WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

Well structured WBBSE 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक can serve as a valuable review tool before exams.

परमाणु नाभिक Class 10 WBBSE MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
रेडियोसक्रिय परमाणु से β – कण निकलने से उत्पत्र परमाणु की –
(a) द्रव्यमान संख्या बढ़ती है
(b) परमाणु संख्या बढ़ती है
(c) द्रव्यमान संख्या कम होती है
(d) परमाणु संख्या कम होती है
उत्तर :
(b) परमाणु संख्या बढ़ती है

प्रश्न 2.
रेडियोएक्टिव तत्व से निर्गत β-किरण है –
(a) इलेक्ट्रॉन का समूह
(b) मोटॉन का समूह
(c) न्यूट्रॉन का समूह
(d) विद्युत चुम्बकीय तरंग
उत्तर :
(a) इलेक्ट्रॉन का समूह

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से कौन-सा α, β और γ किरणों की आयनिक क्षमता का सही क्रम है ?
(a) α >β > γ
(b) α > γ >β
(c) γ >β>α
(d) β >α>γ
उत्तर :
(a) α >β > γ

प्रश्न 4.
परमाणु के किस भाग में रेडियोघर्मिता की घटना घटित होती है ?
(a) केन्द्रक के बाहरी कक्ष में
(b) केन्द्रक में
(c) कक्ष और केन्द्रक दोनों में
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) केन्द्रक में।

प्रश्न 5.
किस तत्व के समस्थानिक का उपयोग कैंसर के इलाज में किया जाता है ?
(a) कार्बन
(b) यूरेनियम
(c) कोबाल्ट
(d) वोरोन
उत्तर :
(c) कोबाल्ट।

प्रश्न 6.
थॉयरायड ग्रन्थि के कैंसर में किस रेडियोसक्रिय तत्व का उपयोग किया जाता है ?
(a) कार्बन
(b) क्लोरिन
(c) आयोडिन
(d) कोबाल्ट
उत्तर :
(c) आयोडिन

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

प्रश्न 7.
परमाणु बम का सिद्धांत है –
(a) विद्युत चुम्बकीय प्रभाव
(b) नाभिकीय संलयन
(c) नाभिकीय विखण्डन
(d) रासायनिक प्रतिक्रिया
उत्तर :
(c) नाभिकीय विखण्डन।

प्रश्न 8.
यूरेनियम से एक α किरण निर्गत होने पर कौन सा तत्व बनता है ?
(a) रेडियम
(b) कैल्शियम
(c) थोरियम
(d) प्लूटोनियम
उत्तर :
(c) धोरियम।

प्रश्न 9.
रेडियम निकाला गया था –
(a) म्रेफाइट से
(b) डायमण्ड से
(c) चारकोल से
(d) पिच ब्लेंड से
उत्तर :
(d) पिच ब्लेंड से।

प्रश्न 10.
रेडियो सक्रिय किरणों पर आवेश का पता लगाया था :
(a) प्रो० क्यूरी ने
(b) मैडम क्यूरी ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) हेनरी बेक्वेरल ने
उत्तर :
(c) रदरफोर्ड ने।

प्रश्न 11.
जीव के अवशेषों की आयु का निर्धारण किया जाता है :
(a) कार्बन डेटिंग विधि द्वारा
(b) यूरेनियम डेटिंग विधि द्वारा
(c) जैव डेटिंग विधि द्वारा
(d) ताँबा डेटिंग विधि द्वारा
उत्तर :
(a) कार्बन डेटिंग विधि द्वारा।

प्रश्न 12.
α – कण हैं –
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) विद्युत चम्बकीय विकिरण
(c) हीलियम नाभिक
(d) केवल एक प्रोटोन
उत्तर :
(c) हीलियम नाभिक।

प्रश्न 13.
रेडियो सक्रिय पदार्थ किसे उत्सर्जित नहीं करते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन को
(b) प्रोटॉन को
(c) बीटा किरणों को
(d) गामा किरणों को
उत्तर :
(b) प्रोटॉन को।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

प्रश्न 14.
92U235 की एक नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः होती है :
(a) 92,235
(b) 92,143
(c) 235,92
(d) 143,92
उत्तर :
(b) 92,143

प्रश्न 15.
सूर्य की ऊर्जा का आधार नाभिकीय संलयन है जिसमें हाइड्रोजन बदलती है :
(a) आक्सीजन में
(b) नाइट्रोजन में
(c) हीलियम में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) हीलियम में।

प्रश्न 16.
परमाणु बम में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उपयोग किया जाता है ?
(a) बैरियम
(b) लेड
(c) किप्टन
(d) यूरेनियम
उत्तर :
(d) यूरेनियम।

प्रश्न 17.
नाभिकीय विद्युत संयत्रों के उत्सर्जित पदार्थो का निपटारा एक बड़ी समस्या है। इसका निम्नलिखित में से कौन सा कारण है ?
(a) अति ज्वलनशील
(b) अत्यधिक भारी
(c) दुर्गन्ध
(d) अति रेडियोधर्मी
उत्तर :
(d) अति रेडियोधर्मी।

प्रश्न 18.
यदि एक रेडियोधर्मी पदार्थ के नाभिक के एक α – कण उत्सर्जित हो, तो :
(a) परमाणु संख्या कम हो जाती है, द्रव्यमान संख्या बढ़ जाती है
(b) परमाणु संख्या बढ़ जाती है, द्रव्यमान संख्या कम हो जाती है
(c) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों बढ़ जाती है
(d) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों घट जाती है
उत्तर :
(d) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों घट जाती है।

प्रश्न 19.
निम्नलिखित में से किसमें नाभिकीय विखण्डन की अनियंत्रित शृंखला प्रतिक्रिया होती है ?
(a) नाभिकीय प्रतिक्रिया
(b) परमाणु बम
(c) सौर प्रतिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) परमाणु बम।

प्रश्न 20.
निम्नलिखित में से किसमें नाभिकीय विखण्डन की नियंत्रित शृंखला प्रतिक्रिया का उपयोग किया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन बम
(b) परमाणु बम
(c) नाभिकीय रिएक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) नाभिकीय रिएक्टर।

प्रश्न 21.
रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने किया था ?
(a) डाल्टन ने
(b) मैड़म क्यूरी ने
(c) बेक्वेरेल ने
(d) जूलिऑट ने
उत्तर :
(c) बेक्वेरेल ने।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है ?
(a) अल्फा किरणों में
(b) बीटा किरणों में
(c) गामा किरणों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर :
(b) बीटा किरणों में।

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में से किसमें धनात्मक विद्युत आवेश होता है ?
(a) अल्फा किरण में
(b) बीटा किरण में
(c) गामा किरण में
(d) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर :
(a) अल्फा किरण में।

प्रश्न 24.
निम्नलिखित में से कौन उदासीन किरणें हैं ?
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) गामा किरणें।

प्रश्न 25.
किस घटना के कारण तारे प्रकाश ऊर्जा का विकिरण करते हैं ?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) नाभिकीय अपचयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) नाभिकीय संलयन।

प्रश्न 26.
प्रकाश के वेग के समान वेग है :
(a) अल्फा किरण का
(b) गामा किरण का
(c) बीटा किरण का
(d) इनमें किसी का नहीं
उत्तर :
(b) गामा किरण का।

प्रश्न 27.
किसी भारी परमाणु के नामिक का कम द्रव्यमान वाले परमाणुओं के नाभिक में टूटने की घटना को कहा जाता है।
(a) नाभिकीय विखण्डन (Nuclear fission)
(b) नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)
(c) नाभिकीय अपशिष्ट (Nuclear waste)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर :
(a) नाभिकीय विखण्डन (Nuclear fission)

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

प्रश्न 28.
दो या दो से अधिक हल्के नाभिकों का संयुक्त होकर भारी नाभिक बनाने की प्रक्रिया है।
(a) नाभिकीय विखण्डन (Nuclear fission)
(b) नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)
(c) नाभिकीय अपशिष्ट (Nuclear waste)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर :
(b) नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)

प्रश्न 29.
सभी रेडियो सक्रिय तत्व α और β करणों का उत्सर्जन करके अन्ततः किस तत्व में परिणत होते हैं ?
(a) कार्बन
(b) लेड
(c) थोरियम
(d) कैल्शियम
उत्तर :
(b) लेड

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. यूरेनियम नाभिक का विखण्डन _______ द्वारा होता है।
उत्तर : ताप।

2. मैडम क्यूरी और प्रो० क्यूरी ने_______ नामक एक रेडियोसक्रिय तत्व की खोज की थी।
उत्तर : पोलोनियम।

3. नाभिकीय विकिरण मनुष्य में_______ विकलांगता उत्पन्न करते हैं।
उत्तर : आनुवांशिक।

4. नाभिकीय रिएक्टर का ईंघन _______है।
उत्तर : यूरेनियम।

5. हेनरी बेक्वेरेल ने सन् _______में _______का खोज किया।
उत्तर : 1896 , रेडियोसक्रियता।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

6. α किरणें चुम्बकीय क्षेत्र में _______और बीटा किरणें _______ओर मुड़ती हैं।
उत्तर : बाँयी ओर, दाँयी ओर।

7. विद्युतीय क्षेत्र में α किरणें _______प्लेट की ओर तथा किरणें _______प्लेट की ओर जाती हैं।
उत्तर : त्रण, धन।

8. β कण वास्तव में _______होते हैं।
उत्तर : इलेक्ट्रॉन।

9. β कणों की भेदन क्षमता की तुलना में _______अधिक होती है।
उत्तर : 100 गुणा।

10. β किरणों का वेग प्रकाश के वेग का _______होता है।
उत्तर : 9 / 10 भाग।

11. पृथ्वी और चट्टानों की आयु की जानकारी _______से प्राप्त की जाती है।
उत्तर : रेडियोसक्रियता।

12. _______और _______रेडियोसक्रियता की दो इकाइयाँ हैं।
उत्तर : क्यूरी, रदरफोर्ड।

13. जिन परमाणुओं के नाभिक में N.P. का मान _______से अधिक और _______से कम होता है वे परमाणु अस्थायी होते हैं।
उत्तर : 1.5,1

14. अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन _______में होती है।
उत्तर : परमाणु बम।

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

15. _______तारीख को सन् 1986 में _______नाभिकीय संयंत्र की दुर्घटना हुई थी।
उत्तर : 26 अभैल, चेनोबिल।

16. नाभिकीय संलयन का अर्थ है नाभिकों का _______
उत्तर : संयुक्त होना।

17. _______बम नाभिकीय संलयन के सिद्धान्त पर आधारित है।
उत्तर : हाइड्रोजन।

18. दो _______ के नाभिक संयोग करके 2He3 का नाभिक बनाते हैं।
उत्तर : इ्यूटेरियम।

19. और . के नाभिकों के संलबन से 2He4 नाभिक का निमार्ण करते हैं।
उत्तर : उयूटेरियम, हीलियम -3

20. प्रतिक्रिया को पूर्ण करें :-
1H2+ 2He3→ ……………….+……………….+17.6 meV(energy)
उत्तर : 2 He4, 0n1

सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)

1. गामा किरणों में भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है।
उत्तर : True

2. शृंखला प्रतिक्रिया, नाभिकीय विखंडन के समय दिखती है।
उत्तर : True

WBBSE Class 10 Physical Science MCQ Questions Chapter 7 परमाणु नाभिक

3. नाभिकीय संलयन के कारण तारे प्रकाश ऊर्जा का विकिरण करते हैं।
उत्तर : True

4. बीटा किरण पर धनात्मक विद्युत आवेश होता है।
उत्तर : False

5. कार्बन डेटिंग विधि द्वारा जीव के अवशेषों की आयु का निर्धरण किया जा सकता है।
उत्तर : True

6. गामा किरणों की आयनीकरण क्षमता सबसे अधिक होती है।
उत्तर : False

बायें स्तम्भ से दायें स्तम्भ को मिलाइये :

प्रश्न 1.

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) रेडियो सक्रियता की खोज (a) क्यूरी
(ii) सूर्य की अपार ऊर्जा का स्रोत (b) परमाणु बम
(iii) रेडियो सक्रियता की इकाई (c) नाभिकीय संलयन
(iv) अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन (d) बेकरल

उत्तर :

स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
(i) रेडियो सक्रियता की खोज (d) बेकरल
(ii) सूर्य की अपार ऊर्जा का स्रोत (c) नाभिकीय संलयन
(iii) रेडियो सक्रियता की इकाई (a) क्यूरी
(iv) अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन (b) परमाणु बम

 

Leave a Comment