Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 8.1 पदार्थ के भौतिक एवं रासायनिक गुण can serve as a valuable review tool before exams.
पदार्थ के भौतिक एवं रासायनिक गुण Class 10 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
दीर्घ आवर्त्त सारणी के किस वर्ग में हैलोजन तत्व स्थित हैं ?
(a) वर्ग 1
(b) वर्ग 16
(c) वर्ग 17
(d) वर्ग 2
उत्तर :
(c) वर्ग 17
प्रश्न 2.
दीर्घ आवर्त सारणी में कितने वर्ग हैं ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 18
उत्तर :
(d) 18
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में किसकी परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक है ?
(a) K
(b) H
(c) Li
(d) Na
उत्तर :
(a) K
प्रश्न 4.
क्षारीय धातुओं को आवर्त सारणी के किस वर्ग में रखा गया है ?
(a) IA
(b) IB
(c) VIIA
(d) VIIB
उत्तर :
(a) IA
प्रश्न 5.
हैलोजन तत्वों की संयोजकता कितनी है ?
(a) 1
(b) -1
(c) 2
(d) -2
उत्तर :
(b) -1
प्रश्न 6.
किसी आवर्त के लिए बाएँ से दाहिने जाने पर, तत्व का धात्विक गुण –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) कभी घटता है, कभी बढ़ता है
(d) समान रहता है
उत्तर :
(b) घटता है।
प्रश्न 7.
सर्वाधिक सक्रिय धातु कौन है ?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Si
उत्तर :
(a) Na
प्रश्न 8.
निम्न में से सर्वाधिक सक्रिय अधातु कौन है ?
(a) Si
(b) P
(c) S
(d) Cl
उत्तर :
(d) Cl
प्रश्न 9.
आवर्त सारणी के प्रत्येक आवर्त का अन्तिम तत्व होता है :
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) निष्किय गैस
उत्तर :
(d) निष्किय गैस।
प्रश्न 10.
आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु घनत्व
(d) परमाणु आयतन
उत्तर :
(a) परमाणु संख्या।
प्रश्न 11.
मेंडलीफ के अनुसार तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण किसके आवर्ती फलन से होते हैं ?
(a) परमाणु संख्या के
(b) परमाणु भार के
(c) परमाणु आयतन के
(d) परमाणु घनत्व के
उत्तर :
(b) परमाणु भार के।
प्रश्न 12.
सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व को किस वर्ग में रखा गया है ?
(a) वर्ग – 1
(b) वर्ग – 5
(c) वर्ग – 17
(d) वर्ग – 18
उत्तर :
(c) वर्ग – 17
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में से किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता सर्वाधिक है ?
(a) क्लोरिन कौ
(b) फ्लोरिन की
(c) बोमिन की
(d) आयोडिन की
उत्तर :
(b) फ्लोरिन की।
प्रश्न 14.
लोथर मेयर के तत्वों का वर्गीकरण किस गुण पर आधारित है ?
(a) परमाणु भार
(b) परमाणु संख्या
(c) अणु भार
(d) परमाणु-आयतन और परमाणु भार
उत्तर :
(d) परमाणु-आयतन और परमाणु भार।
प्रश्न 15.
रेडियो-सक्रिय तत्वों को एक साथ क्या कहते हैं ?
(a) एक्टिनाइट
(b) सिडेराइट
(c) डोलोमाइट
(d) लैन्थेनाइट
उत्तर :
(a) एक्टिनाइट।
प्रश्न 16.
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर धात्विक गुण –
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) समान रहता है
(d) कोई परिवर्तन नहीं होता है
उत्तर :
(b) बढ़ता है।
प्रश्न 17.
आवेशयुक्त परमाणु या परमाणुओं के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) ॠणायन
(b) धनायन
(c) आयन
(d) धनोद
उत्तर :
(c) आयन।
प्रश्न 18.
नोबल गैसें होती हैं –
(a) एक-पारमाणविक
(b) द्वि-पारमाणविक
(c) त्रि-पारमाणविक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) एक-पारमाणविक।
प्रश्न 19.
हीलियम को छोड़कर बाकी सभी नोबल गैसों के बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रोनों की संख्या होती है-
(a) 2
(b) 7
(c) 8
(d) 6
उत्तर :
(c) 8
प्रश्न 20.
आधुनिक आवर्त सारणी किसकी खोज पर आधारित है ?
(a) न्यूलैण्ड
(b) डोवरेनर
(c) मोसले
(d) रेले
उत्तर :
(c) मोसले।
प्रश्न 21.
निम्नलिखित में कौन सा तत्व संक्रमण (transitional) तत्व नहीं है ?
(a) Au
(b) Fe
(c) CO
(d) Bi
उत्तर :
(d) Bi
प्रश्न 22.
हैलोजन में कौन सा तत्व रेडियो सक्रिय है ?
(a) फ्लोरिन (F)
(b) क्लोरिन (Cl)
(c) ब्रोमीन (Br)
(d) एस्टेटीन (At)
उत्तर :
(d) एस्टेटीन (At)।
प्रश्न 23.
आवर्त सारणी के एक ही वर्ग में उपस्थित तत्व के समान होते हैं।
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु भार
(c) विद्युत ॠणात्मकता
(d) संयोजक इलेक्ट्रॉन (Valence Electron)
उत्तर :
(d) संयोजक इलेक्ट्रॉन (Valence Electron)
प्रश्न 24.
निम्नलिखित में कौन किसी तत्व का आवर्त गुण नहीं है।
(a) आक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) पारमाणविक अर्द्धव्यास
(d) रेडियो सक्रियता
उत्तर :
(d) रेडियो सक्रियता
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. दीर्घाकार आवर्त सारणी में _______आवर्त और _______वर्ग होते हैं।
उत्तर : सात, अग्गरह।
2. परमाणु १ंत्रज्या की इकाई _______ है।
उत्तर : एंगस्ट्रॉम (A°)
3. किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर आयनन ऊर्जा _______जाती है।
उत्तर : घटती।
4. सप्तम आवर्त में स्थित थोरियम (Th) से लेकर लारेन्सियम (Lr) तक के रेडियो सक्रिय तत्वों को _______कहते हैं।
उत्तर : एक्टिनाइड्स (Actinides)
5. आधुनिक आवर्त सारणी _______ की देन है।
उत्तर : मोसले।
6. _______एक विद्युत धनात्मक अधातु है।
उत्तर : हाइड्रोजन।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. मेण्डलीफ का आवर्त नियम परमाणु संख्या पर आधारित है।
उत्तर : False
2. हैलोजन को वर्ग 17 में रखा गया है।
उत्तर : True
3. कैल्शियम के बाहरी कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
उत्तर : True
4. हैलोजन तत्वों की संयोजकता -1 है।
उत्तर : True
5. दुर्लभ मृदा तत्वों को लैन्थेनाइड कहते हैं।
उत्तर : True
6. धातु और अधातु के बीच प्राय: विद्युत संयोजी बन्धन का निर्माण होता है।
उत्तर : True
7. जिस तत्व का परमाणु इलेक्ट्रॉन त्यागता है उसे विद्युत ऋणात्मक तत्व कहते हैं।
उत्तर : False
बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :
प्रश्न 1.
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) आधुनिक आवर्त सारणी | (a) क्लोरिन |
(ii) परमाणु संख्या पर आधारित | (b) एक्रिटनाइड्स |
(iii) रेडियो सक्रिय तत्वों का समूह | (c) मोसले |
(iv) तृतीय आवर्त में आकार में सबसे छोटा परमाणु | (d) दीर्घ आवर्त सारणी |
उत्तर :
स्तम्भ ‘क’ | स्तम्भ ‘ख’ |
(i) आधुनिक आवर्त सारणी | (c) मोसले |
(ii) परमाणु संख्या पर आधारित | (d) दीर्घ आवर्त सारणी |
(iii) रेडियो सक्रिय तत्वों का समूह | (b) एक्रिटनाइड्स |
(iv) तृतीय आवर्त में आकार में सबसे छोटा परमाणु | (a) क्लोरिन |