WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 1 Question Answer – परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
पौधे के किन हिस्सों को हम खाते हैं?
उत्तर :
फल, फूल, बीज, पत्ता

प्रश्न 2.
गौरैया शलिक पक्षी कहाँ अपना घर बनाते हैं ?
उत्तर :
डाली, शाखाओं वाले पेड़ पर।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 3.
लाल चीटियाँ कैसे घर बनाती हैं?
उत्तर :
चौड़े, गोल पत्तियों वाले पेड़-पौधों की डालियों को सजाकर ।

प्रश्न 4.
ताड़ के पेड़ के पत्ते से क्या बनता है?
उत्तर :
हाथ पंखा ।

प्रश्न 5.
रस्सी किनके तंतुओं से बनायी जाती है?
उत्तर :
नारियल तथा पाट ।

प्रश्न 6.
बोरे तथा बस्ते किसके तंतु से तैयार होते हैं?
उत्तर :
जूट (पाट) के तंतु से ।

प्रश्न 7.
लकड़ियों को चमकाने के लिए क्या व्यवहार होता है?
उत्तर :
वार्निश।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 8.
बार्निश किन पेड़ों से प्राप्त होता है?
उत्तर :
पाइन तथा शाल के पेड़ से ।

प्रश्न 9.
रबड़ क्या है?
उत्तर :
उत्सर्जी पदार्थ ।

प्रश्न 10.
कुनैन किसका उत्सर्जी पदार्थ है?
उत्तर :
सिनकोना का ।

प्रश्न 11.
कुछ औषधीय पौधों के नाम लिखें।
उत्तर :
तुलसी, नीम, सर्पगन्था, बसाक।

प्रश्न 12.
वातावरण में CO2, का अवशोषक कौन है?
उत्तर :
पेड़ ।

प्रश्न 13.
चींटी तथा एफिड में क्या संबंध है?
उत्तर :
सहजीविता का।

प्रश्न 14.
माँस खाने वाले जीव क्या कहलाते हैं?
उत्तर :
माँसाहारी।

प्रश्न 15.
घास, फल, फूल खाने वाले जीव कहलाते हैं?
उत्तर :
शाकाहारी ।

प्रश्न 16.
फीताकृमि, अमाशय का जीवाणु क्या है?
उत्तर :
परजीवी ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 17.
सिल्क किससे मिलता है?
उत्तर :
रेशम के कीड़े से ।

प्रश्न 18.
यकृत के तेल में क्या रहता है?
उत्तर :
विटामिन A

प्रश्न 19.
कार्ड मछली में क्या पाया जाता है?
उत्तर :
कार्ड मछली में विटामिन A तथा विटामिन D पाया जाता है ।

प्रश्न 20.
परिवहन में सहायक प्राणियों के नाम लिखें।
उत्तर :
बैल, घोड़ा, ऊँट ।

प्रश्न 21.
एक लाभदायक बैक्टीरिया का नाम लिखें।
उत्तर :
लैक्टोवेसिल्स ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 22.
औषधि निर्माण में सहायक बैक्टीरिया का नाम बताएं।
उत्तर :
स्ट्रेप्टोमाइसेस बैक्टीरिया।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
नीचे लिखी तालिका को पूरा करो –
उत्तर :

कौन काम किसके ऊपर निर्भर करता है
i) सोना का काम सोनार पर
ii) बाल काटने का काम नाई पर
iii) मिठाई बनाने का काम हलवाई पर
iv) कपड़ा धोने का काम धोबी
v) पाइप लाईन का काम पानी मिस्री पर
vi) बिजली का काम बिजली मिस्र्री पर
vii) लकड़ी का काम बढ़ई पर

प्रश्न 2.
नीचे दिये गये प्राणी, पौधे के किस अंश को खाते हैं?
उत्तर :

प्राणी के नाम पेड़ पौधे के किस अंश को खाते हैं
i) गाय तना
ii) बकरी पत्ते, मुलायम तना, डाल
iii) मुर्गी कीड़-मकौड़े
iv) बंदर मुलायम डाल, पत्ता
v) गिलहरी पत्ता
vi) तोता दाना

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 3.
प्राणी किस तरह खाद्य के लिए पेड़ों पर निर्भर रहते हैं?
उत्तर :
मनुष्य तथा प्राणियों के खाने-पीने की सभी वस्तुएँ पेड़ों से प्राप्त होती हैं। गाय, मुर्गी, बकरी भी अपने जीवन यापन के लिए पेड़ों से मिलने वाले अंश को खाकर करते हैं। मुर्गी जिन कीड़े-मकौड़ों को खाती हैं वे भी किसी तरह गे पौधों को खाकर अपना जीवन-यापन करते हैं।

प्रश्न 4.
आवास के लिए प्राणी कैसे पेड़ों पर नर्भर हैं? बताओ ।
उत्तर :
पेड़ों की सखी डाल तथा पत्तों को जमाकर पक्षी अपना घोंसला बनाते हैं। गौरैया, शालक जैसे पक्षी डाली शाखाओं वाले पेड़-पौधे की छोटी डालियों को सजाकर घोंसला तैयार करते हैं। गिलहरी, मकड़ी, चीटियाँ पेड़ की ड। में कोठरी बनाकर उनमें रहती हैं। बंदर पेड़ की डाल पर रहते हैं।

प्रश्न 5.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करो ।
उत्तर :

पेड़ का कौन सा हिस्सा पेड़ का नाम किस काम में आता है ?
i) तना ………………….. ………………….
ii) ………………….. ताड़ का पेड़ हाथ पंखा
iii) फल ………………….. ………………….
iv) ………………….. ………………….. ………………….

उत्तर :

पेड़ का कौन सा हिस्सा पेड़ का नाम किस काम में आता है ?
i) तना शाल घर निर्माण में
ii) पत्ता ताड़ का पेड़ हाथ पंखा बनाने में
iii) फल आम का पेड़ खाद्य के रूप में
iv) बीज भुट्टा खाद्य के रूप में

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 6.
वातावरण में CO2, O2 का संतुलन कैसे स्थापित होता है?
उत्तर :
प्राणी श्वांस द्वारा O2 ग्रहण करते हैं तथा श्वांस छोड़ते समय कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। पेड़ अपन भोजन बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उपयोग करते हैं। प्रकाश संश्लेषण क्रिया के दौरान पे ऑक्सीजन (O2) निकालते हैं। इस प्रकार प्राणी और पेड़ के बीच CO2 तथा O2 का आदान-प्रदान चलता रहता है। इस वातावरण में CO2, O2 का संतुलन बना रहता है।

प्रश्न 7.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करें।
उत्तर :

किस तरह निर्भर करते हैं? किस-किस उद्भिज से मिलता है? उद्भिज के किस अंश से पाते हैं?
i) लकड़ी को पालिश करने के लिए पाइन तथा शाल से गुड़ी से
ii) पेंसिल का दाग मिटाने के लिए वटवृक्ष डाल से पत्ता टूटने पर
iii) मलेरिया की दवा सिनकोना पेड़ की छाल
iv) डायबिटीज की दवा नयनतारा पत्ता
v) कीटनाशक औषधि के लिए नीम बीज से

प्रश्न 8.
तंतु किसे कहते हैं? प्रकृति से प्राप्त होने वाले तंतुओं के नाम तथा उपयोग लिखें।
उत्तर :
धागे का महीन भाग जो आपस में जुटकर धागा का निर्माण करते हैं उसे तंतु कहते हैं। कपड़े के लिए धागा, धागा के लिए तंतु की आवश्यकता होती है। कपड़ा — धागा — तंतु

प्राकृतिक तंतु उपयोग
i) सूती तंतु कपड़ा बनाने में
ii) नारियल का तंतु रस्सी बनाने में
iii) सुतली का तंतु रस्सी बनाने में
iv) जूट का तंतु जूट का बैग, बोरा

प्रश्न 9.
पराग मिलन क्या है?
उत्तर :
फूलों के चटकदार रंग तथा खुशबू कीट पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। कीट पतंग एक से अधिक फूलों के रेणु का मिश्रण करते हैं। इसे पराग मिलन कहते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 10.
सहजीविता क्या है?
उत्तर :
जब दो जीव के परस्पर सहयोग से दोनों जीवों का उपकार होता है तो उसे सहजीविता कहते हैं। समुद्र फूलकलाउन मछली या चींटियां-एफिड के बीच का सम्पर्क सहजीविता है।

प्रश्न 11.
एजोला के रहने से जमीन में खाद की जरूरत नहीं पड़ती है, क्यों?
उत्तर :
एजोला एक कलमी लता है। इसके पत्तों के बीच एक बैक्टीरिया रहता है जो हवा से नाइट्रोजन को लेता है। इससे एजोला का लाभ होता है। खाद्य के लिए एजोला को नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है तथा एजोला अपने पत्तों पर बैक्टीरिया को रहने की जगह देता है। इस तरह एजोला तथा बैक्टीरिया सहजीविता द्वारा-अपना काम चला लेते हैं।

प्रश्न 12.
परजीवी क्या है?
उत्तर :
वे जीव जो दूसरे जीव पर आश्रित होकर अपना भोजन बनाते हैं उन्हें परजीवी कहते हैं। स्वर्णलता एक परजीवी है जो हल्दी के रस को सोखकर जिंदा रहती है।

प्रश्न 13.
परजीवी किस तरह हमें नुकसान पहुँचाते हैं? लिखें।
उत्तर :

परजीवी कहाँ घर बनाते हैं? शरीर में क्या-क्या लक्षण दिखाई देता है?
i) सूक्ष्म जीवाणु फेफड़ा, हड्डी और अन्य अंश बुखार, शरीर का वजन घटना, खाँसी
ii) फीताकृमि आंत, पेशी, मस्तिष्क, यकृत दुर्बलता
iii) मलेरिया के जीवाणु यकृत, लाल रक्त कणिका बुखार, रक्त की कमी, दुर्बलता
iv) अमाशय के जीवाणु आंत बार-बार पतला दस्त होना, शरीर में पानी कम हो जाना

प्रश्न 14.
नीचे की तालिका को पूरा करो –
उत्तर :

खाद्य पदार्थ का नाम किस प्राणी से मिलता है?
i) मधु मधुमक्खी
ii) मांस मुर्गी, बकरी, सूअर
iii) अण्डा मुर्गी, हंस
iv) दूध गाय, बकरी, भैस
v) ऊन भेड़
v) सिल्क रेशम कीट

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 15.
नीचे की तालिका को पूरा करो –
उत्तर :

वस्त्र बनाने के उपादान किस प्राणी / उद्भिज से मिलता है?
i) रेशम रेशम कीट
ii) ऊन भेड़
iii) सूती धागा कपास
iv) प्लैकस जूट

प्रश्न 16.
पेड़ – पौधे किस तरह प्राणियों पर निर्भर हैं?
उत्तर :
पेड़ – पौधे निम्नलिखित रूप में प्राणियों पर निर्भर है :-

  • परागमिलन के लिए।
  • दूर- दूर बीज बिखेरने के लिए।

प्रश्न 17.
मनुष्य/प्राणी किस प्रकार पेड़ों पर निर्भर हैं ?
उत्तर :
मनुष्य/प्राणी निम्नलिखित कारणों से पेड़ों पर निर्भर हैं?

  • खाद्य के लिए ।
  • घोंसला तथा कोठरी बनाने के लिए ।
  • घर निर्माण के लिए ।
  • वस्त्र बनाने के लिए ।

प्रश्न 18.
मनुष्य कैसे दूसरे प्राणियों पर निर्भर करते हैं?
उत्तर :
मनुष्य निम्नलिखित कारणों से प्राणियों पर निर्भर करते हैं।

  • खाद्य के लिए ।
  • वस्न निर्माण के लिए ।
  • औषधियों के लिए

प्रश्न 19.
प्राणियों से मिलने वाली औषधियों के बारे में लिखें ।
उत्तर :
कार्ड जैसी समुद्री मछलियों में यकृत का तेल रहता है। यकृत के तेल में विटामिन A पर्याप्त मात्रा में मिलता है। हह आँखों के लिए उपयोगी होता है। विटामिन A तथा विटामिन D शरीर तथा दाँतों को मजबूत बनाते हैं। बकरी और तर्गी के कलेजी में विटामिन रहता है जो मनुष्य के भोजन का उपादान है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 20.
नीचे की तालिका को पूरा करो :-
उत्तर :

प्राणियों के नाम किस तरह हमारे आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखते हैं?
i) कौआ आस-पास की जगह को साफ रखता है।
ii) सूअर नाले की गंदगी खाकर परिवेश को स्वच्छ
रखता है।
iii) गिद्ध आस-पास मरे हुए जीवों के शरीर को खाकर परिवेश को साफ रखता है।

प्रश्न 21.
नीचे की तालिका को पूरा करो :-
उत्तर :

प्राणियों के नाम कैसे परिवहन के लिए सहयोगी है? तुमने कहाँ देखा?
i) बैल कैसे परिवहन के लिए सहयोगी है गाँव में
ii) घोड़ा खेत से सामान को ढोकर बाजार ले जाने के लिए। गाँव में
iii) ऊँट मनुष्यों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए। रेगिस्तान में
iv) खच्चर रेगिस्तान में सवारी तथा माल ढुलाई में। पहाड़ों पर चढ़ने तथा सामान ढुलाई में। पहाड़ पर

प्रश्न 22.
दूध से दही कैसे बनता है? इसकी प्रक्रिया लिखें।
उत्तर :
दूध से दही बनाने की निम्नलिखित प्रक्रिया है।

  • दही का कुछ अंश लेते हैं ।
  • दूध को गर्म करते हैं।
  • गर्म दूध में दही का अंश मिलाकर रख देते हैं।
  • कई परिवर्तन के बाद दूध का दही बन जाता है।

प्रश्न 23.
पावरोटी कैसे बनता है? पावरोटी में छेद कैसे बनते हैं?
उत्तर :
पावरोटी में मैदा, आटा, पानी का व्यवहार होता है। आटा या मैदा में ईस्ट मिला दिया जाता है, यह एक प्रकार का फंगस है। यह मैदा या आटा के शर्करा को तोड़ देता है। इससे कार्बन डाइ-ऑक्साइन तथा अल्कोहल तैयार होता है, CO2 आटा या मैदा के मिश्रण के फुलाने में सहायता करता है। CO2 मिश्रण से बाहर निकल जाता है और पारवराटी में हल्के-हल्के छिद्र बन जाते हैं।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 24.
औषधि निर्माण में बैक्टीरिया की क्या भूमिका है?
उत्तर :
प्रकृति में कुछ ऐसे बैक्टीरिया हैं जो जीवाणुओं को नष्ट कर देते हैं। इन बैक्टीरिया से दवाओं के उपादन मिलते है। रट्रोटाइसेस एक प्रकार का बैक्टीरिया है। स्ट्रोप्टोमाइसीन बैक्टीरिया की विभिन्न प्रजाति से 50 से अधिक बैक्टीरिया नाशक, फंगस पेस्ट्रीसाइडनाशक दवाइयाँ बनती हैं। स्ट्रीप्टामाइसीज ररिथोमाइसिन स्ट्रोप्टोमाइसीन से प्राप्त ऐसी दवा है जो हमारे शरीर में प्रवेश होने वाले जीवाणुओं को मार देती है।

प्रश्न 25.
समुद्र फूल और क्लाउन मछली की सहजीविता को लिखें।
उत्तर :
क्लाउन मछली सागर फूल के संग रहती है। समुद्र फूल की शत्रु जैसी तितली मछलियों को भगा देती है। और समुद्र के खाने वाले हिस्सा क्लाउन मछली पा जाती है। कई बार क्लाउन मछली का पीछा करते हुए आने वाले प्राणी समुद्र फूल का शिकार हो जाते हैं।

प्रश्न 26.
चींटी और एफिड के बीच सहजीविता सम्पर्क को लिखें?
उत्तर :
एफिड या रस चूसने वाले पंतगे पेड़ों के शर्करा युक्त रस का शोषण करके समृद्ध वर्ण का त्याग करते हैं। इस वर्ज्य पदार्थ का नाम मधुरस है। चींटियां बड़े मजे लेकर खाती है। खाने के उद्देश्य से चींटियाँ एफिड या रस चूसने वाले पतंगों का भरण-पोषण करती हैं और उन्हें नष्ट होने से बचाती हैं। यहाँ तक कि एफिड का खाना नष्ट होने पर उन्हें एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक ले जाती है।

प्रश्न 27.
समुद्र फूल और संन्यासी केंकड़ा के बीच की सहजीविता को लिखें।
उत्तर :
संन्यासी केंकड़ा का पेट का हिस्सा काफी नरम होता हैं। इसलिए वह किसी मृतक समुद्री प्राणी के खोल में अपना निवास बनाता है और उसकी पीठ पर सागर कुसुम को लेकर इधर उधर बहता रहता है। संन्यासी केकड़े की देह जैसे-जैसे बढ़ती है समुद्र फूल इसे ढंककर रखते हैं। समद्र फूल अपने विषैली कोषयुक्त स्पर्शक की सहायता से संन्यासी केकड़ा की रक्षा करता है। संन्यासी केकड़ा की खाद्ध सामग्रियों में से ही समुद्र फूल का हिस्सा होता है।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
घर का खाना कौन बनाता है ?
(a) माँ
(b) पिता
(c) चाचा
(d) मामा
उत्तर :
(a) माँ

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 2.
मनुष्य के खाने की चीज क्या है ?
(a) चावल
(b) पानी
(c) हरितकी
(d) रबड़
उत्तर :
(a) चावल।

प्रश्न 3.
मनुष्य घर बनाने के लिए क्या इस्तेमाल करता है ?
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) पेट्रोल
(d) पानी
उत्तर :
(a) लकड़ी ।

प्रश्न 4.
बंदर पेड़ का कौन सा भाग खाता है ?
(a) तना
(b) फूल
(c) फल
(d) सभी
उत्तर :
(c) फल।

प्रश्न 5.
बकरी पेड़ का कौन सा भाग खाती है ?
(a) पत्ता
(b) लकड़ी
(c) तना
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) पत्ता।

प्रश्न 6.
आम का कौन सा हिस्सा हम खाते हैं ?
(a) फल
(b) बीज
(c) छिलका
(d) सभी
उत्तर :
(a) फल ।

प्रश्न 7.
इनमें से किस वनस्पति का पत्ता इस्तेमाल होता है?
(a) गाजर
(b) सहजन
(c) पालक
(d) आम
उत्तर :
(c) पालक ।

प्रश्न 8.
घोंसला कौन से जीव बनाते हैं?
(a) पक्षी
(b) गिलहरी
(c) मकड़ी
(d) सभी
उत्तर :
(a) पक्षी।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 9.
हाथ पंखा किससे बनता है ?
(a) आम के पेड़ से
(b) ताड़ के पेड़ से
(c) खजूर के पेड़ से
(d) नारियल के पेड़ से
उत्तर :
(b) ताड़ के पेड़ से ।

प्रश्न 10.
सूती धागा किससे बनता है ?
(a) कपास से
(b) ताड़ से
(c) नारियल से
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) कपास से।

प्रश्न 11.
किस प्राणी से तंतु प्राप्त होता है ?
(a) मधुमक्खीं
(b) कपास
(c) रेशम
(d) सभी
उत्तर :
(c) रेशम

प्रश्न 12.
रबर क्या है ?
(a) खाद्य पदार्थ
(b) उत्सर्जी पदार्थ
(c) कोई नहीं
(d) सभी
उत्तर :
(b) उत्सर्जी पदार्थ ।

प्रश्न 13.
मलेरिया की दवा किससे तैयार होती है ?
(a) सर्पगंधा से
(b) चाय से
(c) कुनैन से
(d) सभी से
उत्तर :
(c) कुनैन से।

प्रश्न 14.
सहजीवी का उदाहरण है –
(a) गाय-बगुला
(b) चींटी-एफिड
(c) गैडा-सूअर
(d) केंकड़ा-साँष
उत्तर :
(a) गाय-बगुला
(b) चीटी-एफिड ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 15.
एक परजीवी है –
(a) फीताकृमि
(b) गाय
(c) कौआ
(d) बैक्टीरिया
उत्तर :
(a) फीताकृमि

प्रश्न 16.
समुद्री मछलियों में कौन सी विटामिन होती है ?
(a) विटामिन ‘A’ तथा ‘B’
(b) विटामिन ‘B’ तथा ‘C’
(c) विदामिन ‘A’
(d) विटामिन ‘E’
उत्तर :
(a) विटामिन ‘A’ तथा ‘B’ ।

प्रश्न 17.
प्रदूषण कम करने वाला एक प्राणी है –
(a) कुत्ता
(b) बिल्ली
(c) सूअर
(d) सभी
उत्तर :
(c) सूअर ।

प्रश्न 18.
परिवहन के कार्य में आने वाला जीव है –
(a) बैल
(b) घोड़ा
(c) बकरा
(d) गाय
उत्तर :
(a) बैल (b) घोड़ा ।

प्रश्न 19.
एक लाभदायक बैक्टीरिया है –
(a) प्लाजमोडियम
(b) लैक्टोवैसिल्स
(c) पेनिसीलियम
(d) प्रोटोजोवा
उत्तर :
(b) लैक्टोवैसिल्स ।

प्रश्न 20.
हेपोटाइसेस क्या है ?
(a) वायरस
(b) कवक
(c) बैक्टीरिया
(d) प्रोटोजोवा
उत्तर :
(c) बैक्टीरिया।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. ………. की लकड़ी घर निर्माण के काम में आती है।
उत्तर : शाल

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

2. ……….. एक औषधीय वृक्ष है।
उत्तर : नीम

3. ……….. की जड़ खाने के काम में आती है।
उत्तर : अदरक

4. ……….. का बीज खाने के काम आता है।
उत्तर : भुट्टा

5. ………. से सूती कपड़ा का तंतु मिलता है।
उत्तर : कपास

6. ……….के तंतु से रस्सी बनाई जाती है।
उत्तर : नारियल

7. पॉलिश के लिए बॉर्निश ……………..तथा………………. पेड़ से प्राप्त होती है।
उत्तर : पाइन, शाल

8. परागमिलन की प्रक्रिया …………….. के …………….. के मिलने से होता है।
उत्तर : फूलों, रेणु,

9. …………. तथा ………… के बीच सहजीविता है।
उत्तर : समुद्र फूल, कलउन मछली

10. स्वर्णलता एक प्रकार का ……………. पौधा है।
उत्तर : परजीवी

11. हमारी आँखों के लिए ……………. अच्छा होता है।
उत्तर : विटामिन ‘A’

12. ईस्ट एक प्रकार का ……………. है।
उत्तर : लाभकारी कवक

13. ……………. एक हानिकारक कवक है।
उत्तर : स्पंजेलिस

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

14. स्टोंटाइसेस एक प्रकार का ……………. है।
उत्तर : परजीवी

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
(i) भुट्टा (a) पत्ता
(ii) भुट्टा (b) जड़-तना
(iii) गाजर (c) फल
(iv) कुम्हड़ा (d) बीज
(v) केला (e) फूल – फल

उत्तर :

A B
(i) भुट्टा (d) बीज
(ii) भुट्टा (a) पत्ता
(iii) गाजर (b) जड़-तना
(iv) कुम्हड़ा (e) फूल – फल
(v) केला (c) फल

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 2.

A B
(i) कपास (a) एफिड
(ii) पाट (b) बगुला/मैना
(iii) सेमल (c) कलाउन मछली
(iv) नारियल (d) बगुला

उत्तर :

A B
(i) कपास (c) कलाउन मछली
(ii) पाट (d) बगुला
(iii) सेमल (a) एफिड
(iv) नारियल (b) बगुला/मैना

प्रश्न 3.

A B
(i) गाय (a) एफिड
(ii) चीटियाँ (b) बगुला/मैना
(iii) गैंडा (c) कलाउन मछली
(iv) समुद्र फूल (d) बगुला

उत्तर :

A B
(i) गाय (d) बगुला
(ii) चीटियाँ (a) एफिड
(iii) गैंडा (b) बगुला/मैना
(iv) समुद्र फूल (c) कलाउन मछली

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 1 परिवेश एवं जीव जगत् की पारस्परिक निर्भरता

प्रश्न 4.

A B
(i) सुक्ष्म जीवाणु (a) आंत
(ii) फीताकृमि (b) फेफड़ा, हड्डी
(iii) मलेरिया का जीवाणु (c) आंत, पेशी, यकृत
(iv) आमाशय के जीवाणु (d) लाल रक्त कणिका

उत्तर :

A B
(i) सुक्ष्म जीवाणु (b) फेफड़ा, हड्डी
(ii) फीताकृमि (c) आंत, पेशी, यकृत
(iii) मलेरिया का जीवाणु (d) लाल रक्त कणिका
(iv) आमाशय के जीवाणु (a) आंत

 

Leave a Comment