WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 5 Question Answer – माप, तौल अथवा परिमाप

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
जिन वस्तुओं के मापन होते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर :
भौतिक अंक या भौतिक राशि।

प्रश्न 2.
क्षेत्रफल का मापन होता है –
उत्तर :
लम्बाई तथा चौड़ाई के गुणनफल से।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 3.
आयतन में क्या रहता है?
उत्तर :
लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई।

प्रश्न 4.
मात्रा तथा भार का C.G.S. एवं S.I इकाई क्या है ?
उत्तर :
मात्रा — भार
C.G.S. ग्राम — डाइन
S.I. किलोग्राम — न्यूटन

प्रश्न 5.
क्षेत्रफल की इकाई क्या है ?
उत्तर :
वर्ग मी०

प्रश्न 6.
आयतन की इकाई क्या है ?
उत्तर :
घन मी०

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 7.
मौलिक अंक का उदाहरण लिखो।
उत्तर :
लम्बाई, वजन, समय, केण्डला, सेल्सियस आदि।

प्रश्न 8.
लब्ध अंक का उदाहरण दो।
उत्तर :
आयतन, क्षेत्रफल, दबाव, वेग, बल, कार्य आदि।

प्रश्न 9.
लम्बाई को किससे मापते हैं ?
उत्तर :
मीटर स्केल

प्रश्न 10.
प्राचीन काल में ग्रीस तथा मिस्र में लम्बाई कैसे मापी जाती थी ?
उत्तर :
ग्रीस में लम्बाई की इकाई – बालिश्त
मिस्न में लम्बाई की इकाई – हाथ

प्रश्न 11.
किसी अंक को मापने के लिए सुविधाजनक अंश को क्या कहते हैं ?
उत्तर :
प्रमाण

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 12.
तरल का आयतन मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है ?
उत्तर :
नपना बेलन

प्रश्न 13.
1 घन सें०मी० = …………. मिली लीटर
उत्तर :
1

प्रश्न 14.
दो घटना के बीच का अंतराल क्या है ?
उत्तर :
समय

प्रश्न 15.
पौधों में वृद्धि की माप कैसे होती है ?
उत्तर :
आर्क ऑक्सनोमीटर से ।

प्रश्न 16.
पत्ते कहाँ से निकलते हैं ?
उत्तर :
पर्ण से ।

प्रश्न 17.
आयतन की C.G.S. तथा S.I. इकाई क्या है ?
उत्तर :
C. G. S. इकाई – सें०मी०3
S. I. इकाई – मी०3

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 18.
आयतन = / घनत्व
उत्तर :
मात्रा

प्रश्न 19.
खेलकूद में समय का अंतराल कैसे मापा जाता है ?
उत्तर :
स्टॉप वाच द्वारा

प्रश्न 20.
शरीर का अंग, सिर, हाथ, पैर की वृद्धि का प्रतिशत कम से ज्यादा में लिखो –
उत्तर :
सिर, हाथ, पैर

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 21.
घर में गाय का बछड़ा, बकरी का बच्चा, बिल्ली का बच्चा, गिनिपिंग के बच्चे की वृद्धि को मापो, देखो कौन-सा हिस्सा ज्यादा बढ़ा है।
उत्तर :
गाय का बछड़ा :- शरीर का मध्य भाग
बकरी का बच्चा :- शरीर का मध्य भाग
बिल्ली का बच्चा :- शरीर का मध्य भाग
गिनिपिंग का बच्या :- शरीर का मध्य भाग

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
भौतिक अंक या प्राकृतिक अंक किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जिन राशियों या अंको का मापन किया जाता है उन्हें भौतिक अंक या भौतिक राशि कहते हैं। जैसे – मात्रा, समय, लम्बाई।

प्रश्न 2.
मौलिक अंक किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वे अंक जिनका खुद से मापन होता है तथा वे दूसरे अंक पर निर्भर नहीं करते हैं उन्हें मौलिक अंक कहते हैं। जैसे – मात्रा, समय तथा लम्बाई।

प्रश्न 3.
लब्ध या व्युत्पन्न अंक किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वे अंक जो दो या दो से अधिक मौलिक अंको से मिलकर बने होते हैं उन्हें लब्ध या व्युत्पत्न अंक कहते हैं। जैसे :- क्षेत्रफल, घनत्व, आयतन, वेग आदि।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 4.
प्रमाण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
किसी अंक को मापने के लिए उसी अंक के सुविषाजनक अंश को अंतर्रांट्रीय प्रमाण कहते हैं। इसी प्रमाण को मानकर अंक की इकाई बनती है। जैसे – लम्बाई को मापने का प्रमाण मीटर है, इसलिए लम्बाई की इकाई मी० है।

प्रश्न 5.
गुणज तथा उपगुणज मात्रक इकाई किसे कहते हैं ?
उत्तर :
1 मौटर के 10 गुणा करने पर जो इकाई मिलती है उसे गुणज मात्रक इकाई कहते हैं। जैसे – किलोमीटर एक गुणज इकाई है।
1 मीटर के 10 वें हिस्से से 1 डेसीमीटर तथा 8 को 10 से भाग करने पर S.I. सिस्टम की छोटी-छोटी इकाई मिलती है इसे उपगुणज मात्रक इकाई कहते हैं।

प्रश्न 6.
1 मीटर को परिभाषित करो।
उत्तर :
0°C तापमान पर रखा प्लेटिनम (90%) तथा इरिडियम (10%) के मिश्रण से तैयार रोड के दो किनारों के बीच की दूरी को 1 मीटर माना जाता है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 7.
तराजू द्वारा वस्तु की मात्रा कैसे ज्ञात होती है ?
उत्तर :
वस्तु की मात्रा को मापने के लिए तराजू प्रयोग में लाया जाता है। तराजू के एक तरफ वाट, दूसरी तरफ वस्तु को रखा जाता है, माप सही होने पर सूचक बराबर होता है।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 1

प्रश्न 8.
समय क्या है तथा इसकी इकाई को लिखें ।
उत्तर :
दो घटनाओं के बीच के अन्तराल को समय कहते हैं। इकाई –
60 सेकेण्ड = 1 मिनट
60 मिनट = 1 घण्टा
24 घण्टा = 1 दिन
365 दिन = 1 वर्ष

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 9.
हमारे जीवन में माप का क्या महत्व है?
उत्तर :
हमारे जीवन में माप का होना आवश्यक है। यदि माप सही नहीं हो तो संतुलन बिगड़ सकता है। यदि हमें बुखार है तो थर्मामीटर से इसका मापन आवश्यक होता है जिससे हम सही समय पर सही दवा ले सकें। एक दवाई बनाने में किस – किस उपादान की कितनी मात्रा जरूरी होगी इसके सूक्ष्म हिसाब की जरूरत पड़ती है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो दवाई तैयार करते समय उपादान थोड़ा सा भी ज्यादा होने पर बहुत नुकसान हो सकता है।

प्रश्न 10.
किसी ठोस का क्षेत्रफल कैसे मापा जाता है?
उत्तर :
मेज के ऊपर चॉक का दाग जितनी जगह लिए हुए था उतना ही जगह किताब का था। वही स्थान पुस्तक का क्षेत्रफल है। इससे क्षेत्रफल की लम्बाई तथा चौड़ाई स्केल की सहायता से माप लेते हैं।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 2

क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई
अपना हाथ फेरकर हम अनुभव करते हैं कि पूरी सतह गेंद की ऊपरी सतह, वह समग्र तल ही फुटबॉल की ऊपरी सतह है। एक समतल सतह के ऊपर गेंद रखकर गेंद के दोनों तरफ को स्पर्श करते हुए दो किताब रख देंगे। अब दोनों किताबों के बीच की दूरी स्केल से माप लेंगे। यह माप गेंद का डायमीटर है।
क्षेत्रफल = TT × डायमीटर x डायमीटर

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 11.
आयतन मापने की इकाई क्या है ?
उत्तर :
S.I. पद्धति से आयतन की इकाई घन मीटर है।
1000 घन सें०मी० = 1 घन डेसी॰ मी०
1 घन डेसी० मी० = 1 लीटर
1 लीटर =1000 मिली लीटर

प्रश्न 12.
किसी तरल का आयतन कैसे मापेंगे ?
उत्तर :
बनावट : तरल पदार्थ के आयतन को मापने के लिए एक विशेष बर्तन का प्रयोग होता है। यह बर्तन कांच की बनी होती है। बर्तन में स्केल होता है। उसी स्केल से तरल का आयतन मापा जाता है। इस पात्र को नापना बेलन कहते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 3

विधि – एक सूखा नापना बेलन लेते हैं। इसे मेज पर सीधा रख देते हैं। जिस तरह का आयतन मापना है उसे सावधानी से नापना बेलन में डालते हैं। अब तरल स्थिर होने पर तरल की ऊपरी सतह नापना बेलन के जिस स्केल को स्पर्श करता है वही अंक तरल का आयतन है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 13.
स्टॉप वाच क्या है ? यह कैसे कार्य करता है ? डिजिटल घड़ी किसे कहते हैं ?
उत्तर :
स्टॉपवाच खेलकूद के मैदान में, प्रयोगशाला में प्रयोग में आने वाली घड़ी है।
कार्य : इस घड़ी का काँटा शून्य पर रहता है। काम शुरू होने के साथ स्विच ऑन करने पर सूई घूमने लगती है। काम खत्म होने के साथ सूई को दबाने से काँटा एक जगह रुक जाता है। इससे दो समय अंतराल का पता चलता है तथा काम पूरा होने का पता चलता है। सूई को दबाने पर वह शून्य पर टिक जाती है। डिजीटल घड़ियों में सूई नहीं होती है। इन घड़ियों में घंटा, मिनट, सेकेंड अंकों द्वारा सूचित होते हैं। इससे और भी सूक्ष्म समय का पता चलता है। यह घड़ी 0.01 सेकेण्ड तक समय का माप कर सकती है।

प्रश्न 14.
पौधे की वृद्धि को कैसे मापा जाता है ?
उत्तर :
पौधों की वृद्धि को मापने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे आर्क ऑक्सनोमीटर कहते हैं। ग्रीक शब्द Auxein का अर्थ है वृद्धि तथा Metroe का अर्थ है मापना।
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 5

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 4
उद्भिज के तना के ऊपर जो गाँठ जैसा भाग दिखाई देता है उसे पर्ण कहते हैं। दो पर्णों के बीच का भाग पर्ण-मध्य कहलाता है। पर्ण से पत्ते निकलते हैं। पर्ण की संख्या, पर्ण मध्य की लम्बाई, पत्तों की संख्या तथा पत्तों के परिमाण से उद्भिज वृद्धि का पता चलता है।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
लम्बाई को किससे मापते हैं ?
(a) तराजू से
(b) बेलन से
(c) स्केल से
(d) सभी से
उत्तर :
(c) स्केल से।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 2.
मात्रा को किससे मापते हैं ?
(a) स्प्रिंग तराजू से
(b) साधारण तराजू से
(c) स्केल से
(d) नपना बेलन से
उत्तर :
(b) साधारण तराजू से ।

प्रश्न 3.
ल०, चौ० तथा ऊँ० का गुणनफल क्या होता है ?
(a) क्षेत्रफल
(b) आयतन
(c) भार
(d) मात्रा
उत्तर :
(b) आयतन ।

प्रश्न 4.
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप 6
(a) क्षेत्रफल
(b) आयतन
(c) समय
(d) ऊँचाई
उत्तर :
(c) समय ।

प्रश्न 5.
घनत्व ÷ आयतन ?
(a) भार
(b) मात्रा
(c) लम्बाई
(d) बौड़ाई
उत्तर :
(b) मात्रा

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 6.
क्षेत्रफल = लम्बाई x ……………
(a) ऊँचाई
(b) क्षेत्रफल
(c) चौड़ाई
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) चौड़ाई।

प्रश्न 7.
लम्बाई, वजन, समय क्या है ?
(a) व्युत्पन्न अंक
(b) मौलिक अंक
(c) कोई नहीं
(d) दोनों
उत्तर :
(b) मौलिक अंक ।

प्रश्न 8.
प्रकाश की तीव्रता की इकाई क्या है ?
(a) मीटर
(b) प्रकाश वर्ष
(c) कैन्डला
(d) किलोग्राम
उत्तर :
(c) कैन्डला ।

प्रश्न 9.
अणु – परमाणु की माप है –
(a) सेकेण्ड
(b) मोल
(c) केन्डल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) मोल।

प्रश्न 10.
1 मी० = qquad डेसीमीटर
(a) 50
(b) 100
(c) 80
(d) 10
उत्तर :
(d) 10

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 11.
1 मीटर Standard मापन रॉड किससे बना होता है?
(a) Pt (90 %) Ir (10 %)
(b) pt (70 %) ir (30 %)
(c) pt (80 %) Fr (20 %)
(d) कोई गहीं
उत्तर :
(a) Pt (90%) Ir (10%)

प्रश्न 12.
मिल कैसी इकाई है ?
(a) गुणन मात्रक इकाई
(b) उप-गुणन मात्रक इकाई
(c) कोई नहीं
(d) दोनों
उत्तर :
(a) गुणन मात्रक इकाई ।

प्रश्न 13.
तार का व्यास मापा जाता है –
(a) मी०
(b) से॰मी॰
(c) डेसी० मी०
(d) मिली० मी०
उत्तर :
(d) मिली० मी०

प्रश्न 14.
भार को मापा जाता है –
(a) साधारण तुला से
(b) स्पिंग तुला से
(c) दोनों से
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) स्पिंग तुला से ।

प्रश्न 15.
1π = ……………………….
(a) 3.15π
(b) 3.17 π
(c) 3.14 π
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) 3.14π

प्रश्न 16.
1 घन डेसी० मी० = ………………………. लीटर
(a) \(\frac{1}{2}\)
(b) 1
(c) 0.9
(d) 1.1
उत्तर :
(b) 1

प्रश्न 17.
समय मापने का यंत्र क्या है ?
(a) घड़ी
(b) तराजू
(c) स्केल
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) घड़ी

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 18.
स्पोट्स मैदान में किस घड़ी द्वारा समय मापा जाता है ?
(a) डिजिटर घड़ी
(b) यांत्रिक घड़ी
(c) स्टॉप वाच
(d) कोई नही
उत्तर :
(c) स्टॉप वाच ।

प्रश्न 19.
डिजिटल घड़ी कितने समय को माप सकती है ?
(a) 1 सेकेण्ड
(b) 0.1 सेकेण्ड
(c) 0.01 सेकेण्ड
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) 0.01 सेकेण्ड ।

प्रश्न 20.
शरीर का तापमान मापा जाता है ?
(a) थर्मामीटर से
(b) बौरोमीटर से
(c) हइग्रोमीटर से
(d) लेक्टोमीटर से
उत्तर :
(a) थर्मामीटर से ।

प्रश्न 21.
पौधे की वृद्धि को मापा जाता है –
(a) आर्क आवसनोमीटर से
(b) थर्मामीटर से
(c) स्केल से
(d) किसी से नहीं
उत्तर :
(a) आर्क आक्सनोमीटर ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 22.
प्राणियों में वृद्धि को मापा जाता है –
(a) मीटर स्केल से
(b) आर्क आक्सनोमीटर से
(c) थर्मा मीटर से
(d) सभी से
उत्तर :
(a) मीटर स्केल से।

रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :

1. लम्बाई मापने के लिए ……………….. यंत्र का इस्तेमाल होता है।
उत्तर : स्केल

2. भार मापने में ……………….. तूला प्रयोग में आता है।
उत्तर : स्पिंग

3. आयतन = लम्बाई x ……………… x ………………..
उत्तर : चौड़ाई, ऊँचाई

4. घनत्व = मात्रा
उत्तर : आयतन

5. किसी भी वस्तु का मापन ………………………. अंक से होता है।
उत्तर : भौतिक

6. क्षेत्रफल = ……………………….
उत्तर : लम्बाई, चौड़ाई

7. मौलिक अंक से मिलकर बने अंक ………………. अंक कहलाते हैं।
उत्तर : लब्ध

8. प्राथमिक अंक इकाई ……………….. इकाई एवं लब्य अंक की इकाई …………………. इकाई है।
उत्तर : प्राथमक, लब्ब

9. मात्रा की इकाई …………………… अंक है।
उत्तर : मौलिक

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

10. क्षेत्रफल की इकाई …………………..अंक है।
उत्तर : लब्य

11. किसी अंक को मापने के लिए उसी अंक की एक सुविधा जनक अंश को ………………… माना जाता है।
उत्तर : प्रमाण

12. 1 कि० लो० ग्रा० = ………………………ग्रा०
उत्तर : 1000

13. 1 मील = ……………………… किलो मी०
उत्तर : 1.66

14. छोटे-छोटे अंकों की इकाई को ………………………. इकाई कहते हैं।
उत्तर : उप-गुणन, मात्रक

15. कोलकाता से दिल्ली की दूरी ………………………. इकाई में मापते हैं।
उत्तर : किलोमीटर

16. 1 किलोमीटर, 1 मी० का ………………………. इकाई है।
उत्तर : गुणज

17. फुटबॉल का क्षे० मापने के लिए ………………………. का माप किया जाता है।
उत्तर : डायमीटर

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

18. फुटबॉल के क्षे० को मापने का सूत्र ………………………. है।
उत्तर : π × डायमीटर ×डायमीटर

19. 1 ली० = ………………………. घन डेसी मी०
उत्तर : 1

20. 1 घन सें०मी० = ………………………. मिली० लीटर
उत्तर : 1

21. तरल पदार्थ को ………………………. में मापा जाता है।
उत्तर : नपना बेलन

22. आयतन की S.I इकाई ………………………. है।
उत्तर : मी०

23. 1 वर्ष = ………………………. दिन
उत्तर : 365

24. 1 घंटा = सेकेण्ड
उत्तर : 3600

25. तापमान मापने में ……………… यंत्र का प्रयोग होता है ।
उत्तर : थर्मामीटर

26. वृद्धि का % = ……………… समय
उत्तर : वृद्धि

27. ……………… से पौधों की वृद्धि मापी जाती है।
उत्तर : आर्क ऑक्सनोमीटर

सही मिलान करो –

प्रश्न 1.

A B
(i) लम्बाई (a) मी०2
(ii) चौड़ाई (b) मी०3
(iii) तापमान (c) मी०
(iv) आयतन (d) मी०
(v) क्षेत्रफल (e) 0c

उत्तर :

A B
(i) लम्बाई (c) मी०
(ii) चौड़ाई (d) मी०
(iii) तापमान (e) 0c
(iv) आयतन (b) मी०3
(v) क्षेत्रफल (a) मी०2

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 2.

A B
(i) ठोस का क्षेत्रफल (a) आर्क ऑक्सनोमीटर
(ii) तरल का आयतन (b) प्रकाश वर्ष
(iii) पौधे की वृद्धि (c) ल० x चौ०
(iv) शरीर का तापमान (d) नापना बेलन
(v) दो शहरों के बीच की दूरी (e) डाक्टरी थर्मामीटर
(vi) दो ग्रहों के बीच की दूरी (f) किलोमीटर

उत्तर :

A B
(i) ठोस का क्षेत्रफल (c) ल० x चौ०
(ii) तरल का आयतन (d) नापना बेलन
(iii) पौधे की वृद्धि (a) आर्क ऑक्सनोमीटर
(iv) शरीर का तापमान (e) डाक्टरी थर्मामीटर
(v) दो शहरों के बीच की दूरी (f) किलोमीटर
(vi) दो ग्रहों के बीच की दूरी (b) प्रकाश वर्ष

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 5 माप, तौल अथवा परिमाप

प्रश्न 3.

A B
(i) आयतन (a) मीटर2
(ii) क्षेत्रफल (b) किलोमीटर
(iii) समय (c) न्यूटन
(iv) तापमान (d) एम्पीयर
(v) मात्रा (e) केन्डेला
(vi) भार (f) मी०
(vii) अणु-परमाणु की माप (g) केल्विन
(viii) विद्युत प्रवाह (h) सेकेण्ड
(ix) प्रकाश की तीव्रता (i) मी०3
(x) लम्बाई (j) मोल

उत्तर :

A B
(i) आयतन (i) मी०3
(ii) क्षेत्रफल (a) मीटर2
(iii) समय (h) सेकेण्ड
(iv) तापमान (g) केल्विन
(v) मात्रा (b) किलोमीटर
(vi) भार (c) न्यूटन
(vii) अणु-परमाणु की माप (j) मोल
(viii) विद्युत प्रवाह (d) एम्पीयर
(ix) प्रकाश की तीव्रता (e) केन्डेला
(x) लम्बाई ………….

 

Leave a Comment