Well structured WBBSE 9 Physical Science MCQ Questions Chapter 1 मापन can serve as a valuable review tool before exams.
मापन Class 9 WBBSE MCQ Questions
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से भौतिक राशि है –
(a) पानी
(b) समय
(c) कि ग्राम
(d) तुला
उत्तर :
(b) समय
प्रश्न 2.
निम्नलिखित में द्रव्यमान की इकाई है –
(a) सेकेण्ड
(b) पारसेक
(c) माइक्रान
(d) कि ग्रा
उत्तर :
(d) कि ग्रा
प्रश्न 3.
निम्न में से कौन-सी लम्बाई 10-13 मीटर के बराबर होती है ?
(a) 1 अंगस्ट्राम
(b) 1 एक्स-यूनिट
(c) 1 पारसेक
(d) 1 माइक्रोन
उत्तर :
(b) 1 एव्स-यूनिट
प्रश्न 4.
किसी भौतिक राशि की माप को व्यक्त करने के लिए आवश्यकता होती है एक –
(a) संख्या की
(b) इकाई की
(c) सख्या और इकाई दोनों की
(d) किसी की भी नहीं।
उत्तर :
(c) संख्या और इकाई दोनों की
प्रश्न 5.
एक माइकोन का मान होता है –
(a) 10-3 m
(b) 10-9 m
(c) 10-6 m
(d) 10-2 m
उत्तर :
(c) 10-6 m
प्रश्न 6.
लम्बाई की इकाई है –
(a) किलोग्राम
(b) लीटर
(c) मीटर
(d) सेकेण्ड
उत्तर :
(c) मीटर
प्रश्न 7.
वक्रनुमा आकार की किसी वस्तु की लम्बाई को मापते हैं :
(a) सेकल छड़
(b) मीटर छड़
(c) सूता और स्केल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(c) सूता और स्केल
प्रश्न 8.
स्केल का अल्पतमांक है –
(a) 1 सेमी०
(b) 1 मिमी०
(c) 0.1 सेमी०
(d) 1 मीटर
उत्तर :
(c) 0.1 सेमी०
प्रश्न 9.
नीली ह्वेल की लम्बाई –
(a) 30 m
(b) 6 m
(c) 4.4 m
(d) 100 m
उत्तर :
(a) 30 m
प्रश्न 10.
मौलिक इकाई है –
(a) वर्ग मीटर
(b) सेमी०/सेकेण्ड
(c) घन मीटर
(d) सेकेण्ड
उत्तर :
(d) सेकेण्ड
प्रश्न 11.
इनमें से कौन व्युत्पन्न इकाई है?
(a) मीटर
(b) सेकेण्ड
(c) रेडियन
(d) लीटर
उत्तर :
(d) लीटर
प्रश्न 12.
1 Å बराबर –
(a) 10-9m
(b) 10-5m
(c) 10-10 m
(d) 10-15m
उत्तर :
(c) 10-10m
प्रश्न 13.
निम्न में मौलिक राशि है :
(a) बल
(b) समय
(c) क्षेत्रफल
(d) ऊर्जा
उत्तर :
(b) समय
प्रश्न 14.
निम्न में मौलिक राशि है :
(a) बल
(b) मात्रा
(c) वेग
(d) ऊर्जा
उत्तर :
(b) मात्रा
प्रश्न 15.
निम्न में मौलिक मात्रक है :
(a) न्यूटन
(b) जूल
(c) मीटर
(d) वाट
उत्तर :
(c) मीटर
प्रश्न 16.
प्रकाश वर्ष मात्रक है :
(a) प्रकाश की तीवता
(b) समय का
(c) दूरी का
(d) वेग का
उत्तर :
(c) दूरी का
प्रश्न 17.
निम्न में से कौन-सा समय का मात्रक नहीं है ?
(a) घंटा
(b) मिनट
(c) प्रकाश वर्ष
(d) वर्ष
उत्तर :
(c) प्रकाश वर्ष
प्रश्न 18.
आंगस्ट्राम बराबर होता है :
(a) 10-12 मीटर
(b) 10-10 मीटर
(c) 10-9 मीटर
(d) 10-6 मीटर
उत्तर :
(b) 10-10 मीटर
प्रश्न 19.
निम्नलिखित में परमाणु भार की इकाई है –
(a) लीटर
(b) ग्राम
(c) घन से मी
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर :
(d) इसमें से कोई नहीं
प्रश्न 20.
लम्बाई का S.I. मात्रक है –
(a) सेन्टीमीटर
(b) मीटर
(c) मिलीमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(b) मीटर
प्रश्न 21.
मापन विज्ञान को कहते हैं –
(a) भौतिकी
(b) रसायन
(c) जीव विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(a) भौतिकी
प्रश्न 22.
निम्न में से कौन दैशिक राशि है ?
(a) मात्रा
(b) घनत्व
(c) विभव
(d) बल
उत्तर :
(d) बल
प्रश्न 23.
निम्न में से किस समूह की सभी राशियाँ अदैशिक हैं :
(a) वेग, त्वरण, बल
(b) मात्रा, ऊर्जा, शक्ति
(c) संवेग, बल, वेग
(d) संवेग, विद्युत आवेश, त्वरण
उत्तर :
(c) संवेग, बल, वेग
प्रश्न 24.
निम्न में किस समूह की सभी राशियाँ दैशिक हैं –
(a) मात्रा, भार, कार्य
(b) आयतन, ऊर्जा, दाब
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) घनत्व, कार्य, शक्ति
उत्तर :
(c) वेग, त्वरण, बल
प्रश्न 25.
1m3 का मान लीटर में होता है –
(a) 1
(b) 100
(c) 1000
(d) 1/10
उत्तर :
(c) 1000
प्रश्न 26.
वेग का विमा होता है –
(a) [M1L1T1]
(b) [M0L1T2]
(c) [M0L1T-1]
(d) [M1L0T1]
उत्तर :
(c) [M0L1T-1]
प्रश्न 27.
बॉट बॉक्स में बाट की मात्रा का अनुपात होता है –
(a) 1: 2: 1: 2
(b) 5: 2: 2: 1
(c) 1: 2: 1
(d) 2: 1: 1-2
उत्तर :
(b) 5: 2: 2: 1
प्रश्न 28.
वस्तु की मात्रा मापने वाले यंत्र का नाम है –
(a) साधारण स्केल
(b) नपना बेलन
(c) स्टॉप वाच
(d) साधारण तुला
उत्तर :
(d) साधारण तुला
प्रश्न 29.
सेकेण्ड कहते हैं –
(a) मध्यमान सौर दिवस के \(\frac{1}{5400}\) वें भाग को
(b) मध्यमान सौर दिवस के \(\frac{1}{86400}\) वे भाग को
(c) मध्यमान सौर दिवस के \(\frac{1}{5400}\) वें भाग को
(d) मध्यमान सौर दिवस के \(\frac{1}{3200}\) वें भाग को
उत्तर :
(b) मध्यमान सौर दिवस के \(\frac{1}{86400}\) वे भाग को
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. किसी पत्थर का आयतन __________ ज्ञात किया जाता है।
उत्तर : नपना बेलन द्वारा।
2. किसी राशि की माप को व्यक्त करने के लिए एक संख्या और एक __________की आवश्यकता पड़ती है।
उत्तर : इकाई।
3. किसी वस्तु की मात्रा __________तुला से मापी जाती है।
उत्तर : साधारण।
4. प्रकाश वर्ष __________की इकाई है।
उत्तर : लम्बाई।
5. हम दैनिक जीवन में किसी वस्तु को __________मापते हैं।
उत्तर : मापन उपकरणों द्वारा।
6. तापमान की S.I इकाई __________है।
उत्तर : केल्विन।
7. वेग की विभाएँ __________हैं।
उत्तर : M°LT-1
8. किसी वस्तु की लम्बाई को मापने की प्रमाणित इकाई __________पद्धति है।
उत्तर : S.I.
9. MLT-2 __________की विभाएँ हैं।
उत्तर : बल
10. S.I. पद्धति में __________मौलिक इकाइयां हैं।
उत्तर : 7
11. अनियमित आकार की वस्तु का क्षेत्रफल __________ज्ञात किया जाता है।
उत्तर : ग्राफ पेपर द्वारा।
12. रसायन प्रयोगशाला में आयतन __________ज्ञात किया जाता है।
उत्तर : पिपेट एव ब्यूरेट द्वारा।
13. आयतन की विमा __________है।
उत्तर : (ल० × चौ॰ × ऊ०) की विमा।
14. इलेक्ट्रान का व्यास __________है।
उत्तर : 2.8 × 10-15m
15. कुल मूल इकाइयों की संख्या ________है।
उत्तर : तीन।
16. किसी मापक उपकरण के द्वारा मापी गयी न्यूनतम माप को________ कहते हैं।
उत्तर : अल्पतमांक।
17. 1 नैनोमीटर = ________मीटर होता है।
उत्तर : 10°
18. S.I. पद्धति में लम्बाई की इकाई ________है।
उत्तर : मीटर (Metre)
19. 1u= ________g.
उत्तर : 1.66 × 10-24
20. 1 Ly= ________km= ________ m.
उत्तर : 9.461 × 1012, 9.461× 1015
21. 1 Å = ________ m= ________ mm
उत्तर : 1 × 10-10, 10-7
22. साधारण स्केल द्वारा कम से कम __________से॰मी॰ लम्बाई मापी जा सकती है।
उत्तर : \(\frac{1}{10}\)
23. कमानीदार तुला द्वारा किसी वस्तु का __________मापा ज्ञाता है।
उत्तर : भार।
24. कैण्डला __________की इकाई है।
उत्तर : ज्योति तीव्रता।
25. S.I. पद्धति में आयतन की इकाई __________है।
उत्तर : लीटर।
26. दूरी की सबसे वृहत्तम इकाई __________है।
उत्तर : पारसेक।
27. मीटर का सौवां भाग __________कहलाता है।
उत्तर : सेन्टीमीटर।
सही कथन के आगे ‘ True ‘ एवं गलत कथन के आगे ‘ False ‘ लिखिए : (1 Mark)
1. द्रव्यमान की इकाई मूल इकाई है।
उत्तर : True
2. वेग की विमा MLT-1 होती है।
उत्तर : False
3. प्रकाशवर्ष दो आकाशीय पिण्डों के बीच की दूरी मापने की इकाई है।
उत्तर : True
4. किसी द्रव पदार्थ का आयतन नपना बेलन की सहायता से ज्ञात किया जाता है।
उत्तर : True
5. प्रयोगशाला में किसी प्रतिक्रिया को पूरी होने के समय को डिजिटल घड़ी से मापा जाता है।
उत्तर : True
6. भार एक अदैशिक राशि है।
उत्तर : False
7. मात्र मौलिक इकाई है।
उत्तर : True
8. F.P.S. पद्धति को S.I. पद्धति भी कहते है।
उत्तर : False
9. प्रोटान अणु का मौलिक कण है।
उत्तर : False
10. मीटर की परिभाषा में तापक्रम का उल्लेख आवश्यक नहीं है।
उत्तर : False
11. जल का सर्वाधिक घनत्व 4°C पर होता है।
उत्तर : True
12. नपना बेलन से लम्बाई ज्ञात की जांती है।
उत्तर : False
13. वाट बाक्स में वाट को 5: 2: 2: 1 के अनुपात में रखना नहीं चाहिए।
उत्तर : False
14. खेल कूद में विराम घड़ी का प्रयोग करते है।
उत्तर : True