WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Geography Book Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Geography Chapter 9 Question Answer – शब्द प्रदूषण

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
ध्वनि की तीव्रता मापक इकाई का नाम बताओ।
उत्तर :
डेसीबल।

प्रश्न 2.
ध्वनि की तरंगों को किस यंत्र से मापते हैं?
उत्तर :
डेसीबल मीटर।

प्रश्न 3.
शहरों में ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर :
मोटर वाहनों का आवागमन।

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

प्रश्न 4.
कितने डेसीबल से ज्यादा ध्वनि के कारण मनुष्य प्रभावित होता है?
उत्तर :
35 डेसीबल।

प्रश्न 5.
जीवधारियों को सुनने की क्षमता किस प्रकार के प्रदूषण के कारण कम होने लगती है?
उत्तर :
ध्वनि प्रदूषण के कारण।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
शब्द प्रदूषण क्या है?
उत्तर :
जब ध्वनि मनुष्य के सहन क्षमता से अधिक होती है। कष्टदायक और कर्ण कटु लगते हैं तब उस ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं।

प्रश्न 2.
कितनी अधिक तेज आवाज प्राणियों के लिए कष्टदायक होती है?
उत्तर :
सामान्यतः 35 डेसीबल से ज्यादा तेज आवाज से मनुष्यों और अन्य प्राणियों को कई तरह की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी होती है।

प्रश्न 3.
शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के शब्द प्रदूषण की तुलना करो।
उत्तर :
साधारणतया ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मनुष्यों की तुलना में शहरी इलाके में रहने वाले मनुष्य के ऊपर शब्द प्रदूषण का प्रभाव अधिक पड़ता है। शहर में जिस प्रकार वाहनों का यातायात अधिक है उतना ही ध्वनि का परिमाण अन्य माध्यमों से होता है। इस कारण शहरी लोगों में शब्द प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ता है और इससे अनेक बीमारियाँ भी होती हैं।

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

प्रश्न 4.
किस ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है?
साधारण बातचीत के शब्द, साइरन, बिजली चमकने और कल-कारखानों के शब्द, घर के अन्दर के शब्द।
उत्तर :
साधारण बातचीत के शब्द – 65 डेसीबल
साइरन – 130 डेसीबल
बिजली चमकने और कल-कारखानों के शब्द – 110 डेसीबल
घर के अन्दर के शब्द – 40 डेसीबल

विस्तृत उत्तर वालें प्रश्न (Detailed Answer Questions) : 5 MARKS

प्रश्न 1.
ध्वनि प्रदूषण के क्या प्रभाव होते हैं?
उत्तर :
ध्वनि प्रदूषण का निम्नलिखित प्रभाव जीवधारियों पर पड़ता है-

  1. ध्वनि म्रदूषण से सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है। जो लोग कल-कारखानों में काम करते हैं या बहुत ऊँची आवाज में गाना सुनते हैं उन्हें इस तरह की समस्या होती है।
  2. कई बार तेज आवाज सुनने पर विरक्ति, यंत्रणा एवं क्लांति महसूस होती है जिस कारण किसी काम में ध्यान नहीं दिया जा सकता, हमारा मन एकाग्रचित्त नहीं हो पाता और काम में मन नहीं लगता।
  3. उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, हृदय पिण्ड रोग, आँखों के रोग, गैसटिक एवं पाचनशील जैसी रोग की समस्याएँ भी हो सकती हैं।

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

प्रश्न 2.
शब्द प्रदूषण को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है?
उत्तर :
शब्द प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय निम्नलिखित हैं-

  1. शब्द प्रदूषण कम करने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि जहाँ से आवाजें आ रही हो उस ओर शब्दरोधी दीवार बना दी जाय या साइलेंसर लगाया जा सकता है।
  2. शब्दों के स्रोत और लोगों के बीच दूरी बढ़ाने के लिए स्कूल, अस्पताल और अपने घर के चारों ओर पेड़ लगाकर ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
  3. यंत्रों में तेल डालते रहना चाहिए जिससे इन यंत्रों के चलने पर आवाज कम होगी और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता है।
  4. बिना किसी कारण के अपने वाहन का हॉर्म नहीं बजाना चाहिए एवं ऊँची आवाज में रेडियो या स्सीकर सुनना, टी.वी. चलाना ये सभी ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाते हैं। इसलिए इन्हें कम आवाज में सुनना चाहिए।
  5. ईयर प्लग लगाकर हम अनचाहे शब्दों से बच सकते हैं। सिनेमा और ऑंडटोरियम में शब्द की तीव्रता कम करने वाले यंत्र लगे होते हैं।
  6. हमारे शहर का नक्शा ऐसा होना चाहिए कि जिनमें कल-कारखाने मनुष्यों के निवास स्थान से दूर हों।
  7. शब्द प्रूषण व्यक्ति, समाज और देश को हानि पहुँचाता है। इस कारण इन्हें रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
ध्वनि की तीव्रता मापक इकाई है-
(a) डेसीबल
(b) मिलीबार
(c) रिक्टर स्केल
(d) मिलीमीटर
उत्तर :
(a) डेसीबल।

प्रश्न 2.
किस आवाज को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं ?
(a) 40 डेसीबल से ज्यादा
(b) 20 डेसीबल से ज्यादा
(c) 35 डेसीबल से ज्यादा
(d) 30 डेसीबल से ज्यादा
उत्तर :
(c) 35 डेसीबल से ज्यादा।

प्रश्न 3.
गाँवों की अपेक्षा शहरों में ध्वनि प्रदूषण होता है-
(a) कम
(b) अधिक
(c) सामान्य
(d) सबसे कम
उत्तर :
(b) अधिक।

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

प्रश्न 4.
ध्वनि प्रदूषण से धीरे-धीरे सुनने की क्षमता हो जाती है-
(a) कम
(b) सामान्य
(c) अधिक
(d) सबसे कम
उत्तर :
(a) कम।

प्रश्न 5.
मनुष्य के व्यवहार में चिड़चिड़ापन का कारण हो सकता है-
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) सभी
उत्तर :
(c) ध्वन्न प्रदूषण।

प्रश्न 6.
यंत्रों में डालते रहना चाहिए-
(a) तेल
(b) साबुन
(c) पानी
(d) पेट्रोल
उत्तर :
(a) तेल।

प्रश्न 7.
सड़क पर बिना किसी कारण नहीं बजाना चाहिए-
(a) भजन
(b) हॉर्न
(c) स्पीकर
(d) गाने
उत्तर् :
(b) हॉर्न।

प्रश्न 8.
मनुष्य के निवास स्थान से दूर स्थापित होना चाहिए-
(a) विद्यालय
(b) अस्पताल
(c) कल-कारखाने
(d) विश्वविद्यालय
उत्तर :
(c) कल-कारखाने।

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

प्रश्न 9.
बस, लॉरी, ट्रक के हॉर्न से होता है-
(a) शब्द प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) मृदा प्रदूषण
(d) वायु प्रदूषण
उत्तर :
(a) शब्द प्रदूषण।

प्रश्न 10.
रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डे के नजदीक रहने वाले लोगों को आदत हो जाती है-
(a) कम बोलने की
(b) तेज बोलने की
(c) चुप रहने की
(d) अधिक बोलने की
उत्तर :
(b) तेज बोलने की।

रिक्त स्थानों की पूर्ति करो (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. ___________ शब्द सुनने में हमारे कानों को प्रिय नहीं लगते हैं।
उत्तर : अनैच्छिक।

2. विमानों के उड़ने की आवाज ___________ करती है।
उत्तर : शब्द प्रदूषण ।

3. ___________ शब्द सुनने में अच्छे लगते हैं।
उत्तर : मधुर

4. स्कूल, अस्पताल एवं विभिन्न संस्थानों के आगे ___________ लिखा रहता है।
उत्तर : साइलेंस मोड़

5. हमारे ग्रामीण इलाकों में ___________ कम परिमाण में होता है।
उत्तर : कोलाहल

6. जिस तरफ से आवाजें आती हैं वहाँ ___________ बना दी जाय।
उत्तर : शब्दरोधी दीवार

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

7. ___________ लगाकर शब्द प्रदूषण कम किया जा सकता है।
उत्तर : पेड़

8. ___________ लगाकर हम अनचाहे शब्दों से बच सकते हैं।
उत्तर : ईयर प्लग

9. ___________ व्यक्ति, समाज एवं देश को हानि पहुँचाता है।
उत्तर : शब्द प्रदूषण

10. ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े ___________ उठाने चाहिए।
उत्तर : कदम

11. सड़कों पर अनावश्यक हॉर्न नहीं ___________ चाहिए।
उत्तर : बजाना

12. कारखानों में काम करने वाले वहाँ उत्पन्न शोर के कारण ___________ हो जाते हैं।
उत्तर : आंशिक बहरे।

सही एवं गलत का निर्णय करो : True or False (1 mark)

1. अत्यधिक तेज आवाज कानों को प्रिय लगती है।
उत्तर : (गलत)

2. ध्वनि की तीव्रता मापक इकाई को सेन्टीग्रेड कहते हैं।
उत्तर : (गलत)

3. शब्द प्रदूषण के कारण लोगों का व्यवहार असामान्य हो जाता है।
उत्तर : (गलत)

4. ध्वनि प्रदूषण से सुनने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं होता।
उत्तर : (सही)

5. ऊँची आवाजों में रेडियो की तेज आवाज सुनना चाहिए।
उत्तर : (गलत)

WBBSE Class 6 Geography Solutions Chapter 9 शब्द प्रदूषण

6. शब्द प्रदूषण के कारण उच्च रक्तचाप एवं अनिद्रा जैसी समस्यायें उत्पन्न हो सकती हैं।
उत्तर : (गलत)

7. ग्रामीण इलाके में शब्द प्रदूषण कम होता है।
उत्तर : (सही)

8. शब्द प्रदूषण के कारण शहरी लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ता है।
उत्तर : (सही)

9. साइलेंस क्षेत्र का अर्थ हॉर्न बजाना मना है।
उत्तर : (सही)

10. कल-कारखानों का निर्माण शहरों से दूर करना चाहिए।
उत्तर : (सही)

Leave a Comment