Detailed explanations in West Bengal Board Class 8 Science Book Solutions Chapter 2.4 त्वरित रासायनिक प्रभाव offer valuable context and analysis.
WBBSE Class 8 Science Chapter 2.4 Question Answer – त्वरित रासायनिक प्रभाव
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS
प्रश्न 1.
विद्युत विच्छेद्य किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वे पदार्थ जिससे पिघली या जलीय घोल में विद्युत प्रवाह हो सकती है उसे विद्युत विच्छेद कहते हैं। जैसे Nacl, H2SO4, HCl
प्रश्न 2.
विद्युत अविच्छेघ किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वे पदार्थ जिसके जलीय या पिघली अवस्था में विद्युत प्रवाह संभव नहीं होता है उसे विद्युत अविच्छेद्य कहते हैं। जैसे – चीनी का घोल, किरोसिन, प्रेट्रोल।
प्रश्न 3.
विद्युत विश्लेषण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
विद्युत प्रवाह द्वारा पदार्थ के पिघली या जलीय घोल को विच्छेदित करने को विद्युत विश्लेषण कहते हैं, जैसे :जल में अम्ल मिलाकर विद्युत प्रवाह करने पर जल H+ तथा OH में विच्छेदित हो जाता है। शुद्ध जल का विद्युत विश्लेषण संभव नहीं है।
प्रश्न 4.
बोल्टामीटर किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जिस पात्र में विद्युत विश्लेषण किया जाता है उसे बोल्टामीटर कहते हैं।
प्रश्न 5.
विद्युतोद किसे कहते हैं ? कैथोड तथा एनोड क्या है?
उत्तर :
बोल्टामीटर से जलीय पदार्थ में विद्युत प्रवाहित करने के लिए धातु के प्लेटों को डुबोकर रखा जाता है तथा इसके सिरे को बैटरी से जोड़ा जाता है, इसे विद्युतोद कहते हैं।
कैथोड – बैटरी का (-) सिरा विद्युतोद के जिस सिरे से जुड़ा होता है उसे कैथोड कहते हैं।
एनोड – बैटरी का (+) सिरा विद्युतोद के जिस सिरे से जुड़ा होता है उसे एनोड कहते हैं।
प्रश्न 6.
लवण का जल विद्युत विच्छेद्य है जबकि चीनी का नहीं, क्यों?
उत्तर :
लवण (NaCl) में आयनिक बंध होता है जिसे जल में घोलकर विद्युत प्रवाह करने पर (NaCl) Na+ तथा Cl–आयन टूट जाता है जिससे विद्युत परिवहन हो पाता है। चीनी का घोल विधटित होकर आयनित नहीं होता है, इसलिए विद्युत प्रवाह संभव नहीं होता।
प्रश्न 7.
तीव्र विद्युत विच्छेद्य तथा दुर्बल विद्युत विच्छेद्य में अन्तर लिखें :
उत्तर :
तीव्र विद्युत विच्छेद्य
(i) विद्युत विच्छेद्य का तनु घोल ज्यादा आयन देते हैं।
(ii) जैसे :- Hcl, NaOH, H2SO4
दुर्बल विद्युत विच्छेद्य
(i) विद्युत विच्छेद्य का जलीय घोल कम आयन देते हैं।
(ii) जैसे :- H2O, CH3OOH
प्रश्न 8.
शुद्ध जल विद्युत अविच्छेद्य है क्यों?
उत्तर :
शुद्ध जल सह-संयोजी यौगिक है। यह हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के बीच आपसी सहयोग से बनता है। अत: यह विद्युत प्रवाह पर आयनित नहीं होता है।
प्रश्न 9.
विद्युत विश्लेषण का क्या उपयोग है ?
उत्तर :
विद्युत विश्लेषण के निम्न उपयोग हैं :
- विद्युत लेपन
- धातु के निष्कासन
- धातु के शोधन में।
प्रश्न 10.
विद्युत लेपन क्या है? विद्युत लेपन क्यों किया जाता है?
उत्तर :
विद्युत विश्लेषण द्वारा किसी धातु पर अन्य किसी धातु की परत चढ़ाने को विद्युत लेपन कहते हैं।
उद्देश्य : लोहे को जंग से बचाने के लिए उस पर जस्ता का परत चढ़ाया जाता है।
प्रश्न 11.
किसी धातु पर ताँबा का विद्युत लेपन में किस इलेक्ट्रोड एवं विद्युत विच्छेद्य का व्यवहार होता है?
उत्तर :
किसी धातु के ऊपर ताँबे का लेपन करने के लिए ताँबे के प्लेट का एनोड के रूप में व्यवहार होता है और विद्युत विच्छेद्ध के रूप में CuSO4 का जलीय घोल का व्यवहार होता है।
एनोड पर : Cu→Cu2++2 e–
कैथोड पर : Cu2++2e–+Cu
प्रश्न 12.
किसी धातु पर निकेल का विद्युत लेपन करने के लिए किस इलेक्ट्रोड तथा विद्युत विच्छेद्य का व्यवहार होता है ?
उत्तर : किसी धातु पर निकेल का विद्युत लेपन के लिए शुद्ध निकेल को एनोड धातु के कैथोडतथा NiSO4 का जर्लीय घोल बेरिक एसिड के साथ मिलाकर विद्युत विच्छेद्य में व्यवहार होता है।
एनोड पर :-
कैथोड पर :- Ne2++2e→ Ni
प्रश्न 13.
निम्नलिखित पदार्थ में विद्युत सुचालक, विद्युत विच्छेद्य, विद्युत अविच्छेद्य चुनें।
उत्तर :
लवण, तुतिया, पारा, ग्रेफाइट, चीनी, ग्लूकोज, बैंजिन, कास्टिक सोडा
सुचालक : पारा, ग्रेनाइट
विद्युत विच्छेद्य : लवण, तुतिया, कास्टिक सोडा
विद्युत अविच्छेद्य : चीनी, ग्लूकोज, बेंजिन
प्रश्न 14.
सुचालक तथा विद्युत विच्छेद्य में क्या अन्तर है ?
उत्तर :
सुचालक | सुचालक |
i) धातु के ठोस अवस्था में विद्युत प्रवाह होता है। | i) पदार्थ के पिघला या, जलीय अवस्था में विद्युत प्रवाह होता है। |
ii) यह इलेक्ट्रान के प्रवाह द्वारा संचालित होता है। | ii) इसमें विद्युत प्रवाह आयन द्वारा होता है। |
iii) इसके लिए कोई पात्र नहीं चाहिए। | iii) यह विशेष पात्र बोल्टामीटर में होता है। |
iv) जैसे :- चाँदी, ताँबा, आयरन | iv) जैसे :- Nacl, H2SO4 NaOH |
प्रश्न 15.
ताँबे के आभूषण पर सोने का लेप कैसे किया जाता है ?
उत्तर :
ताँबे के आभूषण पर सोने का लेप चढ़ाने के लिए सोने का छड़ एनोड ताँबा का आभूषण कैथोड तथा विद्युत वच्छेद्य के k [Au(CN)2] पोटाशियम आटोसाइनाइड का प्रयोग होता है।
प्रश्न 16.
विद्युत लेपन का क्या उद्देश्य है?
उत्तर :
- लोहे को जंग से बचाने के लिए।
- सजावट की वस्तुओं को आकर्षक बनाने में।
- साधारण वस्तुओं को अधिक मूल्यवान बनाने में।
- वस्तुओं को अधिक टिकाऊ बनाने में।
विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (Descriptive Type) : 5 MARKS
प्रश्न 1.
निम्नलिखित सारणी को पूरा करें :
उत्तर :
प्रश्न 2.
निम्नलिखित सारणी को पूरा करें :-
उत्तर :
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)
प्रश्न 1.
एक विद्युत विच्छेद्य है –
(a) किरोसिन
(b) Nacl
(c) ग्लिसरिन
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) Nacl
प्रश्न 2.
विशुद्ध जल विद्युत का क्या है?
(a) सुचालक
(b) कुचालक
(c) कोई नहीं
(d) ………….
उत्तर :
(b) कुचालक।
प्रश्न 3.
विशुद्ध जल का विद्युत विश्लेषण करते समय उत्पन्न केटायन और एनायन की संख्या –
(a) समान होती है
(b) समान नहीं होती है
(c) गिनती नहीं हो पाती है
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) समान नहीं होती है।
प्रश्न 4.
एक विद्युत विच्छेद्य पदार्थ है –
(a) चीनी
(b) NaCl
(c) Naoh
(d) Ca
उत्तर :
(a) चीनी।
प्रश्न 5.
शुष्क जल में विद्युत विच्छेद्य के रूप में व्यवहार होता है –
(a) NH4Cl
(b) H2SO4
(c) ग्रेफाइट
(d) Zn
उत्तर :
(a) NH4Cl
प्रश्न 6.
विद्युत विच्छेद्य मापक का नाम है-
(a) अमीटर
(b) बोल्टमीटर
(c) बोल्टा मीटर
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(c) बोल्टा मीटर
प्रश्न 7.
विद्युत विच्छेद्य में संभव है –
(a) धातु का शोधन
(b) धातु निष्काषण
(c) विद्युत लेपन
(d) सभी
उत्तर :
(d) सभी।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)
1. पारा विद्युत का _________होने पर भी _________पदार्थ नहीं है।
उत्तर : सुचालक, विद्युत विच्छेद्य।
2. एनायन_________ विद्युतधर्मी तथा केटायम विद्युतधर्मी _________होता है
उत्तर : ॠणात्मक, धनात्मक।
3. चीनी का जलीय घोल_________ होता है।
उत्तर : विद्युत विच्छेद्य।
4. नमक का जलीय घोल _________होता है।
उत्तर : विद्युत विच्छेद्य।
5. H+ तथा Al3+ में _________आयन पहले कैथोड पर आयेगा।
उत्तर : H+
6. बैटरी का (H) से जुड़ा विद्युत द्वार _________तथा (+) से जुड़ा विद्युत द्वार _________कहलाता है।
उत्तर : एनोड, कैथोड।
7. Br तथा OH में _________आयन पहले एनोड पर जाएगा।
उत्तर : OH
8. Nacl _________तथा CH3CooH_________ विद्युत विच्छेद्य है।
उत्तर : मजबूत, कमजोर।
9. लोहा पर जस्ता का लेपन _________का उदाहरण है।
उत्तर : विद्युत लेपन
10. जल के विद्युत विश्लेषण से कैथोड पर _________ तथा एनोड पर _________गैस जमा होती है।
उत्तर : हाइड्रोजन, आक्सीजन।
सही मिलान करो :
प्रश्न 1.
A | B |
i) लवण का जल़ | a) सुचालक |
ii) चीनी | b) विद्युत विच्छेद्य |
iii) एसिटिक एसिड | c) विद्युत अविच्छेद्य |
iv) ग्रेफाइट | d) दुर्बल विद्युत विच्छेद्य |
उत्तर :
A | B |
i) लवण का जल़ | c) विद्युत अविच्छेद्य |
ii) चीनी | b) विद्युत विच्छेद्य |
iii) एसिटिक एसिड | d) दुर्बल विद्युत विच्छेद्य |
iv) ग्रेफाइट | a) सुचालक |