पर चुम्बकीय पदार्थ चुम्बक में परिणत हो जाता है। विद्युत प्रवाह बंद होने पर चुम्बकत्व खत्म हो जाता है।

प्रश्न 11.
खुला और बंद परिपथ क्या होता है ?
उत्तर :
खुला परिपथ : जब परिपथ में लगा स्विच ‘ऑफ’ अवस्था में रहता है तब उसे खुला परिपथ कहते हैं।
WBBSE Class 7 Science Solutions Chapter 1.4 विद्युत 3
बंद परिपथ :- जब परिपथ में लगा स्विच ‘ऑन’ अवस्था में रहता है तब उसे बंद परिपथ कहते हैं।

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
विद्युत संचालन होता है :
(a) इलेक्ट्रॉन द्वारा
(b) प्रोटान द्वारा
(c) परमाणु द्वारा
(d) अणु द्वारा
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन द्वारा

प्रश्न 2.
एक से ज्यादा सेल जोड़ने से बनता है :
(a) सेल
(b) बड़ा सेल
(c) बैट़री
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) बैटरी

प्रश्न 3.
सेल में कौन सी ऊर्जा किसमें बदलती है?
(a) रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा

प्रश्न 4.
गाड़ी में लगने वाले सेल को कहते हैं।
(a) बटन सेल
(b) निर्जल कोश
(c) सेकेण्डरी सेल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) सेकेण्डरी सेल

प्रश्न 5.
एक घातु का नाम बताओ जो विद्युत का सुचालक है :-
(a) चाँदो
(b) लकड़ी
(c) रबड़
(d) कोयला
उत्तर :
(a) चाँदी

प्रश्न 6.
विद्युत सेल में कितने ध्रुव होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :
(b) दो

प्रश्न 7.
आर्द्र वायु विद्युत का क्या है?
(a) सुचालक
(b) कुचालक
(c) अर्द्ध चालक
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) सुचालक।

प्रश्न 8.
सुपर कम्प्यूटर में प्रयोग होता है :
(a) कुचालक
(b) अति चालक
(c) सुचालक
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) अति चालक।

प्रश्न 9.
बल्व का फिलामंट बना होता है।
(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) टंगस्टन का
(d) चाँदी का
उत्तर :
(c) टंगस्टन का।

प्रश्न 10.
इलेक्ट्रिक आयरन में लगा रहता है :
(a) ताँबा
(b) नाइक्रोम तार
(c) चाँदी
(d) सोना
उत्तर :
(b) नाइक्रोम तार ।

प्रश्न 11.
विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव दिखाता है।
(a) नौकाम्पास
(b) चुम्बकीय सुई
(c) कील
(d) B तथा C
उत्तर :
(d) B तथा C

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. विद्युत चुम्बक _________होता है।
उत्तर : अस्थायी

2. _________धातु सबसे अच्छा सुचालक है
उत्तर : चाँदी

3. टॉर्च के अंदर की बैटरी को _________कहते हैं।
उत्तर : Dry cell

4. इलेक्ट्रिकल हाथ घड़ी में _________सेल लगा होता है।
उत्तर : बटन

5. LED में _________नहीं पाया जाता है।
उत्तर : फिलामेंट।

6. LED का पूरा नाम _________है।
उत्तर : Light Emitting Diode

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
1) बल्ब a) इलेक्ट्रिक घड़ी
2) इलेक्ट्रिक हीटर b) गाड़ी
3) फ्यूज तार c) टॉर्च
4) बटन सेल d) टंगस्टन
5) सेकेण्डरी सेल e) नाइक्रोम तार
6) निर्जल कोश f) सुचालक
7) ताँबा g) परिपथ

उत्तर :

A B
1) बल्ब d) टंगस्टन
2) इलेक्ट्रिक हीटर e) नाइक्रोम तार
3) फ्यूज तार g) परिपथ
4) बटन सेल a) इलेक्ट्रिक घड़ी
5) सेकेण्डरी सेल b) गाड़ी
6) निर्जल कोश c) टॉर्च
7) ताँबा f) सुचालक

 

Leave a Comment