Detailed explanations in West Bengal Board Class 7 Science Book Solutions Chapter 1.3 चुम्बक offer valuable context and analysis.
WBBSE Class 7 Science Chapter 1.3 Question Answer – चुम्बक
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK
प्रश्न 1.
दो चुम्बकीय पदार्थ का उदाहरण दो।
उत्तर :
लोहा, निकेल।
प्रश्न 2.
दो अचुम्बकीय पदार्थ का उदाहरण दो।
उत्तर :
लकड़ी, ईंट।
प्रश्न 3.
चुम्बक के समान ध्रुवों में होता है।
उत्तर :
विकर्षण
प्रश्न 4.
चुम्बक के दो गुण क्या हैं?
उत्तर :
चुम्बक के दो गुण हैं।
- आकर्षण
- दैशिक गुण
प्रश्न 5.
चुम्बक की ल० तथा ज्यामितिय ल० में कौन बड़ा होता है तथा दोनों में क्या संबंध है।
उत्तर :
चुम्बक की ल० =0.86 X ज्यामितिय ल० ऊपर के लिखे संबंध से स्पष्ट होता है कि चुम्बक की लम्बाई ज्यामितिय लम्बाई से कम होती है। अर्थात ज्यामितिय लम्बाई बड़ी होती है।
प्रश्न 6.
चुम्बकीय ध्रुव क्या है?
उत्तर :
चुम्बक के सिरों पर स्थित बिंदुए जहाँ चुम्बक की आकर्षण क्षमता सबसे ज्यादा होती है उसे चुम्बकीय धुव कहते हैं।
प्रश्न 7.
मुक्त अवस्था में चुम्बक को झुलाने पर वह किस दिश में स्थिर होगा?
उत्तर :
उत्तर-दक्षिणा दिशा में।
प्रश्न 8.
ब्रह्मांड से एक प्रकार की किरण निकलती है उसे क्या कहते हैं?
उत्तर :
महाजागतिक किरण ( Cosmic Ray)
प्रश्न 9.
कबूतर की खोपड़ी में कौन सा चुम्बकीय पदार्थ रहता है।
उत्तर :
मैग्नेटाइड।
प्रश्न 10.
मैग्नेटाइड का सूत्र लिखो।
उत्तर :
Fe3O4
प्रश्न 11.
कुछ प्राणियों के नाम लिखो जिनमें मैग्नेटाइड पाया जाता है।
उत्तर :
घोंघा, मधुमक्खियों में।
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS
प्रश्न 1.
चुम्बक किसे कहते हैं?
उत्तर :
वे पदार्थ जो लोहे के टुकड़े को अपनी ओर आकर्षित करते हैं तथा स्वतंत्र रूप से लटकाने पर हमेशा उत्तरदक्षिण ध्रुव की दिशा में रहते हैं उन्हें चुम्बक कहते हैं।
प्रश्न 2.
अंतर स्पष्ट करो : चुम्बकीय और अचुम्बकीय पदार्थ ।
उत्तर :
चुम्बकीय पदार्थ | अचुम्बकीय पदार्थ |
i) पदार्थ चुम्बक द्वारा आकर्षित होते हैं। | i) पदार्थ चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होते। |
ii) चुम्बकीय पदार्थों में दो ध्रुव N तथा S होता है। |
ii) इनमें कोई ध्रुव नहीं होता है। |
iii) लोहा, कोबाल्ट, निकेल आदि चुम्बकीय पदार्थ हैं। | iii) सोना, चाँदी आदि अचुम्बकीय पदार्थ हैं। |
प्रश्न 3.
अंतर स्पष्ट करो : प्राकृतिक और कृत्रिम चुम्बक ।
उत्तर :
प्राकृतिक चुम्बक | कृत्रिम चुम्बक |
1) इसकी शक्ति कम होती है। | 1) इनकी शक्ति अधिक होती है। |
2) इनका कोई ज्यामितिय आकार नहीं होता है। | 2) इनका एक निश्चित ज्यामितिय आकार होता है। |
3) इनकी शक्ति को इच्छा अनुसार बदला नहीं जा सकता। | 3) इनकी शक्ति को इच्छा अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। |
प्रश्न 4.
निम्न को परिभाषित करो :-
(i) चुम्बकीय अक्ष
(ii) उदासीन क्षेत्र
(iii) छड़ चुम्बक
(iv) विद्युत चुम्बक
उत्तर :
(i) चुम्बकीय अक्ष :- चुम्बक के दोनों ध्रुव (N-S) को मिलाने वाली सरल रेखा को चुम्बकीय अक्ष कहते हैं।
(ii) उदासीन क्षेत्र :- वह क्षेत्र जहाँ चुम्बक की आकर्षण क्षमता बिल्कुल नहीं होती है उसे उदासीन क्षेत्र कहते हैं।
(iii) छड़ चुम्बक :- यह एक प्रकार का कृत्रिम चुम्बक है जो आयताकार होता है। यह चुम्बक इस्पात का बना होता है।
(iv) विद्युत चुम्बक :- विद्युत प्रवाहित कर लोहे की छड़ में चुम्बक उत्पन्न करने को विद्युत चुम्बक कहते हैं।
विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS
प्रश्न 1.
चुम्बक के गुणों को लिखो :-
उत्तर :
चुम्बक में निम्न गुण पाये जाते हैं।
- चुम्बक चुम्बकीय पदार्थ को आकर्षित करता है।
- चुम्बक में आकर्षण से पहले प्रेरण होता है।
- चुम्बक में दैशिक गुण होता है।
- चुम्बक के विपरीत ध्रुव में आकर्षण होता है।
- अकेले धुव का अस्तित्व नहीं होता।
- मुक्त अवस्था में लटकाने पर चुम्बक हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थिर रहता है।
प्रश्न 2.
‘चुम्बक में आकर्षण के पहले प्रेरण होता है” सिद्ध करो।
उत्तर :
जब किसी चुम्बक के सामने किसी चुम्बकीय पदार्थ को लाया जाता है उनमें आकर्षण होता है। छड़ चुम्बक के सामने कीलों को ले जाने पर एक चेन जैसी आकृति बन जाती है। एक कील दूसरे कील को आकर्षित करती है। कीलों में प्रेरण द्वारा धुवीय अक्ष बन जाते हैं जो विपरीत ध्रुवों को आकर्षित करते हैं। दूरी बढ़ने के साथ चुम्बक की शक्ति कम होती जाती है।
अत: इससे प्रमाणित होता है कि चुम्बक किसी चुम्बकीय पदार्थ को आकर्षित करता है तब उससे पहले पदार्थ को प्रेरित कर चुम्बकीय पदार्थ को चुम्बक में बदल देता है। अत: “आकर्षण से पहले प्रेरण होता है ।”
प्रश्न 3.
‘पृथ्वी एक चुम्बक है” – सिद्ध करो ।
उत्तर :
i) एक लोहे की छड़ को स्वतंत्रा पूर्वक धागे द्वारा लटका कर रखा जाए तब उसमें कुछ दिनों के बाद देखा जाता है, कि उसमें हल्का चुम्बकत्व निर्मित हो जाता है, छड़ के उत्तरी सिरे पर उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी सिरे पर दक्षिणी ध्रुव होता है।
ii) जब एक लोहे की छड़ को पृथ्वी में गाड़ दिया जाए तो उसमें कुछ दिनों में चुम्बकत्व आ जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि पृथ्वी एक विशाल चुम्बक है जिसके प्रेरणा से लोहे की छड़ चुम्बक बन जाती है। पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में छड़ का दक्षिणी धुव और दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तरी धुव होता है।
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
चुम्बकीय पदार्थ का उदाहरण है :
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) लकड़ी
(d) काँच
उत्तर :
(b) लोहा।
प्रश्न 2.
अचुम्बकीय पदार्थ का उदाहरण है :
(a) लकड़ी
(b) लोहा
(c) कोबाल्ट
(d) निकेल
उत्तर :
(a) लकड़ी।
प्रश्न 3.
प्राकृतिक चुम्बक को कहते हैं।
(a) छड़ चुम्बक
(b) हेमेटाइड
(c) मैग्नेटाइड
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) मैग्नेटाइड।
प्रश्न 4.
चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं :
(a) N तथा S
(b) N तथा E
(c) E तथा W
(d) S तथा E
उत्तर :
(a) N तथा S
प्रश्न 5.
चुम्बक की ज्यामितिय लम्बाई होती है।
(a) चुम्बक की ल० X 0.86
(b) चुम्बक की ल०0.86
(c) कोई नहीं
(d) दोनों
उत्तर :
(b) चुम्बक की ल० 0.86
प्रश्न 6.
चुम्बक स्ट्रिप का उपयोग होता है :
(a) कम्पास में
(b) ऑंडियो कैसेट में
(c) DVD में
(d) ATM में
उत्तर :
(d) ATM में
प्रश्न 7.
चुम्बक के सामान ध्रुव में होता है :
(a) आकर्षण
(b) विकर्षण
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(d) विकर्षण
प्रश्न 8.
चुम्बक का चुम्बकत्व रहता है।
(a) बीच में
(b) दोनों किनारे पर
(c) दोनों धुवों पर
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) दोनों धुवों पर
प्रश्न 9.
विद्युत चुम्बक है :
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) अस्थायी।
प्रश्न 10.
सामुद्रिक दिशा ज्ञात करने के लिए उपयोग होता है :
(a) चुम्बक स्ट्रीप
(b) विद्युत बुम्बक
(c) नौकम्पास
(d) सभी
उत्तर :
(c) नौकम्पास।
प्रश्न 11.
पृथ्वी क्या है?
(a) अस्थायी चुम्बक
(b) विशाल चुम्बक
(c) कुछ नहीं
(d) सभी
उत्तर :
(b) विशाल चुम्बक
प्रश्न 12.
किन प्राणियों में मैग्नेटाइड पाया जाता है?
(a) घोषा और महुमविखयों में
(b) गाय में
(c) घोड़ा में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) घोंघा और मधुमक्खियों में।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. वे पदार्थ जो चुम्बक द्वारा आकर्षित होते हैं, उन्हें ____________कहते हैं।
उत्तर : चुम्बकीय पदार्थ
2. ____________एक स्थायी चुम्बक है
उत्तर : छड़ चुम्बक
3. ____________एक मजबूत चुम्बक है।
उत्तर : विद्युत चुम्बक
4. ____________और____________ चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं।
उत्तर : N तथा S
5. निकेल एक ____________पदार्थ है।
उत्तर : चुम्बकीय
6. चुम्बक की ल० = ____________X चुम्बक की ज्योमितिय ल०।
उत्तर : 0.86
7. ATM में ____________का प्रयोग होता है
उत्तर : चुम्बकीय स्ट्रीप
8. आँखों से लोहे के कण निकालने के लिए ____________का प्रयोग होता है।
उत्तर : चुम्बक
9. अकेले ____________का अस्तित्व नहीं होता।
उत्तर : ध्रुव
10. समान ध्रुव में हमेशा ____________होता है।
उत्तर : विकर्षण
सही मिलान करो :
प्रश्न 1.
A | B |
i) चुम्बकीय पदार्थ | a) चुम्बकीय स्ट्रीप |
ii) कबूतर की खोपड़ी में उपस्थित पदार्थ | b) विद्युत चुम्बक |
iii) ATM कार्ड में | c) कोबाल्ट |
iv) ऑडियो या विडियो कैसेट में | d) मैग्नेटाइड |
v) कॉलिंग बेल में | e) चुम्बकीय पदार्थ का आवरण |
उत्तर :
A | B |
i) चुम्बकीय पदार्थ | c) कोबाल्ट |
ii) कबूतर की खोपड़ी में उपस्थित पदार्थ | d) मैग्नेटाइड |
iii) ATM कार्ड में | a) चुम्बकीय स्ट्रीप |
iv) ऑडियो या विडियो कैसेट में | e) चुम्बकीय पदार्थ का आवरण |
v) कॉलिंग बेल में | b) विद्युत चुम्बक |