Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Geography Book Solutions Chapter 8 वायु प्रदूषण offer valuable context and analysis.
WBBSE Class 6 Geography Chapter 8 Question Answer – वायु प्रदूषण
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK
प्रश्न 1.
किसी एक जहरीली गैस का नाम बताओ।
उत्तर :
कार्बन डाई-ऑक्साइड।
प्रश्न 2.
वायु प्रदूषण सबसे अधिक किस क्षेत्र में होता है?
उत्तर :
शहरी क्षेत्र में।
प्रश्न 3.
कल-कारखानों से निकलने वाली एक प्रमुख जहरीली गैस का नाम बताओ।
उत्तर :
सल्फर डाई-ऑक्साइड।
प्रश्न 4.
सन् 2011 में जापान के किस शहर के परमाणु शक्ति केन्द्र में विस्फोट हुआ था?
उत्तर :
फूकुशिमा।
प्रश्न 5.
घर के अन्दर होने वाले वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बताओ।
उत्तर :
घर में खाना बनाने के लिए लकड़ी और कोयले का प्रयोग।
प्रश्न 6.
सिगरेट एवं बीड़ी के घुएँ से किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
उत्तर :
वायु प्रदूषण।
प्रश्न 7.
सिगरेट एवं बीड़ी के धुआँ से होने वाले प्रमुख बीमारी का नाम क्या है?
उत्तर :
हृदय एवं फेफड़े संबंधी समस्या।
प्रश्न 8.
ए.सी. एवं फ्रिज से निकलने वाली प्रमुख गैस का नाम क्या है?
उत्तर :
क्लोरोफ्लोरो कार्बन।
प्रश्न 9.
सुपरसोनिक जेट विमान से निकलने वाली जहरीली गैस का नाम बताओ।
उत्तर :
नाइट्रोजन ऑक्साइड।
प्रश्न 10.
कुछ प्रदूषणहीन वाहनों के नाम बताओ।
उत्तर :
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन, ट्राम, मेट्रो रेल एवं साइकिल।
प्रश्न 11.
सुपरसोनिक विमान पृथ्वी से कितने किलोमीटर की ऊँचाई पर उड़ता है?
उत्तर :
15 कि॰मी०।
प्रश्न 12.
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय बताओ।
उत्तर :
वृक्षारोपण करना।
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS
प्रश्न 1.
वायु प्रदूषण कैसे होता है?
उत्तर :
नैसर्गिक रचना में विविध प्रकार की गैसें, जलवाष्प और धूलकण का अनुपात निश्चित रहता है। लेकिन जब बाह्य स्रोतों से अवांछनीय तत्व (Pollutants) अधिक मात्रा में वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं तो ऐसी वायु को अशुद्ध वायु (Polluted Air) कहते हैं।
प्रश्न 2.
वायु प्रदूषित करने वाली कुछ गैसों के नाम बताओ।
उत्तर :
विभिन्न प्रकार की जहरीली गैसों द्वारा वायु प्रदूषण होता है। जैसे- कार्बन डाई-ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाई-ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड इत्यादि मुख्य हैं।
प्रश्न 3.
वायु प्रदूषण होने के कारण क्या हैं ?
उत्तर :
वायु प्रदूषण निम्नलिखित कारणों से होता है। जैसे – जनसंख्या वृद्धि, वृक्षों का अभाव, नगरीकरण, कीटनाशकों का अधिक प्रयोग, दावानल, धूल तूफान, ज्वालामुखी उद्गार, तेज हवा, यातायात के साधनों से निकले हुए धुआँ आदि।
प्रश्न 4.
वायु प्रदूषण के क्या परिणाम हैं?
उत्तर :
वायु प्रदूषण के कारण वायुमंडल के तापक्रम में वृद्धि, कुहासा, अम्लीय वर्षा, श्वास लेने में दिक्कत एवं सर्दीखाँसी इत्यादि परेशानियाँ जीवधारियों को भुगतना पड़ता है।
प्रश्न 5.
श्वास हमारे शरीर में कहाँ जमा होती है और हम श्वास में किस गैंस को ग्रहण करते हैं?
उत्तर :
जैव जगत के समस्त जीवधारियों को जीवित रहने के लिए श्वास लेना आवश्यक है। श्वास हमारे फेफड़े में जमा होती है। हवा में मौजूद ऑक्सीजन गैस को हम श्वास के रूप में शरीर के अन्दर लेते हैं। ऑक्सीजन गैस हमारे रक्त में मिलकर पूरे शरीर तक पहँचती है।
विस्तृत उत्तर वालें प्रश्न (Detailed Answer Questions) : 5 MARKS
प्रश्न 1.
वायु प्रदूषण के क्या कारण हैं?
उत्तर :
वायु प्रदूषण के कारण (Causes of Air Pollution) : वायु प्रदूषण के मुख्य दो कारण हैं –
(i) प्राकृतिक कारण (ii) कृत्रिम कारण।
प्राकृतिक कारण : प्राकृतिक कारणों में ज्वालामुखी का उद्गार सबसे प्रमुख है। ज्वालामुखी में विस्फोट होता है। तो उसके आसपास कई किलोमीटर तक वायु प्रदूषित हो जाती है।
जंगलो में आये दिन आग लगती है। यह आग कई महीनों तक जलती रहती है जिससे वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और वायु को प्रदूषित करती है। गर्मी के दिनों में आँधी तूफान के कारण वायु में धूल के कण भर जाते हैं जिससे वायु प्रदूषित होती है।
कृत्रिम कारण : संसार में सबसे अधिक प्रदूषण का दोषी स्वयं मनुष्य है। एक तरफ जहाँ विज्ञान मानव जीवन को सुखमय बना रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके कुछ अभिशाप भी है। वायु प्रदूषण के प्रमुख कृत्रिम कारणों में दिन-रात मोटरगाड़ी के आवागमन से उसके इंजन द्वारा निकला धुआ है। विभिन्न कल-कारखानों की चिमनियों से निकलने वाला धुआ भी वायु को प्रदूषित करता है । पेड़-पौधे वायु में उपस्थित कार्बन डाई-ऑक्साइड को ग्रहण कर ऑक्सीजन गैस मुक्त करते हैं, परन्तु जनसंख्या वृद्धि के कारण पेड़-पौधे की कमी हो रही है। जिससे वायु में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और ऑक्सीजन की मात्रा घटती जा रही है।
प्रश्न 2.
घरों में वायु प्रदूषण के क्या स्रोत हैं? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर :
घरों में वायु प्रदूषण के स्रोत निम्नलिखित हैं –
- घर के अन्दर खाना बनाते समय गैस अथवा स्टोव से निकलने वाले धुएँ से वायु प्रदूषण होता है।
- मनुष्य के छिंकने एवं खाँसने से अनेक प्रकार के रोगों के जीवाणु वायु में फैल जाते हैं जो श्वास के माध्यम से अन्य मनुष्यों के शरीर में प्रवेश करते हैं।
- घर में कूड़ा-कर्कट वाले पात्र को खुला छोड़ने से वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है।
- घर की दीवार, दरवाजा एवं खिड़ियों को रंगते समय हवा के आने-जाने के लिए घर की खिड़की दरवाजे बन्द करके रखने से वायु प्रदूषण होता है।
- मच्छर भगाने वाले क्वायल के धुएँ से वायु प्रदूषण होता है।
- घर के अन्दर धूम्रपान करने से हानिकारक धुआ घर के वायु में मिलकर वायु को प्रदूषित करता है।
प्रश्न 3.
वायु प्रदूषण को कैसे रोका जा सकता है?
उत्तर :
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय हैं –
हरे पेड़-पौधे वायु में कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस को ग्रहण करके अपना भोजन बनाते हैं और ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में छोड़ते हैं। इस प्रकार पृथ्वी पर जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे वायु में उतनी अधिक ऑक्सीजन गैस होगी। इसलिए अधिक से अधिक पेड़-पौधों को बचाना अत्यन्त आवश्यक है।
पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।
उद्योग-धन्धों की चिमनियों से स्वतंत्र रूप से धुआं निकलता रहता है जिससे वायु प्रदूषित होती है। अत: ये चिमनियाँ अधिक से अधिक ऊँचाई पर होनी चाहिए। उद्योगपत्तियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वायु प्रदूषण न हो सके।
मोटर वाहनों में धूम्र अवशोषकों का प्रयोग होना चाहिए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित रखा जा सके।
पर्यावरण संतुलन के लिए सम्पूर्ण मानव समाज को जागरूक बनाना चाहिए और सभी का कर्त्तव्य होना चाहिए कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिल सके।
प्राइवेट गाड़ियों का प्रयोग न करके यदि हम बस या ट्रेन का प्रयोग करें तो वायु प्रदूषण कम किया जा सकता है। बस या ट्रेन जैसे जन परिवहन माध्यमों से अनेक लोग यात्रा कर सकेंगे जिससे वायु प्रदूषण कम होगा।
प्रश्न 4.
अम्ल वर्षा किसे कहते हैं एवं इससे क्या हानियाँ हैं?
उत्तर :
अम्ल वर्षा (Acid Rain) : वातावरण में होने वाले प्रदूषण एवं विभिन्न प्राकृतिक क्रिया-कलापों के कारण सल्फर डाई-ऑक्साइड एवं नाइट्रिक ऑक्साइड गैसीय रूप में वायुमंडल में पहुँचते रहते हैं। ये वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन और जल के साथ रासायनिक अभिक्रिया करके सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल बनाते हैं। जब यही अम्ल वर्षा के साथ पृथ्वी पर गिरने लगता है तो इसे अम्लीय वर्षा कहते हैं। इस वर्षा के जल में एसिड मिले रहने से पेड़पौधे को बहुत नुसकान होता है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। तालाब एवं नदी की मछलियाँ तथा अन्य प्राणी मर जाते हैं। एसिड वर्षा के प्रभाव से संगमरमर के पत्थर से तैयार की गई मूर्तियाँ, ताजमहल एवं विक्टोरिया आदि स्थलों को क्षति होती है।
प्रश्न 5.
ग्रीन हाउस प्रभाव किसे कहते हैं?
उत्तर :
ग्रीन हाउस प्रभाव (Green House Effect) : दिन के समय सूर्य से जो ताप पृथ्वी को प्राप्त होता है रात्रि में वह ताप पुन: सौरमंडल में वापस लौट जाता है। लेकिन वायु में जलवाष्प, कार्बन डाई-ऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी ग्रीन हाउस गैसों के वापस जाने वाले ताप का कुछ अंश अवशोषित कर लेता है। इससे वायुमंडल की उष्णता धीरे-धीरे गर्म होने लगती है।
प्रश्न 6.
विश्व में बढ़ते तापक्रम को कैसे कम किया जा सकता है?
उत्तर :
31 मार्च, 2007 को आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के निवासियों ने रात को 8.30 से 9.30 तक शहर के समस्त प्रकाश को बंद कर दिया। विश्व की उष्णता को कम करने के लिए वर्तमान समय में प्राय: 85 देशों के 1000 शहर के लोग प्रति दिन एक घंटा के लिए प्रकाश नहीं जलाते हैं।
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
जनसंख्या की बृद्धि से तेजी से बढ़ रही है-
(a) वृक्षारोपण
(b) वृक्षों की कटाई
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) हिमपात की
उत्तर :
(b) वृक्षों की कटाई।
प्रश्न 2.
वायु प्रदूषण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका है-
(a) वृक्षारोपण की
(b) वृक्षों की कटाई की
(c) हिमपात की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) वृक्षारोपण की।
प्रश्न 3.
वायु प्रदूषण के कारण होता है-
(a) वर्षा
(b) हिमपात
(c) अम्ल वर्षा
(d) वृक्षारोपण
उत्तर :
(c) अम्ल वर्षा।
प्रश्न 4.
वायु प्रदूषण के कारण बीमारी होती है-
(a) पेट की
(b) त्वचा की
(c) हृदय और फेफड़ों से संबंधित
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर :
(c) हृदय और फेफड़ों से संबंधित।
प्रश्न 5.
क्लोरोफ्लोरो कार्बन होता है-
(a) जीवनदायी गैस
(b) जहरीली गैस
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) लाभदायक गैस
उत्तर :
(b) जहरीली गैस।
प्रश्न 6.
जापान के फूकुशिमा परमाणु शक्ति उत्पादन केन्द्र में विस्फोट हुआ था-
(a) 2009 ई० में
(b) 2010 ई० में
(c) 2011 ई० में
(d) 2008 ई० में
उत्तर :
(c) 2011 ई० में।
प्रश्न 7.
ओजोन परत का धीरे-धीरे नाश करती है-
(a) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर :
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन।
प्रश्न 8.
काँच के घर में साग-सब्जी पैदा होती है –
(a) गर्म देशों में
(b) ठंडे देशों में
(c) कहीं नहीं
(d) दोनों देशों में
उत्तर :
(b) ठंडे देशों में।
प्रश्न 9.
प्रदूषण विहीन वाहन है-
(a) मोटरकार
(b) रेलगाड़ी
(c) साइकिल
(d) बैलगाड़ी
उत्तर :
(c) साइकिल।
प्रश्न 10.
दोनों तरफ पेड़ लगाने चाहिए-
(a) रास्ते के
(b) नदी के
(c) तालाब के
(d) समुद्र के
उत्तर :
(a) रास्ते के।
प्रश्न 11.
कार्बन मोनो-ऑक्साइड की उत्पत्ति होती है-
(a) पेट्रोल से
(b) कोयले से
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) गैस से
उत्तर :
(b) कोयले से।
रिक्त स्थानों की पूर्ति करो (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. ___________ विभिन्न प्रकार की जहरीली गैसें हैं।
उत्तर : कार्बन-डाई-ऑक्साइड, कार्बन मोनो-ऑक्साइड
2. ___________ में साँस लेने में कष्ट होता है।
उत्तर : प्रदूषित वायु
3. ___________ को हफनी रोग कहते हैं।
उत्तर : दमा
4. सभी जैव या अजैविक उत्पादन जो वायु को दूषित करते हैं ___________ कहलाते हैं।
उत्तर : वायु प्रदूषक
5. सिगरेट एवं बीड़ी का धुआँ ___________ के लिए सबसे अधिक हानिकारक है।
उत्तर : स्वास्थ्य
6. घर के अन्दर कूड़ा-कर्कट वाले पात्र को हमेशा ___________ रखो।
उत्तर : ढँक कर
7. मच्छर भगाने वाले धुएँ से ___________ होता है।
उत्तर : वायु प्रदूषण
8. बस अथवा ट्रेन ___________ का माध्यम है।
उत्तर : जन परिवहन
9. सौर ऊर्जा, ज्वारभाटा शक्ति तथा वायु शक्ति ___________ ऊर्जा है।
उत्तर : पर्यावरण मित्र
10. प्रदूषणहीन वाहन ___________ है।
उत्तर : साइकिल
11. पेड़-पौधों का ___________ नष्ट होने से फलों का उत्पादन कम होता है।
उत्तर : क्लोरोफिल
12. गैसीय वायु प्रदूषण में ___________ की मात्रा निरन्तर बढ़ रही है।
उत्तर : कार्बन डाई-ऑक्साइड
13. वायु में ___________ तत्व है।
उत्तर : 22 हजार
14. एक व्यक्ति प्रतिदिन औसतन ___________ बार साँस लेता है।
उत्तर : 22 हजार
15. अशुद्ध वायु का ___________ पर घातक प्रभाव पड़ता है।
उत्तर : जीवधारियों।
सही एवं गलत का निर्णय करो : True or False (1 mark)
1. उद्योगीकरण, नगरीकरण, वाहनों का धुआँ आदि वायु प्रूषण के कारण हैं।
उत्तर : (सही)
2. वायु प्रदूषण के कारण श्वास लेने में कठिनाई होती है।
उत्तर : (सही)
3. कृषि में प्रयोग किये जाने वाले रासायनिक खाद से वायु दूषित नहीं होती है।
उत्तर : (गलत)
4. रसोई घर में लकड़ी, कोयला व गैस के व्यवहार से वायु दूषित होती है।
उत्तर : (सही)
5. घर की दीवार, दरवाजा और खिड़की को रंगने से वायु प्रूषित नहीं होती है।
उत्तर : (सही)
6. धूमपान करने से हुदय और फेफड़े संबंधी समस्या तथा कैंसर जैसे रोग भी हो सकते हैं।
उत्तर : (सही)
7. अगर आवश्यकता नहीं हो तो घर के अन्दर बत्ती और पंखे बंद करके रखें।
उत्तर : (सही)
8. एसिड वर्षा के प्रभाव से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है।
उत्तर : (गलत)
9. पुरानी गाड़ियों का प्रयोग वायु ्रदूषण को कम करता है।
उत्तर : (गलत)
10. कोयला तथा पेट्रोल प्रदूषण युक्त शक्ति के साधन हैं।
उत्तर : (सही)
11. वायु जीवनदायी तत्व है।
(सही)
12. अशुद्ध वायु का जीवों पर घातक प्रभाव पड़ता है।
उत्तर : (सही)
13. गैसीय वायु प्रदूषकों में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा निरंतर घट रही है।
उत्तर : (गलत)
14. वायु को प्रदूषित करने में सूक्ष्म कणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उत्तर : (सही)
15. विभिन्न प्रकार के जहरीले रसायन त्याग कर कुछ जीव वायुमंडल को प्रदूषित करते हैं।
उत्तर : (सही)